RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Prose Chapter 5 The Summit Within  Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 8 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 8 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with paragraph writing topics for class 8 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 8 English Solutions Honeydew Chapter 5 The Summit Within

RBSE Class 8 English The Summit Within Textbook Questions and Answers

Working with the Text :

1. Answer the following questions. (निम्न प्रश्नों का उत्तर दें) 

(i) What are the three qualities that played a major role in the author's climb? 
वे तीन गुण कौनसे हैं जिन्होंने लेखक की चढ़ाई में मुख्य भूमिका निभाई? 
Answer: 
Endurance, persistence and will power are the three qualities that played a major role in the author's climb. 

सहनशक्ति, कृत संकल्पता व इच्छा शक्ति वे तीन गुण हैं जिन्होंने लेखक की चढ़ाई में मुख्य भूमिका निभाई। 

(ii) Why is adventure, which is risky, also pleasurable? 
रोमांच, जो कि खतरनाक है, सुखप्रद क्यों होता है? 
Answer: 
The adventure, which is risky, is also pleasurable because man takes delight in overcoming obstacles. After having done something adventurous, man feels the sense of battle fought and won. Man has the feeling of victory and happiness. 

रोमांच, जो कि खतरनाक है, सुखप्रद भी होता है क्योंकि बाधाओं को पार करने में मानव को आनन्द आता है। कछ रोमांचकारी करने के उपरान्त, मानव में युद्ध लड़ने व जीतने का भाव आता है। मानव में विजय व उल्लास की | भावना उत्पन्न होती है।

(iii) What was it about Mount Everest that the author found irresistible? 
माउंट एवरेस्ट के बारे में यह क्या था (अर्थात् वह कौनसी बात थी) जिसे लेखक ने अप्रतिरोध्य पाया? 
Answer: 
The beauty, aloofness, might, ruggedness and the difficulties encountered on the way of Mount Everest were the features that the author found irresistible.

सुन्दरता, एकांतता, विषमता, ऊबड़-खाबड़ स्थिति और मार्ग में कठिनाइयों से होने वाला सामना माउंट एवरेस्ट की वे|' विशेषताएँ जिसे लेखक ने अप्रतिरोध्य पाया। 

(iv) One does not do it (climb a high peak) for fame alone. What does one do it for, really? 
एक व्यक्ति इसे (एक ऊँची चोटी पर चढ़ना) अकेले प्रसिद्धि के लिए नहीं करता है। एक व्यक्ति इसे वास्तव में किसके लिए करता है?' 
Answer: 
Really, one climbs a high peak for the satisfaction of a deep urge to rise above one's surroundings and for reaching a fuller knowledge of himself.

वास्तव में एक व्यक्ति अपने परिवेश से ऊपर उठने की गहन लालसा की संतुष्टि के लिए व स्वयं के बारे में पूर्ण ज्ञान तक पहुंचने के लिए ऊँची चोटी पर चढ़ता है। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

(v) "He becomes conscious in a special manner of his own smallness in this large universe.” This awareness defines an emotion mentioned in the first paragraph. Which is the emotion? 
"वह इस विशाल विश्व में अपनी स्वयं की लघुता पर एक विशेष रूप में सतर्क हो जाता है।" यह जागरूकता प्रथम पैराग्राफ में एक भाव के रूप में व्यक्त की गई है। यह कौनसा भाव है? 
Answer: 
The emotion mentioned in the first paragraph is 'humility'.

जो भावना प्रथम पैराग्राफ में व्यक्त की गई है वह 'विनम्रता'

(vi) What were the "symbols of reverence" left by members of the team on Everest? 
दल के सदस्यों द्वारा एवरेस्ट पर छोड़े गए सम्मान के प्रतीक कौनसे थे? 
Answer: 
A picture of Guru Nanak, a picture of Goddess Durga, and a relic of the Buddha were the 'symbols of reverence' left by members of the team on Everest. 

गुरु नानक की एक तस्वीर, देवी दुर्गा का एक चित्र व भगवान बुद्ध का एक अवशेष वे सम्मान के प्रतीक थे जो एवरेस्ट पर दल के सदस्यों द्वारा छोड़े गए थे। 

(vii) What, according to the writer, did his experience as an Everester teach him? 
लेखक के अनुसार, उसके एवरेस्ट विजेता होने के अनुभव ने उसे क्या शिक्षा दी? 
Answer:
According to the writer, his experience as an Everester taught him to face life's ordeals resolutely. 

लेखक के अनुसार, उसके एवरेस्ट विजेता के रूप में अनुभव ने उसे जीवन की अग्निपरीक्षाओं का दृढ़ता से सामना करने की शिक्षा दी। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

Question 2.
Write a sentence against each of the following statements. Your sentence should explain the statement. You can pick out sentences from the text and rewrite them. The first one has been done for you. 
निम्न कथनों में प्रत्येक के आगे एक वाक्य लिखें। आपका वाक्य कथन को स्पष्ट करना चाहिए। आप मूल पाठ से वाक्य चुन सकते हैं व उनको पुनः लिख सकते हैं। प्रथम कथन आपके लिए किया गया है। 

(i) The experience changes you completely. 
Answer: 
One who has been to the mountains is never the same again. 

(ii) Man takes delight in overcoming obstacles. 
Answer: 
Man has eternal love for adventure.
Overcoming obstacles inspires to face life's ordeals resolutely 

(iii) Mountains are nature at its best. 
Answer: 
The beauty and majesty of mountains pose a great challenge. They are a means of communion with God. 

(iv) The going was difficult but the aftereffects were satisfying. 
Answer: 
You wonder why you ever undertook the ascent. It teaches you much about the world and about yourself. of 

(v) The physical conquest of a mountain is e really a spiritual experience.
Answer: 
The experience is not merely physical. It is emotional. It is spiritual. It changes you completely. 

Comprehension Check 

Page 79 

Question 1. 
Standing on Everest, the writer was .......
(एटरेस्ट पर खड़े होकर लेखक था) --
(i) overjoyed. 
(ii) very sad. 
(iii) jubilant and sad. Choose the right item. (ठीक आइटम को चुनिए)
Answer:
(ii) very sad. 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

Question 2. 
The emotion that gripped him was one of (भावना जिसने उसे घरे वह थी)
(i) victory over hurdles.
(ii) humility and a sense of smallness. 
(iii) greatness and self-importance. 
(iv) joy of discovery. Choose the right item.(ठीक आइटम को चुनिए)
Answer: 
(ii) humility and a sense of smallness. 

Question 3. 
"The summit of the mind” refers to 
(i) great intellectual achievements. 
(ii) the process of maturing mentally and spiritually. 
(iii) overcoming personal ambition for common welfare. 
(iv) living in the world of thought and imagination. 
(v) the triumph of mind over worldly pleasures for a noble cause. 
(vi) a fuller knowledge of oneself. Mark the item(s) not relevant.
(उन आइटम/आइटमों को चिन्हित करें जो संगत नहीं हैं)
Answer: 
(ii) the process of maturing mentally and spiritually 
(iii) overcoming personal ambition for common welfare. 
(iv) living in the world of thought and imagination

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

Working with Language: 

1. Fill in the blanks in the following dialogues choosing suitable phrases from those given in the box. बॉक्स में दिये गये उचित वाक्यांश को चुनकर निम्न संवाद में दिये गये रिक्त स्थानों को भरिए

at hand, at once, at all, at a low, at first sight  

Teacher: You were away from school without permission. Go to the principal ................ and submit your explanation 
Pupil : Yes, Madam. But would you help me write it first? (1) 
Arun: Are you unwell? 
Ila : No, not ............. Why do you ask? 
Arun : If you were unwell, I would send you to my uncle. He is a doctor.

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

(iii) Mary : Almost every Indian film has an episode of love.
David : Is that what makes them so popular in foreign countries? 

(iv) Asif : You look depressed. Why are your spirits ...... today? (Use such in the phrase) 
Ashok : I have to write ten sentences using words that I never heard before. 

(v) Shieba : Your big moment is close. 
Jyoti : How should I welcome it? 
Shieba: Get up and receive the trophy. 
Answers: 
(i) at once, 
(ii) at all 
(iii) at first sight 
(iv) at a low ebb 
(v) at hand.

2. Write the noun forms of the following words. adding -ance or -ence to each.  

(i) endure ............... 
(ii) persist ............... 
(iii) signify ................ 
(iv) confide ................. 
(v) maintain ............
(vi) abhor 
Answer: 
(i) endurance 
(ii) persistence 
(iii) significance 
(iv) confidence 
(v) maintenance
(vi) abhorrence

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

3. (i) Match words under A with their meanings under B. 

कॉलम A के शब्दों को कॉलम B में दिये गए इनके अर्थ से मिलान कीजिए।
A ---- B
remote -- difficult to overcome 
means -- most prominent 
dominant -- be overcome overpowered 
formidable -- method(s) 
overwhelmed -- far away from 
Answer:
remote -- far away from 
means -- method(s) 
dominant -- most prominent
formidable -- difficult to overcome 
overwhelmed -- be overcome/overpowered 

(ii) Fill in the blanks in the sentences below with appropriate words from under A. 

उपर्युक्त कॉलम A में दिये गये शब्दों में से उचित शब्द चुनकर नीचे दिये गए वाक्यों के रिक्त स्थान भरें
(a) There were ............. obstacles on the way, but we reached our destination safely. 
(b) We have no ................ of finding out what happened there.
(c) Why he lives in a house ............. from any town or village is more than I can tell 
(d) ................ by gratitude, we bowed to the speaker for his valuable advice. 
(e) The old castle stands in a ............... position above the sleepy town. 
Answer:
(a) formidable 
(b) means 
(c) remote 
(d) overwhelmed 
(e) dominant.

Seen Passages For
Comprehension 

Read the given passages carefully and answer the questions that follow:

Passage 1.

Of all the emotions which surged through me as I stood on the summit of Everest, looking over miles of panorama below us, the dominant one I think was humility. The physical in me seemed to say, 'Thank God, it's all over!" However, instead of being jubilant, there was a tinge of sadness.

Was it because I had already done the 'ultimate' in climbing and there would be nothing higher to climb and all roads hereafter would lead down? By climbing the summit of Everest you are overwhelmed by a deep sense of joy and thankfulness. It is a joy which lasts a lifetime. The experience changes you completely. The man who has been to the mountains is never the same again. 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

1. Where was the author standing when he felt humility? 
लेखक कहाँ खड़ा था जब उसने विनयशीलता महसूस की? 

2. By what was the author overwhelmed? 
लेखक किस बात से अभिभूत था?

3. How long does the joy of climbing the summit last? 
शिखर पर चढ़ने का आनन्द कितना लंबा चलता है? 

4. What is the effect of the experience of climbing on the author? 
चढ़ने के अनुभव का लेखक पर क्या प्रभाव है? 

5. Find the one word from the passage which means, "the highest point of a mountain". 

6. Find the opposites of the following from the passage : 
(i) happiness 
(ii) always. 
Answers : 
1. The author was standing on the summit of Everest when he felt humility. 
लेखक एवरेस्ट के शिखर पर खड़ा था जब उसने विनयशीलता महसूस की। 

2. The author was overwhelmed by a deep sense of joy and thankfulness. 
लेखक हर्ष व कृतज्ञता के गहन भाव से अभिभूत था। 

3. The joy of climbing the summit lasts a lifetime. 
शिखर पर चढ़ने का आनन्द जीवन भर चलता है। . 

4. The effect of the experience of climbing on the author is that his perception has been completely changed. 
चढ़ने के अनुभव का लेखक पर यह प्रभाव है कि उसका दृष्टिकोण पूर्णतः परिवर्तित हो जाता है।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

5. summit 

6. (i) sadness 
(ii) never

Passage 2.

Mountains are nature at its best. Their beauty and majesty pose a great challenge, and like many, I believe that mountains are a means of communion with God Once having granted this, the question remains: Why Everest? Because it is the highest, the mightiest and has defied many previous attempts. It takes the last ounce of one's energy. It is a brutal struggle with rock and ice.

Once taken up, it cannot be given up halfway even when one's life is at stake. The passage back is as difficult as the passage onwards. And then, when the summit is climbed, there is the exhilaration, the joy of having done something, the sense of a battle fought and won. There is a feeling of victory and of happiness. 

1. How do mountains pose a great challenge?
पर्वत किस प्रकार एक बड़ी चुनौती पेश करते हैं? 

2. In what does the author believe? 
लेखक किसमें विश्वास करता है? 

3. Who has defied many previous attempts? 
किसने पूर्व के प्रयासों को असफल किया है?

4. When does the climber have the joy of having done something?
आरोहक को यह हर्ष कब होता है कि उसने कुछ कर दिखाया है?

5. Find the one word from the passage which means, "leave". 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

6. Find the opposites of the following from the passage : 
(i) defeat
(ii) easy 
Answers : 
1. Mountains pose a great challenge by their beauty and majesty. 
पर्वत अपनी सुन्दरता व भव्यता द्वारा बड़ी चुनौती पेश करते

2. That mountains are a means of communion with God. The author believes in this. 
पर्वत ईश्वर से वार्तालाप का एक साधन हैं। लेखक इसमें विश्वास करता है। 

3. Everest has defied many previous attempts.
एवरेस्ट ने पूर्व के काफी प्रयासों को असफल किया है। 

4. When the summit is climbed, the climber has this joy.
जब शिखर पर चढ़ लिया जाता है तब आरोहक को यह हर्ष होता है।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within 

5. give up 

6. (i) victory

Passage 3.

I Looking round from the summit you tell yourself that it was worthwhile. Other silvery peaks appear through the clouds. If you are lucky the sun may be on them. The surrounding peaks look like a jewelled necklace around the neck of your summit.

Below, you see vast valleys sloping into the distance. It is an ennobling, enriching experience to just look down from the summit of a mountain. You bow down and make your obeisance to whichever God you worship. I left on Everest a picture of Guru Nanak, Rawat left a picture of Goddess Durga.

Phu Dorji left a relic of the Buddha. Edmund Hillary had buried a cross under a cairn (a heap of rocks and stones) in the snow. These are not symbols of conquest but of reverence. 

1. How does the surrounding peak look?
चारों ओर के शिखर कैसे दिखते हैं?

2. Why does the climber bow down? 
आरोहक क्यों झुकता है?

3. What did the author leave on Everest? 
लेखक ने एवरेस्ट पर क्या छोड़ा?

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

4. Who buried a cross there? 
वहाँ क्रॉस किसने दबाया था?

5. Find the one word from the passage which means, "respect or love for God". 

6. Find the opposites of the following from the passage: 
(i) disappear 
(ii) unlucky . 
Answers: 
1. The surrounding peaks look like a jewelled necklace. 
चारों ओर के शिखर रत्नजड़ित हार के समान दिखाई देते

2. The climber bows down to make obeisance to God 
आरोहक ईश्वर को नमन करने झुकता है। 

3. The author left a picture of Guru Nanak on Everest. 
लेखक ने गुरु नानक का एक चित्र एवरेस्ट पर छोड़ा।

4. Edmund Hillary buried across there. 
एडमंड हिलेरी ने वहाँ एक क्रॉस दबाया था। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

5. worship 

6. (i) appear 
(ii) lucky

The Summit Within Summary and Translation in Hindi

पढ़ने से पूर्व :
 
मेजर एच. पी. एस. अहलूवालिया 1965 में माउंट एवरेस्ट के प्रथम सफल भारतीय अभियान दल के सदस्य थे। जब वे विश्व के उच्चतम बिन्दु पर खड़े हुए तब उन्होंने कैसी अनुभूति की? आइए उनकी कहानी उनके ही शब्दों में सुनते हैं - पर्वत शिखर पर चढ़ना और, फिर, इससे भी अधिक कठिन कार्य है आन्तरिक शिखर पर चढ़ना। Heavenly bodies (आकाशीय पिण्डों) के साथ हम 'the' (article) का प्रयोग करते हैं, जैसे - the sun, the moon, the star, the earth आदि। 

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 

Of all the emotions...........no easier to climb. (Page 75) 

कठिन शब्दार्थ : emotions (इमोशन्ज) = भावनाएँ, surged (सॅज्ड) = उमडी, through me (थ्र मी) = मेरे अंदर, summit (समिट) = शिखर, miles (माइल्ज) = मीलों, panorama (पैनॅरामा) = परिदृश्य, dominant (डॉमिनॅन्ट) = प्रमुख, humility (ह्यूमिलॅटि) = विनयशीलता, however (हाउएवर) = फिर भी, instead of (इंस्टेड ऑव) = की बजाय, being (बीइंग) = होने के, jubilant (जूबिलॅन्ट) = आनंदविभोर, tinge (टिन्ज) = किसी रंग या मनोभाव का हलका पुट/आभायुक्त, sadness (सैडनॅस) = उदासी, ultimate

(अल्टिमेट) = सबसे बड़ा/सबसे ऊँची चढ़ाई, climbing (क्लाइम्बिंग) = चढ़ाई, overwhelmed (ओवॅवेल्म्ड) = अभिभूत होना, lasts (लास्ट्स) = चलता है, lifetime (लाइफटाइम) = जीवनभर, experience (इक्सपिअरिअन्स) = अनुभव, changes (चेन्जिज) = परिवर्तन कर देता है, completely (कम्पलीटलि) = पूर्ण रूप से, mountains (माउंटॅन्ज) = पर्वत, remarking (रिमाकिंग) = उल्लेख करना, formidable (फोमिडॅबल) = विकट। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

हिन्दी अनुवाद : जब मैं एवरेस्ट के शिखर पर खड़ा हुआ हमारे नीचे मीलों दूरी के परिदृश्य को देख रहा था तब मेरे अंदर उमड़ी सभी भावनाओं में से जो सबसे प्रमुख थी वह 'विनम्रता' की थी। मेरे अन्दर की शारीरिक प्रकृति ऐसा कहती हुई प्रतीत हुई, "धन्यवाद हे ईश्वर, यह सब समाप्त हो गया है! (अर्थात् चढ़ाई सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है)" फिर भी, आनन्दविभोर होने के बजाय, वहां उदासी का एक हल्का पुट था। क्या यह इस कारण था कि मैंने पहले ही सबसे ऊँची चढ़ाई तय कर ली थी और अब ऊँचा चढ़ने के लिए कुछ नहीं होगा और यहाँ के बाद सभी सड़कें (मार्ग) नीचे की ओर ही ले जायेंगी?

एवरेस्ट शिखर पर चढ़कर आप हर्ष व कृतज्ञता की गहरी भावना से अभिभूत होते हैं। यह एक वह आनन्द होता है जो जीवनभर चलता है। यह अनुभव आपको पूर्णरूप से परिवर्तित कर देता है। व्यक्ति जो पर्वतों पर हो आया है (अर्थात् चढ़ चुका है) वह पुनः (आगे भी) वैसे का वैसा ही नहीं रहता है (अर्थात् उसकी सोच में अत्यधिक सकारात्मक परिवर्तन हो जाता है)। जैसा कि एवरेस्ट शिखर पर चढ़ाई के उपरान्त, मैं जीवन की ओर मुड़कर देखता हूँ तो मैं एक अन्य शिखर का उल्लेख किए बिना नहीं रह सकता हूँ मस्तिष्क (सोच) का शिखर-न कम विकट और न चढ़ने में आसान।। 

Even when getting down........... .......................difficult to resist. (Pages 76-77) 

कठिन शब्दार्थ : getting down (गेटिंग डाउन) = नीचे उतरते हुए, physical (फिजिकल) = शारीरिक, exhaustion (इगजोस्चन) = गहरी थकान, question (क्वेश्चन) = प्रश्न, have such a hold (हैव सच अ होल्ड) = इतनी अधिक पकड़ बनाए रखना, imagination (इमैजिनेशन) = कल्पना, remote (रिमोट) = दूर होना, remain (रिमेन) = शेष रहना, memories (मेमॅरिज) = यादें, fade away (फेड अवे) = धूमिल होना, led (लेड) = ले जाना,

answer (आन्सॅर) = उत्तर, delight (डिलाइट) = प्रसन्नता, overcoming (ओवॅकमिंग) = नियंत्रित कर लेना, obstacles (आब्सटैकल्ज) = बाधाएँ, endurance (इनड्युअरन्स) = सहनशक्ति, persistence (पॅसिसटॅन्स) = करते रहने को कृत- संकल्प, will power (विल पाउअर) = इच्छा शक्ति, demonstration (डेमॅनस्ट्रेशन) = प्रदर्शन, exhilarating (इगजिलरेटिंग) = रोमांचकारी, personal (पॅसॅनल) = व्यक्तिगत, attracted (अट्रैक्टिड) = आकर्षित किया, miserable (मिजरॅबल) = बहुत उदास, lost (लॉस्ट) = गुमशुदा, plains (प्लेन्ज) = मैदान,

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

majesty (मैजेंस्टि) = प्रभावशीलता, challenge (चैलिंज) = चुनौती, believe (बिलीव) = विश्वास करना, means (मीन्ज) = साधन, communion (कॅम्यूनिअन) = विचार आदान-प्रदान, granted (ग्रांटिड) = मान लेने पर, mightiest (माइटिअस्ट) = सबसे शक्तिशाली, defied (डिफाइंड) = असंभव किया, previous (प्रिविअस) = पूर्व के, attempts (अटेम्प्ट्स ) = प्रयासों,

ounce (आउन्स) = न्यून मात्रा, energy (एनॅजि) = ऊर्जा, brutal (ब्रटल) = प्रतिरोधी/पाश्विक, struggle (स्ट्रगल) = संघर्ष, rock (रॉक) = चट्टानों, ice (आइस) = बर्फ, halfway (हाफवे) = आधे रास्ते में, at stake (एट स्टेक) = दांव पर, passage (पैसिज) = रास्ता, exhilaration (इगजिलरेशन) = आह्लाद/रोमांच, battle (बैटल) = युद्ध, fought (फोट) = लड़ा, won (वन) = जीता, victory (विक्टॅरि) = विजय, glimpsing * विशेषण (adjectives) में ness लगाने पर संज्ञा (noun) बन जाता है,

जैसे..-.sad + ness = sadness, happy + ness = happiness, good + (ग्लिम्पसिंग) = झलक देखकर, peak (पीक) = चोटी/शिखर, distance (डिस्टॅन्स) = दूरी पर, transported (ट्रैन्सपोटिड) = पहुंच गया, mystical (मिस्टिकल) = आध्यात्मिक, aloofness (अलूफनॅस) = अलगाव/पार्थक्य, ruggedness (रगिडनॅस) = ऊबड़-खाबड़, encountered (इनकाउन्टॅड) = सामना हुआ, draws (ड्रोज) = खींचना/आकर्षित करना, resist (रिजिस्ट) = अपने को रोकना। 

हिन्दी अनुवाद : यहाँ तक कि शिखर से नीचे उतरते हुए जब एक बार शारीरिक थकान जा चुकी थी, मैंने स्वयं से प्रश्न पूछना आरम्भ कर दिया कि मैं एवरेस्ट पर क्यों चढ़ा था। शिखर पर पहुँचने के कार्य की मेरी कल्पना पर इतनी पकड़ क्यों थी? यह पहले ही भूतकाल की एक चीज़ थी।

कुछ (बीते हुए) कल किया गया (कार्य) था। व्यतीत होते हुए प्रत्येक दिन के साथ, यह (कार्य) और अधिक दूरस्थ होता जायेगा। और फिर क्या शेष रहेगा? क्या मेरी स्मृतियाँ धीरे मल होती जायेंगी? ये सभी विचार मुझे स्वयं से प्रश्न करने की ओर ले गए जैसे कि लोग पर्वतों पर क्यों चढ़ते हैं। इस प्रश्न का उत्तर देना आसान नहीं है। सरलतम उत्तर होगा, जैसा कि अन्य कह चुके हैं, "क्योंकि यह वहाँ है (अर्थात् यह कठिनतम पर्वत वहाँ स्थित है)।

यह (पर्वत) बड़ी कठिनाइयाँ पेश करता है। व्यक्ति बाधाओं पर काबू पाने में आनंद लेता है। एक पर्वत पर चढ़ाई करने में जो बाधाएं हैं वे शारीरिक हैं। एक शिखर पर एक चढ़ाई का अर्थ है सहनशक्ति, कृत संकल्पना और इच्छाशक्ति। इन शारीरिक गुणों का प्रदर्शन निःसंदेह रोमांचकारी है, जैसा कि यह मेरे लिए भी था।" 

मेरे पास इस प्रश्न का एक और अधिक निजी उत्तर है। मेरे बचपन से ही मुझे पर्वतों द्वारा आकर्षित किया गया है। मैं मैदानों में, जब पर्वतों से दूर हुआ, तो बहुत उदास व गुमशुदा सा रहा था। पर्वत प्रकृति का श्रेष्ठतम रूप हैं। उनकी सुन्दरता व प्रभावशीलता एक बड़ी चुनौती पेश करती है, और बहुत से (लोगों) की भाँति मैं विश्वास करता हूँ कि पर्वत ईश्वर से विचारों के आदान-प्रदान करने का एक साधन है।

एक बार यह मान लेने पर, प्रश्न यह बना रहता है : एवरेस्ट ही क्यों? क्योंकि यह उच्चतम है, सबसे शक्तिशाली (अर्थात् कठिन) है, और इसने पूर्व के काफी प्रयासों को असंभव किया है। यह व्यक्ति की ऊर्जा का अंतिम आउन्स (छोटा अंश) तक ले लेता है। यह चट्टान व बर्फ के साथ एक प्रतिरोधी संघर्ष है। एक बार अपनाने पर (अर्थात् चढ़ाई आरम्भ करने पर), इसे आधे रास्ते में नहीं छोड़ा जा सकता है चाहे जब उसका जीवन ही दांव पर हो।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

वापसी का रास्ता उतना ही कठिन है जितना कि आगे की ओर का। और तब जब शिखर पर चढ़ा जाता है, तो वहाँ आह्लाद होता है, कुछ कर चुके होने का हर्ष, युद्ध लड़ने व जीतने का भाव। वहां एक विजय का व प्रसन्नता का भाव है। 

एक चोटी को दूरी से देखने पर मैं दूसरे लोक में पहुंच जाता हूँ। मैं स्वयं के भीतर जो परिवर्तन महसूस करता हूँ उसे केवल आध्यात्मिक कहा जा सकता है। अपनी सुन्दरता, एकांतता, शक्ति, ऊबड़-खाबड़ स्थिति और कठिनाइयां जिनका मार्ग में सामना किया जाता है, के द्वारा पर्वत चोटी मुझे अपनी ओर खींचती है जैसा कि एवरेस्ट ने किया यह एक चुनौती है जिससे अपने को रोकना कठिन है। 

Looking back I find ..................... are at the summit. (Pages 77-78) 

कठिन शब्दार्थ :

explained (इक्सप्लेन्ड) = स्पष्ट किया, breathe (ब्रीद) = श्वास लेना, neighbour (नेबर/नेइ.) = पड़ौसी, acts (एक्ट्स) = कार्य, conscious (कॉनॉस) = जागरूक होना, special (स्पेशल) = विशेष, manner (मैनॅर) = तरीका, smallness (स्मॉलनैस) = लघुता, large (लार्ज) = विशाल, universe (यूनिवर्स) = विश्व, conquest (कॉन्क्वेस्ट) = जीत, achievement (अचीवमॅन्ट) = उपलब्धि, followed (फॉलोड) = के बाद आना,

sense (सेन्स) = भाव, fulfilment (फुलफिलमॅन्ट) = पूर्णता/सम्पादनता, satisfaction (सैटिसफैक्शन) = संतुष्टि, urge (ॲर्ज) = लालसा, rise (राइज) = ऊपर उठना, surroundings (सॅराउन्डिंग्ज) = परिवेश, eternal (इटॅनल) = शाश्वत, adventure (अडवेन्चर) = साहसिक कार्य, merely (मिअलि) = केवल, emotional (इमोशनल) = भावुक/संवेदनशील, spiritual (स्पिरिचुअल) = आध्यात्मिक, consider (कॅनसिडॅर) = विचार करना,

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

typical (टिपिकल) = कठिन, towards (टॅवोड्ज) = की ओर, heignts (हाइट्स) = ऊँचाइयां, sharing (शेअरिंग) = साझेदारी करना, rope (रोप) = रस्सा, firm in (फॅर्म इन) = दृढ़ हो जाना, steps (स्टेप्स) = सीढ़ियां, ice (आइस) = बर्फ, belays (बिलेज) = लपेटकर बांधना, grim (ग्रिम) = (यहाँ) कठिन, strain (स्ट्रेन) = खिंचाव पैदा करना, nerve (नर्व) = नस, records (रिकोड्ज) = अभिलेख/विवरण, else (एल्स) = अन्यथा,

given up (गिन अप) = परित्याग करना, curse (कॅर्स) = शाप, wonder (वन्डर) = आश्चर्य करना, undertook (अंडरटुक) = प्रारम्भ की, ascent (असेन्ट) = चढ़ाई, moments (मॉमॅन्ट्स) = क्षण/पल, sheer (शिअर) = केवल, relief (रिलीफ) = राहत, snap out (स्नैप  आउट) = से बाहर आना, struggle (स्ट्रगल) = संघर्ष, companion (कॅमपैनिअन) = साथी, go on (गो ऑन) = आगे बढ़ते चलना, keeps up (कीप्स अप) = साथ चलते रहना, inspiration (इंसपिरेशन) = प्रेरणा। 

हिन्दी अनुवाद : 

पीछे मुड़कर देखने पर मैं पाता हूँ कि मैंने अभी तक पूर्णतः स्पष्ट नहीं किया है कि मैं एवरेस्ट पर क्यों चढा। यह एक ऐसे प्रश्न का उत्तर देना है जैसे आप क्यों श्वास लेते हैं? आप अपने पड़ौसी की सहायता क्यो करते हैं? आप अच्छे काम क्यों करना चाहते हैं? कोई अंतिम उत्तर संभव नहीं है। और फिर यह तथ्य है कि एवरेस्ट केवल एक शारीरिक चढ़ाई नहीं है (अर्थात् हम शरीर से ही ऊँचाई पर नहीं पहुंचते हैं बल्कि हमारी सोच, हमारी क्रियाएं आदि भी ऊँची हो जाती हैं)।

व्यक्ति जो पर्वत शिखर पर हो आया है वह इस विशाल विश्व में अपनी स्वयं की लघुता के प्रति विशेष तरीके से जागरूक हो जाता है। एक पर्वत की भौतिक विजय (अर्थात् शारीरिक रूप से पर्वत पर चढ़ना) उपलब्धि का केवल एक भाग है। उसकी बजाय (अर्थात् शारीरिक विजय की बजाय) इसका और अधिक महत्व है।

इसके (शारीरिक विजय के) बाद कार्यपूर्णता का भाव आता है। अपने परिवेश से ऊपर उठने की गहन लालसा की संतुष्टि होती है। यह व्यक्ति में साहसिक कार्यों के प्रति शाश्वत प्रेम है। अनुभूति केवल शारीरिक नहीं होती है। यह संवेगात्मक होती है। यह आध्यात्मिक होती है। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

शिखर की ओर अंतिम ऊँचाइयों पर एक कठिन चढाई का विचार करें। आप दूसरे आरोहक के साथ एक रस्से में साझेदारी कर रहे हैं। आप दृढ़ बने रहते हैं। वह (साथी आरोहक) कठोर बर्फ को काटकर सीढ़ियां बनाता है। फिर | वह (रस्से को) लपेटकर बांधता है और आप अपना रास्ता धीरे-धीरे तय करते हैं। चढ़ाई कठिन है।

आप प्रत्येक नस खींचते हैं (अर्थात् पूरी शक्ति लगाते हैं) जैसे ही आप एक-एक कदम उठाते हैं। प्रसिद्ध पर्वतारोहियों ने दूसरों द्वारा (उन्हें) दी गई सहायता का रिकार्ड छोड़ा है। उन्होंने यह भी दर्ज किया है कि उन्हें केवल वह सहायता कैसे आवश्यक थी। अन्यथा वे परित्याग कर चुके होते (अर्थात् चढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके होते) ।

श्वसन कठिन है (अर्थात् श्वास लेना कठिन हो जाता है)। आप, इसके (चढ़ाई के लिए अपने आपको अनुमति देने के लिए, स्वयं को कोसते हैं। आप हैरान होते हैं कि आपने कभी भी चढ़ाई प्रारम्भ क्यों की। ऐसे क्षण आते हैं जब आप वापिस जाने जैसा महसूस करते हैं। ऊपर की बजाय नीचे जाना यह केवल राहत ही देगा।

किन्तु लगभग तुरन्त ही आप उस मनःस्थिति से बाहर आते हैं। आप में कुछ है जो आपको संघर्ष छोड़ देने की अनुमति नहीं देता है। और आप बढ़ना जारी रखते हैं। आपका साथी आपका साथ बनाए रखता है । मात्र 50 फीट और । या शायद एक सौ। आप स्वयं से पूछते हैं : क्या कोई अंत नहीं है? आप अपने साथी की ओर देखते हैं और वह आपकी ओर देखता है। आप एक प्रेरणा ग्रहण करते हैं। और फिर, इसके बारे में प्रथम जानकारी हुए बिना ही, आप शिखर पर होते हैं। 

Looking round from............................................higher than Everest. (Pages 78-79) 

कठिन शब्दार्थ : worthwhile (वर्थवाइल) = सार्थक, silvery (सिल्वरि) = चांदी जैसी/श्वेत, appear (अपिअर) = दिखाई पड़ना, clouds (क्लाउड्ज) = बादल, jewelled (जूअल्ड) = रत्नजड़ित, necklace (नेकलॅस) = गले का हार, valleys (वैलिज) = घाटियाँ, ennobling (इनोबलिंग) = परिष्कृत करने वाला, enriching (एनरिचिंग) = समृद्ध करने वाला, bow down (बो डाउन) = श्रद्धा से झुकना, make obeisance to (मेक ऑब्रेसॅन्स टु) = के प्रति श्रद्धा दिखाना/को नमन करना,

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

relic (रेलिक) = अवशेष, cairn (केअन) = चट्टानों व पत्थरों का एक ढेर, reverence (रेवरॅन्स) = सम्मान, fuller (फुलर) = अधिक पूर्ण, fearful (फिअरफल) = डरावना, unscalable (अनस्केलॅबल) = जिस पर चढ़ा न जा सके, akin to (अकिन टु) = सदृश, certainly (सेंटनलि) = निश्चित रूप से, venture (वेन्चर) = जोखिम उठाना, provided (पॅवाइडिड) = प्रदान किया, ordeals (ओडील्ज) = अग्निपरीक्षा, resolutely (रेजलूटलि) = दृढ़ता से, intermal (इन्टॅन्ल) = आंतरिक।

हिन्दी अनुवाद : 

शिखर से चारों ओर देखते हुए आप स्वयं से कहते हैं कि यह सार्थक था। बादलों के बीच से अन्य श्वेत चोटियाँ दिखाई पड़ती हैं। यदि आप सौभाग्यशाली हैं तो सूर्य उन पर हो सकता है। चारों ओर की चोटियाँ आपके शिखर की गर्दन के चारों ओर एक रत्नजडित गले के हार की भांति दिखाई देती हैं।

नीचे, आप देखते हैं कि विस्तृत घाटियाँ दूर तक ढालू (फैली) हैं। एक पर्वत शिखर से केवल नीचे देखना ही एक उन्नत, समृद्ध करने वाला अनुभव है। आप सादर झुकते हैं व नमन करते हैं, आप जिस भी इष्ट की आराधना करते हैं। - मैंने एवरेस्ट पर गुरुनानक का एक चित्र छोडा। रावत ने देवी दुर्गा का एक चित्र छोडा। फ दोरजी ने भगवान बद्ध का एक अवशेष छोड़ा। एडमंड हिलेरी ने बर्फ में चट्टानों व पत्थरों के एक ढेर के नीचे क्रास को दबाया था। ये विजय के चिन्ह नहीं बल्कि सम्मान के प्रतीक हैं। 

शिखर पर चढ़ चुके होने का अनुभव आपको पूर्णरूप से परिवर्तित कर देता है। एक दूसरा शिखर भी है। यह स्वयं आपके अन्दर है। यह आपके स्वयं के मस्तिष्क में है। प्रत्येक व्यक्ति स्वयं के अन्दर अपने स्वयं का पर्वत शिखर लिये चलता है। उसे स्वयं के और अधिक पूर्ण ज्ञान तक पहुंचने के लिए इसे अवश्य चढ़ना चाहिए। यह डरावना है, और न चढ़ पाने वाला है। इस पर किसी अन्य द्वारा नहीं चढ़ा जा सकता है। आपको स्वयं को इसे करना पड़ता है। बाह्य पर्वत शिखर पर चढ़ाई का शारीरिक कार्य आंतरिक पर्वत पर चढ़ाई के कार्य के सदृश (समान) है। दोनों की चढ़ाई के प्रभाव समान हैं ।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 5 The Summit Within

चाहे पर्वत जिस पर आप चढ़ते हैं वह शारीरिक है या संवेगात्मक है व आध्यात्मिक है, चढ़ाई आपको निःसन्देह परिवर्तित कर देगी। यह आपको विश्व व आपके स्वयं के बारे में बहुत कुछ शिक्षा देती है।  मैं यह सोचने का जोखिम लेता हूँ (अर्थात् साहस करता हूँ) कि एक एवरेस्ट विजेता के रूप में मेरे अनुभव ने मुझे वह प्रेरणा प्रदान की है कि जीवन की अग्नि- परीक्षाओं का दृढ़ता से सामना करूँ। पर्वत पर चढ़ना एक सार्थक अनुभूति थी। आंतरिक शिखर की विजय उतनी ही सार्थक है। आंतरिक शिखर, शायद, एवरेस्ट से भी ऊँचे हैं। 

 

Bhagya
Last Updated on June 9, 2022, 11:32 a.m.
Published May 30, 2022