RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poetry Poem 1 The Ant and the Cricket Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 8 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 8 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with paragraph writing topics for class 8 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 8 English Solutions Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

RBSE Class 8 English The Ant and the Cricket Textbook Questions and Answers

Working with the Poem: 

Question 1. 
The cricket says, “Oh! what will become of me?" When does he say it, and why? 
झींगुर कहता है, "अरे! मेरा क्या होगा?" वह यह कब कहता है, और क्यों? 
Answer: 
The cricket says it when the winter comes and his cupboard is empty. He says so because in the lack of food he will die of starvation and sorrow.

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

झींगुर इसे तब कहता है जब सर्दी आ जाती है और उसकी अलमारी खाली रहती है (अर्थात् उसके पास भोजन का संग्रह नहीं होता है)। वह ऐसा इसलिए कहता है क्योंकि भोजन के अभाव में वह भूख व कष्ट से मर जायेगा। 

Question 2. 
(i) Find in the poem the lines that mean the same as "Neither a borrower nor a lender be." (Shakespeare) 
कविता में से उस लाइन को लिखें जिसका अर्थ है "न तो उधार लेने वाला बनो व न ही उधार देने वाला बनो।" (शेक्सपीअर)
Answer:
"But we ants never borrow, we ants never lend." 
"किन्तु हम चींटियाँ न तो उधार लेते हैं, और हम चींटियाँ न उधार देते हैं।" 

(ii) What is your opinion of the ant's principles? 
चींटी के सिद्धान्तों के बारे में आपका क्या विचार है? 
Answer:
In my opinion ant's principles are right. We must save for future. And the idlers must learn a lesson. 

मेरे विचार में चींटी के सिद्धान्त ठीक हैं। हमें भविष्य के लिए अवश्य ही बचत करनी चाहिए। और बेकारों को अवश्य ही सबक मिलना चाहिए। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

Question 3. 
The ant tells the cricket to "dance the winter away". Do you think the word dance' is appropriate here? If so, why? 
चींटी झींगुर से कहती है, "नाच-नाच कर सर्दी भगाओ।" क्या आप 'dance' शब्द के यहाँ प्रयोग को उचित मानते हैं? यदि हाँ, तो क्यों? 
Answer: 
Yes, the word 'dance' is appropriate here. The ant uses it satiringly. The cricket shows negligency towards food saving for winter (hard time). He sang day and night in gay summer and spring so he should dance' now in frosty winter. 

हाँ, शब्द 'dance' यहाँ ठीक है। चींटी इसे व्यंग्यात्मक ढंग से प्रयोग करती है। झींगुर सर्दी (कष्टपूर्ण समय) के लिए भोजन बचाकर रखने के प्रति लापरवाही बरतता है। जब वह प्रफुल्लित बसन्त व ग्रीष्मकाल में दिन व रात गाता रहा तो अब बीली सर्दी में उसे नृत्य करना चाहिए। 

Question 4. 
(i) Which lines in the poem express the poet's comment? Read them aloud. 
कविता की कौनसी पंक्तियों से कवि के विचार व्यक्त होते हैं? उन्हें ऊँची आवाज में पढ़ें। 
Answer:
"Folks call this a fable. I'll warrant it true : Some crickets have four legs, and some have two."
"मित्रो इसे एक फेबल कहें, मैं इसे सही साबित करूँगा : कुछ झींगुरों के चार टाँगें होती हैं, और कुछ के दो।"

(ii) Write the comment in your own words. |इस विचार को अपने शब्दों में लिखें। 
Answer:
Make happy your today but happier tomorrow. By saving for future remove starvation and sorrow. 
आज के दिन को खुशहाल बनाएँ और कल को अधिक खशी देने वाला बनाएँ। भविष्य के लिए कुछ बचाकर भूख |व कष्ट को दूर रखें।

Seen Passages For

Comprehension

Read the given passages carefully and answer the questions that follow :

Passage 1.

A silly young cricket, accustomed to sing
Through the warm, sunny months of gay summer and spring,
Began to complain when he found that, at home,
His cupboard was empty, and winter was come. 

1. Why does the poet call the cricket silly?
कवि झींगुर को नासमझ क्यों कहता है?

2. How does the cricket spend summer and spring? 
झींगुर ग्रीष्म ऋतु व वसंत ऋतु किस प्रकार व्यतीत करता है? 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

3. What is the sense of 'his cupboard was empty'? 
'उसकी अलमारी रिक्त थी' का क्या अर्थ है? 

4. Find the rhyming word from the passage for 'sing'. 'sing'
(सिंग) शब्द का तुकांत (समान ध्वनि वाला) शब्द अवतरण में से ढूँढ़कर लिखिए। 

5. Find the one word from the passage which means, "say that one is dissatisfied, unhappy". 

6. Find the opposites of the following from the passage: 
(i) old
(ii) cold 
Answers : 
1. The poet calls the cricket silly because he did not save anything for hard time in future. 
कवि झींगुर को नासमझ इसलिए कहता है क्योंकि उसने भविष्य के कठिन समय के लिए कुछ भी बचाकर नहीं रखा। 

2. The cricket spends summer and spring in singing only.
झींगुर ग्रीष्मकाल व बसंतकाल केवल गाने में ही व्यतीत - कर देता है।

3. The sense of his cupboard was empty' is that he had no stored food. 
'उसकी अलमारी रिक्त थी' का अर्थ है कि उसके पास कोई संग्रहित भोजन नहीं था। 

4. The rhyming word for ‘sing' in the passage is 'spring'. 
अवतरण में 'सिंग' का तुकांत शब्द 'स्प्रिंग' है।

5. complain 

6. (i) young 
(i) warm

Passage 2.

Not a crumb to be found 
On the snow-covered ground; 
Not a flower could he see, 
Not a leaf on a tree, 
"Oh! what will become,
" says the cricket, "of me?"

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

Question 1. 
What is the colour of the ground? 
जमीन का रंग कैसा है? 

Question 2.
What does the cricket not find to eat? 
झींगुर को खाने के लिए क्या तक नहीं मिलता है? 

Question 3.
Why couldn't the cricket see a flower?
झींगुर फूल को भी क्यों नहीं देख सका? 

Question 4.
Which sentence shows that the cricket is worried about his life? 
कौनसा वाक्य यह प्रदर्शित करता है कि झींगुर अपने जीवन के बारे में चिन्तित है? 

Question 5.
Find the one word from the passage which means, "very small piece".

Question 6.
Find the opposites of the following from the passage: 
(i) open
(ii) lost 
Answers:
1. Snow white is the colour of the ground,
जमीन का रंग बर्फीला श्वेत है। 

2. The cricket does not find to eat even a crumb. 
झींगुर को खाने को एक टुकड़ा भी नहीं मिलता है। 

3. The cricket couldn't see a flower because snow has covered them all.
झींगुर एक फूल भी नहीं देख सका क्योंकि बर्फ ने उन सभी को ढक लिया था। 

4. "Oh! what will become of me?" this sentence shows that.
"अरे! मेरा क्या होगा?" यह वाक्य वह बात प्रदर्शित करता है। 

5. crumb. 

6. (i) cover 
(ii) found

Passage 3.

My heart was so light 
That I sang day and night 
For all nature looked gay." 
"You sang, Sir, you say? 
Go then," says the ant, "and dance the winter away." 

1. Why does the cricket sing day and night? 
झींगुर दिन व रात क्यों गाता है?

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

2. What is the sense of 'my heart was so light' ? 
'मेरा हृदय बहुत हल्का था' का क्या अर्थ है?

3. Who is 'Sir' in the passage? 
अवतरण में Sir कौन है? 

4. Who are the talkers in these lines?
इन पंक्तियों में वार्ताकार कौन हैं?

5. Find the one word from the passage which means, "happy".

6. Find the opposites of the following  from the passage: 
(i) heavy
(ii) now 
Answers :
1. The cricket sings day and night for all nature looks gay.
झींगुर दिन-रात गाता है क्योंकि समस्त प्रकृति प्रफुल्लित दिखाई देती है। 

2. The sense of my heart was so light' is that the cricket was much happy.
'मेरा दिल हल्का था' का अर्थ है कि झींगुर बहुत प्रसन्न था। 

3. The cricket is 'Sir' in the passage.
झींगुर ही इस अवतरण में 'श्रीमान्' है। 

4. The cricket and the ant are the talkers in these lines. 
झींगुर व चींटी इन पंक्तियों में वार्ताकार हैं। 

5. gay

6. (i) light 
(ii) then

Passage 4.

Thus ending, he hastily lifted the wicket, 
And out of the door turned the poor little cricket. 
Folks call this a fable. I'll warrant it true : 
Some crickets have four legs, and some have two.

1. Why does the poet call him 'the poor little cricket'? 
कवि उसे 'बेचारा छोटा झींगुर' क्यों कहता है?

2. What is a fable? 
फेबल क्या है? 

3. Who may be the two-legged crickets?
दो टाँगों वाले झींगुर कौन हो सकते हैं? 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

4. Who'll warrant it true? 
इसे कौन सच्चा साबित करेगा?

5. Find the one word from the passage which means, "quickly".

 6. Find the opposites of the following from the passage: 
(i) false
(ii) rich 
Answers: 
1. The poet calls him the poor little cricket because he has no shelter and grain. And he is a petitioner before the ant. 
कवि उसे 'बेचारा छोटा झींगुर' इसलिए कहता है क्योंकि उसके पास न शरण-स्थल है व न ही खाने को दाने। और वह चींटी के सामने याचक है। 

2. A fable is a story often with animals as characters that conveys a moral 
एक फेबल एक वह कहानी होती है, जिसमें जीव-जन्तु पात्र होते हैं, जो एक नैतिक शिक्षा देती है। 

3. Humans may be the two-legged crickets. 
मानव दो टाँगों वाले झींगुर हो सकते हैं। 

4. The poet will warrant it true. 
कवि इसे सही साबित करेगा। 

5. hastily 

6. (i) true 
(ii) poor

The Ant and the Cricket Summary and Translation in Hindi

कविता के बारे में : 

एक फेबल एक ऐसी कहानी होती है जिसमें जीवजन्तु अक्सर पात्र के रूप में होते हैं जो कुछ-न-कुछ सबक सिखाते. हैं । यह कविता जो चींटी व झींगुर के बारे में है, एक दूरगामी महत्त्व का विचार प्रस्तुत करती है जो कि जितना चार टाँगों वाले झींगुर के बारे में सत्य है उतना ही दो टाँगों वालों (अर्थात् मनुष्यों) के बारे में भी सत्य है। निश्चित ही, आपने एक ऐसा झींगुर अवश्य देखा है जिसके दो टाँगें हैं अर्थात् मनुष्य! 

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 

A silly young .................. cricket, "of me"? (Page 21) 

कठिन शब्दार्थ-silly (सिलि) = नासमझ, cricket (क्रिकिट) = झींगुर, accustomed to (अकसटॅम्ड टु) = अभ्यस्त/आदी होना, warm (वॉर्म) = गरम, sunny (सनि) = धूपदार, gay (गे) = प्रफुल्लित, summer (समर) = ग्रीष्म ऋतु, spring (स्प्रिंग) = वसंत ऋतु, complain (कॅमप्लेन) = शिकायत, cupboard (कबॅड) = अलमारी, empty (एम्पटि) = रिक्त, crumb (क्रम) = टुकड़ा, snow-covered (स्नो-कवर्ड) = बर्फ से ढके, leaf (लीफ) = पत्ता।। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

हिन्दी अनवाद -

एक नामसझ युवा झींगर प्रफुल्लित वसंत व ग्रीष्मकाल के गरम, धूपदार महीनों के दौरान केवल गाते रहने का आदी बना रहा किन्तु जब शीत ऋतु आई तो उसने पाया कि उसकी अलमारी रिक्त थी। बर्फ से आच्छादित जमीन पर भी खाने को एक टुकड़ा भी नहीं था। उसे वृक्ष पर कोई फूल भी दिखाई नहीं दिया और न ही एक पत्ता भी। तब झींगुर शिकायत करने लगता है और कहता है कि अरे! अब मेरा क्या होगा? 

भावार्थ-मनुष्य को अच्छे समय को केवल मौज-मस्ती में ही व्यतीत नहीं कर देना चाहिए। ऐसा करने पर उसके समस्त धन का अपव्यय हो जाता है और वह खाली हो जाता है। जब कष्ट आता है तब उसे महसूस होता है कि उसके पास धन रूपी सहारा या सामर्थ्य नहीं है। अतः उसके पास पछताने के अतिरिक्त कोई विव 

At last by ...................................... and sorrow. (Page 21) 

कठिन शब्दार्थ-starvation (स्टारवेशन) = भूख, famine (फैमिन) = अकाल, bold (बोल्ड) = साहसी, dripping (ड्रिपिंग) = तरबतर, wet (वेट) = बरसात, trembling (ट्रेम्बलिंग) = काँपना, cold (कोल्ड) = सर्दी, set off (सेट ऑफ) = रवाना हुआ, miserly (माइजुर्लि) = कंजूस, ant (ऐन्ट) = चींटी, grant (ग्रान्ट) = प्रदान करना, shelter (शेल्टर) = शरण, mouthful (माउथफुल) = मुँहभर, grain (ग्रेन) = दाने, wished (विश्ट) = चाहा, borrow (बॉरो) = उधार लेना, repay (रिपे) = वापिस दे देना, die (डाई) = मर जाना, sorrow (सॉरो) = दु:ख/कष्ट। 

हिन्दी अनुवाद-आखिरकार भूख व अकाल ने उसे साहसी बनाया, वह बरसात से पूरी तरह तरबतर हो गया और सर्दी से पूरी तरह काँपने लगा फिर भी वह एक कंजूस चींटी से मिलने रवाना हुआ ताकि उसे (झींगुर को) जीवित रखने के लिए वह (चींटी) उसे बरसात में शरण प्रदान कर दे और खाने को मुँहभर दाने दे दे। यह भी उसने (झींगुर ने) उधार चाहा था। वह इस ऋण को कल वापिस कर देगा। यदि चींटी ने सहायता नहीं दी तो वह भूख तथा कष्ट से अवश्य मर जायेगा। " भावार्थ-भूख व अभाव किसी को भी संघर्षशील बना देते हैं। कष्ट में दूसरों से मदद का प्रयास करना चाहिए| किन्तु कंजूस से कभी नहीं। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

Says the ant ................. some have two. (Page 22) 

कठिन शब्दार्थ - lend (लेन्ड) = उधार देना, lay by (ले बाइ) = बचत करना, weather (वेदर) = मौसम, quoth (क्वॉथ) = कहा, heart (हार्ट) = हृदय, light (लाइट) = हल्का /प्रसन्न, hastily (हेस्टिलि) = शीघ्रता से, lifted (लिफ्टिड) = उठाया, wicket (विकिट) = चक्रद्वार/छोटा दरवाजा, poor (पुअर) = बेचारे, folks (फॉक्स) = मैत्रीभाव से सम्बोधित करने का शब्द, warrant (वॉरेन्ट) = साबित करना। 

हिन्दी अनुवाद -

चींटी झींगुर से कहती है "मैं आपकी सेवक व मित्र हूँ, किन्तु हम चींटियाँ न तो कभी उधार लेते हैं व हम न ही कभी उधार देते हैं। किन्तु प्रिय झींगुर मुझे यह बताएँ कि जब मौसम गरम (अच्छा) था तब आपने क्या कुछ बचाकर नहीं रखा?" झींगुर ने कहा, "मैंने बचाकर नहीं रखा। मेरा हृदय इतना हल्का (प्रसन्न) था कि मैं दिन और रात गाता ही रहा क्योंकि सारी प्रकृति मुझे हर्षित दिखाई दी।""आप गाते ही रहे, श्रीमान्, आप ऐसा ही कह रहे हैं ना?

तो अब भी जाओ", चींटी ने कहा, "और नाच-नाच कर सर्दी को दूर भगाओ।" - इस प्रकार (वार्ता का) अन्त कर, उसने शीघ्रता से छोटा दरवाज़ा उठाया और बेचारे छोटे से झींगुर को दरवाजे के बाहर कर दिया। फॉक्स (मित्रो) इसे एक फेबल कहें । मैं इसे सत्य साबित करूँगा। कुछ झींगुरों के चार टाँगें होती हैं | और कुछ के दो (टाँगें) होती हैं। 

एक स्वर ध्वनि (Syllable) वाले शब्द में अन्त में mb आने पर 'b' silent हो जाता है, जैसे --
1. comb (कॉम), 2. tomb (टूम), 3. bomb (बॉम)। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Poem 1 The Ant and the Cricket

भावार्थ - ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो वर्तमान की खुशी में भविष्य की चिन्ता नहीं करते हैं और लापरवाह बने रहते हैं। साथ ही निर्बल/निर्धन की कोई सहायता नहीं करता है बल्कि उपहास करते हैं। अतः हमें अपने को ही  सामर्थ्यवान बनाना चाहिए ताकि माँगना ही न पड़ें। 

 

Bhagya
Last Updated on July 20, 2022, 5:35 p.m.
Published June 1, 2022