RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Prose Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 8 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 8 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with paragraph writing topics for class 8 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 8 English Solutions Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

RBSE Class 8 English Bepin Choudhury’s Lapse of MemoryTextbook Questions and Answers

Working with the Text:

Question 1. 
The author describe Bepin Babu as a serious and hardworking man. What evidence can you find in the story to support this?
लेखक, विपिन बाबू को एक गम्भीर व परिश्रमी व्यक्ति के रूप वर्णित करता है। इसे समर्थन देने के लिए आप कहानी से क्या प्रमाण ढूँढ़ सकते हैं। 
Answer:
Bepin Babu was a serious man. The evidences are these - "He lived alone, was not social, had few friends, and didn't like spending time in idle chat." He was a hardworking man."He had been working for a big firm for 25 years. He had a reputation for being a tireless, sincere worker." 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

बिपिन बाबू एक गम्भीर व्यक्ति थे। प्रमाण ये हैं "वे अकेले रहते थे, मिलनसार नहीं थे, न के बराबर मित्र थे, और समय व्यर्थ की वार्ता में व्यतीत करना पसन्द नहीं करते थे।" वे एक परिश्रमी व्यक्ति थे।"वे 25 वर्ष से एक बड़े | प्रतिष्ठान के लिए कार्य कर रहे थे। उनकी एक अथक्य, कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक के रूप में प्रतिष्ठा थी।" 

Question 2.
Why did Bepin Babu change his mind about meeting Chunilal ? What was the result of this meeting? 
बिपिन बाबू ने चुनीलाल से मिलने के बारे में अपना विचार परिवर्तन क्यों किया? इस बैठक का परिणाम क्या था? 
Answer:
Bepin Babu changed his mind about meeting Chunilal because it struck him that Chunilal might remember something about the 1'58 trip. There was no harm in asking him. The result of the meeting was that his condition became more pitiable. He sighed and shook his head in nervousness. 

बिपिन बाबू ने चुनीलाल से मिलने के बारे में अपना विचार परिवर्तन इसलिए किया क्योंकि उसे लगा कि 1958 की यात्रा के बारे में शायद चुनीलाल को कुछ याद हो। उससे पूछने में कोई नुकसान नहीं था। बैठक का परिणाम यह था कि उसकी स्थिति और अधिक दयनीय हो गई। उसने आह भरी व चिन्ता से अपना सिर हिलाया। 

Question 3. 
Bepin Babu lost consciousness at Hudroo Falls. What do you think was the reason for this? 
बिपिन बाबू हुदरु प्रपात पर होश खो बैठे (अर्थात् बेहोश हो गए)। आप क्या सोचते हैं कि इसके लिए क्या कारण था? 
Answer: 
The reason for Bepin Babu's unconsciousness at Hudroo Falls was his depression. At Ranchi he didn't find anything with which he had slightest acquaintance. At Hudroo Falls he must have thought he would soon loose everything. His life without memory would be a hell. So, under depression, he fell unconscious.

बिपिन बाबू के हुदरु प्रपात पर बेहोश होने का कारण उसका अवसादग्रस्त होना था। रांची में उसे ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसका जरा भी परिचय हो। हुदरु प्रपात पर उसने अवश्य सोचा था कि वह शीघ्र ही सब कुछ खो देगा। उसका जीवन याददाश्त के बिना नर्क हो जायेगा। अतः इस ही अवसाद में वह बेहोश हो गया। 

Question 4. 
How do you think Bepin Babu reacted when he found out that Chunilal had tricked him? 
आप क्या सोचते हैं कि बिपिन बाबू ने कैसी प्रतिक्रिया की। होगी जब उन्हें यह पता चला कि चुनीलाल ने उससे चाल चली थी? 
Answer: 
When Bepin Babu found out that Chunilal had tricked him, he, I think, reacted calmly because he told Dr. Chanda that he was fine then. Chunilal's letter had opened his eyes. 

जब बिपिन बाबू को यह पता चला कि चुनीलाल ने उससे चाल चली थी तो उसने, मेरे विचार से, शान्त प्रतिक्रिया की क्योंकि उसने डॉ. चंदा को बताया था कि वह उस समय ठीक था। चुनीलाल के पत्र ने उसकी आँखें खोल दी थीं।

Comprehension Check 

Page - 61

Question 1. 
Why did the man stare at Bepin Babu in disbelief?
उस व्यक्ति ने बिपिन बाबू को अविश्वास से क्यों घूरा? 
Answer:
The man stared at Bepin Babu in disbelief because he (Bepin Babu) not only refused to recognise him but also denied having been to Ranchi ever. 

उस व्यक्ति ने बिपिन बाबू को अविश्वास से घूरा क्योंकि उसने (बिपिन बाबू ने) उसे पहचानने से न केवल इन्कार कर दिया था बल्कि यह भी इन्कार कर दिया था कि वह कभी रांची गया था। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

Question 2.
Where did Bepin Babu say he went in October '58? 
बिपिन बाबू ने कहाँ कहा कि वह अक्टूबर '58 में गया था? 
Answer:
Bepin Babu said he went to Kanpur in October '58 at his friend Haridas Bagchi's place during the Pujas. 

बिपिन बाबू ने कहा कि वह अक्टूबर 1958 में पूजाओं के दौरान कानपुर में अपने मित्र हरिदास बागची के घर गया था। 

Question 3. 
Mention any three (or more) things that Parimal Ghose knew about Bepin Babu. 
उन किन्हीं तीन (या अधिक) चीजों का जिक्र करें जो परिमल घोष, बिपिन बाबू के बारे में जानते थे।
Answer:
(1) Bepin Babu always carried the bag of books on his sight-seeing trips: 
(2) He had lost | his wife ten years ago. 
(3) He had no children. 
(4) His only brother had died insane. Parimal Ghose knew these about him.

(1) बिपिन बाबू सैर-सपाटे की यात्रा में पुस्तकों का थैला हमेशा ले जाते थे। 
(2) वह 10 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी कोखो चुका था। 
(3) उसके कोई सन्तान नहीं थी। 
(4) उसका इकलौता भाई पागलपन से मरा था। परिमल घोष उसके बारे में ये बातें जानता था। 

(Page 64) 

Question 1.
Why did Bepin Babuworry about what Parimal Ghose had said? 
बिपिन बाबू ने उस पर चिन्ता क्यों की जो परिमल घोष ने कही थी? 
Answer:
Bepin Babu worried about what Parimal Ghose had said because he seemed to know some intimate details and he (Bepin Babu) didn't know him. 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

बिपिन बाबू ने उस पर चिन्ता की जो परिमल घोष ने कही। थी क्योंकि वह कुछ अन्तरंग बातें जानता हुआ-सा प्रतीत हुआ जबकि वह (बिपिन बाबू) उसे नहीं जानता था। 

Question 2. 
How did he try to decide who was right-his memory or Parimal Ghose? 
उसने कैसे सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि कौन ठीक था उसकी यादाश्त या परिमल घोष? 
Answer:
He tried to decide by talking to Dinesh Mukerji over phone. According to Dinesh he (Bepin Babu) had been to Ranchi in 1958. Thus, Parimal was right. 

दिनेश मुकर्जी से फोन पर बातें करके उसने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया। दिनेश के अनुसार वह (बिपिन बाबू) 1958 में रांची गया था। इस प्रकार, परिमल ठीक था। 

Question 3. 
Why did Bepin Babu hesitate to visit | Mr. Mukerji? Why did he finally decide to phone him? 
बिपिन बाबू ने श्रीमान् मुकर्जी के (यहाँ) जाने की हिचकिचाहट 'क्यों की? उसने आखिर में उसे (श्रीमान् मुकर्जी को) फोन करने का निश्चय क्यों किया? 
Answer:
Bepin Babu first hesitated to visit Mr. Mukerji because Dinesh could conclude that Bepin Babu was becoming mad. And then his sarcasm could be ruthless. He finally decided to settle the question over the phone because there would be no embarrassment on his face. 

बिपिन बाबू को पहले श्रीमान् मुकर्जी के (यहाँ) जाने में| हिचकिचाहट हुई क्योंकि दिनेश यह निष्कर्ष निकाल सकता। था कि बिपिन बाबू पागल हो रहा था। और फिर उसका कटाक्ष निर्मम हो सकता था। उसने आखिरकार फोन पर ही | उस प्रश्न को निपटाना चाहा क्योंकि उसके चेहरे पर कोई परेशानी नहीं होगी। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

Question 4. 
What did Mr. Mukerji say? Did it comfort Bepin Babu, or add to his worries? 
श्रीमान् मुकर्जी ने क्या कहा? क्या इसने बिपिन बाबू को राहत दी या उसकी चिन्ताओं में वृद्धि की? 
Answer:
Mr. Mukerji said that first he went to Krishnanagar and then to Ranchi. Bepin Babu was also there. It didn't comfort Bepin Babu but added to his worries. 

श्रीमान् मुकर्जी ने कहा कि वह पहले तो कृष्णानगर गया था और बाद में रांची। बिपिन बाबू भी वहाँ थे। इसने बिपिन बाबू को राहत नहीं दी बल्कि उसकी चिन्ताओं में वृद्धि ही की। 

Page 67

Question 1. 
Who was Chunilal? What did he want from Bepin Babu?
चुनीलाल कौन था? वह बिपिन बाबू से क्या चाहता था? 
Answer:
Chunilal was an old friend of Bepin Babu. He was at school with him. He wanted from Bepin Babu to help him by giving a job in his bad days.

चुनीलाल, बिपिन बाबू का एक पुराना मित्र था वह विद्यालय में उसके साथ पढ़ता था। वह अपने बुरे दिनों में होने के कारण बिपिन बाबू से काम देने की सहायता चाहता था। 

Question 2. 
Why was Dr. Chanda puzzled? What was unusual about Bepin Babu's loss of memory? 
डॉ. चंदा उलझन-ग्रस्त क्यों थे? बिपिन बाबू के याददाश्त खोने के बारे में क्या बात अप्रत्याशित है? 
Answer:
Dr. Chanda was puzzled because he never dealt with such case. It was quite outside from his field of experience. Everything was in Bepin Babu's memory except his visit to Ranchi. This was unusual about his loss of memory 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

डॉ. चंदा उलझनग्रस्त थे क्योंकि वे कभी ऐसे केस से नहीं निपटे थे। यह उनके अनुभव क्षेत्र के एकदम बाहर था। बिपिन बाबू की याददाश्त में सब कुछ था केवल उसकी रांची की यात्रा को छोड़कर। उनकी याददाश्त खोने के बारे में यह अप्रत्याशित था।

(Page 69)

Question 1. 
Had Bepin Babu really lost his memory and forgotten about a trip to Ranchi?
क्या बिपिन बाबू वास्तव में अपनी याददाश्त खो चुके थे और रांची की यात्रा के बारे में भूल चुके थे? 
Answer:
No, Bepin Babu hadn't really lost his memory and forgotten about a trip to Ranchi. It was the work of Chunilal's imagination, a part of which he used in retribution of his unfeeling behaviour. 

नहीं, बिपिन बाबू वास्तव में अपनी याददाश्त नहीं खोये थे और रांची की यात्रा के बारे में नहीं भूले थे। यह तो सब चुनीलाल की कल्पनाशक्ति का काम था जिसके एक हिस्से का प्रयोग उसने उसके असंवेदनशील व्यवहार के अपराध की संज्ञा देने में किया।

Question 2. 
Why do you think Chunilal did what he did? Chunilal says he has no money; what is it that he does have? 
आप क्यों सोचते हैं कि चुनी ने वही किया जो उसे करना चाहिए था? चुनीलाल कहता है कि उसके पास कोई धन नहीं है; वह क्या है जो उसके पास अवश्य है? 
Answer:
I think that Chunilal did what he should have done because it is right to make a friend sensitive to the needs of the other friend. Chunilal has no money but he does have a fertile imagination. 

मैं सोचता हूँ कि चुनीलाल ने वही किया जो उसे करना चाहिए था क्योंकि एक मित्र को दूसरे मित्र की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील बनाना उचित है। चुनीलाल के पास कोई धन नहीं है किन्तु उसके पास एक उर्वर कल्पनाशक्ति है।

Working with Language: 

Question 1.
Fill in the blanks below using 'had to'/] 'have to'/'has to'[नोट had to का प्रयोग भूतकाल में करें, have to का| प्रयोग वर्तमान काल में Plural Subject (बहुवचन कर्ता) व (मैं) के साथ करें, तथा has to का प्रयोग भी वर्तमान काल में किन्तु Singular Subject (एकवचन कर्ता) के साथ करें।] 

(i) I..............cut my hair every month. 
(ii) We..............go for swimming lessons last year.
(iii) She..............tell the principal the truth. 
(iv) They.............take the baby to the doctor. 
(v) We............complain to the police about the noise. 
(vi) Romit...........finish his homework before he could come out to play 
(vii) I..............repair my cycle yesterday. 
Answer: 
(i) have to 
(ii) had to 
(iii) has to 
(iv) have to 
(v) have to 
(vi) has to 
(vii) had to 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

Question 2.
Here are a few idioms that you will find in the story. Look for them in the dictionary in the following way. 
यहाँ कुछ मुहावरे हैं जो आपको कहानी में मिलेंगे। शब्दकोश में अग्र तरीके से तलाश करें।

First, arrange them in the order in which you would find them in a dictionary. 
(Clue: An idiom is usually listed under the first noun, verb, adjective or adverb in it. Ignore articles or prepositions in the idiom). To help you, we have put in bold the word under which you must look for the idiom in the dictionary.) 

प्रथम, इन्हें शब्दकोश में पाये जाने वाले तरीके से क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थित करें। [संकेत : एक मुहावरे को उसमें दिये गये प्रथम Noun (संज्ञा), Verb (क्रिया), Adjective (विशेषण) या | Adverb (क्रिया विशेषण) में अक्सर सूचीबद्ध किया जाता है। मुहावरे में दिये गये Articles (a, an, the) व Prepositions को अनदेखा करें।] आपकी सहायता के लिए उन शब्दों को मोटा छापा गया है जिनमें ये मुहावरे आपको तलाशने हैं।

(i) at/from close quarters (close : adjective) 
(ii) break into a smile (break : verb; look under break into something') 
(ii) carry on (carry : verb) 
(iv) have a clean record (you may find related meanings under both these words) 
(v) beat about the bush (verb)

Now refer to your dictionary and find out what they mean. 
अब शब्दकोश देखें और पता करें कि ये क्या अर्थ रखते हैं। 
Answer:
According to dictionary, the above idiomsare under this order. 
शब्दकोशानुसार उपर्युक्त मुहावरे इस क्रम में हैं
(i) beat about the bush 
(ii) break into a smile
(iii) carry on 
(iv) have a clean record 
(v) at/from close quarters 

These idioms have the following sense as per their arranged serial number
इन मुहावरों का, व्यवस्थित की गई क्रमसंख्यानुसार, निम्न अर्थ है -- 

(i) to talk about something for a long time without mentioning the main point.
मुख्य मुद्दे पर न आकर घुमा-फिराकर बात करना। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

(ii) To start smiling suddenly
एकाएक मुस्कराने लगना 

(iii) Keep continue
जारी रखना

(iv) Having no record of offences or crimes
नियमभंग या अपराध के दोष रहित होना 

(v) From a position that is very near.
बहुत निकटता से 

Question 3.
Study the sentences in the columns below: 
नीचे कॉलम में दिये वाक्यों का अध्ययन करें।

A

B

I saw this movie yesterday

I have seen this movie already.

‘Bepin Babu worked here for a week last year.

Bepin Babu has woiked he since 2003.

Chunilal wrote to a publisher last week.

Chunilal has written to a publisher.

I visited Ranchi once,long ago.

I have visited Ranchi once before.

Compare the sentences in the two columns, especially the verb forms. Answer the following questions about each pair of sentences. 
दो कॉलमों में दिये वाक्यों की तुलना करें, विशेषतः क्रिया के रूपों की। वाक्यों के प्रत्येक जोड़े के बारे में दिये गये निम्न प्रश्नों का उत्तर दें।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

(i) Which column tells us that Bepin Babu is still wroking at the same place?
कौनसा कॉलम हमें बताता है कि बिपिन बाबू अभी भी उस ही स्थान पर कार्य कर रहे हैं? 
Answer: 
Bepin Babu has worked here since 2003. -- (Column B) 

(ii) Which column suggests that Chunilal is now waiting for a reply from the publisher? 
कौनसा कॉलम सुझाता है कि चुनीलाल अब प्रकाशक के जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है? 
Answer: 
Chunilal has written to a publisher. (Column B) 

(iii) Which column suggests that the person still remembers the movie he saw? 
कौनसा कॉलम सुझाता है कि वह व्यक्ति उस फिल्म को अभी भी याद करता है जो उसने देखी थी?
Answer: 
I have seen this movie already. -- (Column B) 

(iv) Which column suggests that the experience of visiting Ranchi is still fresh in the speaker's mind? 
कौनसा कॉलम सुझाता है कि रांची के भ्रमण का अनुभव अभी भी वक्ता के दिमाग में ताजा है? 
Answer: 
I have visited Ranchi once before. -- (Column B) 

Question 4.
Given below are jumbled sentences. Working in groups, rearrange the words in each sentence to form correct sentences. You will find that each sentence contains an idiomatic expression that you have come across in the lesson. Underline the idiom and write down its meaning. Then use your dictionary to check the meaning. One sentence has been worked out for you as an example. Jumbled sentence : vanished/The car/seemed to/into thin/have/air. 
Answer: 
The car seemed to have vanished into thin air. 
Idiom : vanished into thin air : disappeared or vanished in a mysterious way. 

(i) Stop/and tell me/beating about/what you want/ the bush 
Answer: 
Stop beating about the bush and tell me what you want. 
Idiom : beating about the bush : say something in a round about way. 

(ii) don't pay/If you/attention/you might/the wrong train/to the announcement/board 
Answer: 
If you don't pay attention to the announcement, you might board the wrong train. 
Idiom : Board the wrong train : to get on a wrong train. 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

(iii) The villagers/tried the crime/on the young woman/to pin 
Answer: 
The villagers tried to pin the crime on the young woman. 
Idiom : to pin the crime on somebody : to impose crime on somebody.

(iv) Bepin Babu/orders to/telling people/under/ loved/doctor's/eat early/that he was.
Answer: 
Bepin Babu loved telling people that he was under doctor's orders to eat early. 
Idiom : under doctor's orders : following what has been asked to do.

(v) the students/The teacher/his eyebrows/when/ said that/all their lessons/raised/they had revised 
Answer: 
The teacher raised his eyebrows when the students said that they had revised all their lessons.
Idiom : raised his eyebrows : to show that he was surprised.

Seen Passages For

Comprehension 

Read the given passages carefully and answer the questions that follow :

Passage 1.

Every Monday, on his way back from work, Bepin Choudhury would drop in at Kalicharan's in New Market to buy books. Crime stories, ghost stories and thrillers. He had to buy at least five at a time to last him through the week. He lived alone, was not a good mixer, had few friends, and didn't like spending time in idle chat.

Today, at Kalicharan's, Bepin Babu had the feeling that someone was observing him from close quarters. He turned round and found himself looking at a round faced, meek looking man who now broke into a smile. "I don't suppose you recognise me." "Have we met before?" asked Bepin Babu. The man looked greatly surprised. "We met every day for a whole week. I arranged for a car to take you to the Hudroo Falls. In 1958. In Ranchi. My name is Parimal Ghose." 

1. What is Kalicharan's? 
कालीचरन्ज क्या है? 

2. What type of books would Bepin Chaudhury buy? 
बिपिन चौधरी कैसी पुस्तकें खरीदता था?
'would' मॉडल (modal) का प्रयोग हम भूतकाल की आदत बताने को भी करते हैं, जैसे - 

3. Who was observing Bepin Choudhury from close quarters? 
कौन बिपिन चौधरी को बहुत निकट से देख रहा था? 

4. Where are the Hudroo Falls?
हुदरु प्रपात कहाँ है? 

5. Write the one word for the following sentence, “spirit of a dead person appearing to somebody who is still living". 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

6. Find the opposites of the following from the passage : 
(i) old
(ii) Sell
Answers :
1. Kalicharan's is a book store in New Market. 
कालीचरन्ज न्यू मार्किट में एक पुस्तक की दुकान है। 

2. Bepin Choudhury would buy crime stories, ghost stories and thrillers, 
बिपिन चौधरी अपराध कहानियाँ, प्रेत कहानियाँ व रोमांचक कहानियाँ खरीदते थे। 

3. A round faced, meek looking man was observing Bepin Choudhury from close quarters. 
एक गोल चेहरे वाला, विनीत दिखने वाला व्यक्ति बिपिन चौधरी को बहुत निकट से देख रहा था। 

4. The Hudroo Falls are in Ranchi. 
हुदरु प्रपात रांची में हैं। 

5. ghost 

6. (i) new
(ii) buy

Passage 2.

Bepin Babu's car was safely parked in Bertram Street by the Lighthouse Cinema. He told the driver as he got into the car, "Just drive by the Ganga, will you, Sitaram." Driving up the Strand Road, Bepin Babu regretted having paid so much attention to the intruder. He had never been to Ranchi-no question about it.

It was inconceivable that he should forget such an incident which took place only six or seven years ago. He had an excellent memory. UnlessBepin Babu's head reeled. Was he losing his mind? But how could that be? He was working daily in his office. It was a big firm, and he was doing a responsible job. He wasn't aware of anything ever going seriously wrong. Only today he spoke for half an hour at an important meeting. And yet...

1. Where was Bepin Babu's car parked? 
बिपिन बाबू की कार कहाँ खड़ी की गई थी? 

2. What instruction did Bepin Babu give to his driver?
बिपिन बाबू ने अपने ड्राइवर को क्या निर्देश दिया?

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

3. For what did Bepin Babu regret? 

4. What was inconceivable? 
क्या अकल्पनीय था? 

5. Write the one word for the following sentence, "one who drives". 

6. Find the opposites of the following from the passage : 
(i) remember
(ii) unaware
Answers : 
1. Bepiry Babu's car was parked in Bertram Street by the Lighthouse Cinema. 
बिपिन बाबू की कार लाइटहाउस सिनेमा के पास बस्ट्रैम स्ट्रीट में खड़ी थी। 

2. Bepin Babu instructed the driver to drive by the Ganga. 
बिपिन बाबू ने ड्राइवर को गंगा के आस-पास कार चलाने का निर्देश दिया। 

3. Bepin Babu regretted for paying so much attention to the intruder. 
बिपिन बाबू ने घुसपैठिये पर इतना अधिक ध्यान दिये जाने पर खेद जताया। 

4. It was inconceivable to forget about the visit of 6 or 7 years ago
यह अकल्पनीय था कि 6 या 7 वर्ष पूर्व की यात्रा के बारे में ही भूल जाए। 

5. driver 

6. (i) forget 
(ii) aware

Passage 3.

After dinner, snuggling in bed with one of the new thrillers, Bepin Babu forgot all about the man in New Market. Next day, in the office, Bepin Babu noticed that with every passing hour, the previous day's encounter was occupying more and more of his mind. If the man knew so much about Bepin Babu, how could he make such a mistake about  the Ranchi trip?

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

Just before lunch Bepin Babu decided to ring up Dinesh Mukerji. It was better to settle the question over the phone; at least the embarrassment on his face wouldn't show. Two-Three-Five-Six-One-Six. Bepin Babu dialled the number.

1. When did Bepin Babu forget about the man? 
बिपिन बाबू उस व्यक्ति के बारे में कब भूल गए? 

2. What did Bepin Babu notice in the office, the next day? 
बिपिन बाबू ने अगले दिन कार्यालय में क्या देखा (महसूस किया)? 

3. About what was the man making mistake?
वह व्यक्ति किस बारे में गलती कर रहा था?

4. Why did Bepin Babu want to settle the question over the phone? 
बिपिन बाबू उस प्रश्न को फोन पर ही निपटाना क्यों चाहते

5. Find the one word from the passage which means, "meet or find oneself faced by".

6. Find the opposites of the following - from the passage: 
(i) before
(ii) old 
Answers : 
1. Bepin Babu forgot about the man when, after dinner, he was reading the new thrillers in the bed 
बिपिन बाबू उस व्यक्ति के बारे में तब बिल्कुल भूल गये थे जब डिनर के बाद वे बिस्तर में नई रोमांचक कहानियाँ पढ़ रहे थे। 

2. Next day, in the office, Bepin Babu noticed that the previous day's encounter was affecting his mind. 
अगले दिन, कार्यालय में, बिपिन बाबू ने देखा कि पूर्व दिन की घटना उसके दिमाग को प्रभावित कर रही थी।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory 

3. The man was making mistake about the Ranchi trip. 
वह व्यक्ति रांची की यात्रा के बारे में गलती कर रहा था। 

4. Bepin Babu wanted so to avoid his face's embarrassment to be seen. 
बिपिन बाबू ऐसा इसलिए चाहते थे ताकि उनके चेहरे की परेशानी को देखने से टाला जा सके। ।

5. encounter 

6. (i) after 
(ii) new

Passage 4.

After lunch-time, Bepin Babu realised that he couldn't possibly carry on sitting at his desk and working. This had never happened in the twenty-five years he had been with the firm. He had a reputation for being a tireless, conscientious worker. But today his head was in a whirl. Back home at two-thirty, Bepin Babu lay down in bed and tried to gather his wits together.

He knew that it was possible to lose one's memory through an injury in the head, but he didn't know of a single instance of someone remembering everything except one particular incident and a fairly recent and significant one at that. He had always wanted to go to Ranchi; to have gone there, done things, and not to remember was something utterly impossible. 

1. How did Bepin Babu feel after lunch time? 
लंच टाइम के बाद बिपिन बाबू ने कैसा महसूस किया? 

2. For how many years has Bepin Babu been with the firm?
बिपिन बाबू कब से इस प्रतिष्ठान में है? 

3. What is his reputation in the firm? 
प्रतिष्ठान में उसकी क्या प्रतिष्ठा है?

4. When did Bepin Babu try to gather his wits together? 
बिपिन बाबू ने शान्त होने व स्पष्ट रूप से सोचने का प्रयास कब किया? 

5. Find the one word from the passage which means, "event". 

6. Find the opposites of the following from the passage : 
(i) possible 
(ii) insignificant 
Answers
1. After lunch time, Bepin Babu felt difficulty in sitting and working at his desk.
लंच टाइम के बाद, बिपिन बाबू को डेस्क पर बैठने व कार्य करने में दिक्कत महसूस हुई। 

2. Bepin Babu has been with the firm for 25 years. 
बिपिन बाबू 25 वर्ष से इस प्रतिष्ठान में है।

3. His reputation in the firm is of a tireless, conscientious worker. 
प्रतिष्ठान में उसकी प्रतिष्ठा एक अथक, कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक की है। 

4. Bepin Babu tried to gather his wits together after coming back home at 2.30 p.m. 
बिपिन बाबू ने 2.30 बजे अपने घर वापिस आने के बाद शान्त होने व स्पष्ट रूप से सोचने का प्रयास किया। 

5. incident 

6. (i) impossible
(ii) significant

Passage 5.

"As far as I can make out," said Dr. Chanda, "And I think you're of the same opinion-you must have been to Ranchi, but due to some unknown reason, the entire episode has slipped out of your mind. What I suggest is that you go to Ranchi once again. The sight of the place may remind you of your trip. This is not impossible, More than that I cannot do at the moment.

I'm prescribing a nerve tonic and a tranquilliser. Sleep is essential, or the symptoms will get more pronounced." Bepin Babu felt somewhat better the next moming After breakfast, he rang up his office, gave some instructions and then procured a first class ticket for Ranchi for the same evening. 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

1. What did Dr. Chanda suggest Bepin Babu to do?
डॉ. चंदा ने बिपिन बाबू को क्या करने का सुझाव दिया? 

2. What may remind Bepin Babu of his trip? 
बिपिन बाबू को उसकी यात्रा की याद क्या बात दिला | सकती है?

3. What is essential to such a person? 
ऐसे व्यक्ति के लिए क्या आवश्यक है? 

4. How did Bepin Babu feel the next morning? 
बिपिन बाबू ने अगली सुबह कैसा महसूस किया?

5. Find the one word from the passage which means, "necessary". 

6. Find the opposites of the following from the passage : 
(i) near 
(ii) unknown 
Answers : 
1. Dr. Chanda suggested Bepin Babu to go to Ranchi once again. 
डॉ. चंदा ने बिपिन बाबू को एक बार पुनः रांची जाने का परामर्श दिया।

2. The sight of the place may remind Bepin Babu of his trip. 
उस स्थान के दृश्य बिपिन बाबू को उसकी यात्रा की याद दिला सकते हैं। 

3. Sleep is essential to such a person.
ऐसे व्यक्ति को नींद आवश्यक है।

4. The next moming Bepin Babu felt somewhat better.
अगली प्रात: बिपिन बाबू ने कुछ अच्छा महसूस किया। 

5. essential 

6. (i) far
(ii) known

Bepin Choudhury’s Lapse of Memory Summary and Translation in Hindi

आपके पढ़ने से पूर्व : 

क्या आपकी याददाश्त अच्छी है? क्या आपकी याददाश्त ने कभी आप पर कोई चाल चली है? भुलक्कड़पन आपको अक्सर मुश्किल में डाल देता है। किन्तु अपने जीवन का एक भाग पूर्ण रूप से भूल जाना आपको पागल बना सकता है। इस कहानी में, बिपिन बाबू लगभग पागल से हो जाते हैं क्योंकि वे राँची में अपने ठहराव की याद नहीं कर पा रहे हैं। वह कभी रांची नहीं गये हैं, वे जोर देते हैं, यद्यपि इसके विपरीत वहाँ कई गवाह हैं। यह सब दुविधा किसके बारे में है? 

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 
 
Every Monday ............... laughed aloud. (Pages 59-60) 

कठिन शब्दार्थ : drop in (ड्रॉप इन) = बिना पूर्व सूचना के पहुंचना, buy (बाइ) = खरीदना, crime (क्राइम) = अपराध, ghost (गोस्ट) = प्रेत/भूत, thrillers (थ्रिलर्ज) = रोमांचक/सनसनीखेज कहानियाँ, at least (एट लीस्ट) = कम से कम, at a time (एट अ टाइम) = एक साथ, to last (टु लास्ट) = कुछ समय तक चलना, through (श्रू) = (किसी के) आरम्भ से अन्त तक, alone (अलॉन) = अकेला, mixer (मिक्सॅर) = मिलनसार, few (फ्यू) = न के बराबर, spending (स्पेन्डिंग) = व्यतीत करना, idle chat (आइडल चैट) = व्यर्थ की वार्ता, observing (अबजॅविंग) = ध्यान से देख रहा था,

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

from close quarters (फ्रॉम क्लोज़ क्वॉटर्ज) = बहत निकटता से, meek looking (मीक लकिंग) = विनीत दिखने वाला, bi इनटु) = एकाएक कुछ करने लगना, suppose (सॅपोज) = मानना, recognise (रेकॅगनाइज) = पहचानना, arranged for (अरेन्ज्ड फो) = का प्रबन्ध करना, falls (फोल्ज) = प्रपात, realised (रिअलाइज्ड) = एहसास किया, mistake (मिसटेक) = त्रुटि/गलती, several (सेवरॅल) = अनेक, raised (रेज्ड) = ऊपर उठाई, eyebrows (आइब्रोज) = भौंहें, turned (टॅन्ड) = घूमा, towards (टॅवोड्ज) = की तरफ, bookshelves (बुकशेल्ज) = पुस्तकों के खाने, laughed (लाफ्ड) = हँसा। 

हिन्दी अनुवाद : प्रत्येक सोमवार, अपने कार्य से लौटते समय मार्ग में, बिपिन चौधरी न्यू मार्किट में 'कालीचरन्ज' (पस्तक की दकान का नाम) पर पस्तक क्रय करने जाते थे। अपराध कहानियाँ, प्रेत कहानियाँ, और रोमांचक (सनसनीखेज) कहानियाँ । सप्ताह के आरम्भ से अन्त तक चलाने के लिए उसे कम-से-कम एक साथ पाँच (पुस्तकें) क्रय करनी होती थीं। वह अकेला रहता था, बहुत मिलनसार भी नहीं था, न के बराबर मित्र थे,

और व्यर्थ की वार्ता में समय व्यतीत करना पसन्द नहीं करता था। आज, 'कालीचरन्ज' (पुस्तक की दुकान) पर, बिपिन बाबू को अनुभूति हुई कि कोई उसे बहुत निकटता से में बात की थी। आपने कहा था कि आपके कोई सन्तान नहीं थी, और यह कि 10 वर्ष पूर्व आप अपनी पत्नी को खो । चुके थे। आपका एकमात्र भाई पागलपन से भरा था, इस ही कारण आप रांची में पागलों के अस्पताल को देखना नहीं चाहते थे। ....." जब बिपिन बाबू पुस्तकों का भुगतान दे चुके थे और दुकान से प्रस्थान कर रहे थे, वह व्यक्ति अभी भी अत्यधिक अविश्वास से उसकी तरफ ध्यान से देख रहा था। 

Bepin Babu's car ..................... injury had occurred. (Pages 61-62) 

कठिन शब्दार्थ : parked (पाक्ट) = खड़ी थी (वाहन), got into (गॉट इनटु) = के अन्दर बैठना, regretted (रिग्रेटिड) = पश्चात्ताप किया, intruder (इनटूडेंर) = अनधिकृत व्यक्ति/घुसपैठिया, inconceivable (इनकॅनसीवॅबल) = अकल्पनीय, excellent (एक्सॅलॅन्ट) = उत्तम, memory (मेमॅरि) = याददाश्त, head reeled (हेड रील्ड) = आहत होना व उलझन में होना, loosing his mind (लूजिंग हिज माइंड) = .पागल होते जाना, responsible (रिस्पॉन्सॅबल) = उत्तरदायी, seriously (सिअरिअसलि) = गम्भीरता से, a great deal (अ ग्रेट डील) = अत्यधिक,

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

intimate (इंटिमेट) = अन्तरंग, details (डिटेल्ज) = विस्तृत वर्णन, insanity (इनसैनॅटि) = पागलपन, deliberate (डिलिबरेंट) = जानबूझकर, lie (लाइ) = झूठ, proof (प्रूफ) = प्रमाण, aware (अवेअर) = जानकार होना, breeze (ब्रीज) = ठण्डी हवा, bracing (ब्रेसिंग) = स्फूर्ति दे रही थी, slight (स्लाइट) = हल्का -सा, discomfort (डिसकमफॅट) = परेशानी/बेचैनी, lingered (लिनजॅर्ड) = ठहरे होना, Hastings (हेस्टिंग्ज) = भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्ज के नाम का स्थान, roll up (रोल अप) = लपेटना/मोड़ना, trousers (ट्राउजर्ज) = पतलून, mark (माक) = चिह्न, occurred (अकॅर्ड) = घटित हुआ। 

हिन्दी अनुवाद : बिपिन बाबू की कार बरट्रैम स्ट्रीट (बरट्रैम नाम की गली) में लाइटहाउस सिनेमा के समीप सुरक्षित रूप से खड़ी थी। उसने कार के अन्दर बैठते ही चालक से कहा, "केवल गंगा के पास-पास चलाओ, क्या चलाओगे, सीताराम।" स्ट्रैन्ड रोड (सड़क का नाम है स्ट्रैन्ड) पर (कार में) चलते हुए, बिपिन बाबू ने घुसपैठिए पर इतना अधिक ध्यान दिये जाने पर पश्चात्ताप किया। वह रांची कभी गया ही नहीं था-इसके बारे में प्रश्न ही नहीं उठता है (अर्थात् यह बात निःसन्देह सत्य थी)। यह अकल्पनीय था कि वह ऐसी घटना को भूल जाए जो 6 या 7 वर्ष पूर्व घटित हुई थी। उसकी याददाश्त उत्तम थी। 

जब तक कि बिपिन बाबू का मस्तिष्क आघात व उलझन में नहीं हो गया था। क्या वह मस्तिष्क खोये जा रहा था (अर्थात् पागल हुए जा रहा था)? किन्तु ऐसा कैसे हो सकता था? वह तो अपने कार्यालय में नित्यप्रति कार्य कर रहा था। यह एक बड़ा व्यापारिक प्रतिष्ठान था, और वह एक उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य कर रहा था। उसे ऐसी किसी चीज की जानकारी नही थीं जो कभी गम्भीरता से गलत गई हो।

आज ही वह एक महत्त्वपूर्ण सभा में आधा घण्टा बोला था और फिर भी. और फिर भी वह व्यक्ति उसके बारे में बहुत कुछ जानता था। कैसे? वह यहाँ तक कि कुछ अन्तरंग बातें भी विस्तार से जानता हुआ प्रतीत हुआ। पुस्तकों का थैला, पत्नी की मृत्यु, भाई का पागलपन। एक मात्र गलती रांची जाने के बारे में थी। यह गलती नहीं थी; यह एक जानबूझकर बोला गया झूठ था। 1958 में, पूजाओं के दौरान, वह कानपुर में अपने मित्र हरिदास बागची के यहाँ था।

बिपिन बाबू को बस इतना-सा करना था कि (हरिदास पत्र लिखकर पूछना था नहीं, हरिदास को लिखने का रास्ता नहीं रह गया था। बिपिन बाबू को अचानक याद आया कि हरिदास अपनी पत्नी के साथ कुछ सप्ताह पूर्व ही जापान चला गया था, और उसके पास उसका पता नहीं था। लेकिन प्रमाण की कहाँ आवश्यकता थी? वह स्वयं पूर्ण रूप से सचेत था कि वह रांची गया ही नहीं था और वही सत्य था (अर्थात् बात ऐसे ही थी)।

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

नदी की पवन यद्यपि स्फूर्ति दे रही थी फिर भी बिपिन बाबू के दिमाग में एक हल्की बेचैनी ठहरे हुए थी। हेस्टिंग्ज (स्थान का नाम) के समीप, बिपिन बाबू ने अपनी पतलून को मोड़कर ऊपर चढ़ाने का और अपने दाहिने घुटने को एक बार देखने का निश्चय किया। वहाँ इंच भर घाव का निशान था। यह बताना असम्भव था कि यह घाव कब लगा था। 

Had the never .......................... lost his appetite. (Pages 63-64) 

कठिन शब्दार्थ : confirmation (कॉनफॅर्मेशन) = पुष्टि अनुमोदन, probably (प्रॉबॅबलि) = शायद, conclude निष्कर्ष निकालना, going nuts (गोइंग नट्स) = पागल हो रहा था, ridiculous (रिडिक्यलॅस) = मूर्खतापूर्ण, ruthless (रूथलॅस) = निर्मम, sarcasm (साकैजॅम) = कटाक्ष, sipping (सिपिंग) = चुस्की भरते हुए, air-conditioned (एअर-कॅनडिशन्ड) = वातानुकूलित, living room (लिविंग रूम) = बैठक, felt at ease (फेल्ट एट ईज) = राहत महसूस की, nuisance (न्यूसंस) = परेशानी, getting into people's hair (गेटिंग इनटु पीपल्ज हेअर) = दूसरों के मामले में दखल देना व उनको परेशान करना, snuggling (स्नगलिंग) = सटकर बैठते हुए,

encounter (इनकाउंटर) = मुठभेड़/आमना-सामना, occupying (ऑक्युपाइंग) = घेरे हुए होना, ring up (रिंग अप) = फोन करना, settle (सेटल) = निपटाने, embarrassment (इमबैरेसमॅन्ट) = परेशानी, dialled (डाइअल्ड) = डायल घुमाया, heart-beat (हाटबीट) = दिल की धड़कन, sweating (स्वेटिंग) = पसीना आना, sleuthing (स्लूथिंग) = जासूसी, slammed (स्लैम्ड) = पटका, gripped (ग्रिप्ट) = पकड़ा, swimming (स्विमिंग) = घूमना, chill (चिल) = ठंडक, sandwiches (सॅनविजिज) = खाद्य पदार्थ सैंडविच, appetite (एपिटाइट) = भूख। 

हिन्दी अनुवाद : क्या बालक के रूप में वह कभी नहीं गिरा था और अपना घुटना कटवा लिया था? उसने ऐसी किसी घटना को याद करने का प्रयास किया किन्तु (वह याद) नहीं कर सका। फिर बिपिन बाबू ने अचानक दिनेश मुकर्जी के बारे में सोचा। उस व्यक्ति ने कहा था कि दिनेश भी उस समय रांची में था। उससे पूछ लेना निश्चित रूप से सर्वोत्तम चीज थी। वह काफी समीप रहता था-बेनिनंदन गली में। ठीक अभी जाने के बारे में कैसा रहे? किन्तु फिर, यदि वह वास्तव में कभी भी रांची नहीं गया था, तो दिनेश क्या सोचेगा, यदि बिपिन बाबू उससे पुष्टि करने को कहते?

वह शायद यह निष्कर्ष निकालेगा कि बिपिन बाबू पागल हो रहे थे। नहीं; उससे पूछना मूर्खता होगी। और वह जानता था कि दिनेश के कटाक्ष कितने निर्मम हो सकते थे। अपनी वातानुकूलित बैठक में ठण्डे पेय की चुस्कियाँ लेते हुए, बिपिन बाबू पुनः राहत महसूस कर रहे थे। ऐसा उपद्रव! केवल इसी कारण कि उनके पास करने को कुछ नहीं है, वे दूसरे लोगों के मामले में दखल देते हैं व परेशान करते हैं। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

मुख्य भोजन के उपरान्त, सनसनीखेज कहानियों में से एक के साथ बिस्तर में सटकर बैठते हुए, बिपिन बाबू न्यू मार्किट में मिले उस व्यक्ति के विषय में सब कुछ भूल गए। अगले दिन, कार्यालय में, बिपिन बाबू ने देखा कि व्यतीत हो रहे प्रत्येक घण्टे के साथ पूर्व दिन की घटना उसके दिमाग को अधिक से अधिक घरे जा रही थी। जो व्यक्ति बिपिन बाबू के बारे में इतना कुछ जानता था वह रांची यात्रा के बारे में ऐसी गलती कैसे कर सकता था?  लंच से कुछ ही पूर्व बिपिन बाबू ने दिनेश मुकर्जी को फोन किया। इस प्रश्न को फोन पर ही निपटा लेना अधिक अच्छा था; कम-से-कम उसके चेहरे की परेशानी प्रदर्शित नहीं होगी। 
दो-तीन-पाँच-छ:-एक-छः। बिपिन बाबू ने नम्बर डायल किए। "हैलो, "क्या आप दिनेश हैं? यहाँ मैं बिपिन बोल रहा हूँ।" "अच्छा, अच्छा-क्या समाचार है?" "मैं यह पता लगाना चाहता था कि क्या आपको 1958 में घटित एक घटना याद है।" "1958? क्या घटना?" "क्या आप उस वर्ष के दौरान कलकता में थे? यह पहली चीज है जो मैं जानना चाहता हूँ।" "एक मिनट रुको............1958........ मुझे मेरी डायरी चैक करने दो।" एक मिनट के लिए वहाँ चुप्पी थी। बिपिन बाबू यह महसूस कर सकते थे कि उनकी दिल की धड़कन तेज हो गई थी। वे थोड़ा पसीना-पसीना भी हो रहे थे। "हैलो"। "हाँ"। . "मुझे यह मिल गया है। मैं दो बार बाहर गया था।" 

"कहाँ"? "एक बार फरवरी में...-पास में ही कृष्णानगर एक भतीजे के विवाह में। और फिर. .किन्तु, इसके बारे में तो तुम भी जानते होंगे। रांची की यह यात्रा। तुम भी तो वहाँ थे। बस यही। किन्तु यह सब जासूसी किसलिए?" "नहीं, मैं तो केवल चाहता था कि... कोई बात नहीं, धन्यवाद।" बिपिन बाबू ने रिसीवर को पटक दिया और अपने हाथों से अपने सिर को पकड़ लिया। उसे अपना सिर घूमता सा महसूस हुआ। एक ठंडक उसके पूरे शरीर में फैल गई। उसके टिफिन बॉक्स में सैंडविच थीं किन्तु उसने इन्हें नहीं खाया। वह अपनी भूख खो चुका था। 

After lunch time ....................... was it '59?" (Pages 64-65) 

कठिन शब्दार्थ : carry on (कैरि ऑन) = जारी रखना, conscientious (कॉनशिएन्रॉस) = सावधान व सही, head was in a whirl (हेड वॉज इन अ वर्ल) = उलझन भरा व स्पष्ट सोचने में असमर्थ, gather his wits together (गेर हिज विट्स टॅगेर) = शान्त चित्त होने व स्पष्ट सोचने का प्रयास करना, instance (इंसटंस) = उदाहरण, except (इक्सेप्ट) = के सिवाय, particular (पॅटिक्युलर) = विशेष, fairly (फेअरलि) = काफी कुछ, recent (रीसन्ट) = हाल ही का,

significant (सिग्निफिकॅन्ट) = महत्त्वपूर्ण, announced (अनाउन्स्ड) = बताया, having a rough time (हैविंग अ रफ टाइम) = बहुत-सी समस्याएँ होना, lately (लेटलि) = अब तक के समय में/हाल में, kept turning up (केप्ट टॅर्निंग अप) = आना जारी रखा, bad penny (बैड पेनि) = खोटा सिक्का, stepped out (स्टेप्ट आउट) = बाहर कदम रखा, struck (स्ट्रक) = कोई विचार का 'अचानक मन में आना, hurried (हरिड) = शीघ्रता से, stairs (स्टेअर्ज) = सीढ़ियाँ, hopefully (हॉपफुलि) = आशापूर्वक, didn't beat about the bush (डिडन्ट बीट अबाउट दा बुश) = सीधे-सीधे बिन्दु पर आना, seeing (सीइंग) = मिलना, off and on (ऑफ एण्ड ऑन) = बीच-बीच में। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

हिन्दी अनुवाद : लंच के समय के उपरान्त बिपिन बाबू ने महसूस किया कि वह अपनी डेस्क पर बैठे रहने व कार्य करते रहने को शायद जारी न रख सकें। यह इन 25 वर्षों में, जब से वह व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ था, कभी नहीं घटा था। उसकी एक अथक व कर्त्तव्यनिष्ठ कार्मिक की छवि थी। किन्तु आज उसका दिमाग उलझन-भरा व स्पष्ट सोचने में असमर्थ था। 2.30 बजे घर लौटने पर, बिपिन बाबू बिस्तर में लेट गए और शान्त चित्त होने का व स्पष्ट सोचने का प्रयास करने लगे।

वे जानते थे कि सिर में लगी चोट के द्वारा कोई अपनी याददाश्त खो दे यह सम्भव था, किन्तु वे ऐसा एक भी उदाहरण नहीं जानते थे कि किसी को सब कुछ तो याद रहे पर एक विशेष घटना याद नहीं रहे और वह भी काफी कुछ हाल ही की और वह भी महत्त्वपूर्ण । उसने हमेशा रांची जाना चाहा था; पर वहाँ जा चुके होना, कार्य कर चुके होना और याद नहीं रहना, कुछ बहुत ही असम्भव बात थी। 730 बजे, बिपिन बाबू का नौकर आया और कहा, "चुनी बाबू, श्रीमान्। कहते हैं यह बहुत महत्त्वपूर्ण है (अर्थात् मिलना जरूरी है)।" 

बिपिन बाबू जानते थे कि चुनी क्यों आया था। चुनीलाल उसका विद्यालय में सहपाठी था। हाल ही में उसकी बहुत-सी समस्याएँ थीं और उसके पास कार्य प्राप्त करने के लिए मिलने आता था। बिपिन बाबू जानते थे कि उसके लिए कुछ भी करना सम्भव नहीं था और, वास्तव में, उसे ऐसा बता चुके थे। किन्तु चुनी ने खोटे सिक्के जैसे आना जारी रखा। बिपिन बाबू ने सन्देश भिजवाया कि उसके लिए चुनी से मिलना न केवल अभी भी असम्भव था बल्कि अनेक सप्ताहों तक भी सम्भव नहीं था।

किन्तु जैसे ही नौकर ने कमरे से बाहर कदम रखे, बिपिन बाबू को अचानक विचार आया कि चुनी को शायद 1958 की यात्रा के बारे में कुछ याद हो। उससे पूछने में कोई हानि नहीं थी। बिपिन बाबू शीघ्रता से सीढ़ियों से नीचे उतरे और बैठक में गए। चुनी जाने ही वाला था किन्तु बिपिन बाबू को वहाँ देखकर, वह आशापूर्वक घूमा।

बिपिन. बाबू ने सीधे-सीधे बात कही। . "देखो, चुनी-मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ। आपकी याददाश्त अच्छी है, और लम्बे समय से आप मुझ से बीच-बीच में मिल रहे हैं। अपने दिमाग को पीछे ले जाओ और मुझे बताओ क्या मैं 1958 में रांची गया था?"  चुनी ने कहा, "1958 में? यह निश्चय ही 1958 होना चाहिए। या क्या यह 1959 था?" 

“You're sure that ........................... the same evening. (Pages 66-67) 

कठिन शब्दार्थ : amazement (अमेजमॅन्ट) = आश्चर्य, unmixed (अनमिक्स्ट) = मिलावट रहित, concerned (कॅनसॅन्ड) = सम्बोधित होना, turm away (टॅर्न अवे) = दूर रहना, incredulous (इनक्रेड्युलॅस) = संदेहशील/अविश्वासी, drugs (ड्रग्ज) = नशीले पदार्थ, stare (स्टेअर) = घूरना, see off (सी ऑफ) = विदा देना, electrician (इलेक्ट्रिशन) = बिजली मिस्त्री, sighed (साइड) = आह भरी, must see about consulting (मस्ट सी अबाउट कॅनसल्टिंग) = शायद अवश्य परामर्श लेना पड़े, doubtless (डाउटलॅस) = निःसन्देह, physician (फिजिशन) = चिकित्सक (औषध विशेषज्ञ), symptoms (सिम्पटॅम्ज) = लक्षण, desperately (डेस्पॅरेंटलि) = नैराश्य से, cure (क्युअर) = रोग उपचार, affecting (अफेक्टिंग) = बुरा प्रभाव डालना,

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory 

shook head (शुक हेड) = सिर हिलाया, to deal with (टु डील विथ) = निपटना, frankly (पँक्लि ) = स्पष्टता से, experience (इक्सपिअरिअन्स) = अनुभव, suggestion (सॅजेस्चन) = सुझाव, leaned (लीन्ड) = झुका, forward (फोवॅड) = आगे की ओर, anxiously (एक्शसलि) = उत्सुकता से, make out

(मेक आउट) = समझना, entire (इनटाइअर) = संपूर्ण, episode (ऐपिसोड) = भाग, prescribing (प्रिस्क्राइबिंग) = दवा लिखना, nerve tonic (नॅर्व टॉनिक) = स्नायु शक्तिवर्धक दवा, tranquilliser (ट्रैन्क्वलाइजर) = सुलाने वाली दवा, essential (इसेन्शल) = आवश्यक, get more pronounced (गेट मोर पॅनाउन्स्ड) = अधिक स्पष्ट दिखने लगना (लक्षण आदि), instructions (इनस्ट्रक्शन्ज) = निर्देश, procured (पॅक्युअड) = प्राप्त किया (कठिनाई से)। 

हिन्दी अनुवाद : "आप सुनिश्चित हैं कि मैं रांची जरूर गया था?" चुनी के चेहरे के आश्चर्य के भाव चिन्ता से मिलावट रहित नहीं थे। "क्या आप समझते हैं कि आपको जाने के बारे में बहुत सन्देह है?" "क्या मैं गया था? क्या आपको स्पष्टतः याद है?"  चुनी सोफा पर बैठ गया, एक लम्बी, कठोर टकटकी बिपिन बाबू पर स्थिर कर दी और कहा,

"बिपिन, क्या तुम्हें नशीले पदार्थ लेने की या ऐसा ही कुछ लेने की आदत हो गई है क्या? जहाँ तक मैं जानता हूँ जहाँ तक इन चीजों का सम्बन्ध था तो आपका रिकॉर्ड एकदम साफ है (अर्थात् आप नशीले पदार्थ बिल्कुल भी नहीं लेते थे)। मैं जानता हूँ कि पुरानी मित्रता का आपके लिए अधिक अर्थ नहीं है, किन्तु कम-से-कम आपकी याददाश्त अच्छी थी। आपका वास्तव में यह अर्थ नहीं हो सकता कि रांची यात्रा के बारे में आप भूल चुके हैं?" 

बिपिन बाबू को चुनी की अविश्वासी टकटकी से (बचने के लिए) दूर हटना पड़ा। "क्या आपको याद है कि मेरा आखिरी काम क्या था?" चुनीलाल ने पूछा।। "निःसंदेह । आप एक यात्रा एजेंसी में कार्य करते थे।" "आपको वह तो याद है और आपको यह याद नहीं है कि यह मैं ही था जिसने आपके लिए रांची के टिकट का प्रबन्ध कराया था? मैं आपको स्टेशन पर विदा करने गया था; डिब्बे में एक पंखा कार्य नहीं कर रहा था मैंने एक बिजली मिस्त्री से इसे ठीक कराया था। क्या आप सभी बातें भूल गए? आपके साथ कोई भी बात हो? आप ठीक दिखाई भी नहीं पड़ रहे हो, आप जानते हैं (इस बात को)।" 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

बिपिन बाबू ने आह भरी व अपना सिर हिला दिया। "मैं बहुत कठोर परिश्रम कर रहा हूँ", आखिरकार उसने कहा, "वह ही (इसका) कारण होना चाहिए। एक विशेषज्ञ (चिकित्सक) से अवश्य परामर्श लेना चाहिए।" निःसन्देह यह बिपिन की दशा ही थी जिसने चुनीलाल को अपने काम के बारे में जिक्र किये बगैर ही जाने को मजबूर कर दिया। .. परेश चंदा एक युवा चिकित्सक था जिसके आँखें चमकीली थीं और नाक पैनी थी।

वह विचारशील हो गया जब उसने बिपिन बाबू के लक्षणों के बारे में सुना। "देखो, डॉक्टर चंदा", बिपिन बाबू ने नैराश्य से कहा, "आपको मुझे इस भयानक बीमारी से अवश्य ही रोगमुक्त करना है। मैं आपको बता नहीं सकता कि यह कैसे मेरे कार्य को प्रभावित कर रही है।" tion' से पूर्व 's' आने पर '' की ध्वनि 'च' हो जाती है, जैसे Ques tion - क्वेश्चन, Combus tion - कॅम्बसचॅन, Sugges tion सॅजेस्चन आदि। 

डॉ. चंदा ने अपना सिर हिलाया। "आप जानते हैं क्या, श्रीमान् चौधरी", उसने कहा, "मुझे ऐसे केस से, जैसा कि आपका है, कभी नहीं निपटना पड़ा है। स्पष्ट रूप से, यह मेरे क्षेत्र के अनुभव से काफी बाहर है। किन्तु मेरा एक सुझाव है। मैं नहीं जानता कि क्या यह कार्य करेगा (अर्थात् लाभदायक होगा), किन्तु यह प्रयास करने योग्य है। यह कोई हानि नहीं पहुंचा सकता है।" बिपिन बाबू उत्सुकता से आगे की ओर झुक गए। 

"जहाँ तक मैं समझ सकता हूँ", डॉ. चंदा ने कहा, "और मेरे विचार से आप भी यही विचार रखते हैं आप रांची अवश्य ही गए थे, किन्तु कुछ अनजान कारणों से, सम्पूर्ण भाग आपके दिमाग से निकल गया है। मेरा सुझाव है कि आप एक बार पुनः रांची जाएँ। उस स्थान का दृश्य आपको अपनी यात्रा की शायद याद दिला दे।

यह असम्भव नहीं है। इससे अधिक इस समय मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ। मैं एक स्नायु शक्तिवर्द्धक दवा व एक सोने की दवा लिख रहा हूँ। नींद आवश्यक है, अन्यथा लक्षण अधिक स्पष्ट दिखने लगेंगे।".बिपिन बाबू ने अगली प्रात:काल कुछ अधिक अच्छा महसूस किया। प्रात:काल के नाश्ते के उपरान्त, उसने अपने कार्यालय में फोन किया। कुछ निर्देश दिए और फिर रांची के लिए उसी शाम का प्रथम श्रेणी का टिकिट प्राप्त किया। 

IV. Getting off the train..............red ink on it. (Pages 67-68) 

कठिन शब्दार्थ : getting off (गेटिंग ऑफ) = से नीचे उतरना (बस, रेल आदि), slightest (स्लाइटेस्ट) = हल्की-सी, acquaintance (अक्वेन्टॅन्स) = परिचय, left for (लेफ्ट फोर) = के लिए प्रस्थान किया, picnickers (पिकनिकॅर्ज) = सैर-सपाटे वाले व्यक्ति, unconscious (अनकॉनॉस) = अचेत, boulder (बउल्डर) = शिलाखण्ड, will to work (विल टु वॅर्क) = कार्य करने की इच्छा-शक्ति, confidence (कॉनफिडॅन्स) = आत्मविश्वास, ability (अबिलॅटि) = योग्यता, balance of mind (बैलॅन्स ऑव माइन्ड) = दिमागी सन्तुलन, asylum (असाइलम) = मानसिक रोग चिकित्सालय, shower (शाउअर) = फुहारा-स्नान, clamped (क्लैम्प्ट) = शिकंजे में कसकर, greenish (ग्रीनिश) = हरा-सा, envelope (एनवॅलोप) = लिफाफा। 

हिन्दी अनुवाद : अगली सुबह रांची पर ट्रेन से उतर कर, उसने तुरन्त ही महसूस किया कि वह वहाँ पहले कभी नहीं आया था। वह स्टेशन से बाहर आया, एक टैक्सी ली और कुछ समय कस्बे में चारों ओर घूमता रहा। उसने महसूस किया कि गलियों, भवनों, होटलों, बाजारों, मोराबादी पहाडियों-इनमें से किसी के साथ भी उसका हल्का-सा भी परिचय नहीं था। क्या हुदरु प्रपात की यात्रा कुछ सहायता करेगी? वह ऐसा विश्वास नहीं करता था, किन्तु, उस ही समय, वह इस भाव के साथ भी छोड़ना नहीं चाहता था कि उसने पर्याप्त प्रयास नहीं किया था। अतः उसने एक कार का प्रबन्ध किया और अपराह्न में हुदरु के लिए प्रस्थान किया। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

पाँच बजे उस ही अपराह्न हुदरु में सैर-सपाटे वालों के एक समूह में से दो गुजराती भद्रपुरुषों ने बिपिन बाबू को एक बड़े शिलाखण्ड की बगल में बेहोश पड़े खोजा। जब वे होश में आये, जो पहली बात बिपिन बाबू ने कही वह थी कि, "मैं समाप्त हो चुका हूँ। अब कोई आशा शेष नहीं रह गई है।" अगली सुबह, बिपिन बाबू वापिस कलकत्ता में थे। उन्होंने महसूस किया कि वास्तव में उसके लिए अब कोई आशा नहीं थी। शीघ्र ही वह सब कुछ खो देगा अपनी कार्य करते रहने की इच्छा शक्ति, अपना आत्मविश्वास, अपनी योग्यता, अपना दिमागी सन्तुलन।

क्या उसका अन्त किसी मानसिक रोग चिकित्सालय में होने जा रहा था.....? बिपिनं बाबू कुछ और अधिक नहीं सोच सके। वापिस घर पर, उसने डॉ. चंदा को फोन किया और उससे वहाँ आने को कहा। फिर, फुहार-स्नान के बाद, एक बर्फ के थैले को अपने शिकंजे में पकड़कर सिर पर रखे-रखे बिस्तर में लेट गए। तभी उनका नौकर उनके लिए एक पत्र लाया जिसे किसी ने पत्र-पेटी में छोड़ दिया था। यह एक हरा-सा लिफाफा था जिस पर उसका नाम लाल स्याही से लिखा था। 

Above the name .........................a pain killer: (Pages 68-69) 

कठिन शब्दार्थ : urgent (अॅजन्ट) = अत्यावश्यक, confidential (कॉनफिडेन्शल) = गोपनीय, गुप्त, in spite of (इन स्पाइट ऑव) = के बावजूद, tore open (टोर ओपन) = फाड़कर खोला, affluence (ऐपलुअन्स) = समृद्धि, bring about (बिंग अबाउट) = लाना, down on luck (डाउन ऑन लक) = बुरे समय से गुजरना, resources (रिसोसिज) = स्रोत, limited (लिमिटिड) = सीमित, imagination (इमैजिनेशन) = कल्पनाशक्ति,

retribution (रेट्रिब्यूशन) = अपराध की सजा, unfeeling behaviour (अनफीलिंग बिहेविअर) = असंवेदनशील व्यवहार, see through (सी थू) = सहायता करना, unique case (युनीक केस) = अद्वितीय मामला, certainly (सॅटनलि) = निश्चित रूप से, medical journal (मेडिकल जॅनल) = चिकित्सीय पत्रिका, sent for (सेन्ट फोर) = बुला भेजा, pain killer (पेन किलर) = दर्द निवारक। 

हिन्दी अनवाद : नाम के ऊपर इस पर लिखा था 'अत्यावश्यक एवं गोपनीय'। उसकी ऐसी दशा के उपरान्त भी. बिपिन बाबू की ऐसी अनुभूति थी कि उसे पत्र पढ़ना चाहिए। उसने लिफाफे को फाड़कर खोला और पत्र बाहर निकाला। उसने यह पढ़ा प्रिय बिपिन, मुझे यह अंदेशा नहीं था कि समृद्धि इस प्रकार के परिवर्तन आप में ले आयेगी जैसे कि इसने किया है। क्या आपके लिए बुरे समय से गुजर रहे एक पुराने मित्र की सहायता करना इतना कठिन था? मेरे पास कोई धन नहीं है, अतः मेरे स्रोत सीमित हैं । मेरे पास जो है वह कल्पना शक्ति है, जिसका एक भाग मैंने आपके असंवेदनशील व्यवहार की.सजा आपको देने में प्रयोग किया। 

RBSE Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 4 Bepin Choudhury’s Lapse of Memory

“खैर, आप तो अब पुनः अच्छे हो जायेंगे। एक उपन्यास, जो मैंने लिखा है, एक प्रकाशक द्वारा स्वीकार किया गया है। यदि उसने इसे पर्याप्त पसन्द किया, तो अगले कुछ महीने यह मेरी सहायता करेगा। तुम्हारा, चुनीलाल जब डॉ. चंदा आए, तो बिपिन बाबू ने कहा, "मैं ठीक हूँ। यह सब मुझे याद आ गया जैसे ही मैं रांची में ट्रेन (गाड़ी) से नीचे उतरा।" "एक अनोखा केस", डॉ. चंदा ने कहा, "मैं एक चिकित्सीय पत्रिका में इसके बारे में अवश्य लिखूगा।" "वह कारण कि मैंने आपको क्यों बुला भेजा", बिपिन बाबू ने कहा, "वह यह है कि रांची में गिर जाने से मेरे पुढे में दर्द हो गया है.। क्या आप कृपया एक दर्दनिवारक दवा लिख देंगे....।" 

Bhagya
Last Updated on June 9, 2022, 11:31 a.m.
Published May 30, 2022