Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 Maths Chapter 11 समय Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 5 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 5 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
पाठगत प्रश्न:
पृष्ठ सं. 102:
अभ्यास 11.1:
प्रश्न 1.
प्रश्न में दिये गये घंटों को मिनिटों में बदलिए
(1) 1\(\frac{1}{4}\) घंटा = ............. मिनिट
(2) 2\(\frac{1}{2}\) घंटा = ............. मिनिट
(3) 5\(\frac{3}{4}\) घंटा = ............. मिनिट
(4) 8\(\frac{1}{5}\) घंटा = ............. मिनिट
हल :
(1) 1\(\frac{1}{4}\) घंटा = \(\frac{5}{4}\) × 60 मिनिट
= 5× 15 मिनिट = 75 मिनिट
(2) 2\(\frac{1}{2}\) घंटा = \(\frac{5}{2}\) × 60 मिनिट
= 5 × 30 मिनिट = 150 मिनिट
(3) 5\(\frac{3}{4}\) घंटा = \(\frac{23}{4}\) × 60 मिनिट
= 28 × 15 मिनिट = 345 मिनिट
(4) 3\(\frac{1}{5}\) घंटा = \(\frac{16}{5}\) × 60 मिनिट
= 16 × 12 मिनिट = 192 मिनिट
पृष्ठ सं. 103:
अभ्यास 11.2:
निम्नलिखित प्रश्नों में समय की इकाई को बदलो-
प्रश्न 1.
20 मिनिट = ..................सेकंड
हल :
20 मिनिट = 20 × 60 सेकंड
= 1200 सेकंड
प्रश्न 2.
6\(\frac{1}{2}\) मिनिट = .................... सेकंड
हल :
6\(\frac{1}{2}\) मिनिट = \(\frac{13}{2}\) × 60 सेकंड
= 13 × 30 सेकंड = 390 सेकंड
प्रश्न 3.
15\(\frac{1}{4}\) मिनिट = .................... सेकंड
हल :
15\(\frac{1}{4}\) मिनिट = \(\frac{61}{4}\) × 60 सेकंड
= 61 × 15 सेकंड
= 915 सेकंड
प्रश्न 4.
4 घंटा = ................. सेकंड
हल :
4 घंटा = 4 × 3600 सेकंड
= 14400 सेकंड
प्रश्न 5.
2\(\frac{3}{4}\) घंटा = .................... सेकंड
हल :
2 घंटा = \(\frac{11}{4}\) × 3600 सेकंड
= 11 × 900 सेकंड
= 9900 सेकंड
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न:
प्रश्नावली 11:
प्रश्न 1.
समय की इकाइयों का परिवर्तन करिए
1. 10\(\frac{3}{5}\) घंटा = ........................ मिनिट
2. 2\(\frac{1}{4}\) घंटा = ................... सेकंड
3. \(\frac{1}{5}\) मिनिट = ..................... सेकंड
4. 1\(\frac{2}{3}\) मिनिट = ..................... सेकंड
हल :
1. 10\(\frac{3}{5}\) घंटा = \(\frac{53}{5}\) × 60 मिनिट
= 53 × 12 मिनिट
= 636 मिनिट
2. 2\(\frac{1}{2}\) घंटा = 3600 सेकंड
= 9 × 900 सेकंड = 8100 सेकंड
3. \(\frac{1}{5}\) मिनिट = \(\frac{1}{5}\) × 60 सेकंड = 12 सेकंड
4. 1\(\frac{2}{3}\) मिनिट = \(\frac{5}{3}\) × 60 सेकंड
= 5 × 20 सेकंड = 100 सेकंड
प्रश्न 2.
जोड़ कीजिए
(i) 2 घंटे 42 मिनिट तथा 4 घंटे 10 मिनिट
(ii) 10 मिनिट 50 सेकंड तथा8 मिनिट 20 सेकंड
(iii) 4 घंटे 25 मिनिट 45 सेकंड तथा 7 घंटे 12 मिनिट 5 सेकंड
(iv) 9 घंटे 36 मिनिट 2 सेकंड तथा 5 घंटे 40 मिनिट 52 सेकंड
हल :
(i)
(ii)
(60 +10) सेकंड
= 18 मिनिट + 60 सेकंड + 10 सेकंड
= 18 मिनिट + 1 मिनिट + 10 सेकंड
= 19 मिनिट 10 सेकंड
(iii)
(iv)
= 14 घंटे (60 + 16) मिनिट 54 सेकंड
= 15 घंटे 16 मिनिट 54 सेकंड
प्रश्न 3.
घटाव कीजिए-
(i) 12 घंटे 18 मिनिट में से 9 घंटे 32 मिनिट
(ii) 29 मिनिट 39 सेकंड में से 25 मिनिट 49 सेकंड
(iii)14 घंटे 8 मिनिट में से 7 घंटे 35 मिनिट
(iv) 20 घंटे 40 मिनिट में से 10 घंटे 50 मिनिट
हल:
प्रश्न 4.
योगेश प्रतिदिन 5 घंटे 30 मिनिट विद्यालय में तथा 3 घंटे 45 मिनिट घर में अध्ययन करता है। योगेश के प्रतिदिन अध्ययन का कुल समय ज्ञात करिए।
हल :
विद्यालय में व्यतीत समय = 5 घंटे 30 मिनिट
अध्ययन में व्यतीत समय = 3 घंटे 45 मिनिट
कुल समय घंटे मिनिट = 8 घंटे 75 मिनट
= 8 घंटे (60 + 15) मिनट
= (8 + 1) घंटे 15 मिनिट
= 9 घंटे 15 मिनट
प्रश्न 5.
धौलपुर से भरतपुर की दूरी 90 किमी है। राकेश कार से इस दूरी को ठीक 2 घंटे 12 मिनिट में व फिरोज मोटर साइकिल से 3 घंटे 8 मिनिट में तय करता है। फिरोज को राकेश की अपेक्षा कितना समय अधिक लगा?
हल-
प्रश्न से स्पष्ट है कि फिरोज को अधिक समय लगा।
अतः फिरोज को राकेश की अपेक्षा 56 मिनट अधिक लगे।
= 0 घंटे 56 मिनिट
प्रश्न 6.
सत्य/असत्य कथनों को पहचानिए
(i) मिनिट को सेकंड में बदलने के लिए 60 का भाग देते हैं। सत्य/असत्य
(ii) 1 घंटे में 3600 सेकंड होते हैं। सत्य/असत्य
(iii) घड़ी के मिनिट की सुई जितने समय में 60 छोटे भाग चलती है उतने समय में घंटे की सुई एक बड़े भाग की दूरी तय करती है। सत्य/असत्य
(iv) आधा घंटा 15 मिनिट के बराबर होता है। सत्य/असत्य
हल-
(i) असत्य
(ii) सत्य
(iii) सत्य
(iv) असत्य।
महत्वपूर्ण प्रश्न:
बहुविकल्पीय प्रश्न:
प्रश्न 1.
मध्य रात्रि 12.00 बजे को रेलवे समय में लिखते हैं
(अ) 12.00
(ब) 24.00
(स) 00.00
(द) इनमें से कोई नहीं।
हल:
(स) 00.00
प्रश्न 2.
120 सेकेण्ड में मिनिट होंगे-
(अ) 1 मिनिट
(ब) 2 मिनिट
(स) 3 मिनिट
(द) 3 मिनिट।
हल:
(ब) 2 मिनिट
प्रश्न 3.
एक घण्टे में मिनिट होते हैं
(अ) 12
(ब) 36
(स) 24
(द) 60
हल:
(द) 60
प्रश्न 4.
एक मिनिट में सेकेण्ड होते हैं
(अ) 360
(ब) 36
(स) 60
(द) 24
हल:
(स) 60
प्रश्न 5.
एक दिन में घण्टे होते हैं
(अ) 60
(ब) 24
(स) 36
(द) 12
हल:
(ब) 24
प्रश्न 6.
छह बजे मिनिट वाली सई होगी
(अ) 6 पर
(ब) 9 पर
(स) 12 पर
(द) 8 पर।
हल:
(स) 12 पर
अतिलघूत्तरात्मक/ लयूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें
(i) एक घण्टे में कितने मिनिट होते हैं ?
(ii) घड़ी की बड़ी सुई क्या बताती है ?
(iii) विद्यालय में आधी छुटटी (मध्यान्तर) कितने बजे होती हैं ?
(iv) घड़ी मे कितनी सुइयाँ होती हैं ?
उत्तर-
(i) 60 मिनिट
(ii) मिनिट
(iii) अपने विद्यालय के अनुसार लिखें
(iv) 3 सुइयाँ।
प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति करे
(अ) 310 मिनिट = ................. घण्टे ................. मिनिट
(ब) 2 घण्टे 15 मिनिट = ................. मिनिट
(स) 645 सेकेण्ड = 645 ÷ ................. मिनिट = .................
मिनिट ....... सेकेण्ड
(द) 18 मिनिट = 18 × ................. सेकेण्ड = ................. सेकेण्ड
हल-
(अ) 310 मिनट = घण्टा
=
= 5 घण्टे 10 मिनिट
(ब) 2 घण्टे 15 मिनिट = 2 घण्टे + 15 मिनिट
= 2 × 60 मिनट + 15 मिनिट
= 120 + 15 = 135 मिनिट
(स) 645 सेकेण्ड = 645 ÷ 60 मिनिट
= 10 मिनिट 45 सेकेण्ड
(द) 18 मिनिट = 18 × 60 सेकेण्ड
= 1080 सेकेण्ड।
प्रश्न 3.
हल करें
हल:
∴ 60 सेकेण्ड = 1 मिनिट
60 मिनिट = 1 घण्टा
∴ 1 मिनट = 60 सैकेण्ड
1 घण्टा = 60 मिनट
प्रश्न 4.
सूरज रोज सुबह 1 घण्टा 10 मिनिट पैदल घूमने जाता है (यदिइतना ही शाम को घूमे) तो वह प्रतिदिन दोनों बार में कितना समय घूमता है ?
हल-
सूरज रोज सुबह घूमता हैं = 1 घण्टा 10 मिनिट और शाम को भी इतना ही समय घूमता।
तो वह दोनों बार घूमेगा। = 1 घण्टा 10 मिनिट + 1 घण्टा 10 मिनिट
= 2 घण्टा 20 मिनिट
प्रश्न 5.
11.00 बजे सुबह से 11.30 बजे रात्रि तक का समय का अन्तर बताओ।
हल-
11.00 बजे सुबह से 12.00 बजे दोपहर तक का समय = 1 घण्टा
12.00 बजे दोपहर से 11.30 बजे शाम तक का समय = 11 घण्टे 30 मिनिट
∴ 11.00 सुबह से 11.30 बजे शाम तक का समय = 1 घण्टा + 11 घण्टे 30 मिनिट
= 12 घण्टे 30 मिनिट .
प्रश्न 6.
4.00 बजे सुबह 2.00 बजे अपराह्न तक का समय।
हल-
4.00 बजे सुबह से 12.0 बजे दोपहर तक = 8 घण्टे
12.00 बजे दोपहर से 2.00 बजे अपराह्न तक का समय = 2 घण्टे
∴ 4.00 बजे सुबह से 2.00 बजे अपराह्न तक का समय = 8 घण्टे + 2 घण्टे = 10 घण्टे
प्रश्न 7.
जफर रोज सुबह 1 घण्टा 30 मिनिट और शाम को 1 घण्टा 15 मिनिट पैदल घूमने जाता है तो वह रोज दोनों बार में कितना समय घूमता है ?
हल:
जफर रोज सुबह घूमता है = 1 घण्टा 30 मिनिट
और शाम को घूमता है = 1 घण्टा 15 मिनिट
अतः दोनों बार में वह 2 घण्टे 45 मिनिट घूमता हैं।
प्रश्न 8.
देवा किसान ने अपने खेतों को दो दिन में 4 घण्टे 15 मिनिट पानी दिया। यदि उसने पहले दिन 2 घण्टे 30 मिनिट पानी दिया हो तो देवा किसान ने दूसरे दिन कितने समय पानी दिया ?
हल:
(∴ 1 घण्टा = 60 मिनट)
देवा ने दो दिनों में पानी दिया = 4 घण्टे 15 मिनिट
पहले दिन पानी दिया = 2 घण्टे 30 मिनिट
दूसरे दिन पानी दिया = 1 घण्ट 45 मिनिट
अतः देवा किसान ने दूसरे दिन 1 घण्टा 45 मिनट पानी दिया।
प्रश्न 9.
एक रेलगाड़ी चित्तौड़ से 13.00 बजे प्रस्थान कर जयपुर 23.30 बजे पहुँचती है। रेलगाड़ी द्वारा यात्रा का समय ज्ञात करें।
हल:
घण्टा मिनट यात्रा समाप्ति का समय = 23 घण्टा 30 मिनट
यात्रा प्रारम्भ का समय . = -13 घण्टा 00 मिनट
यात्रा में लगने वाला कुल समय = 10 घण्टा 30 मिनट
अतः रेलगाड़ी द्वारा यात्रा करने का समय 10 घण्टे 30 मिनिट होगा।
प्रश्न 10.
सुरेश सतपुड़ा एक्सप्रेस से सुबह 5.00 बजे जबलपुर से चलना प्रारम्भ करता है और सुबह के 9.05 बजे नैनपुर पहुँच जाता है तो यात्रा में लगा समय बताओ।
हल-
सतपुड़ा एक्सप्रेस जबलपुर से 5.00 बजे प्रारम्भ होती है और नैनपुर स्टेशन पर 9.05 बजे पहुँचती है।
घण्टा मिनिट नैनपुर पहुँचने का समय = 9 घण्टा 05 मिनट
जबलपुर से चलने का समय = 5 घण्टा 00 मिनट
यात्रा में लगा समय = 4 घण्टा 05 मिनट
सतपुड़ा एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से नैनपुर स्टेशन तक पहुँचने में लगा समय 4 घण्टा 05 मिनिट है।