RBSE Solutions for Class 5 Maths Chapter 10 मुद्रा

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 Maths Chapter 10 मुद्रा Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 5 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 5 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.

RBSE Class 5 Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा

प्रश्नावली 10.1: 

प्रश्न 1. 
एक किसान ने 2058 रुपये 25 पैसे के गेहूँ एवं 1154 रुपये 50 पैसे की मक्का बेची तो उसने कुल कितने रुपयों का अनाज बेचा? 
हल:
गेहूँ का मूल्य = 2058 रुपये 25 पैसे 
मक्का का मूल्य = 1154 रुपये 50 पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 1

कुल रु. = 3212 75 

प्रश्न 2. 
एक दुकानदार 8575 रुपये 75 पैसे लेकर शहर गया। इनमें से उसने 5052 रुपये 25 पैसे का कपड़ा एवं 2070 रुपये 25 पैसे का किराने का सामान खरीदा। बताओ, अब उसके पास कितनी राशि बची। 
हल :
कपड़ा खरीदने में खर्चा = 5052 रुपये 25 पैसे
किराना का सामान खरीदने में खर्चा = 2070 रुपये 25 पैसे
कुल खर्चा = 7122 रुपये 50 पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 2

∵ वह 8575 रु. 75 पैसे लेकर गया था

शेष राशि = 8575 रु. 75 पैसे - 7122 रु. 75 पैसे 
= 1453 रु. 25 पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 3

अतः उसके पास 1453 रु. 25 पैसे शेष बचे।

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 3.
हल कीजिए-
(i) 525 रु. 25 पैसे × 13
(ii) 507 रु. 75 पैसे × 16
(iii) 899 रु. 50 पैसे × 17
(iv) 726 रु. 72 पैसे × 19
हल : 
(i) RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 4

325 पैसे = 3 रु. 25 पैसे
∴ 525 रु. 25 पैसे × 13 = 6825 रुपये 325
(∵ 300 पैसे = 3 रु.)
= (6825 + 3) रुपये 25 पैसे
= 6828 रुपये 25 पैसे

(ii) RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 5

(iii) RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 6

(850 पैसे = 8 रुपये 50 पैसे) 
= 15291 रु. 50 पैसे 

(iv) RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 7

(1368 पैसे = 13 रुपये 68 पैसे) 
= 13807 रु. 68 पैसे

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 4. 
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत गोरेला गाँव की 13 महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने हेतु कुल 35765 रुपये 20 पैसे की राशि प्राप्त हुई। बताओ प्रत्येक महिला को कितनी राशि प्राप्त होगी?
हल : 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 8

अतः प्रत्येक महिला को 2750 रु. 40 पैसे प्राप्त होंगे।

प्रश्न 5. 
सुजल ने ५ किलो चावल ४५ रु. ५० पैसे प्रति किलोग्राम के भाव से तथा ३ किलोग्राम शक्कर २८ रु. ६० पैसे प्रति किलोग्राम के भाव से खरीदी। उसके पास अब २४५ रु.६० पैसे बचे हों तो बताओ वह कितनी राशि लेकर बाजार गया था ?
हल :
एक किलो चावल का मूल्य = ४५ रु. ५० पैसे × ५ = २२७ रु. ५० पैसे 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 9

एक किलो शक्कर का मूल्य = २८ रु. ६० पैसे × ३ = ८५ रु. ८० पैसे 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 10

अतः ५ किलो चावल का मूल्य = २२७ रु. ५० पैसे 
३ किलो शक्कर का मूल्य = ८५ रु. ८० पैसे
कुल मूल्य = ३१३ रु. ३० पैसे 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 11

चूकि सुजल के पास २४५ रु. ६० पैसे बचे है, 
माना वह 'अ' रुपये लेकर गया था
∴ अ-३१३ रु. ३० पैसे = २४५ रु. ६० पैसे 
⇒ अ = ३१३ रु. ३० पैसे + २४५ रु. ६० पैसे = ५५८ रु. ६० पैसे 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 12

अतः सुजल ५५८ रु. ६० पैसे लेकर गया था।

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 6. 
एक शर्ट का मूल्य ३२६ रु. ५० पैसा तथा एक पेंट का मूल्य ७८० रु.६० पैसा है तो ३ शर्ट और ५ पेंट का कुल मूल्य ज्ञात कीजिए।
हल : 
एक शर्ट का मूल्य = ३२६ रु. ५० पैसे
एक पेंट का मूल्य = ७५० रु. ६० पैसे 
अतः ३ शर्ट का मूल्य = ३२६ रु. ५० पैसे × ३ = ६७६ रु. ५० पैसे 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 13

और ५ पेंट का मूल्य = ७८० रु. ६० पैसे × ५ = ३६०३ रु. ०० पैसे 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 14

अतः ३ शर्ट व ५ पेंट का कुल मूल्य = ६७६ रु. ५० पैसे + ३६०३ रु. ०० पैसे = ४८८२ रु. ५० पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 15

प्रश्न 7. 
एक फल विक्रेता 35916 रु. लेकर फल मंडी गया। उसने 12763 रु. 30 पैसे के सेब 13243 रु. 30 पैसे के अंगूर तथा 947 रु. 25 पैसे के केले खरीदे। बताओ उसके पास कितनी राशि शेष बचेगी? 
हल : 
सेब का मूल्य = 12763 रु. 30 पैसे
अंगूर का मूल्य = 13243 रु. 30 पैसे 
केले का मूल्य = 947 रु. 25 पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 16

खरीदे गए फलों का कुल मूल्य = 26953 रु. 85 पैसे 
कुल रुपये थे = 35916 रु. 00 पैसे - 26953 रु. 85 पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 17

शेष रुपये = 8962 रु. 15 पैसे
अतः उसके पास 8962 रु. 15 पैसे बचे।

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 8. 
मीरा के पास 20974 रु. 80 पैसे थे। उसने 10544 रु. 40 पैसे खर्च कर दिए। शेष रुपये अपने पुत्र और पुत्री में आपस में बराबर-बराबर बाँट दिए। बताओ पत्र और पुत्री को कितने-कितने रुपये मिले ? 
हल : 
मीरा के पास रु. = 20974 रु. 80 पैसे 
खर्च किये रु. = 10544 रु. 40 पैसे
शेष = 10430 रु. 40 पैसे

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 18

अतः उसके पास 10430 रु. 40 पैसे शेष बचे।
ये राशि आपस में दो भागों में बाँटने पर, 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 19

अतः पुत्र व पुत्री कों 5215 रु. 20 पैसे मिलेंगे।

प्रश्न 9. 
एक साइकिल का मूल्य 1075 रु. 50 पैसे हैतो वैसी ही 52 साइकिलों का मूल्य ज्ञात कीजिए।
हल : 
एक साइकिल का मूल्य = ।

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 20

अतः साइकिलों का मूल्य = 55926 रु. 00 पैसे

प्रश्न 10. 
25081 रु. 75 पैसे, 70860 रु. 60 पैसे व 9876 रु. 42 पैसे को जोड़ो। 
हल :

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 21

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्नावली 10.2:

प्रश्न 1. 
वासुदेव दूध डेयरी, कोटा से हेमंत ने 8 लीटर दूध 40 रु. 25 पैसे प्रति लीटर की दर से, 8 किग्रा दही 60 रु. प्रति किग्रा की दर से, 2 किग्रा घी 450 रु. प्रति किग्रा की दर से एवं 5 लीटर छाछ 20 रु. 75 पैसे की दर से बिल नं. 428, दिनांक 29.10.20XX को खरीदा। उपर्युक्त सामग्री का बिल बनाइए। 
हल :
बिल/कैशमेमो 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 22

पाँच रुपये पिचहत्तर पैसे मात्र 75 पैसे 
1. भूल चूक लेनी देनी। 
2. बेचा हुआ माल वापस नहीं होगा। हस्ताक्षर

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 2. 
बिल नं. 108 दिनांक 30.10.20xx को उन्नत बीज भण्डार, कनवास से भीमराज ने 5 किग्रा. मक्का बीज 37 रु. 25 पैसे प्रति किग्रा की दर से, 35 किग्रा यूरिया 45 रु. प्रति किग्रा की दर से एवं 1 लीटर कीटनाशक 235 रु. प्रति लीटर की दर से खरीदा। उपर्युक्त सामग्री का बिल बनाइए कि भीमराज ने कितने रुपये की सामग्री खरीदी ? हल :

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 23

प्रश्न 3. 
मनु द्वारा ममता जनरल स्टोर, महावीर नगर, करौली से खरीदी गई सामग्री का बिल दिया गया है। बिल की जाँच कर संशोधित बिल बनाइए। 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 24

हल : 
बिल की जाँच-

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 25

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 26

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 4. 
नीचे दिए गए बिल की जाँच कर संशोधित बिल बनाइए। 
बिल/कैशमेमो 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 27

हल : 
बिल की जाँच

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 28

नमक के अलावा सभी वस्तुओं के दाम गलत जोड़े गये हैं। 
संशोधित/सही बिल इस प्रकार है-

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 29

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

महत्वपूर्ण प्रश्न:

बहुविकल्पीय प्रश्न: 

प्रश्न 1. 
12 रु. 15 पैसे तथा 19 रु. 50 पैसे का योग होगा-
(अ) 32 रु. 25 पैसे
(ब) 22 रु. 25 पैसे
(स) 32 रु. 
(द) 22 रु. 
हल : 
(अ) 32 रु. 25 पैसे

प्रश्न 2. 
15 रु. 40 पैसे तथा 9 रु. 90 पैसे का अन्तर होगा-
(अ) 5 रु. 25 पैसे 
(ब) 5 रु. 50 पैसे
(स) 5 रु. 75 पैसे 
(द) 6 रु. 
हल : 
(ब) 5 रु. 50 पैसे

प्रश्न 3. 
8 रु. 25 पैसे × 7 का मान होगा
(अ) 55 रु. 25 पैसे 
(ब) 56 रु. 
(स) 57 रु. 75 पैसे 
(द) 58 रु. 20 पैसे
हल : 
(स) 57 रु. 75 पैसे 

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 4. 
57 रु. 35 पैसे ÷ 5 का मान होगा
(अ) 15 रु. 10 पैसे 
(ब) 11 रु. 57 पैसे 
(स) 20 रु. 50 पैसे
(द) 11 रु. 47 पैसे 
हल : 
(द) 11 रु. 47 पैसे 

प्रश्न 5.
1 किग्रा. चाय का मूल्य 300 रुपये हो तो 3 किग्रा. चाय का मूल्य होगा
(अ) 900 रुपये 
(ब) 600 रुपये
(स) 500 रुपये 
(द) 9000 रुपये 
हल :
(अ) 900 रुपये

प्रश्न 6. 
10 किग्रा. मक्का का मूल्य 120 रुपये हो तो 1 किग्रा. मक्का का मूल्य होगा
(अ) 8 रुपये 
(ब) 10 रुपये
(स) 12 रुपये 
(द) 14 रुपये 
हल :
(स) 12 रुपये 

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 7.
1 किग्रा. चावल का मूल्य 65 रुपये हो तो .किग्रा. चावल का मूल्य होगा
(अ) 320 रुपये 
(ब) 325 रुपये
(स) 330 रुपये 
(द) 400 रुपये
हल :
(ब) 325 रुपये

प्रश्न 8. 
1 किग्रा. चीनी का मूल्य 40 रुपये हो तो 10 किग्रा. चीनी का मूल्य होगा
(अ) 100 रुपये 
(ब) 500 रुपये
(स) 400 रुपये 
(द) 4000 रुपये 
हल :
(स) 400 रुपये 

प्रश्न 9. 
20 किग्रा. गेहूँ का मूल्य 240 रुपये हो तो 1 किग्रा. गेहूँ का मूल्य होगा
(अ) 12 रुपये 
(ब) 13 रुपये 
(स) 14 रुपये 
(द) 15 रुपये 
हल :
(अ) 12 रुपये 

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

लयूतरीय प्रश्न:

प्रश्न 1. 
अलग-अलग मात्रा में सामान खरीदने की सूचियों बनाकर उनके लिए बिल बनाकर हिसाब लगाओ।
हल : 
अलग-अलग मात्रा में सामान खरीदने के लिए सूची
1. आटा 10 किग्रा. 
2. चावल 2 किग्रा. 
3. बाजरा 5 किग्रा. 
4. मक्का 8 किग्रा. 
5. नमक 3 किग्रा. 
6. शक्कर 4 किग्रा.
सामान खरीदने की सूची का बिल बनाकर हिसाब लगाने पर-

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 30

प्रश्न 2.
रमेश ने एक सहकारी भण्डार से निम्नलिखित वस्तुएँ खरीदीं जिसकी मात्रा और दर नीचे दी गई है। सामान का मूल्य ज्ञात करिये। 
(अ) 2 किग्रा. टमाटर प्रति किग्रा. की दर से। 
(ब) 3 किग्रा. टमाटर 17 प्रति किग्रा. की दर से। 
(स) 4 किग्रा. प्याजर24 प्रति किग्रा. की दर से। 
(द) स्पेशल चाय के 500 ग्राम के तीन पैकेट, ₹ 50 प्रति पैकेट की दर से। 
(य) 5 किग्रा. सर्फ, ₹ 80 प्रति किग्रा. की दर से।
हल : 
(अ) 1 किग्रा. आलू का मूल्य = 7 रुपये
2 किग्रा. आलू का मूल्य = (7 × 2) = 14 रुपये 

(ब) 1 किग्रा. टमाटर का मूल्य = 7 रुपये
3 किग्रा. टमाटर का मूल्य = (7 × 3) = 21 रुपये 

(स) 1 किग्रा. प्याज का मूल्य = 24 रुपये 24
4 किग्रा. प्याज का मूल्य = (24 × 4) = 96 रुपये 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 31

(द) 1 पैकेट चाय का मूल्य = 50 रुपये
3 पैकेट चाय का मूल्य = (50 × 3) = 150 रुपये

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 32

(य) 1 किग्रा. सर्फ का मूल्य = 80 रुपये 80
5 किग्रा. सर्फ का मूल्य = (80 × 5) = 400 रुपये

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 33

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 3. 
राजेश ने किराना की दुकान से कुछ सामान खरीदा। दुकानदार ने निम्नलिखित बिल दिया। राजेश ने घर जाकर बिल देखा। बिल में राजेश ने कुछ गलतियाँ ढूँढ़ी। आप बताओ, गलतियाँ कहाँ थीं ? उनमें संशोधन करिए :

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 34

हल : 
बिल में क्र.सं. 5 पर अंकित साबुन की 3 टिकिया, ₹ 6 प्रति टिकिया से मूल्य र 18.00 होंगी। ₹ 81.00 गलत है और क्र.सं. 6 पर अंकित मक्खन के 2 पैकेट ₹ 32.50 दर से ₹ 66.00 मूल्य की होंगी। ₹ 32.50 गलत है।

संशोधित बिल: 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 35

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 4. 
एक मीटर कपड़े की कीमत ३० रुपए है। सलोनी ने कुछ कपड़ा खरीदा और २१० रुपये दिए। उसने कितने मीटर कपड़ा खरीदा होगा? 
हल : 
1 मीटर कपड़े की कीमत = ३० रु. 
कुल कपड़ा खरीदा = २१० रु. का 
कपड़ा खरीदा = (२१० ÷ ३०) मीटर
RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 36
= ७ मीटर
अतः उसने ७ मीटर कपड़ा खरीदा।

प्रश्न 5. 
राजीव ने बाजार से ७५० ग्राम गुड़, ५० ग्राम हल्दी, २ किग्रा आलू व ३२५ ग्राम धनिया खरीदा। उसने कुल कितने ग्राम सामान खरीदा। 
हल: 

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 37

अत: राजीव ने बाजार से ३ किग्रा १२ : ग्राम सामान खरीदा। 

RBSE solutions for Class 5 Maths chapter 10 मुद्रा 

प्रश्न 6.
मीना ने = लीटर दूध लिया, उसकी बहन 1 लीटर दूध और ले आई। घर में कितना दूध आया। दूध अगर 40 रुपये लीटर है तो मीना ने कितने रुपये खर्च किये और उसकी बहन ने कितने खर्च किये ? 
हल : 
मीना ने दूध लिया = \(\frac{1}{2}\) = 500 मिली. 
और मीना की बहन ने दूध लिया = 1\(\frac{1}{2}\) लीटर = 1 लीटर 500 मिली.

RBSE 5th Class Maths Solutions Chapter 10 मुद्रा 38

घर में कुल दूध आया = 2 लीटर 000 मिली.
अतः घर में 2 लीटर दूध आया।
1 लीटर दूध का भाव = 40 रुपए
मीना ने \(\frac{1}{2}\) लीटर दूध पर खर्च किए = \(\frac{40}{2}\) = 20 रुपए
उसकी बहन ने 1\(\frac{1}{2}\) लीटर दूध पर खर्च किए = (40 + 20) = 60 रुपए

Raju
Last Updated on Sept. 16, 2022, 3:25 p.m.
Published Sept. 16, 2022