These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम will give a brief overview of all the concepts.
→ प्राकृतिक संसाधनों को दो वर्गों में बाँटा गया है-
→ कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuels) हैं। इनका निर्माण सजीवों के मृत अवशेषों से लाखों वर्ष पूर्व हुआ था।
→ कोक, कोलतार, कोयला-गैस कोयले से प्राप्त उत्पाद हैं।
→ पेट्रोलियम के परिष्करण (Refining) से पेट्रोलियम गैस, पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, पैराफिन मोम, स्नेहक तेल आदि प्राप्त होते हैं।
→ प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं। हमें इनका उपयोग न्यायोचित एवं बुद्धिमत्ता के आधार पर करना चाहिए।