RBSE Class 8 Science Notes Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक

These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 8 Science Chapter 3 Notes संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक

→ संश्लेषित रेशे (Synthetic Fibres) मानव द्वारा बनाए जाते हैं इसलिए इन्हें संश्लेषित अथवा मानव निर्मित रेशे कहते हैं। ये बहुलक क्रिया से बनाए जाते हैं।

→ संश्लेषित रेशों का उपयोग रस्से, बाल्टियाँ, फर्नीचर, पात्र, वायुयान, जलयान, अंतरिक्ष यानों, स्वास्थ्य सेवा आदि में किया जाता है।

→ संश्लेषित रेशों के वृहत् निर्माण हेतु उपयोग में लाए गए रसायनों के आधार पर उन्हें रेयॉन, नाइलॉन, पॉलिएस्टर और ऐक्रिलिक नाम दिए गए हैं।

→ प्लास्टिक जो गर्म करने पर विकृत हो जाता है, थर्मोप्लास्टिक कहलाता है तथा जिन्हें ऊष्मा देकर विकृत नहीं किया जा सकता है उन्हें थर्मोसेटिंग प्लास्टिक कहते हैं। 

→ प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण का एक कारक है अतः हमें 5R सिद्धान्त को ध्यान में रखकर इनका उपयोग करना चाहिए।

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 4:45 p.m.
Published June 1, 2022