RBSE Class 8 Science Notes Chapter 15 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ

These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 15 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 8 Science Chapter 15 Notes कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ

→ आवेश (charge) दो प्रकार के होते हैं-धनावेश (Positive charge) तथा ऋणावेश (Negative charge)। सजातीय आवेश एक-दूसरे को प्रतिकर्षित तथा विजातीय आवेश एक-दूसरे को आकृषत करते हैं।

→ रगड़ द्वारा उत्पन्न विद्युत आवेशों को स्थिर आवेश कहते हैं तथा आवेश गति को विद्युतधारा कहते हैं। विद्युत आवेश की जाँच विद्युतदर्शी द्वारा करते हैं।

→ बादलों तथा पृथ्वी अथवा विभिन्न बादलों के बीच विद्युत विसर्जन के कारण तड़ित (lightning) उत्पन्न होती है। तड़ित चालक भवनों को तड़ित के प्रभाव से बचा सकते हैं।

→ पृथ्वी के अचानक काँपने अथवा थरथराने को भूकम्प कहते हैं । पृथ्वी की प्लेटों की सीमाओं पर भूकम्प आने की प्रवृत्ति होती है। ये क्षेत्र भ्रंश क्षेत्र (fault zone) कहलाते हैं।

→ किसी भूकम्प की विनाशी ऊर्जा की माप रिक्टर पैमाने पर की जाती है। रिक्टर पैमाने पर 7 से अधिक माप वाले भूकम्प जीवन तथा सम्पत्ति की अपार क्षति कर सकते हैं।

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 5:03 p.m.
Published June 1, 2022