These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 11 बल तथा दाब will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.
→ विज्ञान में किसी वस्तु पर लगने वाले धक्के (अभिकर्षण) या खिंचाव (अपकर्षण) को बल (Force) कहते हैं। बल दो वस्तुओं के बीच अन्योन्य क्रिया के कारण लगता है।
→ बल की प्रबलता प्रायः इसके परिमाण में मापी जाती है। इसमें दिशा भी होती है।
→ बल द्वारा वस्तु की गति की अवस्था में परिवर्तन लाया जा सकता है। साथ ही बल द्वारा वस्तु की आकृति में परिवर्तन भी हो जाता है।
→ किसी वस्तु पर लगने वाला बल उसके साथ संपर्क में आने पर या सम्पर्क में आए बिना भी लग सकता है।
→ प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब (Pressure) कहते हैं । द्रव तथा गैस बर्तन की दीवारों पर दाब लगाते हैं। हमारे चारों ओर भी वायु द्वारा लगाए गए दाब को वायुमण्डलीय दाब कहते हैं।