These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 10 किशोरावस्था की ओर will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.
→ 11 वर्ष की आयु से 19 वर्ष की आयु तक की अवधि किशोरावस्था (adolescene) कहलाती है। यौवनारम्भ का प्रारम्भ होने पर जनन अंगों की वृद्धि होती है।
→ जनन अंगों का परिपक्व होना हार्मोन पर निर्भर करता है। हार्मोन अंतःस्रावी ग्रन्थियों (endocrine glands) द्वारा स्रावित पदार्थ हैं जो रुधिर में सीधे पहुँचते हैं।
→ टेस्टोस्टेरॉन नर हार्मोन है तथा एस्ट्रोजन मादा हार्मोन है। इनके उत्पादन का नियंत्रण पीयूष ग्रन्थि द्वारा होता है।
→ गर्भाशय की दीवार निषेचित अण्डाणु (युग्मनज) को ग्रहण करने के लिए अपने आपको तैयार करती है। निषेचन न होने की स्थिति में गर्भाशय की दीवार की आन्तरिक सतह निस्तारित होकर शरीर से बाहर रक्त के साथ | प्रवाहित हो जाती है। इसे ऋतुस्राव अथवा रजोधर्म कहते हैं।
→ जन्म से पूर्व शिशु के लिंग का निर्धारण उसके पिता के लिंग गुणसूत्रों द्वारा किया जाता है।