RBSE Solutions for Class 7 Social Science Geography Chapter 4 वायु

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Social Science Geography Chapter 4 वायु Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these प्लेट क्यों घूमती है and get deep explanations provided by our experts.

RBSE Class 7 Social Science Solutions Geography Chapter 4 वायु

RBSE Class 7 Social Science वायु InText Questions and Answers

पृष्ठ संख्या 20 

प्रश्न 1. 
क्या आप जानते हैं कि जिस वायु का उपयोग हम साँस लेने में करते हैं वास्तव में वह अनेक गैसों का मिश्रण होती है? 
उत्तर:
हाँ, हम जानते हैं कि वायु अनेक गैसों का मिश्रण होती है। इसमें 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन, 0.03% कार्बन-डाइ-ऑक्साइड, 0.93% आर्गान तथा 0.04 प्रतिशत मात्रा अन्य गैसों-हीलियम, ओजोन, हाइड्रोजन की होती है।

पृष्ठ संख्या 23 

प्रश्न 1. 
स्थानीय समाचार पत्र से दस दिन की मौसम रिपोर्ट लिखें एवं मौसम में बदलाव का अवलोकन करें। 
उत्तर:
विद्यार्थी इस गतिविधि को स्वयं करें (संकेत-विद्यार्थी तालिका के रूप में प्रतिदिन की मौसम दशाओं को समाचार चैनलों या समाचार-पत्रों की सहायता से दर्ज करें और बाद में मौसम के बदलाव का अवलोकन करें।)

RBSE Solutions for Class 7 Social Science Geography Chapter 4 वायु

RBSE Class 7 Social Science वायु Textbook Questions and Answers

प्रश्न 1. 
निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) वायुमण्डल क्या है? 
(ख) वायुमण्डल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है? 
(ग) वायुमण्डल में कौनसी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है? 
(घ) मौसम किसे कहते हैं? 
(च) वर्षा के तीन प्रकार लिखें। 
(छ) वायुदाब क्या है? 
उत्तर:
(क) वायुमण्डल-विभिन्न गैसों तथा छोटे-छोटे धूलकणों के मिश्रण से बना वह आवरण जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है, वायुमण्डल कहलाता है। 
(ख) वायुमण्डल का अधिकतर अर्थात् 99 प्रतिशत भाग दो गैसों से बना है। ये हैं-(i) नाइट्रोजन गैस (78%) और (ii) ऑक्सीजन गैस (21%)। 
(ग) वायुमण्डल की कार्बन-डाइ-ऑक्साइड गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है। 
(घ) मौसम-मौसम, वायुमण्डल की प्रत्येक घटे तथा दिनप्रतिदिन की स्थिति होती है। 
(च) वर्षा के प्रकार-वर्षा के तीन प्रकार ये हैं-(i) संवहनीय वर्षा (ii) चक्रवातीय वर्षा और (iii) पर्वतीय वर्षा। 
(छ) वायुदाब-पृथ्वी की सतह पर वायु के भार द्वारा लगाया गया दाब, वायुदाब कहलाता है। 

प्रश्न 2. 
सही (√) उत्तर चिन्हित कीजिए- 
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है? 
(i) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड 
(ii) नाइट्रोजन
(iii) ओजोन 
उत्तर:
(iii) ओजोन 

(ख) वायुमण्डल की सबसे महत्त्वपूर्ण परत है-
(i) क्षोभमण्डल 
(ii) बाह्य वायुमण्डल 
(iii) मध्यमण्डल
उत्तर:
(i) क्षोभमण्डल 

(ग) वायुमण्डल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है?
(i) क्षोभमण्डल 
(ii) समतापमण्डल 
(iii) मध्यमण्डल
उत्तर:
(ii) समतापमण्डल 

(घ) वायुमण्डल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब-
(i) बढ़ता है 
(ii) घटता है 
(iii) समान रहता है
उत्तर:
(ii) घटता है

(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं-
(i) बादल 
(ii) वर्षा 
(iii) हिम।  
उत्तर:
(ii) वर्षा 

RBSE Solutions for Class 7 Social Science Geography Chapter 4 वायु

प्रश्न 3. 
निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-

(क) व्यापारिक पवनें 

(i) सूर्य से आने वाली ऊर्जा 

(ख) लू

(ii) मौसमी पवन 

(ग) मानसून

(iii) पवन की क्षैतिज गति 

(घ) पवन

(iv) ओजोन गैस की परत 

 

(v) स्थायी पवन

 

(vi) स्थानीय पवन

उत्तर:

(क) व्यापारिक पवनें 

(v) स्थायी पवन 

(ख) लू

(vi) स्थानीय पवन

(ग) मानसून

(ii) मौसमी पवन 

(घ) पवन

(iii) पवन की क्षैतिज गति

RBSE Solutions for Class 7 Social Science Geography Chapter 4 वायु

प्रश्न 4. 
कारण बताइए-
(क) आई दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं। 
(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है। 
उत्तर:
(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं क्योंकि-

  • आर्द्र दिन में वायु में जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है।
  • जैसे-जैसे वायु गरम होती जाती है, उसकी जलवाष्प धारण करने की क्षमता बढ़ती जाती है और इस प्रकार यह अधिक आर्द्र हो जाती है। 

इसलिए आर्द्र दिन में कपड़ा. सूखने में अधिक समय लगता है।

(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है क्योंकि- 

  • सूर्य से आने वाली वह ऊर्जा जिसे पृथ्वी रोक लेती है, आतपन कहलाती है।
  • सूर्य की किरणें भूमध्य रेखा पर सीधी पड़ती हैं, इससे वहाँ सूर्यताप की प्राप्ति सर्वाधिक होती है।
  • सूर्य की किरणें ध्रुवों की तरफ तिरछी होती जाती हैं, इसलिए ध्रुवों की ओर सूर्य ताप की मात्रा कम होती जाती है।
admin_rbse
Last Updated on June 13, 2022, 2:04 p.m.
Published June 10, 2022