Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.3 Textbook Exercise Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
प्रश्न 1.
मान लीजिए कि f: {1, 3, 4} → {1, 2, 5} तथा g : {1, 2, 5} → {1, 3},f= {(1, 2), (3, 5), (4, 1)} तथा g = {(1, 3), (2, 3), (5, 1)} द्वारा प्रदत्त हैं। gof ज्ञात कीजिए।
हल:
{1, 3, 4} → {1, 2, 5}, g : {1, 2, 5} → {1, 3}
f = {(1, 2), (3, 5), (4, 1)},
g = {(1, 3), (2, 3), (5, 1)}
⇒ f(1) = 2, f(3) = 5, f(4) = 1
और g(1) = 3, g(2) = 3, g(5) = 1
gof(1) = g [(1)] = g(2) = 3
gof(3) = g [f(3)] = g(5) = 1
gof(4) = g [f(4)] = g(1) = 3
gof = {(1, 3), (3, 1), (4, 3)}
प्रश्न 2.
मान लीजिए कि f, g तथा h, R से R तक दिए फलन हैं। सिद्ध कीजिए कि
(f + g) oh = foh + goh
(f. g) oh = (foh) . (goh)
हल:
प्रश्नानुसार, f, g, h, R → R में फलन हैं।
(i) ∴ {f + g) oh} (x) = (f + g) [h(x)]
= f [h(x)] + g [h(x)]
= (foh) (x) + (goh) (x)
= (foh + goh) (x)
= ( + g) oh = foh + goh
(ii) {f . g) oh} (x) = (f . g) [h(x)]
= f [h(x)] . g[h(x)]
= (foh) (x) . (goh) (x)
= {{foh) (goh)} (x)
∴ (f. g) oh = (foh) . (goh)
प्रश्न 3.
gof तथा fog ज्ञात कीजिए, यदि ।
(i) (x) = x तथा g(x) = |5x - 2|
(ii) (x) = 8x3 तथा g(x) = x1/3
हल:
(i) f(x) = |x| तथा g(x) = |5x - 2|
gof (x) = g[f(x)] = g (x) = |5|x|- 2 = {|5x - 2|, यदि x ≥ 0 |- 5x - 2|, यदि x < 0
fog (x) = f [g(x)] = f (|5x - 2|) = ||5x - 2|| = |5x - 2| [∵ ||Z|| = Z]]
(ii) f(x) = 8x3 तथा g(x) = x1/3
gof (x) = g [f(x)] = g (8x3) = (8x3)1/3 = 2x
fog (x) = f [g(x)]
= f(x1/3) = 8.(x1/3)3 = 8x
प्रश्न 4.
यदि f(x) = \(\frac{(4 x+3)}{(6 x-4)}\). x ≠ \(\frac{2}{3}\), तो सिद्ध कीजिए कि सभी x ≠ \(\frac{2}{3}\) के लिए fof(x) = x है। f का प्रतिलोम फलन क्या हैं
हल:
तत्समक फलन
fof = I = f = f-1
अर्थात् f(x) = y = f-1(y) = x
पुनः y = f (x) = \(\frac{4 x+3}{6 x-4}\)
y(6x - 4) = 4x + 3
या 6xy - 4y= 4x + 3
या x (6y - 4)= 4y + 3
∴ x = \(\frac{4 y+3}{6 y-4}\)
अतः f-1(y) = x = 1
f-1(x) = \(\frac{4 x+3}{6 x-4}\) = f(x) ⇒ f-1 = f
प्रश्न 5.
कारण सहित बतलाइए कि क्या निम्नलिखित फ्लनों के प्रतिलोम हैं :
(i) f: {1, 2, 3, 4} → {10} जहाँ
f = {(1, 10), (2, 10), (3, 10), (4, 10)}
(ii) g : {5, 6, 7, 8} → {1, 2, 3, 4} जहाँ
g = {(5, 4), (6, 3), (7, 4), (8, 2)}
(iii) h : {2, 3, 4, 5} → {7, 9, 11, 13} जहाँ
h = {(2, 7), (3, 9), (4, 11), (5, 13)}
हल:
(i) f: {1, 2, 3, 4} → {10} तथा
f = {(1, 10), (2, 10), (3, 10), (4, 10)} , 1, 2, 3, 4 सभी अवयवों का प्रतिबिम्ब 10 है।
∴ f एकैकी नहीं है।
⇒ f-1 का अस्तित्व नहीं है।
(ii) g : {5, 6, 7, 8} → {1, 2, 3, 4} तथा
g = {(5, 4), (6, 7), (7, 4), (8, 2)} g में 5 व 7 का प्रतिबिम्ब 4 है।
g एकैकी नहीं है ⇒ g-1 का अस्तित्व नहीं है।
(iii) h : {2, 3, 4, 5} → {7, 9, 11, 13} तथा ।
h = {(2, 7), (3, 9), (4, 11), (5, 13)} में 2, 3, 4 व 5 के प्रतिबिम्ब क्रमशः 7, 9, 11, 13 हैं तथा प्रत्येक अवयव का पूर्वप्रतिबिम्ब विद्यमान है।
⇒ h एकैकी तथा आच्छादक है।
⇒ h-1 का अस्तित्व है।
अतः h-1 = {(v, x) : (x, y) ∈ h}
h-1 = {(7, 2), (9, 3), (11, 4), (13, 5)}
प्रश्न 6.
सिद्ध कीजिए कि f : [- 1, 1] → R, f(x) = 1 , द्वारा प्रदत्त फलन एकैकी है। फलन f : [- 1, 1] → (f का परिसर), का प्रतिलोम फलन ज्ञात कीजिए।
हल:
f: [- 1, 1] → R (दिया है)
f(x) = 2+ - 2
माना x1, x2 ∈ [- 1, 1] इस प्रकार है कि f (x1) = f (x2)
f(x1) = f(x2) ⇒ \(\frac{x_1}{x_1+2}=\frac{x_2}{x_2+2}\)
x1 (x2 + 2) = x2 (x1 + 2)
x1x2 + 2x1 = x1x2 + 2x2
2x1 = 2x2
x1 = x2
= f एकैकी है।
माना कि y = \(\frac{x}{x+2}\) ⇒ y (x + 2) = x
या x (y - 1) + 2y = 0
∴ x = \(\frac{2 y}{1-y}\)
दिया गया है x वास्तविक है।
अतः 1 - y ≠ 0 ⇒ y ≠ 1
अतः फलन का परिसर R = R - {1}
चूँकि फलन f : [-1, 1] ⇒ R - {1} में एकैकी आच्छादक है।
अतः फलन का प्रतिलोम विद्यमान होगा और f-1(y) = x ⇔ f (x) = y
अब : f (x) = y
प्रश्न 7.
f(x) = 4x + 3 द्वारा प्रदत्त फलन f : R → R पर विचार कीजिए। सिद्ध कीजिए कि fव्युत्क्रमणीय है। f का प्रतिलोम फलन ज्ञात कीजिए।
हल:
f : R = R और f(x) = 4x + 3 माना x1, x2, ∈ R
इस प्रकार है कि f (x1) = f (x2)
∵ f(x1) = (x2) ⇒ 4x1 + 3 = 4x2 + 3
या 4x1 = 4x2 ⇒ x1 = x2
⇒ f एकैकी है
साथ ही माना कि y = 4x + 3 ∴ x = \(\frac{y-3}{4}\)
अब f(\(\frac{y-3}{4}\)) = 4. \(\frac{y-3}{4}\) + 3 = y - 3 + 3 = y
⇒ f (x) = y
अतः फलन आच्छादक है।
चूँकि फलन एकैकी आच्छादक है, अतः f-1 विद्यमान होगा एवं
f-1(y) = x = \(\frac{y-3}{4}\)
⇒ f-1(x) = \(\frac{x-3}{4}\)
प्रश्न 8.
f(x) = x2 + 4 द्वारा प्रदत्त फलन f: R+ → [4, ∞) पर विचार कीजिए। सिद्ध कीजिए कि fव्युत्क्रमणीय है तथा का प्रतिलोम f-1,f-1(y) = \(\sqrt{y-4}\), द्वारा प्राप्त होता है, जहाँ R, सभी ऋणेतर वास्तविक संख्याओं का समुच्चय है।
हल:
प्रश्नानुसार f R+ → [4, ∞) जबकि f(x) = x2 + 4
माना x1, x2, ∈ R. इस प्रकार है कि
f(x1) = f (x2)
∴ f (x1) = f(x2) = x12 + 4 = x22 + 4
⇒ x12 = x22 या x1 = x2 [:: x1, x2 ≥ 0]
⇒ f एकैकी है।
माना y ∈ f का परिसर, तब y = f (x)
⇒ y = x2 + 4
⇒ x = y - 4 (∵ x ≥ 0)
x. तभी परिभाषित होगा जब y - 4 ≥ 0 या y ≥ 4
अतः f का परिसर = (4, 3) के प्रत्येक अवयव का पूर्व प्रतिबिम्ब R, (सहप्रान्त) में विद्यमान है। इसलिए / आच्छादक
∵ f एकैकी आच्छादक है इसलिए f व्युत्क्रमणीय है। तब
f (x) = y ⇔ f-1(v) = x तथा f-1 : [4, ∞] → R+
f-1(y) = \(\sqrt{y-4}\)
= f-1(x) = \(\sqrt{x-4}\) ∀ x ∈ [4, ∞]
प्रश्न 9.
f(x) = 9x2 + 6x - 5 द्वारा प्रदत्त फलन f: R+ → [-5, ∞) पर विचार कीजिए। सिद्ध कीजिए कि f व्युत्क्रमणीय है तथा
f-1(y) = \(\left(\frac{(\sqrt{y+6})-1}{3}\right)\) है।
हल:
प्रश्नानुसार f : R+ → [-5, ∞) जबकि दिया है f(x) = 9x2 + 6x - 5
माना कि y = 9x2 + 6x - 5 = (3x + 1)2 - 6
या y + 6 = (3x + 1)2 या 3x + 1 = \(\sqrt{y-6}\) [∵ x ≥ 0]
∴ x = \(\frac{\sqrt{y+6}-1}{3}\) = g(y)
पुनः माना कि g : f का परिसर → R+ इस प्रकार है कि
प्रश्न 10.
मान लीजिए कि f: x → Y एक व्युत्क्रमणीय फलन है। सिद्ध कीजिए कि f का प्रतिलोम फलन अद्वितीय (unique) है।
हल:
f: X → Y तथा f व्युत्क्रमणीय है।
∴ f एकैकी व आच्छादक है।
⇒ gof(x) = Ix fogy) = Iy
मान लीजिए कि f के दो प्रतिलोम g1 और g2 हैं।
fog1(y) = Iy fog2(y) = Iy
(fog1) (y) = (fog2) (y) = y
⇒ f[g1 (y)] = f [(g2 (v)]
⇒ g1 (y) = g2 (y) [∵ f एकैकी है।]
⇒ g1 = g2
∴ f का प्रतिलोम भी अद्वितीय है।
प्रश्न 11.
f: {1, 2, 3} → {a, b, c}, f(1) = a, f(2) = b तथा f(3) = c, द्वारा प्रदत्त फलन f पर विचार कीजिए। ज्ञात कीजिए और सिद्ध कीजिए कि (f-1)-1 = f है।
हल:
f : {1, 2, 3} → {a, b, c} इस प्रकार है कि
f(1) = a, f(2) = b, f(3) = c ⇒ f = {(1, a), (2, b), (3, c)} ⇒ f एकैकी आच्छादक है।
माना कि X = {1, 2, 3}, Y = {a, b, c}
∴ f: X → Y या f-1 : Y → X,
f-1(a) = 1, f-1(b) = 2, f-1(c) = 3.
f-1 = {(a, 1), (b, 2), (c, 3)}
⇒ (f-1)-1 : X →Y
(f-1)-1(1) = a, (f-1)-1(2) = b, (f-1)-1(3) = c
⇒ (f-1)-1 = {(1, a), (2, b), (3, c)} = f
⇒ (f-1)-1 = f
प्रश्न 12.
मान लीजिए कि f: X → Y एक व्युत्क्रमणीय फलन है। सिद्ध कीजिए कि f-1 का प्रतिलोम f है अर्थात् (f-1)-1 = f है।
हल:
f: x → Y व्युत्क्रमणीय है।
∴ f एकैकी तथा आच्छादक है। माना f का प्रतिलोम g : Y → x है।
⇒ g : Y → X भी एकैकी व आच्छादक है
gof(x) = Ix और fog(y) = Iy = g = f-1
अतः f-1o (f-1)-1 = I
अब fo [f-1o (f-1)-1] = foI
या (fo f-1) o (f-1)-1 = f [साहचर्यता]
Io (f-1)-1 = f
⇒ (f-1)-1 = f
प्रश्न 13.
यदि f : R → R, f(x) = (3 - x3)1/3, द्वारा प्रदत्त है, तो fof(x) बराबर है
(A) x1/3
(B) x3
(C) x
(D) (3 - x3)
हल:
अतः सही विकल्प (C) है।
प्रश्न 14.
मान लीजिए कि f(x) = \(\frac{4 x}{3 x+4}\) द्वारा परिभाषित एक फलन f:R - {-\(\frac{4}{3}\)} → R है। 'का प्रतिलोम, अर्थात् प्रतिचित्र (map) g : परिसर f-> R - {-\(\frac{4}{3}\)}, निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त होगा :
(A) g(y) = \(\frac{3 y}{3-4 y}\)
(B) g(y) = \(\frac{4 y}{4-3 y}\)
(C) g(y) = \(\frac{4 y}{3-4 y}\)
(D) g(y) = \(\frac{3 y}{4-3 y}\)
हल:
दिया गया है-y = f(x) = \(\frac{4 x}{3 x+4}\) ⇔ f-1(y) = x
⇒ 3xy + 4y = 4x
⇒ 4y = 4x - 3xy
⇒ 4y = x (4 - 3y)
.या x = \(\frac{4 y}{4-3 y}\) ∴ f-1(y) = \(\frac{4 y}{4-3 y}\)
अतः सही विकल्प (B) है।