RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.

RBSE Class 12 Maths Solutions Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1

प्रश्न 1.
निर्धारित कीजिए कि क्या निम्नलिखित सम्बन्धों में से प्रत्येक स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक हैं :
(i) समुच्चय A = {1, 2, 3, ......, 13, 14} में सम्बन्ध R, इस प्रकार परिभाषित है कि ।
R = {(x, y) : 3x - y = 0}
(ii) प्राकृत संख्याओं के समुच्चय N में R = {(x, y) : y = x + 5 तथा x < 4} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R.
(iii) समुच्च य A = {1, 2, 3, 4, 5, 6} में R = {(x, y) : y भाज्य है x से} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R है।
(iv) समस्त पूर्णांकों के समुच्चय Z में R = {x. v) : x - y एक पूर्णांक है} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R.
(v) किसी विशेष समय पर किसी नगर के निवासियों के समुच्चय में निम्नलिखित सम्बन्ध R
(a) R = {(x, y) : x तथा y एक ही स्थान पर कार्य करते हैं}
(b) R = {(x, Y) : x तथा y एक ही मोहल्ले में रहते
(c) R = {(x, y) : x, y से ठीक-ठीक 7 सेमी. लम्बा
(d) R = {(x, y) : x, y की पत्नी है।
(e) R = {(x, y) : x, y के पिता हैं}
हल:
(i) समुच्चय A = {1, 2, 3, ......, 13, 14}
तथा R = {(x, y) : 3x - y = 0 i.e. y = 3x}
= {(1, 3), (2, 6), (3, 9), (4, 12)} अब (1, 1) ∉ R,
∴ स्वतुल्य नहीं है। (1, 3) E R और (3, 1) ∉ R
∴ सममित नहीं है। (1, 3) और (3, 9) ∈ R लेकिन (1, 9) ∉ R,
∴ R संक्रामक नहीं है।

(ii) N = प्राकृत संख्याओं का समुच्चय = {1, 2, 3, 4, ....}
तथा R = {(x, y) : y = x + 5, x < 4}
= {(1, 6), (2, 7), (3, 8)} (1, 1) ∉ R
अतः R स्वतुल्य नहीं है। (1, 6) ∈ R और (6, 1) ∉ R अतः R सममित नहीं है।
इसी प्रकार यहाँ R संक्रामक भी नहीं है क्योंकि R में (x, y) ∈ R तथा (y, z) ∈ R वाला कोई युग्म ही नहीं है जिसके लिए (x, z) ∈ R हो।
[∵ (x, y) ∈ R परन्तु (y, z) ∉ R तब (x, z) , R]

(iii) A = {1, 2, 3, 4, 5, 6}
R = {(x, y) : y संख्या x से भाज्य है।
= {(1, 1), (1, 2), (1, 3), (1, 4), (1,5), (1, 6), (2, 2), (2, 4), (2, 6), (3, 3), (3, 6), (4, 4), (5, 5), (6, 6)}
∵ (1, 1), (2, 2), (3, 3), (4, 4), (5, 5), (6, 6) R
∴ R स्वतुल्य है। यदि " संख्या x से भाज्य है तो x संख्या y से भाज्य नहीं है। जैसे (1, 2) ∈ R परन्तु (2, 1) ∉ R R सममित नहीं है। (1, 2), (2, 4) ∈ R, (1, 4) भी R में है इसी प्रकार (1, 3), (3, 6) ∈R तब (1, 6) ∈R
∴ R संक्रामक है। यहाँ पर R सममित नहीं है पर स्वतुल्य है और संक्रामक है।

(iv) Z = पूर्णांकों का समुच्चय [....., - 3, - 2, -- 1, 0, 1, 2, 3, .....]
R = {(x, Y) : x - y एक पूर्णांक है} x - x = 0, एक पूर्णांक है = (x, x) ∈ R ∀ x ∈ Z
∴ R स्वतुल्य है। पुनः x - y पूर्णांक है तब -(x - y) भी पूर्णांक होगा; चूँकि यह पूर्णांक का ऋणात्मक है।
या (y - x) भी पूर्णांक है।
अर्थात् (x - y) पूर्णांक = (y - x) पूर्णांक
या xRy = yRx सत्य है। या (x, y) ∈ R
⇒ (y, x) ∈ R, ∀ x, y ∈ Z
अतः R सममित है। यदि (x - y) तथा (y - 2) दोनों ही पूर्णांक हैं। अतः इनका योग x - y + y - z = x - 2 भी पूर्णांक ही होगा [चूँकि पूर्णांक संख्याओं का योग भी पूर्णांक होगा]
या XRy, yRx = XRz, ∀ x, y, z ∈ Z
अतः R संक्रामक है।
⇒ R स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक है।

RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1 

(v) माना एक नगर के एक विशेष समय पर रहने वालों का समुच्चय = A
(a) R = {(x, y) : x और ' दोनों ही एक ही स्थान पर कार्य करते हैं}
R स्वतुल्य है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति उस नगर में उस विशेष समय पर कार्य करते हैं। [∵ x और x दोनों एक ही स्थान पर कार्य करते हैं, जो कि सत्य है।]
R सममित है। x, एक ही स्थान पर एक समय पर कार्य करते हैं तो y. x भी उस स्थान पर उस समय कार्य करते हैं।
R संक्रामक है यदि x, y तथा y, z एक नगर में एक ही समय पर कार्य करते हैं तो उस नगर में उसी समय x, z भी कार्य करते हैं।
इस प्रकार R स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक है।

(b) R = {(x, y) : x और ' एक ही मोहल्ले में रहते
हैं। R स्वतुल्य है। उस स्थान का प्रत्येक व्यक्ति वहीं पर रहता है। [∵ x और x एक ही स्थान पर रहते हैं, जो कि सत्य है।]
R सममित है x और y एक स्थान पर रहते हैं तो उसी स्थान पर y और x भी रहते हैं।
R संक्रामक है। x, y तथा y, z एक स्थान पर रहते हैं तो x, z भी उसी स्थान पर रहते हैं।
अतः स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक है।

(c) R = {(x, y) : .x, y से ठीक-ठीक 7 cm. लम्बा यह स्वतुल्य नहीं है, कोई भी व्यक्ति अपने से 7 cm. अधिक लम्बा नहीं हो सकता अर्थात् (x, x) ∈ R यह सममित नहीं है यदि x से ठीक 7 cm. लम्बा हो तो x, y से 7 cm. लम्बा नहीं हो सकता अतः (x, y) ∈ R = (y, x) ∉ R यह संक्रामक नहीं है। x, y से तथा y, z से ठीक 7 cm. लम्बे हों तो x, z से ठीक 7 cm. अधिक लम्बा नहीं है अतः (x, y) ∈ R & (y, z) ∈ R = (x, z) ∉ R
अत: R स्वतुल्य, सममित, संक्रामक में से कोई भी नहीं है।

(d) R = {(x, y) : x, y की पत्नी है} यह स्वतुल्य नहीं है। x अपनी ही पत्नी नहीं हो सकती
⇒ (x, x) ∉ R यह सममित नहीं है। यदि x, y की पत्नी है तो y, x की पत्नी नहीं हो सकती। र संक्रामक है, क्योंकि यदि x, y की पत्नी है तो y किसी की पत्नी नहीं हो सकती अर्थात् xRy तो y R z.
या (x, y) ∈ R तब (y, z) ∉R तथा (x, z) ∉ R अतः हमें ऐसे दो युग्म (x, y) तथा (y, z) नहीं प्राप्त होंगे जिनके लिए हम संक्रामकता का परीक्षण कर सकें। ऐसी स्थिति में R को संक्रामक कहा जाता है। अतः स्वतुल्य एवं सममित नहीं है परन्तु संक्रामक है।

(e) R = {(x, y) : x, y के पिता हैं।
R स्वतुल्य नहीं है क्योंकि x अपना ही पिता नहीं हो सकता। यह सममित नहीं है क्योंकि यदि x, y का पिता है तो y, x का पिता नहीं हो सकता।
R संक्रामक नहीं है। यदि x, y का y, z का पिता हो तो x, z का पिता नहीं हो सकता। अतः R स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक में से कोई भी नहीं है।

प्रश्न 2.
सिद्ध कीजिए कि वास्तविक संख्याओं के समुच्चय R में R = {(a, b) : a ≤ b2}, द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R. न तो स्वतुल्य है, न सममित है और न ही संक्रामक है।
हल:
R = वास्तविक संख्याओं का समुच्चय
R = {(a, b) : a ≤ b2}, वास्तविक संख्याओं पर परिभाषित सम्बन्ध है।
(i) R स्वतुल्य नहीं है क्योंकि \(\frac{1}{2}\)\(\left(\frac{1}{2}\right)^2\)
\(\left(\frac{1}{2}, \frac{1}{2}\right)\) ∉ R
R सममित नहीं है क्योंकि यदि a = 2, b = 5 - तब
2 ≤ 52 = (2, 5) ∈ R लेकिन
5 ≰22 = (5. 2) ∉ R अतः
(2, 5) ∈ R = (5, 2) ∉ R

(iii) R संक्रामक नहीं है। मान लीजिए a = 2, b = - 2 और c = - 1 तब 2 < (-2)2, - 2 < (- 1)2 परन्तु 2 ≰ (- 1)2
अतः (2, -2), ∈ R, (-2, -1) ∈ R = (2, -1) ∈ R इस प्रकार R स्वतुल्य, सममित व संक्रामक में कोई भी नहीं है।

प्रश्न 3.
जाँच कीजिए कि क्या समुच्चय {1, 2, 3, 4, 5, 6} में R = {(a, b) : b = a + 1} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध र स्वतुल्य, सममित या संक्रामक है।
हल:
A = {1, 2, 3, 4, 5, 6} R = {(a, b) : b = a + 1} अर्थात् {(1, 2), (2, 3), (3, 4), (4, 5), (5, 6)}
क्योंकि (1, 1) ∉ R
∴ R स्वतुल्य नहीं है। (2, 3) ∈ R लेकिन (3, 2) ∉ R
∴ R संक्रामक नहीं है।

प्रश्न 4.
सिद्ध कीजिए कि R में R = {(a, b): a ≤ b}, द्वारा परिभाषित सम्बन्ध र स्वतुल्य तथा संक्रामक है किन्तु सममित नहीं है।
हल:
R = वास्तविक संख्याओं का समुच्चय
R = {(a, b) : a ≤ b}
(i) R स्वतुल्य है क्योंकि a ≤ a सत्य है क्योंकि a = a, ∀ a, ∈ R
(ii) R सममित नहीं है। यदि a, b से कम है तो b, a से कम नहीं है।
(ii) R संक्रामक है। यदि a ≤ b, b ≤ c = a ≤ c, ∀ a, b, c ∈ R
= R स्वतुल्य और संक्रामक है परन्तु सममित नहीं है।

प्रश्न 5.
जाँच कीजिए कि क्या R में R = {(a, b) : a ≤ b3} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध स्वतुल्य, सममित अथवा संक्रामक है?
हल:
R = वास्तविक संख्याओं का समुच्चय
R = {(a, b) : a ≤ b3}
R स्वतुल्य नहीं है यदि a = \(\frac{1}{2}\), तब \(\frac{1}{2} \leq\left(\frac{1}{2}\right)^3\)
अत: \(\left(\frac{1}{2}, \frac{1}{2}\right)\) ∉ R

R सममित नहीं है। यदि a ≤ b3 तो b, a से कम या बराबर नहीं है।
जैसे a = 1, b = 2, 1 < 23 परन्तु 2, 13 से कम नहीं है।
R संक्रामक नहीं है। यदि a ≤ b, b ≤ c तो a ≤ c का सत्य होना आवश्यक नहीं है। जैसे a = 7, b = 2, c = 1.5
a < b⇒ 7 < 23 = 8 सत्य है, b ≤ c = 2 < (1.5)3 सत्य है
परन्तु 7 < (1.5)3 सत्य नहीं।
⇒ R स्वतुल्य, सममित व संक्रामक में से कोई भी नहीं है।

RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1

प्रश्न 6.
सिद्ध कीजिए कि समुच्चय {1, 2, 3} में R = {(1, 2), (2, 1)} द्वारा प्रदत्त सम्बन्ध र सममित है किन्तु न तो स्वतुल्य है और न संक्रामक है।
हल:
दिया गया समुच्चय A= {1, 2, 3}
सम्बन्ध R = {(1, 2), (2, 1)}
R स्वतुल्य नहीं है। ∵ (1, 1), (2, 2), (3, 3) R
R सममित है। ∵ (1, 2) ∈ R = (2, 1) ∈ R (1, 2) ∈ R, (2, 1) ∈ R लेकिन (1, 1) ∉ R
∴ R संक्रामक नहीं है।
⇒ R सममित है परन्तु स्वतुल्य और संक्रामक नहीं है।

प्रश्न 7.
सिद्ध कीजिए कि किसी कॉलेज के पुस्तकालय की समस्त पुस्तकों के समुच्चय A में R = {(x, y) : x तथा y में पेजों की संख्या समान है} द्वारा प्रदत्त सम्बन्ध र एक तुल्यता सम्बन्ध है।
हल:
(x, x) ∈ R, क्योंकि x तथा X में पेजों की संख्या समान है।
∴ R स्वतुल्य है। (x, y) ∈ R → x तथा y में पेजों की संख्या समान है।
= y तथा x में पेजों की संख्या समान है।
⇒ (y, x) ∈ R
∴ R सममित है। (x, y) ∈ R, (y, z) ∈ R = x तथा y में पेजों की संख्या समान है और y तथा z में पेजों की संख्या समान है।
⇒ x तथा 2 में पेजों की संख्या समान है। = (x, z) ∈ R
∴ R संक्रामक है। यहाँ पर दिया गया सम्बन्ध स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक है।
अतः R एक तुल्यता सम्बन्ध है।

प्रश्न 8.
सिद्ध कीजिए कि A = {1, 2, 3, 4, 5} में, R = {(a, b) : |a - b| सम है} द्वारा प्रदत्त सम्बन्ध र एक तुल्यता सम्बन्ध है। प्रमाणित कीजिए कि {1, 3, 5} के सभी अवयव एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं और समुच्चय {2, 4} के सभी अवयव एकदूसरे से सम्बन्धित हैं परन्तु {1, 3, 5} का कोई भी अवयव {2, 4} के किसी भी अवयव से सम्बन्धित नहीं है।
हल:
दिया गया समुच्चय A = {1, 2, 3, 4, 5} सम्बन्ध R = {(a, b) : |a - b| एक सम संख्या है?
= {(1, 3), (1, 5), (2, 4), (3, 5)}
(a) (i) R स्वतुल्य है। |a - a| = 0 सम संख्या है।
(ii) R सममित है। |a - b = |b - a| = सम संख्या
(iii) aRb ⇒ |a - b| सम संख्या है
bRc ⇒ b - c सम संख्या है |a – b| तथा |b - c| का योग भी सम संख्या होगी।
⇒ aRc (∵ सम संख्या का योग भी सम संख्या होती है।)
अत: R संक्रामक है।
दिया गया सम्बन्ध स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक है। अतः सम्बन्ध र एक तुल्यता सम्बन्ध है।

(b) समुच्चय {1, 3, 5} में |1 - 31, |1 - 51, 13 - 5| सभी संख्याएँ सम हैं। इसके सभी अवयक एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं। समुच्चय {2, 4} में |2 - 4| एक सम संख्या है।
∴ इसके अवयव एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं। परन्तु {1, 3, 5}, {2, 4} के अवयव आपस में सम्बन्धित नहीं हैं क्योंकि |1 - 2|, |3 - 4|, |4 - 5| सम संख्याएँ नहीं हैं।

प्रश्न 9.
सिद्ध कीजिए कि समुच्चय A = {x ∈ Z : 0 ≤ x ≤ 12}, में दिए गए निम्नलिखित सम्बन्धों R में से प्रत्येक एक तुल्यता सम्बन्ध है :
(i) R = {(a, b) : |a – b|, 4 का एक गुणज है},
(ii) R = {(a, b) : a = b}, प्रत्येक दशा में 1 से सम्बन्धित अवयवों को ज्ञात कीजिए।
हल:
A = {(x ∈ Z : 0 ≤ x ≤ 12} = {0, 1, 2, 3, ....., 12}
(i) R = {(a, b) : |a - b| 4 का गुणज है}
= {(1, 5), (1, 9), (2, 6), (2, 10), (3, 7), (3, 11), (4, 8), (4, 12), (5, 9), (6, 10), (7, 11), (8, 12), (0, 4), (0, 8), (0, 12), (0, 0), (1, 1), (2, 2), ..... (12, 12)}
R स्वतुल्य है क्योंकि प्रत्येक a ∈ A के लिए a - a = 0, जो कि 4 का गुणज है।
अतः (a, a) ∈ R ∀ a∈ A
R सममित है। |a - b| = |b - a| = 4k
अतः (a, b) ∈ R = (b, a) ∈ R Va, b ∈ A
R संक्रामक है यदि (a, b) ∈ R = |a - b|, 4 का गुणज़ है
= a - b = ± 4k1 ....(1)
(b, c) ∈ R = | b - c|, 4 का गुणज है
⇒ b - c = ± 4k2 ....(2)
समीकरण (1) व (2) को जोड़ने पर
⇒ a - b + b - c = + 4 (- k1 + k2) =
⇒ a - c = + 4 (-k1 + k2)
⇒ |b - c |, 4 का गुणज है।
⇒ R एक तुल्यता सम्बन्ध है।
1 से सम्बन्धित अवयवों का समुच्चय {1, 5, 9}

(ii) a = a ∀ a ∈ A
⇒ R स्वतुल्य है। माना कि (a, b) ∈ R = a = b
⇒ b = a = (b, a) ∈ R
∴R सममित है।
माना कि (a, b) ∈ R, (b, c) ∈ R ⇒ a = b
तथा b = c ⇒ a = c = (a, c) ∈ R.
∴ R संक्रामक है।
अतः R एक तुल्यता सम्बन्ध है।
1 से सम्बन्धित अवयवों का समुच्चय = {(a ∈ A : a = 1} = {1}

RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1

प्रश्न 10.
ऐसे सम्बन्ध का उदाहरण दीजिए, जो
(i) सममित हो परन्तु न तो स्वतुल्य हो और न संक्रामक हो।
(ii) संक्रामक हो परन्तु न तो स्वतुल्य हो और न सममित हो।
(iii) स्वतुल्य तथा सममित हो किन्तु संक्रामक न हो।
(iv) स्वतुल्य तथा संक्रामक हो किन्तु सममित न हो।
(v) सममित तथा संक्रामक हो किन्तु स्वतुल्य न हो।
हल:
(i) A = एक समतल में रेखाओं का समुच्चय
R = {(a, b) : a, b पर लम्ब है}
रेखा a, b पर लम्ब है। तो b रेखा a पर लम्ब है। = (b, a) ∈ R
= R सममित सम्बन्ध है।
R स्वतुल्य नहीं है। रेखा a अपने पर ही लम्ब नहीं हो सकती।
R संक्रामक नहीं है। a रेखा b पर लम्ब है, b रेखा c पर लम्ब है परन्तु a रेखा c पर लम्ब नहीं है। अर्थात् समान्तर होगी।

(ii) A = वास्तविक संख्याओं का समुच्चय
R= {(a, b) : a > b} R संक्रामक है। यदि a > b और b > c ⇒ a > c
R स्वतुल्य नहीं है। a अपने आप से बड़ी संख्या नहीं
R सममित नहीं है। यदि a > b तो b, a से बड़ी नहीं है।

(iii) समुच्चय A = {1, 2, 3} पर परिभाषित कोई सम्बन्ध
R = [(1, 1), (2, 2), (3, 3), (2, 3), (3, 2), (1, 2), (2, 1)}
∴(1, 1), (2, 2), (3, 3) ∈ R
∴ R स्वतुल्य हो।
∴ (2, 3) ∈ R = (2, 1) ∈ R एवं (1, 2) ∈ R = (2, 1) ∈ R
∴ R सममित है। परन्तु R संक्रामक नहीं क्योंकि (1, 2) ∈ R एवं (2, 3) ∈ R परन्तु (1, 3) ∈ R.

(iv) A = {1, 2, 3}
R= {(a, b) : a ≤ b} = {(1, 1), (2, 2), (3, 3), (1, 2), (1,3), (2, 3)}
R स्वतुल्य है। {(1, 1), (2, 2), (3, 3) ∈ R = a ≤ a ∀ a ∈ R
R संक्रामक है। (1, 2), (2, 3) ∈ R = (1, 3) ∈ R
R सममित नहीं है, क्योंकि 1 < 2 तो 2 ≮ 1
या (1, 2) ∈ R = (2, 1) ∉ R

(v) माना A = {1, 2, 3}
तब R = {(1, 2), (2, 1), (1, 1), (2, 2)}
R स्वतुल्य नहीं है। चूंकि 3 ∈ A परन्तु (3, 3) ∉ R,
अतः R स्वतुल्य नहीं है।
R सममित है। चूँकि (1, 2) ∈ R = (2, 1) ∈ R,
R संक्रामक है चूँकि (1, 2) ∈ R तथा (2, 1) ∈ R ⇒ (1, 1) ∈R

प्रश्न 11.
सिद्ध कीजिए कि किसी समतल में स्थित बिन्दुओं के समुच्चय में, R = {(P, Q) : बिन्दु P की मूल बिन्दु से दूरी, बिन्दु Q की मूल बिन्दु से दूरी के समान है} द्वारा प्रदत्त सम्बन्ध र एक तुल्यता सम्बन्ध है। पुनः सिद्ध कीजिए कि बिन्दु P ≠ (0, 0) से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं का समुच्चय P से होकर जाने वाले एक ऐसे वृत्त को निरूपित करता है, जिसका केन्द्र मूल बिन्दु पर है।
हल:
A : समतल में बिन्दुओं का समुच्चय
R : {(P, Q) : मूल बिन्दु से P तथा Q की दूरी समान है।
= {(P, Q) : OP = OQ}
R स्वतुल्य है क्योंकि OP अपने ही बराबर. है।
R सममित है क्योंकि यदि OP = OQ ⇒ OQ = OP
R संक्रामक है क्योंकि यदि OP = OQ, OQ = OR ⇒ OP = OR
∴ R तुल्यता सम्बन्ध है। मान लीजिए OP = k ⇒ बिन्दु P एक वृत्त पर रहता है जो O से k दूरी पर है।

प्रश्न 12.
सिद्ध कीजिए कि समस्त त्रिभुजों के समुच्चय A में, R = {(T1, T2) : T1, T2 के समरूप है} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R एक तुल्यता सम्बन्ध है। भुजाओं 3, 4, 5 वाले समकोण त्रिभुज T1, भुजाओं 5, 12, 13 वाले समकोण त्रिभुज T2 तथा भुजाओं 6, 8, 10 वाले समकोण त्रिभुज T3 पर विचार कीजिए । T1, T2 और T3 में से कौनसे त्रिभुज परस्पर सम्बन्धित हैं?
हल:
A = एक समतल में त्रिभुजों का समुच्चय
R = (T1, T2) : T1 और T2 समरूप त्रिभुज है}
(i) R स्वतुल्य है। प्रत्येक त्रिभुज अपने समरूप है।
R सममित है। यदि त्रिभुज T1 त्रिभुज T2 के समरूप है तो त्रिभुज T2 त्रिभुज T1 के भी समरूप है।
R संक्रामक है। यदि त्रिभुज T1, T2 और त्रिभुज T2, T1, समरूप हैं तो त्रिभुज T1, T3 भी समरूप हैं।
⇒ R तुल्यता सम्बन्ध है।

(ii) त्रिभुज T1 की भुजाएँ 3, 4, 5 हैं, त्रिभुज T2 की भुजाएँ 5, 12, 13 हैं तथा त्रिभुज T3 की भुजाएँ 6, 8, 10 हैं। त्रिभुज T1 और T3 की भुजाएँ समानुपाती हैं अर्थात् \(\frac{3}{6}=\frac{4}{8}=\frac{5}{10}\), इसलिए यह समरूप है।
⇒ त्रिभुज T1 और T3 आपस में सम्बन्धित हैं।

RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1

प्रश्न 13.
सिद्ध कीजिए कि समस्त बहुभुजों के समुच्चय A में,R= {(P1, P2): P1 तथा P2 की भुजाओं की संख्या समान है} प्रकार से परिभाषित सम्बन्ध R एक तुल्यता सम्बन्ध है। 3, 4 और 5 लम्बाई की भुजाओं वाले समकोण त्रिभुज से सम्बन्धित समुच्चय A के सभी अवयवों का समुच्चय ज्ञात कीजिए।
हल:
A : बहुभुजों का समुच्चय
R = {(P1, P2) : P1, P2 की भुजाओं की संख्या बराबर है}
(i) R स्वतुल्य है। किसी भी बहुभुज की भुजाओं की संख्या स्वयं के समान रहती है। अर्थात् (P, P) ∈ R ∀ P ∈ A
R सममित है। यदि बहुभुज P1, P2 की भुजाएँ n हैं । तो बहुभुज P2 और P1 की भुजाएँ भी n होंगी। R संक्रामक है। यदि बहुभुज P1, P2 और P2, P3 प्रत्येक की n भुजाएँ हैं तो P1 और P3 की भी n भुजाएँ हैं।
∴ R एक तुल्यता सम्बन्ध है।

(ii) दिया है T = एक समकोण त्रिभुज जिसकी भुजाएँ 3, 4, 5 हैं।
T की भुजाओं की संख्या = 3
अतः A के तीन भुजाओं वाले सभी बहुभुज R द्वारा T से सम्बन्धित हैं।
∴ A के सभी त्रिभुज R द्वारा T से सम्बन्धित हैं।
इस प्रकार A में उन सभी अवयवों का समुच्चय जो R द्वारा T से सम्बन्धित है = त्रिभुजों का समुच्चय।

प्रश्न 14.
मान लीजिए कि XY-तल में स्थित समस्त रेखाओं का समुच्चय L है और L में R= {(L1, L2) : L1 समान्तर है L2 के} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R है। सिद्ध कीजिए कि R एक तुल्यता सम्बन्ध है। रेखा y = 2x + 4 से सम्बन्धित समस्त रेखाओं का समुच्चय ज्ञात कीजिए।
हल:
L = XY तल में सभी रेखाओं का समुच्चय
∴ R = {(L1, L2) : L1, L2, के समान्तर है?
(i) R स्वतुल्य है क्योंकि प्रत्येक रेखा स्वयं के समान्तर होती है अर्थात् ∀ L1 ∈ L, (L1, L2) ∈ R

(ii) माना L1, L2 ∈ L, इस प्रकार है कि (L1, L2) ∈ R
∴ (L1, L2) ∈ R = L1, L2 के समान्तर है = L2, L1 के समान्तर है
= (L2, L1) ∈ R
∴ R सममित है।

(iii) यदि (L1, L2) ∈ R, (L2, L3) ∈ R = (L1, L3) ∈ R
∀ L1, L2, L3 EL
∴ R संक्रामक है।
⇒ R एक तुल्यता सम्बन्ध है।
पुनः रेखा y = 2x + 4 की ढाल 2 है अतः रेखा y = 2x + 4 से सम्बन्धित सभी रेखाओं का समुच्चय वे रेखायें होंगी जिनकी ढाल m = 2 होगी। इस प्रकार y = 2x + 4 से सम्बन्धित रेखाओं का समुच्चय y = 2x + k है जबकि k कोई भी स्वेच्छ मान रखता है।

प्रश्न 15.
मान लीजिए कि समुच्चय {1, 2, 3, 4} में, R = {(1, 2), (2, 2), (1, 1), (4, 4), (1, 3), (3, 3), (3, 2)} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R है। निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(A) R स्वतुल्य तथा सममित है किन्तु संक्रामक नहीं है।
(B) R स्वतुल्य तथा संक्रामक है किन्तु सममित नहीं है।
(C) R सममित तथा संक्रामक है किन्तु स्वतुल्य नहीं है।
(D) R एक तुल्यता सम्बन्ध है।
हल:
यहाँ पर A = {1, 2, 3, 4}
एवं R = {(1, 2), (2, 2), (1, 1), (4, 4), (1, 3), (3, 3), (3, 2)}
R स्वतुल्य एवं संक्रामक है, लेकिन सममित नहीं है क्योंकि (1, 2) ∈ R परन्तु (2, 1) ∉ R अतः सही उत्तर B है।

RBSE Solutions for Class 12 Maths Chapter 1 संबंध एवं फलन Ex 1.1

प्रश्न 16.
मान लीजिए कि समुच्चय N में, R = {(a, b) : a = b - 2, b > 6} द्वारा प्रदत्त सम्बन्ध R है। निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए:
(A) (2, 4) ∈ R
(B) (3, 8) ∈ R
(C) (6, 8) ∈ R
(D) (8, 7) ∈ R
हल:
R = {(a, b) : a = b - 2, b > 6}
∴ R = {(5, 7), (6, 8), (7, 9), .........}
यहाँ पर (6, 8) ∈ R है अतः सही उत्तर (C) है।

Prasanna
Last Updated on Nov. 6, 2023, 9:16 a.m.
Published Nov. 5, 2023