RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 English Supplementary Reader Vistas Chapter 4 The Enemy Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 12 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 12 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with job letter class 12 to ensure that students have basic grammatical knowledge. 

RBSE Class 12 English Solutions Vistas Chapter 4 The Enemy

RBSE Class 12 English The Enemy Textbook Questions and Answers

Reading with Insight 

The Enemy Class 12 Questions And Answers Question 1. 
There are moments in life when we have to make hard choices between our roles as private individuals and as citizens with a sense of national loyalty. Discuss with reference to the story you have just read.
जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जब हमें एक व्यक्ति और एक राष्ट्रभक्त नागरिक की अपनी दो भूमिकाओं के बीच कठिन चुनाव करने पड़ते हैं । आपके द्वारा अभी पढ़ी गई कहानी के सन्दर्भ में इस पर चर्चा कीजिए । 
Answer:
The story 'The Enemy' is about the dilemma faced by a Japanese doctor. An enemy soldier is washed up by the sea and comes at his doorstep. Now as being a loyal Japanese, he should hand over the man to the police. But the man is badly wounded. This appeals the heart of a doctor. Now he has to make choice whether being a doctor first or a patriot. He recalls the principle of his profession that he must save a life if he can. He behaves accordingly. 

"The Enemy' कहानी एक जापानी डॉक्टर की दुविधा के बारे में है। एक शत्रु सिपाही समुद्र में बहकर उसकी चौखट पर आ जाता है। अब एक देशभक्त जापानी होने के नाते उसे उस आदमी को पुलिस को सौंप देना चाहिए । परन्तु वह आदमी बुरी तरह घायल है। यह बात एक डॉक्टर के हृदय को प्रभावित करती । है । अब उसे चुनना है कि वह पहले डॉक्टर बने या देशभक्त। उसे अपने व्यवसाय का सिद्धान्त याद आता है कि यदि उसके वश में हो तो वह अवश्य किसी का जीवन बचाये। वह उसी के अनुसार व्यवहार करता|

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Word Meaning Of Chapter The Enemy Class 12 Question 2. 
Dr Sadao was compelled by his duty as a doctor to help the enemy soldier. What made Hana, his wife, sympathetic to him in the face of open defiance from the domestic staff ? 
एक डॉक्टर होने के उनके कर्त्तव्य ने डॉक्टर सदाओ को शत्रु सैनिक की सहायता के लिए बाध्य किया । उनकी पत्नी हाना ने, घरेलू नौकरों के खुले विरोध के बावजूद उसके प्रति सहानुभूति क्यों दिखाई ? 
Ans.
Hana was a good-hearted woman. She was a loving and supporting wife too. Though the domestic servants were totally opposed to the idea of helping an enemy soldier, Hana did not think so. Her husband had decided to save his (enemy soldier's) life. Now, she took it as her duty to take care of him. It was her humanity that made her sympathetic to him. Thus, her goodness and kindness made her behave sympathetically even with her enemy soldier. 

हाना हृदय से एक अच्छी महिला थी । वह अपने पति के प्रति प्रेम व साथ देने का भाव रखने वाली पत्नी थी । यद्यपि घरेलू नौकर शत्रु देश के सिपाही की सहायता करने के विचार के पूरी तरह विरुद्ध थे परन्तु हाना ऐसा नहीं सोचती थी । उसके पति ने उसका (दुश्मन सिपाही का) जीवन बचाने का फैसला किया था ।

अब उसने (हाना ने) उसकी देखभाल करना अपना कर्त्तव्य समझा । यह उसकी मानवता थी जिसने उसे उसके (सिपाही के) प्रति सहानुभूतिपूर्ण बना दिया । उसकी दयनीय स्थिति ने उसका (हाना का) हृदय पिघला दिया और उसने उसका बहुत ध्यान रखा । उसने स्वयं उसे साफ किया । उसने उसे अपने हाथों से भोजन भी कराया।

इस प्रकार अपनी अच्छाई व दयालुता के कारण उसने शत्रु देश के सिपाही के साथ भी सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया । उसने ऐसा इसलिये किया क्योंकि वह सच्चे अर्थों में एक मानव थी । यहाँ तक कि जब उसकी नौकरानी युमी ने उस आदमी को साफ करने से मना कर दिया तो हाना ने स्वयं उसको साफ किया । 

The Enemy Question Answer Question 3. 
How would you explain the reluctance of the soldier to leave the shelter of the doctor's home even when he knew he couldn't stay there without risk to the doctor and himself ? 
जबकि सिपाही जानता था कि वह डॉक्टर के और स्वयं के लिए खतरा बने बिना डॉक्टर के घर में नहीं रह सकता था फिर भी वह उस आश्रय को छोड़ने का इच्छुक नहीं था । आप इस बात को किस रूप में समझायेंगे? 
Answer:
The soldier was an escaped prisoner of war. He had by chance reached Dr Sadao's doorstep who had operated upon his wound and saved his life. This made the soldier have great confidence in Dr Sadao and his wife. He knew that their house was a safe place for him.

If he went out of Dr Sadao's house, there was a danger of his being caught. Therefore, he was reluctant to leave the doctor's home. He found it a safe haven for himself. 

वह सिपाही एक भागा हुआ युद्धबन्दी था । वह संयोगवश डॉ. सदाओ की चौखट पर पहुँच गया था जहाँ उन्होंने उसके घाव का ऑपरेशन किया था और उसका जीवन बचाया था । इससे सिपाही को डॉ. सदाओ और उनकी पत्नी पर गहरा विश्वास हो गया था । वह जानता था कि उनका घर उसके लिए एक सुरक्षित स्थान है । डॉ. सदाओ के घर से बाहर जाने पर उसके पकड़े जाने का खतरा था । इसलिए वह डॉक्टर का घर छोड़ने का इच्छुक नहीं था । उसे उनका घर एक सुरक्षित शरणस्थली लग रहा था ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Class 12 English Vistas Ch 4 Question Answer Question 4. 
What explains the attitude of the General in the matter of the enemy soldier ? Was it a human consideration, lack of national loyalty, dereliction of duty or simply self-absorbption? 
शत्रु सैनिक के मामले में जनरल का दृष्टिकोण किस प्रकार है ? क्या यह मानवीय सोच थी, राष्ट्रभवित की कमी थी, कर्त्तव्य निभाने में कोताही थी या बस अपने आप में खोये रहना था ?
Answer:
When the General comes to know about the enemy soldier's presence in Dr Sadur's house, he proposes to get him killed secretly. He does not want the matter to come to light because it could put Sadao in danger. Now, Sadao is the only doctor whom the old General trusts for his own health.

All this shows that the General lacks human consideration. Being self absorbed, he forgets about national loyalty and his duty too. His own health is his chief concern. National loyalty and his duty come afterwards for him. 

जब जनरल को सदाओ के घर में शत्रु देश के सिपाही की उपस्थिति के बारे में पता चलता है तो वह उसे चुपचाप मरवा देने का प्रस्ताव रखता है । वह इस मामले को प्रकाश में आने देना नहीं चाहता है क्योंकि इससे सदाओ खतरे में पड़ सकता है । अब, सदाओ वह एकमात्र डॉक्टर है जिस पर वह बूढ़ा जनरल अपने स्वास्थ्य के लिए विश्वास करता है ।

यह सब दिखाता है कि जनरल में मानवीय सोच की कमी है। अपने आप में खोकर वह राष्ट्रभक्ति और अपने कर्तव्य को भी भूल जाता है । उसकी मुख्य चिन्ता उसका अपना स्वास्थ्य ही है । उसके लिए राष्ट्रभक्ति और अपना कर्त्तव्य इसके बाद आते हैं। 

Class 12 English Vistas Chapter 4 Question Answer Question 5. 
While hatred against a member of the enemy race is justifiable, especially during wartime, what makes a human being rise above narrow prejudices?
जबकि शत्रु के प्रति घृणा न्यायोचित है, खासतौर से युद्ध के समय में, तो फिर किस कारण एक मनुष्य संकीर्ण पूर्वाग्रहों से ऊपर उठ पाता है ? 
Answer:
Wars give birth to hatred. But hatred can never bring peace to one's mind. It is the fet ing of love and sympathy that keeps one at peace within himself. These human qualities make a human being rise above narrow prejudices. A person with these qualities considers the whole humanity as his brethren, as we see in the case of Dr Sadao and his wife, Hana. It is sheer pity in their hearts that makes them help him. Dr Sadao operates upon his wound and Hana takes proper care of him. 

युद्ध घृणा को जन्म देते हैं । लेकिन घृणा से कभी व्यक्ति का मन शान्त नहीं हो सकता है । प्रेम और सहानुभूति से ही व्यक्ति अपने अन्दर शान्ति पा सकता है । ये मानवीय गुण एक मनुष्य को संकीर्ण पूर्वाग्रहों से ऊपर उठाते हैं । इन गुणों वाला व्यक्ति सम्पूर्ण मानवता को अपना बन्धु मानता है, जैसा कि हम डॉ. सदाओ और उनकी पत्नी, हाना के विषय में देखते हैं। उनके हृदय में शुद्ध दया की भावना के कारण वे उसकी सहायता करते हैं। सदाओ उसके घाव का ऑपरेशन करते हैं और हाना उसकी उचित देखभाल करती है । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Class 12th English Vistas Chapter 4 Question Answer Question 6. 
Do you think the doctor's final solution to the problem was the best possible one in the circumstances? ..
क्या आपको लगता हैं कि तत्कालीन परिस्थितियों में डॉक्टर ने समस्या का जो अन्तिम हल निकाला, वह सबसे अच्छा सम्भव हल था ? 
Answer:
Dr Sadao was an expert surgeon and a perfect human being. He could not see a man dying when he could save him. So he did with the soldier of the enemy country. He saved his life by operating upon him. And he also saved himself from the guilt of killing a human being. This seems to be the best possible solution to the problem. Being a doctor first, he saved his life. When he became almost normal, being a patriot he (Dr Sadao) asked him to leave his house. 

डॉ. सदाओ एक कुशल डॉक्टर और एक सम्पूर्ण मनुष्य थे। जब किसी व्यक्ति को बचाना उनके वश में हो तो वे उसे मरता हुआ नहीं देख सकते थे। ऐसा ही उन्होंने अपने देश के शत्रु सैनिक के साथ किया। उन्होंने उसका ऑपरेशन करके उसका जीवन बचाया। और इस प्रकार उन्होंने स्वयं को भी एक मनुष्य को मारने के अपराध से बचा लिया । यह समस्या का सबसे अच्छा सम्भव हल प्रतीत होता है । एक डॉक्टर होने के नाते पहले उन्होंने उसकी जान बचाई । फिर वह जब लगभग सामान्य हो गया तो उन्होंने (डॉ. सदाओ ने) एक देशभक्त होने के नाते उससे उनका घर छोड़ने को कहा । 

The Enemy Chapter Class 12 Questions And Answers Question 7. 
Does the story remind you of 'Birth' by A.J. Cronin that you read in 'Snapshots' last year? What are the similarities ?" 
क्या यह कहानी आपको पिछले वर्ष 'Snapshots' पाठ्य-पुस्तक में पढ़ी A. J. Cronin की कहानी 'Birth' की याद दिलाती है ? दोनों कहानियों में क्या समानताएँ हैं ? 
Ans.
'Birth' and 'The Enemy' - both these stories bring to light the dilemma of a doctor's mind. In 'Birth' the doctor is faced with the problem whether to save the mother or the child at the time of childbirth. He first saves the mother and then tries to save the child.

In 'The Enemy' the doctor has to decide whether to save the wounded soldier's life or push him to the claws of death. He gives him a new lease of life. In both the stories, the doctors have to make a tough choice. In both the cases, they make the right choice. 

'Birth' और "The Enemy' - ये दोनों कहानियाँ एक डॉक्टर के मन की दुविधा पर प्रकाश डालती हैं। 'Birth' में डॉक्टर के सामने यह समस्या आती है कि वह बच्चे के जन्म के समय माँ को बचाये या बच्चे को। वह पहले माँ को बचाता है और फिर बच्चे को बचाने का प्रयास करता है।

"The Enemy' में डॉक्टर को तय करना है कि वह घायल सिपाही को बचाये या उसे मृत्यु के पंजों की ओर धकेल दे। वह उसे एक नया जीवन देता है। दोनों कहानियों में डॉक्टर को कठिन चुनाव करना पड़ता है । दोनों मामलों में वे सही चुनाव करते हैं । 

The Enemy Class 12 Solutions Question 8. 
Is there any film you have seen or novel you have read with a similar theme? 
क्या आपने इस कहानी से मिलते-जुलते विषय पर कोई फिल्म देखी है या कोई उपन्यास पढ़ा है ? 
Answer:
The story of the Vietnamese film 'The White Man' is exactly similar to this story. Vietnam was at war with America. Dr Ho Chi and his wife Min Chi find a U.S. Navy soldier washed away by sea. First, they think of throwing the man back into the sea. But being a doctor, Ho Chi operates upon him and saves his life. In the same way, in the story 'The Enemy', Dr Sadao saves the life of his enemy and then makes him escape to freedom. 

वियतनाम की फिल्म 'The White Man' की कहानी बिल्कुल इस कहानी जैसी है। वियतनाम और अमेरिका के बीच युद्ध चल रहा था। डॉ. हो ची और उनकी पत्नी मिन ची को समुद्र में बहकर आया हुआ एक अमेरिकी नौसेना का सिपाही मिलता है । पहले वे सोचते हैं कि उस आदमी को वापस समुद्र में डाल दिया जाये। लेकिन एक डॉक्टर होने के नाते, हो ची उसका ऑपरेशन करके उसका जीवन बचा लेते हैं। इसी प्रकार कहानी "The Enemy' में डॉ. सदाओ अपने दुश्मन की जान बचाता है फिर उसे भगाकर स्वतंत्र कर देता है ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Read and Find Out 

The Enemy Class 12 Question Answers Question 1. 
Who was Dr Sadao? Where was his house? (Page 24) 
डॉ. सदाओ कौन थे ? उनका घर कहाँ था ? 
Answer:
Dr Sadao was a famous doctor in Japan. He had studied surgery and medicine in America. His house was built on'a spot of the Japanese coast. It was set upon a narrow beach that was outlined with bent pines. 

डॉ. सदाओ जापान के एक प्रसिद्ध डॉक्टर थे। उन्होंने अमेरिका में सर्जरी और दवाइयों का ज्ञान प्राप्त किया था। उनका घर जापान में समुद्र के किनारे एक स्थान पर था । उनका घर
एक संकरे किनारे पर स्थित था जिसके किनारे-किनारे झुके हुए चीड़ के पेड़ थे । 

Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy Question Answer Question 2. 
Will Dr Sadao be arrested on the charge of harbouring an enemy? (Pages 27, 39)
क्या डॉ. सदाओ को एक शत्रु को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जायेगा ? 
Answer:
No, Dr Sadao will not be arrested on the charge of harbouring an enemy. His servants will not disclose the matter to anyone. Dr Sadao will tell everything to the General but the General will become careless. Thus, Sadao will remain safe.

नहीं, डॉ. सदाओ को एक शत्रु को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया जायेगा । उनके नौकर यह बात किसी को नहीं बतायेंगे। डॉ. सदाओ जनरल को सब कुछ बता देंगे लेकिन जनरल लापरवाही बरतेगा। इस प्रकार, डॉ. सदाओ सुरक्षित रहेंगे। 

Word Meaning Of The Enemy Class 12 Question 3. 
Will Hana help the wounded man and wash him herself? (Page 31) 
क्या हाना घायल व्यक्ति की सहायता करेगी और स्वयं उसे साफ करेगी ? 
Answer:
At first, Hana will hesitate to help the wounded man as he belongs to their enemy country. But her humanity will force her to be kind. When her maid servant denies to wash the man, Hana herself will wash him. 

पहले तो हाना घायल व्यक्ति की सहायता करने में संकोच करेगी क्योंकि वह उनके शत्रु देश का है । लेकिन उसकी मानवता उसे दयालु बनने को बाध्य कर देगी। अपनी नौकरानी के उस आदमी को साफ करने से मना कर देने पर वह स्वयं उसे साफ करेगी । 

Class 12 English Chapter 4 The Enemy Word Meaning Question 4. 
What will Dr Sadao and his wife do with the man ? (Page 35) 
डॉ. सदाओ और उनकी पत्नी उस आदमी के साथ क्या करेंगे ? 
Answer:
After operating upon the man successfully, Dr Sadao will take proper care of him. He will do regular checkups of his health. His wife will feed him with her own hands. In short, they both will behave very kindly with him.

उस आदमी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने के बाद डॉ. सदाओ उसकी उचित देखभाल करेंगे। वह उसके स्वास्थ्य की नियमित जाँचें करेंगे । उनकी पत्नी उसे अपने हाथों से भोजन करायेगी। संक्षेप में, वे दोनों उसके साथ बहुत दयालुतापूर्वक व्यवहार करेंगे । 

The Enemy Question Answers Question 5. 
What will Dr Sadao do to get rid of the man ? (Page 43) 
उस आदमी से छुटकारा पाने के लिए डॉ. सदाओ क्या करेंगे ? 
Answer:
Dr Sadao will give him a boat with enough food and clothes in it. He will instruct him to reach a nearby island. From there, he will be able to take a Korean boat and escape to fireedom. Thus Dr Sadao will get rid of him. 

डॉ. सदाओ उसे एक नाव देंगे जिसमें पर्याप्त भोजन व कपड़े होंगे । वह उसे पास ही स्थित एक द्वीप पर पहुँचने का निर्देश देंगे । वहाँ से वह कोरिया की किसी नाव पर सवार होकर स्वतंत्र बच निकलेगा । इस प्रकार डॉ. सदाओ उससे छुटकारा पा लेंगे ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

RBSE Class 12 English The Enemy Important Questions and Answers

Multiple Choice Questions

Select the correct option for each of the following questions :

Question 1. 
For higher education, Dr Sadao's father sent him to : 
(a) Australia 
(b) England 
(c) France
(d) U.S.A. 
Answer:
(d) U.S.A. 

Question 2. 
The name of Dr Sadao's wife was : 
(a) Jenny
(b) Hana 
(c) Sana
(d) Mery 
Answer:
(b) Hana 

Question 3. 
Dr Sadao's father wanted to see him as a famous :
(a) lawyer 
(b) businessman
(c) scientist 
(d) surgeon 
Answer:
(d) surgeon 

Question 4. 
Sadao and Hana met at the first time in : 
(a) Japan 
(b) China 
(c) Russia
(d) America 
Answer:
(d) America 

Question 5. 
At the cap of soldier, the following words were written.
(a) U. S. Navy 
(b) U. S. Army 
(c) U. S. Airforce 
(d) none of these 
Answer:
(a) U. S. Navy 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 6. 
Sadao saved the life of an American soldier because :
(a) he took education in America 
(b) he expected some political or economic benefit 
(c) he could not recognise the nationality of the soldier
(d) he was motivated by his professional motto
Answer:
(d) he was motivated by his professional motto

Question 7. 
Yumi was the name of : 
(a) American soldier
(b) Gardener at Sadao's house 
(c) Maid servant at Sadao's house . 
(d) Cat at Sadao's house
Answer:
(c) Maid servant at Sadao's house 

Question 8. 
What did Dr Sadao call his patients while operating them?
(a) Dear patient 
(b) My friend 
(c) My dear 
(d) Dear brother/sister 
Answer:
(b) My friend 

Question 9. 
What was the name of American soldier ? 
(a) Jill 
(b) Tom 
(c) John
(d) Nixon 
Answer:
(b) Tom 

Question 10. 
Hana asked her servant Yumi to:
(a) wash the wound of the soldier. 
(b) give food to the soldier 
(c) operate the wounded soldier
(d) bring the soldier in the court 
Answer:
(a) wash the wound of the soldier. 

Question 11. 
What was the reaction of Sadao's family servants when he decided to help the soldier ?
(a) They were unhappy and frightened. 
(b) They were neither happy nor unhappy.
(c) They were happy and cooperated him. 
(d) They were untouched from this incident. 
Answer:
(a) They were unhappy and frightened. 

Question 12. 
What is your opinion regarding the decisions of both, Sadao family and its servants ?
(a) Both were at wrong track. 
(b) Both were at right track. 
(c) Sadaos were right but servants were wrong.
(d) Servants were right while Sadaos were wrong. 
Answer:
(b) Both were at right track. 

Short Answer Type Questions 

Class 12 English The Enemy Word Meaning Question 1. 
What impression of Dr Sadao's father do you have from the story? 
इस कहानी से आपके मन में डॉ. सदाओ के पिता की क्या छवि उभरती है ? 
Answer:
Sadao's father was a dedicated father. He took great pains in taking care of his only son. He sent his son even to America for higher education. So, he was an ideal father. 

पिता एक समर्पित पिता थे । उन्होंने अपने एकमात्र पुत्र की देखभाल में बहुत कष्ट सहन किये । उन्होंने उसे और ऊँची शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका भी भेजा । इस प्रकार वे एक आदर्श पिता थे । 

Class 12 English Chapter 4 The Enemy Question Answer Question 2. 
Why was Sadao sent to America ? 
सदाओ को अमेरिका क्यों भेजा गया ? 
Answer:
Sadao's father was very much concerned about his son's education. He wanted to see him as a famous surgeon. So Sadao was sent to America. 

सदाओ के पिता को अपने पु। की शिक्षा की बहुत चिन्ता रहती थी। वह उन्हें एक बड़ा डॉक्टर बनाना चाहते थे । इसलिए सदाओ को अमेरिका भेजा गया । 

Class 12 English Chapter 4 Vistas Question Answer Question 3. 
Why was Sadao not sent with troops ? मदाओ को सैनिकों के साथ क्यों नहीं भेजा गया ?
Or 
Why was Dr Sadao not sent to the battle-field ?
डॉ. सदाओ को युद्ध क्षेत्र में क्यों नहीं भेजा गया? 
Answer:
Sadao was perfecting a discovery and the old General might need an operation any time. So, Sadao was not sent with troops. 

सदाओ एक खोज पूरी कर रहे थे और बूढ़े जनरल को किसी भी समय ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती थी । इसलिए सदाओ को सैनिकों के साथ नहीं भेजा गया । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Ch 4 The Enemy Class 12 Question Answer Question 4. 
How were Sadao and Hana Married to each other ?
सदाओ और हाना का विवाह एक दूसरे से किस प्रकार हुआ ? 
Answer:
Dr Sadao told his father about his love for Hana. His father first confirmed that she was of pure Japanese race. Then they were married. 

डॉ. सदाओ ने अपने पिता को हाना के प्रति अपने प्रेम के विषय में बताया । उनके पिता ने सर्वप्रथम सुनिश्चित किया कि वह शुद्ध जापानी नस्ल की है। इसके पश्चात् उनका विवाह हो गया । 

Class 12 English Vistas Chapter 4 Word Meaning Question 5. 
What was the condition of the American soldier, when the sea-waves washed him to the shore in front of Dr Sadao's house ?
अमेरिकी सिपाही की क्या हालत थी जब समुद्र की लहरें उसे बहाकर सदाओ के मकान के सामने किनारे पर ले आईं ? 
Answer:
The American soldier was badly wounded. He was weak and pale. Blood was flowing from | his deep bullet wound and he was unconscious. 

अमेरिकन सिपाही बुरी तरह जख्मी था । वह कमजोर और पीला था । उसके शरीर पर गोली के गहरे जख्म से खून बह रहा था और वह बेहोश था । 

Enemy Question Answers Question 6. 
How did Sadao and Hana identify the man?
सदाओ और हाना ने उस व्यक्ति की पहचान कैसे की ? 
Answer:
The man's looks revealed him as a white man. On his cap, there was the faint lettering 'U.S. Navy.' In this way they identified the man that he was a prisoner of war. 

वह व्यक्ति देखने से श्वेत लगता था । उसकी टोपी पर धुंधले से अक्षरों में लिखा था, "अमेरिकी नौसेना ।" इस प्रकार उन्होंने पहचान लिया कि वह एक युद्धबन्दी है । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 7. 
Why did Sadao and Hana think of throwing the wounded prisoner of war back into the sea? 
सदाओ व हाना ने घायल युद्धबन्दी को वापस समुद्र में फेंकने की बात क्यों सोची ? 
Answer:
Japan and America were at war that time. The wounded prisoner of war belonged to their enemy country. Hence, they thought it better to throw him back into the sea. 

उस समय जापान व अमेरिका युद्धरत थे । वह घायल युद्धबन्दी उनके शत्रु देश का था । अतः उन्होंने उसे वापस समुद्र में फेंकना बेहतर समझा । 

Question 8. 
What prompted Dr Sadao to save the soldier's life? किस बात ने डॉ. सदाओ को उस सिपाही का जीवन बचाने के लिए प्रेरित किया ?
Or 
"Dr Sadao hated all Americans yet he saved the life of the American soldier". Why? Explain.
डॉ सदाओ सभी अमेरिकियों से घृणा करते थे फिर भी उन्होंने एक अमेरिकी सैनिक की जिन्दगी बचाई।" क्यों? समझाइए। 
Answer:
Sadao was a doctor so the dedication to his profession prompted him to save the soldier's life though he belonged to his enemy country. 

सदाओ एक डाक्टर थे. अतः अपने व्यवसाय के प्रति निष्ठा ने उनको उस सिपाही का जीवन बचाने के लिए प्रेरित किया, हालांकि वह सिपाही उनके शत्रु देश का था। 

Question 9. 
"This man must have extraordinary vitality." Who says this and why?
"इस व्यक्ति में अवश्य ही असाधारण जीवनशक्ति होगी ।" यह कौन कहता है और क्यों ? 
Answer:
Dr Sadao says this about the American soldier. The man was badly wounded. Rough weather increased pain to his injury. Still he was alive. That is why Sadao says so.  

सदाओ यह बात अमेरिकी सिपाही के विषय में कहते हैं। वह आदमी बहुत घायल दशा में था । खराब मौसम ने उसके कष्ट को और बढ़ा दिया। फिर भी वह जीवित था। इसलिए सदाओ ऐसा कहते हैं । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 10. 
What was the gardener's reaction on giving shelter to a white man in the house?
एक श्वेत आदमी को घर में शरण देने पर माली की क्या प्रतिक्रिया थी ? 
Answer:
The old gardener was a superstitious man. He said to Hana that Nature was opposed to the life of that soldier. He further said that if Sadao healed his wound, Nature would take revenge upon his (Sadao's) family. 

बूढ़ा माली एक अन्धविश्वासी व्यक्ति था । उसने हाना से कहा कि प्रकृति उस सैनिक के विरुद्ध थी । उसने आगे कहा कि यदि सदाओ ने उसके घाव को ठीक किया तो प्रकृति उनके (सदाओ के) परिवार से बदला लेगी।

Question 11. 
Why did Hana wash the white man herself?
हाना ने उस श्वेत आदमी को स्वयं क्यों साफ किया ? अमेरिकी सिपाही की क्या हालत थी जब समुद्र की लहरें उसे बहाकर सदाओ के मकान के सामने किनारे परले आईं ? 
Answer:
The American soldier was badly wounded. He was weak and pale. Blood was flowing from his deep bullet wound and he was unconscious. 
अमेरिकन सिपाही बुरी तरह जख्मी था । वह कमजोर और पीला था । उसके शरीर पर गोली के गहरे जख्म से खून बह रहा था और वह बेहोश था । 

Question 6. 
How did Sadao and Hana identify the man?
सदाओ और हाना ने उस व्यक्ति की पहचान कैसे की ? 
Answer:
The man's looks revealed him as a white man. On his cap, there was the faint lettering 'U.S. Navy.' In this way they identified the man that he was a prisoner of war. 

वह व्यक्ति देखने से श्वेत लगता था । उसकी टोपी पर धुंधले से अक्षरों में लिखा था, "अमेरिकी नौसेना ।" इस प्रकार उन्होंने पहचान लिया कि वह एक युद्धबन्दी है । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 7. 
Why did Sadao and Hana think of throwing the wounded prisoner of war back into the sea? 
सदाओ व हाना ने घायल युद्धबन्दी को वापस समुद्र में फेंकने की बात क्यों सोची ? 
Answer:
Japan and America were at war that time. The wounded prisoner of war belonged to their enemy country. Hence, they thought it better to throw him back into the sea. 

उस समय जापान व अमेरिका युद्धरत थे । वह घायल युद्धबन्दी उनके शत्रु देश का था । अतः उन्होंने उसे वापस समुद्र में फेंकना बेहतर समझा । 

Question 8. 
What prompted Dr Sadao to save the soldier's life? 
किस बात ने डॉ. सदाओ को उस सिपाही का जीवन बचाने के लिए प्रेरित किया ?
Or 
"Dr Sadao hated all Americans yet he saved the life of the American soldier". Why? Explain.
डॉ सदाओ सभी अमेरिकियों से घृणा करते थे फिर भी उन्होंने एक अमेरिकी सैनिक की जिन्दगी बचाई।" क्यों? समझाइए। 
Answer:
Sadao was a doctor so the dedication to his profession prompted him to save the soldier's life though he belonged to his enemy country. 

सदाओ एक डाक्टर थे. अतः अपने व्यवसाय के प्रति निष्ठा ने उनको उस सिपाही का जीवन बचाने के लिए प्रेरित किया, हालांकि वह सिपाही उनके शत्रु देश का था। 

Question 9. 
"This man must have extraordinary vitality." Who says this and why?
"इस व्यक्ति में अवश्य ही असाधारण जीवनशक्ति होगी ।" यह कौन कहता है और क्यों ? 
Answer:
Dr Sadao says this about the American soldier. The man was badly wounded. Rough weather increased pain to his injury. Still he was alive. That is why Sadao says so. 

सदाओ यह बात अमेरिकी सिपाही के विषय में कहते हैं। वह आदमी बहुत घायल दशा में था । खराब मौसम ने उसके कष्ट को और बढ़ा दिया। फिर भी वह जीवित था। इसलिए सदाओ ऐसा कहते हैं । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 10. 
What was the gardener's reaction on giving shelter to a white man in the house?
एक श्वेत आदमी को घर में शरण देने पर माली की क्या प्रतिक्रिया थी ? 
Answer:
The old gardener was a superstitious man. He said to Hana that Nature was opposed to the life of that soldier. He further said that if Sadao healed his wound, Nature would take revenge upon his (Sadao's) family. 

बूढ़ा माली एक अन्धविश्वासी व्यक्ति था । उसने हाना से कहा कि प्रकृति उस सैनिक के विरुद्ध थी । उसने आगे कहा कि यदि सदाओ ने उसके घाव को ठीक किया तो प्रकृति उनके (सदाओ के) परिवार से बदला लेगी। 

Question 11. 
Why did Hana wash the white man herself?
हाना ने उस श्वेत आदमी को स्वयं क्यों साफ किया ?
Or
Hana told Yumi to wash the soldier. How did Yumi react? 
सिपाही को साफ करने के लिये हाना ने युमी से कहा। युमी ने किस प्रकार प्रतिक्रिया की? 
Answer:
Dr Sadao's wife Hana asked her servant Yumi to wash the wounded soldier. But she refused to wash an enemy soldier. So she herself washed the soldier.

डॉ. सदाओ की पत्नी हाना ने अपनी सेविका युमी से जख्मी सिपाही को साफ करने के लिये कहा । परन्तु उसने शत्रु सिपाही को साफ करने से मना कर दिया । अतः उसने स्वयं सिपाही की सफाई की । 

Question 12. 
How did Hana help her husband in operating upon the man?
हाना ने उस व्यक्ति का ऑपरेशन करने में अपने पति की किस प्रकार सहायता की ? 
Answer:
The wounded man needed anesthesia. In this situation, Hana followed her husband's instructions. She gave the patient anesthesia, and thus helped her husband. 

घायल व्यक्ति को बेहोशी की दवाई दिए जाने की आवश्यकता थी । इस स्थिति में, हाना ने अपने पति के निर्देशों का पालन किया । उसने मरीज को बेहोशी की दवाई दी, और इस प्रकार अपने पति की सहायता की । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 13. 
What was Dr Sadao's habit when he was operating ? 
जब डॉ. सदाओ ऑपरेशन कर रहे होते थे उस समय उनकी क्या आदत थी ?
Answer:
When Dr Sadao operated, it was his habit to murmer to the patient. He would think nothing else but operation. He always called his patient 'My friend'. 

जब डॉ. सदाओ ऑपरेशन करते थे तो मरीज पर बड़बड़ाने (बातें करने) की उनकी आदत थी । आपरेशन करते समय वह आपरेशन के सिवाय कुछ भी नहीं सोचते थे । वह अपने मरीजों को हमेशा 'मेरे दोस्त' कहते थे ।। 

Question 14. 
"I have been trained not to let a man die if I can help it." What does the line signify?
"मुझे प्रशिक्षित किया गया है कि यदि मेरे वश में हो तो मैं किसी को मेरने न दूँ ।" यह पंक्ति क्या दिखाती है ? 
Answer:
These words show the nobleness of a doctor's profession. These words should be the motto of every doctor. 
ये शब्द एक डॉक्टर के व्यवसाय की श्रेष्ठता प्रदर्शित करते हैं । प्रत्येक डॉक्टर को इन शब्दों को अपने जीवन का ध्येय मानकर चलना चाहिए । 

Question 15. 
How did the servants behave when Sadao sheltered a white man in his house ?
सदाओ के एक श्वेत आदमी को अपने घर में शरण देने पर नौकरों ने किस प्रकार का व्यवहार किया ? 
Answer:
The patriotic servants did not like to shelter an enemy soldier in the house. So, they refused to co-operate and even left their job. 

देश-भक्त नौकरों को डॉ. सदाओ का शत्रु देश के सिपाही को शरण देना पसन्द नहीं आया । अतः उन्होंने सहयोग देने से मना कर दिया और काम भी छोड़ दिया । 

Question 16. 
What instructions did Dr Sadao give to the American soldier before leaving his (Dr. Sadao's) house ?
डॉ. सदाओ ने उनके घर से जाने के पहले अमेरिकन सिपाही को क्या निर्देश दिये ? 
Answer:
Dr Sadao arranged for a strong boat and instructed him to sail to a particular island in the sea. He advised him to stay there until he got a Korean fishing boat. He told him to signal two flashers at the time of sunset if he ran out of food. 

डॉ. सदाओ ने एक मजबूत नाव की व्यवस्था कर दी और उसे निर्देश दिया कि समुद्र में एक टापू तक नाव खेकर ले जाये। वह वहाँ टापू पर ठहरे और कोरिया की मछली पकड़े वाली नाव की प्रतीक्षा करे। यदि भोजन समाप्त हो जाये तो सूर्यास्त के समय दो बार रोशनी की चमक करे। 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 17.
"Why are we different from other Japanese?" What does Hana mean by saying this?
"हम दूसरे जापानियों से अलग क्यों हैं ?" यह कहने के पीछे हाना का क्या अभिप्राय है ? 
Answer:
Hana and her husband gave shelter to the wounded enemy soldier. Any Japanese in their place would hand the soldier over to the police. But they did not do so. She is unable to understand why they did not behave like all Japanese would.

हाना और उसके पति ने एक घायल शत्रु सैनिक को शरण दी थी। उनके स्थान पर यदि कोई भी अन्य जापानी होता तो सैनिक को पुलिस को सौंपता । परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया । वह समझ नहीं पा रही है कि उन्होंने अन्य जापानियों जैसा व्यवहार क्यों नहीं किया । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 18. 
Why did the messenger come to call Sadao ? What did Hana think about the visit of the messenger ? 
वह सन्देशवाहक सदाओ को बुलाने क्यों आया था ? हाना ने सन्देशवाहक के आगमन के विषय में क्या सोचा था ? 
Answer:
The messenger came to Dr Sadao to inform him that the General was in pain and he needed his care. Hana thought that the servants had betrayed them so the messenger had come to arrest Dr Sadao for sheltering an enemy (American). 

वह सन्देशवाहक डॉ. सदाओ के पास उसे सूचित करने आया था कि उसके सेनापति (General) को दर्द हो रहा था और उसे उसकी (सदाओ की) देखरेख की आवश्यकता थी । हाना ने सोचा कि नौकरों ने उनके साथ विश्वासघात कर दिया इसलिये सन्देशवाहक डॉ. सदाओ को दुश्मन (अमेरिकी) को शरण देने के लिये गिरफ्तार करने आया था । 

Question 19. 
How did the General propose to get rid of the wounded American ? And why?
जनरल ने उस घायल अमेरिकी से छुटकारा पाने का क्या तरीका सुझाया ? और क्यों ? 
Answer:
The General proposed to get the American soldier killed by his personal assassins quietly. The General did so because he did not want Dr Sadao to see in any trouble. 

जनरल ने सुझाव दिया कि वह अपने व्यक्तिगत हत्यारों से अमेरिकन सिपाही को चुपचाप मरवा देगा । जनरल ने यह इसलिये किया क्योंकि वह डॉ. सदाओ को किसी परेशानी में देखना नहीं चाहता था । 

Question 20. 
Why did the General not want Sadao to be arrested ?
जनरल सदाओ को गिरफ्तार होने देना क्यों नहीं चाहता था ? 
Answer:
The old General might need an operation any time. He did not trust any other doctor except Sadao to operate upon him. So he did not want him to be arrested. 

बूढ़े जनरल को किसी भी दिन ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती थी। उसे अपने ऑपरेशन के लिए सदाओ के अलावा किसी और डॉक्टर पर विश्वास नहीं था । इसलिए वह उन्हें गिरफ्तार होने देना नहीं चाहता था । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 21. 
"If all the Japanese were like you, there wouldn't have been a war." Justify this statement of Tom.
"यदि सारे जापानी लोग तुम्हारे जैसे होते तो युद्ध ही नहीं होता ।" टॉम के इस कथन को न्यायोचित ठहराइये। 
Answer:
Tom said this to Dr Sadao because he considered humanity above nationality. Ifeverybody loves humanity, there will be no war.

टॉम ने यह बात डॉ. सदाओ से कही क्योंकि उन्होंने मानवता को राष्ट्रीयता से ऊँचा माना । यदि प्रत्येक व्यक्ति मानवता से प्रेम करे तो कभी कोई युद्ध नहीं होगा । 

Question 22. 
How did Dr Sadao perform his duty as a patriotic Japanese ?
डॉ. सदाओ ने एक देशभक्त जापानी के रूप में अपना कर्तव्य किस प्रकार निभाया? 
Answer:
As a patriotic citizen of Japan, Dr Sadao was duty bound to hand over the American soldier to the Japanese police. He informed the general about the presence of the American soldier in his house.

जापान का देशभक्त नागरिक होने के नाते डॉ. सदाओ उस अमेरिकी सैनिक को जापानी अधिकारियों को सौंपने हेतु कर्त्तव्यबद्ध था । उसने जनरल को अपने घर में अमेरिकी सैनिक की उपस्थिति के बारे में सूचना दी। 

Question 23.
How did the writer indicate that Dr Sadao's father was a very traditional conventional man ?
डॉ. सदाओ के पिता बहुत पारम्परिक व रूढ़िवादी व्यक्ति थे, लेखक ऐसा संकेत किस प्रकार देता है? 
Answer:
Sadao's father was a true patriot and took immense pride in culture and traditions. Sadao could marry Hana only after confirming that she was a Japanese.

डॉ. सदाओ के पिता एक सच्चे देशभक्त थे और उन्हें अपनी संस्कृति और परम्पराओं पर गहन गर्व था। हाना के जापानी होने की पुष्टि के बाद ही सदाओं हाना से शादी कर सका। 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 24.
What efforts did Dr Sadao and Hana make to save the American soldier ? 
डॉ. सदाओ और हाना ने अमेरिकी सैनिक को बचाने के क्या-क्या प्रयास किये? 
Answer:
Dr Sadao and his wife brought the wounded man to home and helped him greatly. Sadao operated on him and saved his life by removing the bullet from his body. 

डा. सदाओ और उसकी पत्नी जख्मी आदमी को घर लाये और उसकी बहुत मदद की। सदाओ ने उसके शरीर की शल्य-क्रिया करके गोली निकाली और उसका जीवन बचाया। 

Question 25. 
Why was Dr Sadao not arrested on the charge of harbouring an enemy?
एक शत्रु को शरण देने के आरोप में डॉ. सदाओ को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? 
Answer:
Dr Sadao was not arrested on the charge of harbouring an enemy because the old General was being treated by Dr Sadao. Dr Sadao had already informed the General about the presencce of the American in his house.

एक शत्रु को शरण देने के आरोप में डॉ. सदाओ को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि डॉ. सदाओ द्वारा वृद्ध जनरल का ईलाज किया जा रहा था। डॉ. सदाओ ने अपने घर में अमेरिकी की उपस्थिति की सूचना जनरल को पहले ही दे दी थी। 

Question 26. 
Dr Sadao and servants were only partly loyal to their cocuntry. Comment. 
डॉ. सदाओ व नौकर देश के प्रति आंशिक रूप से वफादार थे। टिप्पणी करो। 
Answer:
Dr Sadao and his servant were fully loyal to their country. Dr Sadao was sympathetic towards the American, because of his profession. His servants were also loyal to their country as they walked out of Dr Sadao's house because he had given refuge to an enemy. 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

डॉ. सदाओ और उनके नौकर अपने देश के प्रति पूरी तरह वफादार थे। डॉ. सदाओ अपने व्यवसाय के कारण अमेरिकी के प्रति सहानुभूतिपूर्ण था। उनके नौकर भी अपने देश के प्रति वफादार थे, जैसा कि उन्होंने डॉ. सदाओ का घर छोड़ दिया क्योंकि उसने एक शत्रु को शरण दी थी। 

Long Answer Type Questions 

Question 1. 
Give a character sketch of Dr Sadao. 
डॉ. सदाओ का चरित्र चित्रण कीजिए ।
Or 
Describe Sadao as a true doctor.
एक सच्चे डॉक्टर के रूप में सदाओ का वर्णन कीजिए । 
Answer:
Dr Sadao is not only a good doctor, but also a true human being. He has good knowledge of medicine and surgery. He also remembers that he has been trained to save lives against all odds. As a good human being, his heart is full of sympathy for all. Saving lives is his religion. That is why he saves the life of a soldier who belongs to his enemy country. He is also a loving husband and an obedient son.

डॉ. सदाओ न केवल एक अच्छे डॉक्टर बल्कि. एक सच्चे मनुष्य भी हैं । उन्हें दवाईयों व सर्जरी का अच्छा ज्ञान है । वह यह भी याद रखते हैं कि उन्हें सब प्रकार की विषम परिस्थितियों में भी जीवन बचाने का प्रशिक्षण मिला है । एक अच्छे मनुष्य के रूप में उनका हृदय सभी के लिए सहानुभूति से पूर्ण है । जीवन बचाना उनका धर्म है । इसी कारण तो वह अपने शत्रु देश के सिपाही का भी जीवन बचाते हैं । वह प्रेम करने वाले पति और आज्ञाकारी पुत्र भी हैं । 

Question 2. 
Give a character sketch of Hana. 
हाना का चरित्र चित्रण कीजिए । 
Answer:
Hana is the wife of Dr Sadao, the hero of the story. She is a loving wife and mother. She comes before us as a good human being. She has a sympathetic heart. Seeing a wounded man at her doorstep, she feels pity for him. She joins her husband's decision to give shelter to a wounded enemy. Being a woman of weak heart, she helps her husband during the operation of the wounded enemy soldier. Thus, Hana is a praiseworthy woman. 

हाना इस कहानी के नायक डॉ. सदाओ की पत्नी है । वह एक प्रेम करने वाली पत्नी व माँ है । वह एक अच्छे व्यक्ति के रूप में हमारे सम्मुख आती है । उसका हृदय सहानुभूति से पूर्ण है । अपनी चौखट पर एक घायल व्यक्ति को देखकर उसे उस पर दया आती है । एक घायल शत्रु को शरण देने के अपने पति के निर्णय में वह उनका साथ देती है । कमजोर हृदय की होते हुए भी वह शत्रु देश के घायल सिपाही का आपरेशन करने में अपने पति की सहायता करती है । इस प्रकार, हाना एक प्रशंसनीय महिला है । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 3. 
What thoughts came to the mind of Sadao and Hana as they saw the white man? 
श्वेत आदमी को देखकर सदाओ और हाना के मन में क्या विचार आये ?
Or 
What difficulties Dr Sadao and his wife Hana faced in saving the life of the American soldier?
डॉ. सदाओ और उनकी पत्नी हानाको अमेरिकी सैनिक का जीवन बचाने में किन-किन कठिनाइयों का सामना । करना पड़ा?
Or
Describe the difficulties faced by Dr Sadao when he decided to help the enemy soldier.
डॉ. सदाओ द्वारा झेली गई कठिनाईयों का वर्णन करो जब उसने शत्रु सैनिक की मदद करने का निश्चय किया। 
Answer:
Seeing the white man at their doorstep, Sadao and Hana were puzzled. But they felt pity on seeing him wounded. But he belonged to their enemy country and saving his life would be an unpatriotic act. They were faced by a dilemma whether to help the man in this wounded state or hand him over to the police. Their servants were against the ideas of their master so they left their jobs. But the doctor and his wife did not change the idea of treating the wounded soldier. 

अपनी चौखट पर उस श्वेत आदमी को देखकर सदाओ और हाना उलझन में पड़ गये । लेकिन उसे घायल देखकर उन्हें दया आई । परन्तु वह उनके शत्रु देश का था और उसका जीवन बचाना देशद्रोह होता । वे दुविधा में पड़ गये कि उस घायल स्थिति में उस व्यक्ति की सहायता करें या उसे पुलिस को सौंप दें । उनके नौकर अपने मालिक के निर्णय के विरुद्ध थे अतः उन्होंने काम ही छोड़ दिया । लेकिन डॉक्टर और उसकी पत्नी ने उस घायल सैनिक के इलाज का इरादा नहीं बदला । 

Question 4. 
How did the General react when Sadao told him about the prisoner of war?
जब सदाओ ने जनरल को युद्धबन्दी के बारे में बताया तो उसने कैसे प्रतिक्रिया की ? 
Answer:
When Dr Sadao told the General that he had operated upon the prisoner and saved his life, the General praised him as a doctor. He was ill and might need an operation any time. Sadao was the only doctor whom he trusted for his health. He proposed that he would send his private assassins to Sadao's house. They would secretly kill the prisoner. Thus, Sadao would get rid of the prisoner. जब डॉ. 

सदाओ ने जनरल को बताया कि उन्होंने कैदी का ऑपरेशन करके उसका जीवन बचा लिया है तो जनरल ने एक डॉक्टर के रूप में उनकी प्रशंसा की । वह बीमार था और उसे किसी भी दिन ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती थी । सदाओ वह एकमात्र डॉक्टर थे जिन पर वह अपने स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विश्वास करता था । उसने प्रस्ताव रखा कि वह अपने निजी मारने वालों को सदाओ के घर भेज देगा । वे चुपचाप उस कैदी को मार देंगे । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 5. 
How will you jastify Sadao's making Tom escape free ?
आप सदाओ के टॉम को भगाकर स्वतंत्र कर देने को कैसे न्यायोचित ठहरायेंगे ? 
Answer:
This decision of Dr Sadao was the decision of a kind soul. I find it the most suitable decision a doctor could take. He took this bold step with the moral support of the General, He would not like to see Dr Sadao in any trouble because he could need Dr Sadao any time in his personal (General's) treatment. 

डॉ. सदाओ का यह निर्णय एक दयालु आत्मा का निर्णय था । मुझे यह एक डॉक्टर द्वारा लिया गया सर्वाधिक उचित निर्णय प्रतीत होता है । उन्होंने यह साहसी कदम जनरल की नैतिक मदद के आधार पर लिया जनरल डॉ. सदाओ को परेशानी में नहीं देख सकता था क्योंकि उसे अपने इलाज के लिये किसी भी समय उनकी
आवश्यकता हो सकती थी । 

Question 6. 
How does the story show that basic human goodness overpowers all other factors ? 
यह कहानी किस प्रकार दर्शाती है कि आधारभूत मानवीय अच्छाई अन्य सभी तथ्यों पर भारी पड़ती है ?
Or 
How does Dr Sadao's humanity get victory over all other factors ? 
डॉ. सदाओ की मानवता अन्य सभी तथ्यों पर कैसे विजय पाती है ?
Or 
What is the message of the story?
यह कहानी क्या सन्देश देती है ? 
Answer:
This story gives the message of human love and brotherhood. It teaches us to rise above narrow feelings of nationality and consider the whole world as our family. We see that basic human goodness overpowers all other factors. We learn to listen to our conscience that is basically good. We learn to develop human feelings in us and put them above everything else in practical life. 

यह कहानी मानवीय प्रेम और भाईचारे का सन्देश देती है । यह हमें राष्ट्रीयता की संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर सम्पूर्ण विश्व को अपना परिवार समझना सिखाती है । हम देखते हैं कि आधारभूत मानवीय अच्छाई अन्य सभी तथ्यों से शक्तिशाली सिद्ध होती है । हम अपने हृदय की बात सुनना सीखते हैं जो कि आधारभूत रूप से अच्छा होता है । हम सीखते हैं कि हमें स्वयं में मानवीय भावनाओं का विकास करना चाहिए और व्या परिक जीवन में उन्हें सबसे ऊपर रखना चाहिए । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Question 7. 
How did Dr Sadao resolve the conflict in his mind between his loyalty to his country and his duty as a doctor ?
डॉ. सदाओ ने उनकी देश के प्रति वफादारी और चिकित्सक के रूप में अपने कर्त्तव्य के बीच मन में उत्पन्न विरोध का किस प्रकार समाधान किया? 
Answer:
Dr Sadao brought the bounded enemy soldier at home. Later on his mind was torn by the conflict between his loyalty to his country and his duty as a doctor. It was his moral and ethical duty as a doctor to treat an ill or wounded person, irrespective of his nationality. Finally, his duty as a doctor compelled him to help the enemy, soldier thus resolving the conflict, Sadao valued human values above everything else.

डा. सदाओ घायल शत्रु सैनिक को घर ले आए । बाद में देश के प्रति वफादारी और डाक्टर के रूप में अपने कर्तव्य के बीच विरोधाभास से उसका मन दुखी हो गया । चिकित्सक के रूप में यह उसकी नैतिक व सदाचारपूर्ण जिम्मेदारी थी कि किसी बीमार या जख्मी व्यक्ति चाहे वह किसी भी राष्ट्रीयता का हो, की चिकित्सा करे । अन्ततोगत्वा चिकित्सक के रूप में उसके कर्त्तव्य ने उसे शत्रु की सहायता करने के लिये बाध्य कर दिया । इस प्रकार विरोधाभास का हल मिल गया । सदाओ मानव मूल्यों को सब चीजों से ऊपर मानता था ।

The Enemy Summary and Translation in Hindi

Summary of the Story :

'The Enemy' is the story of a Japanese doctor. This doctor, Sadao is put in a difficult situation. A war is going on between Japan and America. An American prisoner is washed out by the sea and is found at Dr Sadao's doorstep. Now being a Japanese, it is his duty to hand over the prisoner to the police. But the man is badly wounded. As a doctor, Sadao has been trained to save every life if he can. So without caring for the man's nationality, he saves his life. Thus, the story is about the victory of humanity over the feeling of nationality.
 
कहानी का सारांश "The Enemy' एक जापानी डॉक्टर की कहानी है । यह डॉक्टर, सदाओ एक कठिन परिस्थिति में पड़ जाता है । जापान और अमेरिका के बीच युद्ध चल रहा है । एक अमेरिकी बंदी समुद्र में बहकर सदाओ की चौखट पर आ जाता है । अब एक जापानी होने के नाते उनका कर्त्तव्य बनता है कि वह उस आदमी को पुलिस को सौंप दें ।

परन्तु वह व्यक्ति बुरी तरह घायल है । डॉक्टर होने के नाते सदाओ को प्रशिक्षण मिला है कि जहाँ तक सम्भव हो, उन्हें प्रत्येक व्यक्ति का जीवन बचाना चाहिए । इसलिए उस आदमी की राष्ट्रीयता की परवाह न करते हुए वह उसका जीवन बचाते हैं । इस प्रकार, यह कहानी राष्ट्रीयता की भावना के ऊपर मानवता की जीत के बारे में है ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Before You Read (आपके पढ़ने से पूर्व) विश्व युद्ध का समय है । एक अमेरिकी कैदी लहरों के साथ बहते हुए किनारे पर आ जाता है । वह मरने की स्थिति में है । वह एक जापानी डॉक्टर की चौखट पर पाया जाता है । क्या उसे एक डॉक्टर होने के नाते उसे बचाना चाहिए या फिर एक देशभक्त होने के नाते सेना को सौंप देना चाहिए ?

Word-Meanings And Hindi Translation 

Dr Sadao Hoki's .......... we make it."(Page 24) 

Word-Meanings : coast (कोस्ट) = shore, समुद्र का किनारा । bent (बेण्ट) = झुके हुए । pines (पाइन्ज़) = चीड़ के पेड़ | island (आइलैण्ड) = द्वीप । yonder (यॉण्डर) = there, वहाँ । stepping stones (स्टेपिंग स्टोन्ज़) = first steps, पहले कदम ।।

हिन्दी अनवाद- डॉ सदाओ होकी का घर जापान के समद्री किनारे के एक स्थान पर बना हुआ था जहाँ वह बचपन में अक्सर खेले थे। वह पत्थर का बना नीचा, वर्गाकार घर एक ऐसे संकरे समुद्री किनारे के ठीक ऊपर चट्टानों पर स्थित था, जिसके (समुद्री किनारे के) किनारे पर झुके हुए चीड़ के पेड़ थे। लड़कपन में सदाओ अपने नंगे पैरों को चीड़ के पेड़ों पर टिकाते हुए उन पर चढ़े थे, जैसा कि उन्होंने दक्षिणी समुद्र में लोगों को नारियलों के लिए ऊपर चढ़ते हुए देखा था।

उनके पिता उन्हें बहुत बार समुद्रों के द्वीपों पर ले गये थे, और वह अपने बराबर में खड़े उस छोटे बहादुर लड़के (सदाओ) से कभी यह कहना नहीं भूले थे अर्थात् हमेशा कहते थे, "वहाँ वे द्वीप, वे जापान के लिए भविष्य की ओर पहला कदम हैं ।" सदाओ ने गम्भीरतापूर्वक पूछा था, "हम उनसे कहाँ कदम रखेंगे ?" उनके पिता ने उत्तर दिया था, "कौन जानता है ? हमारे भविष्य की सीमा कौन निश्चित कर सकता है ? यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि हम इसे कैसा बनाते हैं ।"

Sadao had taken ........ kept in Japan. (Page 25) 

Word-Meanings : infinite (इन्फाइनाइट) = boundless, असीमित । concern (कन्स:न) = care, worry, परवाह, चिन्ता ! perfecting (प:फेक्टिंग) = going to complete, पूरा करने वाला । render (रेण्डर) = make, बनाना । wounds (वुण्ड्ज़ ) = घाव । troops (ट्रप्स) = soldiers, सैनिक | slight (स्लाइट) = a little, थोडा-सा।

हिन्दी अनुवाद- सदाओ ने यह बात अपने मस्तिष्क में बैठा ली थी क्योंकि वह अपने पिता की कही प्रत्येक बात मानते थे, अपने ऐसे पिता की जो कभी उनसे मज़ाक नहीं करते थे, न ही उनके साथ खेलते थे, लेकिन जो अपने एकमात्र पुत्र के लिए असीमित कष्ट उठाते थे । सदाओ जानते थे कि उनके पिता उनकी शिक्षा की सबसे अधिक परवाह करते हैं ।

इस कारण से उन्हें सर्जरी और दवाइयों के बारे में सब कुछ सीखने के लिए बाईस वर्ष की आयु में अमेरिका भेजा गया था । वह तीस वर्ष की आयु में वापस लौटे थे, और उनके पिता ने अपनी मृत्यु से पहले उन्हें न केवल एक सर्जन बल्कि एक वैज्ञानिक के रूप में भी प्रसिद्ध होते हुए देख लिया था ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

चूँकि वह एक ऐसी खोज को पूरा कर रहे थे जो घावों को पूरी तरह साफ बना देती, इसलिए उन्हें सैनिकों के साथ विदेश नहीं भेजा गया था। साथ ही, वह जानते थे कि इस बात का हल्का-सा खतरा था कि वृद्ध जनरल को एक ऐसी स्थिति के लिए ऑपरेशन (शल्य-क्रिया) की आवश्यकता पड़ सकती थी जिसके लिए अभी उसका दवाइयों से इलाज किया जा रहा था, और इस सम्भावना को ध्यान में रखते हुए सदाओ को जापान में रखा जा रहा था । 

Clouds were rising ........... all possible. (Pages 25-26)। 

Word-Meanings: rising (राइज़िंग) = going up, उठ रहे । drawin (ड्रॉन) = taken, ले आई । mists (मिस्ट्स)= धुंध । creeping (क्रीपिंग)= crawling, रेंगते हुए । wreathing (रीथिंग) = moving round, लिपटते हुए ! wrapped (रैप्ट) = covered, ढक लिया । haori (हाओरि) = a loose outer garment, एक ढीला ऊपर से पहना जाने वाला वस्त्र ।

kimono (किमोनो) = a Japanese female outfit, जापान की स्त्रियों द्वारा पहनी जाने वाली एक पोशाक । affectionately (अफेक्शनेट्लि) = lovingly, स्नेहपूर्वक । race (रेस) = species, प्रजाति । casual (कैशुअल)= informal, अनौपचारिक । literally (लिटरलि) = exactly, बिल्कुल ठीक । voluble (वॉल्यूबल) = one who talks a lot and with enthusiasm, उत्साहित होकर बहुत बोलने वाली ।

- हिन्दी अनुवाद- अब समुद्र से बादल उठ रहे थे । पिछले कुछ दिनों की अप्रत्याशित गर्मी, रात में सर्द लहरों से घना कोहरा ले आई थी । सदाओ धुंध को समुद्र के किनारे के पास स्थित एक छोटे-से द्वीप की बाहरी सीमा को ढकते हुए और फिर रेंगते हुए घर के नीचे समुद्र के किनारे पर आकर चीड़ के पेड़ों से लिपटते हुए देख रहे थे । कुछ मिनटों में कोहरा (उनके) घर को भी घेर लेने वाला था । तब वह कमरे में जाते, जहाँ उनकी पत्नी हाना उनके दो बच्चों के साथ उनकी प्रतीक्षा कर रही होती ।

लेकिन इसी क्षण दरवाजा खुला और उसने (हाना ने) बाहर देखा, वह अपने किमोनो के ऊपर एक गहरे नीले रंग का ऊनी हाओरि पहने हुए थी । वह स्नेहपूर्वक उनके पास आई और उनके हाथ में अपना हाथ डाल दिया जबकि वह खड़े रहे, मुस्कुराये और कुछ नहीं बोले । वह हाना से अमेरिका में मिले थे, लेकिन उन्होंने उसके प्रेम में पड़ने के लिए तब तक प्रतीक्षा की थी जब तक कि उन्हें पक्का विश्वास नहीं हो गया था कि वह जापानी थी । यदि वह शुद्ध प्रजाति की नहीं होती तो उनके पिता उसे कभी स्वीकार नहीं करते । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

वह अक्सर सोचते थे कि यदि वह हाना से नहीं मिले होते तो वह किससे विवाह करते, और कैसे सौभाग्य से वह उन्हें सर्वाधिक अनौपचारिक तरीके से, बिल्कुल ठीक कहा जाये तो अचानक से एक अमेरिकी प्रोफेसर के घर पर मिली थी । वह प्रोफेसर और उसकी पत्नी दयालु व्यक्ति थे, वह अपने जो भी थोड़े-बहुत विदेशी छात्र थे उनके लिए कुछ करने को आतुर (उतावले) रहते थे, और छात्रों को भले ही यह उबाऊ लगता था फिर भी उन्होंने इस दयालुता को स्वीकार कर लिया था ।

सदाओ ने हाना को बहुत बार बताया था कि कैसे वह उस रात को प्रोफेसर हार्ले के घर न जाते-जाते भी चले गये थे - (क्योंकि) उनके घर के कमरे बहुत छोटे थे, भोजन बहुत खराब होता था, प्रोफेसर की पत्नी उत्साहित होकर बहुत बोलती थी । लेकिन वह गये थे और वहाँ उन्हें हाना मिली थी जो कि एक नई छात्रा थी, और उन्होंने (सदाओ ने) महसूस किया था कि यदि जरा भी सम्भव हो तो वह उसे प्रेम करेंगे ।

Now he felt .... ..... and lie there. (Page 26) 

Word-Meanings : aware (अवेअर) = conscious, जागरूक । heedlessly (हीड्लस्लि ) = carelessly, लापरवाही से । beforehand (बिफोरहैण्ड) = पहले से ही । flung up out (फ्लंग अप आउट) = thrown out, बाहर फेंक दिया गया । breaker (ब्रेकर) = big wave, बड़ी लहर । staggered (स्टेगर्ड) = walked unsteadily, लड़खड़ाया । curled (क:ल्ड) = formed in circles, चक्कर काटती हुई । dropped (ड्रॉप्ट) = put down, छोड़ दिया, नीचे लटका दिया । leaned (लीण्ड)= bent, झुक गये । crawling (क्रॉलिंग) = walking on knees and elbows, रेंग रहा ।।

हिन्दी अनुवाद- अब उन्हें (सदाओ को) अपनी बांह पर उसके (हाना के) हाथ का अहसास हुआ और वह उस आनन्द की ओर जागरूक हुए जो उन्हें इससे (अपनी बांह पर उसका हाथ होने से) प्राप्त हुआ था, हालांकि उनका विवाह हुए इतने वर्ष हो गये थे कि अब उनके दो बच्चे थे। क्योंकि उन्होंने लापरवाही से अमेरिका में विवाह नहीं किया था। उन्होंने स्कूल का अपना कार्य पूरा किया था और जापान में घर आ गये थे, और जब उनके (सदाओ के) पिता ने उसे (हाना को) देखा था तो उनका विवाह परम्परागत जापानी तरीके से तय हुआ था, हालांकि सदाओ और हाना ने पहले ही सब कुछ तय कर लिया था। वे पूर्णतः खुश थे । उसने (हाना ने) अपना गाल उनकी बांह पर टिका दिया। 

इसी पल उन दोनों ने धुंध में से किसी काली चीज़ को बाहर आते देखा । वह एक आदमी था । उसे समुद्र से बाहर फेंक दिया गया था - ऐसा लगता था किसी बड़ी लहर ने उसे बाहर उछाल दिया था । वह कुछ कदम लड़खड़ाया, धुंध में उसकी आकृति-सी दिखाई दी, उसके हाथ उसके सिर के ऊपर उठे हुए थे, फिर चक्कर काटती हुई धुंध ने उसे पुनः छिपा लिया ।

हाना चिल्लाई, "वह कौन है," उसने सदाओ का हाथ छोड़ दिया और वे दोनों बरामदे की रेलिंग पर झुक गये। अब उन्होंने पुनः उसे देखा । वह आदमी अपने हाथों और घुटनों पर रेंग रहा था । फिर उन्होंने देखा कि वह मुँह के बल गिर गया और वहाँ लेट गया । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

"A fisherman ............ Hana whispered. (Pages 26-27) 

Word-Meanings : washed (वॉश्ट) = (here) flowed, (यहाँ) बहकर आ गया । bare (बेअर) = empty, खाली। surf (सॅ:फ) = foam of sea waves, समुद्री फेन, झाग । spiked (स्पाइक्ट) = pointed, नुकीली। torn (टॉ:न)= pulled apart, फटा हुआ, घायल | stain (स्टेन) = mark, धब्बा । soaking (सोकिंग)= absorbing, सोखते हुए। wounded (वुण्डिड) = injured, घायल | haste (हेस्ट) = hurry, जल्दी । motionless (मोशन्लस) = still, स्थिर, बिना हिले-डुले । stuck (स्टक) = caught, अटकी हुई, टिकी हुई । rags (रैग्ज़)= old and torn clothes, फटे-पुराने कपड़े, चिथड़े । whispered (विस्पर्ड) = spoke slowly in the ear, फुसफुसायी ।

हिन्दी अनुवाद- सदाओ ने कहा, "शायद कोई मछुआरा होगा जो अपनी नाव से बहकर (इधर) आ गया होगा ।" (यह कहते हुए) वह तेजी से सीढ़ियों से उतरे और उनके (सदाओ के) पीछे-पीछे हाना आई, उसकी चौड़ी आस्तीनें लहरा रही थीं । दोनों ओर एक-दो मील की दूरी पर मछुआरों के गाँव थे, परन्तु यहाँ तो मात्र खाली और सुनसान किनारा था, जो कि चट्टानों के कारण खतरनाक था । किनारे के उस ओर की समुद्री फेन चट्टानों के कारण नुकीली थी (उसके नीचे नुकीली चट्टानें छिपी थीं) 

किसी तरह वह आदमी उनसे होकर आ गया था - वह अवश्य ही बुरी तरह घायल होगा । जब वे उसकी ओर आये तो उन्होंने देखा कि वास्तव में ऐसा ही था । उसके एक. ओर लगी रेत पर पहले ही एक लाल धब्बा था जो रक्त को सोखने के कारण बना होगा । सदाओ ने कहा, "वह घायल है ।"

वह जल्दी से उस आदमी के पास गये जो बिना हिले-डुले लेटा हुआ था, उसका चेहरा रेत में था । उसके सिर पर एक पुरानी टोपी टिकी हुई थी जो समुद्र का पानी सोखे हुए थी । वह गीले फटे-पुराने कपड़ों में था । सदाओ रुके, हाना उनके बराबर में थी, और (सदाओ ने) उस आदमी का सिर घुमाया । उन्होंने उसका चेहरा देखा । हाना फुसफुसायी, "एक श्वेत आदमी ।" 

Yes, it was ......................... the wound. (Page 27) 

Word-Meanings : tortured (टॉ:चर्ड) = given sufferings, सताया गया, प्रताड़ित । unconscious (अन्कॉन्शस)= not in senses, बेहोश । flowed (फ्लोउड) = बह निकला । flesh (फ्लेश) = meat, मांस । blackened (ब्लैकेण्ड) = got black, काला पड़ गया । powder (पाउडर) = (here) gunpowder, बारूद । tended (टेण्डिड)= taken care of , looked after, देखभाल की गई । struck (स्ट्रक)= hit, टकरा गई ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

हिन्दी अनुवाद- हाँ, यह एक श्वेत आदमी था । उसकी गीली टोपी एक ओर को गिर पड़ी और उसके भीगे पीले. बाल दिखाई दिये, उसके बाल लम्बे थे जैसे कि कई सप्ताह से कटे न हों, और उसके युवा व सताये हुए चेहरे पर एक खुरदुरी पीली दाढ़ी थी । वह बेहोश था और कुछ नहीं जानता था कि उन्होंने उसके लिए क्या किया था । अब सदाओ को घाव की याद आई, और वह अपनी अनुभवी व कुशल उंगलियों से घाव को खोजने लगे ।

उनके स्पर्श से (घाव से) ताजा रक्त बह निकला । सदाओ ने उसकी कमर के निचले भाग पर दाहिनी ओर देखा कि एक बन्दूक का घाव पुनः खुल गया था । माँस बारूद के कारण काला पड़ गया था । किसी समय, अधिक दिनों पहले नहीं, उस आदमी को गोली लगी थी और उसकी देखभाल नहीं की गई थी । यह दुर्भाग्य ही था कि चट्टान उसी घाव से टकरा गई थी। | 

"Oh, how he ............ the inert figure. (Pages 27-28)

Word-Meanings : solemn (सॉलेम) = serious, गम्भीर । screened (स्क्रीण्ड) = covered, ढक लिया। chance (चान्स) = कभी-कभी आ जाने वाले । beachcombers (बीचकोम्बे:ज) = searchers at the beach, समुद्री तट पर ढूँढने वाले I muttered (मटर्ड) = said in a hushed tone, दबी-सी आवाज में कहा, बुदबुदाया। stanch (स्टॉन्च) = stop the flow of blood, खून का बहाव रोकना । packed (पैक्ट) = filled, भर दिया |

moss (मॉस)= a very tiny vegetation, काई । strewed (स्ट्रयूड)= lay over, फैली हुई थी | moaned (मोउन्ड)= made a sound of pain, कराहा I stupor (स्ट्रड)= state of unconsciousness, बेहोशी की स्थिति। dusted (डस्टिड)= removed the dust, धूल झाड़ी, हटायी | steadily (स्टेडिलि) = in a flow, एक लय में, अपनी ही धुन में I stare (स्टेअर) = look at a stretch, टकटकी लगाकर देखना |

sheltered (शेल्टर्ड) = gave refuge, शरण दी । turn over (ट:न ओवे) = hand over, सौंप देना | curious (क्युअरिअस) = filled with a feeling to know, कौतूहल से भरी | repulsion (रेपल्शन) = dislike, नापसन्दगी । inert (इनट)= still, स्थिर। figure (फिगर्) = person, shape, व्यक्ति, आकृति ।।

हिन्दी अनुवाद- हाना पुनः गम्भीर आवाज में फुसफुसायी, "अरे, इसका कितना खून बह रहा है । अब धुंध ने. उन्हें पूरी तरह ढक लिया, और दिन के उस समय कोई भी उधर नहीं आ रहा था मछुआरे घर जा चुके थे और कभी-कभी आने वाले किनारे पर खोजने वालों को लगा होगा कि शाम हो गई है। सदाओ बुदबुदाये, "हम इस आदमी का क्या करें ?" लेकिन ऐसा लग रहा था कि उनके प्रशिक्षित हाथ अपनी मर्जी से चल रहे थे, वे उस आदमी के रक्त (खून) के भयावह बहाव को रोकने का हर सम्भव प्रयास कर रहे थे। उन्होंने घाव को समुद्री काई से भर दिया जो किनारे पर फैली हुई थी । वह आदमी अपनी बेहोशी में ही दर्द से कराहा परन्तु जागा नहीं।

सदाओ अपनी ही बात का उत्तर देते हुए बोले, "सबसे अच्छा यही होगा कि हम उसे वापस समुद्र में डाल दें।" अब जबकि उस क्षण के लिए रक्त का बहाव रुक गया था तो वह खड़े हुए और उन्होंने अपने हाथों से रेत झाडी। हाना अपनी ही धुन में बोली, "हाँ, निस्सन्देह यही सबसे अच्छा होगा।" लेकिन वह उस स्थिर आदमी को टकटकी लगाकर देखती रही ।

सदाओ ने कहा, "यदि हम एक श्वेत आदमी को अपने घर में शरण (आश्रय) दें तो हम गिरफ्तार हो जायेंगे और यदि हम उसे एक कैदी के रूप में सौंप दें तो वह निश्चित ही मर जायेगा ।" हाना ने कहा, "सर्वाधिक दयालुता का काम यही होगा कि हम उसे वापस समुद्र में छोड़ दें । लेकिन उनमें से एक भी नहीं हिला । वे उस स्थिर आकृति (बेहोश आदमी) को एक कौतूहल भरी नापसन्दगी के भाव से टकटकी लगाकर देख रहे थे।

"What is he ................ anything else." (Pages 28-29)

Word-Meanings: battered (बैटर्ड) torn, pounded, फटी हुई, बुरी हालत में । faint (फेन्ट) = dull, धुंधले। lettering (लेटरिंग) = words, शब्द | spelled out (स्पेल्ड आउट) = spoke out, बोला । escaped (इस्केप्ट)= ran away, भाग निकला, बच निकला । hesitated (हेजिटेटिड) = acted slowly and with nervousness, झिझके, सकुचाये । resolution (रेजल्यूशन) = firm-determination, दृढ़ निश्चय । fellow (फेलो) = person, व्यक्ति । inquired (इन्क्वाइअड) = asked, पूछा । intend (इन्टेन्ड) = have intention, इरादा रखना । indeed (इन्डीड) = in fact, वास्तव में | endanger (इन्डेन्ज) = put in danger, खतरे में डालना।

हिन्दी अनुवाद- हाना फुसफुसायी, "यह किस देश का है ?" सदाओ ने कहा, "यह कुछ-कुछ अमेरिकी लगता है।" उन्होंने उसकी फटी हुई टोपी हाथ में ली, वहाँ, लगभग मिट चुके, धुंधले शब्द थे । वह बोले "किसी अमेरिकी युद्धपोत का नाविक।" उन्होंने उसे (लिखे हुए को) पढ़ा : "अमेरिकी नौसेना" । वह व्यक्ति एक युद्धबन्दी था । हाना धीरे से चीखी, "वह बचकर भाग निकला है, और इसीलिए वह घायल है ।"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

सदाओ ने सहमत होते हुए कहा, "पीठ में" (घायल होने का यही कारण है)। वे एक-दूसरे को देखते हुए सकुचाये । फिर हाना दृढ़ निश्चय के साथ बोली : "आओ, क्या हम इसे वापस समुद्र में छोड़ सकते हैं ?" सदाओ ने पूछा, “यदि मैं ऐसा कर सकता हूँ तो क्या तुम ऐसा करने को तैयार हो ?" हाना ने कहा, "नहीं, लेकिन यदि तुम अकेले ऐसा कर पाओ.. सदाओ फिर हिचकिचाये । उन्होंने कहा, "अजीब बात यह है कि यदि यह व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होता तो मैं इसे बिना परेशानी के पुलिस को सौंप सकता था । मुझे इसकी ज़रा भी चिन्ता नहीं है । यह मेरा शत्रु है । सारे अमेरिकी मेरे दुश्मन हैं । और यह मात्र एक सामान्य व्यक्ति है । तुम देख रही हो इसका चेहरा कितना मूर्खतापूर्ण है । 

लेकिन क्योंकि यह घायल है........." हाना बोली, "तुम भी इसे वापस समुद्र में नहीं डाल सकते हो । तो बस एक काम किया जा सकता है । हम इसे घर के अन्दर ले चलते हैं ।" सदाओ ने पूछा, "लेकिन नौकर लोग ?" "हम सीधे-सादे उन्हें बता देंगे कि हमारा इरादा इसे पुलिस को सौंपने का है - जैसा कि हमें वास्तव में करना चाहिए, सदाओ । हमें बच्चों के बारे में और समाज में तुम्हारी स्थिति के बारे में भी सोचना चाहिए । यदि हम इस व्यक्ति को एक युद्धबन्दी के रूप में नहीं सौंपते हैं तो हम सब खतरे में पड़ जायेंगे ।" सदाओ ने सहमत होते हुए कहा, “निश्चित ही, मैं इसके अलावा कुछ और करने की सोच भी नहीं सकता हूँ।" 

Thus agreed, ................ wash him." : (Page 29) 

Word-Meanings : lifted (लिफ्टिड) = took up, उठाया । fowl (फाउल) = a small bird, एक छोटी चिड़िया। half-starved (हाफ-स्टा:व्ड) = given very little food, आधा भूखा रखा गया | skeleton (स्केलेट्न) = bony structure, हड्डियों का ढाँचा । matted (मैटिड) = covered with mats, चटाई बिछा हुआ । slid (स्लिड) = moved, खिसकाया । quilt (क्विल्ट) = रजाई । murmured (मॅ:मर्ड) = said very softly, बुदबुदायी । distress (डिस्ट्रेस) = trouble, परेशानी। fetch (फेच) = go and bring, जाकर लाना ।

हिन्दी अनुवाद- इस प्रकार, सहमत होकर उन्होंने साथ मिलकर उस आदमी को उठाया । वह बहुत हल्का था, एक ऐसी छोटी-सी चिड़िया की तरह जिसे एक लम्बे समय तक आधा भूखा रखा गया हो जब तक कि उसके केवल पंख और हड्डियों का ढाँचा शेष न रह जाये । इस तरह, वे उसे सीढ़ियों से ऊपर घर के एक ओर बने एक दरवाजे के अन्दर ले गये, ले जाते समय उसकी बाहें लटकी हुई थीं । यह दरवाजा एक बरामदे में खुलता था और उस बरामदे को पार करके वे उस व्यक्ति को एक खाली सोने के कमरे की ओर ले गये । 

यह सदाओ के पिता का सोने का कमरा हुआ करता था और उनकी मृत्यु के बाद से यह प्रयोग में नहीं आया था । उन्होंने उस व्यक्ति को पूरी तरह चटाई बिछे हुए फर्श पर लिटा दिया । यहाँ प्रत्येक वस्तु जापानी थी, उस वृद्ध व्यक्ति (सदाओ के पिता) को खुश रखने के लिए, जो अपने घर में कभी किसी विदेशी कुर्सी पर नहीं बैठते थे, न ही किसी विदेशी बिस्तर पर सोते थे ।

हाना दीवार में बनी अलमारियों की ओर गई और एक दरवाजा खिसकाकर एक मुलायम रजाई निकाली । वह हिचकिचाई ! वह रजाई फूलों के प्रिन्ट वाले कपड़े से ढकी थी और उसका अस्तर शुद्ध सफेद रेशम का था ! वह परेशानी में बुदबुदायी, "यह (व्यक्ति) बहुत गन्दा है ।" सदाओ ने सहमत होते हुए कहा, "हाँ, अच्छा होगा यदि इसे नहला दिया जाये । यदि तुम जाकर गर्म पानी ले आओ तो मैं इसे नहला दूँगा ।"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

I cannot bear .... ................. living or dead. (Pages 29-30)

Word-Meanings : considered (कन्सिडर्ड) = thought, सोचा । utter (अटर) = totally, पूर्णतः । pallor (पैलें)= pale colour, पीलापन । moved (मूव्ड) = melted, पिघला दिया | stoop (स्टूप) = bend down, नीचे झुकना। pulse (पल्स) = regular beat of blood as it is sent about the body, नाड़ी, नब्ज ।' gazing (गेजिंग) = staring, टकटकी लगाकर देखते हुए। extraordinary (एक्स्ट्राऑ:ड्नरि) = unusual, असाधारण। vitality (वाइटलिटि)= strength to live, जीवन शक्ति । doubtfully (डाउटफलि) = in doubt, सन्देह के साथ | menace (मेनस) = big trouble, मुसीबत ।

हिन्दी अनवाद- वह बोली, "मैं तुम्हारा इसे छूना सहन नहीं कर सकती हूँ । हमें नौकरों को बताना होगा कि वह यहाँ है । मैं अभी युमी को बताती हूँ । वह कुछ देर के लिए बच्चों को छोड़कर इसे नहला देगी ।" सदाओ ने एक पल के लिए सोचा । (फिर) वह सहमत होते हुए बोले, "चलो ठीक है, तुम युमी को बता दो और मैं शेष नौकरों को बता दूँगा ।"

लेकिन उस व्यक्ति के बेहोश चेहरे पर पूरी तरह छाये पीलेपन ने उनके हृदय को इतना पिघला दिया कि पहले उन्होंने झुककर उसकी नब्ज टटोली । नब्ज धीरे-धीरे ही सही परन्तु चल रही थी । उन्होंने उस व्यक्ति के ठण्ड साने पर अपना हाथ रखा। हृदय भी अभी काम कर रहा था। सदाओ ने सोचते हुए कहा, "यदि इसका ऑपरेशन नहीं किया गया तो यह मर जायेगा । प्रश्न यह है कि क्या इसे दोनों ही स्थितियों में मरना नहीं है।"

हाना डर से चीख पड़ी, "इसे बचाने की कोशिश मत करो ! यदि यह जीवित रहा तो क्या होगा ?" सदाओ उत्तर में बोले, “यदि यह मर गया तो क्या होगा ?" वह उस स्थिर पड़े आदमी को टकटकी लगाकर देखते हुए खड़े रहे । इस व्यक्ति में अवश्य ही असाधारण जीवन शक्ति होगी अन्यथा यह अब तक मर गया होता । लेकिन वह बहुत युवा था-शायद अभी पच्चीस वर्ष का भी नहीं होगा ।

हाना ने पूछा, "तुम्हारा मतलब इसके ऑपरेशन से मरने से है ?" सदाओ ने कहा, "हाँ ।" हाना ने इस बात पर सन्देह के साथ विचार किया, और जब उसने उत्तर नहीं दिया तो सदाओ मुड़े और बोले, "कुछ भी हो, इसका कुछ तो करना ही है ।" "और पहले उसे नहलाना होगा ।" वह तेजी से कमरे से बाहर गये और हाना उनके पीछे-पीछे आई । वह उस श्वेत आदमी के साथ अकेले (स्वयं को) नहीं छोड़ना चाहती थी । अमेरिका छोड़ने के बाद उसने यह पहला श्वेत व्यक्ति देखा था और अब इस व्यक्ति का उन लोगों से कोई सम्बन्ध नहीं लग रहा था जिन्हें वह अमेरिका में जानती थी । यहाँ वह उसका शत्रु था, जीवित या मृत दोनों ही स्थितियों में एक मुसीबत । 

She turned ................. white man was. (Pages 30-31)

Word-Meanings : nursery (नर्सरि) = children's room, बच्चों का कमरा | motioned (मोशन्ड) = made a soft movement, हल्के से हिलाया | motioned with her mouth = हल्के से बोली । led the way (लेड द वे)= went, गई । frightened (फ्राइटण्ड) = scared, डरे हुए, सहमे हुए । heal (हील) = cure, इलाज करना, ठीक करना । bluntly (ब्लट्लि ) = in a direct way, दो टूक । revenge (रिवेन्ज) = बदला । courteously (कटिअस्लि ) = with courtesy, शिष्टता से । superstitious (सु:टिशस) = one who has blind faith in things, अन्धविश्वासी | neverthless (नेव:द्लेस) = even then, फिर भी ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

हिन्दी अनुवाद- वह बच्चों के कमरे की ओर मुड़ी और पुकारा, "युमी !" लेकिन बच्चों ने उसकी आवाज़ सुन ली और उसे एक क्षण के लिए अन्दर जाकर उन्हें देखकर मुस्कुराना और अपने छोटे लड़के के साथ खेलना पड़ा जो अब लगभग तीन माह का था । बच्चे के मुलायम काले बालों के ऊपर से वह हल्के-से बोली, "युमी मेरे साथ आओ ।" युमी ने उत्तर दिया, "मैं बच्चे को बिस्तर पर लिटा दूँ । वह तैयार है।" 

वह युमी के साथ बच्चों के कमरे के बराबर वाले सोने के कमरे में गई और लड़के को अपनी बाहों में लिए खड़ी रही जबकि युमी ने फर्श पर सोने वाली रजाइयाँ बिछायीं और बच्चे को उनके बीच में लिटा दिया । फिर हाना तेज कदमों से और बिना कोई आहट किये रसोई में गई। जो उनके मालिक ने उन्हें अभी बताया था, उससे दोनों नौकर सहमे हुए थे। बूढ़े माली ने, जो कि घर का नौकर भी था, अपनी मूंछ के जो थोड़े से बाल थे वे भी खींच लिये । उसने हाना से दो टूक कह दिया, "मालिक को इस श्वेत आदमी के घाव का इलाज नहीं करना चाहिए । इस

श्वेत आदमी को मर जाना चाहिए। पहले इसे गोली लगी। फिर समुद्र ने इसे पकड़ लिया और अपनी चट्टानों से चोट पहुँचाई । यदि मालिक बन्दूक और समुद्र के किये (घावों) को ठीक करते हैं तो वे (बन्दूक और समुद्र) हमसे बदला लेंगे ।" हाना ने शिष्टता से उत्तर दिया "मैं तुम्हारी कही बात उन्हें बता दूँगी । लेकिन वह स्वयं भी डरी हुई थी, हालांकि वह उस बूढ़े व्यक्ति की तरह अन्धविश्वासी नहीं थी । क्या एक शत्रु की सहायता करने से कभी भला हो सकता है ! फिर भी उसने युमी से गर्म पानी लेकर उस कमरे में आने को कहा जहाँ वह श्वेत आदमी था । 

She went ......... helpless man !" (Page 31)

Word-Meanings: partitions (पा:टिशन्ज़) = a screen that separates one part of a room from another, वह आवरण जो एक कमरे को दो या अधिक भागों में विभाजित करता है । stubbornness (स्टबन्नेस) = obstinacy, हठ, जिद । severely (सीविअर्लि) = harshly, कठोरता से | commands (कमान्ड्ज़ ) = orders, आदेश देता है। fierce (फिअर्स) = violent, भयंकर, हिंसक । resistence (रिजिस्टन्स) = opposition, विरोध । unreasonably (अन्रीजनेब्लि) = without any reason, अकारण ही । dignity (डिग्निटि) = honour, सम्मान | bring to senses (ब्रिग टु सेंसिज़) = help regain consciousness, होश में लाना | gently (जेट्लि ) = softly, नम्रता से। sustained (सस्टेन्ड) = kept going, कायम रखता, थामे रखता ।

हिन्दी अनुवाद- वह सीधे गई और कमरे के बीच के Partion screen को पीछे खिसकाया । सदाओ अभी वहाँ नहीं थे । युमी उसके पीछे-पीछे आई और उसने अपनी लकड़ी की बाल्टी नीचे रख दी । फिर वह उस श्वेत आदमी के पास गई । जब उसने (युमी ने) उसे देखा तो उसके मोटे होंठ जिद में भिंच गये । वह बोली, "मैंने कभी किसी श्वेत आदमी को साफ नहीं किया है और अब मैं इस इतने गन्दे श्वेत आदमी को साफ नहीं करूंगी ।"

हाना कठोरता से उस पर चिल्लाई । (वह बोली), "तुम वह सब करोगी जो तुम्हारा मालिक तुम्हें आदेश देगा।" युमी के गोल भावहीन चेहरे पर विरोध का ऐसा हिंसक भाव आया कि हाना अकारण ही डर गई । आखिरकार, यदि नौकर कुछ बता दें तो क्या वे उससे उल्टी बात नहीं बतायेंगे जैसा कि वास्तव में हुआ था ?

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

वह (हाना) सम्मान के साथ बोली, "तुम क्या समझती हो ? हम उसे केवल इसलिए होश में लाना चाहते हैं ताकि हम उसे एक कैदी के रूप में सौंप सकें। युमी ने कहा, "मुझे इससे कोई मतलब नहीं है, मैं एक गरीब व्यक्ति हूँ और यह मेरा कार्य नहीं है ।" हाना ने विनम्रता से कहा, "तो कृपया वापस अपना काम करो ।" युमी तुरन्त कमरे से निकल गई । लेकिन इससे हाना उस श्वेत आदमी के साथ अकेली रह गई । यदि युमी की हठ (जिद) पर आये उसके क्रोध ने उसे न थामे रखा होता तो हाना इतनी डरी होती कि वह वहाँ नहीं रह पाती । वह बहुत गुस्से से बुदबुदायी, "मूर्ख युमी! क्या यह इन्सान नहीं है ? और एक घायल असहाय इन्सान ! 

In the conviction ............... armful of them. (Pages 31-32) 

Word-Meanings : conviction (कन्विक्शन) = strong belief, दृढ़ विश्वास | superiority (सुपीरियॉरटि) = greatness over someone else, श्रेष्ठता । bent (बेन्ट) = stooped, झुकी । impulsively (इम्पल्जिवलि) = with sudden feelings, आवेग में | untied (अनटाईड) = opened, खोला । knotted rugs (नॉटिड रग्ज़) = बंधे हुए फटे-पुराने कपड़े । bare (बेअर) = uncovered, खुला । dipped (डिप्ट) = डुबाया । exposure (एक्सपोज़र) = openness, खुला रहना । texture (टेक्श्च र) = structure, बनावट | blond (ब्लॉन्ड) = golden pale in colour, सुनहरे पीले रंग की । 

ebbing (एबिंग) = coming down, कम हो रहा, उतर रहा । wiping (वाइपिंग)= making dry with a cloth, पोंछते हुए । be chilled (बी चिल्ड) = get too cold, ठण्ड लग जाना। unfolded (अन्फोल्डिड) = opened, खोला । sterilized (स्टेरिलाइज्ड) = made germ-free, कीटाणुरहित किया गया । tokonoma alcove (टोकोनोमा ऍलकोव) = an alcove in Japanese homes, जापानी घरों में बना एक प्रकार का आला। ruin (रुइन) = spoil, खराब करना | strips (स्ट्रिप्स) = long narrow pieces, पट्टियाँ। delicate (डेलिकेट) = soft, कोमल । shrubs (श्रब्ज) = bushes, झाड़ियाँ ।

हिन्दी अनुवाद- अपनी स्वयं की श्रेष्ठता के दृढ़ विश्वास में वह आवेग में झुकी और उन बँधे हुए फटे-पुराने कपड़ों को खोल दिया जिनसे वह श्वेत आदमी ढका हुआ था । जब उसने उसके सीने पर से कपड़े हटा दिये तो उसने युमी के द्वारा लाये हुए छोटे-से साफ तौलिये को भाप निकलते हुए गर्म पानी में डुबाया और सावधानी से उसका चेहरा साफ किया । उस व्यक्ति की त्वचा हालांकि खुली रहने के कारण खुरदुरी हो गई थी फिर भी बहुत अच्छी बनावट की थी और बचपन में अवश्य ही सुनहरे पीले रंग की रही होगी ।

इन विचारों में खोई हुई वह, हालांकि अब उस व्यक्ति को वास्तव में अधिक अच्छा नहीं समझ रही थी क्योंकि अब वह बच्चा नहीं था, उसे साफ करती रही जब तक कि उसका ऊपरी शरीर बिल्कुल साफ नहीं हो गया । लेकिन उसकी उसे पलटने की हिम्मत नहीं हुई । सदाओ कहाँ थे ! अब जबकि उसका (हाना का) गुस्सा उतर रहा था, और वह फिर चिन्तित थी, वह अपने हाथ गलत तौलिये से पोंछती हुई उठी । फिर (यह सोचकर कि) कहीं उस व्यक्ति को ठण्ड न लग जाये, उसने उस पर रजाई डाल दी ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

उसने धीरे से पुकारा, "सदाओ!" जब उसने पुकारा, वह (सदाओ) अन्दर आने ही वाले थे । उनका हाथ दरवाजे पर ही था और अब उन्होंने दरवाजा खोला । उसने देखा कि वह अपना सर्जरी (शल्यचिकित्सा) वाला आपातस्थिति में काम आने वाला बैग लाये थे और अपना सर्जन का कोट पहने हुए थे । वह चीखी, "तुमने ऑपरेशन करने का निर्णय कर लिया है ।" उन्होंने बस इतना कहा, "हाँ ।" उन्होंने उसकी ओर से पीठ फेरी और टोकोनोमा ऍलकोव के फर्श पर एक कीटाणुरहित किया गया तौलिया खोला, और उस पर अपने औजार बाहर रख दिये । उन्होंने बस इतना कहा, "तौलिये लाओ ।" 

वह आज्ञा का पालन करते हुए लिनेन (एक प्रकार का मुलायम कपड़ा) के खानों के पास गई और तौलिये निकाले, इस समय उसे बहुत चिन्ता हो रही थी। (उसने सोचा कि) कुछ पुराने चटाई के टुकड़े भी होने चाहिएं जिससे कि फर्श पर बिछी सुन्दर चटाई खराब न हो। वह बाहर पीछे की ओर बने बरामदे में गई, जहाँ माली चटाई की पट्टियाँ रखता था जो ठण्डी रातों में कोमल झाड़ियों को ढकने के काम आती थीं, और वह एक हाथ में वे पट्टियाँ ले आई। | 

But when ....................... much blood." (Pages 32-33) 

Word-Meanings : soaked through (सोक्ट शू)= से रिसकर । swift (स्विफ्ट)= fast, तेज । concise (कॅन्साइस)= exact, सटीक । used to (यूज्ड टु) = habitual, अभ्यस्त । absorption (एब्जॉ :प्रशन) = the state of being lost, तल्लीनता 1 anesthetic (एनेस्थेटिक) = medicine that numbs the sense of pain, बेहोशी की दवा । blankly (ब्लैंकलि) = without any emotion, भावशून्यता से | impatiently (इम्पेशण्ट्ल ) = restlessly, बेसब्री से, अधीरता से । peered into (पिअर्ड इन्टु) = looked into, झाँका । superficial (सु:फिश्यल) = not deep, गहरी नहीं, सतही ।

हिन्दी अनुवाद- लेकिन जब वह वापस कमरे में गई तो उसने देखा कि वह (चटाई की पट्टियाँ लाना) बेकार ही रहा। उस व्यक्ति के घाव के भराव से रिसकर खून पहले ही बाहर आ चुका था और इसने उसके नीचे 'बछी चटाई को खराब कर दिया था । वह चिल्लाई, "अरे, चटाई !" सदाओ ने मानो लापरवाही से उत्तर दिया, "हाँ, यह खराब हो गई है ।" उन्होंने उसे आदेश दिया, "इसे (घायल सिपाही को) पलटने में मेरी सहायता करो ।"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

उसने बिना कुछ कहे उनकी बात मानी, और उन्होंने (सदाओ ने) सावधानी से उसकी कमर को साफ करना शुरू कर दिया । वह बोली, "युमी ने इसे साफ नहीं किया ।" सदाओ ने अपनी तेज व सटीक गतिविधियों से एक पल के लिए भी न रुकते हुए पूछा, "तो फिर क्या तुमने इसे साफ किया ?" वह बोली, "हाँ।"

ऐसा लगा उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी । लेकिन उसे उनके काम करते समय इस तरह तल्लीनता की आदत थी। उसने एक पल के लिए सोचा कि जहाँ तक उनके द्वारा इतनी अच्छी तरह किये जा रहे काम की बात थी, तो क्या उन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ता था कि वह किस शरीर पर काम कर रहे थे । उन्होंने कहा, "यदि इसे आवश्यकता हुई तो तुम्हें इसे बेहोशी की दवा देनी होगी ।" उसने भावशून्यता से दोहराया, "मैं ?" पर मैंने कभी यह काम नहीं किया है ।" उन्होंने अधीरता से कहा, "यह बहुत आसान है ।"

अब वह (उसके घाव का) भराव बाहर निकाल रहे थे और खून और तेजी से बहने लगा । उन्होंने अपने माथे पर बँधी चमकीली सर्जन की लाइट से घाव में झाँका । उन्होंने ठण्डी रुचि से कहा "गोली अब भी घाव में है । अब मैं सोच रहा हूँ कि चट्टान से बना घाव कितना गहरा है । यदि यह बहुत गहरा नहीं होगा तो शायद मैं गोली निकाल दूंगा । लेकिन खून का बहाव सतही नहीं है (खून घाव की गहराई से बह रहा है)। इसका बहुत खून बह गया है।"

At this moment ..... away a little". (Pages 33-34) 

Word-Meanings : choked (चोक्ट) = throat got blocked, गला रुंध गया । sulphur (सल्फर) = गन्धक । exploring (एक्स्प्लोरिंग) = examining, छानबीन करने वाला I clapped (क्लैप्ट) = put tightly, भींच लिया । leaped up (लैप्ट अप) = jumped, उछली । retching (रेचिंग) = trying to vomit, उल्टी करने का प्रयत्न करते हुए, उबकाई लेते हुए । went on (वेन्ट ऑन) = continued, जारी रखा | inability (इनेबिलिटि) = the state of not being able, अक्षमता । 

irritable (इरिटेब्ल) = annoyed, चिढ़ा हुआ | unconsciously (अन्कॉन्शस्लि ) = without having any intention, अनजाने में ही । ruthless (रूथ्लेस) = cruel, निर्दयी । proceeded (पॅसीडिड)= moved forward, आगे बढ़ा | swiftly (स्विट्ल ) = तेजी से । moaned (मोन्ड) = cried in pain, कराहा। heed (हीड) = attention, ध्यान । motioned (मोशन्ड) = made a gesture, इशारा किया | stir (स्टर) = move, हिलना । saturate (सैटरेट) = soak, भिगोना | delaying (डिलेइंग) = making late, देर करना । intricate (इन्ट्रिकेट) = minute, complex, सूक्ष्म, जटिल ।

हिन्दी अनुवाद- इस क्षण हाना का गला रुंध गया । डॉ. सदाओ ने ऊपर देखा और ध्यान दिया कि उनकी पत्नी के चेहरे का रंग गंधक जैसा (पीला) पड़ गया था । उन्होंने तीखेपन से कहा, "बेहोश मत होओ ।" उन्होंने अपना छानबीन करने वाला औजार नीचे नहीं रखा । “यदि मैं इस समय रुक जाऊँगा तो यह आदमी निश्चित ही मर जायेगा।" उसने (हाना ने) अपने हाथों से अपना मुँह भींचा और उछलकर कमरे से बाहर भागी । डॉ. सदाओ ने बाहर बगीचे में उसे उबकाई लेते सुना । 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा ।। उन्होंने सोचा, “उसके (हाना के) लिए अपना पेट खाली करना अच्छा रहेगा। वह भूल गये थे कि वास्तव में उसने कभी कोई ऑपरेशन नहीं देखा था। लेकिन उसकी परेशानी और स्वयं की उसके पास जाने की अक्षमता ने उन्हें तुरन्त उस आदमी के प्रति अधीर और चिड़चिड़ा बना दिया जो उनके चाकू के नीचे मरे हुए की भाँति पड़ा था 
उन्होंने सोचा, “यह आदमी", "दुनिया में इसके जीवित रहने का कोई कारण नहीं है ।"

अनजाने में ही, इस विचार ने उन्हें निर्दयी बना दिया और वह (अपने काम में) तेजी से आगे बढ़े । वह आदमी अपने स्वप्न में (बेहोशी में) कराहा लेकिन सदाओ ने कोई ध्यान नहीं दिया, सिवाय इसके कि वह उस पर बड़बड़ाये । वह बड़बड़ाये, "कराहो, चाहते हो तो कराहो । मैं यह (तुम्हारा ऑपरेशन) अपनी खुशी के लिए नहीं कर रहा हूँ । वास्तव में, मुझे पता ही नहीं है कि मैं यह क्यों कर रहा हूँ ।" 

दरवाजा खुला और हाना पुनः वहाँ आ गई । उसने स्पष्ट आवाज में पूछा, “बेहोशी की दवाई कहाँ है ?" सदाओ ने अपनी ठोड़ी से इशारा किया । उन्होंने कहा “अच्छा हुआ कि तुम वापस आ गईं । यह व्यक्ति हिलने लगा है ।" उसने अपने हाथ में (दवाई की) बोतल और थोड़ी-सी रुई ले ली । उसने पूछा, "लेकिन मैं यह कैसे करूँ ?" सदाओ ने एक पल की भी देरी किए बिना अपने कार्य की सूक्ष्म व जटिल जानकारी देते हुए उत्तर दिया, "बस रुई को भिगोकर उसके नथुनों के पास पकड़े रखो । जब इसे सांस लेने में परेशानी हो थोड़ा-सा हटा लेना ।" 

She crouched ............ is (Pages 34-35) 

Word-Meanings : crouched (क्राउट) = sat on her knees, घुटनों के बल बैठ गई । piteously (पिटिअस्लि)= arousing pity, दयाभाव जाग्रत करने वाला, दयनीय रूप से । twisted (ट्विस्टिड) = ऐंठ गये । flickers (फ्लिक:ज) = feelings lasting very short, एक क्षण के लिए आने वाली भावनाएँ, स्फुरण | rumour (में) = heresay, अफवाह । contradicted (कॉन्टूडिक्टिड) = opposed, विरोध किया गया । gladly (ग्लैड्लि) = happily, प्रसन्नता से । liberation (लिबरेशन) = freedom, स्वतन्त्रता। victorious (विक्टोरिअस) = bringing victory, विजय दिलाने वाला | instance (इन्स्टन्स) = example, उदाहरण | 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

observed (ऑब्जें:व्ड) = noticed, ध्यान दिया । scars (स्का:ज) = marks left by wounds, घावों के निशान | tip (टिप) = point, नोक। strike (स्ट्राइक) = hit, टकराना। probed (प्रोब्ड) = examined, जाँचा, टटोला । delicately (डेलिकेट्ल) = softly, कोमलता से । familiar (फमिलिअर्) = aware, परिचित । atom (एटम) = minute part, सूक्ष्म भाग। anatomy (एनाटमी) = the science of the body, शरीर रचना विज्ञान । ignorance (इग्नॅरन्स) = lack of knowledge, ज्ञान न होना । cardinal (का:डिनल) = chief, मुख्य, सबसे बड़ा । sin (सिन) = पाप ।

हिन्दी अनवाद- वह उस सोये हुए अमेरिकी नागरिक के चेहरे के पास बैठ गई । उसने सोचा कि यह एक. दयनीय रूप से दुबला चेहरा था, और उसके होठ ऐंठे हुए थे । उस आदमी को अहसास हो या न हो पर उसे कष्ट हो रहा था। उसे देखकर उसने (हाना ने) सोचा कि क्या वे कहानियाँ सच थीं जो वे कभी-कभी बन्दियों के कष्टों के बारे में सुनते थे । वे अफवाह के स्फुरण (झिलमिलाहट) की भाँति आती थीं, जिन्हें मौखिक रूप में सुनाया जाता था और जिनका सदा विरोध किया जाता था । 

समाचार पत्रों में हमेशा ये खबरें रहती थीं कि जापानी सेनाएँ जहाँ भी जाती थीं लोग अपनी स्वतंत्रता पर आनन्द की चीखों के साथ प्रसन्नता से उनका स्वागत करते थे । लेकिन कभी-कभी उसे (हाना, को) जनरल ताकिमा जैसे लोग याद आते थे जो घर पर अपनी पत्नी को निर्दयता से पीटता था, यद्यपि कोई भी अब इस बात का उल्लेख नहीं करता था कि उसने मंचूरिया में इतना विजयी युद्ध लड़ा था । यदि उसके जैसा कोई व्यक्ति अपने अधीन एक स्त्री के प्रति इतना निर्दयी हो सकता है, तो क्या वह उदाहरण के लिए इस जैसे व्यक्ति (एक युद्धबन्दी) के प्रति निर्दयी नहीं होगा ?

उसने चिन्ता से आशा की कि इस आदमी को यातनाएँ न दी गई हों । इसी क्षण उसने उसके कान के ठीक नीचे गर्दन पर घाव के गहरे लाल निशान देखे । वह अपनी नजरें सदाओ की ओर उठाते हुए बुदबुदायी, "ये निशान" लेकिन उन्होंने उत्तर नहीं दिया । इस क्षण उन्हें महसूस हुआ कि उनके औजार की नोंक (उस आदमी के) गुर्दे के पास खतरनाक रूप से किसी कठोर चीज से टकरायी । वह विचारशन्य हो गये । उन्हें मात्र शुद्ध आनन्द की अनुभूति हई ।

उन्होंने अपनी उंगलियों से कोमलता से टटोला, जो कि मानव शरीर के प्रत्येक सूक्ष्म भाग से परिचित थीं । उनके शरीर रचना विज्ञान के वृद्ध अमेरिकी प्रोफेसर ने (उनका) यह ज्ञान परखा था । "मानव शरीर का ज्ञान न होना एक सर्जन का सबसे बड़ा पाप है, श्रीमान्!" वह प्रत्येक वर्ष अपनी कक्षाओं में गरजा करते थे । "शरीर के इस प्रकार के सम्पूर्ण ज्ञान के बिना, जैसे कि आपने स्वयं शरीर को बनाया हो, ऑपरेशन करना हत्या से कुछ कम नहीं है ।" 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

"It is not ................ and sighed. (Page 35) 

Word-Meanings : precise (प्रिसाइस) = exact, सटीक । incisions (इन्सिशन्ज़) = sharp cuts, चीरे। quivered (क्विवडे) = trembled, कॉपा । guts (गट्स) = intestines, आंतें । sank (सैंक) = lost, डूब गया, खो गया । profound (पॅफाउण्ड) = deep, गहरी । feeble (फीब्ल)= weak, कमजोर । paused (पॉज्ड)= stopped, रुका। vial (वॉयल) = bottle, शीशी । hypodermic (हाइपोड:मिक) = an instrument to give injection, इन्जेक्शन देने वाली सिरिंज । thrust (थ्रस्ट) = pushed, घुसा दिया । fluttered (फ्लटर्ड) = flapped, फड़फड़ाई । sighed (साइड) = breathed out deeply, लम्बी सांस छोड़ी ।।

हिन्दी अनुवाद- सदाओ बड़बड़ाये "मेरे मित्र, यह (गोली) गुर्दे पर जरा भी नहीं है ।" जब वह ऑपरेशन में खो जाते थे तो उनकी अपने मरीज से बड़बड़ाने की आदत थी । वह हमेशा अपने मरीजों को "मेरे मित्र" कहकर पुकारते थे और इस समय भी, यह भूलकर कि यह व्यक्ति उनका शत्रु है, उन्होंने ऐसा ही किया ।

फिर तेजी से, सबसे सफाई के साथ और सबसे सटीक चीरे के साथ उन्होंने गोली बाहर निकाल दी । वह आदमी काँपा किन्तु वह अब भी बेहोश था । फिर भी वह कुछ अंग्रेजी शब्द बुदबुदाया ।।
वह रुंधे हुए गले से बुदबुदाया "अंतड़ियाँ, उन्होंने निकाल ली............मेरी अंतड़ियाँ ।" हाना तेजी से चिल्लाई, "सदाओ!" सदाओ ने कहा, "चुप रहो!"

वह आदमी फिर से इतनी गहरी शान्ति में डूब गया कि सदाओ ने उसकी कलाई उठाई, उसके स्पर्श से नफरत करते हुए । हाँ, नब्ज थी, बहुत धीमी, बहुत कमजोर, पर यदि वह उस आदमी को जीवित रखना चाहते थे तो आशा बँधाने के लिए काफी थी ।

उन्होंने सोचा, “पर निश्चित रूप से मैं इस आदमी को जीवित रखना. नहीं चाहता हूँ ।" उन्होंने हाना से कहा, "और बेहोशी की दवाई नहीं।" वह इतनी तेजी से मुड़े जैसे कि वह कभी रुके ही न हों और उन्होंने अपनी दवाइयों में से एक छोटी-सी शीशी चुनी और इससे एक इन्जेक्शन देने वाली सिरिंज भरी व इसे मरीज की बाँई बाँह में घुसा दिया। फिर सुई को नीचे रखकर, उन्होंने पुनः उस आदमी की कलाई पकड़ी। उनकी उंगली के नीचे नब्ज एक दो बार फड़फड़ाई फिर मजबूत होती गई। उन्होंने हाना से कहा, "इस सब (इतना घायल होने) के बावजूद यह आदमी जीवित रहेगा, " यह कहकर उन्होंने लम्बी सांस छोड़ी । 

The young man ........ a bitter line. (Pages 35-36)

Word-Meanings: terrified (टेरिफाइड) = frightened, भयभीत । perceived (प:सीव्ड) = came to know, पता चला | apologise (अपॉलजाइज़) = ask pardon, माफी माँगना । summon (समन) = (here) gather, (यहाँ) इकट्ठा करना, बटोरना। begged (बेग्ड) = requested, निवेदन किया। gasped (गैस्प्ट) = spoke with surprise, आश्चर्य से बोला। knelt (नेल्ट) = bent on knees, घुटनों के बल झुकी। fed (फेड) = gave food, खाना खिलाया। porcelain (पो:सीलेन) = china clay, चीनी मिट्टी। unwillingly (अन्विलिंग्लि) = without being willing, अनिच्छापूर्वक। sort (सॉ:ट) = type, kind, प्रकार। scolded (स्कोल्डिड) = chided, डाँटा। barely (बेअर्लि) = hardly, मुश्किल से ।

हिन्दी अनवाद- जब वह नवयुवक जागा तो वह बहुत कमजोर था, जब उसे पता लगा कि वह कहाँ था तो उसकी नीली आँखें इतनी भयभीत दिखीं कि हाना ने स्वयं को माफी मांगने के लिए बाध्य अनुभव किया । उसने स्वयं उसे भोजन परोसा, क्योंकि कोई भी नौकर कमरे में नहीं आता । जब वह पहली बार अन्दर आई तो उसने देखा कि वह किसी भयावह चीज के लिए तैयार होने के लिए अपनी थोड़ी-बहुत शक्ति बटोर रहा था ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

उसने उससे विनम्रता से निवेदन किया, "डरो.मत !" वह आश्चर्य से बोला, "तुम अंग्रेजी कैसे बोलती हो ?" उसने उत्तर दिया, "मैं काफी समय अमेरिका में रही हूँ।" ' उसने देखा कि वह उस बात का उत्तर देना चाहता था परन्तु दे नहीं पाया । इसलिए वह घुटनों के बल झुकी और चीनी मिट्टी की चम्मच से विनम्रतापूर्वक उसे खाना खिलाया। उसने अनिच्छापूर्वक ही सही पर खाया 

हालाँकि वह उसे पसन्द नहीं करती थी, फिर भी उसे सान्त्वना देने के लिए पिघलती हुई वह बोली, "अब तुममें जल्दी ही ताकत आ जायेगी ।" उसने उत्तर नहीं दिया । जब सदाओ ऑपरेशन के बाद तीसरे दिन अन्दर आये तो उन्होंने उस नवयुवक को बैठे हुए पाया, उसका चेहरा उस (बैठने के) प्रयास के कारण रक्तहीन (सफेद) हो गया था । सदाओ चिल्लाये, "लेट जाओ । मरना चाहते हो क्या ?" उन्होंने जबरदस्ती उस आदमी को धीरे-से और ताकत लगाकर लिटा दिया और उसके घाव की जाँच की। उन्होंने (उसे) डाँटा, "यदि तुम इस प्रकार का काम करोगे तो तुम मर सकते हो ।"

वह लड़का बुदबुदाया, "तुम मेरे साथ क्या करने वाले हो ?" वह इस समय मुश्किल से सत्रह वर्ष का लग रहा था। "क्या तुम मुझे. (पुलिस को) सौंपने वाले हो ?" एक क्षण के लिए सदाओ ने उत्तर नहीं दिया। उन्होंने अपनी जाँच पूरी की और फिर उस आदमी को रेशमी रजाई ओढ़ा दी । उन्होंने कहा, "मैं स्वयं नहीं जानता हूँ कि मैं तुम्हारे साथ क्या करूँगा। मुझे वास्तव में तुम्हें पुलिस को सौंप देना चाहिए। तुम एक युद्धबन्दी हो - नहीं, मुझसे कुछ मत कहो।" जब उन्होंने देखा कि वह नवयुवक कुछ बोलने वाला है तो उन्होंने अपना हाथ उठाया और बोले, जब तक मैं न पूछु, मुझे अपना नाम भी मत बताना।" . उन्होंने एक क्षण के लिए एक-दूसरे को देखा, और उस नवयुवक ने अपनी आँखें बन्द कर लीं और अपना चेहरा दीवार की ओर घुमा लिया। वह मुंह बनाकर हल्के-से बोला, "ठीक है ।" 

foutside the door ..............as a traitor ?" (Pages 36-67)

Word-Meanings : harshly (हा:लि) = strictly, कठोरता से। dragged on (ड्रैग्ड ऑन) = went on slowly, धीरे-धीरे चलता रहा I watchful (वॉच्फल) = alert, चौकन्ना | sweeping (स्वीपिंग) = cleaning, साफ करना। constantly (कॉन्स्ट ट्ल ) = continuously, लगातार। pine needle (पाइन नीड्ल) = needle like leaf of a pine tree, चीड़ के पेड़ की नुकीली पत्ती। marred (मार्ड) = spoiled, खराब कर दिया । velvet (वेल्वेट) = a very soft fabric, मखमल। pinching (पिंचिंग) = picking up, उठाते हुए । contemptuously (कन्टेम्प्च्यु अस्लि)= with hatred, घृणा के भाव से | split (प्लिट)= broke, तोड़ी। flow (फ्लो) = बहना । vine (वाइन)= बेल । fertilisers (फ:टिलाइज़:ज) = खाद I condemned (कन्डेम्ड) = found guilty, दोषी पाया जाना । traitor (ट्रेट)= देशद्रोही ।

हिन्दी अनुवाद- दरवाजे के बाहर हाना सदाओ की प्रतीक्षा कर रही थी। वह तुरन्त समझ गये कि वह परेशान है। वह बोली, "सदाओ, युमी ने मुझे बताया है कि नौकरों को ऐसा लग रहा है कि यदि हम इस आदमी को यहाँ और छुपायेंगे तो वे यहाँ नहीं रहेंगे। वह मुझसे कहती है कि तुम और मैं (सदाओ और हाना) इतने लम्बे समय तक अमेरिका में रहे हैं कि हम पहले अपने देश के बारे में सोचना भूल गये हैं ।" वे समझते हैं कि हम अमेरिकियों को चाहते हैं।

सदाओ ने कठोरता से कहा, "यह सच नहीं है। अमेरिकी हमारे शत्रु हैं। लेकिन मुझे इस बात के लिए प्रशिक्षित किया गया है कि यदि मेरे वश में हो तो मैं किसी व्यक्ति को मरने न दूँ ।" वह चिन्ता से बोली, "नौकर यह बात नहीं समझ सकते हैं।" वह सहमत होते हुए बोले, "नहीं"।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

उन दोनों में से कोई भी कुछ और कहने की स्थिति में नहीं लगा, और किसी तरह घर का कार्य धीरे-धीरे चलता रहा । नौकर और अधिक नजर रखने लगे । वे शिष्टाचार बरतने में पहले जैसी ही सावधानी रखते थे, परन्तु उनकी आँखों में अपने मालिकों (सदाओ और हाना) के प्रति भावशून्यता थी।

एक सुबह बूढ़े माली ने कहा, "यह बात स्पष्ट है कि हमारे मालिक को क्या करना चाहिए ।" उसने (माली ने) अपना सारा जीवन फूलों के साथ कार्य किया था, और काई का तो वह विशेषज्ञ भी था। उसने सदाओ के पिताजी के लिए जापान के सबसे अच्छे काई के बगीचों में से एक बनाया था, वह उस चमकीले हरे (काई के) कालीन को लगातार साफ करता रहता था जिससे कि एक भी पत्ती या चीड़ के पेड़ की नुकीली पत्ती उसकी सतह के मखमल को खराब न कर दे। अब उसने बोलते-बोलते एक झाड़ी से एक कली को नोंचते हुए कहा, "मेरे पुराने मालिक का बेटा (सदाओ) बहुत अच्छी तरह जानता है कि उसे क्या करना चाहिए। जब वह आदमी मृत्यु के इतना निकट था तो उन्होंने उसका खून क्यों नहीं बह जाने दिया ?"

रसोइया घृणापूर्वक बोली, "उस नवयुवक मालिक को जीवन बचाने की अपनी दक्षता पर इतना गर्व है कि वह किसी का भी जीवन बचा लेता है।" उसने दक्षता से एक चिड़िया की गर्दन तोड़ी और फड़फड़ाते हुए उस पक्षी को हाथ में पकड़े रखा तथा उसके रक्त को एक विस्टारिया की बेल की जड़ों में बह जाने दिया।

रक्त सबसे अच्छी खाद होता है, और बूढ़ा माली उसे (रसोइया को) उसकी (रक्त की) एक भी बूंद बर्बाद नहीं करने देता ।। युमी ने दुःखपूर्वक कहा, "हमें बच्चों के बारे में सोचना चाहिए। यदि उनके पिता को देशद्रोह का अपराधी मान लिया जाता है तो उनका (बच्चों का) क्या भाग्य होगा ?" | 

They did not ............ report into it. (Pages 37-38)

Word-Meanings : in most of her being (इन मोस्ट ऑव हर् बीइंग) = in the depth of her heart, अपने हृदय की गहराई में। sentimental (सेन्टिमेन्टल) = emotional, भावुक। impulsive (इम्पल्ज़िव) = emotional, भावनाओं के बहाव में । bowed (बाउड) = bent , झुकाया था। hurt (ह:ट) = feeling of being insulted, अपमानित महसूस करने का भाव। assuage (अस्वेज) = calm down, शान्त करना । fortnight (फो:टनाइट) = a period of fifteen days, पन्द्रह दिन की अवधि, पखवाड़ा ।

हिन्दी अनुवाद- उन्होंने अपनी बातों को हाना के कानों में पड़ने से रोकने का प्रयत्न नहीं किया, उस समय वह पास ही बरामदे में उस दिन के फूलों को व्यवस्थित करती हुई खड़ी थी, और वह जानती थी कि वे जान-बूझकर ये बातें कर रहे हैं, जिससे कि वह सुन सके। अपने हृदय की गहराई में वह भी जानती थी कि वे सही थे। लेकिन उसका (उसकी सोच का) एक और पक्ष भी था जिसे वह स्वयं भी नहीं समझ पा रही थी। ऐसा नहीं था कि वह भावुक होकर उस बन्दी को पसन्द कर रही थी। 

वह उसे एक बन्दी के रूप में सोचने लगी थी। उसे वह कल भी अच्छा नहीं लगा था जब उसने भावनाओं के बहाव में कहा था, "जो भी हो, मैं आपको बता देता हूँ कि मेरा नाम टॉम है।" उसने (हाना ने) बस हल्के-से सिर हिलाया था। उसने (हाना ने) उसकी (टॉम की) आँखों में अपमानित महसूस करने का भाव देखा था लेकिन वह उसे शान्त करना (समझाना) नहीं चाहती थी। वास्तव में, वह उसके घर में एक बहुत बड़ी मुसीबत था ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

जहाँ तक सदाओ की बात है, वह प्रतिदिन घाव की सावधानी से जाँच करते थे। आज प्रातः अन्तिम टाँके भी खोलकर निकाल दिये गये थे, और वह नवयुवक पन्द्रह दिन में पहले की तरह भला-चंगा होने वाला था। सदाओ वापस अपने कार्यालय गये और पुलिस मुख्याधिकारी को इस सारे मामले की सूचना देते हुए सावधानी से एक पत्र टाइप किया । "इक्कीस फरवरी को एक भागा हुआ कैदी मेरे घर के सामने समुद्र के किनारे पर बहकर आ गया ।" इतना टाइप करके उन्होंने अपनी डेस्क की एक गुप्त दराज खोली और उस अधूरी सूचना को उसमें रख दिया ।

on the seventh ..................................... did not ask. (Pages 38-39)
 
Word-Meanings : dismayed (डिस्मेड) = sad, दुखी। terrified (टेरिफाइड) = scared, डरी हुई। inclined (इन्क्लाइंड) = bent, झुकाया । gracefully (ग्रेस्फ़लि) = with dignity, गरिमा से। grieving (ग्रीविंग) = sad, दुखी। send for (सेन्ड फॉ) = call, बुलवा लेना। brusquely (ब्रुक्लि ) = sounding rudely, रूखेपन से। twice (ट्वाइस) = (here) twofold, (यहाँ) दोगुना। flicker (फ्लिक) = feeling that stays for a very short time, स्फुरण, झलक। pale (पेल) = yellow, पीला। evidently (एविडेंट्ल ) = clearly, स्पष्ट रूप से। determined (डिटर्मिण्ड) = firm, दृढ़, पक्का मन बनाये हुए | coldly (कोड्लि ) = without any emotions, भावशून्यता से, ठण्डेपन से | unmistakable (अन्मिस्टेकब्ल) = clear, स्पष्ट।. crimson (क्रिम्ज़न) = deep red in colour, गहरे लाल रंग के ।।

हिन्दी अनुवाद- उसके बाद सातवें दिन, दो चीजें हुईं । प्रात:काल नौकरों ने साथ-साथ काम छोड़ दिया, उनके सामान बड़ी-बड़ी चौकोर सूती मठरियों में बँधे थे। जब प्रातः हाना उठी तो कुछ काम नहीं हुआ था, घर की सफाई नहीं हुई थी, और भोजन तैयार नहीं हुआ था, और वह समझ गई कि इसका क्या मतलब था। वह दुखी हुई और भयभीत भी, लेकिन मालकिन होने के उसके गर्व ने उसे यह भाव दिखाने नहीं दिया । 

इसके बजाय, जब वे रसोईघर में उसके सामने आये तो उसने गरिमापूर्ण ढंग से अपना सिर हिलाया, और उन्हें उनके पैसे दिये और उस सबके लिए धन्यवाद दिया जो उन्होंने उसके लिए किया था । वे रो रहे थे पर वह नहीं रोई। रसोइया और माली ने सदाओ की तब से सेवा की थी जब से वह अपने पिता के घर में एक छोटे लड़के थे, और युमी बच्चों के कारण रो रही थी। वह इतनी दुखी थी कि जा चुकने के बाद वापस दौड़कर हाना के पास आ गई ।

"यदि बच्चे (छोटा बच्चा) को आज रात मेरी बहुत अधिक याद आये तो मुझे बुलवा लेना। मैं अपने घर जा रही हूँ और आप जानती हो कि मेरा घर कहाँ है।" हाना ने मुस्कुराते हुए कहा, “धन्यवाद' परन्तु उसने स्वयं से कहा (अपने मन में सोचा) कि बच्चा कितना ही क्यों न रोये, वह युमी को नहीं बुलवायेगी । उसने नाश्ता बनाया और सदाओ ने बच्चों को संभाला । उन दोनों में से किसी ने भी नौकरों के बारे में बात नहीं की, इस तथ्य के सिवाय कि वे चले गये थे। लेकिन बन्दी के लिए प्रातः का भोजन ले जा चुकने के बाद हाना वापस सदाओ के पास आई ।

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

उसने उनसे पूछा, "हमें जो करना चाहिए हम उसे स्पष्ट रूप से क्यों नहीं देख पा रहे हैं ?” “यहाँ तक कि नौकर भी हमसे अधिक स्पष्ट रूप से देख रहे हैं । हम दूसरे जापानी लोगों से अलग क्यों हैं ?" .. सदाओ ने उत्तर नहीं दिया । लेकिन कुछ ही देर बाद वह उस कमरे में गये जहाँ वह बन्दी था और उससे रूखेपन के साथ बोले, "आज तुम अपने पैरों पर खड़े हो सकते हो । मैं चाहता हूँ कि तुम एक बार में केवल पाँच मिनट खड़े रहो । कल तुम इससे दुगुने लम्बे समय (दस मिनट) तक कोशिश कर सकते हो । अच्छा होगा कि जितनी जल्दी सम्भव हो, तुम्हारी ताकत वापस आ जाये ।"

उन्होंने उस युवा चेहरे पर भय की झलक देखी जो अभी तक बहुत पीला था। लड़का बड़बड़ाया, "ठीक है।" स्पष्ट रूप से उसने कुछ और कहने का पक्का मन बना रखा था। "डॉक्टर, मुझे लगता है कि मुझे अपना जीवन बचाने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहिए ।"

सदाओ ने ठण्डेपन से कहा, "इतनी जल्दी मुझे धन्यवाद मत दो। उन्होंने पुनः उस लड़के की आँखों में भय की झलक देखी इतना स्पष्ट जितना कि एक पशु की आँखों में होता है। उसकी गर्दन पर पड़े घावों के निशान एक पल के लिए गहरे लाल रंग के हो गये। वे निशान! वे कैसे बने थे ? सदाओ ने यह नहीं पूछा । 

In the afternoon ............ to see the General) (Pages 39-40)

Word-Meanings : unaccustomed (अन्अकस्टड) = what one is not habitual of, fortyon font को आदत न हों। gasping (गैस्पिग) = panting, breathing fast with wide open mouth, हाँफते हुए । utter (अ) = say, कहना। follow (फॉलो) = come after, पीछे-पीछे आ जाना। pointed (पॉइण्टिड) = indicated,

इशारा किया | rose (रोज़) = stood up, खड़ा हो गया। exclaimed (एक्स्क्ले म्ड) = spoke with surprise, आश्चर्य से बोला। exhausted (एग्जॉस्टिड) = tired, थकी हुई । fright (फ्राइट) = fear, भय। gazed down (गेज्ड डाउन) = looked staringly, नजरों में नजरें डालकर देखा। distress (डिस्ट्रेस) = sadness, trouble, दु:ख, परेशानी।

हिन्दी अनुवाद- दोपहर में, दूसरी बात हुई । ऐसा परिश्रम करती हुई जिसकी कि उसे आदत नहीं थी, हाना ने आधिकारिक वर्दी पहने एक संदेशवाहक को दरवाजे पर आता देखा। उसके हाथ कमजोर पड़ गये (काँपने लगे) और सांस मानो रुक गई। नौकरों ने पहले ही (सब कुछ) बता दिया होगा। वह हाँफती हुई दौड़कर सदाओ के पास गयी, उसकी स्थिति एक भी शब्द बोल पाने की नहीं थी। लेकिन तब तक वह सन्देशवाहक बगीचे से होते हुए सीधे-सादे उसके पीछे-पीछे आ गया था। उसने (हाना ने) असहाय ढंग से उसकी (संदेशवाहक की) ओर इशारा किया ।

सदाओ ने अपनी पुस्तक से ऊपर देखा। वह अपने कार्यालय में थे, जिसका दूसरा भाग बगीचे में खुलता था जिससे कि दक्षिण की ओर से पड़ने वाली धूप मिल सके । उन्होंने संदेशवाहक से पूछा, "क्या बात है?" और फिर उसकी वर्दी देखकर वह खड़े हो गये। उस आदमी ने कहा, "आपको महल में आना है। बूढ़े जनरल को फिर से दर्द हो रहा है।" हाना ने सांस लेते हुए कहा, "ओह बस यही बात है!" उस संदेशवाहक ने आश्चर्य से कहा, "यही! क्या यह काफी नहीं है ?" वह उत्तर में बोली, "वास्तव में यह काफी है । मुझे खेद है।"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

जब सदाओ अलविदा कहने के लिए आये, वह रसोईघर में थी, लेकिन कुछ कर नहीं रही थी। बच्चे सोये हुए थे और वह एक क्षण के लिए आराम करने को बैठी हुई थी, वह काम की अपेक्षा अपने डर के कारण अधिक थकी हुई थी । वह बोली, "मुझे लगा वे लोग तुम्हें गिरफ्तार करने आये हैं।" उन्होंने उसकी चिन्तित नजरों में नजरें डालकर देखा। उन्होंने परेशानी में कहा, "तुम्हारी खातिर मुझे इस आदमी से छुटकारा पाना होगा। किसी भी तरह मुझे इससे छुटकारा पाना होगा ।" (सदाओ जनरल से मिलने जाता है ।) | 

"Of course ............ Excellency." (Page 40) 

Word-Meanings :excellency (एक्सीलेन्सि) = an addressal of honour, महामहिम | indispensable (इन्डिस्पेन्सब्ल) = unavoidable, अपरिहार्य, अनिवार्य । stand (स्टैण्ड) = bear, सहन करना । certainly (सॅ:टन्लि ) = surely, निश्चित रूप से। expressionless (एक्स्प्रे शन्लस) = without any expression, भावविहीन। condemned to death (कन्डेम्ड टु डेथ) = given death punishment, मृत्युदण्ड दिया जाना। point of way (पॉइन्ट ऑव् वे) = way of thinking, सोचने का ढंग । sentimentality (सेन्टिमेन्टैलटि) = impulse, भावुकता। turn over to execution (ट:न ओ टु एग्जीक्यूशन) = get killed, मरवाना। unusual (अन्यूशुअल) = unique, अनोखा ।

हिन्दी अनुवाद- जनरल ने कमजोरी से कहा, "वास्तव में मैं पूरी तरह समझता हूँ। लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने एक समय प्रिंसटन (अमेरिका) में एक डिग्री ली थी, जो कि बहुत कम जापानियों के पास है।" सदाओ ने कहा, "महामहिम, मुझे उस आदमी की जरा भी चिन्ता नहीं है, लेकिन इतनी सफलता के साथ उसका ऑपरेशन करने के बाद...।" जनरल बोला, "हाँ, हाँ" इसी कारण तुम मुझे और अधिक अपरिहार्य लगते हो। स्पष्ट रूप से तुम किसी को भी बचा सकते हो - तुम इतने दक्ष हो। 

तुम कहते हो कि मैं आज जैसा एक और आघात सहन कर सकता हूँ ?" सदाओ ने कहा, "एक से अधिक नहीं ।" जनरल चिन्ता से बोला, "तो फिर निश्चित रूप से मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दे सकता हूँ । उसका लम्बा पीला जापानी चेहरा भावविहीन हो गया जिसका अर्थ यह था कि वह गहरी सोच में था। जनरल ने अपनी आँखें मूंदते हुए (बंद करते हुए) कहा, "तुम गिरफ्तार नहीं हो सकते हो । मान लो तुम्हें मृत्युदण्ड दे दिया जाता है और अगले दिन मेरा ऑपरेशन होना हो!" सदाओ ने सलाह दी, "महामहिम, दूसरे सर्जन भी तो हैं ।"

जनरल ने उत्तर दिया, "मुझे उनमें से किसी पर भी विश्वास नहीं है। उनमें से सबसे अच्छे सर्जन ने जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वे मेरे मर जाने पर भी ऑपरेशन को सफल मानेंगे। उसने आह भरते हुए कहा, "मुझे उनके सोचने के ढंग की परवाह नहीं है। यह दया की बात लगती है कि हम जर्मन निर्दयता को अमेरिकन भावुकता के साथ इससे अधिक अच्छे ढंग से नहीं जोड़ सकते हैं। तो तुम अपने बन्दी को मरवा सकते हो, फिर भी मैं आश्वस्त रह सकता हूँ कि (ऑपरेशन के दौरान) बेहोशी की हालत में तुम जान-बूझकर मुझे नहीं मारोगे।" जनरल हँसा। उसका हँसने का ढंग अनोखा था। उसने पूछा, "एक जापानी होने के नाते, क्या तुम इन दो विदेशी तत्वों को एक साथ जोड़ोगे ?" सदाओ मुस्कुराये । उन्होंने कहा, "मुझे पक्का विश्वास नहीं है, परन्तु महामहिम, आपकी खातिर मैं कोशिश करने की इच्छा रखता हूँ।" | 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

The General ............... opposed them ? (Pages 40-41)

Word-Meanings : shook (शुक)= moved, हिलाया। overwhelmed (ओवॅव्हेम्ड)= lost, खोया हुआ, अभिभूत। irritably (इरिटब्लि )= with annoyance, चिढ़, खीझ के साथ । gently (जेट्लि ) = politely, विनम्रता से । assassins (असेसिन्ज़)= murderers, killers, मारने वालें । yawning (यॉनिंग) = जंभाई लेते हुए । capable (केपब्ल)= able, योग्य । timid (टिमिड) = scared and nervous, डरी और घबराई हुई । .essential (इसेन्श्य ल)= necessary, आवश्यक। absolute state (ऐब्सलूट स्टेट) = a state with unrestricted powers, निरंकुश राज्य।।

हिन्दी अनुवाद- जनरल ने अपना सिर हिलाया। वह बोला, "मैं जाँच का मामला नहीं बनना चाहता हूँ । अचानक उसने स्वयं को कमजोर और जीवन की चिन्ताओं से अभिभूत महसूस किया, उन चिन्ताओं से जो कि एक अधिकारी के रूप में इस तरह के मौकों पर आती थीं जब दोहरी जीत सम्पूर्ण पैसिफ़िक के ऊपर बड़ी जिम्मेदारियाँ डाल देती थी । उसने कुछ चिढ़ के साथ कहा, "बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इस आदमी को बहकर तुम्हारी चौखट पर आना था ।"

सदाओ ने विनम्रता से कहा, "मुझे भी ऐसा ही लगता है।" जनरल ने कहा, "सबसे अच्छा यह होगा कि उसे चुपचाप मरवा दिया जाये। तुम्हारे हाथों नहीं पर किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा जो उसे जानता न हो । मेरे अपने निजी मारने वाले हैं । मान लो मैं उनमें से दो को आज रात, या अधिक अच्छा रहे, किसी भी रात, तुम्हारे घर भेज दूं। तुम्हें इसका पता होने की जरूरत नहीं है। अब हल्की गर्मी आ गई है- इससे अधिक स्वाभाविक क्या होगा कि तुम उस श्वेत आदमी के सोते समय उसके कमरे का बगीचे की ओर वाला दरवाजा खुला छोड़ दो ?"

सदाओ ने सहमत होते हुए कहा, "निश्चित रूप से यह बहुत स्वाभाविक रहेगा ।" वास्तव में, वह दरवाजा तो प्रत्येक रात्रि इसी प्रकार खुला हुआ ही रहता है । जनरल ने जंभाई लेते हुए कहा, "अच्छा है, वे बहुत योग्य मारने वाले हैं - वे कोई शोर नहीं करते हैं, और वे अन्दर-अन्दर खून बहाने का तरीका जानते हैं । यदि तुम चाहो तो मैं उसके शरीर को भी (वहाँ से) हटवा सकता हूँ।"
सदाओ ने विचार किया । "शायद यह सबसे अच्छा हो, महामहिम ।"

हाना के विषय में सोचते हुये वह (सदाओ) सहमत हो गये । सदाओ योजना के बारे में सोचते हुए, जनरल के पास से अपने घर चले गये। इस तरह सब कुछ उनके हाथ से चला जायेगा। वह हाना को कुछ नहीं बतायेंगे, क्योंकि वह घर में मारने वालों के विचार से डर जायेगी और घबरा जायेगी, और फिर भी निश्चित रूप से ऐसे लोग जापान जैसे एक निरंकुश राज्य में आवश्यक थे । शासक लोग अपने विरोधियों से और कैसे निपट सकते थे ? |

He refused ............ a burden. (Pages 41- 42) 

Word-Meanings: reason (रीज़न) = logic, तर्क । gaily (गेलि) = happily, खुशी से । gosh (गॉश) = an expression of surprise and shock, आश्चर्य और सदमे को अभिव्यक्त करने वाला एक शब्द | stiff (स्टिफ) = hard, कठोर, अकड़ी हुई । healing (हीलिंग) = getting well, ठीक होता हुआ । gaunt (गॉन्ट) lean and thin, दुबला-पतला । stubbly (स्टब्लि )= short stiff hair on an unshaven face, दाढ़ी के छोटे कठोर बाल। gripping (ग्रिपिंग) = holding, पकड़े हुए । knuckles (नकल्ज़)=joints in the fingers, उँगलियों के जोड़ । rustling (रस्लिंग) = a sound like rubbing of leaves, सरसराहट की आवाज। twig (ट्विग) = branch, टहनी।

हिन्दी अंनवाद- उन्होंने अपने मस्तिष्क में तर्क के अलावा और कोई वातावरण नहीं बनने दिया, उस समय जबकि वह उस कमरे में गये जहाँ वह अमेरिकी बिस्तर में था। लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, वह यह देखकर आश्चर्यचकित हो गये कि वह नवयुवक बिस्तर से बाहर था, और बगीचे में जाने की तैयारी कर रहा था । वह अचानक बोल उठे, "यह क्या है! "तुम्हें तुम्हारा कमरा छोड़ने की अनुमति किसने दी?"

टॉम ने प्रसन्नता से कहा, "मुझे अनुमति के लिए प्रतीक्षा करने की आदत नहीं है। आह, मैं फिर से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ! लेकिन क्या इस ओर की मांसपेशियाँ हमेशा अकड़ी रहेंगी?" सदाओ ने आश्चर्य से पूछा, “ऐसा है ?" वह बाकी सब कुछ भूल गये। वह बुदबुदाये, “अब मुझे लगता है मैंने इस चीज़ का इलाज किया था।" उन्होंने उस आदमी की शर्ट का किनारा उठाया और ठीक होते हुए घाव को ध्यान से देखा। उन्होंने कहा, यदि व्यायाम से फायदा नहीं हो रहा है तो शायद मालिश से होगा ।" 

उस नवयुवक ने कहा, "इससे मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ता ।" उसके दाढ़ी के सुनहरे पीले कठोर छोटे बालों के नीचे उसका चेहरा दुबला-पतला था। वह बोला, "कहो, डॉक्टर मुझे आपसे कुछ कहना है। यदि मैं आप जैसे जापानी से न मिला होता तो आज मैं जीवित नहीं होता। मैं यह जानता हूँ।" सदाओ ने सिर झुकाया परन्तु बोल नहीं पाये । टॉम गर्मजोशी से कहता गया, "निश्चित रूप से, मैं यह जानता हूँ। एक कुर्सी को पकड़े हुए उसके बड़े, दुबले हाथ, उँगलियों के जोड़ों पर से सफेद थे। "मेरा मानना है कि यदि सभी जापानी तुम्हारे जैसे होते तो युद्ध ही नहीं होता।"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

सदाओ ने कठिनाई से कहा, "शायद, और अब मुझे लगता है कि अच्छा रहेगा तुम वापस बिस्तर पर चले जाओ।" उन्होंने उस लड़के को सहारा देकर वापस बिस्तर में लिटाया और फिर झुके। उन्होंने कहा "शुभ रात्रि ।" सदाओ उस रात ठीक से सो नहीं पाये । वह बार-बार जाग जाते, उन्हें लगता कि उन्होंने कदमों की सरसराहट की आवाज सुनी है, कभी लगता कि बगीचे में किसी टहनी के तोड़े जाने की या किसी पत्थर को हटाये जाने की आवाज सुनी है - एक ऐसी आवाज जैसे कि कुछ लोगों द्वारा किसी बोझ को ले जाये जाने की हो । 

The next morning .............. he said joyously. (Pages 42-43) 

Word-Meanings : directed (डिरेक्टिड) = instructed, निर्देश दिया । shaggy (शैगि) = rugged, खुरदरी | refrain (रिफ्रेन)= frequent use of some phrase or words, वही रट । dripping (ड्रिपिंग)= falling in drops, टपकती हुई | eaves (ईव्ज़)= overhanging edges of roofs, छज्जे, ओरियाँ । springs (स्प्रिंग्ज़) = fountains, फव्वारे । crash (क्रैश) = a sudden loud sound, अचानक धड़ाम की आवाज । leaped (लीप्ट) = jumped, उछल पड़ा । wail (वेल) = cry, जोर-जोर से रोना । infected (इन्फेक्टिड)= affected with poison, ग्रस्त कर दिया । crept (क्रप्ट) = moved slowly and quietly, धीरे-से और चुपचाप गये । gay (गे) = happy, प्रसन्न । faint (फेन्ट) = dim, हल्का, मंद ।

हिन्दी अनुवाद- अगली प्रातः उन्होंने अतिथि कक्ष में पहले जाने का बहाना बनाया । यदि वह अमेरिकी जा चुका होता तो वह हाना से सीधे-सादे कह देते कि यह जनरल का निर्देश था । लेकिन जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्होंने तुरन्त देखा कि तकिये पर वह खुरदरा सुनहरा पीला सिर था । वह नींद में शान्तिपूर्ण ढंग से चलती सांस की आवाज सुन पा रहे थे और उन्होंने चुपचाप दरवाजा पुनः बन्द कर दिया ।

उन्होंने हाना से कहा, "वह सोया हुआ है । उसका इस तरह सोना बताता है कि वह लगभग ठीक है ।" हाना अपनी पुरानी रट लगाती हुई फुसफुसायी, "हम उसके साथ क्या करेंगे ?" सदाओ ने अपना सिर हिलाया। उन्होंने वायदा किया, "मुझे एक-दो दिन में तय करना ही होगा।" लेकिन निश्चित रूप से, उन्होंने सोचा, दूसरी रात्रि अवश्य ही वह रात्रि होगी। उस रात्रि तेज हवा चली, और उन्होंने टहनियों के झुकने की और कमरे को दो हिस्सों में बाँटने वाले Partition के खिसकने की आवाजें सुनीं । हाना भी जग गई। उसने पूछा, "क्या हमें जाकर उस बीमारे व्यक्ति का हिस्सा (कमरे का) बन्द नहीं कर देना चाहिए ?" सदाओ ने कहा, "नहीं" "अब वह स्वयं अपने लिए यह कर सकता है ।"

लेकिन अगली प्रातः वह अमेरिकी अब भी वहीं था । तो फिर तीसरी रात्रि अवश्य ही वह रात्रि होगी । हवा हल्की वर्षा में बदल गई और बगीचा, टपकते हुए छज्जों और चलते हुए फव्वारों की आवाजों से भर गया । सदाओ कुछ ठीक से सोये, लेकिन वह एक धड़ाम की आवाज पर जग गये और उछलकर अपने पैरों पर खड़े हो गये । हाना चिल्लाई, "यह क्या था ?" उसकी आवाज से बच्चा जग गया और जोर-जोर से रोने लगा। "मैं जाकर

देखती हूँ।" लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया और हिलने नहीं दिया । वह चिल्लाई, "सदाओ, तुम्हें क्या हुआ है ?" वह बुदबुदाये, “मत जाओ, मत जाओ !" उनके डर ने उसे भी ग्रस्त कर लिया और वह सांस रोके प्रतीक्षा करती हुई खड़ी रही । वहाँ केवल शान्ति थी। वे साथ-साथ चुपचाप धीरे-से वापस बिस्तर पर चले गये, बच्चा उनके बीच में था । फिर भी जब उन्होंने प्रातः अतिथि कक्ष का दरवाजा खोला तो नवयुवक वहाँ था। वह बहुत प्रसन्न था और पहले ही नहा चुका था और अब खड़ा हुआ था। उसने कल एक रेज़र माँगा था और (अब) उसने दाढ़ी बना ली थी और आज उसके गालों पर एक हल्का रंग आ गया था । उसने प्रसन्नता से कहा, "मैं ठीक हूँ ।" 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

Sadao drew ........... man breathed. (Pages 43-44) 

Word-Meanings : weary (वेअरि) = tired, थका हुआ । strain (स्ट्रेन) = tension, तनाव | row (रो) = to sail a boat, नाव खेना । coast (कोस्ट) = seashore, समुद्री किनारा । fortifying (फो:टिफाईंग) = building a fort, किला बनाना । storm (स्टॉम) = तूफान | is submerged (इज़ सब्म,ज्ड) = gets drowned in water, पानी में डूब जाता है । fathom (फैथम)= unit of measuring depth of water, फैथम, पानी नापने की इकाई। comprehending (कॉम्प्रीहेंडिंग) = understanding, समझते हुए । nodded (नॉडिड) = shook head, सिर हिलाया | dragged (ड्रैग्ड) = pulled with force, घसीटा I 

stout (स्टाउट)= strongly built, मजबूत। pawnshop (पॉनशॉप)= a shop where things are pawned, चीजें गिरवी रखने की दुकान । post (पोस्ट)= pillar, खम्भा । tide (टाइड) = ज्वार-भाटा । supper (सपर)= last meal of the day, रात्रि का भोजन | inconvenient (इन्कन्वीन्यन्ट)= troublesome, असुविधाजनक । agood deal (अ गुड डील) = very much, बहुत अधिक । runs out (रन्ज़ ऑउट)= ends, समाप्त हो जाता है । flashes (फ्लैशिज़)= light signals, प्रकाश संकेत । instant (इन्स्टण्ट)= moment, क्षण। horizon (हराइज़न) = the place where the earth and the sky seem to meet, जहाँ आकाश और पृथ्वी मिलते प्रतीत होते हैं, क्षितिज ।

हिन्दी अनुवाद- सदाओ ने अपने थके हुए शरीर पर अपना किमोनो पहना । उन्होंने अचानक तय किया कि वह इस तरह एक भी और रात्रि नहीं काट सकते हैं । ऐसा नहीं था कि उन्हें इस नवयुवक के जीवन की चिन्ता थी। नहीं, बात बस यह थी कि वह तनाव नहीं झेल सकते थे । सदाओ ने सहमति में कहा, "तुम ठीक हो ।" उन्होंने अपनी आवाज धीमी कर ली । "तुम इतने ठीक हो कि मुझे लगता है कि यदि मैं आज रात्रि अपनी नाव, उसमें भोजन और अतिरिक्त कपड़ों के साथ, किनारे पर लगा दूँ तो तुम समुद्री किनारे से कुछ ही दूर स्थित उस छोटे-से द्वीप तक उसे खे सकोगे। यह किनारे से इतना निकट है कि इस पर किला बनाने की आवश्यकता महसूस नहीं की गई है । 

इस पर कोई नहीं रहता है क्योंकि तूफान में यह पानी में डूब जाता है । लेकिन यह तूफान का मौसम नहीं है । तुम वहाँ तब तक रह सकते हो जब तक कि तुम किसी कोरिया (देश का नाम) के मछुआरों की नाव को पास से गुजरते न देख लो । वे द्वीप के बिल्कुल पास से गुजरते हैं क्योंकि वहाँ पानी कई फैथम (पानी नापने की एक इकाई) गहरा है ।" उस नवयुवक ने धीरे-धीरे समझते हुए नजरें टिकाकर उन्हें देखा। उसने पूछा, "क्या मेरे लिए ऐसा करना जरूरी है ?" सदाओ ने विनम्रता से कहा, "मुझे ऐसा लगता है। तुम समझते हो - यह बात छुपी नहीं है कि तुम यहाँ मेरे पास हो ।"

उस नवयुवक ने पूरी बात समझते हुए सिर हिलाया। उसने बस इतना कहा, "ठीक है ।" सदाओ शाम से पहले दोबारा उससे नहीं मिले। जैसे ही अंधेरा हुआ, वह अपनी मजबूत नाव को घसीटकर किनारे पर ले आये और उन्होंने उसमें भोजन व बोतलबंद पानी रख दिया जो वह दिन में चुपके से खरीद लाये थे, साथ ही उन्होंने उसमें दो रजाइयाँ भी रख दी जो उन्होंने एक सामान गिरवी रखने वाली दुकान से खरीदी थीं।

उन्होंने नाव को पानी में एक खम्भे से बाँध दिया क्योंकि ज्वार-भाटा ऊँचा था। चाँद नहीं चमक रहा था और उन्होंने फ्लैशलाइट के बिना (यह सब) काम किया । जब वह घर आये तो उन्होंने अन्दर ऐसे प्रवेश किया जैसे कि वह अभी अपने कार्य से लौटे हों, और इसलिए हाना को कुछ पता नहीं चला । रात्रि का भोजन परोसते समय वह बोली, "आज युमी यहाँ आयी थी।" यद्यपि वह (हाना) इतनी आधुनिक थी फिर भी वह उनके साथ भोजन नहीं करती थी ।

उसने एक लम्बी सांस छोड़ने के साथ कहना जारी रखा, "वह बच्चे से लिपटकर रोई। वह उसे इतना याद करती है।" सदाओ ने कहा, "इस विदेशी के जाते ही नौकर वापस आ जायेंगे ।" उस रात्रि सोने से पहले वह अतिथिकक्ष में गये और सावधानी से उस अमेरिकी का तापमान, उसके घाव की स्थिति, और उसके हृदय व नब्ज की जाँच की । नब्ज अनियमित थी परन्तु ऐसा शायद उत्तेजना के कारण था । उस नवयुवक के होंठ आपस में भिंचे हुए थे और आँखें मानो जल रही थीं। केवल उसकी गर्दन पर घाव के निशान लाल थे । उसने सदाओ से कहा, "मुझे महसूस हो रहा है कि तुम 'फिर मेरा जीवन बचा रहे हो ।"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

सदाओ ने कहा, "बिल्कुल भी नहीं । बात बस इतनी है कि तुम्हें यहाँ और अधिक समय तक रखना असुविधाजनक है ।" उस आदमी को फ्लैशलाइट देने में वह बहुत हिचके थे । लेकिन आखिरकार उन्होंने उसे फ्लैशलाइट देने का निश्चय कर लिया था। यह एक छोटी-सी फ्लैशलाइट थी जो उनकी अपनी थी, जिसे वह रात्रि के समय प्रयोग करते थे जब उन्हें (मरीजों के पास) बुलाया जाता था ।

उन्होंने कहा, "यदि नाव पकड़ने से पहले तुम्हारा भोजन समाप्त हो जाता है तो बिल्कुल उसी क्षण मुझे दो प्रकाश संकेत देना जब सूर्य क्षितिज पर ढले । अंधेरे में संकेत मत देना, क्योंकि उसे देख लिया जायेगा । तुम्हें पकड़ने के लिए आसानी से ताजी मछली मिल जायेंगी परन्तु तुम्हें उनको कच्चा खाना पड़ेगा। आग लोगों को दिख जायेगी ।" उस नवयुवक ने सांस लेते हुए कहा, "ठीक है ।" 

He was dressed .................. against the enemy." (Pages 45-46)

Word-Meanings : wrapped (रैप्ट)= covered, लपेट दिया । faintly (फेट्लि )= in a weak voice, कमजोर आवाज में | gall bladder (गॉल ब्लैडें)= पित्त की थैली । involved (इन्वॉल्व्ड) = affected, प्रभावित। cross (क्रॉस)= angry, गुस्से में । got behind with (गॉट बिहाइण्ड विद) (ph.v) = failed to produce (them) at the right time, सही समय पर उन्हें नहीं उगा पाया था । chrysanthemums (क्राईसैन्थिमम्ज़)= गुलदाउदी के फूल। coughed (कोफ्ट)= खांसा ।

signifying (सिग्निफाइंग)= महत्त्व दिखाते हुए । tone (टोन)= way, लहजा। amazement (अमेज्मण्ट) = surprise, आश्चर्य । wondered (वण्डर्ड)= felt surprised, आश्चर्य हुआ। patriotism (पैट्रियटिज्म) = देशभक्ति । dereliction (डेरलिक्शन) = कर्त्तव्यहीनता । palm (पाम) = हथेली । consequence (कॉन्सीक्वन्स) = result, परिणाम । swear (स्वेों ) = take oath, शपथ खाना । loyalty (लॉयल्टि) = faithfulness, निष्ठा । zeal (जील)= enthusiasm, उत्साह ।

हिन्दी अनुवाद- अब वह (नवयुवक) जापानी कपड़े पहने हुए था जो सदाओ ने उसे दिये थे, और अन्तिम क्षण में (जाते-जाते) सदाओ ने उसके सुनहरे पीले सिर पर एक काला कपड़ा लपेट दिया था । सदाओ ने कहा, "अब ।" उस युवा अमेरिकी ने एक भी शब्द कहे बिना, गर्मजोशी से सदाओ से हाथ मिलाया,

और फिर फर्श को पार करके सीढ़ियों से उतरकर बगीचे के अंधकार में चल दिया। एक बार-दोबारा.सदाओ ने अपनी फ्लैशलाइट को उसका रास्ता ढूँढने के लिए चमकते हुए देखा। लेकिन उस पर कोई शक नहीं करता। उन्होंने तब तक प्रतीक्षा की जब तक कि किनारे से एक और प्रकाश की चमक दिखाई नहीं दी। फिर उन्होंने कमरे को बीच से बाँटने वाला Screen बन्द कर दिया। उस रात वह सोये ।

जनरल ने कमजोर आवाज में पूछा, "तुम कहते हो वह आदमी भाग निकला ?" उसका (जनरल का) एक सप्ताह पहले ऑपरेशन हुआ था, एक इमरजेन्सी ऑपरेशन जिसके लिए सदाओ को रात में बुलाया गया था। बारह घण्टे तक सदाओ आश्वस्त नहीं थे कि जनरल जीवित बचेमा। उसकी पित्त की थैली बहुत प्रभावित हो गई थी। फिर वह बूढा व्यक्ति (जनरल) पुनः लम्बी सांस लेने लगा था और भोजन माँगने लगा था (अर्थात् ठीक होने लगा था)। 

सदाओ कातिलों के बारे में नहीं पूछ पाये थे। जहाँ तक उन्हें पता था, वे (मारने वाले) कभी नहीं आये थे। नौकर वापस आ गये थे और युमी ने अतिथिकक्ष की पूरी तरह सफाई कर दी थी और उस श्वेत आदमी की गन्ध को उससे (कक्ष से) बाहर निकालने के लिए उसमें गन्धक जला दिया था । किसी ने कुछ भी नहीं कहा था । बस माली गुस्से में था क्योंकि वह सही समय पर गुलदाउदी के फूल नहीं लगा पाया था । लेकिन एक सप्ताह बाद सदाओ ने महसूस किया कि जनरल इतना ठीक हो गया है कि उससे बन्दी के बारे में बात की जा सकती है।

अब सदाओ ने कहा, "हाँ महामहिम, वह भाग निकला ।" वह खाँसे, यह दिखाते हुए कि उन्होंने वह सब नहीं कहा है जो वह कह सकते थे, लेकिन वह जनरल को और परेशान नहीं करना चाहते थे । लेकिन उस बूढ़े आदमी (जनरल) ने अचानक अपनी आँखें खोली ।

उसने कुछ शक्ति के साथ कहा, "वह कैदी, क्या मैंने तुमसे वायदा नहीं किया था कि मैं तुम्हारे लिए उसे मरवा दूँगा ।" सदाओ ने कहा, "हाँ, महामहिम आपने वायदा किया था ।" उस बूढे व्यक्ति ने आश्चर्य के लहजे में कहा, "ठीक है, ठीक है ! मैंने ऐसा वायदा किया था। परन्तु तुम देख ही रहे हो, मैं बहुत कष्ट में था। सच यह है कि मुझे अपने अलावा और कुछ सूझा ही नहीं । संक्षेप में, मैं तुमसे किया गया अपना वायदा भूल गया।'' सदाओ बड़बड़ाये, "मुझे आश्चर्य हुआ, महामहिम ।"

जनरल ने कहा, "मैंने निश्चित रूप से बहुत लापरवाही की। लेकिन तुम समझते हो कि यह देशभक्ति या कर्तव्यनिष्ठा की कमी नहीं थी।" उसने चिन्ता के भाव से अपने डॉक्टर की ओर देखा। "यदि यह मामला प्रकाश में आता है तो तुम यह बात समझते हो न ?"

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

सदाओ ने कहा, "निश्चित रूप से, महामहिम ।" उन्होंने अचानक समझ लिया कि जनरल उनकी हथेली में (मुट्ठी में, नियन्त्रण में) था और यह भी कि इसके परिणामस्वरूप वह पूरी तरह सुरक्षित थे। उन्होंने बूढ़े जनरल से कहा, "मैं आपकी निष्ठा और शत्रु के विरुद्ध आपके उत्साह के लिए शपथ खा सकता हूँ, महामहिम ।"

"You are ............ kill him ?" (Pages 46-47) 

Word-Meanings : twilighted (ट्वाइलाइटिड) = having a faint light, धुंधलके से घिरा । prick (प्रिक)= sharp piercing, तीखापन | dusk (डस्क)= the time of sunset, सूर्यास्त का समय । doubtless (डाउटलेस) = निस्सन्देह | insistent (इन्सिस्टण्ट) = आग्रही । mercy (मःसी) = pity, दया । slatternly (स्लैट:न्लि)= फूहड़ । prejudice (प्रिज्युडीस) = bias, पूर्वाग्रह । despised (डेस्पाज़्ड) = hated, घृणा की । ignorant (इग्नॅरण्ट) = अज्ञानी । consented (कॅन्सेण्टिड)= agreed, अनुमति दी । miserable (मिज़रब्ल)= uncomfortable, सुविधाहीन । nursed (न:स्ड)= took care, देखभाल की । repulsive (रेपल्ज़िव)= hateful, घृणाप्रद । haggard (हैग:ड)= lean and thin, दुबला-पतला ।

हिन्दी अनुवाद- जनरल बड़बड़ाया, "तुम एक अच्छे आदमी हो" और उसने अपनी आँखें मूंद लीं। "तुम्हें पुरस्कार मिलेगा।" लेकिन उस रात्रि धुंधलके-से भरे समुद्र में काला धब्बा (अमेरिकी नवयुवक) तलाशते हुए सदाओ को अपना पुरस्कार मिल गया था। सूर्यास्त के समय कोई प्रकाश का तीखापन (किरण) नहीं था। द्वीप पर कोई नहीं था। उनका बन्दी जा चुका था - सुरक्षित, निस्सन्देह, क्योंकि उन्होंने ऐसी चेतावनी दी थी कि वह केवल कोरिया की किसी मछुआरों की नाव की प्रतीक्षा करे ।

वह एक क्षण बरामदे में खड़े रहे, टकटकी लगाकर बाहर समुद्र को देखते हुए जहाँ से उस रात्रि वह नवयुवक आया, था। और उनके मस्तिष्क में, हालांकि बिना किसी कारण के, वे श्वेत चेहरे उभरे जिन्हें वह जानते थे - वह प्रोफेसर जिनके घर पर वह हाना से मिले थे, एक नीरस व्यक्ति, और उनकी पत्नी जो एक मूर्ख बातूनी महिला थी, दयालु बनने की अपनी इच्छा के बावजूद! उन्हें अपने शरीर रचना विज्ञान के वृद्ध अध्यापक याद आये, जो चाकू से दया दिखाने (ऑपरेशन करते समय दयाभाव रखने) के प्रति इतने आग्रही थे, और फिर उन्हें अपनी मोटी और फूहड़ मकान मालकिन का चेहरा याद आया। उन्हें अमेरिका में रहने का स्थान ढूँढने में बहुत कठिनाई हुई थी क्योंकि वह एक जापानी थे। 

RBSE Solutions for Class 12 English Vistas Chapter 4 The Enemy

अमेरिकी लोग पूर्वाग्रह से भरे थे और स्वयं को उनसे श्रेष्ठ जानते हुए इसमें रहना कठिन था । उन्हें कैसे उस अज्ञानी और गन्दी वृद्ध महिला से घृणा हुई थी जिसने आखिर में उन्हें अपने टूटे-फूटे घर में रहने की अनुमति दे दी थी। . उन्होंने एक बार उसके प्रति कृतज्ञ होने का प्रयास किया था क्योंकि उसने उनके (पढ़ाई पूरे करने के) अन्तिम वर्ष में उन्हें इन्फ्लूएंजा होने के दौरान उनकी देखभाल की थी, लेकिन यह कठिन था, क्योंकि अपनी दयालुता में वह उनके प्रति कम भावुक नहीं थी, अब उन्हें उस बन्दी का युवा दुबला-पतला चेहरा याद आया-श्वेत और भावुक । उन्होंने सोचा "अजीब बात है, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि मैं उसे मार क्यों नहीं पाया ?" 

Bhagya
Last Updated on Dec. 11, 2023, 9:24 a.m.
Published Dec. 5, 2023