These comprehensive RBSE Class 7 Social Science Notes Geography Chapter 3 हमारी बदलती पृथ्वी will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these प्लेट क्यों घूमती है and get deep explanations provided by our experts.
→ स्थलमण्डलीय प्लेटें और उनकी गतियाँ:
→ ज्वालामुखी-ज्वालामुखी भू : पर्पटी पर खुला एक ऐसा छिद्र होता है जिससे पिघले हुए पदार्थ अचानक निकलते हैं।
→ भूकम्प:
→ नदी के कार्य: नदी के जल से दृश्य भूमि का अपरदन होता है। नदियों के जल से जल प्रपातों, विसर्गों, चापझीलों, मैदानों तथा डेल्टा का निर्माण होता है।
→ समुद्री तरंग के कार्य: समुद्री तरंग के अपरदन एवं निक्षेपण तटीय स्थलाकृतियाँ बनाती हैं। ये हैं - समुद्री गुफाएँ, तटीय मेहराब, स्टैक, समुद्री भृगु तथा समुद्री पुलिन।
→ हिमनद के कार्य-हिमनद अपरदन तथा निक्षेपों द्वारा अनेक स्थलाकृतियों को बनाती हैं। ये हैं - गहरे गर्त, सुंदर झील, हिमनद, हिमोढ़ अदि।।
→ पवन के कार्य-रेगिस्तान में पवन, अपरदन एवं निक्षेपण का प्रमुख कारक है। इससे बनने वाली स्थलाकृतियाँ । हैं - छत्रक शैल, बालू टिब्बा, लोएस आदि।