These comprehensive RBSE Class 7 Social Science Notes Geography Chapter 1 पर्यावरण will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these प्लेट क्यों घूमती है and get deep explanations provided by our experts.
→ पर्यावरण : किसी भी जीवित प्राणी के चारों ओर पाए जाने वाले लोग, स्थान, वस्तुएँ एवं प्रकृति को पर्यावरण कहते हैं । यह दो प्रकार का होता है
→ प्राकृतिक पर्यावरण
(i) स्थलमण्डल-पृथ्वी की कठोर ऊपरी परत को स्थल मंडल कहते हैं। यह पहाड़, पठार, मैदान, घाटी आदि स्थलाकृतियों वाला विषम धरातल है।
(ii) जल मंडल-जल के क्षेत्र को जलमंडल कहते हैं। यह जल के विभिन्न स्रोतों, जैसे-नदी, झील, समुद्र, महासागर आदि से मिलकर बना है।
(ii) वायु मंडल-पृथ्वी के चारों ओर फैली वायु की पतली परत को वायुमण्डल कहते हैं। इसमें कई प्रकार की गैसें तथा धूलकण एवं जल वाष्प उपस्थित रहते हैं।
(iv) जैव मण्डल-पादप एवं जीव-जन्तु मिलकर जैव मण्डल का निर्माण करते हैं।
→ परितंत्र क्या है?
जीवधारियों का आपसी एवं अपने आस-पास के पर्यावरण के बीच का संबंध ही पारितंत्र का निर्माण करता है।
→ मानवीय पर्यावरण