These comprehensive RBSE Class 7 Social Science Notes Civics Chapter 6 संचार माध्यमों को समझना will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these प्लेट क्यों घूमती है and get deep explanations provided by our experts.
→ संचार माध्यम (मीडिया)-संचार माध्यम या मीडिया शब्द का तात्पर्य उन विभिन्न तरीकों से है, जिनके द्वारा हम समाज में विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। इस प्रकार फोन पर बात करने से लेकर टी.वी. पर समाचार सुनने तक को मीडिया कहा जा सकता है।
→ जनसंचार माध्यम-टी.वी., रेडियो और अखबार संचार माध्यमों के ऐसे रूप हैं, जिनकी पहुँच लाखों लोगों तक है। इसीलिए इन्हें जन संचार माध्यम या मास मीडिया कहते हैं।
→ संचार माध्यम और तकनीक
→ संचार माध्यम और धन
→ संचार माध्यम और लोकतंत्र
→ मसौदा तय किया जाना