Rajasthan Board RBSE Class 12 Maths Important Questions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग Important Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1.
वक्र y = sin x तथा x-अक्ष से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा जब 0 ≤ x ≤ π
(A) 1 वर्ग इकाई
(B) 0 वर्ग:इकाई
(C) 2 वर्ग इकाई
(D) -1 वर्ग इकाई
हल:
(C) 2 वर्ग इकाई
y = sin x
अतः सही विकल्प (C) है।
प्रश्न 2.
वक्र y = √x तथा y = x से परिबद्ध क्षेत्रफल है
(A) 1 वर्ग इकाई
(B) \(\frac{1}{9}\) वर्ग इकाई
(C) \(\frac{1}{6}\) वर्ग इकाई
(D) \(\frac{2}{3}\) वर्ग इकाई
हल:
(C) \(\frac{1}{6}\) वर्ग इकाई
y2 = x और y = x को हल करने पर प्रतिच्छेद बिन्दु में x के मान होंगे x = 0, 1
अतः सही विकल्प (C) है।
प्रश्न 3.
परवलय x2 = 4y तथा इसका नाभिलम्ब द्वारा परिबद्ध क्षेत्रफल है
(A) \(\frac{5}{3}\)
(B) \(\frac{2}{3}\)
(C) \(\frac{4}{3}\)
(D) \(\frac{8}{3}\)
हल:
(D) \(\frac{8}{3}\)
x2 = 4y एवं नाभिलम्ब y = 1
परवलय y-अक्ष के सापेक्ष सममित है, अतः
अतः सही विकल्प (D) है।
प्रश्न 4.
दीर्घवृत्त \(\frac{x^2}{25}+\frac{y^2}{16}\) = 1 का सम्पूर्ण क्षेत्रफल होता है
(A) π वर्ग इकाई
(B) 5π वर्ग इकाई
(C) 40π वर्ग इकाई
(D) 20π वर्ग इकाई
हल:
(D) 20π वर्ग इकाई
अभीष्ट क्षेत्रफल
= ABCDA
= 4 × OABO
[∵ दीर्घवृत्त दोनों पक्षों के प्रति सममित होता है।]
=4 × 5π
= 20π वर्ग इकाई
अतः सही विकल्प (D) है।
प्रश्न 5.
वक्र y2 = 4ax, रेखा y = 2a एवं y-अक्ष के मध्य क्षेत्र का क्षेत्रफल है
(A) \(\frac{2 a^2}{3}\) वर्ग इकाई
(B) \(\frac{a^2}{3}\)वर्ग इकाई
(C) 2a2 वर्ग इकाई
(D) \(\frac{4 a^2}{3}\) वर्ग इकाई
हल:
(A) \(\frac{2 a^2}{3}\) वर्ग इकाई
वक्र y2 = 4ax .........(1)
y = 2a ....(2)
अतः सही विकल्प (A) है।
प्रश्न 6.
परवलय y = sin2x रेखाओं x = \(\frac{\pi}{2}\), x = π और x-अक्ष से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल है
(A) \(\frac{\pi}{2}\)
(B) \(\frac{\pi}{4}\)
(C) \(\frac{\pi}{8}\)
(D) π
हल:
(B) \(\frac{\pi}{4}\)
y = sin x, x = \(\frac{\pi}{2}\), x = π
अतः सही विकल्प (B) है।
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
x-अक्ष, वक्र y = sin' x cos x तथा कोटियों x = 0 तथा x = \(\frac{\pi}{2}\) से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
x-अक्ष के साथ परिबद्ध अभीष्ट क्षेत्रफल = \(\int_a^b\) ydx होता है।
इसलिये अभीष्ट क्षेत्रफल = \(\int_0^{\frac{\pi}{2}}\)sin3x cos x dx
∴ y = sin3x cos x है। माना
sin x = t
∴ cos x dx = dt
जब x = 0 तब t = 0
जब x = \(\frac{\pi}{2}\), तब t = 1
\(\int_0^1 t^3 d t=\left[\frac{t^4}{4}\right]_0^1=\frac{1}{4}\) वर्ग इकाई
प्रश्न 2.
वक्र y= mx, x-अक्ष एवं कोटियों x = 0 तथा x = 4 से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल लिखिए।
हल:
वक्र का x-अक्ष के साथ परिबद्ध क्षेत्रफल = \(\int_a^b\) ydx होता है।
इसलिये अभीष्ट क्षेत्रफल = \(\int_0^4\) mxdx
प्रश्न 3.
परवलय y = 4x2 तथा रेखाओं y = 1 और y = 4 से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल लिखिए।
हल:
वक्र का y-अक्ष के सापेक्ष परिबद्ध क्षेत्रफल
प्रश्न 4.
वक्र y =x, x-अक्ष एवं कोटियों x = 0 तथा x = a से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल लिखिए।
हल:
वक्र का x-अक्ष के साथ परिबद्ध क्षेत्रफल = \(\int_a^b\) ydx
प्रश्न 5.
अन्तराल \(\left[0, \frac{\pi}{2}\right]\) में वक्र y = cos x तथा :-अक्ष से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल लिखिए।
हल:
वक्र का x-अक्ष के साथ परिबद्ध क्षेत्रफल = \(\int_a^b\) ydx
इसलिए अभीष्ट क्षेत्रफल = \(\int_0^{\frac{\pi}{2}}\) cos x dx
= \([\sin x]_0^{\frac{\pi}{2}}\) = sin \(\frac{\pi}{2}\) - sin 0
= 1 – 0 = 1 वर्ग इकाई
प्रश्न 6.
वक्र y = sin x की कोटि x = \(\frac{\pi}{2}\) एवं x-अक्ष से परिबद्ध क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
वक्र का x-अक्ष के साथ परिबद्ध क्षेत्रफल = \(\int_a^b\) ydx
इसलिए अभीष्ट क्षेत्रफल =\( \int_{\frac{\pi}{2}}^\pi\) sin x dx
= \([-\cos x]_{\frac{\pi}{2}}^\pi\)
= - cos π + cos \(\frac{\pi}{2}\)
= - (-1) + 0 = 1 वर्ग इकाई
प्रश्न 7.
वक्र y = x2, रेखा x = 0 तथा x = 2 से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
y = x2; x = 0, x = 2
x-अक्ष के साथ अभीष्ट क्षेत्रफल
लघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
वक्र y = x3 - 6x2 + 8x, x = a, x = b व x-अक्ष के अन्तर्गत क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
प्रश्न 2.
y = |x|, x = -3, x = 1 तथा x-अक्ष से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
y = x, x = -3 तथा x = 1 का अनुरेखण करने पर
अभीष्ट क्षेत्रफल = (क्षेत्रफल OBAO) + (क्षेत्रफल ODCO)
प्रश्न 3.
y = x, x-अक्ष, x =-1 तथाx = 2 से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
वक्रों y = x, x = -1 तथा x = 2 का अनुरेखण करने पर अभीष्ट क्षेत्रफल
= (क्षेत्रफल OPQO) + (क्षेत्रफल ORSO) (x-अक्ष के नीचे)
प्रश्न 4.
वक्र y = sin 2x + cos 2x तथा x = 0 एवं x = \(\frac{\pi}{4}\) से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
जब 0 ≤ x ≤ \(\frac{\pi}{4}\) = 0 ≤ 2x ≤ \(\frac{\pi}{2}\), और sin 2x ≥ 0, cos 2x ≥ 0,
∵ x ∈ \(\left[0, \frac{\pi}{4}\right]\) इसलिये y = f (x) = sin 2x + cos 2x ≥ 0 अर्थात्
दिये गये अन्तराल f (x) का चिन्ह नहीं बदलता है। इसलिए अभीष्ट क्षेत्रफल
निबन्धात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
परवलय y2 = 16x तथा y = x द्वारा परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
हल:
दिया गया परवलय y2 = 16x, जो कि x-अक्ष के परितः सममित है और इसका शीर्ष (0,0) है और y = x सरल रेखा का समीकरण है, जो कि मूल बिन्दु से गुजरती है तथा x-अक्ष के साथ 45° का कोण बनाती है चूँकि रेखा का ढाल m = 1 है।
अतः परवलय और रेखा का प्रतिच्छेद बिन्दु ज्ञात करने के लिये रेखा से y का मान परवलय के समीकरण में रखने पर,
x2 = 16x ⇒ x(x - 16) = 0
∴ x = 0 या 16
जब x = 0, तब y = 0
और जब x = 16 तब y = 16
अतः प्रतिच्छेद बिन्दुओं के निर्देशांक (0, 0) एवं (16, 16) होंगे।
प्रश्न 2.
वक्र x2 + y2 = 1 तथा x + y = 1 से परिबद्ध प्रथम पाद में स्थित क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।।
हल:
दिया गया वक्र x2 + y2 = 1 एक वृत्त का समीकरण है जिसके केन्द्र (0, 0) और त्रिज्या 1 इकाई है और x + y = 1 एक सरल रेखा है। दोनों समीकरण को हल करके वृत्त और रेखा के प्रतिच्छेद बिन्दु ज्ञात करने पर
x2 + y2 = 1 ...(i)
और x+ y = 1 ...(ii)
समीकरण (ii) से y = (1 - x) समीकरण (i) में रखने पर ।
x2 + (1 - x) = 1
⇒ x2 + 1 - 2x + x = 1
⇒ 2x2 - 2x = 0
⇒ 2x(x - 1) = 0
x = 0, 1
जब x = 0 तब y = 1
जब x = 1 तब y = 0
अतः रेखा और वृत्त के प्रतिच्छेद बिन्दु (1, 0) एवं (0, 1) हैं। अतः अभीष्ट क्षेत्रफल
प्रश्न 3.
परवलयों y2 = 4ax तथा x2 =4by से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
हल:
दिये गये परवलयों के समीकरण
y2 = 4ax .......(i)
x2 = 4by .........(ii)
समीकरण (i) तथा (ii) को हल करने पर
(x2)2 = (4 by)2 = 16 b2 y2
x4 = 16b2 (4ax) = 64 ab2x
⇒ x4 - 64ab2x = 0
⇒ x(x3 - 64ab2) = 0
x = 0, x = 4(ab2)1/3
अर्थात् दोनों वक्र x-अक्ष पर x = 0 पर एवं
x= 4(ab2)1/3 पर प्रतिच्छेद करेंगे अतः वक्रों का अनुरेखण करने पर
अतः वक्रों के बीच परिबद्ध क्षेत्रफल OPBQO = भाग OPBAO का क्षेत्रफल - भाग OQBAO का क्षेत्रफल
इसलिये अभीष्ट क्षेत्रफल
प्रश्न 4.
वक्रों y2 = 2ax - x2 तथा y2 = ax से घिरे प्रथम पाद में स्थित क्षेत्रफल को ज्ञात कीजिये।
हल:
दिये गये वक्रों के समीकरण
y2 = 2ax - x2 एवं y2 = ax
पहले समीकरण से y2 = 2ax - x2
⇒ x2 + y - 2ax = 0
या x2 + y2 - 2ax + a2 = a2
⇒ (x - a)2 + y2 = a2
यह वृत्त का समीकरण है जिसके केन्द्र (a, 0) और त्रिज्या a है।
y2 = ax एक परवलय है।
वृत्त x2 + y2 - 2ax = 0 तथा परवलय y2 = ax एक-दूसरे को प्रतिच्छेद करते हैं।
अतः दोनों समीकरणों को हल करने पर
x2 + ax - 2ax = 0
⇒ x2 - ax = 0
⇒ x(x - a) = 0
⇒ x = 0, x = a
जब x = 0 तब y = 0
जब x = a तब y = ± a
अतः वृत्त एवं परवलय एक-दूसरे को (0, 0) एवं (a, ±a) पर प्रतिच्छेद करते हैं । वक्रों का अनुरेखण करने पर प्रथम पाद में उभयनिष्ठ क्षेत्रफल = OABCO
अभीष्ट क्षेत्रफल
= क्षेत्रफल OABDO - क्षेत्रफल OCBDO
प्रश्न 5.
यदि परवलय y2 = 16ax तथा रेखा y = 4mx द्वारा परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल ३ वर्ग इकाई है, तो समाकलन के प्रयोग से m का मान ज्ञात कीजिये।
हल:
दिये हुए वक्र और सरल रेखा का समीकरण
y2 = 16 ax ....(1)
y2 = 4 mx ....(2)
y का मान समीकरण (1) में रखने पर
(4 mx)2 = 16 ax
⇒ 16 m2x2 = 16 ax
⇒ m2x2 - ax = 0
⇒ x (m2x - a) = 0
∴ x = \(\frac{a}{m^2}\) और x = 0
y का मान निकालने पर y = 4 mx
= 4m × \(\frac{a}{m^2}=\frac{4 a}{m}\)
इस प्रकार वक्र y2 = 16 ax और रेखा y = 4mx बिन्दु 0(0,0) तथा B\(\left(\frac{a}{m^2}, \frac{4 a}{m}\right)\) ax पर प्रतिच्छेदन करते हैं अतः y2 = 16 ax तथा y = 4 mx से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल = क्षेत्र OCBDO का क्षेत्रफल
= क्षेत्र ABCOA का क्षेत्रफल - AODBAO का क्षेत्रफल
प्रश्न 6.
दीर्घवृत्त \(\frac{x^2}{25}+\frac{y^2}{16}\) = 1 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। (उत्तर-पुस्तिका में चित्र बनाइए)
हल:
दीर्घवृत्त \(\frac{x^2}{25}+\frac{y^2}{16}\) = 1 को निम्न प्रकार से भी लिखा जा सकता है।
\(\frac{x^2}{(5)^2}+\frac{y^2}{(4)^2}\) = 1
नीचे आकृति में दीर्घवृत्त से घिरे क्षेत्र ABA'B'A का क्षेत्रफल = 4 (दिये हुये वक्र,x-अक्ष, कोटियों x= 0, x = 5 द्वारा प्रथम चतुर्थांश में घिरे क्षेत्र AOBA का क्षेत्रफल)
(क्योंकि दीर्घवृत्त x-अक्ष एवं y-अक्ष दोनों के परितः सममित है)
= 4\(\int_0^5\) y dx
यहाँ पर ऊर्ध्वाधर पट्टियाँ ली गयी हैं।
अब हम दिये गये दीर्घवृत्त के समीकरण से y का मान निकालने पर
यहाँ पर हम y का मान धनात्मक ही लेंगे चूँकि क्षेत्र AOBA प्रथम चतुर्थांश में है। इसलिये अभीष्ट क्षेत्रफल
प्रश्न 7.
दो परवलयों x2 = 4y एवं y2 = 4x से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। (उत्तर-पुस्तिका में चित्र बनाइए)
हल:
वक्र x2 = 4y ...(1)
एवं y2 = 4x ...(2)
वक्रों के समीकरण को प्रतिच्छेदन हेतु हल करने पर
\(\left(\frac{x^2}{4}\right)^2\) = 4x [समीकरण (1) से y का मान समीकरण (2) में रखा गया है।]
⇒ x4 = 16 x 4x = 64x
x4 - 64x = 0.
x (x3 - 64) = 0
x = 0, 4
जब x = 0, तब y = 0 एवं
जब x = 4 तब y = 4
यहाँ पर y का मान धनात्मक इसलिये लिया गया है चूँकि छायांकित भाग प्रथम पाद में है। अत: दोनों वक्रों के प्रतिच्छेद बिन्दु (0, 0) एवं (4, 4) होंगे।
∴ अभीष्ट उभयनिष्ठ क्षेत्रफल = छायांकित भाग OQAP का क्षेत्रफल = क्षेत्रफल OPAB - क्षेत्रफल OQAB