RBSE Class 12 Home Science Notes Chapter 25 विकास कार्यक्रमों का प्रबंधन

These comprehensive RBSE Class 12 Home Science Notes Chapter 25 विकास कार्यक्रमों का प्रबंधन will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Home Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Home Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Home Science Notes to understand and remember the concepts easily.

RBSE Class 12 Home Science Chapter 25 Notes विकास कार्यक्रमों का प्रबंधन

→ संचार एवं विस्तार विषय में समुदायों, परिवारों तथा व्यक्तियों द्वारा सामना की जाने वाली विकास की चुनौतियों का उत्तर देने के लिए विस्तारित कार्यक्रमों के द्वारा विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। 

→ मूलभूत संकल्पनाएँ
(1) विकास कार्यक्रम-विकास मनुष्य की क्षमताओं, विकल्पों तथा अवसरों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया है, जिससे वह दीर्घ, स्वस्थ तथा परिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सके। विकास कार्यक्रम में मनुष्य के सामर्थ्य और कौशलों का प्रसार सम्मिलित है। इसका लक्ष्य मनुष्यों द्वारा उनकी क्षमताओं तथा संसाधनों का पूर्णरूपेण उपयोग करना है।

(2) सहस्राब्दि विकास ( सतत विकास) लक्ष्य-सहस्राब्दि विकास लक्ष्य आठ समयबद्ध विस्तृत विकास लक्ष्य हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए पूरे संसार की सहमति है। ये आठ लक्ष्य इस प्रकार हैं

  • अति निर्धनता तथा भूख का उन्मूलन। 
  • प्राथमिक स्तर पर सर्व शिक्षा प्राप्त करना। 
  • जेंडर समानता तथा महिलाओं का सशक्तिकरण । 
  • बच्चों की मृत्यु दर कम करना। 
  • माता के स्वास्थ्य में सुधार।
  • एच.आई.वी./एड्स, मलेरिया तथा अन्य बीमारियों पर विजय प्राप्त करना।
  • पर्यावरण की संधारणीयता को सुनिश्चित करना।
  • विकास के लिए वैश्विक सहभागिता विकसित करना।

(3) कार्यक्रम मूल्यांकन-कार्यक्रम मूल्यांकन एक प्रक्रिया है, जिसका उपयोग रूपरेखा तथा प्रस्तुति-क्षेत्र के प्रभावी होने तथा लक्ष्य किस सीमा तक प्राप्त हो पाता है, उसे ज्ञात करने में किया जाता है।

RBSE Class 12 Home Science Notes Chapter 25 विकास कार्यक्रमों का प्रबंधन 

→ विकास-कार्यक्रम.
(1) विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते समय अधिकांश कार्यक्रमों में निम्न तीन घटकों में से एक या अधिक होते हैं । यथा

  • विकासात्मक।
  • संस्थागत।
  • सूचनात्मक।

(2) आजकल विकास कार्यक्रम को लोकतांत्रिक क्रियाकलाप की भांति देखा जाता है, जिसमें कार्यक्रम विकास एवं मूल्यांकन से जुड़े विषयों के बारे में सहमति हो। ये विषय हैं

  • किसी दी हुई स्थिति को कैसे वर्णित व विश्लेषित किया जा सकता है?
  • मुख्य समस्यायें, आवश्यकताएं और अपेक्षाएं क्या हैं?
  • समस्याओं के हल के विकल्प क्या हैं?
  • किस प्रकार के संसाधन, सूचनाएँ तथा प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता है?
  • किस प्रकार की परियोजनाओं तथा क्रियाकलापों को कार्यान्वित किया जाना चाहिए-कब, कैसे, कहाँ, कौन करें?
  • मूल्यांकन को किस प्रकार देखा जाना चाहिए? इसे कौन करे और कब करे?
  • कार्यक्रम का प्रबंधन और नियंत्रण कौन और कैसे करे?

(3)विकास-कार्यक्रम एवं मूल्यांकन में जनसाधारण की सहभागिता-आधुनिक संदर्भ में जनसाधारण की भागीदारी का अर्थ है-विचार प्रक्रिया तथा व्यवहार में व्यक्तियों की सहभागिता, कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक कार्यान्वयन में निर्णय लेने के अधिकार सहित सक्रिय भाग लेने की प्रक्रिया तथा संसाधनों व संस्थाओं तक पहुँच एवं नियंत्रण।।

(4) पणधारियों की भागीदारी-विकास कार्यकर्ताओं ने यह अनुभव किया है कि विकास कार्यक्रमों की सफलता और उनसे संधारणीय परिणाम प्राप्त करने के लिए उनमें पणधारियों की भागीदारी का स्वरूप और स्तर एक प्राथमिक आवश्यकता है।

→ विकास-कार्यक्रम चक्र विकास-कार्यक्रम चक्र के चरण हैं

  • स्थिति अथवा विषय-वस्तु का विश्लेषण करना।
  • कार्य-योजना की रूपरेखा बनाना।
  • योजना को कार्यान्वित करना।
  • योजना का मूल्यांकन करना।

→ आवश्यक ज्ञान एवं कौशल - विकास कार्यक्रमों के मूल्यांकन, कार्यक्रम योजनावार, प्रबंधक, कार्यान्वयनकर्ता आदि की भूमिकाओं में विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान तथा कौशल की मांग होती है। वर्तमान में सहभागिता का दृष्टिकोण अपनाये जाने के कारण इसमें डिजाइन करने, बजट बनाने, आंकड़े एकत्र करने के तरीकों तथा आंकड़ों के विश्लेषण तथा प्रस्तुतीकरण में ज्ञान तथा कौशल की आवश्यकता होती है।

RBSE Class 12 Home Science Notes Chapter 25 विकास कार्यक्रमों का प्रबंधन

→ नए दृष्टिकोण में विशेष रूप से

  • राजनैतिक क्षेत्र,
  • नैतिक क्षेत्र में अतिरिक्त कौशल तथा तैयारी की आवश्यकता है।

→ कार्यक्षेत्र

  • व्यष्टि स्तर पर विकास कार्यक्रमों का क्षेत्र-कार्यक्रम विकास तथा मूल्यांकन कार्यक्रम।
  • समष्टि स्तर पर कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में बुनियादी स्तर की वास्तविकताओं के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि तथा प्रबंधन संभार-तंत्र के द्वारा सूचना उपलब्ध होती है।

→ भारत सरकार ने अनेक कार्यक्रम आरंभ किये हैं, जिनका केन्द्र बिन्दु पोषण, स्वास्थ्य, जेंडर, जनसंख्या तथा जनन | स्वास्थ्य, कृषि, पशुधन, वन विज्ञान, पर्यावरण, साक्षरता, आय उत्पादन, संधारणीय जीविका तथा अन्य मूलभूत क्षेत्र हैं।

Prasanna
Last Updated on July 15, 2022, 3:27 p.m.
Published July 15, 2022