These comprehensive RBSE Class 12 Home Science Notes Chapter 17 आतिथ्य प्रबंधन will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Home Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Home Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Home Science Notes to understand and remember the concepts easily.
→ प्रस्तावना:
→ महत्व
→ मूलभूत संकल्पनाएँ
(1) आतिथ्य-आतिथ्य सत्कारशील व्यवहार है जिसमें अतिथियों का उदारतापूर्वक और मित्रतापूर्वक स्वागत करना, रहने के लिए स्थान देना, उनका मनोरंजन करना तथा भोजन आदि सेवाएं प्रदान करना है।
(2) आतिथ्य प्रतिष्ठान-विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान आतिथ्य सेवाएं प्रदान करते हैं, जैसे-होटल, मोटल, आवास (लॉज), सैरगाह (रिजार्ट) तथा सुसज्जित फ्लैट। इसके अतिरिक्त आतिथ्य सेवाएं सम्मेलनों, सभाओं, विवाह पार्टियों, थीम पार्क, समुद्री पर्यटन, मनोरंजन पार्क जैसे अवसरों तथा अतिथिगृह व अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का अभिन्न अंग हैं।
(3) आतिथ्य उद्योगों के प्रमुख विभाग-आतिथ्य सेवाएँ प्रदान करने वाले संगठनों में प्रायः प्रबंधन विभाग होते हैं। आतिथ्य उद्योगों के प्रमुख विभाग या क्षेत्र ये होते हैं
(4) अतिथि चक्र-अतिथि चक्र होटल में अतिथियों के पहुंचने से पहले ही प्रारंभ हो जाता है और इसमें निम्नलिखित चार अवस्थाएँ होती हैं
→ एक संगठन के आतिथ्य प्रबंधन में सम्मिलित विभाग-एक संगठन के आतिथ्य प्रबंधन में सम्मिलित प्रमुख विभाग निम्नलिखित हैं
→ कार्यक्षेत्र : जीविका के अवसर होटल के संगठनात्मक संरचना पदानुक्रम में शीर्ष प्रबंधन, मध्य प्रबंधन, अवर प्रबंधन, पर्यवेक्षक तथा प्रचालन स्टाफ आते हैं। आतिथ्य उद्योग में इनमें से प्रत्येक स्तर पर नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में जीविका के प्रमुख अवसर निम्नलिखित हैं