Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 English Writing Description of Arguments For or Against a Topic Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 12 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 12 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with job letter class 12 to ensure that students have basic grammatical knowledge.
किसी विषय के पक्ष या विपक्ष के तर्कों के वर्णन में आपसे किसी विषय के पक्ष में या विपक्ष में अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा जा सकता है । बहस का विषय किसी भी प्रकार का हो सकता है यथा समसामयिक घटनाक्रम, राष्ट्रीय महत्व का विषय, समाज से संबंधित विषय इत्यादि । यदि किसी विषय के पक्ष में (arguments for a topic) अपने विचार रखते हैं तो उसकी अच्छाई, उसके लाभ, वह क्यों प्रचलित है, उसे आगे भी क्यों चलते रहना चाहिये इत्यादि पर प्रकाश डाला जाता है ।।
इसके विपरीत यदि हम दिये गये विषय के विपक्ष (arguments against a topic) में बोलते हैं तो उसकी हानियाँ, उसको जारी नहीं रखने के कारण, उसकी बुराईयाँ इत्यादि पर प्रकाश डाला जाना चाहिये तथा सभी संभव तथ्य, प्रमाण, आँकड़े, आदि भी देने चाहिए।
आपके अध्ययन के लिए हम यहाँ कुछ विषयों पर पक्ष तथा विपक्ष में विचार (arguments for or against a topic) प्रस्तुत कर रहे हैं । आपसे परीक्षा में किसी भी विषय पर अपना पक्ष या विपक्ष प्रस्तुत करने के लिए प्रश्न पूछा जा सकता है ।
Examples of Arguments For/Against
1. Are We Happier than Our Fore fathers?
For: As we see life today, no doubt we are happier than our forefathers. Modern facilities such as electricity, mobile phones, automobiles, computers, etc. have made our life very convenient. One can say that we are enjoying today all the facilities that were once thought to be of godly domain.
Against : The perception that we are happier than our forefathers is true only on the surface. The fact is that our forefathers lived a heavenly life in the abode of nature. But in today's world, we are compelled to inhale polluted air, drink polluted water and consume adulterated food.
क्या हम अपने पूर्वजों से अधिक प्रसन्न हैं ?
पक्ष : जैसा कि हम आज के जीवन को देखते हैं, निःसन्देह हम अपने पूर्वजों से अधिक प्रसन्न हैं । बिजली, मोबाइल फोन, वाहन, कम्प्यूटर जैसी आधुनिक वस्तुओं ने हमारे जीवन को अत्यधिक सुविधाजनक बना दिया है। कोई भी कह सकता है कि आज हम उन सभी सुविधाओं का आनन्द उठा रहे हैं जो कभी देवताओं के अधिकार क्षेत्र में समझी जाती थीं।
विपक्ष : यह अवधारणा कि हम अपने पूर्वजों से अधिक प्रसन्न हैं, मात्र सतही तौर पर सत्य है । वास्तविकता यह है कि हमारे पूर्वज प्रकृति की शरण में एक बहुत ही आनंदप्रद जीवन जीते थे । लेकिन आज के संसार में, हम दूषित वायु में साँस लेने को, दूषित जल पीने को और मिलावटी भोजन खाने को बाध्य हैं।
2. English Education : A Boon or a Bane for Our Children
For : English being an international language stands unparallelled in its importance. We all want to be well-versed in it as it can open the world of success to us. Being able to speak and write good English is considered to be a symbol of high status. Higher education is possible only through English.
Against : I'm quite unable to understand why all this brouhaha over English ? Can't we instil good values in our children through our own ancient languages such as Sanskrit or Hindi ? I think no other language can be the medium of good education than our mother tongue. English education, therefore, is just complementary and not necessary.
अंग्रेजी शिक्षा : हमारे बच्चों के लिए वरदान या अभिशाप पक्ष : अन्तर्राष्ट्रीय भाषा होने के कारण अंग्रेजी का महत्व अद्वितीय है । हम सभी अंग्रेजी में दक्ष होना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिए सफलता के द्वार खोल सकती है । अंग्रेजी बोलने व लिखने में समर्थ होना उच्च सामाजिक स्तर का प्रतीक समझा जाता है । उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से ही सम्भव है ।
विपक्ष : मैं यह बिल्कुल नहीं समझ पाती हूँ / पाता हूँ कि अंग्रेजी को लेकर इतना बवाल क्यों है ? क्या हम अपनी प्राचीन भाषाओं जैसे संस्कृत या हिन्दी के माध्यम से अपने बच्चों में अच्छे संस्कार नहीं डाल सकते हैं ? मुझे लगता है कि हमारी मातृभाषा के अलावा कोई भी अन्य भाषा अच्छी शिक्षा का माध्यम नहीं हो सकती है । इसलिए अंग्रेजी शिक्षा पूरक मात्र है, आवश्यक नहीं।
3. Television (TV)
For: Television has become a part and parcel of our life. We see a variety of programmes on it and enjoy our leisure. It gives us a lot of knowledge in various spheres such as culture, wildlife, current ongoings in the world. Programmes on different competitions have become a good stepping stone for so many talented persons.
Against : More than the uses of television are its abuses. Children keep glued to the TV screen for long hours. This makes them physically inactive and sometimes obese too. TV also hampers their mental development. Violence and vulgarity shown on televison make them prone to an unhealthy way of thinking. That's why it is called an idiot box.
टेलीविजन पक्ष : टेलीविजन हमारे जीवन का एक अभिन्न भाग बन गया है। हम इस पर बहत-से कार्यक्रम देखते हैं और अपने फुर्सत के क्षणों का आनंद उठाते हैं । यह हमें संस्कृति, वन्य जीवन, विश्व में चल रही घटनाओं जैसे विविध क्षेत्रों में बहुत-सा ज्ञान प्रदान करता है । विविध प्रतियोगिताओं पर आधारित कार्यक्रम बहुत-से प्रतिभाशाली लोगों के लिए सफलता के सोपान बन गए हैं ।
विपक्ष : टेलीविजन के लाभों से कहीं बढ़कर इसके नुकसान हैं । बच्चे लम्बे समय तक टीवी स्क्रीन से चिपके रहते हैं। इससे वे शारीरिक रूप से निष्क्रिय व कभी-कभी आवश्यकता से अधिक मोटे भी हो जाते हैं । टीवी उनके मानसिक विकास को भी बाधित करता है । टेलीविजन पर दिखाई जाने वाली हिंसा व अश्लीलता उन्हें गलत तरीके से सोचने को प्रेरित कर सकती है । यही कारण है कि इसे बुद्ध बक्सा कहा जाता है ।
4. Urban Life versus Rural Life
For: Urban life as we all feel seems heavenly. We have good modes of transport, big hospitals, good schools, high class shopping malls and what not in cities. All amenities of life are readily available to us. Life in cities is full of entertainment.
Against : The hustle and bustle of city life is its greatest drawback. The peace of mind as well as calm atmosphere of rural life is lost here. Life in villages is so simple and sweet that it goes on spontaneously. Community life is so well knitted that people feel very close to one another.
शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पक्ष : हम सभी को शहरी जीवन बहुत आनन्ददायक लगता है । शहरों में यातायात के अच्छे साधन, बड़े अस्पताल, अच्छे स्कूल, उच्च स्तर के शॉपिंग मॉल और क्या नहीं होता है । जीवन की सभी सुविधाएँ हमें सहज ही उपलब्ध हैं। शहरों में जीवन मनोरंजन से परिपूर्ण है।
विपक्ष : शहरी जीवन की आपाधापी इसकी सबसे बड़ी कमी है । ग्रामीण जीवन में जो मन की शान्ति व शान्त वातावरण होता है, उसका शहरों में अभाव पाया जाता है । गाँवों में जीवन इतना सीधा सादा व मधुर होता है कि वह सहज रूप से चलता रहता है । सामुदायिक जीवन का ताना-बाना इतने अच्छे तरीके से बुना होता है कि लोग आपस में अत्यधिक निकटता का अनुभव करते हैं।
5. Dowry: A Token of Love or a Curse
For: Dowry as we all know means the gifts given to a girl by her parents at the time of her marriage. It includes the love of her parents as well as well wishers for her. These gifts help her start a new life in a new home. This makes her life easy.
Against : Dowry given by one's own wish may be good but the form it has taken today is really disgusting. Brides are tortured and sometimes even killed for want of more and more dowry. The greed of in-laws destroys the life of a girl. Keeping this in view, dowry system should be totally abolished.
दहेजः प्रेम का प्रतीक या अभिशाप पक्ष : जैसा कि हम सभी जानते हैं- दहेज का अभिप्राय है विवाह के समय माता-पिता द्वारा एक लड़की को दिये जाने वाले उपहार । इनमें उसके माता-पिता व शुभचिन्तकों का उसके प्रति प्रेम झलकता है । वे उपहार उसे एक नये घर में एक नया जीवन आरम्भ करने में सहायता करते हैं । इससे उसका जीवन सरल हो जाता है ।
विपक्ष : स्वेच्छा से दिया गया दहेज अच्छा हो सकता है लेकिन आज उसने जो रूप ले लिया है, वह घृणास्पद है । अधिक से अधिक दहेज की चाह में विवाहिताओं को प्रताड़ित किया जाता है और कभी-कभी तो मार भी डाला जाता है । ससुराल पक्ष लालच में एक लड़की का जीवन बर्बाद कर देता है । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, दहेज प्रथा को पूर्णतः समाप्त कर दिया जाना चाहिए।
6. Media For :
Media in the modern world has become so active that the drop of a needle in one corner of the world echoes in the universe. Now sitting in our homes, we can know what is going on in the whole world. Thus, media has made us well informed and in turn, better edu. cated.
Against : Like all other things, media too has its own drawbacks. Sometimes, media-persons break news that should otherwise have remained secret. Privacy is gone from people's life because of the intrusion of media. Mediapersons often give air to rumours that sometimes cause chaos among people.
संप्रेषण माध्यम (मीडिया) पक्ष : आज के संसार में संप्रेषण माध्यम (मीडिया) इतना सक्रिय हो गया है कि संसार के एक कोने में सुई गिरने की गूंज पूरे ब्रह्माण्ड में सुनाई देती है । अपने घरों में बैठे हुए हम अब जान सकते हैं कि विश्व " क्या चल रहा है। इस प्रकार मीडिया से हमें काफी सूचनाएँ प्राप्त होती हैं और पहले की अपेक्षा हम अधिक सुशिक्षित हुए हैं।
विपक्ष : अन्य सभी चीजों की भाँति, मीडिया की भी अपनी कमियाँ हैं । कभी-कभी मीडिया के लोग ऐसे भी समाचार प्रसारित कर देते हैं जिन्हें रहस्यमय रहना चाहिए था । मीडिया के दखल के कारण लोगों के जीवन से निजता समाप्त हो गई है । मीडिया के लोग प्रायः अफवाहों को हवा देते हैं जिससे कभी-कभी लोगों में घोर अव्यवस्था फैल जाती है।
7. Commercialisation of Education For :
World class education is possible today in our own country. High class educational institutions are run by businessmen. These institutions have good infrastructure and highly educated faculties that are the basis of good education. By spending a little, we can get education for which we otherwise have to go to foreign countries.
Against : Commercialisation of education has brought deterioration to our education system. Education today has become the domain of the rich. High class institutions charge so much for education that many a talented but poor child has to remain without education. Earning more and more is the main motive of these traders of education.
शिक्षा का व्यवसायीकरण पक्ष :
आज हमारे अपने देश में विश्व-स्तर की शिक्षा सम्भव है । व्यापारियों द्वारा उच्च स्तर के शिक्षण संस्थान चलाये जाते हैं । इन संस्थानों में अच्छा आधारभूत ढाँचा व उच्च शिक्षित शिक्षकगण होते हैं जो अच्छी शिक्षा का आधार हैं । थोड़ा सा खर्च करके हम ऐसी शिक्षा पा सकते हैं जिसके लिए हमें अन्य परिस्थितियों में विदेश जाना पड़ता।
विपक्ष : शिक्षा के व्यवसायीकरण से हमारी शिक्षा-व्यवस्था में गिरावट आ गई है । आज शिक्षा अमीरों का अधिकार बन गई है । उच्च स्तर के शिक्षण संस्थान शिक्षा के लिए इतना अधिक पैसा वसूलते हैं कि बहुत से प्रतिभाशाली किन्तु निर्धन बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है । शिक्षा के इन व्यवसायियों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक धन अर्जित करना ही है ।
Question 8.
Prepare arguments for or against the idea/topic : 'Science is God'.
"विज्ञान भगवान है ।" शीर्षक के पक्ष या विरुद्ध में तर्क तैयार कीजिए।
Answer:
Arguments against the topic : Science is God Many intellectuals consider science to be God or all-powerful. However, no matter what comforts and conveniences science may have provided to mankind, it can never be all powerful and omnipotent as God is. Science is a tool to discover God and not His equivalent.
विज्ञान भगवान है : शीर्षक के विरुद्ध तर्क । कई बुद्धिजीवी विज्ञान को भगवान या सर्वशक्तिमान समझते हैं। विज्ञान ने मानव जाति को समस्त सुख-सुविधाएँ दे भी दी हों तो भी यह उतना सर्वशक्तिमान एवं सर्वव्यापी कभी नहीं हो सकता जितना भगवान है। विज्ञान भगवान को खोजने का एक साधन है न कि उसके समतुल्य।
Question 9.
Prepare arguments for or against the idea/topic : 'Internet is a Panacea'.
"इंटरनेट एक राम बाण है" के पक्ष अथवा विरुद्ध में अपने तर्क दीजिए।
Answer:
Arguments for the topic : Internet is a Panacea Internet, has proved to be the greatest development of modern times. It has put the world on our fingertips. It enables us to enjoy worldwide social networking. It provides solutions to our routine problems and facilitates routine activities. No doubt, it is a cure for all our problems.
"इंटरनेट एक रामबाण है" शीर्षक के पक्ष में तर्क आधुनिक समय में इंटरनेट ने स्वयं को महानतम विकास के रूप में होना सिद्ध किया है। इसने विश्व को हमारी अंगुलियों पर लाकर रख दिया है। यह हमें विश्वव्यापी सामाजिक जालतंत्र का आनन्द अनुभव कराता है। यह हमारी नित्यक्रम की समस्याओं का समाधान करता है और दिनचर्या की गतिविधियों को सरल एवं सुसाध्य बनाता है। निस्संदेह, यह हमारी समस्त समस्याओं का इलाज है।
Question 10.
Prepare arguments for or against the idea/topic : 'Hard work pays in the long run'.
"मेहनत रंग लाती है।" शीर्षक के पक्ष या विपक्ष में अपने तर्क लिखिये।
Answer:
Arguments for the topic : Hard Work Pays in the Long Run Success achieved by constant toil and sincere efforts stays with us for ever and gives us immense satisfaction. And since the essence of life is in its journey and not in its destination, hard work makes this journey worthwhile - bringing self-respect, dignity, and joy to the one who works honestly to achieve his goal.
"मेहनत रंग लाती है" शीर्षक के पक्ष में तर्क लगातार परिश्रम और सच्ची कोशिशों से प्राप्त सफलता हमारे साथ सदा के लिये रहती है और हमें अनन्त संतुष्टि देती है। चूंकि जीवन का सार इसकी यात्रा में है न कि मंजिल में, अतः अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु जो ईमानदारी से कार्य करता है उसे आत्मसम्मान, गरिमा और खुशी देकर मेहनत इस यात्रा को सार्थक बना देती है।
Question 11.
Prepare arguments for or against the idea/topic : 'Destiny Favours the Brave'.
"भाग्य वीरों का साथ देता है" के पक्ष या विरुद्ध में तर्क लिखिए।
Answer:
Arguments for the topic : Destiny Favours the Brave
No man has found pearls while sitting on the beach. One has to dive deep into the sea for this. Those who dare to challenge and strike their own path in life, always succeed in realising their dreams. Bravery must be tempered with sound judgement, diligence, honesty and patience. A clear vision, rational actions and stead- fastness, when coupled with brave endeavour never fails to reward the true pilgrim in the sacred sojourn of life.
"भाग्य वीरों का साथ देता है" के पक्ष में तर्क किनारे बैठकर किसी को मोती नहीं मिलते। इसके लिए तो सागर में गहराई तक गोता लगाना पड़ता है। जो चुनौती का साहस से मुकाबला करते है और जीवन में अपना मार्ग स्वयं चुनते हैं, वे अपने सपने सच करने में सफल होते हैं। वीरता को विवेकपूर्ण निर्णय, सतत परिश्रम, ईमानदारी और धैर्य के साथ जोड़ा जाना चाहिये। साहसी प्रयास के साथ जब स्पष्ट दृष्टिकोण, तार्किक कर्म और दृढ निश्चय मिल जाते है तो जीवन के पावन ठहराव में सच्चे तीर्थ यात्री को पारितोषिक देने में कभी नहीं चूकते।
Question 12.
Prepare arguments for or against the idea/topic : 'Money makes the mare go'.
"पैसा पानी में रास्ता बना देता है।" के पक्ष या विपक्ष में तर्क दीजिए।
Answer:
Arguments against the topic : Money Makes the Mare Go
Money is important in life, more so in present societies. It is a means of obtaining comfort, security and status. Nevertheless, money cannot be the ultimate objective of life. Money cannot buy you some of the best and most essential things of life. It cannot buy you respect, love or sympathy. Money cannot get you clean air, pure water or pleasant weather. Money cannot bring you contentment.
"पैसा पानी में रास्ता बना देता है" के विरुद्ध तर्क जीवन में पैसा महत्वपूर्ण है, वर्तमान समाजों में तो और भी अधिक। यह आराम, सुरक्षा और प्रतिष्ठा पाने का माध्यम है। फिर भी पैसा जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं हो सकता। जीवन की सर्वोत्तम और सर्वाधिक आवश्यकता वाली कुछ चीजें आप पैसों से नहीं खरीद सकते। यह आपके लिये सम्मान, प्रेम या सहानुभूति नहीं खरीद सकता। पैसों से आप शुद्ध वायु, शुद्ध पानी या सुहावना मौसम नहीं पा सकते। पैसा आपके लिये संतुष्टि नहीं ला सकता।
Question 13.
Prepare arguments for or against the idea/topic : 'Health is Wealth'.
"स्वास्थ्य ही धन है।" के पक्ष में या विरुद्ध तर्क लिखिए।
Answer:
Arguments for the topic : Health is Wealth
Health is God's most precious gift to us. Good health allows us to enjoy all other good things of life. A healthy man is a happy and productive inan, who bring happiness to others. A person gifted with sound physical and mental health is valuable to society and country, as he can serve his fellow men in a much better way.
"स्वास्थ्य ही धन है" के पक्ष में तर्क स्वास्थ्य हमारे लिये भगवान का सबसे कीमती उपहार है। अच्छा स्वास्थ्य हमें जीवन की अन्य सभी अच्छी बातों का आनन्द देता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही खुश और लाभकारी होता है जो दूसरों के लिये प्रसन्नता लाता है। मजबूत शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य वाला व्यक्ति ही समाज और देश के लिये मूल्यवान होता है क्योंकि वही अपने साथियों की भली-भाँति सेवा कर सकता है।
Question 14.
Prepare arguments for or against the idea/topic : “As You Sow, So Shall You Reap'.
"जैसा बोओगे वैसा काटोगे" के पक्ष में या विरुद्ध तर्क लिखिये।
Answer:
Arguments for the topic : As You Sow, so Shall You Reap
What a person gets, is the direct and inevitable result of his own actions. One cannot expect beneficial results from malevolent acts, in the same way as one cannot get sweetened tea if only salt is put into it. Good deeds and charitable deeds, bring peace, respect to the doer. Life gives you back what you give to it -- only in multiplied proportions.
"जैसा बोओगे वैसा काटोगे" के पक्ष में तर्क मनुष्य जो कुछ पाता है, यह उसके कर्मों का सीधा व अपरिहार्य प्रतिफल ही है। दुराचारी कर्मों से कोई हितकारी परिणाम की अपेक्षा नहीं कर सकता- ठीक उसी प्रकार जैसे नमक मिलाने से चाय में मीठापन नहीं आता है। अच्छे कार्य और परोपकारी कर्म प्राणी को शांति और सम्मान देते हैं। जीवन पुनः आपको वही सिर्फ गुणित अनुपात में देता है जो आप इसे देते हैं।