RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 English A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 12 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 12 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with job letter class 12 to ensure that students have basic grammatical knowledge. 

RBSE Class 12 English Solutions A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions 

A Tiger For Malgudi Questions And Answers Question 1. 
Who is this 'I' telling its own story and where is he at this time? अपनी कहानी को कहने वाला यह 'मैं' कौन है और इस समय वह कहाँ है?
Answer:
“I'appears in the very beginning of this long story. This “I' is telling its own story. This 'l' does not stand for any human being; but here this 'l' stands for a tiger. When this tiger is relating his story, he is in a zoo. He lives in a corner of the zoo. This particular area was fixed as an abode for him.

इस लम्बी कहानी के प्रारम्भ में ही 'मैं' शब्द आ जाता है। यह 'मैं' अपनी कहानी कह रहा है । यह 'मैं' किसी मानव प्राणी के लिये नहीं आया है; बल्कि यहाँ पर यह 'मैं' एक बाघ के लिये आया है। जब यह बाघ अपनी कहानी कह रहा होता है, तब वह एक चिड़ियाघर में होता है । वह चिड़ियाघर के एक कोने में रहता है। यह विशेष क्षेत्र उसके लिये एक निवास स्थान के रूप में निर्धारित कर दिया गया था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Tiger For Malgudi Questions And Answers Question 2. 
Whom does the tiger miss deeply while living in the zoo?
चिड़ियाघर में रहते हुए वह बाघ किस व्यक्ति की कमी को बहुत अधिक महसूस करता है?
Answer:
At this time the tiger is passing his old age in a zoo. But before coming to this place he has lived freely in the company of a hermit whom he mentions as “my master'. Both of them lived far away in a forest where there was a cave near a stream of water. The hermit awakened his inner soul and now he understands everything much in the similar way as any man can do. Among the crowds in the zoo he misses his master deeply. He madly hopes that his master may suddenly appear out of a crowd, open the door of the cage and command, “Come out, let us go”.

इस समय वह बाघ अपनी वृद्धावस्था एक चिड़ियाघर में बिता रहा है; लेकिन इस स्थान पर आने से पहले, वह स्वतन्त्र रूप से एक संन्यासी की संगति में रहा था जिसे वह 'मेरे स्वामीजी' के रूप में उल्लेखित करता है। वे दोनों ही दूर एक जंगल में रहा करते थे जहाँ एक जलधारा के पास में एक गुफा थी। संन्यासी ने उसकी अन्तरात्मा को जागृत कर दिया था और अब वह हर चीज को बहुत कुछ उसी ढंग से समझ लेता है जिस ढंग से कोई आदमी समझ सकता है। उस चिड़ियाघर में लोगों की भीड़ के बीच में वह अपने स्वामीजी की कमी को बहुत महसूस करता है। वह पागल-सा होकर उम्मीद लगाता है कि उसके स्वामीजी अचानक से किसी भीड़ में दिखाई दे जायें, पिंजड़े का दरवाजा खोलें और आदेश करें, "बाहर निकलो, चलो, चलते हैं।"

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

A Tiger For Malgudi Class 12 Question Answer Question 3. 
On what basis does this tiger say that he is different from the other tiger next door?
किस आधार पर बाघ कहता है कि वह पड़ोस में रहने वाले बाघ से अलग है?
Answer:
The tiger says that his outward appearance is no doubt frightening. But within this appearance he has a soul which makes him different from any other tiger. He can think, analyse, judge, remember and do everything that a man can do, and he can perhaps do everything with greater subtlety and sense.

बाघ कहता है कि उसकी बाहरी स्वरूप निस्सन्देह रूप से डरावना है। लेकिन इस स्वरूप के अन्दर एक ऐसी आत्मा है जो उसे किसी भी दूसरे बाघ से अलग करती है। वह सोच सकता है, विश्लेषण कर सकता है, निर्णय ले सकता है, याद रख सकता है और वह ऐसे हर किसी काम को कर सकता है जिसे कोई मनुष्य कर सकता है, और शायद वह हर काम को कुछ अधिक सूक्ष्मता से और कुछ अधिक समझदारी से कर सकता है।

Mention The Names Of Any Two Birds Whom The Tiger Does Not Like Question 4. 
Whose influence worked on this tiger to think about his ferocious appearance and about the question 'who am I'?
अपने भयंकर स्वरूप के बारे में और वह प्रश्न कि 'मैं कौन हूँ' इसके बारे में सोचने के लिये इस बाघ के ऊपर किसका प्रभाव कार्य करता था? ।
Answer:
As long as the tiger was leading a wild life in the forest, he never thought about how he looked. Then in his circus life, he passed his slavish life only in terror and hunger. But after this he found a good chance of living in the solitude of nature in the company of a hermit whom he mentions as “my master’. This hermit purified his mind with his teachings. Thus it was the influence of this hermit that worked on this tiger to think about his ferocious appearance and about the question 'who am I'.

जब तक वह बाघ जंगल में एक जंगली जीवन बिता रहा था तब तक उसने इस बारे में कभी नहीं सोचा था कि वह कैसा दिखलाई पड़ता है। इसके बाद अपने सर्कस के जीवन में उसने केवल भय और भूख की दशा में अपना गुलामी का जीवन गुजारा था। लेकिन इसके बाद उसे प्रकृति के एकान्त में एक साधु-महात्मा के साथ रहने का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ था, जिस महात्मा का उल्लेख वह 'मेरे स्वामीजी' के रूप में करता है। इस महात्मा ने अपनी शिक्षाओं से उसके मस्तिष्क को पवित्र कर दिया था। इस प्रकार से इस महात्मा का ही यह प्रभाव था जो बाघ के ऊपर अपने भयंकर स्वरूप के बारे में सोचने के लिये कार्य करता था, और वह प्रश्न कि 'मैं कौन हूँ' उसके बारे में सोचने के लिये भी इसी महात्मा का प्रभाव कार्य करता था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Tiger Of Malgudi Questions And Answers Question 5. 
Who is this 'my master'? 
यह 'मेरे स्वामीजी' कौन हैं?
Answer:
Once the tiger was shut locked in a school and a horrified crowd gathered there. They were planning to kill him. But there came a hermit. He opened the lock and commanded the tiger to follow him silently. He lived with this hermit far away in a forest. He told him many things about soul and God. In this story the tiger mentions this hermit as “my master'.

एक बार यह बाघ किसी स्कूल में ताले में बन्द था और भयभीत लोगों की एक भीड़ वहाँ एकत्रित हो गई थी। वे लोग उसे मारने की योजना बना रहे थे। लेकिन वहाँ एक साधु-महात्मा आ गये। उन्होंने उस ताले को खोला और बाघ को चुपचाप अपने पीछे-पीछे चलने का आदेश दिया। वह बहुत दूर एक जंगल में इसी महात्मा के साथ रहता रहा। उन्होंने उसे आत्मा और परमात्मा के बारे में बहुत-सी बातें बताईं। इस कहानी में यह बाघ इसी महात्मा का उल्लेख 'मेरे स्वामीजी' के रूप में करता है।

A Tiger For Malgudi Questions And Answers Class 7 Question 6. 
The tiger recollects his early days when he was a jungle beast with a mixture of pleasure and shame. Why does he have these two opposite feelings?
वह बाघ आनन्द और शर्म की मिली-जुली भावनाओं के साथ अपने उन प्रारम्भिक दिनों को याद करता है जब वह एक जंगली जानवर हुआ करता था। उसके अन्दर ये दो विपरीत भावनाएँ क्यों थीं?
Answer:
During his earlier days the tiger lived freely in the forest. He was in the prime of his life and thought himself to be the most powerful creature of the forest. So when he recollects those days, he is filled with pleasure. At the same time he did not care for others, he was a perfectly beast and did all the acts of violence. That is why he is filled with a feeling of shame also.

अपने प्रारम्भिक दिनों में वह बाघ स्वतन्त्र रूप से जंगल में रहा करता था। वह अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ अवस्था में था और वह अपने आपको जंगल का सबसे अधिक शक्तिशाली प्राणी समझता था। इसलिये जब वह उन दिनों की याद करता है तब वह आनन्द की भावना से भर जाता है। उसी समय के दरम्यान वह दूसरों की बिल्कुल भी परवाह नहीं करता था, वह पूरे तरीके से एक जंगली पशु था, और हिंसा के सभी कार्यों को करता था। यही कारण है कि वह शर्म की भावना से भर उठता है।

A Tiger For Malgudi Class 12 Question 7. 
What is the natural delusion which affects all creatures? 
वह स्वाभाविक भ्रम क्या है जो सभी प्राणियों को प्रभावित करता है?
Answer:
As long as a living being is in his or her childhood days, he or she frolics happily and cares for nothing. He actually has nothing to worry about. As far as it is the question of his/her hunger, he/she looks on his/her mother. He thinks himself fully protected in the lap of his mother. Now he thinks that she would live for ever to look after him. This is a natural delusion which affects all creatures, including human beings.

जब तक कोई जीवित प्राणी अपने बचपन के दिनों में होता है तब तक वह खुशी-खुशी खेलता-कूदता रहता है, और किसी बात की चिन्ता नहीं करता है। जहाँ तक उसकी भूख का सवाल होता है, वह अपनी माँ की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देखता है। वह माँ की गोद में अपने आपको पूरी तरह से सुरक्षित मानता है। अब वह सोचने लगता है कि उसकी देखभाल करने के लिये हमेशा बनी रहेगी। यही एक स्वाभाविक भ्रम होता है जो सभी प्राणियों को प्रभावित करता है जिसमें मानव प्राणी भी शामिल है।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 8. 
Separation is the keynote of life. What was the first separation in the life of the tiger?
अलगाव हो जाना (बिछोह होना) जीवन का मुख्य सिद्धान्त है। बाघ के जीवन में पहला अलगाव क्या हुआ था?
Answer:
What we have is to be separated. Separation is the keynote of life. The tiger was a cub. He was happy and protected in the care of his mother. But one evening she just vanished from the life of the tiger. He was panicked and hid himself in the cave, and survived somehow. This was the first separation in his life.

जो कुछ भी हमारे पास है उसे हमसे अलग भी होना है। अलगाव हो जाना जीवन का मुख्य सिद्धान्त है। बाघ एक बच्चा ही था। वह अपनी माँ की देख-रेख में खुश भी था और सुरक्षित भी था। लेकिन एक दिन शाम के समय वह तो उस बाघ के जीवन से गायब हो गई। वह भयभीत हो गया और उसने अपने आपको गुफा में छिपा लिया, और किसी प्रकार से जीवित बना रहा। उसके जीवन में यह पहला अलगाव था।

Question 9. 
What was the condition of the tiger when he was left alone? 
जब वह बाघ अकेला रह गया तब उसकी क्या दशा थी?
Answer:
The tiger was a cub and he was happy in the protection of his mother. But one evening the mother did not return. The cub was left separated for ever. He was filled with panic and hid himself in the cave. When he came out, he was chased, knocked down and hurt by bigger animals. The other animals also frightened him. He remained hungry for some days. Then he started catching weaker animals such as rabbits, foxcubs and squirrels. In this way he survived somehow.

बाघ एक बच्चा ही था और वह अपनी माँ के संरक्षण में खुश रहता था। लेकिन एक शाम को उसकी माँ लौट कर नहीं आई। बाघ का वह बच्चा हमेशा के लिये बिछुड़ गया। वह भय से भर उठा और उसने अपने आपको गुफा में छिपा लिया। जब वह बाहर निकला तब बड़े जानवरों के द्वारा उसे खदेड़ा गया उसे नीचे गिरा दिया गया और उसे चोट भी पहुँचाई गई। दूसरे जानवर भी उसे डराते थे। कुछ दिनों तक वह भूखा ही रहा। फिर उसने खरगोश, लोमड़ी के बच्चे और गिलहरियों जैसे कमजोर जानवरों को पकड़ना शुरू कर दिया। इस प्रकार से वह जैसे-तैसे जीवित रहा।

Question 10. 
How did he survive in the beginning? 
प्रारम्भ में वह किस प्रकार से जीवित रहा?
Answer:
Being motherless, he was all alone a little cub. Other animals chased and frightened him. He had to remain hungry for some days. His survival was very difficult in those days. Then he started catching weaker animals such as rabbits, fox cubs and squirrels. So this was how he survived in the beginning.

माँ से रहित हो जाने के कारण, वह बच्चा बाघ बिल्कुल अकेला था। दूसरे जानवर उसे खदेड़ते और डराते थे। कुछ दिनों तक उसे भूखा ही रहना पड़ा । उन दिनों उसका जीवित बने रहना बड़ा कठिन था। फिर इसके बाद उसने खरगोश, लोमड़ी के बच्चे और गिलहरी जैसे कमजोर जानवरों को पकड़ना शुरू कर दिया। तो इसी प्रकार से वह प्रारम्भ में जीवित रहा था।

Question 11. 
What changes came over him in due course of time? 
कुछ समय के बीतने पर उसमें क्या-क्या परिवर्तन आये?
Answer:
In due course of time, the tiger grew up. Now he was in his youth, and he had a strength which made him think that he is the Supreme Lord of the jungle. He did not fear anyone. On the contrary, all the other animals remained in terror on account of him.

कुछ समय के बीतने पर वह बाघ बड़ा हो गया। अब वह अपनी युवावस्था में था, और उसके अन्दर ताकत थी जिससे वह ऐसा सोचता था कि वह जंगल का सबसे बड़ा राजा है। वह किसी से नहीं डरता था। इसके विपरीत उसके कारण सभी दूसरे जानवर भयभीत बने रहते थे।

Question 12. 
Describe the wild glory of the tiger. 
बाघ की निरंकुश प्रभुता का वर्णन करो।
Answer:
In due course of time, the tiger attained his full youth. Now he was not afraid of anyone. But it was he who aroused fear in others. He was utterly wild and full of violence. All the other animals were weaker before him and he was thoughtlessly cruel to them. He did not give any value even to those who showed politeness before him. He gave fatal blow to all, and strode around as the king of the forest. Such was his wild glory.

कुछ समय के बीतने पर उस बाघ ने अपनी पूर्ण युवावस्था को प्राप्त कर लिया था। अब वह किसी से भी भयभीत नहीं होता था। बल्कि यह वह ही था जो दूसरों में भय जाग्रत कर देता था। वह पूरे तरीके से निरंकुश और हिंसा से भरा हुआ था। सभी दूसरे जानवर उसके सामने कमजोर थे और वह विचारहीन होकर उनके प्रति निर्दयी था। वह उन्हें भी कोई महत्त्व नहीं देता था जो उसके सामने विनम्रता दिखाते थे। वह सबको घातक प्रहार देता था, और जंगल के राजा की तरह लम्बे-लम्बे कदमों से इधर-उधर घूमता था। ऐसी उसकी निरंकुश प्रभुता थी।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 13. 
What was his notion about the lion? 
शेर के बारे में उसकी क्या धारणा थी?
Answer:
He thought who made the lion the king of the forest. Then he himself answered that it might be some fable writer because he must have got impressed by seeing his pompous mane and beard. He also thought that the lion is a very lazy animal. When he is fully fed, he remains lying for some days. He does not want to move a muscle, other animals can easily play on him. Once when he was in circus, he found a chance to test his strength. The lion fled into a cage and thanked God for the damage of only one ear.

वह सोचता था कि शेर को जंगल का राजा किसने बना दिया। फिर उसने स्वयं ही उत्तर दिया कि यह काल्पनिक कहानियों को लिखने वाला कोई लेखक होगा क्योंकि वह उसके गर्दन के आडम्बरपूर्ण बालों और दाढ़ी को देखने के द्वारा प्रभावित हो गया होगा। उसने यह भी सोचा कि शेर एक बहुत ही आलसी जानवर होता है। जब उसका पेट पूरे तरीके से भरा होता है तब वह कुछ दिनों तक के लिये लेटा रहता है। वह अपनी एक मांसपेशी भी नहीं हिलाना चाहता है, दूसरे जानवर उसके ऊपर आसानी से खेल सकते हैं। एक बार जब वह सर्कस था तब उसे उसकी ताकत की परीक्षा लेने का अवसर मिल गया था। शेर भाग कर एक पिंजड़े में घुस गया था और उसने भगवान को धन्यवाद दिया कि केवल एक ही कान का नुकसान हुआ है।

Question 14. 
What did the tiger think with pride and why? 
बाघ गर्व के साथ क्या सोचता था और ऐसा क्यों सोचता था? ।
Answer:
The tiger had become so large and so full full of youthful energy and so violent that every creature in the jungle trembled when it sensed his approach. The tiger thought with pride that they should tremble because they should understand who was the lord of that forest.

वह बाघ इतना विशाल हो गया था, और वह जवानी की ताकत से ऐसा भरपूर हो गया था, और इतना हिंसक हो गया था कि जब उसके आने की गंध उन्हें लगती थी तो उस जंगल के वे सभी प्राणी काँपने लगते थे। वह बाघ गर्व के साथ सोचता था कि उन्हें काँपना ही चाहिये और उन्हें यह समझ लेना चाहिये कि उस जंगल का राजा कौन है।

Question 15.
Why did monkeys and birds not run away from his sight? 
बन्दर और पक्षी उसकी निगाहों के सामने से क्यों नहीं भागते थे?
Answer:
All the other creatures were so much afraid of the tiger that at the little scent of this ferocious animal they ran away from his sight. But monkeys and birds did not run away because they lived on trees. So they were out of his catch.

सभी दूसरे प्राणी उस बाघ से इतने अधिक भयभीत रहते थे कि इस भयंकर पशु की जरा सी भी गंध पाकर वे भाग कर उसकी निगाहों से दूर चले जाते थे। लेकिन बंदर और पक्षी नहीं भागते थे क्योंकि वे पेड़ों पर रहते थे। इसलिये वे उसकी पकड़ से बाहर थे।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 16. 
Can the jungle beasts communicate their feelings to other animals? If, yes, how?
क्या जंगल के जानवर अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुँचा लेते हैं? यदि, हाँ, तो कैसे?
Answer:
Certainly, the jungle beasts can communicate their feelings to other animals. But they do not use words in the same way as human beings do. They can express the feelings of sympathy, warning, abuse, irony, insult, love and hatred but only when necessary.

निश्चित रूप से जंगल के जानवर अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुँचा लेते हैं। परन्तु वे शब्दों का उस प्रकार से उपयोग नहीं करते हैं जैसे मानव प्राणी किया करते हैं। वे सहानुभूति, चेतावनी, गाली, व्यंग्य, अपमान, प्रेम और घृणा की भावनाओं की अभिव्यक्ति कर लेते हैं, परन्तु यह अभिव्यक्ति वे केवल तभी करते हैं जब आवश्यक होता है।

Question 17. 
The tiger means to say that human beings go on talking even when it is not necesssary. Is this not a satire on human beings?
बाघ के कहने का यह आशय होता है कि मानव प्राणी उस समय भी बोलते रहते हैं जब बोलना आवश्यक नहीं होता है। क्या यह मानव प्राणियों के ऊपर एक व्यंग्य नहीं है?
Answer:
Animals express their feelings only when it is necessary but for the same purpose human beings go on talking even when it is not necessary. This is, no doubt, a satire on human beings. This shows that man thinks less and speaks more and he does not do so much work as he speaks. He only goes on speaking unnecessarily.

जानवर अपनी भावनाओं को केवल तभी व्यक्त करते हैं जब आवश्यक होता है लेकिन उसी उद्देश्य के लिये मानव प्राणी उस समय भी बोलते रहते हैं जब आवश्यक नहीं होता है। यह निःसन्देह रूप से मानव प्राणियों के ऊपर एक व्यंग्य है। यह इस बात को दर्शाता है कि मनुष्य सोचता कम है और बोलता अधिक है और वह उतना अधिक काम नहीं करता है जितना वह बोलता है। वह केवल अनावश्यक रूप से बोलता ही रहता है।

Question 18. 
“It was also true of human beings in various degrees and versions.” What was the truth as explained by 'my master'?
"विभिन्न मात्राओं में और विभिन्न स्वरूपों में यह बात मानव प्राणियों के बारे में भी सत्य है।" 'मेरे स्वामीजी' के द्वारा बताया गया यह सत्य क्या था?
Answer:
All the creatures of the jungle were afraid of the tiger and his power. However if anyone showed any arrogance, the tiger injured him so severely that he never displayed any arrogance then. Everyone accepted the superiority of the tiger. Later in life ‘my master? explained that nearly everyone bows down before the power of violence. This concept goes true even among human beings. Power is revered and weakness trampled.

जंगल के सभी प्राणी बाघ और उसकी ताकत से भयभीत रहते थे। फिर यदि कोई कुछ भी अहंकार दिखाता था तो बाघ उसे इतने बुरे तरीके से घायल करता था कि इसके बाद वह कभी भी कोई भी अहंकार नहीं दिखाता था। हर कोई बाघ की सर्वोच्चता को स्वीकार करता था। बाद के जीवन में 'मेरे स्वामीजी' ने बताया था कि हिंसा की ताकत के आगे लगभग हर कोई झुक जाता है। यह सिद्धान्त मानव प्राणियों में भी सच होता है। शक्ति को सम्मान दिया जाता है और कमजोरी को कुचल दिया जाता है।

Question 19. 
Name the creature which the tiger took great care to avoid. उस प्राणी का नाम लिखो जिससे बचने के लिये बाघ बहुत सावधानी रखता था। .
Answer:
It was the porcupine which the tiger took great care to avoid. It had sharp and hard quills all over its body. These quills could injure any body very severely.

यह साही (सेही) था जिससे बचने के लिये बाघ बहुत सावधानी रखता था। इसके पूरे शरीर पर तीखे और कठोर काँटे थे। ये काँटे किसी को भी बहुत ही अधिक घायल कर सकते थे।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 20. 
How did the tiger encounter the porcupine and with what result? 
उस बाघ की मुठभेड़ साही से किस प्रकार से हो गई थी और उसका क्या परिणाम हुआ?
Answer:
The tiger was arrogant in his power. Once in his recklessness the tiger tried to toss the porcupine about. But he received the stabs of the quills over his nose, jaws and paws very severely. He was so badly injured that he ran back to his cave for safety and fell down there. He remained lying there for several days and it seemed to him that he would soon be dead.

बाघ को अपनी ताकत पर अहंकार था। एक बार अपनी लापरवाही में उसने साही को उछाल कर इधरउधर फेंकने की कोशिश की। लेकिन उसकी नाक, जबड़े और पंजों पर उसके काँटे बुरी तरह चुभ गये। वह इतनी बुरी तरह से घायल हुआ कि वह सुरक्षा के लिये दौड़कर अपनी गुफा में पहुँच गया और वहाँ वह गिर पड़ा। वह वहाँ कई दिनों तक पड़ा रहा और उसे ऐसा लगता था कि वह जल्दी ही मर जायेगा।

Question 21. 
What did the tiger think about the monkeys?
बाघ बन्दरों के बारे में क्या सोचता था?
Answer:
The tiger thought that the monkeys were mischievous animals. They lived at a height in trees and ran about as they pleased. They also jumped from one tree to another. They sometimes hid themselves among the leaves of the trees. They do not follow the normal rules of the jungle. They bore ill-feelings against the tiger and spread rumour in the forest. At many times they tried to damage the authority of the tiger.

बाघ सोचता था कि बन्दर शैतान जानवर हैं । वे पेड़ों पर किसी ऊँचाई के स्थान पर रहते थे और जैसे उनकी इच्छा हो वैसे वे इधर-उधर भागते दौड़ते थे। वे एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर भी कूदते थे। वे कभी-कभी अपने आपको पेड़ों की पत्तियों में छिपा लेते थे। वे जंगल के सामान्य नियमों का पालन नहीं करते थे। वे बाघ के खिलाफ दुर्भावना रखते थे और जंगल में अफवाहें फैलाते थे। बहुत बार उन्होंने बाघ के अधिकार को भी नष्ट करने की कोशिश की।

Question 22. 
How did the birds, according to the tiger, enjoyed greater facility than the monkeys?
लेखक के अनुसार पक्षी किस प्रकार से बन्दरों की तुलना में अधिक सुविधा का आनन्द लेते थे?
Answer:
Birds and monkeys seemed to be allies. Both of them lived at a height. They move from tree to tree. The tiger was worried about both of them. But birds enjoyed greater facility than the monkeys. They could easily fly away at the approach of the tiger.

पक्षी और बन्दर एक-दूसरे के साथ देने वाले प्रतीत होते थे। वे दोनों ही किसी ऊँचाई वाले स्थान पर रहते थे। वे एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर विचरण करते थे। बाघ दोनों से ही परेशान रहता था। परन्तु बन्दरों की तुलना में पक्षी अधिक सुविधा का आनन्द लेते थे। वे बाघ के पहुंचने पर आसानी से उड़कर दूर जा सकते थे।

Question 23. 
What was the tiger's intense desire about the monkeys and the birds? 
बन्दरों और पक्षियों के बारे में बाघ की तीव्र इच्छा क्या थी?
Answer:
Monkeys and birds did such activities that the presence of the tiger was revealed to all. They were of the creatures who secretly wished the downfall of the tiger. He hated monkeys and birds and wanted to eliminate their whole family. His intense desire was to be able to climb and fly though only upto short distances so that he might catch them.

बन्दर और पक्षी ऐसी हरकतें करते थे कि बाघ की उपस्थिति सभी को उजागर हो जाती थी। वे उन प्राणियों में से थे जो चुपचाप से बाघ के पतन की कामना करते थे। उसे बन्दरों और पक्षियों से नफरत थी और वह उनके पूरे परिवार को समाप्त कर डालना चाहता था। उसकी तीव्र इच्छा यह थी कि वह ऊपर चढ़ने में समर्थ हो जाये और उड़ने में समर्थ हो जाये चाहे भले ही वह छोटी दूरियों तक ही उड़ सके जिससे कि वह उन्हें पकड़ लिया करे।

Question 24. 
Why did the tiger particularly wish to catch the owl? 
वह बाघ विशेष रूप से उल्लू को क्यों पकड़ना चाहता था?
Answer:
The tiger, certainly, hated the birds. And the owl with his round eyes and always looking down his hook nose, put an air of being wise. He was always ready to advise all those despicable creatures who secretly wished the downfall of the tiger. The owl also made a fun of the tiger by saying that he could not climb up a tree with his heavy body. That is why the tiger, particularly, wished to catch the owl.

बाघ निश्चित रूप से पक्षियों से नफरत करता था। और उल्लू अपनी गोल-गोल आँखों के साथ और हमेशा ही अपनी नुकीली नाक से नीचे की ओर देखते हुये, बुद्धिमान होने का दिखावा करता रहता था। वह हमेशा ही उन सभी निन्दनीय प्राणियों को सलाह देता रहता था जो चुपचाप से बाघ के पतन की कामना करते रहते थे। वह उल्लू बाघ का मजाक उड़ाता था, वह कहता था कि बाघ अपने भारी शरीर के साथ पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था। यही कारण है कि वह बाघ विशेष रूप से उस उल्लू को पकड़ना चाहता था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 25. 
Which one was treacherous to the tiger and which ones were worse than it and how?
बाघ को नुकसान पहुंचाने वाला प्राणी कौन था और कौन-कौनसे प्राणी इससे भी अधिक बुरे थे और वे किस प्रकार से बुरे थे?
Answer:
The crow was treacherous to the tiger. He always followed the movements of the tiger and made a lot of noise. Thus many other crows also came to know where the tiger had killed some animal. So he could not eat in peace. Kites, vultures and eagles are worse than the crow. The crow snatched the food for the tiger and kites or eagles fly very high in the sky. When they saw the dead animal, they flew down with a great speed and cleaned a big part of the food which was for the tiger.

बाघ को नुकसान पहुँचाने वाला प्राणी कौआ था। वह हमेशा बाघ की गतिविधियों का पीछा करता रहता था और बहुत शोर मचाता था। इस प्रकार से बहुत से दूसरे कौओं को भी पता चल जाता था कि बाघ ने किसी जानवर को कहाँ मारा है? इसलिये वह शान्ति से भोजन नहीं कर पाता था। चील और गिद्ध कौये से भी ज्यादा बुरे थे। कौआ बाघ के भोजन पर छीन झपट्टा करता था और चीलें आकाश में बहुत ऊँचाई पर उड़ती थीं। जब उन्हें मरा हुआ जानवर दिखाई दे जाता था तो वे बड़ी तेजी से नीचे की ओर उड़ान भरती थीं और जो भोजन बाघ के लिये होता था उसका एक बड़ा हिस्सा वे साफ कर जाती थीं।

Question 26. 
What did the tiger say about the leopard? 
बाघ चीता के बारे में क्या कहता था?
Answer:
The tiger did not like the leopard at all. He would easily climb up a tree and showed that he was higher than the tiger. He moved very quickly and remained out of catch. The leopard had black spots on his body while the tiger had black strips. He made insulting remarks to the tiger and said that he was superior to the tiger. When the tiger found a chance to see the glimps of the leopard, he ran like lightnting and the tiger could not catch him. This hurt the tiger's pride. He had to tolerate his existence. He disturbed the tiger and scared of his game. So he was much worried about the leopard.

बाघ चीते को बिल्कुल भी पसन्द नहीं करता था। वह आसानी से पेड़ पर चढ़ जाता था और यह दिखलाता कि वह बाघ से अधिक ऊँचा है। वह बहुत फुर्ती से चलता था और पकड़ से बाहर रहता था। चीते के शरीर पर काले-काले धब्बे थे जबकि बाघ के शरीर पर काली-काली धारियाँ थीं। वह बाघ के लिये अपमानजनक बातें बोलता था और कहता था कि वह बाध से अधिक श्रेष्ठ है। जब बाघ को चीते की झलक देखने का मौका मिलता था तो वह बिजली की तरह भाग जाता था और बाघ उसे पकड़ नहीं पाता था। इससे बाघ की गरिमा को चोट पहुँचती थी। उसे उसका अस्तित्व सहन करना पड़ रहा था। वह बाघ को परेशान करता था और उसके शिकार को डराकर भगा देता था। इसलिये वह चीते से बड़ा दुःखी था।

Question 27. 
How did the tiger see a female tiger one evening? 
एक शाम को बाघ ने एक बाघिन को किस प्रकार से देखा?
Answer:
One evening the tiger was out to hunt. He was hungry. He was going to the meadow which was beyond the valley. He knew that a herd of deer always grazed there. He saw that a tigress was sitting in the middle of the road. Her back was to him and she was watching the herd of the deer in the meadow. Thus she had blocked his way.

एक शाम को बाघ शिकार के लिये बाहर निकला था। वह भूखा था। वह उस चरागाह (घास के मैदान) की ओर जा रहा था जो घाटी के दूसरी ओर पड़ता था। उसे मालूम था कि हिरनों का एक झुंड वहाँ हमेशा चरता रहता है। उसने देखा कि एक बाघिन रास्ते के बीचों-बीच में बैठी हुई थी। उसकी पीठ उसकी ओर थी और वह चरागाह में हिरनों के झुंड को देख रही थी। इस प्रकार से उसने उसका रास्ता रोका हुआ था।

Question 28. 
Who attacked first and whom and with what result? 
किसने सबसे पहले हमला किया और किस पर हमला किया और उसका परिणाम क्या हुआ?
Answer:
When the tiger was out to hunt, he saw a tigress sitting on the road. She was watching a herd of the deer in the meadow and her back was to the tiger. The tiger roared in anger. But she did not care. He became furious and jumped on her back. He tried to hold her tightly by the throat and stop her breathing. But she threw the tiger off her back with a jerk. She turned round and injured his eyes and throat. His eyebrow was torn and blood was dripping down his eyes.

जब बाघ शिकार के लिये बाहर निकला तो उसने रास्ते में एक बाघिन को बैठे हुये देखा। वह चरागाह में हिरनों के एक झुंड को देख रही थी और उसकी पीठ बाघ की ओर थी। बाघ क्रोध में भरकर गरजा। लेकिन उसने कोई परवाह नहीं की। वह क्रोधावेशित हो गया और उसकी पीठ पर कूदा। उसने उसके गले को मजबूती से पकड़ना चाहा और उसकी साँस को रोक देना चाहा। लेकिन उसने एक ही झटके में उसे अपनी पीठ से दूर फेंक दिया। वह घूमी और उसकी आँखों तथा गले को घायल कर दिया। उसकी आँख की भौंह फट गई थी और उसकी आँखों से खून नीचे टपक रहा था।

Question 29. 
The tiger thought for a while to retreat and get away. Why did he not do so?
बाघ ने थोड़ी देर के लिये पीछे हटने और भाग जाने के बारे में सोचा। उसने ऐसा क्यों नहीं किया?
Answer:
When the tiger was out to hunt, he saw a tigress sitting on his way. He attacked and jumped on her back. But the tigress threw him off her back and injured the tiger badly on his eyebrow and throat. The tiger had never encountered anyone so strong. So he thought for a while to retreat and get away. But he did not do so. The reason was the jackal who was there watching this. He thought that his dignity would be lost before the jackal.

जब बाघ शिकार के लिये बाहर निकला था तो उसने रास्ते में एक बाघिन को बैठे हुए देखा। उसने हमला किया और उसकी पीठ पर कूदा । लेकिन बाघिन ने उसे अपनी पीठ से दूर फेंक दिया और उस बाघ की भौंह और गले पर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बाघ की मुठभेड़ ऐसे किसी ताकतवर से कभी नहीं हुई थी। इसलिये उसने थोड़ी देर के लिये पीछे हटने और भाग जाने के बारे में सोचा। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसका कारण एक सियार था जो वहाँ पर यह देख रहा था। उसने सोचा कि इस सियार के सामने उसकी गरिमा नष्ट हो जायेगी।

Question 30. 
What advice did the jackal put before the tiger and the tigress? 
सियार ने बाघ और बाघिन के सामने क्या सलाह रखी?
Answer:
First the jackal asked both of them why they were fighting. Neither the tiger nor the tigress could give any answer to this question. Then the jackal said that they had no reason to be enemies, so they should consider being friends. Their joined force will be very grand. They could become supreme and no one would ever try to stand against them. This sound advice was given by the jackal.

पहले तो सियार ने उन दोनों से पूछा कि वे लड़ क्यों रहे हैं। न तो बाघ और न ही बाघिन इस प्रश्न का उत्तर दे पाये। इसके बाद सियार ने कहा कि शत्रु बने रहने का उनके पास कोई कारण नहीं है, इसलिये उन्हें मित्र बनने के लिये विचार करना चाहिये। उनकी एक साथ मिली हुई ताकत बहुत शानदार होगी। वे सबसे ऊपर हो सकते हैं और कोई भी कभी भी उनके विरुद्ध खड़े होने की कोशिश नहीं करेगा। यह गम्भीर सलाह सियार के द्वारा दी गई।

Question 31. 
What did the villagers think when they realized that they were losing their animals regularly and what steps did they take?
जब गाँव वालों को यह एहसास हुआ कि वे नियमित रूप से अपने पशुओं को खोते जा रहे हैं तो उन्होंने क्या सोचा और उन्होंने क्या कदम उठाये?
Answer:
The villagers realized that they were losing their animals regularly. Then they thought that there was a devil around. So they started preparations for some ceremonies to appease him. They also took care to bring their animals back home earlier and had more men to guard them.

गाँव वालों ने यह एहसास किया कि वे नियमित रूप से अपने पशुओं को खोते जा रहे हैं। तब उन्होंने यह सोचा कि आस-पास कोई दुष्ट आत्मा है । इसलिये उन्होंने उसे शान्त करने के लिये कुछ धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां शुरू कर दी। उन्होंने यह भी सावधानी बरती कि वे अपने पशुओं को पहले की अपेक्षा जल्दी घर वापस ले आते थे और उन्होंने उनकी रखवाली करने के लिये और अधिक आदमी लगा दिये थे।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 32. 
What chance did the tiger find in a village one night and how were the villagers awoken?
एक रात के समय बाघ को एक गाँव में क्या मौका मिला और गाँव वाले कैसे जाग गये?
Answer:
One night the tiger was moving on soft foot near a village. The street dogs were sleeping. The tiger saw an enclosure in the middle of the village. There were sheeps inside the enclosure. He easily entered there and caught a lamb. But before he could turn round and get out, the lamb cried and this set the whole flock bleating, crying and howling in panic. The villagers woke up. In a moment they came out screaming and shouting, “Ah! Now we know! We have him. He must not escape..........."

एक रात को वह बाघ दबे पाँव एक गाँव के पास घूम रहा था। गाँव के कुत्ते सोये हुये पड़े थे। बाघ ने गाँव के बीच में एक बाडा देखा। उस बाड़े के अन्दर भेड़ें थीं। वह आसानी से उसमें घुस गया और एक मेमने को पकड़ लिया। लेकिन वह मुड़ पाता और भाग पाता उससे पहले ही वह मेमना चिल्लाया और इससे वह पूरा झुंड मिमियाने और चिल्लाने लगा और डर के मारे ऊँची आवाज में हूकने लगा। गाँव वाले जाग गये। एक पल में चीखते-चिल्लाते आ गये, "अरे! अब हमें पता लग गया, हमने उसे पकड़ लिया। उसे बच कर मत भागने देना. .. |"

Question 33. 
What for did the village people go to the collector? 
किस कारण से गाँव के लोग कलैक्टर के पास गये?
Answer:
The village people had felt that they were losing their animals regularly. But when the tiger was found in the enclosure of the sheep, they knew that it was the tiger who was killing their animals. so they went to the collector and demanded his help. They reported that the tiger was terrorizing the countryside and injuring the people going into the forest for gathering firewood.

गाँव के लागों ने यह अनुभव किया कि उनके जानवर नियमित कम हो रहे थे। लेकिन जब उन्हें भेड़ों के बाड़े में एक बाघ मिला तब वे जान गये कि बाघ ही उनकी भेड़ों को मार रहा था इसलिये वे जिलाधीश के पास गये और उसकी सहायता की माँग की। उन्होंने जानकारी दी कि गाँव के पास जंगल में बाघ आतंक फैला रहा था और ईंधन इकट्ठा करने वाले लोगों को घायल कर रहा था।

34. 
How did the collector send the villagers back satisfied? 
कलैक्टर ने गाँव वालों को सन्तुष्ट करके वापस कैसे भेज दिया?
Answer:
The villagers had gone to the collector with a complain that there was a tiger around and demanded his help. He asked many unnecessary and absurd questions. In the end he advised them to give him the complaint in written. Then he would take action. He also said that it was his duty to look into the matter if they were in any problem. Thus he sent them back satisfied.

गाँव वाले कलैक्टर के पास एक शिकायत लेकर गये थे कि उनके आस-पास एक बाघ है और उन्होंने उसकी मदद मांगी थी। उसने बहुत से अनावश्यक और बेतुके प्रश्न पूछे । अन्त में उसने उन्हें सलाह दी कि वे लोग उसे लिखित में शिकायत दें। फिर वह कार्यवाही करेगा। उसने यह भी कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो मामले की जाँच पड़ताल करना उसका कर्तव्य है। इस प्रकार से उसने उन लोगों को सन्तुष्ट करके वापस भेज दिया।

Question 35. 
Why were the villagers beginning to feel very desperate? 
गाँव वाले बहुत हताशा अनुभव क्यों कर रहे थे?
Answer:
The villagers visited the collector almost every week. They spent time and money. But the result was nothing. After much waiting they could see only the collector's clerk. He took their written complaint and said that he would do the further official formalities. They had to return to their villages in the evening. So they felt very desperate.

गाँव वाले कलैक्टर के यहाँ लगभग हर हफ्ते जाते थे। वे समय और पैसा खर्च करते थे। परन्तु परिणाम कुछ नहीं निकलता था। काफ़ी इंतजार के बाद वे केवल कलैक्टर के क्लर्क से ही मिल पाते थे। वह उनकी लिखित शिकायत को ले लेता था और कहता था कि वह आगे की कार्यालय से सम्बन्धित औपचारिकतायें करेगा। उन्हें शाम के समय अपने गाँवों को लौट आना होता था। इसलिये वे हताशा महसूस कर रहे थे।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 36. 
Who was the man announcing his name captain? 
अपना नाम कैप्टन बताने वाला वह आदमी कौन था?
Answer:
At the collector's office a man met the villagers and he told them that his name was captain. At first the villagers could understand that he might be a captain of an army or a game like football. But captain was only his name and he used to run a circus in the town.

कलैक्टर के ऑफिस पर एक आदमी गाँव वालों को मिला और उसने उनको बताया कि उसका नाम कैप्टन है। शुरू में गाँव वालों ने समझा कि वह किसी सेना या फुटबॉल जैसे किसी खेल का कैप्टन होगा। लेकिन कैप्टन उसका केवल नाम था और वह शहर में एक सर्कस चलाया करता था।

Question 37. 
Who was O'Brien and what did he do?
ओ' ब्राइन कौन था और वह क्या करता था?
Answer:
O'Brien was a very ordinary Irishman. He had a weak pony, a monkey and a parrot. He took them about and displayed them here and there in the city. He had a small signboard painted - GRAND IRISH CIRCUS, and set it up where made his show. He never spoke English or Irish; but he spoke in the native language so that he might be friendly with the public.

ओ' ब्राइन एक बहुत ही साधारण आइरिशमैन था। उसके पास एक कमजोर सा टटू था, एक बन्दर था और एक तोता था। वह उन्हें लिये इधर-उधर घूमता था और शहर में यहाँ-वहाँ उनका प्रदर्शन करता था। उसके
पास एक छोटा सा साइनबोर्ड था जिस पर लिखा हुआ था-ग्रान्ड आइरिश सर्कस, और जहाँ वह अपना प्रदर्शन करता था वहाँ वह उसको गाड़ देता था। वह कभी अंग्रेजी या आइरिश नहीं बोलता था; बल्कि वह वहाँ की स्थानीय भाषा में बोलता था जिससे कि वहाँ जनता के साथ मैत्रीपूर्ण बन सके।

Question 38. 
What did captain do to follow O'Brien's tradition?
ओ' ब्राइन की परम्परा पर चलने के लिये कैप्टन ने क्या किया?
Answer:
O'Brien sold his pony to some tonga owner and now he had only his monkey and a parrot. Captain met him. He took up some other business and for fifty rupees he sold his good will and the circus to captain. Now captain used the signboard, the monkey and the parrot and started displaying them. Thus he followed O'Brien's tradition.

ओ' ब्राइन ने अपना टटू किसी ताँगे वाले को बेच दिया और अब उसके पास केवल अपना बन्दर और तोता था। कैप्टन ने उससे मुलाकात की। उसने कोई और धन्धा अपना लिया और पचास रुपये में उसने अपनी प्रतिष्ठा और सर्कस कैप्टन को बेच दिया। अब कैप्टन उस साइनबोर्ड, बन्दर और तोते का उपयोग करता था और उसने उनका प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस प्रकार उसने ओ' ब्राइन की परम्परा का अनुकरण किया।

Question 39. 
Who was Dadhaji and why did captain go to him?
दादाजी कौन थे और कैप्टन उनके पास क्यों गया?
Answer:
Dadhaji used to run a circus named “Dadhaji Grand Circus'. Captain thought that with the guidance of Dadhaji he would be able to do something better. So captain went to him.

दादाजी एक सर्कस चलाते थे जिसका नाम 'दादाजी ग्रान्ड सर्कस' था। कैप्टन ने सोचा कि दादाजी के दिशा निर्देश से वह कुछ और अधिक अच्छा करने में समर्थ हो पायेगा। इसलिये कैप्टन उनके पास गया।

Question 40. 
Why did captain feel of running away from Dadhaji? 
कैप्टन को ऐसा क्यों महसूस हुआ कि वह दादाजी के पास से भाग जाये?
Answer:
Dadhaji was a grand old man. He was sitting in an easy chair in his special tent. Captain went to him because he wanted to work in his circus. Dadhaji asked him what he knew about animals. He could not give any answer to this question. Dadhaji spoke in a thundering voice that he should be frank to give an answer and he liked only those who were frank. Captain thought that Dadhaji did not like him and he was afraid to hear such things. So he felt of running away from there.

दादाजी एक शानदार वृद्ध व्यक्ति थे। वह अपने विशेष तम्बू में एक आराम कुर्सी पर बैठे हुये थे। कैप्टन उनके पास गया क्योंकि वह उनके सर्कस में काम करना चाहता था। दादाजी ने उससे पूछा कि वह जानवरों के बारे में क्या जानता है। वह इस प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दे सका। दादाजी गरजती हुई आवाज में बोले कि उसे स्वच्छन्द होना चाहिये और वह केवल उन्हीं को पसन्द करते हैं जो स्वच्छन्द होता है। कैप्टन ने सोचा कि दादाजी उसे पसन्द नहीं करते हैं और वह ऐसी बातें सुनकर भयभीत भी हो गया था। इसलिये उसे ऐसा महसूस हुआ कि वह वहाँ से भाग जाये।

Question 41. 
What was the early condition of captain in his childhood? 
कैप्टन के बचपन में उसकी प्रारंभिक दशा क्या थी?
Answer:
Captain was born in Abu Lane of Malgudi town. He only knew a cat and a dog in his street. His father did not like these animals in the house. Even after his death captain could not keep those animals in his house because his father had borrowed much money from many people. They came and took hold over every property. His family was scattered and he came to Poona to try his fortune. Now he had come to Dadhaji to learn about animals and their training.

कैप्टन मालगुड़ी कस्बे के आबू लेन में पैदा हुआ था। वह अपनी गली में केवल एक बिल्ली और एक कुत्ते को जानता था। उसके पिता इन जानवरों को घर पर रखना पसन्द नहीं करते थे। उनके मर जाने के बाद भी कैप्टन इन जानवरों को अपने घर में नहीं रख सका क्योंकि उसके पिता ने बहुत से लोगों से बहुत सा पैसा उधार लिया हुआ था। वे लोग आये और उसकी प्रत्येक सम्पत्ति को अपने कब्जे में ले लिया। उसका परिवार बिखर गया और वह अपना भाग्य आजमाने के लिये पूना आ गया। अब वह दादाजी के पास जानवरों के बारे में और उनके प्रशिक्षण के बारे में सीखने के लिये आया था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 42. 
What work did captain find in ‘Dadhaji Grand Circus' and how old he was then?
कैप्टन को 'दादाजी ग्रान्ड सर्कस' में क्या काम मिला और उस समय वह कितने साल का हो गया था?
Answer:
Dadhaji said to captain that he might go if he liked and he might also stay there if he is willing to work there. Captain agreed to stay there and learn to work. The oldman told him that he would have to start with the horses. He would have to clean the stables first and also groom them. He would be given food, shelter and some pocket money. Thus captain started his career in circus. He was hardly twenty years old then.

दादाजी ने कैप्टन से कहा कि यदि वह चाहे तो जा सकता है और यदि उसकी काम करने की इच्छा हो तो वहाँ वह रुक भी सकता है। कैप्टन वहाँ रुकने को और काम करने को राजी हो गया। उस बूढ़े व्यक्ति ने उससे कहा कि उसको घोड़ों से शुरू करना होगा। उसे पहले तो अस्तबल की सफाई करनी होगी और फिर उनकी रखवाली भी करनी होगी। उसे भोजन, रहने की जगह और कुछ जेब खर्च भी दिया जायेगा। इस प्रकार से कैप्टन ने सर्कस में जीविका के लिये अपना कार्य शुरू कर दिया। वह उस समय मुश्किल से बीस वर्ष का होगा।

Question 43. 
Who was Anand? 
आनन्द कौन था?
Answer:
Anand was the chief executive in Captain's Grand Malgudi Circus. He had been with captain since the time when he was in Poona.

कैप्टन के ग्रान्ड मालगुड़ी सर्कस में आनन्द मुख्य कार्यकारी व्यक्ति था। वह कैप्टन के साथ उस समय से था जब वह पूना में हुआ करता था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 44. 
What was captain's daily morning routine in his circus? 
कैप्टन का अपने सर्कस में रोज सुबह के समय का क्या कार्यक्रम होता था?
Answer:
Captain left his bed at five in the morning and went out in his campus for inspection. He started with elephants, camels and giraffes at the eastern end. He cared about the health and welfare of his animals. If any animal was found sick, he sent Anand to the doctor immediately. Lastly he checked the minor animals. After this he reached his office. He noted down his observations, suggestions and about cleanliness in the cages. Then he took breakfast or tea with his wife.

कैप्टन सुबह पाँच बजे अपना बिस्तर छोड़ देता था और अपने सर्कस के परिसर में निरीक्षण के लिये निकल जाता था। वह पूर्वी छोर पर स्थित हाथी, ऊँट और जिराफ़ों से शुरू हो जाता था। वह अपने जानवरों के स्वास्थ्य और खैरियत के बारे में देखरेख करता था। अगर कोई जानवर बीमार पाया जाता था तो वह तुरंत आनन्द को डॉक्टर के पास भेजता था। अन्त में वह छोटे जानवरों का निरीक्षण करता था। इसके बाद वह अपने कार्यालय पर पहुँच जाता था। वह अपने निरीक्षणों, सुझावों और पिंजड़ों में स्वच्छता के बारे में लिखता था। इसके बाद वह चाय या नाश्ता अपनी पत्नी के साथ करता था।

Question 45. 
What made captain so eager that he followed the departing villagers and started his conversation with them?
किस बात ने कैप्टन को इतना उत्सुक बना दिया कि उसने प्रस्थान करते हुये गाँव वालों का पीछा किया और उनसे वार्तालाप शुरू किया?
Answer:
The villagers had come to the collector's office with a report that there was a tiger around their villages and demanded relief from the tiger. They were not getting any satisfactory help from the collector's office. When the captain heard the word tiger', he became curious to know about it, A tiger might be very useful in his circus. So he followed the departing villagers and started his conversation with them.

गाँव वाले एक सूचना लेकर कलैक्टर के कार्यालय में आये थे कि उनके गाँवों के आस-पास एक बाघ है और वे उस बाघ से मुक्ति चाहते थे। उन्हें कलैक्टर के कार्यालय से कोई सन्तोषजनक सहायता नहीं मिल रही थी। जब कैटन ने 'बाघ' शब्द को सुना तो वह इसके बारे में जानने को उत्सुक हो गया था। बाघ उसके सर्कस में बहुत उपयोगी हो सकता था। इसलिये उसने प्रस्थान करते हुये गाँव वालों का पीछा किया और उनसे वार्तालाप शुरू किया।

Question 46. 
How could captain find out that there was a tiger? 
कैप्टन किस प्रकार से पता लगा पाया कि वहाँ पर एक बाघ है?
Answer:
First captain asked the villagers that they would have to show him where the tiger lived. But they could not tell him any satisfactory location of the tiger. Then he contacted the forest guards and gave them money for information about the tiger. He went about in the forest for his search. Finally he arrived at the rivulet. On the other side of this river there was the cave. He sat on a branch of a tree and waited there all night in the company of the forest guards. Finally he had a glimpse of the tiger returning to his cave.

पहले कैप्टन ने गाँव वालों से कहा कि उन्हें उसे यह दिखाना होगा कि बाघ कहाँ रहता है। परन्तु वे उसे बाघ की कोई संतोषजनक स्थिति नहीं बता पाये। इसके बाद उसने वन रक्षकों से सम्पर्क किया और बाघ की सूचना देने के लिये उसने उन्हें पैसा दिया। वह अपनी तलाश में जंगल में इधर-उधर गया। अन्त में वह उस छोटी सी नदी के पास पहुँचा। उस नदी के दूसरी ओर गुफा थी। वह एक पेड़ की डाल पर बैठ गया और वन रक्षकों के साथ पूरी रात वहाँ प्रतीक्षा की। अन्त में अपनी गुफा की ओर लौटते हुये बाघ की उसे एक झलक प्राप्त हो गई।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 47. 
How was the tiger trapped? बाघ को जाल में कैसे फँसाया गया?
Answer:
Many efforts were made to trap the tiger. But he was always cautious and avoided all the traps laid for him. Finally he could not avoid the temptation of a goat and that proved to be the end of his forest life. One evening when he came out of his cave and he was passing through the long grass, he heard a bleating. He saw a goat in front of him. He hesitated for a moment and looked about. Then he took a jump and landed on the back of the goat. Just then he heard a strange clattering noise. An iron cage came down and he was trapped in it.

उस बाघ को फँसाने के लिये बहुत से प्रयत्न किये गये थे। लेकिन वह हमेशा सावधान रहता था और अपने लिये बिछाये गये सभी जालों से बचता रहता था। अन्त में वह एक बकरी के लालच से नहीं बच पाया और यही बात उसके जंगल के जीवन को समाप्त करने वाली सिद्ध हुई। एक शाम को जब वह अपनी गुफा से बाहर आया और वह लम्बी-लम्बी घास में से होकर गुजर रहा था तो उसने बकरी के मिमियाने की आवाज को सुना। उसने अपने सामने एक बकरी को देखा। वह एक पल के लिये हिचकिचाया और उसने इधर-उधर देखा। इसके बाद उसने उछाल मारी और बकरी की पीठ पर सवार हो गया। ठीक इसी समय उसने एक अजीब खड़खड़ाहट का शोर सुना। एक लोहे का पिंजड़ा नीचे आया और वह उसमें फँस गया।

Question 48. 
What was the new world that the tiger saw for the first time in his life?
वह नया संसार कौनसा था जिसे बाघ ने अपने जीवन में पहली बार देखा था?
Answer:
The bullock cart with its cage and the tiger inside reached the circus campus. The tiger had no idea where he was. He only heard much talking and shouting and much movement outside. Then the screen was removed and through the bars of the cage, the tiger saw a new world before him. There was a stretch of land but trees or rocks or long grass or bamboo clusters or bushes were not there. He saw some tents and the ground was full of those creatures who were moving on two legs. He had never seen such a crowd of human creatures before.

वह बैलगाड़ी अपने पिंजड़े और उसके अन्दर उस बाघ को लिये हुये सर्कस के परिसर में पहँच गई थी। बाघ को यह कुछ पता नहीं था कि वह कहाँ है। उसे केवल बहुत बातचीत, चीखना-चिल्लाना और बाहर की बहुत हलचल सुनाई दे रही थी। फिर पर्दो को हटाया गया और बाघ ने अपने सामने एक नया संसार देखा। वहाँ जमीन का विस्तार था परन्तु पेड़-पौधे या चट्टानों या लम्बी-लम्बी घास या बाँस के झुरमुट या झाड़ियाँ वहाँ पर नहीं थीं। उसने तम्बुओं को देखा और जमीन ऐसे प्राणियों से भरपूर थी जो दो पैरों पर चल-फिर रहे थे। उसने मानव प्राणियों की ऐसी भीड़ को पहले कभी नहीं देखा था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 49. 
According to the tiger what is the effect of the combination of man and metal?
बाघ के अनुसार मनुष्य और धातु के मेल का क्या प्रभाव होता है?
Answer:
The tiger was imprisoned in an iron cage with iron bars. He had no idea of this kind of life. He had no experience of iron bars. He was completely defeated before this combination of man and metal. This metal served man in various purposes. He made iron bars, cages and weapons.

बाघ लोहे के बने हुये पिंजड़े में कैद था जिसमें लोहे की छड़ें थीं। उसे इस प्रकार के जीवन का कोई विचार पैदा नहीं हुआ था। उसे लोहे की छड़ों का कोई अनुभव नहीं था। वह मनुष्य और धातु के इस मेल के सामने पूरे तरीके से परास्त हो चुका था। यह धातु विभिन्न उद्देश्यों में मनुष्य के काम में आती थी। वह लोहे की छड़ें, लोहे के पिंजड़े और लोहे के हथियार बनाता था।

Question 50. 
What were the three pains which he was suffering from in the cage?
वे तीन कष्ट कौन-कौन से थे जिनसे वह उस पिंजड़े में पीड़ित हो रहा था?
Answer:
In the circus campus the tiger was imprisoned in a cage. He got no food there. For three days he did not feel hungry. But on the fourth day he felt a stab of hunger and he did not know how to appease his hunger there. In the cage he had no chance of moving about freely. In that small space he could only lie and them got up and he could again repeat it and move round and round. He also felt very lonely there. In this way he was suffering from loneliness, immobility and hunger.

सर्कस के अहाते में बाघ को एक पिंजड़े में कैद कर दिया गया था। वहाँ उसे भोजन नहीं मिला। तीन दिनों तक उसे भूख नहीं लगी। लेकिन चौथे दिन उसे भूख की चुभन हुई और उसे यह नहीं मालूम था कि वहाँ पर वह अपनी भूख को कैसे शान्त करे। पिंजड़े में उसे स्वतन्त्र रूप से घूमने का कोई अवसर नहीं था। उस छोटे से स्थान पर वह केवल लेट सकता था और फिर उठ सकता था और वह इस कार्य को फिर दुबारा से
दोहरा सकता था और गोल-गोल घूम सकता था। उसे वहाँ बहुत सूनापन भी महसूस होता था। इस प्रकार से वह सूनापन, गतिहीनता और भूख से पीड़ित हो रहा था।

Question 51. 
What is the natural law of life? 
जीवन का स्वाभाविक नियम क्या है?
Answer:
Later in life the hermit told the tiger that he was leading a hellish life imprisoned in the iron cage. Perhaps it might be the result of some of his actions in the previous life. One has to face the reaction of every act, if not in the same life, at least in another life or a series of lives. There can be no escape from it. People follow their inclinations and sooner or later find their reward or retribution. This is the natural law of life.

बाद के जीवन में उस महात्मा ने बाघ को बताया था कि लोहे के पिंजड़े में कैद होकर वह एक नरक जैसा जीवन बिता रहा था। शायद यह उसके पिछले जीवन के कुछ कार्यों का परिणाम हो सकता है। किसी भी व्यक्ति को अपने प्रत्येक कार्य की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है, यह यदि उसी जीवन में न हुआ तो कम से कम किसी दूसरे जीवन में या आने वाले कई जीवनों में होता है। इसमें कोई बचाव नहीं है। लोग अपनी प्रवृत्ति के अनुसार कार्य करते हैं और देर या सवेर से उन कार्यों का पुरष्कार या दण्ड प्राप्त करते हैं। यह जीवन का स्वाभाविक नियम है।

Question 52. 
In what condition was the tiger allowed to come out of the cage and into a larger enclosure?
बाघ को किस दशा में पिंजड़े से बाहर और एक अधिक बड़े आहाते में आने दिया गया?
Answer:
For many days the tiger was kept without food and water. He lost all his strength and he could hardly stand up. He could not move much around his cage. His condition was like that of a dead body. In this condition his cage was moved and the door was opened. He found himself in a larger enclosure.

कई दिनों तक बाघ को बिना भोजन और पानी के रखा गया। वह अपनी सारी ताकत खो चुका था और वह मुश्किल से खड़ा हो पाता था। वह अपने पिंजड़े में ज्यादा चल-फिर नहीं पाता था। उसकी दशा एक मृत शरीर की दशा के समान हो गई थी। ऐसी दशा में उसके पिंजड़े को वहाँ से हटाया गया और दरवाजे को खोल दिया गया। उसने अपने आपको एक बड़े से आहाते में पाया।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 53. 
Why did the tiger say-"I began to respect him"? 
बाघ ने यह क्यों कहा-“मैं उसका सम्मान करने लगा था"?
Answer:
On the first day of his training, the tiger learnt running round and round in the enclosure at captain's command. On the coming days, as the door of the cage was opened and the whip was flourished, he started running round and round. Then he came back to the cage. He found it cleaned and washed and with food kept for him. He liked this very much. He had nothing more to do and rested for the day. That is why the tiger said—“I began to respect captain and a sort of worshipful attitude was developing in me."

अपने प्रशिक्षण के पहले दिन बाघ ने कैप्टन के आदेश पर उस बड़े से आहाते में गोल-गोल दौड़ना सीख लिया था। आने वाले दिनों में जैसे ही पिंजड़े का दरवाजा खोला जाता था और जैसे ही कोड़ा लहराया जाता था वैसे ही वह गोल-गोल दौड़ना शुरू कर देता था। फिर वह वापस पिंजड़े में आता था। वह उसे साफ-सुथरा, धुला हुआ
और उसमें अपने लिये रखा हुआ भोजन पाता था। उसे यह बहुत पसन्द आया। उसे और अधिक कुछ नहीं करना पड़ता था और दिन भर के लिये वह आराम करता था। इसीलिये बाघ ने कहा-"मैं कैप्टन का सम्मान करने लगा था और मेरे अन्दर एक प्रकार की पूजा से भरी हुई भावना विकसित हो रही थी।"

Question 54.
Why did the tiger say-"All the good feelings I had developed for captain seemed to be lost"?
बाघ ने ऐसा क्यों कहा-"मैंने कैप्टन के प्रति जितनी भी अच्छी भावनायें विकसित की थीं वे सभी समाप्त होती हुई सी प्रतीत हो रही थीं"?
Answer:
The tiger had become an adept at running. So the next stage of the training started. He started running. But he found hurdles kept in his passage. He checked his pace. Captain cried, “Jump! Go on, jump!” and the whip came lashing on him. So the tiger said—“All the good feelings I had developed for captain seemed to be lost.”

बाघ दौड़ने में कुशल हो गया था। इसलिये प्रशिक्षण का अगला स्तर शुरू हो गया। उसने दौड़ना शुरू किया। लेकिन उसने अपने रास्ते में बाधाओं को रखा हुआ पाया। उसने अपनी गति को रोक लिया। कैप्टन चिल्लाया, "कूदो! आगे बढ़ो, कूदो!" और उसने कोड़ा उसके ऊपर बरसाया । इसलिये बाघ ने कहा-"मैंने कैप्टन के लिये जितनी भी अच्छी भावनायें बनाईं थीं वे सब समाप्त होती हुई सी प्रतीत हो रही थीं।"

Question 55. 
Why did the chair look terrible to the tiger? 
बाघ को वह कुसी भयंकर क्यों लगती थी?
Answer:
In the second stage of training the whip came lashing on the tiger. He felt infuriated at the lashing and felt like jumping on him but he stopped because there was the terrible chair. The chair served like a shield for captain. The tiger's paws could only hit the chair and captain constantly poked at his face with it. So the chair made it impossible for him to approach captain while his whip could reach the tiger all over. So the chair looked terrible to him.

प्रशिक्षण के दूसरे स्तर में कोड़ा लहराता हुआ बाघ पर पड़ा, वह कोड़े की इस मार पर क्रोधावेशित हो उठा और उसे लगा कि वह उस पर झपट पड़ेगा लेकिन वह रुक गया क्योंकि वहाँ पर वह भयंकर कुर्सी थी। कुर्सी कैप्टन के लिये ढाल की तरह काम करती थी। बाघ के पंजे केवल कुर्सी पर ही चोट कर पाते थे और कैप्टन लगातार उस कुर्सी से उसके चेहरे को कौंचता था। इस प्रकार से कुर्सी ने उसे कैप्टन तक पहुँचना असम्भव कर दिया था जबकि उसके कोड़े बाघ के पूरे शरीर पर पड़ सकते थे। इसलिये वह कुर्सी उसे भयंकर लगती थी।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 56. 
Who was the head of the trapeze team? 
हवा में कलाबाजी करते हुये झूलने वाले कलाकारों की मुखिया कौन थी?
Answer:
Captain's wife Rita was the head of the trapeze 'team. She was also called Madam. Lyla was number two in the team.

कैप्टन की पत्नी रीता हवा में कलाबाजी करते हुये झूलने वाले कलाकारों के टीम की मुखिया थी। वह मैडम भी कहलाती थी। लैला टीम में नम्बर दो पर थी।

Question 57. 
What made Madam angry? 
किस बात से मैडम नाराज हुई थी?
Answer:
Captain invented a new twist to the trapeze items. Madam was not ready to follow this new idea. That might much shouting could be heard between captain and his wife. She even threatened to quit the show once and for all. A very hot talk continued between them for a long time. Victory went to captain in the end.

कैप्टन ने ट्रैपेजी आइटम के लिये एक नया मोड़ खोजा। मैडम उस नये विचार को मानने के लिये तैयार नहीं थी। उस रात को कैप्टन और उसकी पत्नी के बीच में बहुत चीखना-चिल्लाना सुना जा सकता था। मैडम ने शो को हमेशा के लिये छोड़ने की धमकी भी दे डाली। उन दोनों के बीच में काफी देर तक गर्मागर्म बातें हुईं। अन्त में जीत कैप्टन की हुई।

Question 58. 
Describe the ring fire training of the tiger. 
बाघ के आग के घेरे के प्रशिक्षण का वर्णन करो।
Answer:
A new training was to be given to the tiger. The tiger saw fire and he shrank back. He thought that the fire would kill him. So he would not go near the fire. Naturally the whip came down on him. Captain did not allow him to come back from the fire. He blocked all his movements with his men. All were shielded with chair and the whip could easily reach the tiger. He was in desperation, panic and fury. But he had to pass through this fire. For the first time his belly was singed but in course of time he could pass without touching the flames.

बाघ को एक नया प्रशिक्षण दिया जाना था। बाघ ने आग को देखा और वह पीछे हटा। उसने सोचा कि आग उसे मार डालेगी। इसलिए वह आग के पास नहीं जायेगा। स्वाभाविक रूप से कोड़ा उस पर पड़ा। कैप्टन ने उसे आग से पीछे नहीं हटने दिया। उसने अपने लोगों की सहायता से उसकी सारी गतिविधियों को रोक दिया। सब लोग कुर्सी से सुरक्षित थे और कोड़ा आसानी से बाघ तक पहुँच सकता था। वह हताशा, भय और क्रोध में था। परन्तु उसे इस आग से होकर निकलना था। पहली बार में उसका पेट झुलस गया था लेकिन समय बीतने के साथ वह ज्वालाओं को छुए बिना उससे आसानी से निकल जाता था।

Question 59. 
Who became interested in the tiger and why? 
बाघ में किसे रुचि पैदा हो गई और क्यों?
Answer:
It was a film-maker who became interested in the tiger. He was among the spectators who watched how the tiger killed the goat during the Jubilee show. His name was Madhusudan, cine-Director and producer and often called Madan. He was inspired by the goat killing act in the circus that day and wrote the outline of the story in which Raja (the tiger was given this name) would be the main feature. He wanted to hire Raja for his film story.

यह एक फिल्म बनाने वाला व्यक्ति था जिसे बाघ में रुचि पैदा हो गई थी। वह उन दर्शकों में से था जिन्होंने जुबली शो के समय देखा था कि किस प्रकार से बाघ ने बकरी को मार दिया था। उसका नाम फिल्म निदेशक और निर्माता मधुसूदन था और प्रायः मदन कहलाता था। वह उस दिन के सर्कस में बकरी के मारे जाने वाले कार्य से प्रेरित हो गया था और उसने एक कहानी की रूपरेखा को लिखा था जिसमें राजा (बाघ को यह नाम दिया गया था) का महत्त्वपूर्ण भाग होता। वह राजा को अपनी फिल्मी कहानी के लिये किराये पर लेना चाहता था।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 60. 
Where did the tiger and the hermit go to stay? 
वह बाघ और साधु रहने के लिये कहाँ गये?
Answer:
The tiger and the hermit reached the foot of Mempi range. The hermit looked up at a very high peak and said that it would be their home. He found the spot. There was a big rock which made a perfect shelter. The hermit broke some twigs and swept the floor. He said that they would stay there.

वह बाघ और वह साधु मैम्पी पर्वत श्रृंखला की तलहटी में पहुँच गये। साधु ने ऊपर बहुत ऊंचाई पर एक चोटी को देखा और कहा कि यही उनका घर होगा। उसने उस स्थान को ढूँढ़ लिया। वहाँ एक बड़ी चट्टान थी जो एक परिपूर्ण आश्रय बनाती थी। साधु ने कुछ टहनियों को तोड़ा और फसे को साफ किया। उसने कहा कि वे वहीं रहेंगे।

Question 61. 
What things did he learn and what not from the hermit? 
साधु से उसने किन-किन बातों को सीख लिया था और उसने क्या नहीं सीखा था?
Answer:
The tiger learnt a great deal from the hermit. He understood the world in which he lived. He learnt to feel and express his thoughts. But one thing he could not know was the art of counting. Numbers and figures were still beyond his grasp.

बाघ ने साधु से बहुत कुछ सीखा था। उसने उस संसार के बारे में समझा था जिसमें वह रह रहा था। उसने अनुभव करना सीख लिया और अपने विचारों को व्यक्त करना सीख लिया था। लेकिन एक चीज जिसे वह नहीं जान पाया था वह था गिनने की कला। संख्या और आँकड़े उसकी समझ से अभी भी बाहर थे।

Question 62. 
Knowledge like food must be taken within limits. Why? 
"भोजन की तरह ज्ञान भी सीमाओं के अन्दर ही रखना चाहिये।" ऐसा क्यों है?
Answer:
The hermit told the tiger that he had no need of counting. This habit has made human life miserable in many ways. He remains thinking over future and brooding on past. He does not appreciate the present living moment. He remains waiting for the one and sighing for the other and losing the pleasure of the present. It would be an unnecessary knowledge if the tiger wanted to know what he was. Knowledge, like food, must be taken within limits. Knowledge, facts and information of the past are the impediments in the path of the rising soul.

साधु ने बाघ से कहा कि उसे गिनती जानने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस आदत ने मानव जीवन को बहुत प्रकार से दुःखमय बना दिया है। वह भविष्य के ऊपर सोचता रहता है और बीते समय का चिन्तन करता रहता है। वह वर्तमान के जीवित क्षणों की प्रशंसा नहीं करता है। वह एक के लिये प्रतीक्षा करता रहता है और दूसरे के लिये आहें भरता रहता है और वर्तमान के आनन्द को खोता रहता है। यदि बाघ यह जानना चाहे कि वह क्या था तो यह एक अनावश्यक ज्ञान होगा। भोजन की तरह ज्ञान भी सीमाओं के अन्दर ही रहना चाहिये। बीते हुये समय का ज्ञान, तथ्य और सूचना उत्थान को प्राप्त करती हुई आत्मा के मार्ग में अवरोध हैं।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 63. 
Who was the visitor that came alone? 
वह आगन्तुक कौन था जो अकेला आया था?
Answer:
Once again the hermit saw that a visitor was coming to him. He asked the tiger to go and hide himself. Soon the visitor arrived. It was a lady. She was grey haired and not attractive. She prostrated before the hermit. She said that she had heard of a wonderful man who was moving with a tiger. She thought that this man could help her in her search. Actually this woman was the wife of this hermit and she was searching for him.

एक बार फिर दुबारा उस साधु ने देखा कि कोई आगन्तुक उसके पास आ रहा है। उसने बाघ से जाने के लिये और अपने आपको छिपाने के लिये कहा। शीघ्र ही वह आगन्तुक आ गया। वह एक महिला थी। उसके बाल भूरे थे और वह आकर्षक नहीं थी। उसने साधु के सामने साष्टांग प्रणाम किया। वह बोली कि उसने किसी एक अद्भुत मनुष्य के बारे में सुना है जो एक बाघ के साथ में घूम रहा है। उसने सोचा कि यह आदमी उसकी अपनी खोज में उसकी सहायता कर सकता है। वास्तविक रूप से यह स्त्री इस साधु की पत्नी थी और वह उसी को तलाश रही थी।

Question 64. 
What risk did this woman take to reach here in the forest? 
जंगल में यहाँ तक पहुँचने के लिये इस स्त्री ने क्या खतरा उठाया था?
Answer:
The hermit said that she had taken great risk to meet the sadhu and he might be a fake. Then her virtue might also be in danger. She said that the sadhu being fake might be true. But as far as her virtue, it is quite safe. After all she was aged, grey haired and her condition was not good. But some people robbed her of the money, her chain and her bangles and her bundle of clothes too.

साधु ने कहा कि उसने उस साधु से मिलने के लिये बड़ा खतरा उठाया है और वह साधु ढोंगी भी हो सकता है। फिर इसके बाद उसकी पवित्रता भी खतरे में हो सकती थी। उसने कहा कि साधु के ढोंगी होने की बात सच हो सकती है। लेकिन जहाँ तक उसकी पवित्रता की बात है, वह पूरे तरीके से सुरक्षित है। कुल मिलाकर वह उम्रदराज थी, भूरे बालों वाली थी और उसकी हालत अच्छी नहीं थी। लेकिन कुछ लोगों ने उसके पैसे लूट लिये, उसकी जंजीर और उसकी चूड़ियाँ और उसके कपड़ों के गट्ठर को भी लूट लिया।

Question 65. 
How were the robbers good men? 
वे लुटेरे अच्छे लोग किस प्रकार से थे?
Answer:
When the woman was travelling in the forest searching for the hermit, there came three robbers. They robbed her of her money, her chain and her bangles and her bundle of clothes too. They did this heinous work but it was no worse than the man who left his family and home for no reason. So she calls the robbers good men.

जब वह स्त्री जंगल में से होकर यात्रा कर रही थी और उस साधु को तलाश रही थी, तो तीन लुटेरे आये। उन्होंने उससे उसके पैसे छीन लिये, उसकी जंजीर और उसकी चूड़ियाँ और उसके कपड़ों की गठरी भी लूट ली। उन्होंने यह घृणित कार्य किया लेकिन वे उस आदमी से अधिक बुरे नहीं थे जिसने बिना किसी कारण के अपना घर और परिवार छोड़ दिया। इसलिये वह उन लुटेरों को अच्छे आदमी कहती है।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 66. 
How did she come to know that this hermit could help her? 
उसे कैसे मालूम हुआ कि यह साधु उसकी सहायता कर सकता है?
Answer:
The woman said that the tiger was in the school. She went there with a neighbour who was searching for her son. The crowd was running back and forth. She got separated from her friend. Later when they met, she told her that there was a bare bodied sadhu who said that the tiger was locked in the room and her son must be safe with other children in the school hall. There was only one sadhu in that place and he was offering to lead away the tiger. So she knew that this hermit could help her in her search for her husband.

उस स्त्री ने कहा कि बाघ स्कूल में था। वह अपनी एक पड़ोसन के साथ वहाँ गई थी जो अपने बेटे को खोज रही थी। भीड़ आगे-पीछे दौड़ रही थी। वह अपनी सहेली से अलग हो गई थी। बाद में जब वे मिलीं तो उसने उसे बताया कि वहाँ एक नग्न बदन साधु था जिसने कहा था कि बाघ कमरे में तालाबन्द है और उसका बेटा दूसरे बच्चों के साथ स्कूल के हॉल में सुरक्षित होगा। उस स्थान पर केवल एक ही साधु था और वह बाघ को अपने साथ ले जाने के लिये कह रहा था। इसलिये उसने समझ लिया कि यह साधु उसकी अपने पति की तलाश में सहायता कर सकता है।।

Question 67.
What particular habit of the hermit made her come here in the forest? 
उस साधु की किस विशेष आदत के कारण वह इस जंगल में यहाँ आई थी?
Answer:
She was told by her friend of a particular habit of the hermit which made her think. She said that the hermit was in the habit of rubbing his fingers across his brows while thinking. It was true that the hermit was still moving his fingers across his brows. She remembered that her husband was also in the same habit, this made her come here in the forest.

उसे उसकी सहेली के द्वारा उस साधु की एक विशेष आदत के बारे में बताया गया था जिसके कारण वह सोचने लगी थी। उसने कहा था कि जिस समय वह साधु कुछ सोच रहा होता था उस समय उस साधु की यह आदत थी कि वह अपनी भौंहों के आर-पार अपनी अंगुलियों को रगड़ रहा होता था। यह सच था कि यह साधु अभी भी अपनी अंगुलियों को अपनी भौंहों पर फिरा रहा था। उसे याद आया कि उसके पति की भी यही आदत थी। इसी कारण से वह यहाँ इस जंगल में आई थी।

Question 68. 
What goes to ascertain her that the same hermit was her husband? 
कौन सी बात उसे यह सुनिश्चित कराती है कि वह साधु उसका पति है?
Answer:
The woman said that her friend had noticed a peculiar habit in the Sadhu. He rubbed his fingers on his brows and he was still doing so. The mention of this habit disturbed the peaceful balance of the hermit's mind. But he controlled himself and accepted that it was his habit. By now the woman fully recognized that the same hermit was her husband. Then she related some of his day to day behaviour and how she tolerated every thing.

उस स्त्री ने कहा कि उसकी सहेली ने उस साधु में एक विशेष आदत देखी थी। वह अपनी अंगुलियों को अपनी भौंहों पर रगड़ता था और वह साधु अब भी ऐसा ही कर रहा था। इस आदत के उल्लेख ने उस साधु के मस्तिष्क के शान्त सन्तुलन को व्यथित कर दिया था। लेकिन उसने अपने ऊपर नियन्त्रण किया और यह स्वीकार किया कि यह उसकी आदत है। अब तक वह स्त्री पूरे तरीके से पहचान चुकी थी कि वही साधु उसका पति है। इसके बाद उसने उसके दिन-प्रतिदिन के व्यवहार की कुछ बातें और बताईं और यह भी बताया कि कैसे उसने सब कुछ सहन किया।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 69. 
What did the woman want? 
वह स्त्री क्या चाहती थी?
Answer:
By now it had become clear that the hermit was the husband of this woman. The hermit said that her husband left home not out of anger but out of some inner change. He further said that it was time for her to depart and he would take her down. She requested him to come back with her. She was ready to accept him as he was. She only wanted to have her husband with her at home or else she would like to stay there with him. She wept and desired to live with him but the hermit calmly rejected all her request.

अब तक यह स्पष्ट हो चुका था कि वह साधु उस स्त्री का पति था। साधु ने कहा कि उसके पति ने घर क्रोध में आकर नहीं छोड़ा था बल्कि कुछ आन्तरिक परिवर्तन के कारण छोड़ा था। उसने और आगे कहा कि अब उसके जाने का समय हो गया है और वह उसे नीचे तक छोड़ आयेगा। उसने उससे प्रार्थना की कि वह उसके साथ वापस घर लौट चले। वह जिस स्वरूप में है उसे वह उसी स्वरूप में स्वीकार करने के लिये तैयार थी। वह केवल यह चाहती थी कि घर पर उसके पास उसका पति हो नहीं तो वह भी उसके साथ वहाँ रुकना पसन्द करेगी। वह रोई और उसने उसके साथ रहने की इच्छा दिखाई । परन्तु उस साधु ने शान्त भाव से उसकी सारी प्रार्थना को अस्वीकार कर दिया।

Question 70. 
What happened with the woman in the end? 
अन्त में उस स्त्री के साथ क्या हुआ?
Answer:
The woman proved that the hermit was her husband and she wanted to take her back home. He said that he left home not out of anger but out of some inner change. The hermit said that he had neither any past nor any future. He had gone through much hardship to attain that position. Now he could not think of going back. She could not persuade the hermit to go back. Then she wiped her tears, turned round and hurried down the hill and disappeared into the jungle.

उस स्त्री ने यह सिद्ध कर दिया कि वह साधु उसका पति है और वह उसको घर वापस ले जाना चाहती थी। उसने कहा कि उसने किसी के क्रोध के कारण घर नहीं छोड़ा बल्कि यह कुछ आन्तरिक परिवर्तन था। उस साधु ने कहा कि उसका न कोई भूतकाल है और न ही कोई भविष्यकाल है। इस स्थिति को प्राप्त करने के लिये उसने बहुत कठिनाई उठाई है। अब वह वापस जाने के बारे में नहीं सोच सकता है। वह उस साधु को वापस

Question 71. 
Write down the last philosophy of the hermit that he said to the tiger. 
उस साधु का वह अन्तिम दार्शनिक विचार लिखें जिसे उसने बाघ से कहा था।
Answer:
In the end the hermit preached the last philosophy, “No relationship, human or other, or association of any kind could last for ever. Separation is the law of life right from the mother's womb. One has to accept it if one has to live in God's plans.”

अन्त में उस साधु ने अपने आखिरी दार्शनिक विचार का उपदेश दिया, "कोई भी सम्बन्ध, मानवीय हो या कोई दूसरा हो, या किसी भी प्रकार की कोई भी संगति हमेशा के लिये स्थाई नहीं रह सकती है। अलगाव हो जाना माँ के गर्भ के समय से ही जीवन का एक नियम है। जिस व्यक्ति को भी भगवान की योजनाओं के अनुसार रहना है उसे यह स्वीकार करना होगा।" ।

Question 72.
How did the new visitor seem to be? 
वह नया आगन्तुक कैसा प्रतीत होता था?
Answer:
As told by the hermit, a visitor came from the town. He looked a kindly person. He had come with a companion and a cage on the wheels. This man was fearless and used to the company of animals. He had sympathy and he was not like captain. He took permission from the hermit and patted the back of the tiger. The tiger felt that he was a friend.

जैसा कि उस साधु के द्वारा बताया गया था, एक आगन्तुक शहर से आया। वह एक दयावान व्यक्ति दिखलाई पड़ता था। वह एक सहयोगी और गाड़ी पर रखे एक पिंजड़े के साथ आया था। वह निर्भीक था और उसे पशुओं की संगति में रहने का अभ्यास था। उसे सहानुभूति थी और वह कैप्टन के समान नहीं था। उसने साधु से अनुमति ली और बाघ की पीठ थपथपाई । बाघ ने महसूस किया कि वह एक मित्र है।

RBSE Class 12 English Fiction A Tiger for Malgudi Short Answer Type Questions

Question 73. 
What new life was Raja going to enter at the desire of the hermit? 
उस साधु की इच्छा के अनुसार राजा किस नये जीवन में प्रवेश करने जा रहा था? .
Answer:
At the desire of the hermit, Raja was going in a cage on the wheels. He was going to enter a new life in the zoo. Men, women and children would come to see him and he would make them happy.

उस साधु की इच्छा के अनुसार राजा गाड़ी में रखे हुये एक पिंजड़े में जा रहा था। वह चिड़ियाघर में एक नया जीवन शुरू करने जा रहा था। पुरुष, स्त्रियाँ और बच्चे उसे देखने के लिये आया करेंगे और वह उन सबको खुश किया करेगा। 

Bhagya
Last Updated on Dec. 13, 2023, 9:31 a.m.
Published Dec. 12, 2023