These comprehensive RBSE Class 12 Chemistry Notes Chapter 7 p-ब्लॉक के तत्व will give a brief overview of all the concepts.
→ निकोजेन्स (Pnicogens):
निकोजेन्स का अर्थ है “दम घोंटने वाला।" समूह-15 के तत्व निकोजन्स कहलाते हैं तथा इन तत्वों के यौगिकों को निकोनाइड्स कहा जाता है।
→ समूह-15 के हाईड्राइडों के गुण (Properties of Hydrides of Group-15)
→ समूह-15 के ऑक्साइडों के गुण (Properties of Oxides of Group-15)
→ फॉसी जाँ बीमारी (Phossy Jaw Disease):
सफेद फॉस्फोरस की वाष्प जहरीली होती है। फॉस्फोरस उद्योग में काम करने वाले मनुष्यों के जबड़े धीरे-धीरे क्षयित हो जाते हैं। इस बीमारी को फॉसी जॉ बीमारी कहते हैं।
→ स्फुरदीप्ति (Phosphorescene):
वायु के सम्पर्क में आने पर सफेद फॉस्फोरस अंधेरे में रसोसंदीप्ति क्रिया के कारण दीप्तिमान हो जाता है। इसे स्फुरदीप्ति कहते हैं।
→ वोर्टेक्स वलय (Vortex Rings):
फॉस्फीन गैस के बुलबुले वायु के सम्पर्क में आते हैं तथा आग पकड़ लेते हैं एवं स्वतः ही धुएँ के छल्ले बनाते हैं जिन्हें वोर्टेक्स वलय (vortex rings) कहते
→ असमानुपातन अभिक्रिया (Disproportionation Reaction):
जब किसी अभिक्रिया में एक तत्व ऑक्सीकृत व अपचयित साथसाथ होता है तो इस अभिक्रिया को असमानुपातन अभिक्रिया कहते हैं।
→ कैल्कोजेन (Chalcogens):
कैल्कोजेन का अर्थ है अयस्क बनाने वाले तत्व। समूह-16 के ऊपर के चार तत्व कैल्कोजेन कहलाते हैं।
→ समूह-16 के हाइड्राइडों के गुण (Properties of Hydrides of Group-16)
→ मिश्रित ऑक्साइड या सेस्क्यीऑक्साइड (Mixed Oxide or Sesquioxide):
ऐसे ऑक्साइड जो कि दो सामान्य ऑक्साइड का मिश्रण होते हैं। जिनमें धातु अलग-अलग ऑक्सीकरण अवस्था में उपस्थित होती है, संयुक्त ऑक्साइड कहलाते हैं। उदाहरण-Fe3O4 [Fe (II), Fe (III)], Pb3O4 [Pb (IV), Pb (II)]
Mn3O4[Mn (II), Mn (IV)]
→ संक्रमण ताप (Transition Temperature):
एकनताक्ष सल्फर 369K के ऊपर के ताप पर स्थायी होता है। इसके नीचे के ताप पर यह विषमलम्बाक्ष सल्फर में परिवर्तित हो जाता है। इसके विपरीत a-सल्फर 369 K से नीचे के ताप पर स्थायी है तथा इसके ऊपर B-सल्फर में परिवर्तित हो जाता है। 369 K पर दोनों रूप स्थायी होते हैं यह ताप, संक्रमण ताप (Transition Temperature) कहलाता है।
→ हैलोजन (Halogens):
हैलोजेन में हेलो का अर्थ है लवण तथा जेनेस का अर्थ है उत्पन्न करना अर्थात् लवण पैदा करने वाले। समूह 17 के तत्व हैलोजेन कहलाते हैं।
→ समूह-17 के हाइड्राइडों के गुण (Properties of Hydrides of Group-17)
→ काँच पर अंकन (Etching of Glass):
HF की प्रवृत्ति काँच से क्रिया कर उसे घोलने की होती है। HF के इस गुण का उपयोग काँच पर अंकन के लिये करते हैं। अंकन के लिये काँच की जिस सतह को । चिकना रखना होता है उस पर मोम लगा करके, उपकरण या बर्तन को HF के विलयन में डाल देते हैं। कुछ समय पश्चात् खुली सतह का अंकन हो जाता है।
→ अन्य महत्त्वपूर्ण बिन्दु (Other Important Points)
→ जीनॉन का पहला यौगिक Xe+[PtF6]- है जिसे 1962 में नील बर्टलेट (Neil Bartlett) ने बनाया था।