Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 4 Maths Chapter 3 संख्याओं में जोड़ Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 4 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 4 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
पाठगत प्रश्न:
पृष्ठ 133:
अब आप बताइये:
शंकर, दिनेश तथा मोहन भट्टे से ईंटें निकालकर उसकी अलग-अलग थप्पी बनाकर जमा रहे हैं। उन्होंने पहले दिन क्रमशः 252, 268 तथा 290 ईंटें निकालीं। उन्होंने दूसरे दिन क्रमशः 280, 290 तथा 310 ईंटें निकाली।
अब निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
प्रश्न 1.
शंकर, दिनेश और मोहन ने पहले और दूसरे दिन मिलाकर कितनी-कितनी ईंटें निकाली?
हल-
शंकर ने पहले और दूसरे दिन मिलाकर ईंटें निकाली
दिनेश ने पहले और दूसरे दिन मिलाकर ईंटें निकाली
मोहन ने पहले और दूसरे दिन मिलाकर ईंटें निकाली
प्रश्न 2.
शंकर और मोहन ने मिलकर पहले और दूसरे दिन में कुल कितनी ईंटें निकालीं?
हल-
शंकर द्वारा पहले और दूसरे दिन में निकाली गई ईंटों की संख्या = 532 ईंटें
मोहन द्वारा पहले और दूसरे दिन में निकाली गयी ईंटों की संख्या = 600 ईंटें
शंकर और मोहन द्वारा पहले और दूसरे दिन में निकाली गयी कुल ईंटों की संख्या = 532 ईंटें
प्रश्न 3.
दोनों दिनों में तीनों ने मिलकर कुल कितनी ईंटें निकालीं?
हल-
पहले दिन में शंकर, दिनेश और मोहन द्वारा निकाली गयी ईंटों की संख्या = 252 + 268 + 290
दूसरे दिन में शंकर, दिनेश और मोहन द्वारा निकाली गयी ईंटों की संख्या = 280 + 290 + 310
दोनों दिनों में तीनों द्वारा निकाली गयी ईंटों की संख्या = 810 + 880
प्रश्न 4.
शंकर ने दोनों दिनों में कुल कितनी ईंटें निकाली?
हल-
= 252 + 280
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न:
प्रश्नावली:
प्रश्न 1.
हल कीजिए-
हल-
प्रश्न 2.
बड़लिया गाँव में 1268 पुरुष, 1098 महिलाएँ एवं 352 बच्चे हैं। बताओ गाँव की कुल जनसंख्या कितनी है?
हल -
पुरुष → 1 2 6 8
महिलाएँ → 1 0 9 8
बच्चे → 3 5 2
गाँव की कुल जनसंख्या → 2 7 1 8.
अतः गाँव की कुल जनसंख्या = 2,718 है।
प्रश्न 3.
बेणेश्वर मेले में पहले दिन 1870, दूसरे दिन 2340 एवं तीसरे दिन 2905 लोग मेला देखने आए। बताओ तीनों दिन मिलाकर कितने लोगों ने मेल देखा?
हल-
पहले दिन → 1 8 70 लोग
दूसरे दिन → 2 3 4 0 लोग
तीसरे दिन → 2 9 0 5 लोग
अतः तीनों दिनों में 7,115 लोगों ने मेला देखा।
प्रश्न 4.
हल कीजिए-
हल-
(i) 14 + 9 = 23,
14 + 3 = 17,
14 + 5 = 19,
14 + 2 = 16,
14 + 7 = 21,
14 + 0 = 14,
14 + 4 = 18
(ii) 317 + 93 = 410,
317 + 0 = 317
317 + 27 = 344,
317 + 90 = 407,
317 + 21 = 338,
317 + 61 = 378,
317 + 72 = 389
(iii) 523 + 400 = 923,
523 + 263 = 786,
523 + 888 = 1411,
523 + 377 = 900,
523 + 297 = 820,
523 + 143 = 666,
523 + 601 = 1124
(iv) 932 + 722 = 1654,
932 + 873 = 1805,
932 + 918 = 1850,
932 + 248 = 1180,
932 + 647 = 1579,
932 + 99 = 1031,
932+ 811 = 1743
प्रश्न 5.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) 50 + 70 = 120
(ii) 30 + ............... = 50
(iii) ............... + 60 = 65
(iv) 100 + 200 = ...............
(v) 530 + 520 = ...............
(vi) 1000 + 400 = ...............
हल-
(i) 50 + 70 = 120
(ii) 30 + 20 = 50
(iii) 5 + 60 = 65
(iv) 100 + 200 = 300
(v) 530 + 520 = 1050
(vi) 1000 + 400 = 1400
प्रश्न 6.
जोड़ कीजिए-
(i) ८३२ + ७८४
(ii) ४६४ + ४५६
हल-
प्रश्न 7.
दीपक ३२५ रुपये में एक पेंट और २४० रुपये में एक कमीज खरीदता है तो बताओ दीपक दुकानदार को कितना भुगतान करता है?
हल-
दीपक एक पेंट खरीदता है = ३२५ रुपये में
दीपक एक कमीज खरीदता है = २४० रुपये में
दुकानदार को कुल भुगतान किया = ५६५ रुपये
प्रश्न 8.
लोकेश बाजार से ५६७ रु. में एक घड़ी एवं २८० रु. की एक टार्च खरीदता है। बताओ उसके द्वारा कुल कितनी राशि खर्च की गई?
हल-
लोकेश बाजार से एक घड़ी खरीदता है = ५६७ रु. में
लोकेश बाजार से एक टार्च खरीदता है = २८० रुपये में
कुल राशि ज्ञात करने के लिए इन्हें जोड़ने पर
कुल खर्च की गयी राशि ८४७
प्रश्न 9.
हिन्दी की संख्याओं का योग(जोड़) कीजिए-
हल-
महत्त्वपूर्ण प्रश्न:
बहुविकल्पात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
यदि मोहन 187 केलू दो दिन में तथा सोहन 287 केलू दो दिन में बनाता है तो दोनों ने दो दिन में कितने केलू बनाये?
(अ) 274
(ब) 474
(स) 574
(द) 374
हल:
(ब) 474
प्रश्न 2.
राजू लाल ने शंकर, दिनेश और मोहन द्वारा एक दिन निकाली गई ईंटों की संख्या 265, 260 तथा 280 ईंटों को गिना। बताओ राजू लाल ने कुल कितनी ईंटें गिनीं?
(अ) 805
(ब) 905
(स) 705
(द) 605
हल:
(अ) 805
प्रश्न 3.
601 + 273 + 300 का हल होगा-
(अ) 1174
(ब) 1074
(स) 874
(द) 674
हल:
(अ) 1174
प्रश्न 4.
श्यामपुरा गाँव में 1365 पुरुष, 1295 महिलाएँ एवं 379 बच्चे हैं। बताओ गाँव की कुल जनसंख्या कितनी है?
(अ) 3039
(ब) 3040
(स) 4039
(द) 4040
हल:
(अ) 3039
प्रश्न 5.
जोड़ क्या होगा ८९५ + ४५५
(अ) १३५०
(ब) १५४०
(स) १२५०
(द) ११५०
हल:
(अ) १३५०
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
प्रश्न 1.
536 + .............. = 900
हल:
364
प्रश्न 2.
165 + 169 + .............. = 400
हल:
66
प्रश्न 3.
1400 + 800 = ..............
हल:
2200
प्रश्न 4.
650 + 350 + 200 = ..............
हल:
1200
प्रश्न 5.
.............. + 70 = 180
हल:
110
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
रेखा का ईंटों का गिनने का तरीका किस प्रकार का था?
हल-
रेखा ने 25 - 25 ईंटों की आगे-पीछे ढेरी लगाकर ईंटों को गिना था।
प्रश्न 2.
शंकर ने 280 और दिनेश ने 290 ईंटें निकाली। बताओ दोनों ने मिलकर कितनी ईंटें निकाली?
हल-
शंकर द्वारा निकाली गई ईंटें = 280
दिनेश द्वारा निकाली गई ईंटें = 290
दोनों ने मिलकर 570 ईंटें निकाली।
प्रश्न 3.
छठ का मेला देखने पहले दिन 2110, दूसरे दिन 2440 एवं तीसरे दिन 5025 लोग आये । बताओ तीनों दिन मिलाकर कितने लोगों ने मेला देखा?
हल-
पहले दिन → 2110
दूसरे दिन → 2440
तीसरे दिन → 5025
कुल लोगों ने मेला देखा = 9575
लघूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
एक गाँव में रघु के परिवार ने 347 केलू, रमन के परिवार ने रघु से 150 केलू ज्यादा तथा रहीम के परिवार ने 250 केलू रमन से अधिक बनाए तो बताइए कि रमन तथा रहीम के परिवार | ने कितने-कितने केलू बनाए?
हल-
रघु के परिवार ने बनाए = 347 केलू
रमन के परिवार ने रघु से 150 अधिक बनाए अर्थात्
रमन के परिवार ने बनाए = 347 + 150 = 497 केलू
रहीम के परिवार ने रमन के परिवार से 250 अधिक बनाए
अर्थात् रहीम के परिवार ने बनाए = 497 + 250 = 747 केलू
अतः रमन के परिवार ने 497 केल तथा रहीम के परिवार ने 747 केलू बनाए।
प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए
हल-
कथन-मेथी की ढाणी में पाँच परिवार केलू बनाने का काम करते हैं। मेथी के परिवार ने 232 केलू बनाए, लीलावती के परिवार ने 432 केलू बनाए, मानकुमारी के परिवार ने 567 केलू बनाए, मंगू के परिवार ने 383 केलू बनाए, और गोलू के परिवार ने 427 केलू बनाए।
प्रश्न 3.
(i) किसके परिवार ने सबसे ज्यादा केल बनाए?
(ii) और किसके परिवार ने सबसे कम केलू बनाए?
हल-
(i) मानकुमारी के परिवार ने सबसे ज्यादा 567 केलू बनाए।
(ii) मेथी के परिवार ने सबसे कम 232 केलू बनाए।