RBSE Solutions for Class 3 Maths Chapter 7 भारतीय मुद्रा

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 3 Maths Chapter 7 भारतीय मुद्रा Textbook Exercise Questions and Answers

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 3 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 3 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.

RBSE Class 3 Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा

पाठगत प्रश्न:

पृष्ठ 163: 

अपना-अपना गुल्लक_रेखा और जय अपने-अपने गुल्लक के सिक्के गिनते हैं। आप इनकी मदद कीजिए। 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 1

हल :
गुल्लक से निकले सिक्कों का मूल्य निम्नानुसार ज्ञात किया जा सकता है-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 2

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

पृष्ठ 163 - 164:

मेले की सैर नवीन और सुधा दोनों 100 - 100 रुपये के नोट लेकर मेले में जाते हैं। मेले में नवीन तथा सुधा ने निम्नलिखित खिलौने पसन्द किये—

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 3

खिलौने खरीदने के लिए दुकानदार खुले रुपये लाने को कहता है। 
नवीन 100 रुपये के खुले निम्न प्रकार लाता है।
= RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 4

सुधा 100 रुपये के खुले नीचे लिखे अनुसार लाती है।

= RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 5

क्या आप 100 रुपये के खुले कुछ अलग तरह से कर सकते हैं?

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 6

हल :
100 रुपये के खुले लेने के तरीके कई प्रकार से हो सकते हैं-
[नीचे विभिन्न प्रकार के नोटों की संख्या दी गई है-] 
(i) 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 10 
(ii) 10 + 10 + 20 + 20 + 20 + 20 
(iii) 10 + 20 + 20 + 50 
(iv) 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 50 
(v) 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 10 + 20 + 20 आदि-आदि। 

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

पृष्ठ 164 - 165: 

प्रश्न 1. 
टीना एक दुकानदार है। उसकी दुकान के सामान की मूल्य सूची निम्नानुसार है-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 7

गुड्डू और दीपक उसकी दुकान से कुछ वस्तुएँ खरीदते हैं। निम्नांकित तालिका के सामान के आधार पर वस्तुओं का कुल मूल्य बताइए। 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 8

हल :

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 9

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 2. 
उपर्युक्त मूल्य सूची (प्रश्न 1) के आधार पर निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(i) गुड्डू 100 रुपये का नोट देता है। टीना उसे निम्न प्रकार के नोट वापस देती है।

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 10

क्या यह सही है? 

(ii) दीपक भी 100 रुपये का नोट देता है। टीना उसे निम्न प्रकार के नोट वापस देती है।

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 11

क्या यह सही है? 
हल :
(i) गुड्डू के 100 रुपये दिए जाने पर टीना ने जो रुपये वापस किए वे सही थे। अर्थात् 50 + 10 + 10 = 70 रुपये वापस किए। 
(ii) दीपक के 100 रुपये दिए जाने पर टीना ने जो रुपये वापस किए वे सही नहीं हैं क्योंकि टीना ने 48 रुपये वापस किए जबकि टीना को 100 - 28 = 72 रुपये वापस करने चाहिए। 

प्रश्न 3. 
इन वस्तुओं का भी कुल मूल्य बताइए।

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 12

हल :
उपर्युक्त वस्तुओं का सूची के आधार पर मूल्य
= 15 + 5 + 25 + 5 +3
= 53 रु.

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 4. 
'टीना स्टेशनरी' की दुकान से ममता, हेमन्त और विनीता ने खरीदी गई वस्तुओं के बिलों के मूल्यों की जोड़ कीजिए।

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 13

हल :
(i) ममता का बिल = 5 + 5 + 15 + 25 = 50 रुपये 
(ii) हेमन्त का बिल = 3 + 10 + 20 + 5 = 38 रुपये। 
(iii) विनीता का बिल = 25 + 20 + 10 + 5 = 60 रुपये 

पृष्ठ 167:

अभ्यास 7.1:

जोड़िए-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 14

हल :

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 15

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

पृष्ठ 169:

अभ्यास 7.2: 

इन्हें घटाइए -

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 16

हल :

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 17

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न:

प्रश्नावली:

प्रश्न 1. 
निम्नलिखित सिक्कों तथा नोटों को जोड़कर उनका मूल्य लिखिए (चित्र सिक्के तथा नोट):

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 18

हल :
उपर्युक्त चित्रों में दिए गए नोट एवं सिक्कों को जोड़कर उनका मूल्य निम्नानुसार निकाल सकते हैं-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 19

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 2. 
नीचे 100 रुपये के नोट के खुले दिए जा रहे हैं। जो सही है उसके आगे (✓) तथा जो गलत है उसके आगे (✗) का निशान लगाओ। 
(i) 5 रुपये + 50 रुपये + 5 रुपये + 20 रुपये + 20 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 20
(ii) 50 रुपये + 20 रुपये + 20 रुपये + 20 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 20
(iii) 10 रुपये + 10 रुपये + 10 रुपये + 20 रुपये + 50 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 20
(iv) 50 रुपये + 10 रुपये + 50 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 20
हल :
(i) 5 रुपये + 50 रुपये + 5 रुपये + 20 रुपये + 20 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 21
(ii) 50 रुपये + 20 रुपये + 20 रुपये + 20 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 22
(iii) 10 रुपये + 10 रुपये + 10 रुपये + 20 रुपये + 50 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 21
(iv) 50 रुपये + 10 रुपये + 50 रुपये RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 22

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 3. 
निम्नलिखित को जोड़िए-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 23

हल :
उपर्युक्त प्रश्नों को निम्नानुसार जोड़ा जा सकता है-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 24

प्रश्न 4. 
निम्नलिखित को घटाइए-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 25

हल-
उपर्युक्त प्रश्नों को निम्नानुसार घटाया जा सकता है-

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 26

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 5. 
सलमा ने 55 रुपये का एक रूमाल तथा 34 रुपये का एक बटुआ खरीदा। बताइए सलमा ने कुल कितने रुपये खर्च किए? 
हल :
रूमाल की कीमत = 55 रु.
बटुए की कीमत = 34 रु.
कुल खर्च = 89 रु. 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 27

अर्थात् सलमा ने कुल 89 रुपये खर्च किए। 

प्रश्न 6. 
वासुदेव ने एक डाकघर से 5 रुपये के पोस्टकार्ड तथा 14 रुपये 50 पैसे के डाक टिकट खरीदे। बताइए, उसने कुल कितनी राशि चुकाई? 
हल- 
पोस्टकार्ड खरीदे = 5 रु. 00 पैसे के
डाक टिकट खरीदे = 14 रु. 50 पैसे के
कुल राशि चुकाई = 19 रु. 50 पैसे 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 28

अर्थात् वासुदेव ने कुल 19 रु. 50 पैसे की राशि चुकाई। 

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 7. 
बिन्दु के पास 90 रुपये हैं। उसने 55 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करवाया। बिन्दु के पास कितने रुपये शेष बचे?
हल :
बिन्दु के पास कुल धन = 90 रुपये 
मोबाइल रिचार्ज कराया = 55 रुपये
शेष रुपये = 35 रुपये 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 29

अर्थात् अब बिन्दु के पास 35 रुपये बचे।

प्रश्न 8. 
कपिल 85 रुपये 75 पैसे लेकर सब्जी मण्डी जाता है। उसने 41 रुपये 25 पैसे की सब्जी खरीदी। बताइए, कपिल के पास कितनी राशि शेष बची? 
हल : 
कपिल के पास कुल धन = 85 रु.75 पैसे
सब्जी खरीदी = 41 रु. 25 पैसे
शेष राशि = 44 रु.50 पैसे 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 30

अर्थात् कपिल के पास अब 44 रु. 50 पै. शेष रहे । 

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 9. 
गगन के पास 100 रु. का नोट था। उसने जयपुर से दौसा जाने के लिए 65 रु. का बस टिकट खरीदा तो उसे टिकट लेने के बाद कितने रुपये वापस मिलेंगे?
हल :
गगन के पास कुल धन = 160 रु.
टिकिट का मूल्य = 65 रु. 
कण्डक्टर ने वापस किए = 35 रु. 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 31

अर्थात् टिकिट लेने के बाद उसे 35 रु. वापस मिलेंगे। 

प्रश्न 10. 
फरीदा अपनी बहनों के साथ बाजार गई। उन्होंने 95 रु., 48 रु. व 27 रु. के सामान खरीदे। बताइए, फरीदा ने बाजार में कुल कितने रुपये खर्च किए?
हल :

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 32

कुल खर्च = 170 रु. का 
अर्थात् फरीदा ने बाजार में कुल 170 रु. खर्च किए।

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

महत्त्वपूर्ण प्रश्न: 

बहुविकल्पात्मक प्रश्न:

प्रश्न 1. 
एक रुपये में पैसों की संख्या होती है
(अ) 50 पैसे 
(ब) 100 पैसे
(स) 75 पैसे 
(द) 200 पैसे 
हल :
(ब) 100 पैसे

प्रश्न 2. 
पचास पैसे + पचास पैसे के दो सिक्कों का कुल धन होगा-
(अ) 1 रुपया 
(ब) 2 रुपये 
(स) 3 रुपये  
(द) 5 रुपये
हल :
(अ) 1 रुपया 

प्रश्न 3. 
368 रुपये 100 रु., 10 रु. तथा 1 रु. के नोट में बँटे हुए हैं। इनमें 100 रुपये के नोटों की संख्या होगी-
(अ) 6
(ब) 8 
(स) 3
(द) 368
हल :
(स) 3

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 4. 
100 रुपये में 20 - 20 के कितने नोट होते हैं?
(अ) दस 
(ब) बीस
(स) दो 
(द) पाँच 
हल :
(द) पाँच 

प्रश्न 5. 
रजनी ने 65 रुपये का सामान खरीदा और दुकानदार को 100 रुपये का नोट दिया। उसे वापस मिलेंगे-
(अ) 35 रुपये 
(ब) 25 रुपये 
(स) 65 रुपये 
(द) 55 रुपये
हल :
(अ) 35 रुपये

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

निम्नांकित रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

प्रश्न 1. 
100 रु. का 1 नोट, 20 रुपये का एक नोट, 10 रुपये का 1 नोट तथा 5 रुपये का एक सिक्का 'मिलकर .................. रुपये होंगे। 
हल :
135

प्रश्न 2. 
10 रुपये के .................. नोटों से 140 रुपये बनेंगे। 
हल :

प्रश्न 3. 
पाँच रुपये में .................. पैसे होते हैं।
हल :
14
500

प्रश्न 4. 
सुमन ने 10 रुपये का पेन, 10 रुपये की कॉपी तथा 30 रुपये की पुस्तक खरीदी तो वह कुल .................. रुपये चुकायेगी। 
हल :
50

प्रश्न 5. 
60 रुपये में 10-10 के कुल .................. नोट होंगे।
हल :
6

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

अतिलघूत्तरात्मक एवं लघूत्तरात्मक प्रश्न:

प्रश्न 1. 
निम्नांकित प्रश्नों को जोड़कर देखिए। 
हल :

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 33

प्रश्न 2. 
निम्नांकित प्रश्नों में घटाने की क्रिया कीजिए। 
हल :

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 34

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 3. 
गाँव के सरपंच ने स्वतन्त्रता दिवस पर मीरा को 51 रुपये तथा किशन को 31 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। सरपंच ने कुल कितने रुपये पुरस्कार में बाँटे? आइए, रुपयों की जोड़ कर देखते हैं। 
हल :
मीरा की पुरस्कार राशि = 51 रुपये 
किशन की पुरस्कार राशि = 31 रुपये
कुल पुरस्कार राशि = 82 रुपये

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 35

प्रश्न 4. 
चेतना के पास 75 रुपये हैं। वह उसकी बेटी विनी को 35 रुपये की चूड़ियाँ खरीद कर देती हैं। चेतना के पास कितने रुपये बचते हैं? 
हल :
चेतना के पास राशि = 75 रुपये 
चूड़ियों का मूल्य = 35 रुपये
शेष राशि = 40 रुपये

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 36

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 5. 
शंकर एक दुकान से 10 रुपये 50 पैसे का बिस्किट का पैकेट तथा 2 रुपये 25 पैसे की माचिस खरीदता है। बताइए, शंकर ने दुकानदार को कितने रुपये चुकाए?
हल :
बिस्किट के पैकेट का मूल्य = 10 रु. 50 पैसे
माचिस का मूल्य = 2 रु. 25 पैसे 
कुल मूल्य = 12 रु. 75 पैसे

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 37

प्रश्न 6. 
इन्दर 25 रुपये 75 पैसे लेकर मेले में जाता है और 20 रुपये 25 पैसे मेले में खर्च करता है। अब इन्दर के पास कितने रुपये बचे हैं? 
हल :
इन्दर के पास राशि = 25 रुपये 75 पैसे
मेले में खर्च राशि = 20 रुपये 25 पैसे 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 38

शेष राशि = 5 रुपये 50 पैसे

RBSE solutions for Class 3 Maths chapter 7 भारतीय मुद्रा 

प्रश्न 7. 
महेन्द्र के पास 40 रु. हैं। वह 'टीना स्टेशनर्स' से दो पेन और एक रजिस्टर खरीदता है तो बताइए, कितने रु. खर्च हुए? एक पेन का मूल्य 5 रु. तथा एक रजिस्टर का मूल्य 20 रु. है। 
हल :
(i) एक पेन का मूल्य = 5 रु.
अतः दो पेन का मूल्य = 2 × 5 रु. 

(ii) एक रजिस्टर का मूल्य = 20 रु. 
कुल खर्च
दो पेन पर खर्च = 10 रु. 
एक रजिस्टर पर खर्च = 20 रु.
कुल खर्च = 30 रु. 

RBSE 3rd Class Maths Solutions Chapter 7 भारतीय मुद्रा 39

अर्थात् कुल 30 रु. खर्च हुए।

Raju
Last Updated on Sept. 27, 2022, 3:52 p.m.
Published Sept. 27, 2022