Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 3 Maths Chapter 11 भार (वजन) Textbook Exercise Questions and Answers
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 3 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 3 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
पाठगत प्रश्न:
पृष्ठ 122:
भार की अवधाणा प्रश्न—निम्न में से हल्की वस्तु पर सही (1) का निशान लगाइए-
हल :
पृष्ठ 123:
प्रश्न - दिए गए चित्रों को देखिए और इनके नीचे हल्का अथवा भारी लिखिए।
हल :
कई वस्तुएँ समान दिखाई देती हैं, लेकिन इनका भार अलग-अलग होता है।
पृष्ठ 124:
प्रश्न - नीचे कुछ वस्तुओं के चित्र दिए हैं, आप इनके भार का अनुमान लगाकर हल्के से भारी के क्रम में उनके नाम लिखिए।
हल :
1. सबसे हल्का गुब्बारा
2. इससे भारी प्याज/लहसुन
3. इससे भारी टमाटर
4. इससे भारी शिमला मिर्च
5. इससे भारी पपीता
पृष्ठ 124:
कुछ बच्चे सी-सॉ पर खेल रहे हैं।
(i) पहली स्थिति में सी-साँ के दोनों तरफ एक-एक बच्चा बैठा है और सी-सॉ सन्तुलित है।
(ii) दूसरी स्थिति में एक तरफ दो बच्चे तथा एक तरफ एक बच्चा बैठा है फिर भी सी-सॉ सन्तुलित है।
(iii) तीसरी स्थिति में एक तरफ तीन बच्चे तथा दूसरी तरफ दो बच्चे बैठे हैं तब भी सी-सॉ सन्तुलित है।
बताइए ऐसा क्यों हो रहा है?
हल :
ऐसा होने के निम्नांकित कारण हैं-
पहली स्थिति में दोनों बच्चों का भार लगभग बराबर है।
दूसरी स्थिति में दो बच्चों का भार एक बच्चे के बराबर है।
तीसरी स्थिति में दो बच्चों का भार तीन बच्चों के बराबर है।
पृष्ठ 126:
प्रश्न—हम जब बाजार से सामान खरीदते हैं तब कई पैकेट (पुड़ा) पर उनका वजन लिखा होता है।
सोचिए और बताइये—आप ऐसी चार वस्तुओं के नाम लिखिए जिनके पैकेट (पुड़े ) पर वजन लिखा होता है।
हल :
प्रायः आजकल सभी पैकेट्स (पुड़े) पर वजन लिखा होता है। उनमें से कुछ निम्नांकित हैं-
(i) वाशिंग पाउडर
(ii) चाय
(iii) नमक
(iv) चावल
पृष्ठ 127:
प्रश्न - निम्नांकित वजन के थैलों का बाटों के भार से मिलान कीजिए-
हल :
उपर्युक्त दिए गए थैलों के वजन (भार) का बाटों के भारों से मिलान निम्नानुसार है-
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न:
प्रश्नावली:
प्रश्न 1.
निम्न जोड़े में से भारी का नाम लिखिए-
(i) चूहा बिल्ली ................................
(ii) हाथी/घोड़ा ................................
(iii) हिरन/शेर ................................
(iv) चींटी/कॉकरोच ................................
(v) गिलहरी/बंदर ................................
हल :
उपर्युक्त दिए गए जोड़े में से भारी का नाम निम्नानुसार है— .
(i) बिल्ली
(ii) हाथी
(iii) शेर
(iv) कॉकरोच
(v) बंदर
प्रश्न 2.
निम्न चित्रों के भारी से हल्के क्रम में नाम लिखिए(अ)
हल :
उपर्युक्त चित्रों के भारी से हल्के के क्रम में नाम निम्न प्रकार से हैं-
(अ) ट्रक, कार, मोटरसाइकिल, साइकिल
(ब) हल, गेंती, कुल्हाडी, खुरपी
प्रश्न 3.
निम्नलिखित स्थानों पर हल्का या भारी | लिखिए
हल :
(अ) स्टील की प्लेट - भारी
कागज की प्लेट - हल्की
(ब) लकड़ी का बक्सा - हल्का
लोहे का बक्सा - भारी
प्रश्न 4.
दिए गए बाटों के चित्र का उनके तौल से मिलान करें।
हल :
दिए गए बाटों के चित्र का उनके तौल से मिलान अग्रानुसार है-
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए भार को तोलने के लिए कौनकौनसे बाट का उपयोग करोगे?
(अ) 6 किग्रा. मक्का - ...........................
(ब) 4 किग्रा. सोयाबीन - ...........................
(स) 700 ग्राम बाजरा - ...........................
(द) 9 किग्रा. गेहूँ - ............................
(य) 2, किग्रा. चना - ...........................
हल :
(अ) 6 किग्रा. मक्का को तोलने के लिए 5 किग्रा. और 1 किग्रा. के बाट का उपयोग करना होगा।
(ब) 4 किग्रा. सोयाबीन को तोलने के लिए 2 किग्रा.
और 2 किग्रा. या 5 किग्रा. और 1 किग्रा. + सामग्री के बाट का उपयोग करना होगा।
(स) 700 ग्राम बाजरा तोलने के लिए 500 ग्राम तथा 200 ग्राम के बाटों का उपयोग करना होगा।
(द) 9 किग्रा. गेहूँ तोलने के लिए 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. + सामग्री या 5 किग्रा., 2 किग्रा. और 2 किग्रा. के बाटों का उपयोग करना होगा।
(य) 27 किग्रा. चना तोलने के लिए 2 किग्रा. तथा 500 ग्रा. के बाट का उपयोग करना होगा।
प्रश्न 6.
कुल वजन बताइए
(अ) 2 किग्रा. + 5 किग्रा. + 1 किग्रा. - ...........................
(ब) 500 ग्राम + 100 ग्राम + 200 ग्राम - ...........................
(स) 2 किग्रा. + 5 किग्रा. + 500 ग्राम - ...........................
(द) 10 किग्रा. + 1 किग्रा. + 2 किग्रा. - ...........................
हल :
(अ) 2 किग्रा. + 5 किग्रा. + 1 किग्रा. - 8 किग्रा.
(ब) 500 ग्राम + 100 ग्राम + 200 ग्राम - 800 ग्राम
(स) 2 किग्रा. + 5 किग्रा. + 500 ग्राम - 7 किग्रा. 500 ग्राम
(द) 10 किग्रा. + 1 किग्रा. + 2 किग्रा. - 13 किग्रा.
महत्त्वपूर्ण प्रश्न:
बहुविकल्पात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
निम्न में से सबसे हल्का होगा
(अ) टमाटर
(ब) संतरा
(स) बेर
(द) आम
हल :
(स) बेर
प्रश्न 2.
कबूतर, बाज, चिड़िया तथा कौआ में से सबसे भारी होगा-
(अ) कबूतर
(ब) बाज
(स) चिड़िया
(द) कौआ
हल :
(ब) बाज
प्रश्न 3.
चूहे से हल्का है
(अ) कॉकरोच
(ब) बिल्ली
(स) लोमड़ी
(द) खरगोश
हल :
(अ) कॉकरोच
प्रश्न 4.
अमरूद से भारी है-
(अ) बेर
(ब) अंगूर
(स) अनन्नास
(द) लीची
हल :
(स) अनन्नास
प्रश्न 5.
ज्यादा भार (वजन) वाला बाट होगा
(अ) 200 ग्राम
(ब) 1 किग्रा.
(स) 100 ग्राम
(द) 500 ग्राम
हल :
(ब) 1 किग्रा.
निम्नांकित रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
प्रश्न 1.
कई वस्तुएँ समान दिखाई देती हैं लेकिन इनका भार ....................... होता है।
हल :
अलग-अलग
प्रश्न 2.
सब्जी वाला सभी सब्जियों को ....................... में तोलकर देता है।
हल :
तराजू या कांटे
प्रश्न 3.
एक हाथ में लड्डू तथा दूसरे हाथ में गुड़िया के बाल (खाने वाले) हों तो ....................... वजन में भारी होगा।
हल :
लड्डू
प्रश्न 4.
100 ग्राम का बिस्किट का पैकेट तथा 250 ग्राम चाय के पैकेट में से वजन में ....................... बिस्किट का पैकेट होगा।
हल :
हल्का
प्रश्न 5.
1 किग्रा. + 2 किग्रा. + 5 किग्रा. + 10 किग्रा. = .......................
हल :
18 किग्रा.
अतिलघूत्तरात्मक एवं लघूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
क्रिकेट का बल्ला, गेंद, गुब्बारा तथा कंचे को हल्के से भारी के क्रम में जमाइये।
हल :
गुब्बारा, कंचा, गेंद, क्रिकेट का बल्ला।
प्रश्न 2.
लोमड़ी, हाथी, शेर, चूहा को भारी से हल्के के क्रम में लिखिये।
हल :
हाथी, शेर, लोमड़ी, चूहा।
प्रश्न 3.
आम से हल्के कोई तीन फलों के नाम लिखिये।
हल :
(1) अंगूर (2) आलू बुखारा (3) संतरा।
प्रश्न 4.
मेज, स्टूल, कुर्सी, पलंग को हल्के से भारी के क्रम में लिखो।
हल :
स्ट्रल, कुर्सी, मेज, पलंग।
प्रश्न 5.
बस्ता, पेन, जूता, पिन को हल्के से भारी के क्रम में लिखें।
हल :
पिन, पेन, जूता, बस्ता।
प्रश्न 6.
नीचे बनी चीजों को हल्के से भारी के आधार पर क्रमांक दो
प्रश्न 7.
प्रायः तौलने के लिए किन-किन बाटों का उपयोग करते हैं?
हल :
तौलने के लिए प्रायः निम्नांकित बाटों का उपयोग करते हैं-