RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with Tenses Class 11 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 11 English Solutions Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

RBSE Class 11 English The Ailing Planet: the Green Movement’s Role Textbook Questions and Answers

Understanding the Text

Class 11 English Chapter 5 Question Answer Question 1.
Locate the lines in the text that support the title 'The Ailing Planet'. 
'The Ailing Planet' शीर्षक के पक्ष में पाठ्य-वस्तु की पंक्तियाँ प्रस्तुत कीजिए । 
Answer:
Lines in the text which support the title 'The Ailing Planet' are :
(i) The earth's vital signs reveal a patient in declining health. 
(ii) "Are we to leave our successors a scorched planet of advancing deserts, impoverished landscapes and ailing environment ?" 
(iii) "These systems are reaching an unsustainable level, a point where productivity is being impaired." 
(iv) "A three year study using satellites and aerial photography conducted by the United Nations,warns that the environment has deteriorated so badly that it is critical in many of the eighty eight countries investigated. 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

The Ailing Planet Class 11 Question Answer Question 2. 
What does the notice 'The world's most dangerous animal' at a cage in the zoo at Lusaka, Zambia, signify ? 
लुसाका, जाम्बिया के चिड़ियाघर के पिंजड़े पर अंकित 'संसार का सबसे खतरनाक जानवर' सूचना-पट्ट क्या दर्शाता है? 
Answer:
The notice at the cage shows the dangerousness of man himself. It points out the fact that human beings have caused a lot of harm to the ecology of our earth and they have degraded the environment.

पिंजरे पर सूचना पट्ट इस तथ्य को उजागर करता है कि मनुष्यों ने हमारी पृथ्वी की पारिस्थितिकी को बहुत नुकसान पहुँचाया है और उन्होंने पर्यावरण को खराब कर दिया है।

The Ailing Planet The Green Movement's Role Questions And Answers Question 3. 
How are the earth's principal biological systems being depleted ?
पृथ्वी के मुख्य जैविक तन्त्रों का पतन किस प्रकार हो रहा है? 
Answer:
The four principal biological systems of the earth are being indiscriminately over used. We are catching more fishes, cutting our forests to get fuel and converting our grasslands and woodlands into deserts and waste lands. Thus, they are being depleted. 

पृथ्वी के चार जैविक तन्त्रों को बिना सोचे-समझे जरूरत से ज्यादा काम में लिया जा रहा है। हम ज्यादा मछलियाँ पकड़ रहे हैं, ईंधन प्राप्त करने के लिए जंगलों को काट रहे हैं और अपने घास के मैदानों और जंगलों को रेगिस्तानों और बंजर भूमि में तब्दील कर रहे हैं। इस प्रकार, इनका पतन हुआ है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

The Ailing Planet The Green Movement's Role Question Answer Question 4. 
Why does the author aver that the growth of world population is one of the strongest factors distorting the future of human society ? 
लेखक यों घोषणा करता है कि विश्व की जनसंख्या वृद्धि मानव समाज के भावी स्वरूप को खराब करने के प्रबलतम कारकों में से एक है? 
Answer:
Having more children does not mean getting more workers but we have more unemployed people who do not have any work to do. They use up natural resources rapidly. Population can be controlled by increasing income, spreading education and improving health but sadly enough population explosion proves all our attempts for increasing income etc futile. 

ज्यादा बच्चे होने का मतलब ज्यादा काम करने वाले नहीं होते हैं वरन् हमारे पास ज्यादा बेरोजगार लोग होते हैं जिनके पास करने को कोई काम नहीं होता है। वे प्राकृतिक स्रोतों को तेजी से चट कर जाते हैं। जनसंख्या पर आमदनी बढ़ाकर, शिक्षा का प्रसार करके तथा स्वास्थ्य-सुधार कर नियन्त्रण किया जा सकता है परन्तु दु:खद बात यह है कि जनसंख्या वृद्धि हमारी आमदनी बढ़ाने आदि की समस्त कोशिशों को व्यर्थ सिद्ध कर देती है। 

Talking about the Text 

Discuss in groups of four. 
Note : Do it yourself. 

Thinking about Language

The phrase 'inter alia' meaning'among other things'is one of the many Latinexpressions commonly used in English.

Find out what these Latin phrases mean : 

1. prima facie
2. ad hoc
3. in camera 
4. ad infinitum
5. mutatis mutandis 
6. caveat 
7 . tabula rasa 
Answer:
1. prima facie - (प्राइमा फेसि)= first view of the thing. 
2. ad hoc – (एड हॉक)= done for a particular purpose. 
3. in camera = in a judge's private room without the press or the public being present. 
4. ad infinitum - (एड इनफिनाइटम) = up to infinity everlasting. 
5. mutatis mutandis – (म्यूटाटिस म्यूटेन्डिस) = with small and appropriate changes. 
6. caveat - (कैविएट)= a warning that particular things need to be considered before something can be done.
7. tabula rasa - (टैब्यूला राज्अ)= the human mind as it is at birth, with no ideas or thoughts in it, a situation in which there are no fixed ideas about how something should develop. 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Working with Words 

Locate the following phrases in the text and study their connotation : 

1. gripped the imagination of
2. dawned upon 
3. ushered in
4. passed into current coin 
5. passport of the future.

Note : Do it yourself.

II. The words 'grip', 'dawn', 'usher', 'coin', 'passport' have a literal as well as a figurative meaning.
Write pairs of sentences using each word in the literal as well as the figurative sense. 
Answer:
1. grip 
(a) Literal - She gripped his hand.
(b) Figurative - The beautiful landscape gripped our attention. 

2. dawn 
(a) Literal - Vibha left for Delhi at dawn.
(b) Figurative - A new age of technology has dawned. 

3. usher 
(a) Literal - The principal ushered me into my new office.
(b) Figurative -The change in staff will usher in an era of excellence.

4. coin 
(a) Literal – She had five coins in her purse.
(b) Figurative – Some of the newly coined words are 'cusband' and 'frenemy'. 

5. passport 
(a) Literal – I have lost my passport.
(b) Figurative- Knowing English is a passport to western knowledge. 

Things to Do 

1. Make posters to highlight the importance of the Green Movement.
Note : Do it yourself. 

2. Maintain a record of the trees cut down and the parks demolished in your area, or any other act that violates the environment. Write to newspapers reporting on any such acts that disturb you. 

Note : Do it yourself. 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

RBSE Class 11 English The Ailing Planet: the Green Movement’s Role Important Questions and Answers

Very Short Answer Type Questions 

Question 1.
Which movement has gripped the imagination of entire human race? What is it about ?
किस आन्दोलन ने पूरी मानव जाति की कल्पनाओं को आकर्षित किया ? यह किसके बारे में है ? 
Answer:
The Green movement has gripped the imagination of entire human race. It is about global environmental protection. 
हरित आन्दोलन (क्रांति) ने पूरी मानव जाति की कल्पनाओं को आकर्षित किया है। यह विश्व पर्यावरण संरक्षण के बारे में है। 

Question 2. 
When and where did the Green movement start?
हरित आन्दोलन कब और कहाँ शुरू हुआ ? 
Answer:
The Green movement started in 1972 in New Zealand by Green Party.
हरित आन्दोलन 1972 में न्यूजीलैंड में ग्रीन पार्टी द्वारा शुरू किया गया। 

Question 3. 
What is the Copernicus's theory of Planetary movement ? .
ग्रहों की गति का कॉपरनिकस का सिद्धान्त क्या है ? 
Answer:
According to uris theory the sun is in the centre of the universe and all the planets revolve around the sun. 
इस सिद्धान्त के अनुसार सूर्य ब्रह्माण्ड के मध्य में है और सभी ग्रह उसका चक्कर लगाते हैं। 

Question 4. 
What do the earth's vital signs reveal ?
पृथ्वी के महत्वपूर्ण चिन्ह क्या उजागर करते हैं ? 
Answer:
The earth's vital signs reveal that the condition of the earth is declining.
पृथ्वी के महत्वपूर्ण चिन्ह यह उजागर करते हैं कि पृथ्वी की हालत गिर रही है। 

Question 5. 
What is the shift in human perception ?
मानव की सोच में क्या बदलाव है ? 
Answer:
Now the human has started treating earth as a living organism.
अब मानव ने पृथ्वी को एक सजीव प्राणी मानकर उसके साथ व्यवहार करना शुरू कर दिया है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 6. 
What is our ethical obligation towards the planet earth ?
हमारी पृथ्वी ग्रह के प्रति नैतिक जिम्मेदारी क्या हैं ?
Answer:
Our ethical obligation is to be good towards of the planet. We have to preserve earth for our future generations. 
हमारी नैतिक जिम्मेदारी पृथ्वी को अच्छी तरह सँभालकर रखने वाला बनने की है। हमें अपनी भावी पीढ़ी के लिए पृथ्वी को बचाना है। 

Question 7. 
What is sustainable development ? 
कायम रह सकने योग्य विकास क्या है ? 
Answer:
Development that meets the present requirements without compromising the ability of future generation to meet their need is sustainable development. 

कायम रह सकने योग्य विकास वह है जो भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति करे। 

Question 8. 
What is there in the zoo at Lusaka ? 
लुसाका के चिड़ियाघर में क्या है ? 
Answer:
In the zoo at Lusaka there is a cage with a mirror and a notice which reads, 'The world's most dangerous animal'. 
लुसाका के चिड़ियाघर में एक पिंजरा है जिसमें एक शीशा और एक सूचना पट्ट, “दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर" लगा है। 
Question 9. 
Do you think man as the world's most dangerous animal ? Why?
क्या तुम मनुष्य को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर मानते हो ? क्यों ? 
Answer:
Yes, man is the world's most dangerous animal because he is the biggest polluter of the environment.
हाँ, मनुष्य ही दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है क्योंकि वह पर्यावरण का सबसे बड़ा प्रदूषक है। 

Question 10. 
How many living species have scientists catalogued with which man shares the earth?
वैज्ञानिकों ने कितनी जीवित प्रजातियों को सूचीबद्ध किया है जो मानव के साथ धरती का साझा करते हैं? 
Answer:
Scientists have catalogued about 1.4 million living species which share the earth with man.
वैज्ञानिकों ने ऐसी 1.4 लाख जीवित प्रजातियों को सूचीबद्ध किया है जो मानव के साथ ही इस धरती पर रहते (साझा करते) हैं। 

Question 11. 
How many more living species are estimated to be unknown to us?
कितने और जीवित प्रजातियों के बारे में आंकलन है कि हम उनसे अनजान हैं ? 
Answer:
There are about three to a hundred million other living species that are estimated to be unknown to us. 
लगभग 30 लाख से 10 करोड़ ऐसी और सजीव प्रजातियाँ हैं जिनके बारे में आंकलन है कि हम उन्हें नहीं जानते। 

Question 12. 
What question was raised by the first Brandt report ?
प्रथम Brandt report ने किस प्रश्न को उठाया ? 
Answer:
"Are we to leave our successors a scorched planet of deserts and ailing environment" ? This question was raised by the first Brandt report.

"क्या हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक सूखे हुए मरुस्थलों वाला और बीमार वातावरण वाला ग्रह सौंपेंगे"? यह प्रश्न प्रथम ब्रांट रिपोर्ट ने उठाया। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 13.
 What are earth's four principal biological systems ?
पृथ्वी के चार मुख्य जैविक तंत्र कौन-से हैं ? 
Answer:
The four principal biological systems of earth are fisheries, forests, croplands and grasslands.
पृथ्वी के चार मुख्य जैविक तंत्र मत्स्यक्षेत्र, जंगलक्षेत्र, फसलों वाली भूमि और घास के मैदान हैं। 

Question 14. 
What is the importance of the earth's principal biological systems ?
पृथ्वी के मुख्य जैविक तंत्रों का क्या महत्व है ? 
Answer:
These systems form the foundation of the global economic system. They also supply food and raw material. 
यह विश्वव्यापी आर्थिक प्रणाली की आधारशिला का निर्माण करते हैं। ये भोजन और कच्चे माल की आपूर्ति भी करते हैं। 

Question 15. 
Why are local forests being destroyed ?
स्थानीय जंगलों को क्यों नष्ट किया जा रहा है? 
Answer:
Local forests are being destroyed to obtain firewood for cooking.
स्थानीय जंगलों को खाना बनाने हेतु जलाने की लकड़ी के लिए नष्ट किया जा रहा है।

Question 16. 
What is the estimate of the World Bank regarding the required rate of forest planting ? 
वन प्रत्यारोपण के संबंध में विश्व बैंक का क्या आंकलन है ? 
Answer:
According to the estimate of the World Bank, a five fold increase in the rate of forest planting is needed to cope with the expected fuel wood demand in 2000.

विश्व बैंक के अनुमान के अनुसार, 2000 में प्रत्याशित ईंधन की माँग को पूरा करने के लिए वन प्रत्यारोपण की दर पाँच गुनी अधिक होनी चाहिए। 

Question 17. 
What does article 48A of Indian Constitution provide ?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48 A में क्या प्रावधान है ? 
Answer:
Article 48A provides that the state shall endeavour to protect the environment, forests and wild life. 
अनुच्छेद 48 A में यह प्रावधान है कि राज्य पर्यावरण, जंगल और वन्य जीवन को बचाने का भरसक प्रयास करेगा। 

Question 18. 
What is the condition of laws in India ? 
भारत में कानूनों की क्या स्थिति है ? 
Answer:
In India laws are neither respected nor enforced. Public do not obey them and officers do not  implement them. 
भारत में कानूनों का न तो सम्मान किया जाता है और न ही उन्हें क्रियाशील बनाया जाता है। जनता उनका पालन नहीं करती और अधिकारी उनको लागू नहीं करते। 

Question 19. 
At what rate is India losing her forest cover according to a reliable data ?
एक विश्वसनीय आँकड़े के अनुसार भारत में किस गति से जंगलों का विनाश हो रहा है ? 
Answer:
According to a reliable data, India is losing her forests at the rate of 3.7 million acres a year.
एक विश्वसनीय आँकड़े के अनुसार, भारत प्रति वर्ष 3.7 लाख एकड़ की दर से अपने जंगलों से हाथ धोता जा रहा है। 

Question 20. 
What is the rate of increase of world population ? 
दुनिया की जनसंख्या बढ़ने की दर क्या है ? 
Answer:
The population is increasing at a rapid speed. Every four day world population increases by ten lakh. 
दुनिया की जनसंख्या बहुत ही तेज गति से बढ़ रही है। हर चार दिन में विश्व की जनसंख्या दस लाख बढ़ जाती है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 21. 
What happens when income rises ? 
क्या होता है जब लोगों की आय बढ़ती है ? 
Answer:
When income rises, population starts decreasing, education spreads and health improves.
जब आय बढ़ती है तो जनसंख्या घटना प्रारम्भ करती है, शिक्षा फैलती है और स्वास्थ्य अच्छा होता है।

Question 22. 
How can we control the population ? 
हम जनसंख्या कैसे नियंत्रित कर सकते हैं ? 
Answer:
The best way to control the population is development. Education and Laws can also be helpful. 
विकास जनसंख्या नियंत्रण का सबसे अच्छा साधन है। शिक्षा और कानून भी सहायक हो सकते हैं। 

Question 23. 
What is the emerging new world view ? 
विश्व के प्रति नया उभरता हुआ दृष्टिकोण क्या है ? 
Answer:
The emerging new world view treats like whole world as one. This view has ushered an era of responsiblity. 
विश्व के प्रति उभरते हुए नए दृष्टिकोण के अनुसार हम सारे विश्व को एक मानते हैं। इसने एक उत्तरदायित्व के युग की शुरुआत की है। 

Question 24. 
How can ind.ftes play an important role in environment protection ?
उद्योग पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका कैसे निभा सकते हैं ? 
Answer:
Industries can be helpful in protecting the environment by providing funds and technical aids for environmental protection programmes. 
उद्योग पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों को आर्थिक एवं तकनीकी सहायता देकर पर्यावरण संरक्षण में सहायक हो सकते हैं। 

Question 25. 
What is a growing wordwide consciousness about ?
विश्व में तेजी से बढ़ रही चेतना किस विषय से संबंधित है ? 
Answer:
There is a growing worldwide consciousness that the earth is a living organism which need to be respected and preserved.

इस बारे में विश्व भर में एक चेतना बढ़ रही है कि धरती स्वयं ऐसा विशाल जीव है जिसका सम्मान किया जाना तथा सुरक्षित रखा जाना चाहिए। 

Question 26. 
What kind of awareness has dawned upon the most dangerous animal of the world?
धरती के सबसे खतरनाक प्राणी में कौन-सी जागरूकता पैदा हुई है ? 
Answer:
The most dangerous animal of the world has realised that he has not to dominate but to share the world with other creatures. 
धरती के सबसे खतरनाक जानवर को यह बात समझ में आ चुकी है कि उसे धरती का शासक नहीं बनना बल्कि अन्य प्राणियों के साथ इसे साझा भी करना है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 27. 
What happens when the human claims on the earth's biological systems cross a limit? यदि ध
रती के जैविक तंत्रों पर मनुष्य का दावा सीमातीत हो जाये तो क्या परिणाम होता है ? 
Answer:
In such a condition fisheries collapse, forests disappear, grasslands turn into barren wastelands and croplands deteriorate. 
ऐसी स्थिति में मत्स्य उत्पादन उद्योग ध्वस्त हो जाता है, जंगल गायब हो जाते हैं, घास के मैदान बंजर बेकार भूमि में तब्दील हो जाते हैं और फसल उगाने वाली ज़मीन की गुणवत्ता खराब हो जाती है। 

Question 28. 
How important are tropical forests for us ? 
उष्ण कटिबन्धीय वन हमारे लिये कितने महत्वपूर्ण हैं ?
Answer:
Tropical forests are the powerhouse of evolution and home to numerous living species.
उष्ण कटिबन्धीय वन विकास के शक्तिगृह एवं अनगिनत जीवित प्रजातियों का घर होते हैं। 

Question 29. 
What does more children mean?
और अधिक बच्चों के जन्म का क्या अर्थ है ? 
Answer:
More children does not mean more workers, but more people without work.
अधिक बच्चे होने का अर्थ अधिक कामगार उत्पन्न होना नहीं है बल्कि और अधिक बेरोजगार हाथों का उत्पन्न होना है। 

Question 30. 
What must be given the topmost priority in India's development planning ?
भारत के विकास की योजनाएँ बनाते समय किस बात को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए ? 
Answer:
While planning India's development population control must be given topmost priority.
भारत के विकास की योजना बनाते समय जनसंख्या नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। 

Short Answer Type Questions 

Question 1. 
What do you understand by the Green Movement ?
हरित आन्दोलन (ग्रीन मूवमेन्ट) से आप क्या समझते हैं? 
Answer:
The very objective of the Green Movement is to maintain and improve the environment and keep it green and safe. It underlines the need to preserve the ecology of the Earth. Factually, it started in New Zealand by founding the first Green Party there in 1972. Since its beginning, the movement has not looked back. 

हरित आन्दोलन (ग्रीन मूवमेन्ट) का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को बनाए रखना और सुधारना है और इसे हरा-भरा व सुरक्षित रखना है। यह पृथ्वी की पारिस्थितिकी को संरक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। वास्तव में सन् 1972 में न्यूजीलैंड में ग्रीन पार्टी का गठन करके इसकी शुरूआत की गयी। इसकी शुरूआत होने के बाद इस आन्दोलन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा अर्थात् आगे बढ़ता ही रहा। 

Question 2. 
What does the author mean by a mechanical view of the world ?
दुनिया के यांत्रिक दृश्य से लेखक का क्या अभिप्राय है? 
Answer:
A mechanical view means that you do not have any emotional indulgence while looking at the world. It is purely mechanical, that is, your view point is that the earth is a machine and it is made to run and to be exploited.

यांत्रिक दृश्य से तात्पर्य है कि जब आप संसार को देख रहे हों तब आपका उससे कोई भी भावनात्मक लगाव न हो अर्थात् आप कोई भी भावनात्मक लगाव नहीं रखते जब आप संसार की ओर देख रहे हों। यह शुद्ध रूप से यांत्रिक है और आपका दृष्टिकोण है कि पृथ्वी एक मशीन है और इसे चलाने के लिए बनाया गया है और इसे शोषित किया जाना है। 

Question 3. 
What is the new world view according to the author ?
लेखक के अनुसार नई दुनिया का दृश्य क्या है? 
Answer:
In the new world view, there is a paradigmatic shift in human perception. Now the people have started feeling the inevitability to preserve the planet earth. If the earth planet is preserved. then only we can survive. Precisely speaking, if all the creatures are surviving, we can survive. Both these attributes are mutually correlated. 

लेखक के अनुसार नई दुनिया के दृश्य में, मानव धारणा में प्रतिमान परिवर्तन है। अब लोगों ने पृथ्वी को रक्षा प्रदान करने के लिए अनिवार्य रूप से महसूस करना शुरू कर दिया है। यदि यह पृथ्वी ग्रह सुरक्षित बना रहता है तभी हम जीवित रह सकेंगे। ठीक-ठीक कहते हुए, यदि सभी प्राणी जीवित रहेंगे तभी हम जीवित रह सकते हैं। ये दोनों बातें एक दूसरे से जुड़ी हुयीं हैं। 

Question 4. 
Who is the world's most dangerous animal ? Why is it called so ?
संसार का सबसे खतरनाक जानवर कौन है? इसे ऐसा क्यों कहते हैं? 
Answer:
Human beings are the most dangerous animals in the world. There is a zoo in Lusaka, Zambia. On entering it, a person finds himself standing in front of a mirror and hence sees his own face. A notice is inscribed outside it, reading that "the world's most dangerous animal". It is so as this world animal is responsible for all sorts of misuse and exploitation of earthly resources.

संसार में मनुष्य ही सबसे खतरनाक जानवर हैं। लुसाका (जाम्बिया) में एक चिड़ियाघर है। इसमें प्रवेश करते ही कोई भी व्यक्ति स्वयं को एक शीशे (दर्पण) के सामने खड़ा पाता है और उसमें अपना चेहरा देखता है। इसके बाहर एक नोटिस अंकित है जिसमें लिखा है कि "संसार का सबसे खतरनाक जानवर"। और यह ऐसा इसलिए है क्योंकि वह सभी तरह के सांसारिक संसाधनों का दुरुपयोग और शोषण करने के लिए जिम्मेदार है। 

Question 5. 
What are the principal biological systems of the earth ? How are they important for us?
पृथ्वी की प्रमुख जैविक प्रणाली कौन-कौनसी हैं? वे हमारे लिए कैसे महत्वपूर्ण हैं? 
Answer:
There are four principal biological systems of the earth. These are fisheries, forests, grasslands and croplands. These systems are responsible for the survival of human beings and they too form the foundation of the global economic systems. As a matter of fact, these systems also provide virtually all the raw materials for industry except minerals and Petroleum Products.

पृथ्वी की प्रमुख 4 जैविक प्रणालियाँ हैं। ये मछली पालन, जंगल, घास के मैदान और कृषि भूमि हैं। ये सभी प्रणालियाँ मनुष्य को जीवित रखने के लिए उत्तरदायी हैं और ये वैश्विक आर्थिक प्रणाली का आधार भी है। वास्तव में ये प्रणालियाँ उद्योगों के लिए पेट्रोलियम उत्पाद और खनिजों को छोड़कर बाकी सब कच्चा माल प्रदान करती हैं। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 6. 
How can overfishing and decimation of forests prove harmful ? अत्यधिक मछलियों का शिकार
किया जाना और वनों का नष्ट किया जाना कैसे हानिकारक सिद्ध हो सकता है? 
Answer:
Fish are the best source of proteins and humans are hungry for proteins. So they are found to be indulged in overfishing. This way leads to the collapse of fisheries. The decimation of forests will put ecology on the path of utter extinction.

मछलियाँ प्रोटीन की सबसे अच्छी स्रोत हैं और मानव के लिए प्रोटीन अत्यधिक जरूरी है। इसलिए वे इनका बहुत ज्यादा मात्रा में शिकार करते हैं। इससे मछलीपालन विनाश की ओर अग्रसर हो जाता है। जंगलों का अत्यधिक नष्ट किया जाना पारिस्थितिकी को पूरी तरह से विलुप्त होने के रास्ते पर ले जाएगा।

Question 7.
Why do several species face extinction ?
कई प्रजातियों को विलुप्त होने का सामना क्यों करना पड़ता है? 
Answer:
In poor countries, local forests are being chopped to get firewood for cooking. The obvious reason is that firewood/fuel has become very costly and it becomes quite easy to cut the forests for the fuel. As forests are haven for many species, their rapid sabotage leads to extinction of many species. 

गरीब देशों में स्थानीय जंगलों को खाना पकाने के लिए ईंधन लकड़ी प्राप्त करने के लिए काट लिया जाता है। इसका एक स्पष्ट कारण यह है कि ईंधन लकड़ी बहुत कीमती हो गयी है और ईंधन के लिए जंगलों को काटना बिल्कुल आसान होता है। चूँकि जंगल कई प्रजातियों के लिए आश्रय होते हैं इसलिए उनके नष्ट करने से कई प्रजातियाँ भी नष्ट हो जाती है। 

Question 8. 
How has the population increased after the year 1800 ?
सन् 1800 के बाद से जनसंख्या कैसे बढ़ी है? 
Answer:
There has been a sudden spurt in the swell of the population. By the year 1800, the world population was around one billion. By the year 1900, it had doubled, that is two billions. At present, the world population has a figure to the tune of seven billions. 

जनसंख्या में अचानक बढोत्तरी हुयी है। सन् 1800 तक संसार की जनसंख्या लगभग एक अरब थी। सन् 1900 तक यह बढ़कर दुगनी हो गयी अर्थात् 2 अरब । अभी वर्तमान में विश्व जनसंख्या सात अरब आँकी गयी है। 

Question 9. 
How can population be controlled ? 
जनसंख्या को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है? 
Answer:
Undoubtedly, population can be controlled by way of adopting family planning methods. It is true that the development is the best contraceptive, but its true reap can't be had if there is no check on the swelling increase in population. 

निस्संदेह जनसंख्या को परिवार नियोजन (विधि) को अपनाकर नियंत्रित किया जा सकता है। यह सच है कि विकास ही सबसे अच्छा गर्भ निरोधक है अर्थात् विकास द्वारा ही जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन इसकी वास्तविक स्थिति प्राप्त नहीं की जा सकती यदि जनसंख्या बढ़ोत्तरी पर ध्यान न दिया जाये। 

Question 10. 
What does MrEdgar S Woolard mean by assuming the post of his company's Chief Environment officer ?
मि. एडगर एस. वूलार्ड के कम्पनी के चीफ एन्वायरमेंट ऑफीसर का पद संभालने से क्या मतलब है? 
Answer:
Mr Edgar set an example by declaring himself as company's Chief Environmental Officer (CEO) besides holding the post of the chairman of Du Point. His intention and objective was to underline the notion that the industrial reaps can sustain only when we are preserving the stability and life of Earth. 

मि. एडगर ने स्वयं को डू पोन्ट (Du Pont) के चेयरमैन का पद संभालने के अतिरिक्त कम्पनी का चीफ इन्वायरमेंट ऑफीसर (CEO) घोषित कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनका इरादा और उद्देश्य केवल इस धारणा को रेखांकित करने का है कि औद्योगिक उत्पादन तभी जारी रह सकता है जब हम पृथ्वी के जीवन और स्थिरता को सुरक्षा प्रदान कर रहे हों। 

Long Answer Type Questions 

Question 1. 
Why does the author say that the earth is an ailing planet ? .
लेखक यह क्यों कहता है कि पृथ्वी एक रुग्ण ग्रह (पीड़ित ग्रह) है? 
Answer:
Given the present status of the earth, it is true that the earth is really an ailing planet. It is a huge planet and we all human beings are its part. It has many living creatures and non-living structures. The earth has its own metabolic needs and other vital processes that ' are to be respected and preserved.

The earth has four vital and principal biological systems. These are fisheries, forests, grasslands and croplands. These four principal components are the spine of global economic system. In addition to supplying our food, these four systems provide virtually all the raw materials for industry except minerals and petroleum products. Over-fishing is collapsing fisheries. Local forests are being decimated for firewood. If all this is allowed to continue, human life will be quite difficult to sustain. 

पृथ्वी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह सच है कि पृथ्वी वास्तव में एक पीड़ित ग्रह है। यह बहुत बड़ा ग्रह है और हम सभी मनुष्य इसके अंग हैं। इसमें कई जीवित प्राणी और निर्जीव संरचनाएं हैं। पृथ्वी की अपनी चयापचय (metabolic) आवश्यकताएं हैं और अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं हैं जिनका सम्मान किया जाना है और संरक्षित किया जाना है।

पृथ्वी के चार महत्वपूर्ण और प्रमुख जैविक केन्द्र हैं। ये मछली पालन, जंगल, घास के मैदान और कृषि योग्य भूमि हैं। ये चारों मुख्य प्रणालियाँ (अंग) वैश्विक आर्थिक प्रणाली की रीढ़ की हड्डी हैं अर्थात् इनकी मुख्य भूमिका है। हमें भोजन प्रदान कराने के साथ-साथ ये चारों प्रणालियाँ खनिज तत्वों और पेट्रोलियम उत्पाद को छोड़कर उद्योगों के लिए कच्चा माल प्रदान करती हैं।

मछलियों का अति शिकार किया जाना मत्स्य पालन को नष्ट कर रहा है। स्थानीय जंगल ईंधन की लकड़ी के लिए बर्बाद किए जा रहे हैं। यदि यह सब लगातार चलता रहा तो पृथ्वी पर मानव जीवन का होना बिल्कुल कठिन हो जाएगा। 

Question 2. 
"No generation has free hold on the earth. All we have is a life with a full repairing lease".
Explain this with reference to "The Ailing Planet-The Green Movement's Role". पृथ्वी पर किसी भी पीढ़ी की मुक्त पकड़ नहीं है। हमारे पास एक पूर्ण मरम्मत की जिम्मेदारी के पट्टे के साथ जीवन है। 'The Ailing Planet' पाठ के संदर्भ से इसकी व्याख्या कीजिए। 
Answer:
Mr Lester Brown, the author of the book "The Global Economic Prospect" made this observation of credible nature by underscoring the point that the property of the earth can not be mastered by us. We should not have the belief to use and exploit it the way we choose. Instead, we have a great deal of responsibility to preserve and conserve it. 

In the light of this desirability and obligation, we should ensure to use the resources in such a way that these must cater to our needs and also have potentiality to cater to the needs of future generations too. For this, adoption of sustainable development is needed. It is, hence, very important to take this onus into our stride so that the world does not run scarce and has to have green and flourishing resources for the generations. 'Global Economic Prospect' 

(ग्लोबल इकॉनोमिक प्रोस्पेक्ट) के लेखक मि. लेस्टर ब्राउन ने विश्वसनीय प्रकृति का अवलोकन कर यह रेखांकित किया कि पृथ्वी की सम्पदा पर हम विजय प्राप्त नहीं कर सकते हैं। जिस तरह से हम चाहें उस तरह से हमें इसका उपयोग और शोषण करने की मान्यता नहीं होनी चाहिए। इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने की हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

इस वांछनीयता और दायित्वों के प्रकाश में हमें इस प्रकार से प्राकृतिक स्रोतों का उपयोग करना चाहिए कि वे हमारी आवश्यकताओं को पूरी कर सकें और हमारी आने वाली पीढ़ियों की आवश्यकताओं को भी पूरा करने में सक्षम हों। इसके लिए सतत् विकास को अपनाने की अति आवश्यकता है। इस प्रकार हमारी प्रगति में यह जिम्मेदारी लेना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि संसार में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे और संसार में आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक स्रोत हरे-भरे और फलते-फूलते रहें।

Read the following passages carefully and answer the questions given below :

निम्न अनुच्छेदों को ध्यानपूर्वक पढ़िये और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए

Passage - 1.

One cannot recall any movement in world history which has gripped the imagination of the entire human race so completely and so rapidly as the Green Movement which started nearly twenty-five years ago. In 1972 the world's first nationwide Green party was founded in New Zealand. Since then, the movement has not looked back.

We have shifted-onehopes, irrevocably - from the mechanistic view to a holistic and ecological view of the world. It is a shift in human perceptions as revolutionary as that introduced by Copernicus who taught mankind in the sixteenth century that the earth and the other planets revolved round the sun.

For the first time in human history, there is a growing worldwide consciousness that the earth itself is a living organism an enormous being of which we are parts. It has its own metabolic needs and vital processes which need to be respected and preserved. 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 1. 
Which movement is referred in the beginning of the passage ?
अनुच्छेद की शुरुआत में किस आन्दोलन को संदर्भित किया गया है ? 
Answer:
The Green movement which started in 1972 in New Zealand has been referred in the beginning of the passage.
हरित आन्दोलन जो 1972 में न्यूजीलैंड में शुरू हुआ को अनुच्छेद के शुरुआत में संदर्भित किया गया है।

Question 2. 
What is the shift in human perception ? 
मानवीय बोधज्ञान में क्या परिवर्तन हुआ है ?
Answer:
The shift in human perception is from the machanistic view to a holistic and ecological view of the world. 

मानवीय बोधज्ञान में यह परिवर्तन हुआ है कि उसने अपने मशीनी दृष्टिकोण को हटाकर विश्व के समन्वयवादी और पर्यावरण सम्बन्धी दृष्टिकोण में बदल दिया है। 

Question 3. 
What did Copernicus teach mankind ? 
कॉपरनिकस ने मानव जाति को क्या बताया ? 
Answer:
Copernicus told mankind that the sun is in the centre of universe and the other planets revolve around it. 
कॉपरनिकस ने मानव जाति को बताया कि सूर्य ब्रह्माण्ड के बीच में है और अन्य ग्रह उसका चक्कर लगाते हैं। 

Question 4. 
What has been seen for the first time in human history ?
मानव इतिहास में पहली बार क्या देखा गया है ? 
Answer:
There has been a growing worldwide consciousness for the first time that the earth itself is a living organism. 
मानव इतिहास में पहली बार विश्वव्यापी चेतना जाग्रत हो रही है कि पृथ्वी अपने आप में एक जीवित प्राणी है। 

Question 5. 
What is the Green Movement about ? 
हरित क्रान्ति किसके बारे में है ? 
Answer:
The Green Movement is about global environmental protection.
हरित क्रान्ति विश्व पर्यावरण संरक्षण के बारे में है। 

Question 6. 
Give the noun form of 'Growing'. 
'Growing' की संज्ञा बताइए। 
Answer:
Growing - Growth.

Passage - 2.

The earth's vital signs reveal a patient in declining health. We heave begun to realise our ethical obligations to be good stewards of the planet and responsible trustees of the legacy to future generations. The concept of sustainable development was popularised in 1987 by the World Commission on Environment and Development.

In its report it defined the idea as "Development that meets the needs of the present, without compromising the ability of future generations to meet their needs", i.e., without stripping the natural world of resources future generations would need.

In the zoo at Lusaka, Zambia, there is a cage where the notice reads, 'The world's most dangerous animal'. Inside the cage there is no animal but a mirror where you see yourself. Thanks to the efforts of a number of agencies in different countries, a new awareness has now dawned upon the most dangerous animal in the world. He has realised the wisdom of shifting from a system based on domination to one based on partnership

Question 1. 
What do the earth's vital signs reveal ?
पृथ्वी के मुख्य चिह्न क्या प्रकट करते हैं ? 
Answer:
The earth's vital signs reveal earth as a patient in declining health.
पृथ्वी के महत्वपूर्ण चिह्न पृथ्वी को एक गिरते हुए स्वास्थ्य वाले रोगी की तरह प्रकट करते हैं। 

Question 2. 
Who popularised the concept of sustainable development and when ?
किसने जीवन धारण योग्य विकास की धारणा को लोकप्रिय बनाया और कब ? 
Answer:
The World Commission on Environment and Development popularised this concept in 1987.
विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग ने इस विचार को 1987 में लोकप्रिय बनाया। 

Question 3. 
What is our ethical responsibility towards the earth ?
पृथ्वी के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी क्या है ? 
Answer:
We should be a good caretakers of the earth. We have to guard the earth for our future generations. 
हमें पृथ्वी की अच्छी तरह देखभाल करने वाला बनना है। हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी की रक्षा करनी है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 4. 
What does the notice on the cage at Lusaka read ?
लुसाका में पिंजरे पर लगा नोटिस क्या कहता है ? 
Answer:
The notice on the cage reads, the world's most dangerous animal'.
पिंजरे पर लगा नोटिस कहता है, 'दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर'। 

Question 5. 
What has the most dangerous animal realised ?
इस खतरनाक जानवर ने क्या महसूस कर लिया है ? 
Answer:
The most dangerous animal has realised the wisdom of shifting from a system based on domination to one based on partnership. 
इस खतरनाक जानवर ने प्रभुत्व पर आधारित साझेदारी से हटकर सहयोग पर आधारित प्रणाली के महत्व को महसूस कर लिया है।

Question 6. 
Give the synonym of 'Consciousness' from the passage.
अनुच्छेद में से Consciousness का पयार्यवाची शब्द लिखो। 
Answer:
Consciousness - awareness (जागरूकता)।

Passage - 3.

Mr Lester R. Brown in his thoughtful book, The Global Economic Prospect, points out that the earth's principal biological systems are four fisheries, forests, grasslands and croplands -- and they form the foundation of the global economic system.

In addition to supplying our food, these four systems provide virtually all the raw materials for industry except minerals and petroleum-derived synthetics. In large areas of the world, human claims on these systems are reaching an unsustainable level, a point where their productivity is being impaired.

When this happens, fisheries collapse, forests disappear, grasslands are converted into barren wastelands, and croplands deteriorate. In a protein-conscious and protein-hungry world, over-fishing is common every day. In poor countries, local forests are being decimated in order to procure firewood for cooking, 

Question 1. 
Name the principal biological systems of the earth.
पृथ्वी के प्रमुख जैवीय तंत्रों (तत्वों) के नाम बताइए। 
Answer:
The four principal biological systems are-fisheries, forests, grasslands and croplands.
चार मुख्य जैवीय प्रणालियाँ हैं- मत्स्य उद्योग, वन, घास के मैदान और फसलों वाली भूमियाँ ।

Question 2. 
What is the importance of the principal biological systems in the world ?
दुनिया में मुख्य जैवीय प्रणालियों का क्या महत्व है ? 
Answer:
The principal biological systems form the foundation of the global economic system.
मुख्य जैवीय प्रणालियाँ विश्व आर्थिक प्रणाली की आधारशिला का निर्माण करती हैं। 

Question 3. 
What does these systems supply ?
ये प्रणालियाँ किसकी आपूर्ति करती हैं ? 
Answer:
These systems supply food for human beings and raw material for industries.
यह प्रणालियाँ मानव जाति के लिए भोजन और उद्योग के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करती हैं। 

Question 4. 
Why overfishing is common now-a-days ?
ज्यादा मछली पकड़ना इन दिनों आम बात क्यों है ? 
Answer:
The world is protein conscious and protein hungry. This leads to overfishing now-a-days.
दुनिया प्रोटीन के प्रति जागरूक एवं प्रोटीन की भूखी है। यह ज्यादा मछली पकड़ने के लिए जिम्मेदार है। 

Question 5. 
Why are local forests being decimated ? 
स्थानीय वनों को क्यों नष्ट किया जा रहा है ? 
Answer:
Local forests are being decimated in order to procure firewood for cooking.
स्थानीय वनों को ईंधन की लकड़ी प्राप्त करने के लिए नष्ट किया जा रहा है। 

Question 6. 
Give the antonym of 'Fertile' From the passage.
अनुच्छेद में से Fertile का विपरीतार्थक शब्द दें। 
Answer:
fertile – barren (बंजर)।

Passage - 4.

Article 48A of the Constitution of India provides that "the State shall endeavour to protect and improve the environment and to safeguard the forests and wildlife of the country". But what causes endless anguish is the fact that laws are never respected nor enforced in India.

(For instance, the Constitution says that casteism, untouchability and bonded labour shall be abolished, but they flourish shamelessly even after forty-four years of the operation of the Constitution.) 

A recent report of our Parliament's Estimates Committee has highlighted the near catastrophic depletion of India's forests over the last four decades. India, according to reliable data, is losing its forests at the rate of 3.7 million acres a year. Large areas, officially designated as forest land, "are already virtually treeless". The actual loss of forests is estimated to be about eight times the rate indicated by government statistics. 

Question 1. 
What are the two duties of the State according to Article 48A ?
अनुच्छेद 48A के अनुसार राज्य के दो कर्त्तव्य क्या हैं ? 
Answer:
The two duties of the state are --
(i) The state will try to improve the environment. 
(ii) The state will try to safeguard the forest and wild life.

राज्य के दो कर्तव्य इस प्रकार हैं - 
(i) राज्य पर्यावरण को सुधारने का प्रयास करेगा।
(ii) राज्य वन और वन्य जीवों की सुरक्षा का प्रयास करेगा। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 2. 
What is the cause of our endless anguish ?
हमारी निरंतर व्यथा का क्या कारण है ? 
Answer:
The cause of our endless anguish is that the laws are never respected nor enforced in India.
हमारी निरंतर व्यथा का कारण है कि भारत में न तो कभी कानूनों का सम्मान किया जाता है न ही उन्हें लागू किया जाता है। 

Question 3. 
Name the problems which still exist in India even after forty four years ?
उन समस्याओं के नाम बताओ जो चवालीस साल बाद भी अस्तित्व में हैं ? 
Answer:
The problems like untouchability, bonded labour and casteism stillexist in India even after forty four years.

छुआछूत, बन्धुआ मजदूरी और जातिवाद जैसा समस्याएँ चवालीस साल बाद भी भारत में अस्तित्व में हैं। 

Question 4. 
What has been highlighted in the recent report of Parliament ?
संसद की हाल की रिपोर्ट में क्या दर्शाया गया है ? 
Answer:
A report of parliament has highlighted that forests have been destroyed to a catastrophic level over the last four decades. 
संसद की हाल की रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि पिछले चार दशकों में जंगलों को विध्वंसकारी स्तर तक नष्ट किया गया है। 

Question 5. 
What is the actual loss of forest ?
जंगलों का वास्तविक नुकसान कितना है ? 
Answer:
The actual loss of forest is estimated to be about eight times the rate indicated by government statistics,
जंगलों का वास्तविक, नुकसान सरकारी आँकड़ों में उल्लिखित नुकसान से आठ गुना ज्यादा आँका गया है। 

Question 6. 
Find out the word from the passage which means 'disastrous'.
अनुच्छेद से वह शब्द ढूँढो जिसका अर्थ disastrous है। 
Answer:
Disastrous - Catastrophic (विध्वंसकारी)।

Passage -5.

That was the world population around the year 1800. By the year 1900, a second billion was added, and the twentieth century has added another 3.7 billion. The present world population is estimated at 5.7 billion. Every four days the world population increases by one million. Fertility falls as incomes rise, education spreads, and health improves. Thus, development is the best contraceptive. But development itself may not be possible if the present increase in numbers continues.

The rich get richer, and the poor beget children which condemns them to remain poor. More children does not mean more workers, merely more people without work. It is not suggested that human beings be treated like cattle and compulsorily sterilised. But there is no alternative to voluntary family planning without introducing an element of coercion. The choice is really between control of population and perpetuation of poverty. 

Question 1. 
What is the present rate of world population increase ?
वर्तमान में विश्व जनसंख्या वृद्धि दर क्या है ? 
Answer:
It is one million in every four days.
यह प्रत्येक चार दिन में दस लाख बढ़ रही है। 

Question 2. 
When does fertility fall ? 
प्रजनन क्षमता कब घटती है ? 
Answer:
Fertility falls when income increases.
जब आमदनी बढ़ती है तो प्रजनन क्षमता घटती है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

Question 3. 
How is development possible ?
विकास कैसे संभव है ? 
Answer:
Development is possible only when the rapid growth of population is checked.
विकास तभी संभव है जब तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या को रोका जाये। 

Question 4. 
What is the present state of development ?
विकास की वर्तमान स्थिति क्या है ? 
Answer:
The rich get richer and the poor beget children which condemn them to remain poor.
धनी लोग और धनी हो जाते हैं और गरीब लोग बच्चे पैदा करते हैं जो उन्हें गरीब रहने पर बाध्य करते हैं। 

Question 5. 
What is the choice left for human beings ?
मानव जाति के पास क्या विकल्प बचा है ? 
Answer:
The choice between control of population and everlasting poverty is left for human beings.
जनसंख्या नियंत्रण और कभी न खत्म होने वाली गरीबी का विकल्प मानव जाति के लिए बचा है। 

Question 6. 
Give the opposite of 'compulsory'.
'Compulsory' का विपरीतार्थक शब्द दें।
Answer:
Compulsory – Voluntary (स्वेच्छा से)।

Passage -6.

The population of India is estimated to be 920 million today - more than the entire populations of Africa and South America put together. No one familiar with the conditions in India would doubt that the hope of the people would die in their hungry hutments unless population control is given topmost priority.

For the first time in human history we see a transcending concern - the survival not just of the people but of the planet. We have begun to take a holistic view of the very basis of our existence. The environmental problem does not necessarily signal our demise, it is our passport for the future. The emerging new world vision has ushered in the Era of Responsibility. It is a holistic view, an ecological view, seeing the world as an integrated whole rather than a dissociated collection of parts. 

Question 1. 
What is surprising about the population of India ? 
भारत की जनसंख्या के बारे में आश्चर्य की बात क्या है ? 
Answer:
The population of India alone is more than the entire population of Africa and South America.
केवल भारत की जनसंख्या अफ्रीका और दक्षिणी अमरीका की कुल जनसंख्या से ज्यादा है। 

Question 2. 
What would happen if the population is not controlled ?
अगर जनसंख्या नियंत्रित नहीं की गई तो क्या होगा ? 
Answer:
The people would die of hunger in their hutments if population is not controlled.
यदि जनसंख्या नियंत्रित न की गई तो लोग अपनी झोंपड़ियों में भूख से मर जायेंगे। 

Question 3. 
What is the concern seen for the first time in human history ?
मानव इतिहास में पहली बार क्या चिंता दिखाई दी है ? 
Answer:
For the first time the concern for the survival not just of the people but of the planet is seen.
पहली बार केवल अपने जीवन की चिंता नहीं बल्कि पूरे ग्रह के जीवन की चिंता देखी गई है। 

Question 4. 
What is the contribution of the emerging new world vision ?
विश्व के प्रति उभरते हुए नए दृष्टिकोण का क्या योगदान है ? 
Answer:
The emerging new world vision has introduced the Era of Responsibility.
विश्व के प्रति उभरते हुए नए दृष्टिकोण ने जिम्मेदारी के नए युग की शुरुआत कर दी है। 

Question 5. 
What is the emerging new world vision ? 
विश्व के प्रति नया दृष्टिकोण क्या है?
Answer:
The new view is seeing the world as an integrated whole rather than a dissociated collection of parts. 
नया दृष्टिकोण दुनिया को एक जुड़े हुए अखंडित समूह के रूप में देखना है न कि बिखरे हुए टुकड़े के समूह के रूप में। 

Question 6. 
Give the synonym of 'integrated'. Integrated at referarent ferati . 
Answer:
Integrated - Combined (जुड़े हुए)।

The Ailing Planet: the Green Movement’s Role Summary and Translation in Hindi

About The Story 

This is an scholarly article written by Nani Palkhivala and published in Indian Express. He draws our attention to the alarming condition we are in. The health of the earth has badly deteriorated and if we don't want to pass an impoverished planet for our future generations, the indiscriminate exploitation of the earth's resources should be stopped immediately.

The erupting population must be brought under control. However, a big respite is there in the form of a holistic shift in our views to the world. Now, man is awaking to the need to save our planet and restore the ecological balance the earth has lost so fast.

पाठ के बारे में - 

यह नानी पालखीवाला द्वारा लिखित और इन्डियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक विद्वतापूर्ण लेख है। वह हमारा ध्यान उस चिन्ताजनक स्थिति की ओर आकर्षित करता है जिसमें हम सब आ पहुँचे हैं। धरती का स्वास्थ्य बुरी तरह गिरा है और यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक लुटी-पिटी धरती नहीं सौंपना चाहते हैं तो उसके संसाधनों का अविवेकपूर्ण इस्तेमाल तुरंत बन्द करना होगा।

विस्फोटक गति से बढ़ रही जनसंख्या को नियंत्रित करना होगा। यद्यपि, पृथ्वी के प्रति हमारे दृष्टिकोण में एक स्वस्थ बदलाव एक बड़ी राहत के रूप में हमारे सामने है। अब धरती के तेजी से खो चुके पारिस्थितिकीय संतुलन को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता के प्रति मानव जागरूक हो रहा है।

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role
 
Summary Of The Lesson:

In this lesson, the author Nani Palkhivala expresses his concerns about the deterioration of our environment. The earth is like a patient in declining health. The earth should be viewed as a living being and everybody should take care of its health.There are four basic systems on earth which sustain life. They should not be used upindiscriminately, Forest trees are being felled and they are disappearing fast. This is going to make things worse for all living beings. 

There are laws in India to protect and improve environment but unfortunately laws are neither respected nor properly enforced in our country. Population explosion is the main cause of the ailing health of the earth. Every four days the world population increases by one million. It is up to all of us to decide whether we want to perpetuate poverty or get rid of it by controlling population explosion. We need to keep our earth in good health for the sake of our children.

पाठ का सारांश 

इस पाठ में, लेखक नानी पालखीवाला गिरते हुए पर्यावरण के विषय में अपनी चिन्ताएँ जाहिर करते हैं। पृथ्वी गिरते हुए स्वास्थ्य वाले बीमार व्यक्ति की तरह है। पृथ्वी को एक सजीव की भाँति देखना चाहिए तथा सभी को इसके स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। धरती पर चार मुख्य तन्त्र हैं जिनसे जीवन चलता है। उनका अन्धाधुन्ध प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।

वनों के वृक्ष काटे जा रहे हैं और वन तेजी से गायब हो रहे हैं। इससे हर सजीव (जीवित) प्राणी के लिए स्थितियाँ बदतर होती जा रही हैं। पर्यावरण की रक्षा के लिए और उसे बेहतर बनाने के लिए भारत में कानून हैं किन्तु दुर्भाग्य से हमारे देश में कानून का न तो आदर किया जाता है और न उन्हें ठीक से लागू किया जाता है।

पृथ्वी के बीमार स्वास्थ्य का मुख्य कारण जनसंख्या विस्फोट है। हर चार दिन में विश्व की जनसंख्या में दस लाख की वृद्धि हो जाती है। यह तय करना सबकी जिम्मेदारी है कि हम गरीबी को जारी रखना चाहते हैं या फिर जनसंख्या पर नियन्त्रण कर इससे निजात पाना चाहते हैं। हमको अपने बच्चों की खातिर अपनी पृथ्वी को स्वस्थ रखने की आवश्यकता है।

Word Meanings And Hindi Translation 

One cannot recall .......................... looked back. (Page 43) 

Word Meanings : recall (रिकॉल) = remember, याद करना। grip (ग्रिप) = hold firmly, पकड़ना।

imagination (इमैजिनेशन) = idea, विचार। entire (इन्टाइअर) = complete, पूरा। race (रेस) = clan जाति। nearly (नीअरलि) = about, लगभग। nationwide (नेशनवाइड) = countrywise, देशव्यापी। founded (फाउन्डेड) = established, स्थापित की गई। since then (सिन्स देन) = तब से। movement (मूवमेन्ट) = आन्दोलन।

हिन्दी अनुवाद - संसार के इतिहास में किसी को भी किसी ऐसे आन्दोलन की याद नहीं होगी जिसने सम्पूर्ण मानव जाति के विचार को इतनी पूरी (सम्पूर्ण रूप से) तरह और इतनी शीघ्रता से जकड़ा हो जितना कि लगभग 25 वर्ष पूर्व शुरू हुए हरित आन्दोलन ने। सन् 1972 में संसार की पहली राष्ट्रव्यापी हरित पार्टी की स्थापना न्यूजीलैण्ड में हुई। तब से, इस आन्दोलन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

We have shifted .......... and preserved. (Pages 43-44) 

Word Meanings : shifted (शिफ्टिड) =changed position, स्थान बदल लिया है। irrevocable (इरिवॅकब्ल) = unchangeable, अपरिवर्तनीय रूप से। mechanistic (मैकेनिस्टिक) = like a machine, यान्त्रिक। a holistic and ecological view (ए होलिस्टिक एण्ड इकालॅजिकल व्यू) = taking into account the whole nature, सम्पूर्ण एवं पारिस्थितिक दृष्टि। perception (परसेप्शन) = understanding, समझ।

revolutionary (रिवल्यूशनरि) = big, क्रान्तिकारी। introduced (इन्ट्रड्यूस्ड) = started, शुरू की गई। worldwide (वर्ल्डवाइड) = global, विश्वव्यापी। consciousness (कॉन्शसनस) = awareness, जागरूकता। living organism (लिविंग ऑ:गनिज़म) = सजीव प्राणी। enormous (इनॉरमस) = huge, विशाल।

metabolic (मेटाबॉलिक) = related to the process in living things that changes food into energy and material for growth. उपापचयी। processes (प्रॉसेसिज़) = activities, प्रक्रियाएँ। preserve (प्रिजर्व) = maintain, बनाए रखना।

हिन्दी अनुवाद - हमने अपनी आशा को यान्त्रिक दृष्टिकोण से हटाकर अपरिवर्तनीय रूप से, संसार के सम्बन्ध में पूर्ण और पारिस्थितिक दृष्टिकोण में परिवर्तित कर लिया है (अर्थात हम सम्पूर्ण जीवों तथा प्रकृति के बीच परस्पर सम्बन्धों पर आधारित दृष्टिकोण अपनाने लगे हैं)। यह मानवीय समझ में उतना ही क्रान्तिकारी परिवर्तन है जितना सोलहवीं शताब्दी में कॉपरनिकस ने मानव जाति को यह बताया कि पृथ्वी तथा ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।

मानव इतिहास में पहली बार, बढ़ती हुई विश्वव्यापी जागरूकता उत्पन्न हुई है कि पृथ्वी अपने आप में एक सजीव संरचना है- एक विशाल प्राणी जिसके हम हिस्से हैं। इसकी अपनी उपापचयी आवश्यकताएँ और जरूरी प्रक्रियाएँ हैं जिनका सम्मान और संरक्षण किए जाने और बनाए रखे जाने की जरूरत है।

The earth's vital ................... on partnership. (Page 44) 

Word Meanings: reveal(रिवील) = show, प्रदर्शित करना। declining(डिक्लाइनिंग) = falling, पतन। realise (रीअलाइज) = feel, महसूस करना। ethical (इथिकल) = moral, नैतिक। obligations (अब्लिगेशन्ज) = duties, कर्तव्य। steward (स्ट्यू अड) = manager, care-taker, व्यवस्थापक।

trustee (ट्रस्टी) = one who looks after a property, न्यासी। legacy (लेगसि) = heritage, विरासत। sustainable development (सस्टेनेबल डिवेलपमन्ट) =growth that may remain intact, ऐसा विकास जो कायम रह सके। popularised (पापुलराइज्ड) = made familiar, लोकप्रिय बनाया गया। 

without compromising (विदाउट कम्प्रोमाइजिंग) = adversely affecting, बिना बुरा प्रभाव डाले, (समझौता किये बिना)। ability (एबिलिटि) = capacity, क्षमता, योग्यता। strip of (स्ट्रिप ऑव) = usurp, deprive, छीनना, वंचित करना। dangerous (डेन्जरस) = खतरनाक। efforts (एफट्स) = attempts, प्रयास।

thanks to (थैन्क्स टु) = due to, कारण से। agency (एजेन्सी) = अभिकरण, एजेन्सी। awareness (अवेरनस) = understanding, जागरूकता, समझ। dawn upon (डॉन अपॉन) = to become clear, समझ में आना। domination (डॉमिनेशन) =complete control, प्रभुत्व। based on (बेस्ट ऑन) = आधारित। partnership (पार्टनरशिप) = सहकार, साझा।

हिन्दी अनुवाद - पृथ्वी के महत्वपूर्ण लक्षण यह प्रकट करते हैं कि पृथ्वी का स्वास्थ्य गिर रहा है। हमने इस ग्रह के अच्छे व्यवस्थापक और आने वाली पीढ़ियों के उत्तराधिकार के जिम्मेदार न्यासी होने के अपने नैतिक कर्त्तव्य को महसूस करना शुरू कर दिया है।

कायम रखे जा सकने वाले विकास का विचार सन् 1987 में 'World Commission on Environment and Development' विश्व पर्यावरण व विकास आयोग द्वारा लोकप्रिय बनाया गया। अपनी रिपोर्ट में इसने इस विचार को इस तरह परिभाषित किया है, “ऐसा विकास जो आने वाली पीढ़ियों की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति की क्षमता पर बिना बुरा प्रभाव डाले वर्तमान की जरूरतों को पूरा करे अर्थात् प्राकृतिक संसार को उन संसाधनों से वंचित (रिक्त) किए बिना जिनकी भावी पीढ़ियों को जरूरत होगी।"

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

जाम्बिया में Lusaka शहर के एक चिड़ियाघर में, एक पिंजड़ा है जिसके सूचना पट्ट पर लिखा है "संसार का सबसे खतरनाक जानवर" पिंजड़े के अन्दर कोई जानवर नहीं बल्कि एक दर्पण है जहाँ आप स्वयं को देखते हैं। भिन्न-भिन्न देशों की अनेक एजेन्सियों के प्रयास के कारण संसार के सबसे खतरनाक जानवर के अन्दर एक नई चेतना जाग्रत हो गई है। उसने प्रभुत्व आधारित व्यवस्था से हटकर सहकारिता आधारित व्यवस्था को स्वीकार करने की समझ को महसूस कर लिया है। 

Scientists .............. ailing environment?" (Page 44) 

Word Meanings : catalogued (कैटलॉग्ड) = listed, सूची बनाई है। species (स्पीसीज) = classes of living beings, प्रजातियाँ। estimates (एस्टीमेट्स) = guess work, अनुमान। vary (वैरि) = change, बदलते हैं। reckon (रेकन) = suppose, मानते हैं। languish (लैंग्विश) = to be forced to stay somewhere, रहने को मजबूर होना। unnamed (अननेम्ड) = without name, बिना नाम के, अनाम। ignominious darkness (इगनमिनिअस डार्कनस) = disgraceful, अपमानजनक अँधेरा। 

commission (कमिशन) = a committee, आयोग। inter alia (इण्टर एलिअ) = among other things, अन्य बातों के साथ-साथ। deal with (डील विद) = to think about, विचार करना। distinguished (डिस्टिग्विश्ट) = special, विशिष्ट। raised (रेज्ड) = projected, उठाया। successors (सक्सेसर्स) = coming generations, उत्तराधिकारी। schorched (स्कॉर्ट) = dry and parched, burnt, तप्त एवं सूखा, जला हुआ। advancing (एडवान्सिंग) = heading towards you, increasing, बढ़ता हुआ। impoverished (इमपॉवरि५८) = poor, सौन्दर्यविहीन, उजड़ा हुआ। landscape (लैण्डस्केप) = sight, भू-दृश्य।

हिन्दी अनुवाद- वैज्ञानिकों ने 14 लाख सजीव प्रजातियों की सूची तैयार की है जिनके साथ मानव जाति पृथ्वी पर साथ-साथ रहती है। अभी तक जिन सजीव जातियों को सूचीबद्ध नहीं किया गया है उनके अनुमानों में बहुत फर्क है- जीव वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तीन से लेकर एक सौ मिलियन अन्य सजीव प्रजातियाँ अभी भी अनाम (अज्ञात), अपमानजनक अँधेरे में पड़ी हैं। (तीस लाख से लेकर 10 करोड़ तक)।

प्रारम्भिक अन्तर्राष्ट्रीय आयोगों में से एक जिसने अन्य बातों के साथ-साथ पारिस्थितिकी और पर्यावरण के प्रश्न पर विचार किया वह था Brandt आयोग जिसमें एक विशिष्ट भारतीय श्री एल. के. झा एक सदस्य थे। पहली Brandt Report ने प्रश्न उठाया - "क्या हम अपने उत्तराधिकारियों (भावी पीड़ियों) के लिए सूखा हुआ, विस्तृत होते रेगिस्तानों वाला, उजड़े हुए भू-दृश्यों वाला और बीमार पर्यावरण वाला ग्रह छोड़ेंगे ?" 

Mr Lester R. Brown ................ its destruction. (Pages 44-45) 

Word Meanings : thoughtful (थॉटफ्ल ) = full of ideas, विचारपूर्ण। point out (पॉइन्ट आउट) = show, प्रदर्शित करना, दिखाना। fisheries (फिशरिज) = places where fishes are kept, मत्स्य क्षेत्र। cropland (क्रॉपलैण्ड) = areas where crops are grown, फसल उगाया जाने वाला क्षेत्र। foundation (फाउण्डेशन) = base, आधार।

global (ग्लोबल) = worldwide, वैश्विक। economic (इकनॉमिक्) = connected with trade, industry etc., आर्थिक। virtually(व:च्युअली) = nearly, लगभग। raw material (रॉ मटीरिअल) = material to make things, कच्चा माल। minerals (मिनरल्ज़) = material obtained.by mining, खनिज पदार्थ। petroleum derived (पेट्रोलियम डिराइव्ड) = obtained from petroleum, पेट्रोलियम पदार्थों से निर्मित। synthetics (सिन्थेटिक्स) = chemical compound, संश्लेषित पदार्थ। 

claim (क्लेम) = demand, माँग, दावा। unsustainable level (अनसस्टेनब्ल लेवल) = a level at which things cannot be supplied at the same rate, ऐसा स्तर जो कायम नहीं रह सकता है। productivity (प्रॉडक्टिविटि) = उत्पादनशीलता। impair (इम्पेअर) = weaken, harm, नुकसान पहुँचाना, कमजोर करना। collapse (कॅलैप्स) = fall, win, ढह जाना, नष्ट होना। convert (कनवर्ट) = transform, बदल जाना। barren (बैरन) = unfurtile, अनुपजाऊ, बंजर। wasteland (वेस्टलैण्ड) = useless area, अनुपयोगी भूमि।

deteriorate (डिटरिअरेट) = fall in quality, गुणवत्ता में गिरावट आना। protein conscious (प्रोटीन कॉन्शस) = प्रोटीन के प्रति जागरूक। over fishing (ओवर फिशिंग) = catching more fish, ज्यादा मछली पकड़ना। decimate (डेसिमेट) = destroy, fell, काटना, नष्ट करना। procure (Iक्योर) =obtain, प्राप्त करना। tropical forests (ट्रोपिकल फॉरिस्ट्स) = उष्ण कटिबन्ध ीय वन।

evolution (इवॅल्यूशन) = gradual development, क्रमिक विकास। face (फेस) = confront, सामना करना। extinction (एक्सटिंक्शन) = विलुप्तता। destruction (डिस्ट्रक्शन) = ruin, विनाश, बर्बादी।

हिन्दी अनुवाद - मि. लेस्टर ब्राउन ने अपनी विचारपूर्ण पुस्तक The Global Economic Prospect में बताया है कि धरती के चार जैविक तन्त्र हैं- मत्स्यक्षेत्र, वनक्षेत्र, घास के मैदान और फसल वाली भूमि--और इनसे मिलकर वैश्विक आर्थिक व्यवस्था का आधार बनता है। हमको भोजन प्रदान करने के अलावा, ये चार तन्त्र, खनिजों और पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाले संश्लेषित पदार्थों के अलावा, हमारे उद्योग-धन्धों के लिए लगभग सारा कच्चा माल प्रदान करते हैं।

विश्व के विशाल क्षेत्रों में, इन तत्वों पर मनुष्य की माँग ऐसे स्तर पर पहुँच गई है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है, एक ऐसा स्तर जहाँ इनकी उत्पादनशीलता (उत्पादन क्षमता) नष्ट की जा रही है। जब ऐसा होता है, मत्स्य क्षेत्र नष्ट होते हैं, वनक्षेत्र गायब होते हैं, घास के मैदान बंजर भूमि में बदल जाते हैं और फसलयोग्य भूमि में गिरावट आती है। प्रोटीन के प्रति जागरूकता और प्रोटीन के लिए भूखे संसार में प्रतिदिन ज्यादा मछलियों को पकड़ा जाना आम बात है।

गरीब देशों में, स्थानीय वन, भोजन बनाने को ईंधन जुटाने के लिए नष्ट किए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर, ईंधन इतना महँगा हो गया है कि "बर्तन के नीचे लगने वाले सामान की कीमत बर्तन के अन्दर वाले (पकने वाले) सामान से ज्यादा होती है।" Dr Myers के शब्दों में, चूँकि उष्ण कटिबन्धीय वन "क्रमिक विकास के ऊर्जा भण्डार हैं", अर्थात जैविक विकास के शक्ति ग्रह हैं इनके विनाश के परिणामस्वरूप बहुत-सी प्रजातियाँ विलुप्त होने को हैं।

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

It has been ....... to a second". (Page 45)

Word Meanings : precede (प्रिसीड) = to come before, पहले आते हैं। ancient (एन्शन्ट) = old, प्राचीन। patrimony (पैट्रिमनि) = inheritance, पैतृक सम्पत्ति। erode (इरोड) = gradually destroy, धीरे-धीरे नष्ट होना। deprive (डिप्राइव) = वंचित करना। fertiliser (फर्टिलाइजर) = उर्वरक। estimate (एस्टिमेट) = guess, अनुमान लगाना। to cope with (टु कोप विद) = to keep pace with, पूर्ति करना। expected (इक्सपेक्टिड) = प्रत्याशित। the other day (द अदर डे) = recently, हाल ही में।

हिन्दी अनुवाद - किसी ने खूब कहा है कि जंगल मानव जाति के पूर्वगामी होते हैं और रेगिस्तान अनुगामी हैं अर्थात मनुष्य के बाद होते हैं। उष्णकटिबन्धीय वनों की संसार की प्राचीन पैतृक सम्पत्ति अब 4 करोड़ से 5 करोड़ एकड़ प्रतिवर्ष के हिसाब से नष्ट हो रही है और गोबर का ईंधन के लिए बढ़ता हुआ उपयोग मिट्टी को एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक उर्वरक (खाद) से वंचित कर रहा है। विश्व बैंक का अनुमान है कि वर्ष 2000 में ईंधन की माँग को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण दर को पाँच गुना बढ़ाने की जरूरत है। 

World Resources Institute (विश्वस्रोत संस्थान) के अध्यक्ष James Speth ने एक दिन कहा, "हम कह रहे थे कि हम वनों को एक एकड़ प्रति सेकण्ड के हिसाब से खो रहे हैं किन्तु यह (दर) डेढ़ एकड़ प्रति सेकण्ड के आस-पास ज्यादा है।" 

Article 48A ..... statistics. (Page 45) 

Word Meanings : article (आर्टिकल) = अनुच्छेद। provide (प्रवाइड) = (here) make a provision, प्रावधान करना। endeavour (एन्डेवर) = try, कोशिश, साहसिक प्रयास। improve (इम्प्रूव) = make something better, सुधार करना। endless (एन्डलस) = unlimited, अनन्त। anguish (एनिवश) = suffering, कष्ट।

enforce (इनफोर्स) = to make somebody follow a rule etc, implement, लागू करना। casteism (कास्टिज्म) = जातिवाद। untouchability(अनटचेबलिटि) = छुआ-छूत। bonded labour(बॉन्डेड लेबर) = बँधुआ मजदूर। abolish (अबॉलिश) = eradicate, समाप्त करना, उन्मूलन करना। flourish (फ्लरिश) = prosper, फलना-फूलना। 

shamelessly (शेमलसलि) = बेशर्मी के साथ। recent (रीसन्ट) = fresh, ताजा। highlight (हाइलाइट) = to bring into notice, प्रकाश में लाना। catastrophic depletion (कैटस्ट्राफिक डिप्लिशन) = dangerous reduction, भयंकर कमी। reliable (रिलायबल) = dependable, विश्वसनीय। data (डेटा) = information, आँकड़े। officially (अफिशलि) = अधिकारिक तौर पर। designate (डेजिनेट) = specify, स्पष्ट बताना, निर्दिष्ट करना। indicate (इन्डिकेट) = to hint at, निर्दिष्ट करना।

हिन्दी अनुवाद - संविधान के अनुच्छेद 48 A का प्रावधान है कि "राज्य पर्यावरण को बेहतर बनाने और उसकी सुरक्षा करने तथा देश के वन और वन्यजीवों की सुरक्षा करने का प्रयास करेगा।" किन्तु एक कष्टप्रद तथ्य यह है कि भारत में कानून का आदर कभी नहीं किया जाता है और न ही उन्हें लागू किया जाता है (उदाहरण के लिए संविधान कहता है कि जातिवाद, छुआछूत और बन्धुआ मजदूरी को जड़ से समाप्त किया जाएगा

किन्तु संविधान लागू होने के 44 साल बाद भी वे शर्मिन्दगी के साथ फल-फूल रहे हैं।) संसद की अनुमान समिति की ताजा रिपोर्ट पिछले चार दशकों में भारत के वनों में हुई विनाशकारी कमी को प्रकाश में लाई है। विश्वसनीय आँकड़ों के अनुसार, भारत लाख एकड़ प्रति वर्ष के हिसाब से वनों को खो रहा है। अधिकारिक तौर पर वनभूमि के रूप में निर्दिष्ट विशाल क्षेत्र पहले ही प्रायः वृक्षविहीन है। अनुमान है कि वनों की वास्तविक कमी सरकारी आँकड़ों में दर्शाई गई दर से लगभग 8 गुना ज्यादा है। 

A three-year ......... numbers continues. (Page 46) 

Word Meanings : satellite (सैटलाइट) = उपग्रह। aerial (एअरिअल) = of the air, हवाई। conducted (कन्डक्टिड) = done, की गई। warn (वार्न) = चेतावनी देना। deteriorated (डिटरिअरेटिड) = falling in quality; गिरावट आ गई है। investigated (इनवेस्टिगेटिड) = examined, जाँचे गये। factor (फैक्टर) = part, कारक। distort (डिस्टॉर्ट) = to change the shape, स्वरूप बिगाड़ना। billion (बिलिअन) = 1000 000 000 एक अरब। fertility (फर्टिलिटि) = productivity, उर्वरता, उपजाऊपन। fall (फॉल) = decrease, कम होना। contraceptive (कॅन्ट्रासेप्टिव) = birth control method, प्रजनन रोधी।

हिन्दी अनुवाद - उपग्रह और हवाई फोटोचित्रों का प्रयोग करके संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया गया त्रिवर्षीय अध्ययन चेतावनी देता है कि पर्यावरण में इतनी बुरी तरह गिरावट आ गई है कि जाँचे गये 88 देशों में से अधिकांश में पर्यावरण की स्थिति गम्भीर है। - इसमें कोई संदेह नहीं है कि विश्व की जनसंख्या वृद्धि भावी मानव समाज का रूप बिगाड़ने वाले सर्वाधिक मजबूत कारकों में से एक है। एक अरब जनसंख्या तक पहुँचने में मानव जाति को दस लाख वर्ष से भी अधिक समय लगा।

इतनी जनसंख्या सन् 1800 के आस-पास थी। सन् 1900 तक एक अरब और जुड़ गये और बीसवीं शताब्दी में 3.7 अरब और जुड़ गये हैं। वर्तमान में अनुमान है कि विश्व की जनसंख्या 5.7 अरब है। हर चार दिन में संसार की जनसंख्या में दस लाख की वृद्धि हो जाती है। जैसे-जैसे जब आमदनी बढ़ती है, सन्तानोत्पादकता कम हो जाती है, शिक्षा का प्रसार होता है तथा स्वास्थ्य सुधरता है। इस प्रकार विकास सबसे बड़ा प्रजनन निरोधक है। किन्तु स्वयं विकास भी शायद सम्भव न हो, यदि संख्या में होने वाली वृद्धि इसी तरह जारी रहती है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

The rich .............. of parts. (Page 46) 

Word Meanings : beget (बिगेट) = give birth, जन्म देना। condemn (कन्डेम) = curse, निन्दा करना, भर्त्सना करना। compulsorily (कम्प्ल सरिलि) = forcibly, आवश्यक रूप से। sterilise (स्टरिलाइज) = to make unfit for reproduction, नसबन्दी करना। alternative (अल्टरनेटिव) = substitute, विकल्प।

voluntary(वॉलॅन्टरि) = willful, स्वैच्छिक। family planning (फेमिलि प्लानिंग) = having limited numberof children, परिवार नियोजन। coercion (को:शन) = force, ताकत, बल। perpetuation (पपेचुएशन) =continuation, जारी रहना, निरन्तरता। entire (इनटायर) = complete, पूरा। put together (पुट टुगेदर) = combined, मिलाकर। 

familiar with (फेमिलिअर) = to be apprised of, परिचित। topmost (टॉपमोस्ट) = first, पहली। priority (प्रायरिटि) = order of choice. प्राथमिकता। transcending concern (ट्रान्सेन्डिंग कन्सर्न) = worry beyond general perceptions, सामान्य से ऊपर की चिन्ता। survival (सवाइवल) = maintaining life, जीवित रहना।

existence (इग्ज़िस्टन्स) = life, being, अस्तित्व। passport (पासपोर्ट) = पारपत्र, पासपोर्ट। emerging (इमर्जिंग) = rising, उभरता हुआ। usher in (अशर इन) = प्रारम्भ करना। dissociated (डिसोसिएटिड) = ununited, असम्बद्ध। collection (कलेक्शन) = एकत्रीकरण।

हिन्दी अनुवाद - धनी धनवान होते जाते हैं और गरीब बच्चे पैदा करते हैं जिस कारण वे गरीब ही बने रहते हैं। ज्यादा बच्चों का मतलब ज्यादा काम करने वाले नहीं हैं, बल्कि अधिक बेरोजगार लोग हैं। यह सुझाव नहीं दिया जा रहा है कि मनुष्यों के साथ पशुओं जैसा व्यवहार किया जाए और (उनकी) जबरदस्ती नसबन्दी कर दी जाए।

लेकिन जबरदस्ती के भाव के बिना स्वैच्छिक-परिवार नियोजन का कोई विकल्प भी नहीं है। चयन, सचमुच जनसंख्या नियन्त्रण और गरीबी की निरन्तरता के बीच (करना) है। अनुमान है आज भारत की जनसंख्या 92 करोड़ है- अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका की संयुक्त जनसंख्या से भी ज्यादा। भारत के हालातों को जानने वाला कोई भी व्यक्ति यह संदेह नहीं करेगा कि अगर जनसंख्या नियन्त्रण को पहली प्राथमिकता नहीं दी गई तो लोगों की आशा भूखी झोंपड़-पट्टियों में ही मर जायेंगी।

मानव इतिहास में पहली बार हम सामान्य से हटकर चिन्ता देख रहे हैं- सिर्फ लोगों को बचाना ही नहीं वरन् पृथ्वी को भी बचाना। अपने अस्तित्व के आधार के विषय में हमने विस्तृत दृष्टिकोण अपनाना शुरू कर दिया है। पर्यावरणीय समस्या, जरूरी नहीं, कि हमारी मृत्यु की ओर इशारा करती हो, यह भविष्य के लिए हमारा पारपत्र (Passport) है। हमारा उभरता हुआ नया विश्व दृष्टिकोण हमारी जिम्मेदारी के युग की शुरुआत है। यह विस्तृत दृष्टिकोण है, एक पारिस्थितिक दृष्टिकोण, जो विश्व को एक समग्र एवं एक पूर्ण इकाई के रूप में देखता है, न कि अलग-अलग हिस्सों के संग्रह के रूप में। 

Industry has ................... our children." (Pages 46-47) 

Word Meanings : crucial (क्रूशल) = important, महत्वपूर्ण। transformation (ट्रान्सफॉर्मेशन) = change, बदलाव। declared (डिक्लेअर्ड) = proclaimed, घोषित किया। excel (इक्सेल) = to be better, श्रेष्ठ होना। leading (लीडिंग) = chief, मुख्य। manufacturer (मेन्युफैक्चरर) = उत्पादक।

performance (परफॉर्मन्स) = कार्य निष्पादन, प्रदर्शन। statement (स्टेटमन्ट) = कथन। decisively (डिसाइसिवलि) = finally, निर्णायक रूप से। current (करेन्ट) = existing, तत्कालीन। coin (कॉइन) = word, शब्द। usage (यूसिज) = the way in which words are used, शब्द प्रयोग विज्ञान। 

felicitous(फलिसिटस) =apt, well chosen (words), सुचयनित, उपयुक्त। freehold (फ्रीहोल्ड) = the fact of owning a land for unlimited period, स्थाई स्वामित्व। tenancy (टेनन्सि) = living like a tenent, किरायेदारी। with a full repairing lease (विद ए फुल रिपेअरिंग लीज) = मरम्मत करने की शर्त पर लिया गया पट्टा। inherit (इनहेरिट) = get as gift from forefathers, उत्तराधिकार में प्राप्त करना। borrow (बॉरो) = उधार लेना।

RBSE Solutions for Class 11 English Hornbill Chapter 5 The Ailing Planet: the Green Movement’s Role

हिन्दी अनुवाद- उत्तरदायित्व के इस नये युग में उद्योग को एक अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है। कितना (अधिक) बदलाव आ जाए अगर और अधिक संख्या में व्यवसायी लोग Du Pont के चेयरमैन Mr Edgar S. Woolard के विचारों से सहमत हो जायें जिन्होंने पाँच वर्ष पूर्व स्वयं को कम्पनी का. 'मुख्य पर्यावरणीय अधिकारी' घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, "एक प्रमुख उत्पादक के रूप में हमारा निरन्तर (बने रहने वाला) अस्तित्व यह माँग करता है कि हम पर्यावरणीय कार्य निष्पादन में श्रेष्ठ बनें," (अर्थात् हम पर्यावरणीय कार्यकुशलता में भी उत्कृष्टता के स्तर को प्राप्त करें)।

अपने पूरे प्रधानमन्त्रित्व काल में Margaret Thatcher द्वारा बोले गए कथनों में से कोई भी कथन अंग्रेजी भाषा के प्रयोग में इतना प्रचलित नहीं हुआ जितना कि उनके ये शब्द हुए "किसी भी पीढ़ी का इस धरती पर असीमित स्वामित्व नहीं है। हमको जीवन भर की किरायेदारी मिली है- पूरी मरम्मत की जिम्मेदारी के पट्टे के साथा" श्री Lester Brown के शब्दों में, "हमने यह धरती अपने पूर्वजों से उत्तराधिकार में प्राप्त नहीं की है, हमने इसे अपने बच्चों से उधार लिया है।"

Bhagya
Last Updated on Nov. 10, 2023, 3:03 p.m.
Published Nov. 9, 2023