These comprehensive RBSE Class 8 Social Science Notes History Chapter 8 महिलाएँ, जाति एवं सुधार will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these class 8 history chapter 6 questions and answers in hindi and get deep explanations provided by our experts.
→ उन्नीसवीं सदी से पहले भारत में स्त्रियों एवं पुरुषों तथा विभिन्न जातियों के बीच अत्यधिक भेदभाव किया जाता था।
→ उन्नीसवीं तथा बीसवीं सदी के दौरान इस प्रकार के बहुत से कायदे-कानून तथा नजरिये धीरे-धीरे बदलते गये।
→ अनेक भारतीय सुधारकों तथा सुधार संगठनों ने महिलाओं के उत्थान तथा जाति-व्यवस्था में सुधार के लिए आवाज उठाई।
→ भारत में प्रमुख समाज सुधारक हुए
→ समाज-सुधारकों ने सती-प्रथा, विधवा पुनर्विवाह निषेध, ऊँच-नीच, असमानता, अस्पृश्यता आदि का विरोध | किया।
→ बीसवीं शताब्दी में जवाहरलाल नेहरू और सुभाषचन्द्र बोस जैसे नेताओं ने महिलाओं के लिए और अधिक स्वतन्त्रता व समानता की मांगों का समर्थन किया।