These comprehensive RBSE Class 8 Social Science Notes History Chapter 10 स्वतंत्रता के बाद भारत will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these class 8 history chapter 6 questions and answers in hindi and get deep explanations provided by our experts.
→ अगस्त, 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो देश के सामने शरणार्थियों के आवास एवं रोजगार की समस्या, एकता की समस्या, विकास की समस्या आदि-अनेक बड़ी चुनौतियाँ थीं।
→ 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया।
→ भारत के संविधान की प्रमुख विशेषताएँ हैं
→ स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद राज्यों के गठन की भी समस्या उत्पन्न हुई। भाषायी आधार पर राज्यों के गठन के लिए अनेक क्षेत्रों में आन्दोलन हुए।
→ 1950 में सरकार ने आर्थिक विकास के लिए नीतियाँ बनाने तथा उनको लागू करने के लिए एक 'योजना आयोग' का गठन किया।
→ स्वतन्त्रता से अब तक भारत लोकतांत्रिक राह पर चल रहा है। हमारे यहाँ स्वतन्त्र प्रेस तथा स्वतन्त्र न्यायपालिका है।
→ स्वतन्त्रता के समय तय की गई कसौटियों के हिसाब से भारतीय गणतन्त्र को अभी और विकास करना है।