RBSE Class 6 Hindi Vyakaran एकल शब्द

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Hindi Vyakaran एकल शब्द Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 6 Hindi are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 6 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Here is visheshan worksheet for class 6 to learn grammar effectively and quickly.

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran एकल शब्द

प्रश्न -
निम्न शब्दों के लिए एक-एक शब्द बताइये। 
उत्तर- 
वाक्यांश -- स्थानापन्न शब्द 
1. जिसका अन्त न हो -- अनन्त 
2. जो देखा न जा सके -- अदृश्य 
3. जिसके माता-पिता न हों -- अनाथ 
4. जिसकी मृत्यु न हो -- अमर 

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran एकल शब्द

5. जिसे डिगाया न जा सके -- अडिग 
6. जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो -- अनुत्तीर्ण
7. जिसे बूझा या समझा न जा सके। -- अबूझ 
8. जिसकी इच्छा न हो -- अनिच्छा 
9. जो किसी बात के लिए तत्पर रहे -- उत्सुक 
10. जो नयी चीज का निर्माण करे -- आविष्कारक 
11. जिसके आदि या प्रारम्भ का पता न हो -- अनादि 
12. जिसकी जरूरत न हो -- अनावश्यक 
13. दूसरों का भला करने वाला -- परोपकारी 
14. जो नया-नया आया हो -- नवागत 
15. जो अत्यन्त भयंकर व कठिन हो -- विकट 
16. जो पढ़ा-लिखा न हो। -- अनपढ़
17. जिसका कोई फल नहीं मिले -- निष्फल 
18. जो किसी भी तरह की इच्छा से रहित हो -- निस्पृह 
19. एक जगह इकट्ठे हुए लोगों की भीड़ -- जमघट 

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran एकल शब्द

20. चबाकर खाने वाली सामग्री -- चबेना 
21. ग्रामीण जनता द्वारा गाया जाने वाला गीत -- लोकगीत 
22. हर तरह से गोपनीय बात -- रहस्य
23. दूर तक जाने वाला -- दूरगमी
24. रहने के लिए तंबू गाड़कर अस्थायी .. रूप से बनाई गई जगह -- शिविर 
25. सौ वर्षों की अवधि -- शताब्दी 
26. जिसके समान कोई दूसरा न हो -- अद्वितीय 
27. जिसको थोड़ा ज्ञान हो -- अल्पज्ञ 
28. जिसका वर्णन न किया जा सके -- अवर्णनीय 
29. जिसको भेदा न जा सके -- अभेद्य 
30. पीछे-पीछे चलने वाला -- अनुचर 
31. जो उदार न हो अनुदार -- अनुदार
32. जो जीता न जा सके -- अजेय 
33. जो कम खाता हो -- अल्पाहारी 
34. जिसका कोई अर्थ न हो -- निरर्थक 

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran एकल शब्द

35. जो ईश्वर में विश्वास रखता हो आस्तिक 
36. जो ईश्वर में विश्वास न रखे -- नास्तिक 
37. बाहर से आने वाला -- आगन्तुक 
38. उपकार को मानने वाला -- कृतज्ञ 
39. दूसरों का हित चाहने वाला -- हितैषी

Bhagya
Last Updated on June 29, 2022, 11:48 a.m.
Published June 29, 2022