Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Hindi Rachana पत्र-लेखन Textbook Exercise Questions and Answers.
प्रश्न 1.
अपने प्रधानाध्यापक को शुल्क-मुक्ति हेतु प्रार्थनापत्र लिखिए।
उत्तर -
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
भरतपुर।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं एक गरीब परिवार का बालक हूँ। मेरे पिताजी की आय दो हजार रुपये मासिक है। वे एक व्यापारी की दुकान पर साधारण नौकर हैं। इतने रुपये मासिक वेतन से परिवार का पालन-पोषण बड़ी कठिनाई से कर पाते हैं। ऐसी दशा में वे मेरी स्कूल की फीस देने में असमर्थ हैं।
अतः प्रार्थना है कि मेरी स्कूल की फीस माफ करने की कृपा करें। साथ ही 'निर्धन विद्यार्थी कोष' से पुस्तकें दिलवाने की कृपा भी करें।
दिनांक : 8-7-20xx
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सुशील कुमार शर्मा ।
कक्षा-6 (अ)
प्रश्न 2.
अपने प्रधानाध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
गणगौरी बाजार, जयपुर।
महोदय,
निवेदन है कि मुझे जरूरी काम से दो दिन तक घर पर रहना पड़ रहा है। इस कारण मैं स्कूल में आने में असमर्थ हूँ।
अतः दिनांक 28 जुलाई से 29 जुलाई तक दो दिन का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।
दिनांक :
28 जुलाई, 20xx
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अजय
कक्षा-6 (अ)
प्रश्न 3.
विद्यालय के बुक-बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने के लिए अपने प्रधानाध्यापकजी को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।
उत्तर:
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
अजमेर।
महोदय,
निवेदन है कि मैं गरीब परिवार का छात्र हूँ। इस कारण मैं अपनी पाठ्य-पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूँ। अतः प्रार्थना है कि मुझे सभी पाठ्य-पुस्तकें विद्यालय के बुक-बैंक से दिलवाने की कृपा करें।
दिनांक:
22 जुलाई, 20xx
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
भंवरसिंह चौहान
कक्षा-6
प्रश्न 4.
अपने पिता से रुपये मँगवाने हेतु एक पत्र . लिखिये।
उत्तर
नेहरू छात्रावास,
दौसा
दि. 25 अगस्त, 20xx
पूजनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श।
आपके आशीर्वाद से मैं सानन्द हूँ। यहाँ के समाचार ठीक हैं। मेरी पढ़ाई नियमित चल रही है। मुझे हिन्दी और संस्कृत व्याकरण की पुस्तकें खरीदनी हैं, साथ ही कुछ कापियाँ भी. चाहिए। इसलिए आप मुझे दो सौ रुपये मनीआर्डर द्वारा शीघ्र भेज दें। आप मेरी जरा भी चिन्ता न करें। पूज्या माताजी एवं दादाजी को मेरा चरण स्पर्श तथा अरविन्द को प्यार । पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
अनुराग शर्मा
कक्षा-6(ब)
प्रश्न 5.
विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था न होने की शिकायत करते हुए अपने प्रधानाध्यापकजी को एक शिकायती पत्र लिखें।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
बीकानेर।
महोदय,
निवेदन है कि लगभग दो सप्ताह से विद्यालय में पीने का पानी नहीं मिल रहा। जल-घर के सभी घड़े फूटे हुए हैं और नल भी टूटा हुआ है। पानी संग्रह की अन्यकोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण सभी छात्रों को पीने के पानी की असुविधा हो रही है। अतः प्रार्थना है कि विद्यालय में पीने के पानी की . उचित व्यवस्था करवा दी जाए तथा जल-घर में एक चपरासिन की नियुक्ति कर साफ-ताजा पानी भरवाया जाए।
दिनांक : 24-8-20XX
प्रार्थी,
अशोक चौधरी
अन्य सभी छात्र
कक्षा-6
प्रश्न 6.
नगरपालिका के अध्यक्ष को आपके मोहल्ले में सफाई व्यवस्था व रोशनी व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत करते हुए एक शिकायती-पत्र लिखिये।
उत्तर-
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय,
नगरपालिका, सीकर।
मान्यवर,
'निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में पिछले बीस दिनों से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। इसी कारण यहाँ पर सब ओर गन्दगी फैल रही है, नालियाँ बन्द पड़ी हैं तथा कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो रही है। साथ ही हमारे मोहल्ले में सार्वजनिक रोशनी भी नहीं हो रही है। कई खम्भों पर बल्ब और ट्यूब लाइटें फ्यूज हो गई हैं। इन दोनों अव्यवस्थाओं से मोहल्ले के सभी नागरिक परेशान हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि अविलम्ब हमारे मोहल्ले में सफाई तथा रोशनी की उचित व्यवस्था करवा दें, ताकि सभी नागरिकों को इन सुविधाओं का उचित लाभ मिल सके।
दिनांक :
23-8-20xx
निवेदक,
रामेश्वर जांगिड़
दयाराम जाखड़
रमेश सैनी
तथा अन्य नागरिक
कल्याण कॉलोनी, सीकर।
प्रश्न 7.
प्रधानाध्यापक को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी. सी.) प्राप्ति हेतु एक प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर -
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक जी,
दरबार उच्च प्राथमिक विद्यालय,
जोधपुर।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी का स्थानान्तरण अचानक अजमेर हो गया है। हमारे परिवार के सभी लोग पिताजी के साथ अजमेर जा रहे हैं। अतः प्रार्थना है कि आप मुझे टी.सी. (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) शीघ्र दिलवाने की कृपा करें।
दिनांक :
10 अगस्त, 20xx
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
मोहन वर्मा
कक्षा-6(ब)
प्रश्न 8.
मैच खेलने की आज्ञा लेते हुए प्रधानाध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर -
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
उच्च प्राथमिक विद्यालय,
किशनगढ़।
मान्यवर,
निवेदन है कि हम कक्षा 6 (अ) के विद्यार्थी कक्षा 7 (ब) के विद्यार्थियों के साथ कबड्डी का मैत्रीपूर्ण मैच कल सायंकाल पाँच बजे विद्यालय के मैदान में खेलना चाहते हैं।
आप कृपया मैच खेलने की आजा प्रदान कर हमें अनुगृहीत करें। साथ ही व्यायाम-प्रशिक्षकजी को मैच खिलवाने के लिए निर्देश देने की कृपा करें। दिनांक : 20 अगस्त, 20xx
आपके आज्ञाकारी शिष्य,
कक्षा-6 (अ) के विद्यार्थी
प्रश्न 9.
परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखें।
उत्तर
पुरानी मण्डी,
अजमेर
दिनांक : 20 जुलाई, 20xx
प्रिय मित्र संतोष,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ, यह समाचार पढ़कर अतीव प्रसन्नता हुई । तुमने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम जैसे योग्य एवं प्रतिभाशाली छात्र के लिए यह उचित है। भविष्य में भी तुम सभी परीक्षाओं में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करते रहो, यही मेरी शुभकामना है। , पुनः शुभकामना एवं हार्दिक बधाई।
तुम्हारा मित्र,
राकेश
प्रश्न 10.
जिला स्तर पर चयनित होने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
उत्तर-
महावीर पार्क रोड,
जयपुर।
दिनांक : 16.8.20xx
प्रिय मित्र नरेश,
सप्रेम नमस्ते।
आज के समाचार-पत्र से ज्ञात हुआ कि जिला स्तर पर मेधावी छात्र चयन-प्रतियोगिता में तुम सफल रहे हो और तुम्हारा चयन कर लिया गया है। इस खुशी के उपलक्ष में मेरी ओर से हार्दिक बधाई आशा है कि तुम भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहो, यही हमारी शुभकामना है।
तुम्हारा स्नेही,
अमिताभ गुप्ता