Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 Hindi Rachana पत्र-लेखन एवं प्रार्थना-पत्र Questions and Answers, Notes Pdf.
प्रार्थना पत्र कक्षा-5 प्रश्न 1.
अपने प्रधानाध्यापक महोदय को आवश्यक कार्यवश अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
उत्तर
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय
अलवर (राज.)
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि घर पर एक आवश्यक कार्य होने के कारण मैं आज विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अत: मुझे आज दिनांक 12-3-20-- का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राजेश कुमार
कक्षा - 5ब
दिनांक 12-3-20_ _
Patra Lekhan Class 5 प्रश्न 2.
अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए, जिसमें उसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी हो।
उत्तर :
38, हकीकतराय नगर,
जयपुर
प्रिय मनोज,
दिनांक 17-8-20_ _
शुभ स्नेह।
तुम्हारा पत्र मिला। यह पढ़कर प्रसन्नता हुई कि तुम, अपना अधिकांश समय पढ़ने-लिखने में लगा रहे हो। पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना, क्योंकि "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।" इसके लिए प्रात:काल एवं सायंकाल थोड़ा घूमना एवं खेलना-कूदना भी आवश्यक है। अत: मेरा आग्रह है कि तुम पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखो। पिताजी एवं माताजी तुम्हारे लिए आशीर्वाद कह रहे हैं। अपनी कुशलता का पत्र लिखना।
तुम्हारा बड़ा भाई
राकेश सक्सैना
Aupcharik Patra For Class 5 प्रश्न 3.
अपने बड़े भाई को अपनी कुशलता के बारे में बताते हुए एक पत्र लिखिए।
उत्तर :
156, कृष्णा नगर, भरतपुर
आदरणीय भाई साहब
सादर प्रणाम !
आशा है आप कुशल होंगे। हम लोग यहाँ कुशलतापूर्वक हैं। लंबे समय से आपका पत्र प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए माताजी व पिताजी कुशलता का समाचार जानने के लिए चिंतित हैं। आप अपनी कुशलता का पत्र शीघ्र भेजने का कष्ट करें। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। दीदी की परीक्षाएँ प्रारंभ हो गई हैं। . भाभी जी को चरणस्पर्श एवं गुड़िया को प्यार। आपके पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।
शेष शुभ।
आपका प्रिय अनुज
मनोज
दिनांक 17-10-20_ _
Prathna Patra Class 5 प्रश्न 4.
अपने पिताजी को अपनी पढ़ाई के सम्बन्ध में - एक पत्र लिखिए।
उत्तर :
35, आर्यनगर,
अलवर
दिः 6.9.20_ _
पूज्य पिताजी,
सादर चरण-स्पर्श।
आपका भेजा हुआ पत्र प्राप्त हुआ। समाचार पढ़कर अति प्रसन्नता हुई। मैं यहाँ ठीक प्रकार से हूँ। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। मेरे प्रथम व द्वितीय टैस्ट हो गये हैं, जिनमें अच्छे अंक आये हैं। मेरी छमाही परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगी। मेरी तैयारियाँ ठीक प्रकार से चल रही हैं। आप मेरी बिल्कुल भी चिंता न करें। मम्मी जी को मेरी नमस्ते। चिंकी को प्यार।
आपका प्रिय पुत्र
अरुण मित्तल
प्रश्न 5.
अपने पिताजी को ड्रेस खरीदने के लिए रुपये भेजने के संबंध में पत्र लिखिए।
उत्तर :
15, लाजपत नगर,
अलवर
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।
मुझे राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश मिल गया है। मेरा यहाँ मन लग गया है। सभी अध्यापक अच्छी तरह पढ़ाते हैं। मैंने विद्यालय की फीस जमा कर दी है। विद्यालय में ड्रेस पहनना आवश्यक है। मुझे भी अपनी ड्रेस बनवानी है। अतः मुझे शीघ्र 500 रुपये मनीऑर्डर द्वारा भेजने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी ड्रेस बनवा सकूँ। आदरणीय मम्मीजी को सादर चरणस्पर्श। सोनू को प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
रामप्रकाश
दि. 5.8.20_ _
Aupcharik Patra Class 5 प्रश्न 6.
अपने मित्र को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाईपत्र लिखिए।
उत्तर :
45, कृष्णा नगर,
भरतपुर
प्रिय मित्र जितेंद्र,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। पढ़कर अति प्रसन्नता हुई कि तुम अपनी कक्षा में प्रथम आये हो और 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। तुम्हारी इस सफलता के लिए मैं अपनी ओर से हार्दिक बधाई भेज रहा हूँ। ईश्वर से. प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हें भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता मिलती रहे। तुम्हारे मम्मी, पापा को मेरा प्रणाम और छोटी बहिन शिल्पी को प्यार।
तुम्हारा मित्र
अनूप
दि. 10.4.20_ _
Patra Lekhan Class 5 Hindi प्रश्न 7.
अपने प्रधानाध्यापक को बीमारी के लिए चार दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
उत्तर :
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय गाँधी नेशनल स्कूल,
अलवर।
महोदय,
निवेदन है कि मुझे बुखार आ रहा है। इसलिए मैं विद्यालय नहीं आ सकता हूँ। अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे 22.8.20_ _ से 25.8.20_ _ तक चार दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
दिनांक 22.8.20_ _
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अंशुल
कक्षा - 5
Patra Lekhan For Class 5 प्रश्न 8.
अपने प्रधानाध्यापक से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
उत्तर :
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय,
डीग, (भरतपुर)।
महोदय,
निवेदन है कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण यहाँ से जयपुर हो गया है। मैं भी यहाँ से जयपुर जाकर किसी विद्यालय में प्रवेश लूँगा। अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) देने की कृपा करें।
दिनांक 16.8.20_ _
आपका आज्ञाकारी शिष्य
महेश
कक्षा - 5