These comprehensive RBSE Class 12 Geography Notes Chapter 10 मानव बस्ती will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Geography in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Geography Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Geography Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these कक्षा 12 भूगोल अध्याय 1 नोट्स and get deep explanations provided by our experts.
→ बस्ती
→ बस्तियों का वर्गीकरण-ग्रामीण नगरीय द्विविभाजन
→ बस्तियों के प्रकार एवं प्रतिरूप
→ ग्रामीण बस्ती
→ ग्रामीण बस्तियों के प्रतिरूप
→ ग्रामीण बस्तियों की समस्याएँ
विश्व के विकासशील राष्ट्रों की ग्रामीण बस्तियों में मिलने वाली समस्याओं में अपर्याप्त जल आपूर्ति, जल जनित बीमारियों का प्रकोप, शौच व कूड़ा निस्तारण की नगण्य सुविधाएँ निम्नस्तरीय घर व आधुनिक संचार साधनों की कमी, कच्ची सड़कें, चिकित्सा सुविधा तथा अकाल एवं सूखे का स्वरूप दृष्टिगत होता है।
→ नगरीय बस्तियाँ
→ नगरीय बस्तियों का वर्गीकरण
→ नगरीय क्षेत्रों के कार्य
→ आकृति के आधार पर नगरों का वर्गीकरण
→ नगरीय बस्तियों के प्रकार
नगरीय बस्ती अपने आकार, उपलब्ध सुविधाओं एवं उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के आधार पर निम्नलिखित 6 प्रकार की होती हैं
→ विकासशील देशों में मानव बस्तियों की समस्याएँ
विकासशील देशों की मानव बस्तियों में अनेक समस्याएँ देखने को मिलती हैं जिनमें अधिक जनसंख्या का जमाव, छोटे व तंग आवास तथा गलियाँ, पीने योग्य पानी की कमी तथा आधारभूत ढाँचे की कमी आदि प्रमुख हैं।
→ नगरीय बस्तियों की समस्याएँ
विकासशील देशों के अधिकांश नगर अत्यधिक भीड़-भाड़, आवासों की कमी तथा गंदी बस्तियों की समस्या का सामना कर रहे हैं। नगरीय बस्तियों की समस्याओं को निम्न तीन वर्गों में रखा जाता है
नोट:
नगरों का कार्य के आधार पर विस्तृत विभाजन राजनीतिक, प्रशासनिक, औद्योगिक, खनन, व्यापारिक, पर्यटन, शैक्षिक, बन्दरगाह एवं गैरीसन नगरों के रूप में किया जाता है।
→ मानव बस्ती (Human Settlements):
एक स्थान जो साधारणतया स्थायी रूप से बसा हुआ हो, उसे मानव बस्ती या मानव अधिवास कहते हैं।
→ ग्रामीण बस्ती (Rural Settlements):
वे बस्ती जिनमें निवासित व्यक्तियों का मुख्य व्यवसाय प्राथमिक गतिविधियों से जुड़ा मिलता है, ग्रामीण बस्ती कहलाती हैं।
→ नगरीय बस्ती (Urban Settlements):
वे बस्ती जिनमें निवासियों का मुख्य व्यवसाय द्वितीयक तथा तृतीयक गतिविधियों से सम्बन्धित होता है, नगरीय बस्ती कहलाती हैं।
→ नगरीकरण (Urbanisation):
नगरीकरण को प्रायः ग्रामीण से नगरीय जनसंख्या में परिवर्तन की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जाता है। दूसरे शब्दों में, नगरीकरण से तात्पर्य किसी देश की नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाली जनसंख्या में अनुमानित वृद्धि से है।
→ उपनगरीकरण (Sub-Urbanisation):
नगरीकरण की एक नवीन प्रवृत्ति जिसमें लोग शहर के घने बसे क्षेत्रों से हटकर रहन-सहन की अच्छी गुणवत्ता की तलाश में शहर के बाहर स्वच्छ एवं खुले क्षेत्र में निवास करने जा रहे हों।
→ संहत बस्ती (Compact or Nucleated Settlements):
ऐसी बस्ती जिसमें मकान एक-दूसरे के समीप स्थापित होते हैं।
→ प्रकीर्ण बस्ती (Dispersed Settlements):
ऐसी बस्ती जिसमें मकान एक-दूसरे से दूर स्थापित होते है।
→ दोहरे ग्राम (Double Village):
नदी पर पुल अथवा फेरी के दोनों किनारों पर बसने वाले ग्रामों का प्रतिरूप दोहरे ग्राम कहलाता है। ।
→ प्रशासनिक नगर (Administrative City):
वे नगर जिनमें राष्ट्रीय सरकारों के प्रशासनिक विभागों के मुख्यालय हों उनको प्रशासनिक नगर कहा जाता है।
→ सांस्कृतिक नगर (Cultural City):
वे नगर जो धार्मिक, शैक्षणिक अथवा मनोरंजन के केन्द्र होते हैं, सांस्कृतिक नगर कहलाते हैं।
→ सन्नगर (Conurbation):
एक विशाल नगरीय क्षेत्र जो अलग-अलग शहरों के आपस में मिलने से बना होता है।
→ विश्व नगरी या मेगालोपोलिस (Megalopolis):
एक बड़ा महानगरीय प्रदेश जिसमें सन्नगरों का समूह मिलता है।
→ मिलियन सिटी (Million City):
दस लाख से अधिक लेकिन एक करोड़ से कम जनसंख्या रखने वाला महानगर।
→ मेगासिटी (Megacity):
एक करोड़ से अधिक जनसंख्या रखने वाला महानगरीय क्षेत्र।
→ उष्म द्वीप (Heat Islands):
नगर के आन्तरिक भागों का तापमान उसके बाहरी भाग तथा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में 4° से 8° सेग्रे. तक अधिक रहता है। नगर के आन्तरिक भाग इस स्थिति में उष्म द्वीप कहलाते हैं।