RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students can access the data handling class 7 extra questions with answers and get deep explanations provided by our experts.

RBSE Class 7 Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

प्रश्न 1.
हल कीजिए:
(i) 2 - \(\frac{3}{5}\)
Answer:
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 1

RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

(ii) 4 + \(\frac{7}{8}\)
Answer:
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 2

(iii) \(\frac{3}{5}+\frac{2}{7}\)
Answer:
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 3

(iv) \(\frac{9}{11}-\frac{4}{15}\)
Answer:
\(\frac{9}{11}-\frac{4}{15}\) हरों 11 और 15 का ल.स. 165 है।
अतः दी गई भिन्नों को तुल्य भिन्नों में बदलते हैं जिनका हर 165 हो।
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 4

(v) \(\frac{7}{10}+\frac{2}{5}+\frac{3}{2}\)
Answer:
\(\frac{7}{10}+\frac{2}{5}+\frac{3}{2}\) यहाँ हरों 10, 5 और 2 का ल.स. 10 है।
अतः दी गई भिन्नों को तुल्य भिन्नों में बदलते हैं जिनका हर 10 हो।
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 5

RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

(vi) 2 \(\frac{2}{3}+3 \frac{1}{2}\)
Answer:
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 6

(vii) 8 \(\frac{1}{2}-3 \frac{5}{8}\)
Answer:
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 7

RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

प्रश्न 2.
निम्नलिखित को अवरोही क्रम में रखिए:
(i) \(\frac{2}{9}, \frac{2}{3}, \frac{8}{21}\)
(ii) \(\frac{1}{5}, \frac{3}{7}, \frac{7}{10}\)
हल:
सबसे पहले इन्हें तुल्य भिन्न में परिवर्तित करेंगे। इसके लिए पहले इनके हरों का ल.स. ज्ञात करते हैं।

(i)
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 8

(ii)
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 9

प्रश्न 3.
एक 'जादुई वर्ग' में प्रत्येक पंक्ति, प्रत्येक स्तम्भ एवं प्रत्येक विकर्ण की संख्याओं का योग समान होता है। क्या यह एक जादुई वर्ग है?
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 10
(प्रथम पंक्ति के अनुदिश \(\frac{4}{11}+\frac{9}{11}+\frac{2}{11}=\frac{15}{11}\))
हल:
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 11
इस प्रकार, प्रत्येक पंक्ति, स्तम्भ तथा विकर्ण के योग समान हैं।
अतः यह एक जादुई वर्ग है।

RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

प्रश्न 4.
एक आयताकार कागज की लम्बाई 12\(\frac{1}{2}\) cm और चौड़ा 10\(\frac{2}{3}\) cm है। कागज का परिमाप ज्ञात कीजिए।
हल:
आयत का परिमाप = 2 × (लम्बाई + चौड़ाई)
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 12

प्रश्न 5.
दी हुई आकृति में, (i) ∆ABE (ii) आयत BCDE, का परिमाप ज्ञात कीजिए। किसका परिमाप ज्यादा है?
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 13
हल:
(i) ∆ABE का परिमाप
= (AB + BE + EA)
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 14

(ii) आयत BCDE का परिमाप
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 15
चूँकि 8\(\frac{17}{20}\) > 7\(\frac{5}{6}\), इसलिए, त्रिभुज ABE का परिमाप, आयत BCDE के परिमाप से ज्यादा है।

RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

प्रश्न 6.
सलील एक तस्वीर को किसी फ्रेम (चौखट ) में जड़ना चाहता है। तस्वीर 7\(\frac{3}{5}\) cm चौड़ी है। चौखट में उचित रूप से जड़ने के लिए तस्वीर की चौड़ाई 7\(\frac{3}{10}\) cm से ज्यादा नहीं हो सकती। तस्वीर की कितनी काट-छाँट की जानी चाहिए?
हल:
तस्वीर की चौड़ाई = 7\(\frac{3}{5}\) cm
फ्रेम की चौड़ाई = 7\(\frac{3}{10}\) cm
इसे फ्रेम में फिट करने के लिए काट-छाँट करनी चाहिए।
RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1 16

प्रश्न 7.
रीतू ने एक सेब का \(\frac{3}{5}\) भाग खाया और शेष सेब उसके भाई सोमू ने खाया। सेब का कितना भाग सोमू ने खाया? किसका हिस्सा ज्यादा था? कितना ज्यादा था?
हल:
सोमू ने खाया = 1 - \(\frac{3}{5}\)
= \(\frac{5}{5}-\frac{3}{5}\) = \(\frac{2}{5}\)
चूँकि \(\frac{3}{5}\) > \(\frac{2}{5}\) अतः रीतू का हिस्सा ज्यादा था।
उसने \(\left(\frac{3}{5}-\frac{2}{5}\right)\) = \(\frac{1}{5}\) भाग ज्यादा खाया।

RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.1

प्रश्न 8.
माइकल ने एक तस्वीर में रंग भरने का कार्य \(\frac{7}{12}\) घण्टे में समाप्त किया। वैभव ने उसी तस्वीर में रंग भरने का कार्य \(\frac{3}{4}\) घण्टे में समाप्त किया। किसने ज्यादा समय कार्य किया? यह समय कितना ज्यादा था?
हल:
माइकल ने तस्वीर को रंगा = \(\frac{7}{12}\) घण्टे में
वैभव ने उसी तस्वीर को रंगा = \(\frac{3}{4}\) घण्टे
या \(\frac{3 \times 3}{4 \times 3}=\frac{9}{12}\) घण्टे में
चूँकि \(\frac{9}{12}\) > \(\frac{7}{12}\)
अतः वैभव ने अधिक समय कार्य किया
= \(\frac{9}{12}-\frac{7}{12}\) = \(\frac{2}{12}\) घण्टे = \(\frac{1}{6}\) घण्टे
वैभव ने \(\frac{1}{6}\) घण्टे अधिक कार्य किया।

Bhagya
Last Updated on June 18, 2022, 2:30 p.m.
Published June 18, 2022