Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Maths Chapter 10 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 10.1 Textbook Exercise Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students can access the data handling class 7 extra questions with answers and get deep explanations provided by our experts.
प्रश्न 1.
एक रेखा, (मान लीजिए AB) खींचिए और इसके बाहर स्थित कोई बिन्दु C लीजिए। केवल पैमाना ( रूलर) और परकार का प्रयोग करते हुए, C से होकर AB के समान्तर एक रेखा खींचिए।
हल:
रचना के चरण
प्रश्न 2.
एक रेखा l खींचिए और l पर स्थित किसी भी बिन्दु पर लम्ब खींचिए। इस लम्ब रेखा पर एक बिन्दु X लीजिए जो l से 4 cm की दूरी पर हो।x से होकर के समान्तर एक रेखा m खींचिए।
हल:
रचना के चरण
सत्यता : ∠RXP = ∠BPX में एकान्तर कोण है। इसलिए XR ∥l अर्थात् m ∥ l और PX = 4 cm और ∠XPB = 90°।
प्रश्न 3.
मान लीजिए । एक रेखा है और P एक बिन्दु है जो । पर स्थित नहीं है।P से होकर । के समान्तर एक रेखा m खींचिए। अब P को । के किसी बिन्दु Q से जोड़िए। m पर कोई अन्य बिन्दु R चुनिए। R से होकर, PQ के समान्तर एक रेखा खींचिए। मान लीजिए यह रेखा, रेखा । से बिन्दु S पर मिलती है। समान्तर रेखाओं के इन दोनों युग्मों से क्या आकृति बनती है?
हल:
रचना के चरण
समान्तर रेखाओं के इन दोनों युग्मों से बनी आकृति समान्तर चतुर्भुज होगी।