RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Prose Chapter 8 Fire: Friend and Foe Bloom Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 7 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 7 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in application for class 7 can easily score good marks. 

RBSE Class 7 English Solutions Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

RBSE Class 7 English Fire: Friend and Foe Textbook Questions and Answers

Working with the Text 

Answer the following questions : 

निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

Question 1. 
What do you understand by the 'flash point' of a fuel? 
आप ईंधन के 'दहन बिंदु' से क्या समझते हैं? 
Answer:
Every fuel has a particular temperature at which it burns. It burns only when it reaches to that particular temperature. This temperature is called the "flash paint" of a fuel. 

प्रत्येक ईंधन एक विशेष तापमान पर जलता है। यह केवल तभी जलता है जब वह विशेष तापमान पर पहुंच जाए। यह तापमान ही 'दहन बिन्दु' कहलाता है। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

Question 2. 
(i) What are some common uses of fire? 
आग के कुछ सामान्य उपयोग क्या है? 
Answer:
Fire is commonly used for cooking, keeping our homes warm during winters and it is also used for producing electricity 

आग का उपयोग आमतौर पर खाना पकाने, सर्दियों में घरों को गर्म रखने और बिजली के उत्पादन हेतु भी किया जाता है। 

(ii) In what sense is it a "bad master"?
किस अर्थ में इसे 'बुरा मालिक' कहा जाता है? 
Answer:
Fire is a bad master when it goes out of control. An uncontrolled fire can be the cause of great damage to our lives and property. 

आग जब नियंत्रण से बाहर हो जाती है तो यह बुरा मालिक बन जाती है। एक अनियंत्रित आग हमारे जीवन और सम्पत्ति को बड़ा नुकसान कर सकती है। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

Question 3. 
Match items in Column A with those in Column B. 
निम्न कॉलम A को कॉलम B से मिलाइये। 
Answer:
(i) Fuel -- Coal, wood, cooking gas.
(ii) Oxygen --  Air   
(iii) Heat -- Lighted matchstick,smouldering paper,burning coal. 

Question 4. 
What are the three main ways in which a fire can be controlled or put out? 
तीन मुख्य तरीके कौनसे हैं जिनसे आग को नियंत्रित किया या बुझाया जा सकता है? 
Answer:
The three main ways in which a fire can be controlled or put out are as following
(i) Taking away or removing the fuel. 
(ii) Stopping the supply or flow of oxygen. 
(iii) Bringing down the temperature around the fuel below its flash point. 

तीन मुख्य तरीके, जिनमें आग को नियंत्रित किया या बुझाया जा सकता है, निम्न हैं-
(1) ईंधन को दूर ले जाना या हटा देना। 
(2) ऑक्सीजन का वितरण या बहाव रोक देना 
(3) ईंधन के तापमान को दहन बिन्दु से नीचे लाना। 

Question 5. 
Match the items in Box A with those in Box B: 
Answer:
A -- B
(i) To burn paper or a piece of wood -- we heat it before it catches fire. 
(ii) Small fires can be put out  -- with a damp blanket.
(iii) When water is spread on fire -- it absorbs heat from burning material and lowers its temperature. 
(iv) A carbon dioxide extinguisher is the best thing -- to put out an electric fire.
(v) Space left between buildings -- reduces the risk of fire.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

Question 6. 
Why does a burning candle go out when you blow on it? 
जब आप फूंक मारते हैं तो एक जलती हुई मोमबत्ती क्यों बुझ जाती है? 
Answer:
When we blow on a burning candle, the carbon dioxide present in our breath reduces the oxygen around the candle and the candle goes out. 

जब हम जलती हुई मोमबत्ती के फूंक मारते हैं तो हमारी श्वास में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड मोमबत्ती के चारों ओर की ऑक्सीजन को कम कर देती है और मोमबत्ती बुझ जाती

Question 7.
Spraying water is not a good way of putting out an oil fire or an electrical fire. Why not? 
तेल से या बिजली से लगी आग को पानी डाल कर बुझाना अच्छा तरीका नहीं है। क्यों नहीं? 
Answer:
Spraying water is not a good way of putting out an oil fire because when we do that, oil, being lighter than water, comes on the top and keeps burning. Apart from this, water flows and spreads faster making the fire to spread to a wider area. We should also not use water to extinguish an electrical fire because water being a good conductor of electricity can give an electric shock to the person spraying it. 

तेल से लगी आग पर पानी डालकर बुझाना अच्छा नहीं है क्योंकि जब हम ऐसा करते हैं तो तेल पानी से हल्का होता है और ऊपर आकर जलने लगता है । इसके अलावा पानी बहकर तेजी से फैलता है और बड़े क्षेत्र में आग लगती है। बिजली से लगी आग पर पानी नहीं डालें क्योंकि पानी बिजली का सुचालक है और पानी छिड़कने वाले व्यक्ति को झटका लग सकता है।

Question 8. 
What are some of the things you should do to prevent a fire at home and in the school? 
स्कूल या घर पर आग को रोकने के लिए आपको क्या कार्य करने चाहिए? 
Answer: 
When we make a building, we should leave some space to reduce fire risk. School must observe the fire safety norms strictly.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

जब हम किसी भवन को बनाएं, हम आग के खतरे को कम करने के लिए इनके बीच में कुछ जगह छोड़ दें। विद्यालय को आग से सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए।

Comprehension Check Page118. 

Question 1. 
Mark the correct answer in each of the following: 
निम्न में से प्रत्येक के सही उत्तर पर निशान लगाइए : 
(i) Early man was frightened of : 
(a) Lightning and volcanoes 
(b) The damage caused by them 
(c) Fire 
Answer:
(c) Fire 

(ii) (a) Fire is energy 
(b) Fire is heat and light 
(c) Fire is the result of a chemical reaction 
Answer:
(c) Fire is the result of a chemical reaction 

Question 2. 
From the boxes given below choose the one with the correct order of the following sentences. 
नीचे दिये गये बॉक्स में से निम्न वाक्यों के सही क्रम वाला एक उत्तर चुनिये
(i) That is fire. 
(ii) A chemical reaction takes place. 
(iii) Energy in the form of heat and light is released. 
(iv) Oxygen combines with carbon and hydrogen.
(a) (i), (ii), (iii), (iv) 
(b) (ii), (iii), (i), (iv) 
(c) (iv), (iii), (ii), (i)
(d) (iv), (ii), (iii), (i) 
Answer:
(d) (iv), (ii), (iii), (i)

Seen Passages

Read the following passages carefully and answer the questions given below it.

Passage -1.

Fire may have puzzled early man but we now know that fire is the result of a chemical reaction. When the oxygen in the air combines with carbon and hydrogen in a fuel, a chemical reaction takes place. Energy in the form of heat and light is released in this process.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

This is what we call fire. Three things are needed to make fire- fuel, oxygen and heat. Wood, coal, cooking gas and petrol are some examples of fuel. Oxygen comes from the air. That is why, when you blow on smouldering paper, it often bursts into flame. The third thing needed to make fire is heat. 

Questions : 
1. What is fire caused by? 
2. What may have puzzled early man? 
3. What are needed to make fire? 
4. From where does oxygen come? 
5. What happens when one blow on smouldering paper? 
6. Write the Hindi meaning of the word, "reaction". 
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "आग उत्पन्न करने के लिए जिस तीसरी चीज की आवश्यकता होती है वह ऊष्मा है।
Answers : 
1. Fire is caused by a chemical reaction. 
2. Fire may have puzzled early man. 
3. Fuel, oxygen and heat are needed to make fire. 
4. Oxygen comes from air. 
5. When we blow on smouldering paper it often bursts into flame. 
6. प्रतिक्रिया
7. The third thing needed to make fire is heat.

Passage - 2.

We generally do it with a lighted match. Every fuel has a particular temperature at which it begins to burn. This temperature is called the 'flash point' or 'kindling temperature of the fuel. It is sometimes said that fire is a good servant but a bad master.

It only means that fire is very useful as long as it is kept under control. For instance, we use it to cook our food, warm our homes in winter and to generate electricity. But, on the other hand, if fire gets out of control it can be very dangerous. Each year thousands of homes and shops are damaged by fire. 

Questions: 
1. When does a fuel burn? 
2. What is said about fire? 
3. When is fire very useful? 
4. What are the uses of fire? 
5. When is fire very dangerous? 
6. Write the Hindi meaning of the word, "generate". 
7. Write the opposites of the following from the passage
(i) ends 
(ii) good. 
Answers :
1. A fuel burns at a particular point. 
2. It is said about fire that fire is a good servant but a bad master. 
3. Fire is very useful when it is under control. 
4. Fire is used to cook food, warm our homes in winter and to generate electricity. 
5. Fire is very dangerous when it gets out of control. 
6. उत्पन्ना करना
7. (i) begins 
(ii) bad.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

Passage - 3.

If the fire has no fuel to feed on, no burning can take place. We often let a fire die out simply by not adding more fuel to it. The second way of putting out a fire is to prevent oxygen from reaching it. No supply of oxygen means no fire. Small fires can be put out or 'smothered' with a damp blanket or a sack. This stops oxygen reaching the burning material. Sometimes, carbon dioxide is used to extinguish fire. It does not allow oxygen to reach the burning material. 

Questions : 
1. What will happen if the fire has no fuel to feed on? 
2. What will happen if oxygen is prevented from reaching fire? 
3. How can we put out small fires? 
4. What is the use of carbon dioxide? 
5. What does a damp blanket do? 
6. Write the Hindi meaning of 'extinguish'. 
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "ऑक्सीजन का वितरण नहीं होने का अर्थ है आग का नहीं होना।" 
Answers : 
1. If the fire has no fuel to feed on, it will not burn. 
2. If oxygen is prevented from reaching fire, it will put out. 
3. Small fires can be put out with a damp blanket or a sack. 
4. Sometimes, carbon dioxide is used to extinguish fire. 
5. A damp blanket stops oxygen reaching the burning material. 
6. बुझाना
7. No supply of oxygen means no fire.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

Fire: Friend and Foe Summary and Translation in Hindi

आपके पाठ पढ़ने से पहले-आग उपयोगी और खतरनाक दोनों है। आग क्या है? हमने इसे कैसे खोजा? हम इस पर किस तरह से नियंत्रण करते हैं? 

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 

Early man didn't know ................................ is taken away. (Pages 114-115) 

कठिन शब्दार्थ-earlv (अलि) = प्रारम्भिक। damage (डैमिज) = हानि। cause (कॉज) = कारण watched (वाच्ट) = ध्यान से देखना। lightning (लाइनिङ्) = आकाश की बिजली, तड़ित। volcano (वॉल्केनो) = ज्वालामुखी। werful (पाउअफ्ल) = शक्तिशाली। frighten (फ्राइटन्) = व्यक्ति या वस्तु को भयभीत कर देना या सदमा पहुँचाना। chemical (केमिकल) = रासायनिक। reaction (रिऐक्शन्) = प्रतिक्रिया। combine (कम्बाइन) = जुड़ना ।

fuel (फ्यूअल) = ईंधन। energy (एनजि) = ऊर्जा । form (फॉम्) = रूप। process (प्रोसेस) = प्रक्रिया। blow (ब्लो) = बहना । smouldering (स्मोल्डरिंङ्) = सुलगना (बिना लपट धीरे-धीरे जलना।lighted (लाइटिड) = जली हुई। particular (पटिक्यल(र)) = विशेष, खास । tempera ture (टेम्प्रच(र)) = तापमान ।

flash (फ्लैश्) = चिंगारी, दहन, चमक। kindling (किन्ड्लिङ्) = आग सुलगाने की लकड़ियां। instance (इन्स्टन्स्) = उदाहरण, मिसाल या मामला। generate (जेनरेट्) = किसी वस्तु का उत्पादन या निर्माण करना । vast (वास्ट्) = विशाल। injure (इन्ज(र)) = शारीरिक चोट पहुँचाना, घायल होना या करना । put out (पुट आउट) = आग बुझाना । flame (फ्लेम्) = लपट।। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

हिन्दी अनुवाद-प्रारम्भिक आदमी यह नहीं जानता था कि आग क्या थी, मगर उसने अवश्य ही उन नुकसानों को |देखा होगा जो आग के कारण हुए थे। जब उसने स्वयं आग का प्रयोग करना शुरू किया होगा, उससे बहुत पहले ही उसने आकाशीय बिजली और ज्वालामुखी को अवश्य देखा होगा। आग सबसे अधिक शक्तिशाली और खतरनाक थी और वह डरा हुआ था।

आग ने प्रारम्भिक व्यक्ति को परेशानी में डाला होगा, मगर अब हम जानते हैं कि आग एक रासायनिक प्रतिक्रिया का | परिणाम है। जब हवा में ऑक्सीजन, कार्बन और हाइड्रोजन से एक ईंधन में मिलती है उस समय एक रासायनिक प्रतिक्रिया  होती है। इस प्रक्रिया में ऊष्मा और रोशनी के रूप में ऊर्जा निकलती है। इसे ही हम आग कहकर पुकारते हैं। 

आग को बनाने के लिए ईंधन, ऑक्सीजन और ऊष्मा, इन तीन चीजों की आवश्यकता होती है। लकड़ी, कोयला, भोजन पकाने की गैस और पेट्रोल ईंधन के कुछ उदाहरण हैं। ऑक्सीजन हवा से आती है। इसी कारण, जब आप एक धीरे-धीरे जलने वाले कागज को हवा मारते हैं तो इससे लपटें तेजी से निकलने लगती हैं ।

तीसरी चीज जो आग बनाने के लिए आवश्यक है वह है ऊष्मा । ईंधन और ऑक्सीजन अपने आप में आग नहीं बनाती है या कोई अखबार या खुले में पड़ी हुई कोई लकड़ी/छड़ी अपने आप आग नहीं पकड़ती है। कागज के एक टुकड़े या लकड़ी को जलाने के लिए इसे आग पकड़ने से पहले हम इसे ऊष्मा देते हैं। हम सामान्यतः एक माचिस की तीली जलाकर ऐसा करते हैं। प्रत्येक ईंधन एक विशेष तापमान रखता है जिस पर यह जलना प्रारम्भ करता है। यह तापमान उस ईंधन का 'दहन बिन्दु' या 'ज्वलन तापमान' कहलाता है। 

कभी-कभी यह कहा जाता है कि आग एक अच्छी सेविका है, मगर एक बुरी मालकिन है। इसका केवल यह अर्थ | है कि आग उस समय तक बहुत उपयोगी है जब तक इसे नियंत्रण में रखा जाता है। उदाहरण के लिए हम इसका उपयोग भोजन पकाने के लिए, सर्दियों में हमारा घर गर्म रखने के लिए और बिजली का उत्पादन करने के लिए करते हैं। मगर दूसरी ओर, अगर आग नियंत्रण के बाहर हो जाए तो यह बहुत खतरनाक हो सकती है।

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

हर साल हजारों घर और दुकानें आग से नष्ट हो जाती हैं। जंगल का विशाल क्षेत्र भी नष्ट होता है और सैकड़ों लोग मारे जाते हैं या घायल हो जाते हैं। जैसे आग जलाने के लिए सिर्फ तीन वस्तुओं की आवश्यकता होती है इसी तरह से तीन मुख्य तरीकों से आग को बुझाया जा सकता है। प्रत्येक में तीन चीजें जिनकी जलने के लिए आवश्यकता है उसे वापस ले लिया जाता है।
 
For example, we can take ........................ gets out of control. (Pages 116-118) 

कठिन शब्दार्थ-take away (टेक् अवे) = किसी मनोभाव, दर्द आदि को गायब कर देना । feed (फीड्) = खिलाना । let (लेट) = आज्ञा देना । prevent (प्रिवेन्ट) = रोकना । smother (स्मद(र)) = किसी जलती हुई वस्तु को बुझाना। damp (डैम्प) = गीला। blanket (ब्लैकिट्) = कम्बल। sack (सैक्) = बोरा । material (मटिअरिअल्) = सामान । extinguish (इस्टिग्विश्) = आग बुझाना । allow (अलाउ) = आज्ञा देना। remove (रिमूव्) = हटाना ।

matchstick (मैचस्टिक) = माचिस की तीली। candle (कैन्ड्ल ) = मोमबत्ती । | spray (स्प्रे) = छिड़कना । absorb (अब्जॉब्) = अवशोषित करना । float (फ्लोट्) = तैरना। electrical (इलेक्ट्रिक्ल्) = विद्युत । appliance (अप्लाइअन्स्) = उपकरण । shock (शॉक्) = झटका । 

fight (फाइट) = झगड़ना। spend (स्पेन्ड्) = खर्च करना, बिताना। rather (राद(र)) = काफी, किसी हद तक। require (रिक्वाइअ(र)) = आवश्यक । bucket (बकिट्) = बाल्टी । blaze (ब्लेज) = भयंकर आग, ज्वाला। construc tion (कन्स्ट्र क्श्न् ) = बनाना ।ensure (इन् 'शा ) = किसी बात का सुनिश्चित होना I observance (अब्जवन्स्) = कानून, प्रथा आदि की पालना करना । norm (नॉम्) = नियम । band (बैन्ड्) = झुण्ड, समूह।

equipment (इक्विप्मन्ट) = साधन । brigade (ब्रिगेड्) = किसी एक विशेष कार्य के लिए गठित कार्य दल | possess (पजेस) = रखना। skill (स्किल्) = कौशल । effect (इफेक्ट) = प्रभाव। smoke (स्मोक्) = धुआँ । discovery (डिस्कवरि) = खोज। cope (कोप्) = कठिन स्थिति से सफलतापूर्वक निपटना। gradually (ग्रैजुअलि) = क्रमशः। adopt (अडॉप्ट्) = किसी विधि को अपनाना । mode (मोड्) = तरीका। indeed (इन्डीड्) = वास्तव में। 

हिन्दी अनुवाद-उदाहरण के लिए हम ईंधन को गायब कर सकते हैं। अगर आग को कोई ईंधन नहीं मिले तो आग नहीं जल सकती है। हम प्रायः एक आग को समाप्त कर सकते हैं बहुत ही सरल रूप में इसे और अधिक ईंधन नहीं देकर। आग को समाप्त करने का दूसरा तरीका है कि इसके पास ऑक्सीजन नहीं पहुँचे।

ऑक्सीजन न पहुंचने का मतलब आग का नहीं होना है। छोटी आग किसी गीले कम्बल या बोरे की सहायता से बुझाई जा सकती है। यह ऑक्सीजन को जलते हुए सामान तक पहँचने से रोकती है। कभी-कभी कार्बन डाईऑक्साइड का प्रयोग आग को बझाने के लिए किया जाता है। यह जलते हुए सामान के पास ऑक्सीजन को नहीं जाने देती है। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

आग को बुझाने का तीसरा तरीका है कि ऊष्मा को हटा दिया जाए। अगर तापमान को दहन बिन्दु से नीचे लाया जा सकता है तो ईंधन जलना बन्द हो जाएगा। आप एक जलती हुई माचिस की तीली को या मोमबत्ती को बुझाने के लिए फूंक मारते हैं। इस तरह से करने में आप लपट के चारों ओर की गर्म हवा को हटा देते हैं और दहन बिन्दु से तापमान को नीचे लाते हैं और मोमबत्ती बुझ जाती है। कभी-कभी आग पर पानी भी डाला जाता है। यह जलते हुए ईंधन से गर्मी को सोख लेता है और तापमान को नीचा कर देता है। पानी का भरा कम्बल आक्सीजन के वितरण को काट देता है और आग बुझ जाती है। 

कुछ आग पानी से नहीं बझाई जा सकती है। अगर तेल में लगी आग पर पानी डाला जाए तो तेल पानी के ऊपर तैरेगा और लगातार रूप से जलता रहेगा। यह बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि पानी तेजी से बह सकता है, अपने साथ जलता हुआ तेल ले जा सकता है और आग को फैला सकता है।

पानी का प्रयोग विद्युत उपकरणों के द्वारा लगी आग पर भी नहीं करना चाहिए। एक व्यक्ति जो पानी छिड़क रहा है उसे बिजली का झटका लग सकता है और मारा जा सकता है। कार्बन डाईआक्साइड से बना आग बुझाने का यंत्र बिजली से लगी आग से लड़ने में सबसे श्रेष्ठ वस्तु है। हम आग से लड़ने में प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च करते हैं और उससे अधिक हम आग लगने और उसके अनियंत्रित 

होने से रोकने के नवीन तरीकों को खोजने में व्यय करते हैं। कुल मिलाकर हमने सीखा है कि आग को नियंत्रित करना और इसे रोजाना के जीवन में अच्छे उपयोग में लेना अधिक अच्छा होगा। बहुत समय पहले अग्निशामक कर्मी नहीं थे। जब आग लग जाती थी, प्रत्येक व्यक्ति आग बुझाने वाला बन जाता था। लोग मानव श्रृंखला बना लेते थे

(वे अभी भी ऐसा करते हैं अगर आवश्यकता होती है) और वे पानी की बाल्टियां कुएँ या ब से भरकर जहाँ पर प्रचण्ड ज्वाला लगी है वहाँ तक पहुँचाते थे। अब भवन निर्माण के बारे में नियम बन गए हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि निर्मित भवनों के मध्य आग के खतरे को कम करने के लिए जगह छोड़ी गई है या नहीं। प्रत्येक नया भवन, विशेषतः कोई सार्वजनिक स्थान, अवश्य ही आग की रोकथाम के नियमों की पालना करेगा। 

अग्निशमन करने वालों के झुण्ड जिन्हें विशेष उपकरण दिए गए हैं, जिनको अग्निशामक दल के नाम से जाना जाता है, वे वहां पर आग बुझाने के लिए हैं। आग से लड़ने वाले लोग उच्च प्रशिक्षित लोग होते हैं। उनके पास बहुत सारे कौशल होते हैं । वे बिजली के वितरण को काट देते हैं, खतरनाक दीवारों को तोड़ देते हैं, पानी या अन्य सामान का छिड़काव कर आग को नियंत्रण में ले आते हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार में भी प्रशिक्षित किया जाता है जिससे कि वे लोगों की सहायता कर सकते हैं जो जलने से या धुएं के प्रभाव से पीड़ित हो गए हैं। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 8 Fire: Friend and Foe

आग की खोज और इसके प्रयोगों ने प्रारम्भिक आदमी की प्रकृति का सफलतापूर्वक सामना करने में सहायता की थी | एवं क्रमशः उन्होंने एक व्यवस्थित जीवन को अंगीकार कर लिया था। विश्व के कई भागों में आज भी आग की पूजा हो रही है। आग अवश्य ही एक दोस्त है मगर, जैसा कि हम जानते हैं, यह एक खतरनाक दुश्मन भी बन सकता है, जब यह नियंत्रण से बाहर हो जाए। 

Bhagya
Last Updated on Aug. 11, 2022, 3:25 p.m.
Published June 10, 2022