RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 7 The Invention of Vita Wonk

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Prose Chapter 7 The Invention of Vita Wonk Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 7 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 7 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in application for class 7 can easily score good marks. 

RBSE Class 7 English Solutions Honeycomb Chapter 4 The Invention of Vita Wonk

RBSE Class 7 English The Invention of Vita Wonk Textbook Questions and Answers

Working with the Text 

Question 1. 
(i) What trees does Mr. Wonka mention? Which trees does he say lives the longest? 
श्रीमान वोंका किन वृक्षों का उल्लेख करते हैं? कौनसा पेड़ उसके अनुसार सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहता है? 
Answer: 
Mr. Wonka mentioned Douglas Fir, Oak and Cedar. He says that Bristlecone pine lives the longest.

श्रीमान वोंका डगलस फर, देवदार और चीड़ के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं कि ब्रिस्लकॉन चीड़ सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

(ii) How long does this tree live? Where can you find it? 
यह वृक्ष कितने समय तक जीवित रहता है? आप इसे कहाँ पा सकते हैं? 
Answer: 
Bristlecone pine lives over 4000 years. One can find it upon the slopes of wheeler peak in Nevada, U.S.A. 

ब्रिस्लकॉन चीड़ का वृक्ष 4000 साल से अधिक समय तक जीवित रहता है। आप इसे अमरीका के नेवादा क्षेत्र के व्हीलर पहाड़ की चोटी की ढलान में पा सकते हैं। 

Question 2. 
How many of the oldest living things can you remember from Mr. Wonka's list? (Don't look back at the story!) Do you think all these things really exist, or are some of them purely imaginary? 
श्रीमान वोंका द्वारा बताई गई सूची में से आपको ज्यादा समय तक जीवित रहने वाली कितनी वस्तुएँ याद हैं। (आप कहानी की ओर नहीं देखें!) क्या आप यह सोचते हैं कि इन समस्त वस्तुओं का कहीं पर कोई अस्तित्व है या इनमें से कुछ वास्तव में पूर्णत: काल्पनिक हैं?
Answer: 
I can remember these oldest living things from Mr. Wonka's list: a 4000 year-old Bristlecone pine, a 207-year-old giant rat, a 700-year-old cattaloo from Peru, a 200-year-old tortoise, a 168year-old Russian farmer, a 51-year-old horse etc. I don't think that all these things mentioned in Mr. Wonka's list really existed. 

मैं श्रीमान् वोंका की सूची से इन सबसे पुरानी जीवित चीजों को याद कर सकता हूँ : 4000 वर्ष पुराना एक ब्रिस्लकॉन चीड़, 207 वर्षीय एक विशाल चूहा, पेरु का 700 वर्षीय एक कटालू, एक 200 वर्षीय कछुआ, 168 वर्षीय एक रूसी किसान, 51 वर्षीय एक घोड़ा आदि । मैं नहीं सोचता हूँ कि ये सभी चीजें वास्तव में अस्तित्व में हैं। 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

Question 3. 
Why does Mr. Wonka collect items from the oldest things? Do you think this is the right way to begin his invention? 
श्रीमान वोंका सबसे पुरानी वस्तुओं से सामान क्यों एकत्रित करते हैं? क्या आप यह सोचते हैं कि यह उनके आविष्कार करने का सही तरीका है? 
Answer: 
Mr. Wonka wants to make a new recipe that will make people older so he collects items from the oldest things. He believes this will help him for his invention but this is in fact a foolish way to try to begin for a new invention.

श्रीमान वोंका एक नवीन पाकविधि को बनाना चाहते हैं जो कि लोगों को बड़ी उम्र का बना देगी इसलिए वह पुरानी वस्तुओं से सामान इकट्ठा करते हैं। उसे विश्वास है कि यह उसके आविष्कार में उसका सहयोग करेगी मगर वास्तव में उनके आविष्कार करने का यह मूर्खतापूर्ण तरीका है। 

Question 4. 
What happens to the volunteer who swallows four drops of the new invention? What is the name of the invention? 
उस स्वयंसेवक के क्या हो जाता है, जो नए आविष्कार की चार बूंदें निगल जाता है? इस आविष्कार का क्या नाम है? 
Answer: 
After taking four drops of medicine, the volunteer grows very old. His hair and teeth start falling. His skin becomes dry and wrinkled: A twenty year old man looks seventy-five. The name of the invention is Vita-Wonka. 

स्वयंसेवक के चार बूंदें निगलने के बाद वह बहुत बूढ़ा हो । जाता है। उसके दाँत और बाल गिर जाते हैं। उसकी खाल सूख जाती है और उस पर झुर्रियाँ पड़ जाती हैं। 20 साल का आदमी 75 साल का लगने लगता है। इस आविष्कार का नाम विटा-वोंक है।

Comprehension Check

Page-101

Question 1. 
Choose the right answer. 
सही उत्तर का| चयन कीजिए। 
(i) Mr. Willy Wonka is : 
(a) a cook
(b) an inventor 
(c) a manager 
Answer: 
(b) An inventor 
(ii) Wonka-Vite makes people : 

(a) older
(b) younger 
Answer: 
(b) younger. 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

(iii) Mr. Wonka wants to invent a new thing which will make people : 
(a) younger
(b) older 
Answer: 
(b) older. 

Question 2. 
Can anyone's age be a minus number? What does "minus 87" mean? 
क्या किसी की उम्र ऋणात्मक हो सकती है? यहाँ पर "ऋणात्मक 87" का क्या अर्थ है? 
Answer: 
No, anyone's age cannot be a minus number. As anyone is born s/he starts aging. In this story minus 87 means one still has 87 years to be born. 

नहीं, किसी की भी उम्र ऋणात्मक नहीं हो सकती है। जैसे ही कोई जन्म लेता है उसकी उम्र बढ़ने लगती है। इस कहानी में ऋणात्मक 87 का तात्पर्य है कि उसे अभी जन्म लेने के लिए 87 साल और लगेंगे। 

Question 3. 
Mr. Wonka begins by asking himself two questions. What are they? 
श्रीमान वोंका अपने आप से दो प्रश्न पूछ कर प्रारम्भ करते हैं। वे क्या हैं? 
(i) What is ..............?
(ii) What lives ..........?
Answer: 
(i) What is the oldest thing in the world?
(ii) What lives longer than anything else?

Seen Passages 

Read the following passages carefully and answer the questions given below. 

निम्न गद्यांशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Passage - 1 

"Right you are, Charlie! But what kind of a tree? Not the Douglas fir. Not the oak. Not the cedar. No, no, my boy. It is a tree called the Bristlecone pine that grows upon the slopes of Wheeler Peak in Nevada, U.S.A. You can find Bristlecone Pines on Wheeler Peak today that are over 4000 years old! This is fact, Charlie. Ask any dendrochronologist you like and look that word up in the dictionary when you get home, will you please?. So that started me off.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

Questions : 

1. What tree grows upon the slopes of Wheeler Peak in Nevada? 
2. How old Bristlecone pines are? 
3. Who can tell us about the age of a tree? 
4. What is the name of the boy in the passage?
5. What is the name of the mountain in U.S.A.? 
6. Write the Hindi meaning of the word, "peak". 
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "मगर f or $?" 
Answers : 
1. Bristlecone pine tree grows upon the slopes of Wheeler Peak in Nevada. 
2. Bristlecone pines are over 4000 years old. 
3. A dendrochronologist can tell us about the age of a tree. 
4. Charlie is the name of the boy in the passage. 
5. It is the Wheeler Peak. 
6. Erat 
7. But what kind of a tree?

Passage - 2.

"I tracked down very old and ancient animals and took an important little bit of something from each one of them--a hair or an eyebrow or sometimes it was no more than an ounce or two of the jam scraped from between its toes while it was sleeping. I tracked down THE WHISTLE-PIG, THE BOBOLINK, THE SKROCK, THE POLLYFROG. THE GIANT CURLICUE, THE STINGING SLUG AND THE VENOMOUS SQUERKLE who can spit poison right into your eye from fifty yards away. But there's no time to tell you about them all now, Charlie. 

Questions : 
1. What did he search? 
2. What did he take from the animals? 
3. When did he scrape the jam? 
4. How long can a venomous squerkle spit? 
5. From what part did he scrape the jam? 
6. Write the Hindi meaning of the word "ancient". 
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "मगर अभी आपको उन सबके बारे में बताने का समय नहीं है" 
Answers : 
1. He searched very old and ancient animals. 
2. He took an important little bit of something from the animals. 
3. He scrapped the jam while it was sleeping. 
4. A venomous squerkle can spit from fifty yards away. 
5. He scrapped the jam between its toes. 
6. प्रचिन
7. But there's no time to tell you about them all now, Charlie.

Passage - 3.

I produced one tiny cupful of oily black liquid and gave four drops of it to a brave twenty-year-old Oompa-Loompa volunteer to see what happened." "What did happen?" Charlie asked. "It was fantastic!" cried Mr. Wonka. "The moment he swallowed it, he began wrinkling and shrivelling up all over and his hair started dropping off and his teeth started falling out and, before I knew it, he had suddenly become an old fellow of seventy-five! And thus. my dear Charlie, was Vita-Wonk invented!" 

Questions : 

1. What did Mr. Wonka produce? 
2. How old was Oompa-Loompa? 
3. How much liquid did he give to the volunteer? 
4. What was the colour of the liquid? 
5. What happened when he swallowed the drops of liquid? 
6. Write the Hindi meaning of the word, "invented": 
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "वह अचानक 75 वर्ष का वृद्ध साथी बन गया।"
Answers : 
1. Mr. Wonka produced an oily black liquid. 
2. Oompa-Loompa was twenty years old. 
3. He gave four drops of liquid to the volunteer. 
4. The liquid was of black colour. 
5. When he swallowed the drops of liquid he began wrinkling and shrivelling up all over and his hair started dropping off and his teeth started falling out. 
6. अविष्कार किया
7. He had suddenly become an old fellow of seventy-five.

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

The Invention of Vita Wonk Summary and Translation in Hindi

आपके पाठ पढ़ने से पहले-आप सबसे वृद्ध किस व्यक्ति को जानते हो? आपके पास सबसे पुरानी वस्तु क्या है | 
(1) आपके मकान में,
(2) आपके शहर में, कस्बे में, गांव में? वे कितनी पुरानी हैं? क्या आपकी कभी यह इच्छा रही है कि आप बड़े हों? क्या आपकी यह इच्छा रही है कि आप शीघ्र बड़े हों?

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 

Mr. Willy Wonka begins by ............ CATTALOO FROM PERU. (Pages 99-100) 

कठिन शब्दार्थ-inventing (इन्वेन्टिङ्) =किसी वस्तु का आविष्कार करना। Wonka-Vite (वोन्का-विट्) = एक औषधि का नाम। sleeve (स्लीव्) = बाँहें । set to work (सेट् टु वक्) = कार्य प्रारम्भ करना। squeeze (स्क्वीज्) = किसी वस्तु को कसकर रखना। recipe (रेसपि) = पाक विधि । create (क्रिएट) = बनाना। kind (काइन्ड्) = प्रकार | oak (ओक्) = शाहबलूत का पेड़। cedar (सीड(र)) = देवदार वृक्ष । pine (पाइन्) = देवदार या चीड़ का पेड़।

slope (स्लोप) = ढलान | peak (पीक्) = चोटी। dendrochronologist (डेन्ड्रोक्रॉनॉलोजिस्ट्) = वृक्ष की कार्बन डेटिंग के आधार पर उम्र बताने वाला विशेषज्ञ । rush (रश्) = दौड़ना। pint (पाइन्ट) = पाइन्ट (तरल की माप) । sap (सैप) = पेड़ों या पौधों से स्वयं निकलता हुआ रस। clipping (क्लिपिङ्) = कतरन । whisker (विस्क(र)) = गलमुच्छा। flea (फ्ली) = पिस्सू। knuckle (नक्ल) - पोर, अंगुली की गांठ। start off (स्टाट् ऑफ्) = सर्वप्रथम, आरम्भ से। grimalkin (ग्रिम्लकिन्) =वृद्ध बिल्ली। cattaloo (कट्टालू) = गाय और भैंस की संकर प्रजाति। 

हिन्दी अनुवाद - श्री विली वोंका ने वोंका-विट से आविष्कार शुरू किया, जो लोगों को कम उम्र का बनाता है। मगर वोंका-विट बहुत ज्यादा ताकतवर है। इसलिए कुछ लोग गायब हो गए क्योंकि उनकी उम्र ऋणात्मक हो जाती है। एक व्यक्ति वास्तव में सत्तासी साल ऋणात्मक हो गया जिसका अर्थ यह है कि उसे पुनः वापस आने से पूर्व सत्तासी साल तक इंतजार करना पड़ेगा। श्री विली वोंका को एक नई चीज का अवश्य आविष्कार करना चाहिए.......... 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

श्रीमान वोका कहते थे,"अतः एक बार पुनः मैंने अपनी आस्तीनें चढ़ाईं और कार्य प्रारम्भ किए। एक बार पुनः मैंने मेरे मस्तिष्क पर दबाव बनाया, एक नवीन पाक विधि की तलाश के लिए.......... मुझे उम्र को बनाना पड़ा था...... लोगों को वृद्ध बनाना............ वृद्ध, वृद्धतर और वृद्धतम। "हा-हा!" मैं चिल्लाया, अब विचार आने लगे थे। "इस संसार में सबसे बड़ी उम्र की जीवित चीज कौनसी है? किसी अन्य से अधिक कौनसी वस्तु लम्बे समय तक जीवित रहती है?"  "एक वृक्ष", चार्ली ने कहा। 

"चार्ली! आप सही हैं। मगर किस प्रकार का पेड़? शायद डगलस फर (पेड़ जिसकी पत्तियाँ सुई जैसी होती हैं) नहीं है। शायद शाहबलूत का वृक्ष भी नहीं है। देवदार का पेड़ भी नहीं। नहीं, नहीं, मेरे बच्चे । यह ब्रिस्ल्कॉन नामक चीड़ का पेड़ होता है जो अमरीका के नेवादा के व्हीलर चोटी की ढलानों पर उगता है।

आप ब्रिस्लकॉन वृक्ष जिसकी उम्र 4000 वर्षों से भी अधिक है उसे व्हीलर पहाड़ की चोटी पर आज भी पा सकते हैं। चार्ली, यह तथ्य है । आप वृक्ष की उम्र बताने वाले किसी भी विशेषज्ञ से पूछ लीजिए जिसको आप पसन्द करते हैं। (और शब्दकोश में आप उस शब्द को घर जाकर खोजना, कृपया क्या आप ऐसा करेंगे?)। ऐसा मुझे सर्वप्रथम लगा। मैं ग्रेट ग्लास लिफ्ट में कूदा और सारे संसार में तेजी से दौड़ा, मैं सबसे अधिक वर्षों तक जीवित रहने वाली वस्तुओं से विशेष चीजें एकत्रित कर रहा था..... 

  • एक 4000 वर्ष पुराने ब्रिस्ल्कॉन चीड़ के पेड़ से एक पाइन्ट तरल। 
  • रूस के पेट्रोविच ग्रेगोरोविच नामक 168 वर्षीय किसान के पैर के अंगूठे के नाखून का एक टुकड़ा। 
  • टोंगा प्रदेश के राजा के 200 वर्ष आयु के एक कछुए के द्वारा दिया गया अण्डा। 
  • अरब प्रदेश के 51 वर्ष की उम्र के एक घोड़े की पूंछ। 
  • एक 36 वर्ष की उम्र की बिल्ली का गलमुच्छा जिसे क्रम्पेट्स कहा जाता था। 
  • एक पुराना पिस्सू जो 36 वर्षों तक क्रम्पेट्स पर रहा।  तिब्बत के 207 वर्ष की उम्र के एक विशाल चूहे की पोपोकेटपल नामक पर्वत पर एक गुफा में रहने वाली 97 वर्ष उम्र की बिल्ली का काला दांत। 
  • पेरु राज्य के एक 700 वर्ष की आयु के कटालू की अंगुली के जोड़ों की हड्डियाँ........." 

"All over the world, ............................ Vita-Wonk invented! (Pages 101-102) 

कठिन शब्दार्थ- track down (ट्रैक् डाउन्) = किसी व्यक्ति या वस्तु को खोज निकालना । bit (बिट) = अंश, टुकड़ा। ounce (आउन्स्) = तोल की एक माप, जरा सा । jam (जैम्) = जैम, मुरब्बा । scrape (स्क्रेप्) = खुरचना । bobolink (बाब्लिङ्क्) = उत्तरी अमरीका का एक गाने वाला पक्षी । skrock (स्क्रोक्) = परम्परागत रूप से उपनाम । pollyfrog (पॉलीफ्रॉग) = एक मेंढक । curlicue (कलक्यू) = धूंघर । giant (जाइअन्ट) = विशाल ।

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

stinging (स्टिङ्)ि = चुभने वाला । slug (स्लग) = घोंघे जैसा एक जानवर। venomous (वेनमस्) = जहरीला । squerkle (स्कक्ल) = गुबरैला, गोबर में पड़े रहने वाला जानवर । spit (स्पिट्) = थूकना । liquid (लिक्विड्) = तरल । volunteer (वॉलन्टिअ(र)) = स्वयंसेवक। fantastic (फैन्टैस्टिक्) = उत्कृष्ट, बहुत अच्छा । swallow (स्वॉलो) = निगलना । wrinkling (रिक्ल ङ्) = झुरींदार होना । shrivel (शिवल) = मुरझा या सूख जाना। 

हिन्दी अनुवाद-"चार्ली, सारे संसार में","श्रीमान वोंका बोलते रहे, "मैंने सबसे बड़ी उम्र के और सबसे प्राचीन जानवरों को खोजा और उनमें से प्रत्येक से उसके किसी अंग का एक महत्वपूर्ण छोटा टुकड़ा लिया एक बाल, या एक भौंह या कभी-कभार एक या दो औंस जैम जो उसके अंगूठों के बीच में से खुरचा था जब वह सो रहा था।

मैंने शोर करने वाले व्हिस्ल सुअर, बॉबलिंक नामक उत्तरी अमेरिका का एक गाने वाला पक्षी, स्कोरॉक उपनाम के एक जानवर, पॉली नामक प्रजाति का मेंढक, एक बड़ा चूंघर जानवर, एक विशाल चुभने वाला घोंघे जैसा जानवर और जहरीला गुबरैला जो | पचास कदमों की दूरी से जहर को आपकी आंखों में डाल सकता है, को खोजा। मगर अभी उन सबके बारे में बताने का 

समय नहीं है, चार्ली। मुझे आपको शीघ्रता से यह कहना चाहिए कि अंत में बहुत सारा उबालने और बुलबुले निकालने और मिलाने और परीक्षण करने के बाद जो मेरे आविष्कार कक्ष में किये थे, मैंने एक काला, तेलीय तरल पदार्थ कप भर | करके उत्पादित किया और इसकी चार बूंदें एक बीस वर्षीय बहादुर ओम्पा लूम्पा स्वयंसेवक को दी थीं यह देखने के लिए कि क्या होता है।" चार्ली ने पूछा, "क्या हुआ था?" 

RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 4 The Ashes that Made Trees Bloom

"यह बहुत अच्छा था।" श्रीमान वोंका जोर से चिल्लाये।"जिस क्षण उसने इसे निगला था, वह सिकुड़ने और मुरझाने लगा था और उसके सारे बाल गिरने लगे और उसके दांत गिरकर बाहर आ गए और इससे पहले कि मैं इसे जान पाता, वह अचानक 75 वर्ष का एक बूढ़ा व्यक्ति बन गया! और इस प्रकार से मेरे प्रिय चार्ली, विटा-वोंक का आविष्कार हुआ!" । 

Bhagya
Last Updated on June 10, 2022, 3:06 p.m.
Published June 10, 2022