Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Prose Chapter 10 The Story of Cricket Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions Class 7 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 7 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in application for class 7 can easily score good marks.
Working with the Text
Question 1.
Name some stick-and-ball games that you have witnessed or heard of
छड़ी और गेंद से खेले जाने वाले कुछ खेलों के नाम लिखिए जिनको आपने देखा हो या सुना हो।
Answer:
Polo. Hockey, golf etc.
Question 2.
The Parsis were the first Indian community to take to cricket. Why?
पारसी प्रथम भारतीय समुदाय था जिसने क्रिकेट को स्वीकारा था। क्यों?
Answer:
Parsis adopted western way of life. They came in contact with British people. Thus they played cricket first of all.
पारसियों ने पश्चिमी जीवन शैली स्वीकार कर ली थी। वे ब्रिटिश लोगों के सम्पर्क में आए। इस प्रकार से उन्होंने सबसे पहले क्रिकेट खेला था।
Question 3.
The rivalry between the Parsis and the Bombay Gymkhana had a happy ending for the former. What does 'a happy ending' refer to?
पारसी लोगों और बम्बई जिमखाना के मध्य की प्रतिस्पर्धा का समापन पारसी लोगों के लिए अच्छा अन्त था। यहाँ पर "अच्छा अन्त" किसे बताया गया है?
Answer:
'A happy ending' refers to the defeat of the Bombay Gymkhana by the Parsi club in a cricket match held in 1889.
"अच्छा अन्त" 1889 में हुए क्रिकेट मैंच में पारसी क्रिकेट क्लब द्वारा बम्बई जिमखाना की पराजय को बताया गया है।
Question 4.
Do you think cricket owes its present popularity to television? Justify your answer.
क्या आप यह सोचते हैं कि क्रिकेट की वर्तमान प्रसिद्धि टेलीविजन के कारण है? अपने उत्तर की व्याख्या कीजिए।
Answer:
Yes, cricket has reached small towns and villages due to television. People watch and learn to imitate. The audience of cricket increases.
हाँ, टेलीविजन के कारण क्रिकेट छोटे कस्बों और गांवों में पहुंच चुका है। लोग नकल करने के लिये देखते हैं और सीखते हैं। क्रिकेट के दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
Question 5.
Why has cricket a large viewership in India, not in China or Russia?
क्रिकेट को देखने वाले भारत में सर्वाधिक हैं चीन और रूस में क्यों नहीं हैं?
Answer:
India had been colony of Britishers who brought cricket from rural England. Indian watched and learnt cricket when they came in contact of British people. While China and Russia never received much exposure.
भारत ब्रिटिश लोगों का उपनिवेश रहा था जो ग्रामीण इंग्लैण्ड से क्रिकेट को लेकर आए थे। भारतीयों ने क्रिकेट को देखा और सीखा जब वे ब्रिटिश लोगों के नजदीकी सम्पर्क में आए। जबकि चीन एवं रूस को कभी भी इतना खुलापन नहीं मिला था।
Question 6.
What do you understand by the game's (cricket) 'equipment'?
आप खेल (क्रिकेट) के "उपकरणों" से क्या समझते हैं?
Answer:
The game's equipment means the accessories like bat, ball, stumps, pads, helmet and gloves.
खेल के 'उपकरणों' का तात्पर्य सहायक सामग्रियाँ हैं जैसे बल्ला, गेंद, स्टम्प, पैड, हेलमेट और दस्ताने।
Question 7.
How is Test cricket a unique game in many ways?
टेस्ट क्रिकेट कई प्रकार से एक अद्वितीय खेल कैसे है?
Answer:
Test cricket can go for five days and the end can be in a draw. There is no other game that requires half of this time to finish.
टेस्ट क्रिकेट पाँच दिनों तक खेलकर भी अनिर्णीत रह सकता है। अन्य और कोई खेल नहीं है जिसे पूरा होने में इस समय से आधे समय की भी आवश्यकता हो।
Question 8.
How is cricket different from other team games?
क्रिकेट अन्य दल खेलों से भिन्न किस प्रकार से है?
Answer:
The length of cricket pitch is 22 yards but the size and shape of the ground is not specified. Hockey, football etc. lay down the dimension of the playing area.
क्रिकेट के पिच की लम्बाई 22 गज होती है जबकि मैदान की आकृति और आकार निश्चित नहीं है। हॉकी, फुटबॉल आदि के खेल क्षेत्र का आयाम निर्दिष्ट होता है।
Question 9.
How have advances in technology affected the game of cricket?
क्रिकेट के खेल में तकनीकी का अग्रणी होना किस तरह से प्रभावित कर रहा है?
Answer:
There are certain equipments affected by the advances in technology. Vulcanised rubber pads, gloves, helmets are used for protection in cricket.
तकनीकी का अग्रणी होना कुछ उपकरणों को प्रभावित कर रहा है। क्रिकेट में सख्त काला रबड़ पैड, दस्ताने, हेलमेट आदि सुरक्षा के लिए उपयोग में लिये जाते हैं।
Question 10.
Explain how cricket changed with changing times and yet remained unchanged in some ways.
स्पष्ट कीजिए कि क्रिकेट समय के साथ किस प्रकार बदलाऔर फिर भी कुछ तरीकों में नहीं बदला।
Answer:
Cricket changed with changing times-- Cricket has been effected with technical changes. The equipments used for cricket are black rebber pads, gloves and helmet. They are protective equipments. Now cricket has taken the form of business. Cricket not changing in some ways. It is old in rural England in the basic form. Even today bat and ball are handmade. There are made from natural and pre-industrial material.
क्रिकेट का समय के साथ बदलना-क्रिकेट तकनीकी परिवर्तनों से प्रभावित हुआ है। काले सख्त रबर के पैड, हाथों के दस्ताने, हेलमेट आदि सुरक्षात्मक उपकरण काम में लिये जाने लगे हैं। खेल की तकनीकी में भी परिवर्तन आया है। अब क्रिकेट का व्यवसायीकरण हो गया है। क्रिकेट का कुछ तरीकों में नहीं बदलना-ग्रामीण इंग्लैण्ड में अभी भी मूलभूत रूप में यह पुराना ही है। आज भी बल्ला और गेंद दोनों हाथ से निर्मित हैं। इन्हें प्राकृतिक पूर्वऔद्योगिक सामग्री से ही बनाया जाता है।
Comprehension Passages
Read the following passages carefully and answer the questions given below.
निम्न गद्यांशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Passage -1.
The word bat' is an old English word that simply means stick or club. By the seventeenth century, cricket had evolved enough to be recognisable as a distinct game. Till the middle of the eighteenth century, bats were roughly the same shape as hockey sticks, curving outwards at the bottom. There was a simple reason for this: the ball was bowled underarm, along the ground and the curve at the end of the bat gave the batsman the best chance of making contact. One of the peculiarities of cricket is that a Test match can go on for five days.
Questions :
1. What does the word 'bat' mean?
2. When was cricket evolved as a distinct gaine?
3. How were the bats till middle of 18th century?
4. How long a test match can go?
5. With what the bats were compared?
6. Write the Hindi word of "century".
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "बैट' शब्द अंग्रेजी भाषा का एक पुराना शब्द है।"
Answers :
1. The word 'bat' means stick or club.
2. Cricket was evolved as a distinct game by 17th century.
3. The bats were curving outwards at the bottom till middle of 18th century.
4. A test match can go on for five days,
5. Bats were compared with hockey stick.
6. शताब्दी
7. The word "bat' is an old English word.
Passage - 2.
Another curious characteristic of cricket is that the length of the pitch is specified-22 yards, but the size or shape of the ground is not. Most other team sports such as hockey and football lay down the dimensions of the playing area. Cricket does not. Grounds can be oval like the Adelaide Oval or nearly circular, like Chepauk in Chennai. A six at the Melbourne Cricket Ground needs to clear much more ground than it does at Feroz Shah Kotla in Delhi.
Questions :
1. What is the length of cricket pitch?
2. How is the shape of cricket ground?
3. How is Chepauk ground of Chennai?
4. Where is Feroz Shah Kotla ground?
5. How is the shape of Adelaide ground?
6. Write the Hindi word of, "dimension'.
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, 'मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर छक्का लगाने के लिए और अधिक मैदान को पार करने की आवश्यकता होती है।'
Answers :
1. The length of cricket pitch is 22 yards.
2. There is no specified shape of cricket ground.
3. Chepauk ground of Chennai is circular.
4. Feroz Shah Kotla ground is in Delhi.
5. The shape of Adelaide ground is like oval.
6. आयाम
7. A six at the Melbourne Cricket Ground needs to clear much more ground.
Passage - 3.
The world's first cricket club was formed in Hambledon in the 1760s and the Marylebone Cricket Club (MCC) was founded in 1787. During the 1760s and 1770s it became common to pitch the ball through the air rather than roll it along the ground. This change gave bowlers the options of length, deception through the air, plus increased pace. It also opened new possibilities for spin and swing. In response, batsmen had to master timing and shot selection.
Questions :
1. Where was the first cricket club formed?
2. When was the first cricket club formed?
3. When was Marylebone Cricket Club founded?
4. What was common during the 1760s and 1770s?
5. What options did the bowlers get?
6. Write the Hindi word of deception'.
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "इसने हवा में घुमाने और झुलाने की नई संभावनाओं को भी खोला।"
Answers :
1. The first cricket club was formed in Hambledon.
2. The first cricket club was formed in the 1760s.
3. Marylebone Cricket Club was founded in 1787.
4. It became common to pitch the ball through the air during the 1760s and 1770s.
5. The bowlers got the options of length, deception through the air, plus increased pace.
6. धोखा
7. It also opened new possibilities for spin and swing.
Passage - 4.
The players Indian fans remember even now are those who were fortunate enough to play Test cricket. C.K. Nayudu, an outstanding Indian batsman of his time, lives on in the popular imagination when some of his great contemporaries like Palwankar Vithal and Palwankar Baloo have been forgotten. Even though Nayudu was past his cricketing prime when he played for India in its first Test matches against England starting in 1932, his place in India's cricket history is assured because he was the country's first Test captain.
Questions :
1. Who was an outstanding Indian batsman?
2. Who were the contemporaries of C.K. Nayadu?
3. When was the first test match against England played?
4. What is the position of C.K. Nayadu in Cricket team?
5. In what match did C.K. Nayadu play?
6. Write the Hindi word of fortunate'.
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखो जिसका अर्थ है, "वह देश का प्रथम टेस्ट कप्तान था।"
Answers :
1. C.K. Nayadu was an outstanding Indian batsman.
2. Palwankar Vithal and Palwankar Baloo were the contemporaries of C.K. Nayadu.
3. The first Test match was played in 1932 against England.
4. C.K. Nayadu was the test captain.
5. C.K. Nayadu played in the first test match against England.
6. भाग्यशाली
7. He was the country's first Test captain.
Passage - 5.
The origins of Indian cricket are to be found in Bombay and the first Indian community to start playing the game was the small community of Zoroastrians, the Parsis. Brought into close contact with the British because of their interest in trade and the first Indian community to westernise, the Parsis founded the first Indian cricket club, the Oriental Cricket Club, in Bombay in 1848. Parsi clubs were funded and sponsored by Parsi businessmen like the Tatas and the Wadias. The white cricket elite in India offered no help to the enthusiastic Parsis.
Questions :
1. Where was Indian cricket founded?
2. Who was the first Indian community to start playing cricket?
3. How did Parsis change themselves?
4. What was the name of Parsis's cricket club?
5. Who founded and sponsored Parsi cricket club?
6. Write the Hindi word of "community".
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है, "भारत में क्रिकेट के गोरे संभ्रान्त लोगों ने उत्साही पारसियों को कोई
Answers :
1. Indian cricket was founded in Bombay.
2. Parsi was the first Indian community to start playing cricket.
3. Parsis westernized themselves.
4. Oriental Cricket Club was the name of Parsis's cricket club.
5. Parsi businessmen funded and sponsored Parsi cricket club.
6. समुदाय
7. The white cricket elite in India offered no help to the enthusiastic Parsis.
Comprehension Check (Page 143)
Question 1.
Cricket is originally a/an
(i) Indian game
(ii) British game
(iii) International game Mark the right answer.
Answer:
(ii) British game
Question 2.
"There is a historical reason behind both these oddities". In the preceding two paragraphs, find two words/phrases that mean the same as 'oddities'.
"इन दोनों विचित्रताओं के पीछे एक ऐतिहासिक कारण है।" प्रथम दो पैराग्राफ में वे दो शब्द खोजिए जिनका अर्थ विचित्रता (oddities) ?
Answer:
Peculiarities; curious characteristics.
Question 3.
How is a cricket bat different from a hockey stick?
क्रिकेट का बल्ला हॉकी की छड़ी से किस प्रकार से भिन्न
Answer:
A cricket bat is flat and broad (as compared to a hockey stick) while a hockey stick is curved at the bottom. क्रिकेट का बल्ला हॉकी की छड़ी की तुलना में चपटा और चौड़ा है जबकि हॉकी की छड़ी पेंदे में से मुड़ी हुई होती है।
Page 146
Question 1.
Write True or False against each of the following sentences :
निम्न वाक्य के सामने सही या गलत लिखिए :
(i) India joined the world of Test cricket before independence.
(ii) The colonisers did nothing to encourage the Parsis in playing cricket captain.
(iv) Australia played its first Test against England as a sovereign nation.
Answer:
(i) True
(ii) True
(iii) False
(iv) False
Page 148
Question 1.
A professional cricket player is one who makes a living by playing cricket. Find the opposite of professional' in the last paragraph.
एक पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी वह है जो क्रिकेट खेलकर अपनी आजीविका कमाता है । अन्तिम पैराग्राफ में
Answer:
Amateur (शौकिया तौर पर खेलने वाला)
Question 2.
In the triumph of the one-day game", 'triumph' means the one-day game's
(i) superiority to Test cricket.
(ii) inferiority to Test cricket.
(iii) achievement and success over Test cricket.
(iv) popularity among viewers. Mark the right answer.
Answer:
(iv) popularity among viewers.
Question 3.
"...the men for whom the world is a stage".
(i) It refers to the famous cricket fields in the world.
(ii) It means that there are many cricket playing countries in the world.
(iii) It implies that cricketers are like actors and every cricket ground is like a stage on which the drama of cricket is enacted the world over. Mark the right answer.
Answer:
(iii) It implies that cricketers are like actors and every cricket ground is like a stage on which the drama of cricket is enacted the world over.
आपके पाठ पढ़ने से पहले
खेल एक स्वस्थ जीवन का आन्तरिक भाग है। यह एक तरीका है जिसमें हम अपने आपको आनन्दित करते हैं, एक दूसरे से प्रतियोगिता करते हैं और दुरुस्त रहते हैं। हॉकी, फुटबाल और टेनिस जैसे विभिन्न खेलों में क्रिकेट आजकल सबसे अधिक राष्ट्रीय आनन्द का रूप प्रतीत होता है। हम क्रिकेट नामक खेल के बारे में वास्तव में कितना जानते हैं?
कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद
Cricket grew out of .................................. 22 yards apart." (Pages 139-141)
कठिन शब्दार्थ-grow-out (ग्रो-आउट) = शैली का बदलना । stick (स्टिक्) = छड़ी। club (क्लब) = गदा। evolve (इवॉल्व्) = विकसित होना। recognisable (रेकग्नाइजब्ल्) = व्यक्ति या वस्तु विशेष के रूप में पहचानने लायक। distinct (डिस्टिङ्क्ट) = स्पष्ट, सुव्यक्त। curving (कविङ्) = घूमते हुए। outwards (आउट्वड्ज्) = बाहर की ओर। reason (रीज्न्) = कारण। peculiarities (पिक्यूलिऐरटीज) = विशिष्टताएँ। go-on (गो-ऑन्) = चलते रहना, अनवरत। draw (ड्रा) = खेल का परिणाम जिसमें कोई भी पक्ष नहीं जीतता है।
baseball (बेसबॉल) = अमरीका का प्रसिद्ध खेल जिसमें बैट और बाल से प्रत्येक ओर नौ खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। innings (इनिङ्ज्) = पारी। version (वश्न्) = संस्करण। curious (क्युअरिअस्) = उत्सुक, विशेष आकर्षित करने वाली। characteristic (कैरक्टरिस्टिक्) = अभिलक्षण, विशेषता । pitch (पिच्) = पिच, क्रिकेट खेलने की मुख्य जगह। dimension (डाइमेन्शन्) = मापन, आयाम । oval (ओवल) = अण्डाकार। historical (हिस्टॉरिक्ल) = ऐतिहासिक । oddities (ऑडिटीज्) = अनोखापन, विचित्रता। codified (कोडिफाइड) = नियम एवं कानूनों का निर्धारण करना। umpire (अम्पाइअ(र)) = निर्णायक | absolutely (एब्सलूट्लि) = पूर्णतया। | stumps (स्टम्प्स) = स्टंप । bail (बेल) = गिल्ली।
हिन्दी अनवाद - क्रिकेट बहत सारी छडियों और गेंद के खेलों की शैली से बदलता हआ इंग्लैण्ड में 500 वर्ष पर्व खेला गया था। 'बैट' अंग्रेजी का एक पुराना शब्द है जिसका साधारण रूप में अर्थ छड़ी.या गदा होता है। 17वीं शताब्दी तक, क्रिकेट एक विशिष्ट खेल के रूप में विकसित होकर पहचाना जाने लगा था। 18वीं शताब्दी के मध्य तक, बल्ले हॉकी की छड़ियों की आकृति के से होते थे जो पेंदे में बाहर की ओर घूमे हुए होते थे।
इसके लिए एक साधारण सा कारण था, गेंद को बाँहों के नीचे से फिराया जाता था, बैट का अन्त में घुमाव जमीन के साथ-साथ बल्लेबाज को इसके सम्पर्क में रहने का अच्छा मौका देता था। क्रिकेट की खास बातों में से एक बात यह है कि इसका टेस्ट मैच पांच दिनों तक लगातार खेला जा सकता है और फिर भी यह खेल अनिर्णीत रह सकता है। अन्य और कोई आधुनिक दल खेल इसको पूर्ण करने में आधा समय ही लेता है।
एक मान्यतया डेढ़ घंटे में पूर्ण हो जाता है। यहाँ तक कि बेसबाल की नौ पारियां भी सीमित ओवर के मैच को खेलने के समय के आधे समय में ही पूरी हो जाती हैं, यह आधुनिक क्रिकेट का संक्षिप्त संस्करण है! क्रिकेट की एक अन्य खास बात यह है कि पिच की विशिष्ट लम्बाई 22 गज होती है मगर मैदान का आकार या आकृति नहीं। अन्य दूसरे दल खेल जैसे हॉकी और फुटबॉल में क्षेत्र का आयाम निर्दिष्ट होता है मगर क्रिकेट में नहीं होता है। मैदान अण्डाकार हो सकते हैं जैसे कि एडीलेड अण्डाकार या करीब-करीब गोलाकार जैसे कि चेन्नई का चेपाक मैदान । मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर छक्का लगाने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान से कुछ और अधिक मैदान पार करने की आवश्यकता होती है।
इन दोनों विचित्रताओं के पीछे एक ऐतिहासिक कारण है। क्रिकेट सबसे पहले का आधुनिक दल खेल है, जिसके नियम कानून निर्धारित हैं। 1744 में प्रथम बार क्रिकेट के नियमों को बनाया गया था। उनमें लिखा था, "मुखिया बहुत सारे भद्र व्यक्तियों में से दो निर्णायकों को चुनेंगे जो पूर्णतया समस्त झगड़ों का निपटारा करेंगे। स्टम्प्स 22 इंच ऊचे हांगे अ उन पर लगी गई गिल्ली 6 इंच होगी। गेंद 5 से 6 ओंस की होगी और 22 गज की दूरी पर स्टम्प्स के दो सेट लगेंगे।"
The world's first cricket ..................... lightweight materials. (Pages 141-143)
कठिन शब्दार्थ-deception through the air (डिसेप्श्न् श्रू द एअ(र)) = बॉल को हवा में फेंकना, जमीन पर लुढ़काया नहीं जाएगा।pace (पेस्) = गति। increased (इन्क्रीस्ड) = बढ़ी हुई। spin (स्पिन्) = किसी वस्तु को घुमाने की क्रिया। swing (स्विङ्) = झुलाना। response (रिस्पॉन्स्) = जवाब देना। immediate (इमिडिअट्)| = तुरन्त । seam (सीम) = सीवन, कपड़े की सिलाई की सीमा रेखा| fundamentally (फन तौर पर | manufactured (मैन्युफैक्च(र)ड) = निर्मित।slightly (स्लाइट्लि) = थोड़ा सा । consist (कन्सिस्ट्) = विद्यमान । willow (विलो) = बेंत, सरपत। cane (केन्) = बाँस । colonialist (क'लोनिअलिस्ट्) = उपनिवेशक। vulcanise (वल्क्नाइज) = काला सख्त रबर । glove (ग्लव्) = दस्ताने।
बाद-1760 के दशक में विश्व का पहला क्रिकेट क्लब हेम्बलडन में बना था और 1787 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की स्थापना की गई थी। 1760 से 1770 के दशक के दौरान यह एक आम बात हो गई थी कि गेंद को हवा में उछाला जाकर फेंका जाता था न कि जमीन पर लुढ़का कर मैदान के साथ-साथ फेंकते थे। इस परिवर्तन ने गेंदबाजों को दूरी का विकल्प दिया, हवा में धोखा देना. साथ ही गति की वृद्धि की गई। इसने हवा में घुमाने और झूलाने की नवीन संभावनाओं को भी खोल दिया था। इसके जवाब में, बैट्समेन को समय और शाट मारने के चयन पर महारत हासिल करनी थी।
एक तात्कालिक परिणाम घुमावदार बैट के स्थान पर सीधे बैट का प्रतिस्थापन था। गेंद का वजन 51 से 53 ओंस के मध्य था और बैट की चौड़ाई चार इंच की थी। 1774 में प्रथम पगबाधा नियम प्रकाशित किया गया था। इसी समय के दौरान, तीसरा स्टम्प भी आम हो गया था। 1780 तक बड़े मैच के दिनों की लम्बाई तीन दिनों की हो गई थी, और इस साल पहली छः सीवन वाली क्रिकेट गेंद का भी उद्भव देखा गया।
अगर आप खेल के उपकरणों की ओर देखो तो आप यह देख सकते हैं कि क्रिकेट बदलते समय के साथ किस प्रकार से बदलता गया है और अभी भी बुनियादी तौर पर ग्रामीण इंग्लैण्ड में इसके उद्भव के प्रति सच्चा रहा है। क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण उपकरण प्राकृतिक पूर्व-औद्योगिक सामग्री के बने हुए हैं। बल्ला चमड़े ट्वाइन और कॉर्क से बनाया जाता है। आज भी बल्ला और गेंद दोनों हाथ से निर्मित हैं, औद्योगिक रूप से निर्मित नहीं हैं। बल्ले की सामग्री धीरे-धीरे समय के अनुसार बदल गई। एक बार इसे लकड़ी के एकमात्र टुकड़े से काटा गया था।
अब इसमें दो भाग विद्यमान हैं, बेंत के वृक्ष की लकड़ी से बनी ब्लेड और हत्था बांस से बना है जो कि यूरोप के उपनिवेशवासियों के लिए उपलब्ध था और वे व्यापारिक कम्पनियां जो अपने आपको एशिया में स्थापित कर चुकी थीं उनके लिए उपलब्ध था। गोल्फ और टेनिस के विपरीत क्रिकेट ने अपने उपकरणों को औद्योगिक या मानव निर्मित सामग्री से वापस बनने नहीं दिया है। इसने प्लास्टिक, फाइबर ग्लास और धातु के प्रयोग को दृढ़ता से रद्द कर दिया है। मगर बचाव उपकरणों के मामले में क्रिकेट तकनीकी परिवर्तनों से प्रभावित हुआ है। काले सख्त रबड़ के आविष्कार ने 1848 में पैड का परिचय करवाया एवं इसके बाद सुरक्षात्मक हाथ के दस्तानों को बनवाया और आधुनिक खेल बिना हेलमेट के अकल्पनीय होता जो कि धातु और सिंथेटिक हल्की सामग्री के बने होते हैं।
II. The origins of Indian cricket ............... the Second World War. (Pages 143-146)
कठिन शब्दार्थ-community (कम्यूनटि) = समुदाय। funded (फन्ड्ड ) = धन की सहायता । spon sored (स्पॉन्स(र)ड)- प्रायोजित । elite (एलीट) = संभ्रांत वर्ग, अभिजात्य वर्ग enthusiastic (इन्थ्यूजिएस्टिक्) = उत्साहपूर्ण | ponies (पॉनिज) = टटू । prejudiced (प्रेजडिस्ट्) = पूर्वाग्रहग्रस्त । compatriot (कम्पैट्रिअट्) = हमवतन, समदेश।
rivalry (राइवरि) = प्रतिस्पर्धा । pioneer (पाइअनिअ(र)) = मानवीय ज्ञान, संस्कृति में अग्रणी! intellectual (इन्टलेक्चुअल) = बुद्धिजीवी। dominate (डॉमिनेट) = प्रभावशाली होना । contempo rary (कन्टेम्प्ररि) = समकालीन । assured (अशॉड्) = विश्वास प्राप्त । decade (डिकेड्) = दशक । contest (कन्टेस्ट) = मुकाबला, प्रतिस्पर्धा । sovereign (सॉन्)ि = सम्प्रभु । colonies (कॉलनीज) = उपनिवेश।
हिन्दी अनुवाद - भारतीय क्रिकेट का उद्गम बम्बई में पाया जाता है और प्रथम भारतीय समुदाय जोरास्ट्रियन, पारसियों का एक छोटा समुदाय था जिसने इस खेल को खेलना प्रारम्भ किया था। ब्रिटिश लोगों के नजदीकी सम्पर्क में उनकी व्यापार में रुचि के कारण लाए गए और प्रथम भारतीय समुदाय जिसका पश्चिमीकरण हुआ था, पारसियों ने प्रथम भारतीय क्रिकेट क्लबों की स्थापना की थी, जिसका नाम ओरिएन्टल क्रिकेट क्लब था जो 1848 में बम्बई में बना था। पारसी व्यापारियों टाटा और वाडिया के द्वारा पारसियों के क्लबों को धन की सहायता और प्रायोजित किया जाता था। भारत में क्रिकेट के गोरे संभ्रान्त लोगों ने उत्साहपूर्ण पारसियों को कोई सहायता नहीं दी थी।
वास्तव में बम्बई जिमखाना जो कि केवल गोरे लोगों का क्लब था और पारसी क्रिकेट खेलने वालों के मध्य एक सार्वजनिक उद्यान के उपयोग करने पर झगड़ा रहता था। पारसी लोग यह शिकायत करते थे कि उद्यान को क्रिकेट के लिए अयोग्य कर दिया गया क्योंकि पोलो वाले टटू जो कि बम्बई जिमखाना के थे उन्होंने पूरी सतह को खोद दिया था।
जब यह स्पष्ट हो गया था कि उपनिवेशक अधिकारी अपने गोरे हमवतन लोगों के साथ पक्षपात करते थे तो पारसी लोगों ने क्रिकेट खेलने के लिए अपना स्वयं का जिमखाना बना लिया था। पारसी और बम्बई जिमखाना वाले लोगों के मध्य प्रतिस्पर्धा का अन्त इन भारतीय अग्रणियों के लिए प्रसन्नता करने वाला रहा था। एक पारसी टीम ने 1889 में बम्बई जिमखाना को क्रिकेट में हराया, यह 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के ठीक चार साल बाद हुआ था, एक इस तरह का भाग्यशाली संगठन जिसमें दादा भाई नौरोजी जैसे राजनीतिज्ञ और बुद्धिजीवी शामिल थे।
आधुनिक क्रिकेट में एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल और टेस्ट मैच का आधिपत्य है जो कि राष्ट्रीय दलों के बीच खेला जाता है। वे खिलाड़ी जो प्रसिद्ध हो गए, जो कि क्रिकेट के सार्वजनिक जीवन की यादों पर जीवित रहे हैं, इसमें वे लोग हैं जो अपने देश के लिए खेले हैं। भारतीय प्रशंसक अब भी उन खिलाड़ियों को याद करते हैं जो पर्याप्त भाग्यशाली थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला था। अपने समय के प्रसिद्ध भारतीय बल्लेबाज सी. के. नायडु प्रसिद्ध काल्पनिक यादों पर जीते रहे हैं जबकि उसके कुछ महान समकालीन खिलाड़ी पालवनकर विट्ठल और पालवनकर बालू को भुला दिया गया है ।
यद्यपि नायडू अपने क्रिकेट जीवन का भूतकाल में प्रथम व्यक्ति रहा था जब वह 1932 के प्रारम्भ में इंग्लैण्ड के विरुद्ध भारत के लिए प्रथम टेस्ट मैच खेला था, भारतीय क्रिकेट इतिहास में उसका स्थान सुनिश्चित हो चुका है क्योंकि वह देश का प्रथम टेस्ट कप्तान था। भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट के संसार में प्रवेश किया था, एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने से डेढ़ दशक पूर्व । यह संभव हुआ क्योंकि 1877 में टेस्ट क्रिकेट के उद्भव से ब्रिटिश साम्राज्य के विभिन्न भागों में यह एक प्रतिस्पर्धा के रूप में आयोजित किया गया था न कि सम्प्रभु राष्ट्रों में। प्रथम टेस्ट इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था जबकि आस्ट्रेलिया अभी भी गोरे लोगों का उपनिवेश था। इसी प्रकार से केरिबियन के छोटे राष्ट्रों ने मिलकर वेस्ट इंडीज टीम बनाई जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तक ब्रिटिश उपनिवेश थे।
III. Television coverage .................. commerce and technology. (Page 146-147)
कठिन शब्दार्थ - coverage (कवरिज्) = घटना विवरण, प्रसारण । expanded (इक्स्पैन्ड्ड) = फैलना या फैलाना। audience (ऑडिअन्स्) = दर्शक। beaming (बीमिङ्) = रेडियो या टेलिविजन के संकेत भेजना। base (बेस्) = आधार । imitating (इमिटेटिङ्) = नकल करके सीखते हुए। satellite (सैटलाइट) = उपग्रह । gravity (ग्रैवटि) = गुरुत्वाकर्षण बल । transformation (ट्रैन्स्फ मेश्न्) = परिवर्तन। amateur (ऐमट(र)) = शौकिया तौर पर करने या होने वाला।
हिन्दी अनुवाद-टेलीविजन प्रसारण से क्रिकेट बदल गया था। इसने खेल के लिए दर्शकों को बढ़ा दिया। छोटे कस्बों और गाँवों में क्रिकेट के खेल देखे जाने लगे थे। इसने क्रिकेट का सामाजिक आधार भी बढ़ा दिया । बच्चे जिन्हें पूर्व में कभी भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को देखने का मौका नहीं मिला था क्योंकि वे बड़े शहरों से बाहर रहते थे, वे अब अपने नायकों को खेलते हुए देखकर उनकी नकल करके सीख सकते थे।
उपग्रह टेलीविजन की तकनीकी और बहुराष्ट्रीय टेलिविजन कम्पनियों की विश्वव्यापी पहुँच ने क्रिकेट के लिए विश्व बाजार की रचना कर दी थी। सिडनी में खेले जा रहे मैच को अब सूरत में उसी समय देखा जा सकता था। चूंकि क्रिकेट खेलने वाले देशों में भारत में सबसे अधिक दर्शक हैं और क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा बाजार भी है, इस खेल का केन्द्र बदल कर दक्षिण एशिया में स्थापित हो गया। यह बदलाव लंदन के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) मुख्यालय का करमुक्त दुबई में स्थानान्तरण का प्रतीक बना।।
एक सौ पचास साल पहले प्रथम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, पारसियों को खेलने के लिए एक खुला स्थान पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। आज विश्व बाजार ने भारतीय खिलाड़ियों को उच्च धनराशि प्राप्त करने वाला बना दिया है, | खेल में सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी, वे लोग जिनके लिए यह संसार एक मंच है।
यह परिवर्तन बहुत सारे छोटे-छोटे परिवर्तनों से हुआ था : सज्जन पुरुषों के शौकिया तौर पर खेले जाने का प्रतिस्थापन धन लेकर खेलने वाले पेशेवरों से हो गया था, प्रसिद्धि के दृष्टिकोण से टेस्ट क्रिकेट पर छाकर एक दिवसीय खेलों की विजय और वैश्विक व्यापार और तकनीकी में उल्लेखनीय परिवर्तन हए थे।
Answer:
Peculiarities; curious characteristics.