Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Prose Chapter 9 Desert Animals Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions Class 6 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 6 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in stories for class 6 can easily score good marks.
Working With The Text
A. 1. Talk to your partner and say whether the following statements are true or false :
अपने साथी से बात करके यह बताइए कि निम्न वाक्य सत्य है या असत्य :
(i) No animal can survive without water.
(ii) Deserts are endless sand dunes.
(iii) Most snakes are harmless.
(iv) Snakes cannot hear, but they can feel vibrations through the ground.
(v) Camels store water in their humps.
Answer:
(i) True
(ii) False
(iii) True
(iv) True
(v) False.
2. Answer the following questions :
निम्न प्रश्नों के जवाब दीजिए
(i) How do desert animals survive without water?
बिना पानी के रेगिस्तान के जानवर कैसे जीवित रहते हैं?
Answer:
Desert animals survive without water by finding different ways of coping with the harsh conditions.
रेगिस्तान के जानवर बिना पानी के जिन्दा रहने के विभिन्न तरीके खोज लेते हैं जिसमें वे रेगिस्तान की सख्त दशाओं के साथ समायोजित हो जाते हैं।
(ii) How do mongooses kill snakes?
नेवले साँप को किस तरह से मारते हैं?
Answer:
Mongooses first make the snakes tired of fighting and when they get tired, they quickly dive in for the kill.
नेवले पहले साँप को लड़ाई से थका देते हैं और जब वे थक - जाते हैं तो उसे मारने के लिए मुँह के बल जल्दी से कूद जाते है।
(iii) How does the hump of the camels help them to survive when there is no water?
ऊँटों का कूबड़ उनकों जीवित रहने में किस प्रकार से सहायता करता है जब पानी नहीं होता है?
Answer:
Camels' humps are full of fat. This fat nourishes the camels when they have nothing to eat. If they have nothing to eat for many days, their humps shrink because fat is used by them. In this way the hump of the camels help them to survive when there is no water.
ऊँट का कूबड़ चर्बी से भरा होता है । यह चर्बी ऊँट को पोषण। देती है जब उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं होता है।। यदि कई दिनों तक उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है उनका कूबड़ सिकुड़ जाता है क्योंकि वे उसका प्रयोग कर। लेते हैं। इस तरह से ऊँट का कूबड़ उनको पानी के अभाव में। जीवित रखता है।
B. Read the words/phrases in the box. With your partner find their meaning in the dictionary
खाने में शब्द/वाक्यांशों को पढ़िए। अपने साथी के साथ | शब्दकोश में से उनका अर्थ पता कीजिए।
harsh conditions, harmless, survive, intruder, threatened, predators, prey, continually
Fill in the blanks in the following passage with the above words/phrases:
निम्न गद्यांश में उपरोक्त शब्दों/वाक्यांशों से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
Answer:
All animals in forests and deserts struggle to survive in harsh conditions. Though most of the animals are harmless, some are dangerous when threatened. If an intruder is noticed, they attack or bite to save themselves. threatene They struggle continually for food and water. Some animals are called predators because they prey on other animals.
Thinking About Language
A. Write five sentences like these using 'most' and the clues below.
"most' का प्रयोग करते हुए पाँच वाक्य बनाइये। आप निम्न की सहायता ले सकते हैं।
1. (90% of) people are honest (10%) are dishonest.
Answer: Most of the people are honest but a few are dishonest.
2. (Lots of fruit have plenty of sugar, (some) citrus fruit are low in sugar.
Answer: Most of the fruits have plenty of sugar but citrus fruit are low in sugar.
3. (Every soft drink except this one) has lots of 'empty calories'.
Answer: Most of the soft drinks have lots of empty calories but this one has less.
4. (The majority of films are romances, (a few) are on other topics.
Answer: Most of the films are romances but a few are on other topics.
5. (A majority of) people agree that he is a good leader, (just a few) disagree.
Answer: Most of the people agree that he is a good leader but a few disagree.
Complete these sentences using cannot and have to/has to.
इन वाक्यों को cannot और have to/has to का प्रयोग करते हुए पूर्ण कीजिए।
Answer: 1. You cannot reach the island by land or air; you have to go by boat.
Answer: 2. We cannot see bacteria with our eyes; we have to look at them through a microscope.
Answer: 3. He cannot have a new bicycle now;he has to wait till next year.
Answer: 4. Old people often cannot hear very well; they have to use a hearing aid.
Answer: 5. Road users cannot do what they wish; they have to follow the traffic rules.
Answer: 6. She cannot accept this decision; she has to question it.
Answer: 7. You cannot believe everything you hear you have to use your own
Seen Passages
Read the following passages carefully and answer the questions given below:
निम्न गद्यांशों को ध्यान से पढ़िए एवं उनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Passage - 1.
Deserts are the driest places on earth and sometimes go for months, or even years, without rain. But even the desert animals cannot survive without water, or for long periods in the scorching sun, so they have had to find different ways of coping with the harsh conditions. For example, gerbils spend the hottest part of the day in cool underground burrows.
And strange insects called darkling beetles are experts at catching drops of moisture on their legs, then lifting them into the air until the drops trickle down into their mouths. Not all deserts are endless seas of rolling sand dunes. Some are rocky or pebbly and dotted with small bushes while others are sprinkled with colourful flowers during the spring.
Questions :
1. How are the deserts?
2. How do the animals live in deserts?
3. How are the other types of desert?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. जरबिल चूहा दिन में कहाँ पर रहता है?
5. भंवरे पानी की पूर्ति किस प्रकार से करते हैं?
6. रेगिस्तान में वर्षा कब होती है?
7. निम्न शब्दों को गद्यांश में से ढूँढकर लिखिए
(i) झुलसाने वाला
(ii) नमी
8. निम्न वाक्य का हिन्दी में अनुवाद कीजिए
Not all deserts are endless seas of rolling sand-dunes.
Answers:
1. Deserts are the driest places on earth.
2. Animals cope with the harsh conditions of desert to live.
3. The other types of desert are rocky or pebbly.
4. जरबिल चूहा दिन में जमीन के नीचे बिल में रहता है।'
5. भंवरे नमी को अपनी टाँगों पर चिपका कर उन्हें मुँह तक ले जाकर तब तक नहीं छोड़ते जब तक पानी मुँह में न चला जाए।
6. रेगिस्तान में वर्षा महीनों, वर्षों तक नहीं होती है।
7. (i) scorching
(ii) moisture
8. सभी रेगिस्तान उड़ती रेत के टीलों के अन्तहीन समुद्र नहीं होते हैं।
Passage - 2.
But the rattlesnake, or 'rattler' as it is sometimes called, prefers to avoid people if it possibly can. It holds its tail upright and rattles the end whenever it is disturbed, in the hope that the intruder will go away. However, if its warnings are ignored and it feels threatened it will coil ready to bite. But the rattler itself cannot hear the noise its own tail makes. Like most snakes, it 'hears' things through vibrations in the ground. If a person walks nearby the snake can feel the movement.
But if the same person were to shout, it would not hear a thing. Rattlesnakes are very common and widespread animals, living right across the American continent from Canada to Argentina. They feed on a variety of prey, including mice, voles, rats, chipmunks and many other small animals.
Questions :
1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. What do we call a rattlesnake in other words?
2. Whenever a rattlesnake is disturbed what it does?
3. How does a rattlesnake listen?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए-
4. रैटल साँप को जब यह लगता है कि उस पर आक्रमण होगा तो वह क्या करता है?
5. अगर कोई व्यक्ति साँप के पास जाकर जोर से बोले तो | क्या वह सुन लेगा?
6. रैटल साँप क्या खाते हैं?
7. निम्न शब्दों की भूतकाल की क्रिया गद्यांश में से ढूंढ़िए
(i) call
(ii) threaten
8. निम्न वाक्य का हिन्दी में अनुवाद कीजिए :
If a person walks nearby the snake can feel the movement.
Answers :
1. We call a rattlesnake as 'rattler' in other words.
2. When a rattlesnake is disturbed it raises its tail upright and rattles.
3. A rattlesnake listens through vibrations.
4. अगर रैटल साँप को यह लगता है कि उस पर आक्रमण होने वाला है तो वह कुण्डली मारकर आक्रमण के लिए तैयार हो जाता है।
5. नहीं, रैटल साँप अन्य साँपों की तरह नहीं सुनता है।
6. रैटल साँप चूहे, वॉल्स, चिपमंक्ज आदि का शिकार करते हैं।
7. (i) called
(ii) threatened
8. यदि कोई व्यक्ति साँप के पास चलकर जाता है तो वह इसकी हलचल को महसूस कर लेता है।
Passage - 3.
Mongooses like to hunt together, but they always keep a lookout for dangerous predators nearby. Poking their noses into holes, overturning rocks with their paws and scratching the ground with their sharp claws. banded mongooses are very amusing animals to watch.
A common sight in many parts of Africa, they travel in groups of about twenty to forage for beetles, millipedes and other small creatures.They like to hunt together, keeping in touch whenever they go out of sight behind rocks or bushes by twittering and calling.
Questions :
1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. How do mongooses like to hunt?
2. How do mongooses travel?
3. How do mongooses remain in touch?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. नेवले शिकारी का ध्यान किस तरह से रखते हैं?
5. सबसे आनन्दप्रद कौनसा नेवला होता है?
6. नेवले किसका भोजन करते हैं?
7. निम्न को गद्यांश में से ढूँढकर लिखिए :
(i) खरोंचना
(ii) झाड़ियाँ
निम्न वाक्य का हिन्दी अनुवाद कीजिए:
They like to hunt together
Answers:
1. Mongooses like to hunt together.
2. Mongooses travel in groups of twenty.
3. Mongooses remain in touch by twittering and calling.
4. नेवले शिकारी का ध्यान सजग रहकर रखते हैं।
5. सबसे आनन्दप्रद नेवला धारीदार नेवला होता है।
6. नेवले भंवरे, सहस्रपाद और अन्य छोटे जानवर खाते हैं।
7. (i) Scratching
(ii) Bushes.
8. वे एक साथ शिकार करना पसन्द करते हैं।
Passage - 4.
There are two different kinds of camel. One, known as the Dromedary, has only a single hump: the other is called a Bactrian camel and has two humps. The humps help the animal to survive in the desert, by acting as storage containers.
But they don't store water - as many people wrongly believe they are full of fat. This fat nourishes the camels when food is scarce. If they have nothing to eat for several days, their humps shrink as the fat is used up. There are many other ways in which camels are adapted to desert life. Their mouths are so tough that even the sharp thom cannot pierce through.
Questions :
1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. What are the two types of camel?
2. What does a hump do for a camel?
3. What is the use of fat in a carnel?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. लोगों की क्या गलत धारणा है?
5. ऊँट के कूबड़ पर उसके भोजन नहीं करने का क्या फर्क पड़ेगा?
6. ऊँट का मुँह कैसा होता है?
7. निम्न शब्दों के विलोम शब्द गद्यांश में से ढूँढ़िए
(i) blunt.
(ii) soft
8. निम्न वाक्य का हिन्दी अनुवाद कीजिए
There are many other ways in which camels are adapted to desert life.
Answers :
1. The first is Dromedary and second is Bactrian camel.
2. A hump helps camel to survive in desert.
3. Fat helps a camel to nourish when there is no food.
4. लोगों की गलत धारणा है कि ऊँट पानी को कूबड़ में रखता है।
5. अगर ऊँट भोजन नहीं करे तो उसका कूबड़ सिकुड़ जाएगा।
6. ऊँट का मुँह बहुत सख्त होता है।
7. (i) sharp
(ii) tough
8. अन्य बहुत सारे तरीके हैं जिनमें ऊँट अपने को रेगिस्तान के जीवन के अनुरूप बना लेता है।
Before you read :
क्या आप भारत तथा संसार के कुछ रेगिस्तान क्षेत्रों के नाम बता सकते हैं? इस प्रकार के क्षेत्रों में कौन रहता है, आप इस बारे में क्या सोचते हैं?
कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद )
Deserts are the driest .............. than eleven metres. (Page 112)
कठिन शब्दार्थ-deserts (डेन्ट्स) = रेगिस्तान, मरुस्थल। driest (ड्राइएस्ट्) = सबसे अधिक सूखा। place (प्लेस्) = स्थान । sometimes (सम्टाइम्ज्) = कभी-कभी। without (विदाउट) = बिना । even (ईव्न्) = भी। animals (ऐनिम्ल्ज ) = जानवर। survive (सवाइव्) = पनपना, जीवित रहना। scorching (स्कॉचिङ्) = बहुत गरम, झुलसाने वाला। had to (हैड् टु) = अवश्य। find (फाइन्ड्) = पाना। coping (कॉपिङ्) = सफलता से व्यवस्था करना।
harsh (हाश्) = बहुत कठोर और निर्मम। conditions (कन्डिश्न्ज ) = दशाएँ। for example (फॉ(र) इग्जाम्प्ल ) = उदाहरण के लिए। gerbils (जबिल्ज़) = चूहे जैसा रेगिस्तान का प्राणी। spend (स्पेन्ड्) = बिताना। underground (अन्डग्राउन्ड्) = जमीन के नीचे। burrow (बरो) = बिल खोदना।।
strange (स्ट्रेन्ज) = विचित्र, अजीब। insects (इन्सेक्ट) = कीड़े-मकौड़े। darkling (डाक्लिङ्) = काले, अँधेरे के जीव। beetle (बीट्ल) = भौंरा। expert (एक्स्प ट) = कुशल, प्रवीण। catching (कैचिङ्) = संक्रमणकारी। drop (ड्रॉप) = बूंदें। moisture (मॉइस्च()) = नमी, आर्द्रता। lifting (लिफ्टिङ्) = उठाना। kle (टिकल) = बँद-बूंद कर टपकना। endless (एन्ड्ल स) = आकार या मात्रा में बहुत अधिक, अनन्त rolling (रोलि, - गोल-मोल घूमते हुए।
sand (सैण्ड) = मिट्टी। dune (ड्यून्) = बालू का टीला। rocky (रॉकि) = चट्टानी । pebbly (पेब्लि) = पथरीला। dotted (डॉट्ड्) = बिन्दु लगा हुआ। bushes (बुशज) = झाड़ियाँ। while (वाइल्) = उस समय। sprinkle (स्प्रिङ्क्ल ) = छिड़काव करना, बुरकना । colourful (कलफ्ल्) = रंगीन । during (ड्युअरिङ्) = के दौरान, की अवधि तक। spring (स्प्रिङ) = वसन्त ऋतु । snake (स्नेक) = साँप । ranging (रेन्जिङ्) = सीमाओं के बीच होना।
हिन्दी अनुवाद - रेगिस्तान पृथ्वी पर सबसे सूखे स्थान हैं और कभी-कभी महीनों तक, या वर्षों तक भी बरसात नहीं होती है। लेकिन रेगिस्तानी जानवर भी बिना पानी के या सूर्य की झुलसाने वाली धूप में लम्बे समय तक जीवित नहीं रह सकते, इसलिए उन्हें आवश्यक रूप से उन सख्त परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने के विभिन्न तरीकों को खोजना पड़ता है। उदाहरण के लिए जरविल जो कि चूहे जैसा जानवर है दिन के सबसे तेज गर्म समय को जमीन के नीचे बिल में ठण्डे स्थान पर बिताता है।
और अजीब से कीड़े जिन्हें काले रंग के भौंरे कहते हैं वे अपनी टाँगों पर नमी की बूंदों को चिपकाने में विशेषज्ञ होते हैं, फिर उनको हवा में तब तक उठा लेते हैं जब तक बूंदें उनके मुँह में नहीं टपक जाएँ। सारे रेगिस्तान ही गोल-गोल घूमते हुए मिट्टी के टीलों वाले अनन्त महासागर नहीं होते हैं। कुछ चट्टानी या पत्थर जैसे और छोटी-छोटी झाड़ियों के साथ जबकि दूसरे बसन्त ऋतु के समय रंगीन फूलों की बौछार करने वाले होते हैं। इस संसार में 2300 से भी अधिक विभिन्न प्रकार के साँप हैं, जो कि मात्र 15 सेन्टीमीटर लम्बाई से लेकर 11 मीटर से भी अधिक लम्बे होते हैं।
Most snakes are quite ............. from Canada to Argentina. (Pages 112-113)
कठिन शब्दार्थ-Most (मोस्ट्) = अधिकांश। quite (क्वाइट्) = किसी हद तक। harmless (हाम्लस्) = हानि रहित। poisonous (पॉइजनस) = जहरीला, घातक। human being (हयमन (बाइट्) = दाँतों से काटकर हमला करना। lay (ले) = देना। birth (बथ्) = जन्म। rocky (रॉकि) = चट्टानी। live (लिव्) = रहना। rather (राद(र)) = काफी, किसी हद तक। evil (ईव्ल) = बुरा, दुष्ट। reputation (रेप्युटेशन्) = ख्याति, नाम। frightening (फ्राइट्निङ्) = किसी को डरा देना, सदमा देना। rattle (रैट्ल) = खड़खड़ाने की आवाज।
strike (स्ट्राइक्) = किसी पर अचानक हमला कर उसे क्षति पहुँचाना। lightning (लाइनिङ्) = बिजली की। speed (स्पीड्) = गति से। prefer (प्रिफ(र)) = प्राथमिकता देना। avoid (अवॉइड्) = कुछ होने से रोकना, बचना। upright (अप्राइट) = खड़ी स्थिति में, खड़ा, सीधा । whenever (वेन्एव(र)) = जब कभी। disturbed (डिस्टब्ड्) = बाधा पहुँचाना। intruder (इन्टूड(र)) = घुसपैठिया, बिना अनुमति के घुसने वाला। however (हाउएव(र)) = तो भी. तथापि, किस तरह। iandre (इगनॉ(र) ध्यान नहीं देना। threaten (थ्रेट्न्) = धमकी देना। coil (कॉइल्) = कुण्डली मारना। vibration (वाइब्रेश्न्) = कम्पन। nearby (निअबाइ) = पास। movement (मूव्मन्ट) = हलचल। shout (शाउट) = चिल्लाना। widespread (वाइड्स्प्रेड्) = व्यापक, दूर-दूर तक फैला हुआ। continent (कॉन्टिनन्ट) = महाद्वीप।।
हिन्दी अनुवाद - अधिकांश सर्प पूरी तरह से हानिरहित होते हैं मगर बहुत कम इतने जहरीले होते हैं कि वे एक बार काटने से मानव को मार सकते हैं। अधिकांश सर्प अण्डे देते हैं, मगर बहुत सारे इस प्रकार के साँप हैं जो अपने बच्चों को जन्म देते हैं । अमरीका के सूखे, पथरीले रेगिस्तान में थोड़ा दुष्ट दिखने वाला साँप है जो बहुत बदनाम है। इसकी डरावनी खड़खड़ाहट को तीस मीटर दूर से भी सुना जा सकता है और यह बिजली की गति के साथ प्रहार कर सकता है। मगर खड़खड़ाहट वाला साँप या 'रैटलर' जैसाकि इसे काफी बार पुकारा जाता है यह जहाँ तक सम्भव है।
लोगों से बचने को प्राथमिकता देता है। यह अपनी पूँछ को सीधा खड़ा कर लेता है और इसे तेजी से बजाता है जब कभी इसे व्यवधान पहुँचाया जाता है, वह इस उम्मीद से ऐसा करता है कि बिना इज़ाज़त के उसके क्षेत्र में आया प्राणी दूर चला जाएगा। तो भी यदि इसकी चेतावनी को अनदेखा किया जाता है और यह धमकी भरा महसूस करता है यह कुण्डली मार कर काटने को तैयार हो जाता है। मगर रैटलर साँप स्वयं इसकी पूँछ के द्वारा की जा रही आवाज को नहीं सुन पाता है। अधिकांश साँपों की तरह यह भी जमीन में होने वाले कम्पन के माध्यम से चीजों को सुनता है। यदि कोई व्यक्ति इसके पास से चलकर जाता है तो साँप हलचल को महसूस कर सकता है। मगर यदि वही व्यक्ति चिल्लाएगा, यह कुछ भी नहीं सुन पाएगा। खड़खड़ाहट करने वाले साँप (रैटल साँप) बहुत आम हैं और अमरीकी महाद्वीप में कनाडा से अर्जेन्टीना तक सभी जगह पाए जाते हैं।
They feed on ............... anything suspicious. (Pages 113-114)
कठिन शब्दार्थ-feed (फीड्) = खुराक । variety (वराइअटि) = विभिन्न प्रकार | prey (प्रे) = शिकार। including (इन्क्लू डिङ्) = सहित। mice (माइस) = चूहे। voles (वॉल्ज्) = छोटे पौधे खाने वाला चूहा। chipmunks (चिपमंक्ज) = धारीदार गिलहरी। venom (वेनम्) = ज़हर । swallow (स्वॉलो) = निगलना। unfortunate (अन्फॉचनट) = दुर्भाग्यशाली whole (होल्) = पूरा । python (पाइथन्) = अजगर । survive (सवाइव) = जीवित रहना। mongooses (मॉङगूसस) = नेवले। hunt (हन्ट्) = शिकार करना। look out (लुक आउट) = निगाह रखना। dangerous (डेन्जरस्) = खतरनाक | predator (प्रेडट(र)) = हिंसक पशु । poking (पॉकिंङ) = घुसाना । overturning (ओवटनिङ) = उलट देना या बदल देना। rock (रॉक्) = चट्टान ।
paw (पाँ) = पंजे। scratch (स्क्रैच) = खरोंचना। ground (ग्राउन्ड्) = जमीन। sharp (शाप) = तेज। claw (क्लॉ) = पंजों से खरोंचना । banded (बैन्ड्ड) = धारीदार। amusing (अम्यूजिङ्) = आनन्दप्रद।। sight (साइट्) = दृश्य । forage (फॉरिज्) = चारा या भोजन खोजना। millipede (मिलिपीड्) = सहस्रपाद (एक कीड़ा)। creature (क्रीच(र)) = जीव keep in touch (कोप् इन् टच्) = एक साथ रहते हुए। twitter (ट्विट(र)) = आवाज करते, चहचहाहट। hawk (हॉक्) = बाज | eagle (ईग्ल) = चील। spot (स्पॉट) = पता लगना। suspicious (सस्पिशस्) = सन्देहास्पद।
हिन्दी अनुवाद-वे विभिन्न प्रकार के शिकार कर भोजन करते हैं जिसमें चूहे, पौधे खाने वाले चूहे, धारीदार गिलहरियाँ और अन्य दूसरे छोटे जानवर शामिल हैं। रेटल साँप अपने शिकार को जहर से मारते हैं। अन्य साँपों की तरह, वे दुर्भाग्यशाली जानवरों को पूरा का पूरा निगल जाते हैं। कुछ साँपों को सप्ताह में ए पड़ता है और कुछ, अजगर जैसे बड़े साँप बिना खाए एक साल या उससे अधिक समय तक रह सकते हैं। नेवले एक साथ शिकार करना पसन्द करते हैं मगर वे अपने आसपास के खतरनाक हिंसक जानवरों पर हमेशा निगाह रखते हैं।
वे अपने नाक को बिलों में डालते हैं, अपने पंजों से चट्टानों को पलट देते हैं और अपने तेज नाखूनों से जमीन कुरेद देते हैं। धारीदार नेवलों को देखना बहुत ही आनन्दप्रद होता है। अफ्रीका के कई भागों में यह एक आम दृश्य है, वे बीस के समूह में भँवरों, सहस्रपाद कीड़ों और अन्य छोटे जानवरों के शिकार हेतु यात्रा करते हैं। वे एक साथ शिकार करना पसन्द करते हैं, जब कभी वे चट्टानों या झाड़ियों के पीछे नज़रों से ओझल हो जाते हैं तो वे चहचहाहट करके या पुकार कर सम्पर्क बनाये रखते हैं। वे हमेशा खतरे-बाज, गरुड और बड़े साँपों-पर नज़र बनाये रहते हैं । वे एक-दूसरे को विशेष चेतावनी देकर सचेत कर देते हैं यदि उनको कुछ सन्देहास्पद नज़र आता
Mongooses are famous for .......... any water at all. (Page 115)
कठिन शब्दार्थ-famous (फेमस्) = प्रसिद्ध। reaction (रिऐक्शन्) = प्रतिक्रिया। dodge (डॉज) = किसी से बचने के लिए तेजी से निकल जाना। continually (कन्टिन्युअलि) = लगातार। nuisance (न्यूसन्स्) = परेशानी पैदा करने वाला। quickly (क्विकलि) = शीघ्रता से, जल्दी से। dive in (डाइव इन) = सि कूदना। kitten (किट्न्) = बच्चा। raise (रेज) = बड़ा करना। den (डेन्) = गुफा, बिल। termite (टमाइट) मक। mount (माउन्ट्) = पहाड़, ढेर।
hollow (हॉलो) = गड्ढा, चारों तरफ से नीची जमीन। log (लॉग) = लकड़ी का लट्ठा। adult (ऐडल्ट्) = बड़े, वयस्क, बालिग। looking for (लुकिङ् फॉ(र)) = तलाश करते हुए। guard (गाड्) = सुरक्षा करना। domesticated (डमेस्टिकेटिड) = पालतू बनाया हुआ। wild (वाइल्ड्) (शैगि) = लम्बे, घने, गन्दे बाल। tidier (टाइडिअ(र)) = साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित। gallon (गैलन्) = द्रव की एक माप । normally (नॉमलि) = सामान्य या औसत ढंग से।
हिन्दी अनुवाद नेवले स्वयं को चोट पहुँचाये बिना साँप को मारने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी प्रतिक्रिया इतनी तेज होती है कि वे हर बार तेजी से बचकर निकल जाते हैं जब साँप उन पर प्रहार करता है। वे लगातार रूप से स्वयं उसको परेशान करते रहते हैं, जब तक, थोड़ी देर में, साँप थक जाता है, वे जल्दी से सिर के बल साँप पर टूट पड़ते हैं और उसे मार देते हैं। सभी मादा नेवला एक ही समय में बच्चों को जन्म देती है। उन सभी को एक गुफा या बिल में जब अधिकांश वयस्क बाहर भोजन की तलाश में निकले हुए होते हैं तो एक या दो नर पीछे सुरक्षा के लिए रह जाते हैं जब तक कि दूसरे रात में वापस नहीं आ जाते हैं।
दूसरा जानवर जो रेगिस्तान में रहता है ऊँट है। ऊँटों को हजारों साल पहले लोगों ने पालतू बना लिया था। जंगल में ऊँट, तीस तक के छोटे समूह में आमतौर पर रहते हैं। ऊँट लम्बे, घने, गंदे बालों से ढके रहते हैं जो सर्दियों में उनको गर्म और गर्मियों में उनको ठण्डा रखते हैं। एक प्यासा ऊँट अधिकतम तीस गैलन तक पानी पी सकता है - यह लगभग पाँच सौ पानी के पूरे भरे गिलास जितना होता है-इस पानी को वह दस मिनिट में पी जाता है। साधारणतः यह रेगिस्तानी पौधों को खाकर जरूरत की पूर्व नमी प्राप्त कर लेता है और बिना पानी पीए दस माह तक अपने आपको जीवित रख सकता है।
There are two different .............. pierce through. (Page 116)
कठिन शब्दार्थ - dromedary (ड्रॉमडरि) = एक कूबड़ वाला ऊँट। hump (हम्प) = कूबड़। Bactrian camel (बैक्टिअरिअन कैम्ल) = दो कूबड़ वाला ऊँट। storage (स्टॉरिज्) = भण्डारण। container (कन्टेन(र)) = सामान रखने का पात्र । nourish (नरिश) = पोषक भोजन देकर पुष्ट बनाना । scarce (स्केअस्) = दुर्लभ, विरल (अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं)। shrink (शिङ्क्) = सिकुड़ जाना। adapt (अडैप्ट्) = नई परिस्थिति से परिचित होकर उसके अनुरूप अपने व्यवहार को बदलना। tough (टफ) = सख्त । thorn (थॉन्) = काँटा। pierce (पिअस्) = चुभना । through (श्रू) = में से।
हिन्दी अनुवाद - दो भिन्न प्रकार के ऊँट होते हैं। एक जिसको एक कूबड़ वाला जाना जाता है उसके केवल एक कूबड़ होती है। दूसरा बैक्ट्रियन ऊँट जिसके दो कूबड़ होती हैं। कूबड़ रेगिस्तान में ऊँट को जिन्दा रहने में सहायता करती है, जो कि उनके भण्डारण के पात्र के रूप में काम आती है। मगर इनमें पानी का संग्रह नहीं होता है जैसे कि बहुत सारे लोगों का यह गलत विश्वास है यह चर्बी से भरे होते हैं।
यह चर्बी ऊँट को उस समय पोषण देती है जब भोजन की कमी होती है। यदि उनके पास कई दिनों तक भी कुछ खाने को नहीं है तो उनका कूबड़ चबा को काम में लेने के कारण सिकुड़ जाएगा। अन्य बहुत से और भी तरीके हैं जिसके अनुसार ऊँट अपने आपको रेगिस्तान के जीवन के अनुरूप बना लेता है। इनका मुंह इतना सख्त होता है कि नुकीला काँटा भी इसमें नहीं चुभ सकता है।