RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Prose Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 6 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 6 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in stories for class 6 can easily score good marks.

RBSE Class 7 English Solutions Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

RBSE Class 7 English How the Dog Found Himself a New Master Textbook Questions and Answers

Working With The Text 

A. Discuss these questions in pairs before you write the answers. 

उत्तर लिखने से पूर्व इन प्रश्नों की जोड़ों में चर्चा करें। 

Question 1. 
Why did the dog feel the need for a master? 
कुत्ते को एक मालिक की आवश्यकता महसूस क्यों हुई? 
Answer:
The dog felt for the need of a master because he was sick and tired of his routine life of searching food here and there. 

कुत्ते को मालिक की आवश्यकता इसलिए महसूस हुई थी क्योंकि वह भोजन की तलाश करने की अपनी रोजाना के जीवन से बीमार हो गया और थक गया था। 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

Question 2.
Who did he first choose as his master? Why did he leave that master? 
उसने सबसे पहले अपना मालिक किसे चुना था? उसने उस मालिक को क्यों छोड़ दिया था? 
Answer:
He first chose wolf as his master. He left him because he was afraid of bear. 

उसने सबसे पहले अपना मालिक भेड़िये को चुना था। उसने उसे इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह भालू से डर गया था। 

Question 3. 
Who did he choose next? ' 
उसने आगे किसे चुना था? 
Answer:
He chose bear as his master next.

उसने भालू को अपना अगला मालिक चुना था।

Question 4. 
Why did he serve the Lion for a long - time?
उसने शेर की सेवा लम्बे समय तक क्यों की थी? 
Answer:
He served the Lion for a long time because there was no complaint and no one could dare touch him.

उसने शेर की सेवा लम्बे समय तक इसलिए की क्योंकि उसे कोई शिकायत नहीं थी और उसे कोई भी छू सकने की हिम्मत नहीं कर सकता था।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

Question 5. 
Who did he finally choose as his master and why?
उसने आखिरकार अपना मालिक किसे चुना और क्यों? 
Answer:
He finally chose man as his master. He was stronger than the lion. 

आखिरकार उसने आदमी को अपना मालिक चुना। वह शेर से ज्यादा ताकतवर था। 

B. A summary of the story is given below. Fill in the blanks to complete it taking appropriate phrases from the box.

नीचे कहानी का सारांश दिया गया है। इसे खाने में दिए गये शब्दों को सही रूप से चुनकर पूर्ण कीजिए। 
a dog, stronger than anyone else, the strongest of all, a wolf, the bear, afraid of man, his own master, a lion 
Answer:
This is the story of a dog, who used to his own master. He decided to find a master stronger than anyone else. First he found a wolf, but the wolf was afraid of the bear. The dog thought that the bear was the strongest of all. After some time the dog met a lion. who seemed the strongest. He stayed with the lion for a long time. One day he realised that the lion was afraid of man. To this day, the dog remains man's best friend. 

Working With Language 

A. Each word in the box given below indicates a large number of.......... For example, 'a herd of cows' refers to many cows. 
नीचे खाने में दिए प्रत्येक शब्द एक बड़ी संख्या.. बताते हैं। उदाहरण के लिए "गायों का एक झुण्ड" बहुत-सी गायों को बताता है। 

Complete each of the following phrases with a suitable word from the box.
नीचे खाने में दिए गए शब्दांशों को उचित शब्द भरकर पूर्ण कीजिए। 
school, fleet, brood, bundle, bunchpack, flock, herd 

1. a .................................of ships
2. a................................of flowers 
3. a..................................of chicks
4. a..................................of cattle 
5. a.................................of sticks 
6. a.................................of sheep 
7. a.................................of fish
8. a.................of wolves 
Answer:
1. fleet 
2. bunch
3. brood
4. herd
5. bundle
6. flock
7. school
8. pack. 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

B. Make nouns from the words given below by adding-ness or-ity. (For some words we need to add just -ty or .y.)
इन शब्दों के साथ -ness अथवा -ity जोड़कर संज्ञा बनाइए। कुछ शब्दों को केवल -ty या -y जोड़ने की आवश्यकता है।
1. Honest.......
2. Kind... 
3. Cruel..............  
4. Calm..... 
5. Sad........ 
6. Active.............. 
7. Creative..............  
8. Sincere... 
9. Cheerful..............  
10. Bitter....................
11. Sensitive................ 
12. Great..............  
Answer:
1. Honesty 
2. Kindness
3. Cruelty 
4. Calmness 
5. Sadness 
6. Activity 
7. Creativity 
8. Sincerity
9. Cheerfulness 
10. Bitterness 
11. Sensitivity 
12. Greatness

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

Seen Passages

Read the following passages carefully and answer the questions given below:

निम्न गद्यांशों को ध्यान से पढ़िए और इनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

Passage - 1.

Dogs were once their own masters and lived the way wolves do, in freedom, until a dog was born who was ill pleased with this way of life. He was sick and tired of wandering about by himself, looking for food and being frightened of those who were stronger than he.He thought it over and decided that the best thing for him to do was to become the servant of one who was stronger than anyone on earth, and he set out to find such a master.

Questions : 1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. How did wolves and dogs live? 
2. With whom was dog frightened? 
3. Where did dog set out?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. कुत्ते की दशा किस प्रकार की थी? 
5. कुत्ता किसकी तलाश कर रहा था? 
6. कुत्ते ने क्या सोचा था? 
7. निम्न शब्दों का विलोम गद्यांश में से ढूँढ़कर लिखो
(i) weak
(ii) sad 
8. गद्यांश से लिए गए निम्न अंग्रेजी वाक्य को हिन्दी में लिखो
He set out to find such a master. 
Answers : 
1. Dogs and wolves lived in freedom. 
2. Dog was frightened with the animal who was stronger than him. 
3. Dog set out in search of a master. 
4. कुत्ता बीमार और थका हुआ था।
5. कुत्ता अपने से ताकतवर मालिक की तलाश कर रहा था। 
6. कुत्ते ने किसी ताकतवर का नौकर बनने का सोचा था। 
7. (i) strong
(ii) pleased 
8. वह इस प्रकार के मालिक की तलाश में निकल पड़ा।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

Passage - 2.

He walked and he walked and he met a kinsman of his, a big wolf who was as strong as he was fierce. - “Where are you going, Dog?" the wolf asked."I am looking for someone to take up service with. Would you like to be my master, Wolf?" "I don't see why not!" the Wolf said, and this agreed upon, the two of them went on together.They walked and they walked, and all of a sudden the Wolf lifted his nose, sniffed, darted quickly off the path and into the bushes and crept deeper into the forest. The Dog was much surprised. 

Questions:
1-3. निम्न प्रश्नों का उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. Who was the kinsman of dog? 
2. What did wolf do all of a sudden? 
3. With what did the wolf agree upon?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. भेड़िया किस प्रकार का था? 
5. भेड़िया जल्दी से कहाँ चला गया था?
6. भेड़िये ने कुत्ते से क्या पूछा था? 
7. निम्न शब्दों का अंग्रेजी शब्द गद्यांश में से ढूँढ़ो: 
(i) रास्ता
(i) जंगल 
8. गद्यांश से लिए गए निम्न अंग्रेजी वाक्य को हिन्दी में लिखो
The dog was much surprised. 
Answers:
1. Wolf was the kinsman of dog. 
2. The wolf went into forest all of a sudden. 
3. The wolf agreed upon to be the master of the dog. 
4. भेड़िया बड़ा और डरावना था। 
5: भेड़िया जल्दी से जंगल में चला गया था। 
6. भेड़िये ने कुत्ते से पूछा कि तुम कहाँ पर जा रहे हो।
7. (i) path
(i) forest 
8. कुत्ता बहुत अधिक आश्चर्यचकित था।

Passage - 3.

They walked on and soon saw a herd of cows, but just as they were about to come up to it they were stopped by a terrible noise. The cows were mooing loudly and running in a panic in all directionsThe Bear looked out from behind a tree, and then he too ran hastily deeper into the forest. "Now, why did I have to come here!" said he to the Dog. "It is the Lion who rules the forest in these parts." 

Questions :
1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए 
1. What did they see? 
2. Where was the bear standing? 
3. What stopped them?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. जंगल में कौन शासन करता था?
5. गायें क्या करने लगी थीं? 
6. भालू ने कुत्ते से क्या कहा था? 
7. निम्न शब्दों को गद्यांश में से देखकर अंग्रेजी में लिखिए
(i) घबराहट
(ii) शीघ्र 
8. अंग्रेजी के निम्न वाक्य को हिन्दी में लिखिए
It is the lion who rules the forest in these parts. 
Answers : 
1. They saw a herd of cows. 
2. The bear was standing behind a tree.
3. A terrible noise stopped them. 
4. जंगल में शेर का शासन था। 
5. गायें जोर-जोर से रंभाने लगी थीं। 
6. भालू ने कुत्ते से कहा कि वह यहाँ क्यों आया। जंगल के  इस भाग पर शेर का राज चलता है।  
7. (i) Panic
(ii) Soon 
8. जंगल के इस भाग पर शेर का राज्य है।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

Passage - 4.

"The Lion? Who's he?"
"Don't you know? He is the strongest beast on earth!"
"Well, then, I'll say goodbye to you, Bear. I want a master who is stronger than anyone on earth!"
And off the Dog went to ask the Lion to be his master.
The Lion agreed to it, and the Dog stayed with him and served him for a long, long time. It was a good life, and he had nothing to complain of, for there was no stronger beast in the forest than the Lion, and no one dared touch the Dog or offend him in any way. 

1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. Who is the strongest beast on earth? 
2. What did the dog ask the lion? 
3. How was the life of dog with lion?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. शेर किस बात पर सहमत हो गया था?
5. कुत्ते ने भालू से क्या पूछा था?
6. कुत्ता शेर के साथ कब तक रहा? 
7. निम्न शब्दों के विलोम गद्यांश में से ढूँढ़कर लिखिए
(i) bad
(ii) servant 
8. गद्यांश से लिए गए निम्न वाक्य को हिन्दी में लिखिए
No one dared to touch the dog or offend him in any way... 
Answers : 
1. The lion is the strongest beast on earth.
2. The dog asked the lion to be his master.
3. The life of dog was good with the liyim. 
4. शेर कुत्ते का मालिक बनने पर सहमत हो गया था।
5. कुत्ते ने भालू से पूछा कि शेर कौन है? 
6. कुत्ता शेर के साथ लम्बे समय तक रहा था।
7. (i) good : 
(ii) master 
8. किसी ने कुत्ते को छूने या परेशान करने की हिम्मत नहीं की।

How the Dog Found Himself a New Master Summary and Translation in Hindi

Before you read : 

आप शायद यह जानते होंगे कि भेड़िया और कुत्ता गहरे सम्बन्धित हैं आप शायद यह भी कुछ जानते होंगे कि किस प्रकार शताब्दियों से मानव ने जंगली जानवरों को पालतू और घरेल बनाया है। यहाँ एक कहानी है किस प्रकार से एक कुत्ता पालतू जानवर बना। 

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 

Dogs were once their.............................find such a master. (Pages 17-18) 

कठिन शब्दार्थ - own (ओन्) = स्वामी बनना, स्वयं का। master (मास्ट(र)) = किसी पर नियन्त्रण स्थापित करना। freedom (फ्रीडम्) = स्वतन्त्रता। until (अन्'टिल) = निर्दिष्ट समय या घटना होने तक। ill pleased (इल प्लीज्ड) = खुश नहीं, दु:खी। sick (सिक्) = बीमार। wonder (वन्ड(र)) = इधर-उधर घूमना। about (अबाउट) = के बारे में। looking for (लुकिङ् फॉ(र)) = तलाश करते हुए। frightened (फ्राइटन्ड्) = डरने वाला, डरा हुआ। stronger (स्ट्राँङ् (र)) = ताकतवर। thought (थॉट) = विचार, सोचा। decided (डिसाइडिड्) = निश्चय किया। become (बिकम्) = होना। servant (सवन्ट) = नौकर। earth = पृथ्वी, जमीन। set out (सेट् आउट) = निकल जाना, यात्रा प्रारम्भ करना । such (सच्) = इस या उस प्रकार का। 

हिन्दी अनुवाद-कुत्ते पहले स्वयं अपने मालिक थे और उसी प्रकार से रहते थे जैसे भेड़िये रहते हैं, एकदम | खुले, स्वतन्त्र, जब तक कि एक कुत्ते का जन्म नहीं हुआ जो इस प्रकार के जीवन से खुश नहीं था। वह स्वयं इस प्रकार से भोजन के बारे में तलाश करते हुए इधर-उधर घूमने से बीमार और थक गया था, वह उनसे भी डर गया था जो उससे ज्यादा ताकतवर थे। उसने इस पर विचार किया कि उसके लिए सबसे अच्छा काम यह था कि वह किसी का नौकर बन जाए जो इस पृथ्वी पर उससे ज्यादा ताकतवर हो, और उसने इस प्रकार के मालिक को पाने के लिए अपनी यात्रा प्रारम्भ कर दी थी। 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

He walked and walked ................ was much surprised. (Page 18) 

कठिन शब्दार्थ - walk (वॉक्) = पैदल चलना। kinsman (किन्जमॅन) = रिश्तेदार, नातेदार। fierce (फिअस्) = आक्रामक और डरावना। someone (सम्वन्) = कोई। take up (टेक 3 नियमपूर्वक करने लगना। service (सर्विस्) = सेवा। agree upon (अग्री ऑन्) = किसी से सहमत होकर निर्णय लेना, प्रबन्ध करना। together (टगेद्(र)) = साथ। sudden (सड्न्) = अचानक। sniff (स्निफ्) = सूंघना। dart (डाट) = अचानक एक ओर तेजी से जाना। quickly (क्विकलि) = जल्दी, शीघ्र । path (पाथ) = रास्ता। crept (क्रेप्ट्) (creep का past tense) = चुपके से खिसक्ना। went on (वेन्ट् ऑन्) = चलते रहना। 

हिन्दी अनुवाद - वह चलता रहा और चलता रहा और वह अपने एक रिश्तेदार से मिला था, जो एक बड़ा भेड़िया था जो जितना मजबूत था उतना ही आक्रामक और डरावना था। "तुम कहाँ जा रहे हो, कुत्ते?" भेड़िये ने पूछा। "मैं किसी की तलाश कर रहा हूँ जो मेरी सेवा ले सके।

भेड़िये, क्या आप मेरे मालिक बनना पसन्द करोगे?" भेड़िये ने कहा, "मैं क्यों नहीं बनूँगा!" और इस बात पर सहमत होकर, वे दोनों साथ चलते रहे। वे चलते रहे और चलते रहे, और अचानक भेड़िये ने अपनी नाक को ऊपर उठाया, सूंघा, जल्दी से रास्ते से एक ओर झाड़ियों में निकल गया और जंगल में आगे और आगे चुपके से खिसक गया। कुत्ते को बहुत अधिक आश्चर्य हुआ। 

"What's come over you, .................... eat our fill." (Pages 18-19) 

कठिन शब्दार्थ - come over (कम् ओव(र)) = प्रभावित हो जाना। frightened (फ्राइटन्ड्) = डराया। readily (रेडिलि) = आसानी से। agree (अग्री) = सहमत। herd (हड्) = पशुओं को झुण्ड में कहीं ले जाना। fill (फिल्) = भर देना (भोजन के लिए)। 

हिन्दी अनुवाद - "मालिक! आप किससे प्रभावित होकर चले गए थे?" उसने पूछा। "आपको किसने इतना डरा दिया था?" "क्या तुम नहीं देख सकते? वहाँ एक भालू था, और वहाँ पर वह हम दोनों को खा जाता तुमको और मुझे।"यह देखकर कि भेड़िये से ज्यादा ताकतवर भालू था, कुत्ते ने यह निश्चय किया कि वह अपनी सेवा उसे देगा। और उसने भेड़िये को छोड़ दिया और भालू से कहा कि वह उसका मालिक बन जाए। भालू आसानी से इस बात पर सहमत हो गया और बोला, "अब हमें चलना चाहिए और गायों का झुण्ड तलाशना चाहिए। मैं एक गाय को मारूंगा और तब हम दोनों अपने भोजन से पेट भरेंगे।" 

They walked on and ...................... in these parts." (Pages 19-20) 

कठिन शब्दार्थ - soon (सून्) = शीघ्र, जल्दी। come up (कम् अप्) = घटित होना या भविष्य में सम्भवतः घटित होना । terrible (टेल) = बहुत बुरा, भयानक । noise (नॉइज्) = आवाज, शोर। mooing (मूइङ) = गाय का रंभाना | panic (पैनिक) = डर जाना, आतंकित हो जाना। direction (डरेक्शन) = लक्ष्य। behind (बिहाइन्ड्) = पीछे की ओर | hastily (हेस्टिलि) = जल्दबाजी से। then (देन्) = तब । 

हिन्दी अनुवाद - वे चलते गए और शीघ्र ही उन्होंने गायों का एक झुण्ड देखा, मगर जैसे ही वे उसके पास आने वाले थे उनको एक भयानक आवाज ने रोक दिया था। गायें जोर-जोर से रंभा रही थीं और आतंकित होकर सभी दिशाओं में दौड़ने लगी थीं।  भालू ने एक पेड़ के पीछे की ओर से देखा, और तब वह भी जल्दबाजी में घने जंगल में भाग गया था। "अब, मैं यहाँ पर क्यों आया हूँ।" उसने कुत्ते से कहा। "जंगल के इस भाग में शेर राज करता है।" 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

"The Lion? Who's he?"......................... him in any way. (Page 20) 

कठिन शब्दार्थ - beast (बीस्ट्) = बड़ा पशु या जानवर। good bye (गुड् बाइ) = अलविदा। than (दैन्) = की अपेक्षा, तुलना । anyone (एनिवन्) = कोई भी। off (ऑफ ) = दूर, अलग। stay (स्टे) = रुका, रहा। complain (कम्प्ले न्) = शिकायत करना। dared (डेअड्) = हिम्मत करना। touch (टच्) = छूना। offend (अफेन्ड्) = परेशान करना। 

हिन्दी अनुवाद - "शेर! कौन है वह?" "क्या तुम नहीं जानते हो? वह इस पृथ्वी पर सबसे ताकतवर जानवर है!" "अच्छा, तब, मैं आपसे विदा लेता हूँ, भालू। मुझे वह मालिक चाहिए जो पृथ्वी पर सबसे ज्यादा ताकतवर हो।" और वह कुत्ता उससे दूर गया शेर से यह पूछने के लिए कि क्या वह उसका मालिक बनेगा। शेर इस बात पर सहमत हो गया था, और कुत्ता उसके पास रहकर लम्बे और लम्बे समय तक उसकी सेवा करने लगा था। यह एक अच्छा जीवन था, और अब उसको कोई शिकायत नहीं थी, क्योंकि शेर से अधिक बड़ा ताकतवर जानवर पृथ्वी पर ओर कोई नहीं था, और किसी की भी कुत्ते को छूने की या उसे किसी भी तरीके से परेशान करने की हिम्मत नहीं होती थी। 

But one day the two ................... the Dog, surprised. (Page 20) 

कठिन शब्दार्थ - along (अलॉक) = के किनारे। amid (अमिड्) = के बीच में, के मध्य। bare (बेअ(र)) = खुला, आवरणहीन। cliff (क्लिफ्) = ऊँची खड़ी चट्टान। great (ग्रेट) = जोर से। roar (रॉ()) = गर्जना । struck (स्ट्रक्) = प्रहार किया। angrily (ऐंग्रिलि) = गुस्से से, क्रोधपूर्वक। paw (पॉ) = पंजा। force (फॉस्) = ताकत। form (फॉम्) = किसी वस्तु का विशेष रूप, प्रकार। 

हिन्दी अनवाद - मगर एक दिन वे दोनों एक रास्ते के किनारे साथ चल रहे थे जो कि खली ऊँची चट्टानों के बीच में से जा रहा था तभी अचानक से शेर रुका। उसने जोर से गर्जना की और अपने पंजे से गुस्से त के साथ जमीन पर प्रहार किया कि वहाँ एक छेद बन गया था। तब वह वहाँ से चुपचाप वापस जाने लगा। "मालिक, यह क्या है, कुछ गलत हो गया?" कुत्ते ने आश्चर्यचकित होकर पूछा। 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 2 How the Dog Found Himself a New Master

"I smell a man coming ...................... no other master. (Pages 20-21) 

कठिन शब्दार्थ-smell (स्मेल्) = गंध, बू। trouble (ट्रब्ल) = समस्या। faithfully (फेथ्फल्)ि = सच्चा और निष्ठावान loyal (लॉइअल्) = वफादार। 

हिन्दी अनुवाद - शेर ने कहा, "मैं सूंघ रहा हूँ कि एक आदमी इस रास्ते से आ रहा है। अच्छा होगा यदि हम इसके लिये दौड़ें या हम किसी समस्या में पड़ जायेंगे।"  "अच्छा, तब मुझे आपसे विदा लेनी होगी, शेर । मैं अपना मालिक उसे बनाना चाहता हूँ जो कि इस पृथ्वी पर सबसे अधिक ताकतवर हो!" और वह कुत्ता दूर चला गया और आदमी के पास चला गया और पूर्ण निष्ठा के साथ उसकी सेवा करने लगा। यह बहुत, बहुत पहले हुआ था मगर आज भी कुत्ता आदमी का सबसे वफादार नौकर है और अन्य किसी मालिक को नहीं जानता है। 

Bhagya
Last Updated on June 20, 2022, 5:48 p.m.
Published June 18, 2022