RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Prose Chapter 8 A Game of Chance Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions Class 6 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 6 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in stories for class 6 can easily score good marks.

RBSE Class 6 English Solutions Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

RBSE Class 6 English A Game of Chance Textbook Questions and Answers

Working With The Text 

A. Complete the following sentences from memory choosing a phrase from those given in brackets. 

अपनी याद से अग्र वाक्यों की पूर्ति कोष्ठकों में दिए गए वाक्यांश में से चुनकर कीजिए।
was held at the time of the Eid festival.
(A big show, A big fair, A big competition) 
Answer:
A big fair 

2. Tradesmen came to the village with allkinds of goods...
(to display, to buy, to sell) 
Answer: to sell 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

3. Uncle told me..................... while he was away. (not to buy anything, not to go anywhere,not to talk to anyone) 
Answer: not to buy anything 

4. The owner of the Lucky Shop wanted everybody present............. 
(to play the game, to win a prize, to try their luck) 
Answer: to try their luck 

5. The first time I took a chance I got
(a bottle of ink, two pencils, a trifle) 
Answer: two pencils 

6. Uncle told me that the shopkeeper had made...................... (a fool of me, a good profit, friends with many people) 
Answer: a fool of me.

B. Answer the following questions.

निम्न प्रश्नों के जवाब दीजिए। 

Question 1. 
Why do you think Rasheed's uncle asked him not to buy anything in his absence?
आप क्या सोचते हैं कि रशीद के चाचा ने उसकी अनुपस्थिति में उसे कुछ भी नहीं खरीदने के लिए क्यों कहा? 
Answer:
Rasheed's uncle asked him not to buy anything in his absence because he knew that shopkeepers would cheat upon him seeing him alone. 

रशीद के चाचा ने उसकी अनुपस्थिति में उसे कुछ भी नहीं खरीदने के लिए कहा था क्योंकि दुकानदार उसे अकेला देखकर धोखा कर लेते। 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Question 2.
Why was the shop called 'Lucky Shop'? 
उस दुकान को भाग्य की दुकान' क्यों कहा जाता था? 
Answer:
The shop was called 'Lucky Shop' to tempt the visitors of the fair to try their luck. 

उस दुकान को 'भाग्य की दुकान' कहा जाता था क्योंकि वह | आगन्तुकों को उनका भाग्य आजमाने को ललचाती थी। 

Question 3.
An old man won a clock and sold it back to the shopkeeper. How much money did he make? 
एक वृद्ध आदमी ने एक घड़ी जीती और दुकानदार को वापस बेच दी। उसने कितने पैसे कमाए थे? 
Answer:
The old man made 15 rupees by selling all the things he won during playing the game. 

उस वृद्ध आदमी ने सभी वस्तुएँ जो उसने खेल के दौरान जीती थीं उनको वापस बेचकर 15 रु. कमाए थे। 

Question 4.
How many prizes did the boy win? What were they? 
बच्चे ने कितने पुरस्कार जीते थे? वे क्या थे? 
Answer:
The boy won four prizes, i.e. a comb, a fountain pen, a wrist watch and a table lamp. 

लड़के ने चार पुरस्कार जीते थे, वे हैं-कंघा, स्याहीदार पेन, कलाई घड़ी और एक टेबल लैम्प।

Question 5. 
Why was Rasheed upset? 
रशीद परेशान क्यों था? 
Answer:
Rasheed was upset because he did not get any big prize while playing the game. 

रशीद परेशान था क्योंकि उसे खेल खेलते समय कोई भी बड़ा पुरस्कार नहीं मिला था। 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Question 6.
In what way did the shopkeeper make a fool of Rasheed? 
दुकानदार ने रशीद को मूर्ख कैसे बनाया था? 
Answer:
The shopkeeper gave Rasheed things of less value. He encouraged the boy to try his luck again and again to which Rasheed agreed innocently. 

दुकानदार ने रशीद को कम कीमत की वस्तुएँ दीं। उसने उस लड़के को बार-बार अपना भाग्य आजमाने के लिए प्रेरित किया जिसे रशीद ने भोलेपन में अपनी सहमति दी थी। 

Working With Language 

A. The words given against the sentences below can be used both as nouns and verbs. Use them appropriately to fill in the blanks.

नीचे प्रत्येक वाक्य के सामने शब्द दिए गए हैं जिनका क्रिया और संज्ञा दोनों के रूप में प्रयोग हो सकता है। रिक्त स्थानों की पूर्ति करने हेतु उनका उचित प्रयोग करें। 

1. (i) The two teams have ............. three matches already. (play) 
(ii) The last day's.............was excellent. 

2. (i) She has a lovely................. . (face)
(ii) India..............a number of problems these days. 

3. (i) He made his.....................in essaywriting. (mark) 
(ii) Articles..................... sold' are reserved. 

4. (i) The police are.........the area to catch the burglars. (comb) 
(ii) An ordinary plastic.......... costs five rupees. 

5. (i) He gave a...............in answer to my question.(smile) 
(ii) We also.....................to see him smile.

6. (i) He said he...............to be invited to the party. (hope) 
(ii) We gave up................of his joining the party. 

7. (i) The boys put up a good athletic (show)
(ii) The soldiers.....................great courage in saving people from floods. 

8. (i) You deserve a.....................on the back for your good performance. (pat) 
(ii) The teacher.....................the child on the cheek to encourage her. 
Answer:
1. (i) played 
(ii) play 

2. (i) face
(ii) faces 

3. (i) mark 
(ii) marked 

4. (i) combing 
(ii) comb 

5. (i) smile. 
(ii) smiled 

6. (i) hoped 
(ii) hope 

7. (i) show 
(ii) showed 

8. (i) pat 
(ii) patted 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

B. Rewrite the following sentences using 'there' in the beginning. 

1. This park has beautiful roses. 
2. Your story 'has no fun in it. 
3. We have no secrets between us. 
4. My village has two primary schools. 
5. This problem can be solved in two ways. 
Answer:
1. There are beautiful roses in this park.
2. There is no fun in your story. 
3. There are no secrets between us. 
4. There are two primary schools in my village. 
5. There are two ways to solve this problem. 

C. Fill in the blanks in the paragraph below with words from the box. B.

नीचे खाने में दिए गए शब्दों को पैराग्राफ के रिक्त स्थानों में भरिए। 
huge, big, foolish,interesting, tiny, unlucky, last .
Answer:
There was a huge Eid fair in our village. We could buy anything from a tiny toy to a big camel. I went to the fair on its last day with Uncle and Bhaiya. We went to the Lucky Shop. It was very interesting. I tried my luck but did not win any prize. Later, Uncle told me that I was more foolish than unlucky.

Seen Passages

Read the following passages and answer the questions that follow :

(निम्न गद्यांशों को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए)

Passage - 1.

Uncle took me to the fair. Bhaiya, who worked for us at home, came with us. There was a big crowd at the fair. Uncle was leading us through the crowd when he met a few of his friends. They wanted him to spend some time with them. Uncle asked me whether I would like to look around the fair with Bhaiya till he came back. I was happy to do that. Uncle warned me neither to buy anything nor to go too far out while he was away. I promised that I would wait for him. Bhaiya and I went from shop to shop. There were many things I would have liked to buy, but I waited for Uncle to return. Then we came to what was called the Lucky Shop. 

Questions :
1. How many persons went to fair? 
2. Whom did uncle meet in the fair ? 
3. What warning was given to the boy ?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. चाचा के दोस्त चाचा से क्या चाहते थे?
5. भैया क्या काम करते थे? 
6. लड़के ने चाचा से क्या वादा किया था? 
7. निम्न शब्दों के विलोम गद्यांश में से ढूँढकर लिखिए| 
(i) sad
(ii) small 
8. निम्न वाक्य का हिन्दी में अनुवाद कीजिए
Bhaiya and I went from shop to shop. 
Answers: 
1. Three persons went to the fair, Rasheed,Bhaya and Uncle. 
2. Uncle met his friends in the fair. 
3. The boy was warned not to buy anything nor to go too far away. 
4. चाचा के दोस्त चाचा के साथ कुछ समय बिताना चाहते
5. भैया उनकी घरेलू काम में सहायता करता था। 
6. लड़के ने चाचा से उनके इन्तजार करने का वादा किया था। 
7. (i) happy 
(ii) big 
8. मैं और भैया एक दुकान से दूसरी दुकान तक गये।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Passage - 2. 

He was a middle-aged man. He seemed neither too smart nor too lazy. He wanted everybody to try their luck. There were discs on the table with numbers from one to ten facing down. All you had to do was to pay 50 paise, pick up any six discs, add up the numbers on the discs and find the total. The article marked with that number was yours. An old man paid 50 paise and selected six discs. He added up the numbers on them and found the total was 15. He was given the article marked 15, which was a beautiful clock. But the old man did not want a clock. 

Questions:
1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. What did he want from everybody ? 
2. How many discs can you pick up? What was written on them ? 
3. What did the old man do ?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. वृद्ध व्यक्ति की संख्याओं का योग कितना हुआ था? 
5. वृद्ध व्यक्ति को क्या नहीं चाहिए था?
6. वह व्यक्ति किस प्रकार का था? 
7. निम्न शब्दों के विलोम शब्द गद्यांश में से ढूँढकर लिखिए
(i) smart
(ii) ugly 
8. निम्न वाक्य का हिन्दी में अनुवाद कीजिए
The article marked with that number was yours. 
Answers: 
1. He wanted everybody to try their luck. 
2. You can pick up six discs. A number was written on them. 
3. The old man gave 50 paise and selected six discs. 
4. वृद्ध व्यक्ति की संख्याओं का योग 15 था। 
5. वृद्ध व्यक्ति को दीवार घड़ी नहीं चाहिए थी। 
6. वह अधेड़ उम्र का था और न चालाक था और न ही सुस्त था। 
7. (i) lazy
(ii) beautiful 
8. जिस सामान पर वह संख्या लिखी हो वह सामान तुम्हारा था।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Passage - 3. 

I wanted to try my luck too. I looked at Bhaiya. He encouraged me. I paid 50 paise and took six discs. My luck was not too good. I got two pencils. The shopkeeper bought them from me for 25 paise. I tried again. This time I got a bottle of ink, also of little value. The shopkeeper bought that too for 25 paise. I took a chance for the third time. Still luck was not with me.I had hopes of winning a big prize and continued to try my luck again and again, paying 50 paise each time. But every time I got a trifle. At last I was left with only 25 paise. Again the shopkeeper showed his kindness. 

Questions :

1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. Who encouraged him?
2. What did he win first time? 
3. How many paise did he pay every time?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए| 
4. दूसरी बार में क्या पुरस्कार निकला था? 
5. दुकानदार ने पेन्सिल के कितने पैसे दिए थे? 
6. अंत में उसके पास कितने पैसे बचे थे? 
7. निम्न क्रियाओं की भूतकाल की क्रिया गद्यांश में से छाँटकर लिखिए
(i) want
(ii) bring 
8. निम्न वाक्य का हिन्दी में अनुवाद कीजिए
My luck was not good. 
Answers: 
1. Bhaiya encouraged him. 
2. First time he won two pencils.
3. He paid 50 paise every time. 
4. दूसरी बार में स्याही की एक बोतल पुरस्कार में मिली। 
5. दुकानदार ने पेन्सिल के 25 पैसे दिए। 
6. अंत में उसके पास 25 पैसे बचे थे।
7. (i) wanted 
(ii) brought 
8. मेरा भाग्य अच्छा नहीं था।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Passage - 4.

 Back home, Uncle told me that the Lucky Shop man had made a fool of me.
"No, Uncle," I said, "it was just my bad luck".
"No, my boy," said Uncle,' "it was neither good luck nor' bad luck."
"But, Uncle," I said, "I saw an old man getting a clock and a boy getting two or three costly things."
"You don't know, child," Uncle said, "they were all friends of the shopkeeper. They were playing tricks to tempt you to try your luck. They wanted your money and they got it. Now forget about it, and don't tell anybody of your bad luck or your foolishness.' 

Questions :
1-3. निम्न प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए|
1. What did uncle tell him when they came back home ? 
2. How many things the boy took with him? 
3. Who were the boy and the old man ?
4-6. निम्न प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
4. वे लोग क्या चाहते थे? 
5. उसने क्या देखा था? 
6. उन लोगों ने उसके साथ क्या किया था? 
7. निम्न शब्दों को गद्यांश में से ढूँढकर अंग्रेजी में लिखो
(i) मूर्खता 
(ii) महँगा 
8. निम्न वाक्य का हिन्दी में अनुवाद कीजिए
It was neither good luck nor bad luck. 
Answers : 
1. When they came back home his uncle told him that Lucky Shop man had made him fool.
2. The boy took two or three things with him. 
3. The boy and the old man were friends of shopkeeper. 
4. वे लोग उसका पैसा लेना चाहते थे। 
5. उसने देखा कि एक वृद्ध ने घड़ी जीती और लड़के ने एक-दो पुरस्कार जीते। 
6. उन लोगों ने उसके साथ चालाकी की थी। 
7. (i) foolishness
(ii) costly 
8. यह न तो सौभाग्य था और न ही दुर्भाग्य था।

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

A Game of Chance Summary and Translation in Hindi

Before you read : 

क्या आपने कभी किसी 'जादू की पेटी' अथवा ऐसे ही किसी अन्य संयोग के खेल में कुछ जीता है? क्या आपको इस तरह के खेल पसन्द हैं?  

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद 

Every year on the occassion ......................... wait for him. (Pages 99-100) 

कठिन शब्दार्थ-occassion (अकेशन) = अवसर। fair (फेअ(र)) = मेला। celebrate (सेलिब्रेट) = समारोह मनाना। lasted (लास्ट्ड) = समाप्त होना। Tradesman (ट्रेड्ज्म न्) = व्यापारी, दुकानदार। far and wide (फा(र) ऐन्ड वाइड्) = दूर-दूर से। kinds (काइन्ड्ज ) = प्रकार। goods (गुडज्) = सामान। buffalo (बफलो) = भैंस। crowd (क्राउड्) = भीड़। leading (लीडिङ् ) = नेतृत्व करना। through (यू) = में से। spend (स्पेन्ड्) = बिताना, खर्च करना। whether (वेद(र)) = अगर, यदि। look around (लुक् अराउण्ड) = चीजों को देखते-देखते किसी स्थान के सब ओर घूमना। warn (वॉन्) = चेतावनी देना। while (वाइल) = उसी समय जब। 

हिन्दी अनवाद-हर साल ईद के अवसर पर हमारे गाँव में एक मेला भरता था। ईद केवल एक दिन मनाई जाती थी मगर मेले का अन्त कई दिनों बाद होता था। व्यापारी दूर-दूर से हर प्रकार की वस्तुओं को बेचने के लिए आते थे। आप वहाँ पर एक छोटी पिन से लेकर बड़ी भैंस तक कुछ भी खरीद सकते हो। मेरे चाचा मुझे मेले में ले गए। भैया, जो हमारे घर पर काम करते थे, हमारे साथ गए थे। मेले में बहुत सारी भीड़ थी।

चाचा भीड़ में हमारा नेतृत्व करते चल रहे थे जब वे अपने कुछ दोस्तों से मिले। वे साथ कुछ समय बिताए। मेरे चाचा ने मुझसे कहा कि क्या मैं भैया के साथ मेले में उस समय तक घूमँगा जब तक वह वापस नहीं आ जाते। मैं वह करने के लिए तैयार था। चाचा ने मुझे चेतावनी दी थी कि न तो कुछ खरीदना है और न ही ज्यादा दूर तक जाना है उस समय जब वे उनसे दूर हैं। मैंने वादा किया था कि मैं उनका इन्तजार करूंगा। 

Bhaiya and I went ........................... away very pleased. (Pages 100-101) 

कठिन शब्दार्थ - return (रिटन्) = वापस आना। middle aged (मिड्ल एज्ड्) = अधेड़। seemed (सीम्ड) = प्रतीत होना । smart (स्माट्) = चतुर, बुद्धिमान। disc (डिस्क्) = तश्तरी, गोल सपाट वस्तु । pick up (पिक् अप) = उठाना। article (आटिक्ल) = वस्तु। marked (माक्ट) = चिह्नित किया हुआ। obliged (अब्लाइज्ड) = अहसान, आभार। pleased (प्लीज्ड्) = खुश। 

हिन्दी अनुवाद - मैं और भैया एक दुकान से दूसरी दुकान तक गए। वहाँ पर बहुत सारी वस्तुएँ थीं जो मैं गर मैं अपने चाचा के आने का इन्तजार कर रहा था। तब हम इस दुकान पर आए जिसे भाग्यशाली दुकान कहा जाता था। दुकानदार न तो बूढ़ा था और न ही जवान था। वह अधेड़ उम्र का एक आदमी था।

वह न तो ज्यादा चतुर लग रहा था और न ही ज्यादा सुस्त। वह चाहता था प्रत्येक व्यक्ति अपना भाग्य आजमाये। टेबल पर कुछ तश्तरियाँ रखी थीं जिन पर एक से दस तक अंक लिखे थे उनको उल्टा किया हुआ था। आपको केवल Lucky Box (जादू की पेटी) एक खेल है जिसमें किसी बक्से में छोटी इनामें छिपा दी जाती हैं और प्रतिभागी दैव संयोग द्वारा उन्हें निकालते हैं। 

पचास पैसे देने थे कोई भी छः तश्तरियाँ उठानी थीं, तश्तरियों पर लिखे हुए अंकों को जोड़ना था और उनका जोड़ पता.. करना था। वह संख्या जिस वस्तु पर लिखी थी वह आपकी हो जाएगी। एक वृद्ध व्यक्ति ने पचास पैसे दिए और छः तश्तरियों को चुना। उसने उन पर लिखे अंकों को जोड़ा और पाया कि उनका योग 15 था।

उसे 15 अंक लिखी वस्तु दे दी गई जो कि एक सुन्दर दीवार घड़ी थी। मगर वृद्ध को घड़ी की आवश्यकता नहीं थी। उस दुकानदार ने उसे 15 रुपये देकर वापस खरीदकर अहसान कर दिया। वह वृद्ध व्यक्ति प्रसन्न होकर वहाँ से चला गया था। 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

Then a boy, a little ......... was not with me. (Page 101) 

कठिन शब्दार्थ-comb (कोम्) = कंघा। worth (वथ्) = कीमत। bought (buy का past tense, बॉट) = खरीदा। fountain pen (फाउनटन् पेन्) = स्याही वाला पेन । wrist (रिस्ट) = कलाई । good deal (गुड् डील्) = अच्छी मात्रा । encourage (इन्करिज्) = प्रोत्साहित करना। value (वैल्यू) = कीमत। still (स्टिल्) = अभी भी। 

हिन्दी अनुवाद-तब मेरे से थोड़े बड़े एक लड़के ने अपना भाग्य आजमाया। उसे 25 पैसे की कीमत का एक कंघा मिला। दुकानदार न तो ज्यादा खुश दिखा और न ज्यादा दुःखी। उसने उस लड़के से 25 पैसे में कंघा खरीद लिया। उस लड़के ने फिर से अपना भाग्य आजमाया। अब उसे तीन रुपए की कीमत का, एक स्याही वाला पेन मिला। तब उसने तीसरी बार प्रयास किया और उसे 25 रुपए की कीमत की एक कलाई घड़ी मिली।

जब उसने फिर से प्रयास किया उसे दस रुपए की कीमत का एक टेबल लैम्प मिला। लड़का खुश था और वह एक मुस्कुराहट और बहुत सारा पैसा लेकर वहाँ से चला गया। मैं भी अपना भाग्य आजमाना चाहता था। मैंने भैया की ओर देखा। उसने मुझे प्रेरित किया। मैंने 50 पैसे दिए और छः तश्तरियाँ लीं। मेरा भाग्य ज्यादा अच्छा नहीं था। मुझे दो पेन्सिल मिलीं। दुकानदार ने मुझसे 25 पैसे में उन्हें खरीद लिया। मैंने फिर से प्रयास किया। इस बार मुझे स्याही की एक दवात मिली वह भी कम कीमत की थी। दुकानदार ने उसे भी 25 पैसे में खरीद लिया। मैंने तीसरी बार भाग्य आजमाया। अभी भी भाग्य मेरे साथ नहीं था। 

I had hopes of winning .................... is the matter. (Pages 101-102) 

कठिन शब्दार्थ - hope (होप) = आशा, उम्मीद। winning (विनिङ्) = जीतना । trifle (ट्राइफ्ल) = हलका-सा, कुछ-कुछ। At last (ऐट लास्ट) = आखिरकार। kindness (काइन्ड्न स्) = दयालुता। settle (सेट्ल) = भुगतान करना। account (अकाउन्ट) = खाता। disappeared (डिसपिअ(र)ड) = गायब हो जाना । sympathy (सिम्पथि) = सहानुभूति। upset (अपसेट्) = परेशान। 

हिन्दी अनुवाद - मैं बड़े इनाम जीतने की उम्मीद रखता हुआ बार-बार अपने भाग्य को पुनः पुनः आजमाता रहा। प्रत्येक बार पचास पैसे देता था। मगर हर बार मुझे हलका-सा मिलता। आखिरकार मेरे पास 25 पैसे बचे थे। दूकानदार ने फिर से अपनी दयालुता मुझे दिखाई । उसने कहा कि वह या तो एक बार फिर से 25 पैसे देकर खेले या अपना खाता उसी समय भुगतान करे। मैंने फिर से खेला और अंत में वे 25 पैसे भी गायब हो गए। - लोग मेरी ओर देख रहे थे।

कुछ मेरे बुरे भाग्य पर हँस रहे थे, मगर कोई भी सहानुभूति नहीं दिखा रहा था। भैया और मैं उस स्थान पर गये जहाँ पर चाचा हमें छोड़कर गए थे और हम उनके आने का इंतजार करने लगे। उसी समय वे आ गए। उन्होंने मेरी ओर देखा और कहा, "रशीद, तुम परेशान लग रहे हो। क्या बात है?" 

RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 8 A Game of Chance

I did not say anything .......... or your foolishness." (Pages 102-103)

कठिन शब्दार्थ - happened (हैपन्ड) = घटित हुआ था। patted (पैटिड) = पीठ थपथपाना । umbrella (अम्ब्रेला) = छाता। tricks (ट्रिक्स) = चालाकियाँ । tempt (टेम्प्ट्) = लालच में आना। 

हिन्दी अनुवाद - मैंने कुछ भी नहीं कहा। भैया ने उन्हें बताया कि क्या हुआ था! चाचा को न तो गुस्सा आया और न ही दुःखी हुए। वह मुस्कुराये और मेरी पीठ थपथपाई। वह मुझे एक दुकान पर ले गए और मेरे लिए एक सुन्दर छाता, बिस्किट, मिठाई और कुछ अन्य छोटे उपहार खरीदे। फिर हम घर वापस आ गये। घर वापस आकर, चाचा ने मुझे कहा कि भाग्य वाली दुकान के आदमी ने मुझे मूर्ख बनाया था। "नहीं, चाचा" मैंने कहा, "यह केवल मेरा दुर्भाग्य था।" "नहीं, मेरे बच्चे" चाचा ने कहा, "यह न तो सौभाग्य था और न ही दुर्भाग्य था।" 

"मगर चाचा", मैंने कहा, "मैंने एक वृद्ध को देखा जो घड़ी लेकर गया था और एक लड़का दो या तीन महँगी। वस्तुएँ लेकर गया 
चाचा ने कहा, "बच्चे, तुम नहीं जानते हो। वे सभी दुकानदार के दोस्त थे। वे तुम्हारे साथ चालाकी खेलकर तुम्हें लालच दे रहे थे कि तुम भी अपना भाग्य आजमाओ। उनको तुम्हारा धन चाहिए था जो उनको मिल गया था। अब इसके बारे में भूल जाओ और अन्य किसी को भी अपने दुर्भाग्य या मूर्खता के बारे में मत बताना। 

Bhagya
Last Updated on June 21, 2022, 12:18 p.m.
Published June 20, 2022