Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 3 English Let's Learn English Chapter 9 Birds' Paradise Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 3 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 3 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
Discuss (विचार-विमर्श करें)
Question 1.
Have you seen a sparrow?
क्या आपने गौरैया देखी है?
Answer:
Yes, I have seen a sparrow.
हाँ, मैंने गौरैया देखी है।
Question 2.
Besides the sparrow which other birds have you seen?
गौरैया के अलावा आपने और कौनसे पक्षी देखे हैं?
Answer:
Besides the sparrow, I have seen crow, pigeon, parrot, peacock, etc.
गौरैया के अलावा मैंने कौआ, कबूतर, तोता, मोर आदि देखे हैं।
Question 3.
Have you heard about any place having different kinds of birds in Rajasthan?
क्या आपने राजस्थान में ऐसी जगह के बारे में सुना है जहाँ विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं?
Answer:
Yes, I have heard about Ghana, Bharatpur in Rajasthan.
हाँ, मैंने राजस्थान में घना, भरतपुर के बारे में सुना है। आइए हम भरतपुर में स्थित एक प्रख्यात पक्षी अभयारण्य, केवलादेव नेशनल ( राष्ट्रीय) पार्क के बारे में पढ़ते हैं!
(Activity-I)
Write T for the statements which are true and F for the false ones.
सत्य कथन के लिए T तथा असत्य कथन के लिए F लिखिए
1. The Keoladeo Ghana National park is located in Bharatpur. ( )
2. The Maharaja of Bharatpur constructed a pucca dam ( )
3. The Bharatpur lake has become one of the best duck shooting wet lands in the world ( )
4. Bharatpur is the animal watchers' delight. ( )
Answer:
1. True 2. False 3. True 4. False
B. Answer the following questions.
निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए
Question 1.
What does the word Ghana mean?
Ghana शब्द का क्या तात्पर्य है?
Answer:
The word Ghana means 'thick'.
Ghana शब्द का तात्पर्य सघन (घना) होता
Question 2.
Why did the Maharaja of Bharatpur construct a dam?
भरतपुर के महाराजा ने एक बाँध क्यों बनवाया?
Answer:
The Maharaja of Bharatpur constructed a dam to save the town from floods.
भरतपुर के महाराजा ने नगर को बाढ़ से बचाने के लिए एक बाँध बनवाया।
Question 3.
When did the government ban the shooting of birds at Ghana?
सरकार ने घना में पक्षियों के शिकार पर कब प्रतिबंध लगाया?
Answer:
The government banned the shooting of birds at Ghana in 1965.
सरकार ने घना में पक्षियों के शिकार पर 1965 में प्रतिबंध लगाया।
Question 4.
When do the Siberian cranes visit the park?
साइबेरियन सारस उद्यान में कब भ्रमण पर आते हैं?
Answer:
The Siberian cranes arrive the park in December and stay till March every year.
साइबेरियन सारस उद्यान में प्रत्येक वर्ष दिसम्बर में पहुँचते हैं तथा मार्च तक ठहरते हैं।
Question 5.
Name the animals that live in the forest around the lake.
उन जानवरों के नाम बताइए जो झील के आसपास जंगल में रहते हैं।
Answer:
Deer, jackals, foxes, hyenas, blue bulls, black bucks and monitor lizards live in the forest around the lake.
झील के आसपास के जंगल में हिरन, सियार, लोमड़ियाँ, लकड़बग्घा, नीले साँड, काले हिरण और विशालकाय छिपकलियाँ रहती हैं।
Activity-II.
A. Identify the pictures of birds and write their names by choosing a suitable word from the box.
पक्षियों के चित्रों को पहचानें तथा बॉक्स से उपयुक्त शब्द चुनते हुए उनके नाम लिखिए।
crow, parrot s iberian-crane hen peacock sparrow
Answer:
B. Match the name of the animals which are found in Ghana national park with their pictures.
उन जानवरों के नाम का मिलान उनके चित्रों से कीजिए जो घना राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं।
Answer:
C. Look at the following word.
अग्र शब्द को देखिए
nation + al = national Here '-al' is a suffix. A suffix is added at the end of a root word.
यहाँ '-al' एक प्रत्यय है। प्रत्यय को मूल शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है।
Rewrite the following words by adding the suffix '-al'
निम्न शब्दों के प्रत्यय '-al' जोड़ते हुए पुनः लिखिए-
1. magic -- .............
2. logic -- .............
3. mechanic -- ........
4. electric -- ............
5. classic -- .............
Answer:
1. magical
2. logical
3. mechanical
4. electrical
5. classical
(Activity-III)
Look at the following sentences and pictures
निम्न वाक्यों तथा चित्रों को देखिए|
• This is a cuckoo.
• These are cuckoos.
(We notice that this' is used with one thing and these' with more than one thing.) हम देखते हैं कि 'this' का प्रयोग एक चीज (वस्तु) के साथ तथा 'these' का प्रयोग एक से अधिक चीज (वस्तुओं) के साथ किया जाता है।
Fill in the blanks with 'This is' and 'These are --
'रिक्त स्थानों को 'This is' तथा 'These are' से भरिए
1. This is a goose.
2. These are geese.
3. This is a duck.
4. These are ducks.
5. This is a dove.
6. These are doves.
7. This is a wood pecker.
8. These are wood peckers.
(Activity-IV)
A. Listen to the following short poem about birds and their sounds and recite it after your teacher.
पक्षियों के बारे में इस छोटी कविता तथा इसकी ध्वनि को सुनिये और अपने अध्यापक के पश्चात् इसे ऊँचे स्वर में बोलिए।
Answer:
Cocks crow.
Crows caw.
Swans cry.
Ducks quack.
Pigeons coo.
Geese cackle.
Eagles scream.
Bees hum.
Sparrows chirp.
1. The teacher will divide the whole class into two groups. The first group will call the name of a bird and the second will make the sound of that particular bird. Then the second group will call the name of another bird and the first group will make the sound of that bird. Enjoy the game.
अध्यापक पूरी कक्षा को दो समूहों में बाँटेंगे। पहला समूह एक पक्षी का नाम पुकारेगा तथा दूसरा उस विशेष पक्षी की आवाज निकालेगा। फिर दूसरा समूह, दूसरे पक्षी का नाम पुकारेगा तथा पहला उस पक्षी की आवाज निकालेगा। इस खेल का आनन्द लीजिए।
Answer:
[Class Activity.]
( Activity-V]
A. Draw a picture of your favourite bird and colour it.
अपने पसंदीदा पक्षी का चित्र बनाइये तथा इसमें रंग भरें।
Answer:
[नोट-विद्यार्थी रंग स्वयं भरें।]
B. Write three sentences about your favourite bird.
अपने पसंदीदा पक्षी पर तीन वाक्य लिखिए।
Answer:
1. Peacock is our national bird.
मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है।
2. Its wings attract to one and all.
इसके पंख सभी को आकर्षित करते हैं।
3. Its crest has different colours.
इसकी कलंगी में अलग-अलग रंग होते हैं।
(Process writing)
Let's make a bird
(आइए हम एक पक्षी बनाते हैं)
Things you need :
(चीजें जिनकी आपको जरूरत है :)
old greeting card (पुराना बधाई कार्ड)
dal/black bindi for eyes (आँखों के लिए दाल/काली बिन्दी)
scissors (कैंची)
gum bottle (गोंद की शीशी)
old newspaper (पुराना अखबार)
old shoe lace (पुराने जूते की डोरी)
Steps (प्रक्रिया के चरण)
1. Make an outline of the bird on a greeting card and cut it out.
एक बधाई पत्र पर पक्षी की रूपरेखा लाईन खींचें तथा इसे काट लें।
2. Cut a small square from an old newspaper and fold it to make a fan.
Keep the fan
एक पुराने अखबार से एक छोटा चौकोर कागज काटें तथा इसे एक पंखा बनाने के लिए मोड़ें। पंखा बन्द रखें।
3. Pass the folded fan through the cut on the bird's back and now open the folds of the fan.
पक्षी की पीठ पर लगे हुए कट से इस पंख को आर-पार (गुजारना) करें तथा अब पंखे की तह खोल दें।
4. Make the eye by sticking a bindi/ dal.
एक बिंदी/दाल को चिपकाते हुए आँख बनायें।
5. Paste a string or old shoe lace to hang the bird.
पक्षी को लटकाने के लिए एक डोर या पुराने जूते की डोरी को चिपकाएँ।
Seen Passages
Passage 1.
The Keoladeo Ghana National Park is located in Bharatpur district of Rajasthan. It is the birds' paradise. The park is named after an ancient mandir of Keoladeo, devoted to Lord Shiva. The Hindi name Ghana means, 'thick'. Here Ghana, therefore, refers to a thick area of forest. Bharatpur town used to be flooded regularly every monsoon till 1760. The Maharaja of Bharatpur constructed a Kuchha dam' to save the town from floods.
1-2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. Where is Keoladeo Ghana National Park located?
2. Why did the Maharaja of Bharatpur construct a dam?
3-4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
3. केवलादेव मन्दिर किसे समर्पित है?
4. भरतपुर नगर में कब तक नियमित रूप से बाढ़ आती थी?
5. निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन (plurals) शब्द लिखिए
(i) forest
(ii) name
Answers:
1. Keoladeo Ghana National Park is located in Bharatpur district of Rajasthan.
2. The Maharaja of Bharatpur constructed a dam to save the town from floods.
3. केवलादेव मन्दिर भगवान शिव को समर्पित
4. भरतपुर नगर में 1760 तक नियमित रूप से बाढ़ आती थी।
5. (i) forests
(ii) names
Passage 2.
The area from where the soil was taken out, became the Bharatpur lake. It became one of the best duck-shooting wet-lands in the world. But in 1965 the government banned the shooting of birds. The area was declared a national park in 1982. It was recognized as a world heritage site in 1985.
1-2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. How did the Bharatpur lake become?
2. When was the area declared a national park?
3-4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
3. सरकार ने पक्षियों के शिकार थर कब प्रतिबंध लगाया?
4. इस स्थान को कब से संसार की धरोहर के रूप में जाना जाता है?
5. निम्नलिखित शब्दों के गद्यांश में से अंग्रेजी शब्द लिखिए
(i) मिट्टी
(ii) झील/सरोवर
Answers:
1. The Bharatpur lake became when the soil was taken out.
2. The area was declared a national park in 1982.
3. सरकार ने पक्षियों के शिकार पर 1965 में प्रतिबंध लगाया।
4. इस स्थान को 1985 से संसार की धरोहर के रूप में जाना जाता है।
5. (i) soil
(ii) lake
Passage 3.
Bharatpur park is the bird-watchers' delight. It is best known for the Siberian cranes. They arrive in December and stay till March every year. Several other migratory birds also arrive from as far as Siberia and Central Asia to spend their winters in Bharatpur. Deer, jackals, foxes and hyenas, blue bulls, black bucks and other fishing cats and monitor lizards can also be seen here.
1-2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. What is Bharatpur park best known for?
2. When do the Siberian cranes visit here?
3-4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
3. दूसरे अनेक प्रवासी पक्षी भरतपुर उद्यान में कहाँ से आते हैं?
4. प्रवासी पक्षी भरतपुर उद्यान में क्यों आते हैं?
5. निम्नलिखित शब्दों (क्रियाओं) के हिन्दी अर्थ लिखिए
(i) arrive
(ii) stay
Answers:
1. Bharatpur park is best known for the Siberian cranes.
2. The Siberian cranes arrive here in December and stay till March every year.
3. दूसरे अनेक प्रवासी पक्षी साइबेरिया तथा मध्यवर्ती एशिया से भरतपुर उद्यान में आते हैं।
4. प्रवासी पक्षी भरतपुर उद्यान में अपनी सर्दियाँ बिताने के लिए आते हैं।
5. (i) पहुँचना
(ii) ठहरना
The Keoladeo............... from floods. (Page 64)
कठिन शब्दार्थ-bird (बड्) = पक्षी। paradise (पैरडाइस्) = स्वर्ग । sparrow (स्पैरो) = गौरैया। besides (बिसाइड्ज्) = के अतिरिक्त, के अलावा। different (डिफ्रन्ट्) = भिन्न, अलगअलग। kinds (काइन्ड्ज्) = प्रकार। sanctuary (सैक्चु अरि) = अभयारण्य। located (लोकेटिड) = स्थित । ancient (एन्शन्ट्) = प्राचीन, पुरातन । devoted (डिवोटिड्) = समर्पित। thick (थिक्) = घना | refer (रिफ()) = उल्लेख या चर्चा करना। forest (फॉरिस्ट्) = जंगल, वन । town (टाउन्) = नगर । flooded (फ्लडिड्) = बाढ़ग्रस्त । regular (रेग्यल()) = नियमित । monsoon (मॉन्सून) = मानसून की वर्षा । constructed (कन्स्ट्रक्टिड) = निर्माण किया। save (सेव्) = बचाना।
हिन्दी अनुवाद-केवलादेव घना नेशनल (राष्ट्रीय) पार्क राजस्थान के भरतपुर जिला में स्थित है। यह | पक्षियों का स्वर्ग है। पार्क का नाम केवलादेव के एक प्राचीन मन्दिर जो भगवान शिव को समर्पित है, पर है। हिन्दी में 'Ghana' का तात्पर्य 'सघन' (Thick) होता है, इसलिए घना यहाँ पर एक जंगल के घने क्षेत्र का उल्लेख करता है। 1760 तक भरतपुर नगर मानसून की वर्षा में नियमित रूप से बाढ़ग्रस्त रहता था। भरतपुर के महाराजा ने नगर को बाढ़ से बचाने के लिए एक 'कच्चा बाँध' बनवाया था।
The area from ................site in 1985. (Pages 64-65)
कठिन शब्दार्थ-area (एअरिआ) = क्षेत्र, इलाका। soil (सॉइल) = मिट्टी, धरती। become (बिकम्) = होना। lake (लेक्) = झील, सरोवर। duck (डक्) = बतख । shooting (शूटिंग) = शिकार | wetlands (वेट्लन्ड्ज ) = दलदल । government (गवन्मन्द) = सरकार। ban (बैन्) = प्रतिबंध लगाना। declared (डिक्लेअड्) = घोषणा की। recognized (रेकग्नाइज्ड्) = पहचाना जाता है। heritage (हेरिटिज्) = धरोहर । site (साइट्) = घटना स्थल।
हिन्दी अनुवाद-वह इलाका जहाँ से मिट्टी को हटाया गया, भरतपुर झील बन गया। यह संसार में बतख-शिकार के सबसे अच्छे स्थानों में से एक दलदली स्थान बन गया। लेकिन 1965 में सरकार ने पक्षियों के शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया। 1982 में इस इलाके को एक नेशनल (राष्ट्रीय) पार्क के रूप में घोषित कर दिया। 1985 में यह स्थल संसार की एक धरोहर के रूप में पहचाना गया।
Bharatpur park ............... Seen here. (Page 65)
कठिन शब्दार्थ-delight (डिलाइट) = आनन्द, अंत्यन्त प्रसन्नता। crane (क्रेन्) = सारस। arrive (अराइव्) = पहुँचना । stay (स्टे) = ठहरना। till (टिल्) = तक। migratory (माइग्रेट्री) = प्रवासी । spend (स्पेन्ड्) = बिताना। winter (विन्ट()) = शीत ऋतु, शीतकालीन । deer (डिअ()) = हिरन। jackal (जैक्ल्) = गीदड़, सियार। fox (फॉक्स्) = लोमड़ी। hyena (हाइईना) = लकड़बग्घा। blue (ब्लू) = नीला। bull (बुल) = साँड। black (ब्लेक्) = काला। buck (बक्) = | हिरण। fishing cat (फिशिंग कैट) = मछली का शिकार करने वाली बिल्ली। monitor lizard (मॉनिट(२) लिज्ड्) = विशालकाय छिपकली।
हिन्दी अनुवाद-भरतपुर उद्यान पक्षियों को देखने वालों के आनन्द का स्थान है। यह साइबेरियन सारसों के लिए सबसे अधिक पहचाना जाता है। वे प्रत्येक वर्ष दिसम्बर में पहुँचते हैं तथा मार्च तक ठहरते हैं। दूसरे अनेक प्रवासी पक्षी भी भरतपुर में अपना शीतकाल बिताने के लिए साइबेरिया तथा मध्यवर्ती एशिया से यहाँ पहुँचते हैं। यहाँ पर हिरन, सियार, लोमड़ियाँ तथा लकड़बग्घा, नीले साँड, काले हिरण और दूसरे मछलियों का शिकार करने वाली बिल्लियाँ तथा विशालकाय छिपकलियाँ भी देखे जा सकते