Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 3 English Let's Learn English Chapter 6 Charbhujanath Mandir Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 3 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 3 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई, (Mere to Girdhar Gopal dusaro na koi)
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई। (Jake sir mor mukut mero pati soi)
Rao Dudaji Was The Father Of Meerabai Question 1.
Have you heard this holy song (भजन)?
क्या आपने इस भजन को सुना है?
Answer:
Yes, I have heard this holy song.
हाँ, मैंने इस भजन को सुना है।
Class 3 English Chapter 6 Question Answer Question 2.
Who sang this holy song and for whom?
इस भजन को किसने तथा किसके लिए गाया?
Answer:
Meerabai sang this holy song and for lord Krishna.
मीराबाई ने इस भजन को गाया और भगवान कृष्ण के लिए गाया।
(Activity-I)
A. Write T for true and F for false statements.
सत्य कथन के लिए T तथा असत्य कथन के लिए F लिखिए।
1. Charbhujanath temple is located in Rajasthan. ( )
2. Rao Dudaji was the father of Meerabai. ( )
3. Vaishali did not enjoy the visit to Charbhujanath temple. ( )
4. Rao Dudaji was the founder of Charbhujanath Temple. ( )
5. Meerabai offered prayers to the deity everyday. ( )
Answer:
1. T 2. F 3. F 4. T 5. T
B. Answer the following questions in brief.
निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए
Chaitra Vaishakh In English Question 1.
Which deity appeared from inside the earth?
पृथ्वी के अन्दर से कौनसी देवमूर्ति प्रकट
Answer:
The idol of Lord Charbhujanath appeared from inside the earth.
पृथ्वी के अन्दर से भगवान चारभुजानाथ की देव प्रतिमा प्रकट हुई।
Class 3 English Unit 6 Question Answer Question 2.
Why is the Charbhujanath temple called the Meerabai temple?
चारभुजानाथ मन्दिर को मीराबाई मन्दिर क्यों कहा जाता है?
Answer:
Charbhujanath temple is called the Meerabai temple because she offered services to the deity.
चारभुजानाथ मन्दिर को मीराबाई मन्दिर कहा जाता है क्योंकि वह उस देवता की सेवा करती थी।
Chang Vadya Yantra Question 3.
What did Dudaji see in the dream?
दूदाजी ने सपने में क्या देखा?
Answer:
In the dream the deity asked Dudaji to build a temple on the very spot.
सपने में देवता ने दूदाजी को उसी स्थान पर मन्दिर बनवाने के लिए कहा।
(Activity-II)
A. Match the names of the temples in column A with their places given in column B.
कॉलम A में मन्दिरों के नाम का मिलान कॉलम B में उनके दिए गए स्थान से करें।
Answer:
B. Make new words by adding the suffix.
'-ful'. प्रत्यय :-ful' को जोड़ते हुए नये शब्द बनाइये।
1. beauty + ful beautiful
2. play ...................
3. use ...................
4. cup ...................
5. spoon ...................
6. harm ...................
7. help ...................
8. need ...................
Answer:
1. beautiful
2. playful
3. useful
4. cupful
5. spoonful
6. harmful
7. helpful
8. needful
C. Identify the picture given below and fill in the space by choosing suitable words from the box.
नीचे दिए गए चित्र को पहचानिए तथा बॉक्स में से उपयुक्त शब्दों को चुनकर खाली स्थान को भरिए।
beautiful, black, red, happy, tall, fat.
Answer:
(Activity-III)
Read the following sentences and notice the words which are underlined
निम्न वाक्यों को पढ़ें तथा रेखांकित शब्दों को ध्यान से देखें
• We are in a beautiful temple.
• An enchanting procession of the deities of the temple is taken out. [Here the words 'a' and 'an' are called articles (Article 'a' is used before a singular noun when it begins with a consonant sound, and 'an' is used before a singular noun when it begins with a vowel sound)]
[यहाँ 'a' तथा 'an' शब्दों को articles कहा जाता है (Article 'a' का प्रयोग एकवचन संज्ञा से पहले उस समय किया जाता है जब शब्द व्यंजन (Consonant) ध्वनि से शुरू होता है तथा 'an' का प्रयोग एकवचन संज्ञा से पहले उस समय होता है जब यह स्वर (Vowel) ध्वनि से शुरू होता है)]
Now fill in the blanks with suitable words 'a' or 'an'अब रिक्त स्थानों की उपयुक्त शब्द 'a' या 'an' से पूर्ति कीजिए-
1. Rao Dudaji saw............dream.
2. The deity asked him to build............ temple.
3. We saw............elephant.
4. There is............insect on the chair.
Answer:
1. a
2. a
3. an
4. an
(Activity-IV)
Class 3 Chapter 6 English Question 1.
Have you ever visited any famous temple(s) of Rajasthan? Share your experience(s) with your group members.
क्या आपने राजस्थान के किसी प्रख्यात मन्दिर का भ्रमण किया है? अपने अनुभवों को - अपने समूह के सदस्यों को बताइए।
Answer:
I have visited Rameshwar Das temple. It is located near Dabla village in Sikar district. There is about 52 feet statue of Lord Hanuman. There is a description of Ramayan through paintings. It is built on a large space.
मैं रामेश्वर दास मन्दिर का भ्रमण कर चुका हूँ। यह सीकर जिले में डाबला गाँव के पास स्थित है। यहाँ भगवान हनुमान की लगभग 52 फीट ऊँची मूर्ति है। यहाँ चित्रों के माध्यम से रामायण का वर्णन है। यह एक विशाल स्थान में निर्मित है।
Question 2.
Listen to and say aloud the names of Hindi months after your teacher.
सुनें तथा अपने अध्यापक के पश्चात् हिन्दी के महीनों के नाम ऊँचे स्वर में बोलें।
Answer:
1. Chaitra -- चैत्र
2. Vaishakh -- वैशाख
3. Jyaishtha -- ज्येष्ठ
4. Ashadha -- आषाढ़
5. Shravana श्रावण
6. Bhadrapad -- भाद्रपद
7. Ashwin -- आश्विन
8. Kartik -- कार्तिक
9. Margashirsha -- मार्गशीर्ष
10. Paush -- पौष
11. Magh -- माघ
12. Phalgun -- फाल्गुन
( Activity-V)
Some musical instruments of Rajasthan are given below. They are different from one another.
राजस्थान के कुछ संगीत के उपकरण नीचे दिए गए हैं । ये एक-दूसरे से भिन्न हैं।
Put them into three groups based on how they are played.
बजाये जाने के तरीके के आधार पर इन्हें तीन समूहों में रखिए।
Answer:
Seen Passages
Passage 1.
We are in a beautiful temple. It is popularly known as Charbhujanath Mandir. It is located at Medta city in Nagaur district. Our teacher told us that Rao Dudaji founded this temple. People believe that the idol of Lord Charbhujanath appeared itself from the earth. One day Rao Dudaji saw a dream.
1-2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. Where is Charbhujanath Mandir located?
2. Who founded Charbhujanath Mandir?
3-4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
3. लोगों का भगवान चारभुजानाथ के बारे में क्या विश्वास है?
4. सपना किसे आया था?
5. गद्यांश में से वे शब्द लिखिए जिनके अर्थ हैं
(i) लोग
(ii) मन्दिर
Answers :
1. Charbhujanath Mandir is located at Medta city in Nagaur district.
2. Rao Dudaji founded Charbhujanath temple.
3. लोगों का भगवान चारभुजानाथ के बारे में विश्वास है कि वे स्वयं पृथ्वी में से प्रकट हुए थे।
4. सपना राव दूदाजी को आया था।
5. (i) people
(ii) temple
Passage 2.
In the dream the deity asked Rao Dudaji to build a temple on the very spot. He followed the given command. Dudaji had a grand daughter named Meerabai. She offered services to the deity. Therefore this temple is called as 'Meerabai temple also.
1-2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. What did the deity ask Rao Dudaji?
2. What was the name of Dudaji's grand daughter?
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
3. देवता की सेवा कौन करता था?
4. वह मन्दिर और क्या कहलाता था?
5. Write the plural of 'temple'.
Answers :
1. The deity asked Rao Dudaji to build a temple on the very spot.
2. The name of Dudaji's grand daughter was Meerabai.
3. देवता की सेवा मीराबाई करती थी।
4. वह मन्दिर 'मीराबाई मन्दिर' भी कहलाता था।
5. temples.
Passage 3.
There are various statues such as Shri Keshav Das, Shri Girdhar Gopal, Meerabai and Jaimal in the temple. Many festivals such as the Nrasingh Chaturdashi, Janamastmi, Ramnavmi, Pavitra Ekadashi of Shrawan month are celebrated here. On this day a special worship is held. An enchanting procession of the deities of the temple is taken out. I have heard about some other famous temples such as Delwara temples of Mount Abu, Shrinathji temple of Nathdwara, Ranakpur Jain temples, Shri Salasar Balaji temple and Ram Devji temple of Ramdevra in Raiasthan.
1-2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में दीजिए
1. Which statues are in the temple?
2. Where is Ram Devji temple located?
3-4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में दीजिए
3. किस दिन एक विशेष पूजा रखी जाती है?
4. श्रीनाथ मन्दिर कहाँ पर स्थित है?
5. निम्न शब्दों के हिन्दी अर्थ लिखिए
(i) month
(ii) worship
Answers:
1. There are statues of Shri Keshav Das, Shri Girdhar Gopal, Meerabai and Jaimal in the temple.
2. Ram Devji temple is located at Ramdevra in Rajasthan.
3. श्रावण महीने की पवित्र एकादशी को एक विशेष पूजा रखी जाती है।
4. श्रीनाथ मन्दिर नाथद्वारा में स्थित है।
5. (i) महीना
(ii) पूजा
Let's read this Diary Entry about Charbhujanath Mandir (Meerabai Mandir) by Vaishali.
आइए हम चारभुजानाथ मन्दिर (मीराबाई मन्दिर) के बारे में वैशाली द्वारा की गई इस डायरी प्रविष्टि को पढ़ते हैं।
29/092015
कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद
We are in......Meerabai temple also. (Page 86)
कठिन शब्दार्थ-beautiful (ब्यूटिफ्ल्) = सुन्दर, आकर्षक। temple (टेम्पल्) = मन्दिर। popularly (पॉप्यललि) = अधिकतर लोगों द्वारा, सामान्य रूप से। known (नॉन) = जाना जाता है। located (लोकेटिड्) = स्थित । district (डिस्ट्रिक्ट) = जिला। teacher (टीच(२)) = अध्यापक, शिक्षक। told (टोल्ड) = बताया। founded (फाउन्डिड) = स्थापना की। people (पीप्ल) = लोग। believe (बिलीव) = विश्वास करना। idol (आइड्ल) = देवप्रतिमा, देवमूर्ति | appear (अपिअ()) = प्रकट होना। itself (इटसेल्फ) = अपने आप, स्वयं को। from (फ्रॉम) = से। earth (अथ) = पृथ्वी। saw (साँ) = देखा। dream (ड्रीम्) = सपना, ख्वाब। deity (डेअटि) = देवता। build (बिल्ड्) = बनाना। spot (स्पॉट्) = स्थान। follow (फॉलो) = अनुसरण करना। command (कमान्ड्) = आदेश, आज्ञा । grand daughter (ौन डॉट(२)) = पोती। offer (ऑफ(र)) = प्रदान करना। services (सविसिज) = सेवा | therefore (देअफॉ(र)) = इसलिए।
हिन्दी अनुवाद-हम एक सुन्दर मन्दिर में हैं। यह सामान्य रूप से चारभुजानाथ मन्दिर के रूप में जाना जाता है। यह नागौर जिले के मेड़ता शहर में स्थित है। हमारे अध्यापक ने हमें बताया कि राव दूदाजी ने इस मन्दिर की स्थापना की। लोगों का विश्वास है कि भगवान चारभुजानाथ की देवमूर्ति अपने आप पृथ्वी से प्रकट हुई। एक दिन राव दूदाजी ने एक सपना देखा। सपने में देवता ने उसे उसी स्थान पर एक मन्दिर बनवाने के लिए कहा। उसने दिए गए आदेश का अनुसरण किया। दूदाजी के मीराबाई नाम की एक पोती थी। वह उस देवता की सेवा करती थी। इसलिए इस मन्दिर को 'मीराबाई मन्दिर' भी पुकारा जाता है।
There are various ............enjoyed the visit. (Page 87)
कठिन शब्दार्थ-statues (स्टैचूज) = मूर्तियाँ। festival (फेसटिवल) = त्योहार | celebrated (सेलिब्रेटिड्) = उत्सव मनाया, समारोह किया। special (स्पेशल) = विशेष | worship (वशिप्) = पूजा करना। enchanting (इन्चान्टिंग) = आकर्षक। procession (प्रसेश्न्) = शोभायात्रा, जुलूस । about (अबाउट्) = के बारे में। some (सम्) = कुछ। famous (फेमस्) = प्रख्यात । enjoyed (इन्जॉइड्) = आनन्द लिया। visit (विजिट्) = भ्रमण, दौरा।
हिन्दी अनुवाद-यहाँ मन्दिर में अनेक मूर्तियाँ हैं जैसे श्री केशवदास, श्री गिरधर गोपाल, मीराबाई और जयमल । यहाँ अनेक त्योहार जैसे नृसिंह चतुर्दशी, जन्माष्टमी, रामनवमी, श्रावण महीने की पवित्र एकादशी मनाये जाते हैं। इस दिन एक विशेष पूजा रखी जाती है। मन्दिर की मूर्तियों की एक आकर्षक शोभायात्रा बाहर ले जाई जाती है। मैंने राजस्थान में कुछ दूसरे प्रख्यात मन्दिरों के बारे में सुना है जैसे कि माउन्ट आबू के देलवाड़ा मन्दिर, नाथद्वारा का श्रीनाथ मन्दिर, रणकपुर जैन मन्दिर, श्री सालासर बालाजी मन्दिर तथा रामदेवरा का रामदेवजी मन्दिर। - हम सभी ने इस भ्रमण का आनन्द लिया।