Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 3 English Let's Learn English Chapter 1 Work While You Work Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 3 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 3 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
Discuss (विचार-विमर्श करें)
Question 1.
When do you go to school?
आप स्कूल कब जाते हो?
Answer:
I go to school at 8.00 a.m.
मैं प्रात: 8 बजे स्कूल जाता हूँ।
Question 2.
Do you play during study period?
क्या आप अध्ययन अवधि के दौरान खेलते हो?
Answer:
No, I do not play during study period.
नहीं, मैं अध्ययन अवधि के दौरान नहीं खेलता हूँ।
(Activity-I)
A. Tick (✓) the work, you do while reading in the class. Put across (x) to another.
कक्षा में अध्ययन के समय जो कार्य आप करते हैं उसके (✓) निशान लगायें। दूसरे के लिए (x) निशान लगायें।
1. talk to your friend. ( )
2. play with your friends. ( )
3. listen to your teacher. ( )
4. quarrel with your friend. ( )
5. read your subject book. ( )
Answer:
1. (X) 2.(x) 3.(✓) 4.(x) 5. (✓)
B. Answer the following questions.
निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए
Question 1.
When do you play with your friends.
आप अपने मित्रों के साथ कब खेलते हो?
Answer:
We play with our friends when there is a time of playing.
हम हमारे मित्रों के साथ उसी समय खेलते हैं जब खेलने का समय होता है।
Question 2.
What will happen if you don't complete your homework in time?
अगर आप अपना गृहकार्य सही समय पर पूरा नहीं करते हो तो क्या होगा?
Answer:
If we don't complete our homework in time, our teachers will be angry with us.
अगर हम अपना गृहकार्य सही समय पर पूरा नहीं करते हैं तो हमारे अध्यापक हमारे से नाराज होंगे।
(Activity-II)
A. Fill in the blanks with missing letters from the poem.
छूटे हुए अक्षरों (वर्तनी) को कविता में से रिक्त स्थानों में भरिए।
a. h_ppy
b. m_ght
c. h_lv_s
d. m_m_nts
e. tr _ fl _
Answer:
a. happy
b. might
c. halves
d. moments
e. trifle
B. Read the poem again and match column A with column B.
कविता को दुबारा पढ़िए तथा कॉलम A का मिलान कॉलम B से कीजिए।
A -- B
All that you do -- and that done well
Moments are useless -- are never done right
One thing each time -- do it with all your might
Things done by halves -- trifle away
Answer:
A -- B
All that you do -- do it with all your might
Moments are useless -- trifle away
One thing each time -- and that done well
Things done by halves -- are never done right
C. There are some names of outdoor and indoor games in the box given below:
नीचे बॉक्स में कुछ भवन के बाहर खेले जाने वाले तथा कुछ भवन के भीतर खेले जाने वाले खेलों के नाम हैं
Cricket, Tennis, Kho-kho, Snake & Ladder, Football, Basketball, Ludo, Chess, Kabaddi, Carrom
Now put them in their balloon.
अब इन्हें इन्हीं के गुब्बारे में रखिए।
Answer:
D. Write two rhyming words for each.
प्रत्येक के लिए दो-दो तुक (समान ध्वनि) वाले शब्दों को लिखिए।
Answers:
E. There are some pictures given below. Think and tick (✓) the right picture and (x) the wrong one.
नीचे कुछ चित्र दिये गये हैं। सोचें तथा सही चित्र के लिए (✓) निशान तथा गलत चित्र के लिए (x) निशान लगायें।
Answers:
(Activity-III)
Look at the following sentences --
निम्न वाक्यों को देखिए|
Can you make a boat?
Yes, I can.
(क्या आप एक नाव बना सकते हो?)
(हाँ, में बना सकता है।)
Can you play football?
No, I can't.
(क्या आप फुटबाल खेल सकते हो?)
(नहीं, मैं नहीं खेल सकता हूँ।)
Now, work in pairs. The first one will ask the question given below the other will answer.
अब, जोड़े के रूप में (साथ-साथ) कार्य करें। पहला नीचे दिए गए प्रश्न पूछेगा तथा दूसरा उत्तर देगा।
1. Can you sing?
क्या आप गा सकते हैं?
2. Can you skip?
क्या आप रस्सी पर कूद सकते हैं?
3. Can you ride a bicycle?
क्या आप साइकिल चला सकते हैं?
4. Can you play kho-kho?
क्या आप खो-खो खेल सकते हैं?
5. Can you swim?
क्या आप तैर सकते हैं?
6. Can you lift this table?
क्या आप इस मेज को उठा सकते हैं?
Answer:
1. Yes, I can.
हाँ, मैं गा सकता हूँ।
2. No, I can't.
नहीं, मैं नहीं कूद सकता हूँ।
3. Yes, I can.
हाँ, मैं चला सकता हूँ।
4. Yes, I can.
हाँ, मैं खेल सकता हूँ।
5. No, I can't.
नहीं, मैं नहीं तैर सकता हूँ।
6. No, I can't.
नहीं, मैं नहीं उठा सकता हूँ।
(Activity-IV)
Number the jumbled picture story correctly. Then write the story in proper order.
अव्यवस्थित चित्र कथा को सही क्रम (संख्या) दीजिए। फिर कहानी को उचित क्रम में लिखिए।
Answer:
Answers:
1 . A little ant worked hard.
2. A grasshopper kept singing and dancing.
3. Soon winter came.
4. The Grasshopper begged for some food.
5. The ant gave him food.
6. The grasshopper promised to work hard.
Let's sing this rhyme (आइए हम इस गीत को गायें)
कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद
Work while you work,
Play while you play.
That is the way,
To be happy and gay.
कठिन शब्दार्थ-work (वक्) = काम करना। during (ड्युअरिङ्) = के दौरान, की अवधि तक। period (पिअरिअड्) = अवधि, मियाद । study (स्टडि) = अध्ययन या पढ़ाई करना। while (वाइल) = उसी समय जब, जबकि । play (प्ले) = खेलना। way (वे) = रास्ता, तरीका या ढंग। | happy (हैपि) = प्रसन्न, प्रफुल्ल । gay (गे) = खुशमिजाज।
हिन्दी अनुवाद-
कार्य के समय आप काम करें.
खेलने के समय आप खेलें।
यही तरीका या ढंग है,
प्रसन्न और खुशमिजाज होने का।
All that you do,
Do with all your might.
Things done by halves,
Are never done right.
कठिन शब्दार्थ-all (ऑल्) = सब कुछ। that (देट्) = जो कुछ, जो कि । do (डू) = करना। with (विद्) = के साथ । might (माइट) = शक्ति, पराक्रम । thing (थिङ्) = चीज, कार्य | halves (हावज्) = आधे टुकड़े, (यहाँ) अधूरे मन/शक्ति से | never (नेव(२)) = कभी नहीं। right (राइट्) = सही तरीके से, सही।
हिन्दी अनुवाद-
सब कुछ जो आप करते हो,
अपनी पूरी शक्ति के साथ करें।
अधूरे मन से की गई चीजें,
कभी-भी सही नहीं होती हैं।
One thing each time,
And that done well,
Is a very good rule,
As many can tell.
कठिन शब्दार्थ-each (ईच्) = प्रत्येक वस्तु या व्यक्ति । time (टाइम्) = समय । well (वेल) = अच्छा, ठीक। very (वेरि) = बहुत। good (गुड्) = अच्छा, ठीक। rule (रूल) = नियम। many (मेनि) = अनेक । tell (टेल्) = बताना।
हिन्दी अनुवाद-
एक समय एक ही कार्य/चीज,
और उसे ठीक ढंग से किया जाये,
यही बहुत अच्छा नियम है,
जैसा अनेक लोग बता सकते हैं।
Moments are useless.
Trifle away.
So work while you work,
And play while you play.
कठिन शब्दार्थ-moments (मोमन्ट्स्) = अत्यल्प समय, क्षण। useless (यूस्लस्) = अनुपयोगी, बेकार । trifle away (ट्राइफल अवे) = बरबाद करना । so (सो) = इसलिए। and (अन्ङ्) = और, तथा।।
हिन्दी अनुवाद-
अत्यल्प समय भी बरबाद करना
बेकार है। (अर्थात् एक क्षण भी बेकार नहीं करना चाहिए।)
इसलिए कार्य के समय आप कार्य ही करें,
तथा खेलने के समय आप खेलें ही।