Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 4 गणितीय आगमन का सिद्धांत Ex 4.1 Textbook Exercise Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
सभी n ∈ N के लिए गणितीय आगमन सिद्धान्त के प्रयोग द्वारा सिद्ध कीजिए कि:
प्रश्न 1.
1 + 3 + 32 + ......... + 3n-1 = \(\frac{\left(3^n-1\right)}{2}\)
हल:
माना
P(n) : 1 + 3 + 32 + ......... + 3n-1 = \(\frac{\left(3^n-1\right)}{2}\)
सिद्ध करना है P (1) सत्य है ।
n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{3^1-1}{2}=\frac{2}{2}\) = 1 = T1 = L.H.S
∴ L.H.S. = R.H.S.
अत: P (1) सत्य है ।
माना कि P (k) भी सत्य होगा
1 + 3 + 32 + ......... + 3k-1 = \(\frac{\left(3^k-1\right)}{2}\) .....(1)
सिद्ध करना है P(k + 1) सत्य है अर्थात्
1 + 3 + 32 + ......... + 3n-1 + 3k = \(\frac{3^{k+1}-1}{2}\)
L.H.S.= 1 + 3 + 32 + .............. + 3k-1 + 3k
= (1 + 3 + 32 + ......... + 3k-1) + 3k
= \(\frac{3^k-1}{2}\) + 3k
[समीकरण (1) से मान रखने पर ]
= \(\frac{3^k-1+2.3^k}{2}=\frac{3^k(1+2)-1}{2}=\frac{3.3^k-1}{2}\)
= \(\frac{3^{k+1}-1}{2}\) = R.H.S
अत: P(k + 1) सत्य है । जब कभी P (k) सत्य है. अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P (n) सत्य है।
प्रश्न 2.
13 + 23 + 33 + ........... + n3 = \(\left(\frac{n(n+1)}{2}\right)^2\)
हल:
माना कि
P(n) = 13 + 23 + 33 + ........... + n3 = \(\left(\frac{n(n+1)}{2}\right)^2\)
सिद्ध करना है – P(1) सत्य है ।
n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\left[\frac{n(n+1)}{2}\right]^2\)
= \(\left[\frac{n(n+1)}{2}\right]^2\) = (1)2 = 1 = 13 = T1 = L.H.S.
अर्थात् P(1) सत्य है ।
माना कि P(k) भी सत्य है ।
13 + 23 + 33 + ........... + k3 = \(\left[\frac{k(k+1)}{2}\right]^2\) ...........(1)
सिद्ध करना है — P(k + 1) सत्य है ।
या 13 + 23 + 33 + ........... + k3 + (k + 1)3 = \(\left[\frac{(k+1)(k+2)}{2}\right]^2\)
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है ।
अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P (n) सत्य है ।
प्रश्न 3.
1 + \(\frac{1}{(1+2)}+\frac{1}{(1+2+3)}+\ldots \ldots .+\frac{1}{(1+2+3+\ldots . . n)} = \frac{2 n}{(n+1)}\)
हल:
माना कि
P(n) = 1 + \(\frac{1}{(1+2)}+\frac{1}{(1+2+3)}+\ldots \ldots .+\frac{1}{(1+2+3+\ldots . . n)} = \frac{2 n}{(n+1)}\)
सिद्ध करना है – P (1) सत्य है ।
n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{2 n}{n+1}=\frac{2.1}{1+1}=\frac{2}{2}\) = 1 = T1 = L.H.S.
अत: L.H.S. = R.H.S.
अत: P (1) सत्य है ।
माना कि P(k) सत्य है ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है । जब कभी P( k ) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 4.
1.2.3 + 2.3.4 + ...................... + n (n + 1) (n + 2) = \(\frac{n(n+1)(n+2)(n+3)}{4}\)
हल:
माना कि
P (n) : 1.2.3 + 2.3.4 + ...................... + n (n + 1) (n + 2) = \(\frac{n(n+1)(n+2)(n+3)}{4}\)
सिद्ध करना है - P (1) सत्य है ।
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है। अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 5.
1.3 + 2.32 + 3.33 + ........... +n.3n = \(\frac{(2 n-1) 3^{n+1}+3}{4}\)
हल:
माना कि P (n) : 1.3 + 2.32 + 3.33 + ........... +n.3n = \(\frac{(2 n-1) 3^{n+1}+3}{4}\)
सिद्ध करना है – P (1) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 6.
1.2 + 2.3 + 3.4 + .............. + n(n + 1) = \(\left[\frac{n(n+1)(n+2)}{3}\right]\)
हल:
माना कि P (n) : 1.2 + 2.3 + 3.4 + .............. + n(n + 1) = \(\left[\frac{n(n+1)(n+2)}{3}\right]\)
सिद्ध करना है - P (1) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 7.
1.3 + 3.5 + 5.7 + ...... + (2n - 1)(2n + 1) = \(\frac{n\left(4 n^2+6 n-1\right)}{3}\)
हल:
माना कि P(n) : 1.3 + 3.5 + 5.7 + ...... + (2n - 1)(2n + 1) = \(\frac{n\left(4 n^2+6 n-1\right)}{3}\)
सिद्ध करना है कि P( 1 ) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
R.H.S = \(\frac{n\left(4 n^2+6 n-1\right)}{3}=\frac{1\left(4 \times 1^2+6 \times 1-1\right)}{3}\)
= \(\frac{4+6-1}{3}\) = 3 = 1.3 = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P (1) सत्य है ।
माना कि P (k) सत्य होगा ।
अत: 1.3 + 3.5 + 5.7 + ................ + (2k - 1) (2k + 1) = \(\frac{k\left(4 k^2+6 k-1\right)}{3}\) .........(1)
सिद्ध करना है कि P(k + 1) सत्य है। इसके लिए
1.3 + 3.5+ 5.7 + ............ + (2k - 1) (2k + 1)
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P (n) सत्य है ।
प्रश्न 8.
1.2 + 2.22 + 3.23 + .......... + n.2n = (n - 1)2n+1 + 2
हल:
माना कि P (n) : 1.2 + 2.22 + 3.23 + .............. + n.2n = (n - 1) 2n+1 + 2
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
R.H.S = (n - 1)2n+1 + 2
= (1 - 1)21+1 + 2 = 2 = 1.2 = T1 = L.H.S.
अत: P(1) सत्य है ।
माना कि P (k) सत्य है ।
अंतः 1.2 + 2.22 + 3.23 + ................ + k.2k = (k – 1)
2k + 1 + 2 .....(1)
सिद्ध करना है कि P(k + 1) सत्य है । इसके लिए
1.2 + 2.22 + 3.23 + + k.2k + (k + 1)2k+1 = k.2k+2 + 2
L.H.S. = 1.2 + 2.22 + 3.23 + + k.2k + (k + 1)2k+1
= [(k - 1)2k+1 + 2] + (k + 1)2k+1 + 2
[समीकरण (1) से मान रखा गया है । ]
L.H.S. = (k + 1 + k - 1)2k+1 + 2
= 2k.2k+1 + 2 = k. 2k+2 + 2 = R.H.S.
L.H.S = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P (k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है।
प्रश्न 9.
\(\frac{1}{2}+\frac{1}{4}+\frac{1}{8}+\ldots \ldots+\frac{1}{2^n}=1-\frac{1}{2^n}\)
हल:
माना कि P(n) : \(\frac{1}{2}+\frac{1}{4}+\frac{1}{8}+\ldots \ldots+\frac{1}{2^n}=1-\frac{1}{2^n}\)
सिद्ध करना है कि P(1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
R.H.S. = 1 - \(\frac{1}{2^n}\) = 1 - \(\frac{1}{2^1}=\frac{1}{2}\)
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P(k) भी सत्य होगा ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 10.
\(\frac{1}{2.5}+\frac{1}{5.8}+\frac{1}{8.11}+\ldots \ldots+\frac{1}{(3 n-1)(3 n+2)} = \frac{n}{(6 n+4)}\)
हल:
माना कि P (n) : \(\frac{1}{2.5}+\frac{1}{5.8}+\frac{1}{8.11}+\ldots \ldots+\frac{1}{(3 n-1)(3 n+2)} = \frac{n}{(6 n+4)}\)
सिद्ध करना है कि P( 1 ) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{n}{6 n+4}=\frac{1}{6 \times 1+4}=\frac{1}{10}=\frac{1}{2.5}\) = T1 = L.H.S
L.H.S. = R.H.S.
अत: P (1) सत्य है ।
माना कि P (k) सत्य होगा ।
L.H.S = R.H.S
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P ( k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन.P(n) सत्य है।
प्रश्न 11.
\(\frac{1}{1.2 .3}+\frac{1}{2.3 .4}+\frac{1}{3.4 .5}+\ldots \ldots+\frac{1}{n(n+1)(n+2)} = \frac{n(n+3)}{4(n+1)(n+2)}\)
हल:
माना कि P (n) :\(\frac{1}{1.2 .3}+\frac{1}{2.3 .4}+\frac{1}{3.4 .5}+\ldots \ldots+\frac{1}{n(n+1)(n+2)} = \frac{n(n+3)}{4(n+1)(n+2)}\)
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
R.H.S = \(\frac{n(n+3)}{4(n+1)(n+2)}=\frac{1(1+3)}{4(1+1)(1+2)}=\frac{1 \times 4}{4 \times 2.3}=\frac{1}{1.2 .3}\) = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है ।
माना कि P(k) भी सत्य होगा ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 12.
a + ar + ar2 + ............... + arn-1 = \(\frac{a\left(r^n-1\right)}{r-1}\)
हल:
माना कि P (n): a + ar + ar2 + ............... + arn-1 = \(\frac{a\left(r^n-1\right)}{r-1}\)
सिद्ध करना है कि P (1) भी सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{a\left(r^n-1\right)}{r-1}=\frac{a(r-1)}{r-1}\) = a = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P(k) भी सत्य होगा ।
अत: a + ar + ar2 + ............... + ark-1 = \(\frac{a\left(r^k-1\right)}{r-1}\)
सिद्ध करना है कि P( k + 1) सत्य है । या
a + ar + ar2 + ...... + ark-1 + ark = \(\frac{a\left(r^{k+1}-1\right)}{r-1}\)
L.H.S. = (a + ar + ar2 + ...... + ark-1) + ark
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P (k + 1) सत्य है जब कभी P ( k ) सत्य है । अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 13.
(1 + \(\frac{3}{1}\))(1 + \(\frac{5}{4}\))(1 + \(\frac{7}{9}\)) ........... (1 + \(\frac{(2 n+1)}{n^2}\)) = (n + 1)2
हल:
माना कि P (n) : (1 + \(\frac{3}{1}\))(1 + \(\frac{5}{4}\))(1 + \(\frac{7}{9}\)) ........... (1 + \(\frac{(2 n+1)}{n^2}\)) = (n + 1)2
सिद्ध करना है कि P(1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
R.H.S. = (n + 1)2 = (1 + 1)2 = 4 = (1 + \(\frac{3}{1}\)) = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है ।
माना कि P ( k ) भी सत्य है ।
L.H.S.= R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है
इस प्रकार P ( k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 14.
(1 + \(\frac{1}{1}\))(1 + \(\frac{1}{2}\))(1 + \(\frac{1}{3}\)) ............... (1 + \(\frac{1}{n}\)) = (n + 1)
हल:
माना कि P (n) : (1 + \(\frac{1}{1}\))(1 + \(\frac{1}{2}\))(1 + \(\frac{1}{3}\)) ............... (1 + \(\frac{1}{n}\)) = (n + 1)
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
R.H.S. = (n + 1) = (1 + 1) = (1 + \(\frac{1}{1}\)) = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है ।
माना कि P (k) भी सत्य होगा ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 15.
12 + 32 + 52 + ....... + (2n - 1)2 = \(\frac{n(2 n-1)(2 n+1)}{3}\)
हल:
माना कि P(n) : 12 + 32 + 52 + ....... + (2n - 1)2 = \(\frac{n(2 n-1)(2 n+1)}{3}\)
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{n(2 n-1)(2 n+1)}{3}\)
= \(\frac{1(2 \times 1-1)(2 \times 1+1)}{3}=\frac{1 \times 1 \times 3}{3}\) = 1 = 12 = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P (1) सत्य है ।
माना कि P (k) भी सत्य होगा ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 16.
\(\frac{1}{1.4}+\frac{1}{4.7}+\frac{1}{7.10}+\ldots \ldots+\frac{1}{(3 n-2)(3 n+1)}=\frac{n}{(3 n+1)}\)
हल:
माना कि P (n) : \(\frac{1}{1.4}+\frac{1}{4.7}+\frac{1}{7.10}+\ldots \ldots+\frac{1}{(3 n-2)(3 n+1)}=\frac{n}{(3 n+1)}\)
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{n}{3 n+1}=\frac{1}{3 \times 1+1}=\frac{1}{4}=\frac{1}{1.4}\) = T1
L.H.S.= R.H.S.
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P ( k ) भी सत्य होगा ।
अतः L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P (n) सत्य है ।
प्रश्न 17.
\(\frac{1}{3.5}+\frac{1}{5.7}+\frac{1}{7.9}+\ldots \ldots \ldots+\frac{1}{(2 n+1)(2 n+3)}=\frac{n}{3(2 n+3)}\)
हल:
माना कि P(n) : \(\frac{1}{3.5}+\frac{1}{5.7}+\frac{1}{7.9}+\ldots \ldots \ldots+\frac{1}{(2 n+1)(2 n+3)}=\frac{n}{3(2 n+3)}\)
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
R.H.S. = \(\frac{n}{3(2 n+3)}=\frac{1}{3(2 \times 1+3)}=\frac{1}{3.5}\) = T1
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P (k) भी सत्य होगा ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 18.
1 + 2 + 3 + ............. + n < \(\frac{1}{8}\)(2n + 1)2
हल:
माना कि P(n) : 1 + 2 + 3 + ...... + n < \(\frac{1}{8}\)(2n + 1)2
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । ∴ n = 1 के लिए
1 < \(\frac{1}{8}\)(2 × 1 + 1)2
या 1 < \(\frac{9}{8}\) जो कि सत्य है ।
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P(k) भी सत्य होगा । अतः
1+ 2+ 3 + .............. + k < \(\frac{1}{8}\) (2k + 1)2 .....(1)
सिद्ध करना है कि P (k + 1) सत्य है । इसके लिए
L.H.S. = R.H.S.
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P (n) सत्य है ।
प्रश्न 19.
n(n + 1) (n + 5), संख्या 3 का एक गुणज है ।
हल:
माना P(n) : n (n + 1) (n + 5), संख्या 3 का एक गुणज है ।
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
n (n + 1) (n + 5) = 1(1 + 1)(1 + 5) = 12 जो
कि 3 का एक गुणज है ।
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P( k ) भी सत्य होगा । अतः
k(k + 1) (k + 5) भी 3 का एक गुणज है I
सिद्ध करना है कि P ( k + 1) सत्य है । या
(k + 1) (k + 2) (k + 6) भी 3 का एक गुणज है
∴ (k + 1) (k + 2) (k + 6)
= (k + 1) (k + 2) ( k + 5 + 1 )
= (k + 1) (k + 2) (k + 5) + 1(k+ 1) (k + 2)
= (k + 1) (k + 2) k + 5(k + 1) (k + 2) + (k + 1) (k + 2)
यहाँ x, 3 का गुणज है तथा y भी 3 का गुणज है । अत: x + y भी 3 का गुणज होगा । अत: P (k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 20.
102n-1 + 1 संख्या 11 से भाज्य है ।
हल:
माना कि P (n) : 102n-1 - 1 + 1 संख्या 11 से भाज्य है ।
सिद्ध करना है कि P( 1 ) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
102n-1 + 1 = 102×1-1 + 1 = 10 + 1 = 11 जो कि 11 से भाज्य है ।
L.H.S. = R.H.S.
अतः P(1) सत्य है।
माना कि P(k) भी सत्य होगा । अर्थात्
102k-1 + 1 भी 11 से भाज्य होगी।
सिद्ध करना है कि P (k + 1) सत्य है । अतः
102(k+1)-1 + 1 = 102k+2-1+ 1
= 102. 102k-1 + 1
= 100. 102k-1 + 1
= 100(102k-1 + 1) - 100 + 1
यहाँ x तथा दोनों ही संख्या 11 से भाज्य हैं अतः x - y .11 से भाज्य होगी। अत: P (k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है। अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 21.
x2n – y2n, (x + y) से भाज्य है ।
हल:
माना कि P(n) : x2n – y2n, (x + y) से भाज्य है ।
सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
x2n - y2n = x2×1 - y2×1 = x2 - y2 जो कि (x + y) से भाज्य है ।
L.H.S. = R.H.S.
अतः P(1) सत्य है ।
माना कि P(k) भी सत्य होगा। अतः
x2k - y2k भी x + y से भाज्य है ।
सिद्ध करना है कि P( k + 1) सत्य है। इसके लिए
x2(k+1) - y2(k+1), x + y से भाज्य है।
x2k+2 - y2k+2, x + y से भाज्य है।
∴ x2k+2 - y2k+2
= x2k.x2 - y2k. y2
= x2.x2k - x2y2k + x2y2k - y2y2k
X तथा Y दोनों ही x + y से भाज्य हैं अत: X + Y भी x + y से भाज्य होगा ।
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 22.
32n+2 - 8n - 9, संख्या 8 से भाज्य है ।
हल:
माना कि P(n) : 32n++2 - 8n - 9, संख्या 8 से भाज्य है ।
सिद्ध करना है कि P ( 1 ) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
32n+2 - 8n - 9 = 32×1+2 - 8 × 1
= 81 - 9 = 64
जो कि 8 से भाज्य है । अत: P(1) सत्य है
माना कि P(k) भी सत्य है । अर्थात्
32k+2 - 8k 9, 8 से भाज्य है ।
सिद्ध करना है कि P(k + 1) सत्य है । अर्थात्
32(k+1)+2 - 8 (k + 1) - 9, 8 से भाज्य है
32k+4 - 8 (k + 1) - 9, 8 से भाज्य है ।
अतः 32k+4 - 8 (k + 1)
= 32k+2+2 - 8k - 8 - 9
= 32k+2 32 - 8k - 8 - 9
= 9(32k+2 - 8k - 9) + 72k + 81
= 9 (32k+2 - 8k - 9) + 64k - 64
x तथा y में दी गई राशियाँ 8 से भाज्य हैं अतः x + y से प्राप्त राशि भी 8 से भाज्य होगी। अतः x + y 8 से भाज्य है । अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P (k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 23.
41n - 14n, संख्या 27 का एक गुणज है ।
हल:
माना कि P (n) : 41n – 14n, संख्या 27 का एक गुणज है । सिद्ध करना है कि P (1) सत्य है ।
अत: n = 1 के लिए 41n - 14n = 411 - 141 = 27 जो कि 27 का एक गुणजं है।
अत: P(1) सत्य है माना कि P (k) भी सत्य होगा । अतः
41k - 14k, 27 का एक गुणज है
सिद्ध करना है कि P (k + 1) सत्य है । या
41k+1 - 14k+1, 27 का एक गुणज है ।
अर्थात् (41)k+1 - (14)k+1
= 41(41)k – 14(14)k
= 41(41)k − 41(14)k + 41(14)k - 14(14)k
= 41[(41)k − (14)k] + 41(14)k − 14(14)k
= 41[(41)k - (14)k] + (14)k [41 - 14]
यहाँ x तथा y दोनों ही 27 की गुणज हैं अतः x + y भी 27 की गुणज होगी। अतः x + y, 27 की गुणज है ।
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P(n) सत्य है ।
प्रश्न 24.
(2n + 7) < (n + 3)2
हल:
माना कि P (n) : (2n + 7) < (n + 3)2
सिद्ध करना है कि P(1) सत्य है । अत: n = 1 के लिए
⇒ (2n + 7) < (n + 3)2
⇒ (2 × 1 + 7) < (1 + 3)2
⇒ 9 < 16 जो कि सत्य है ।
अत: P(1) सत्य है।
माना कि P (k) भी सत्य होगा । अतः
2k + 7 < (k + 3)2
सिद्ध करना है कि P(k + 1) सत्य है । इसके लिए
2(k + 1) + 7 < (k + 1 + 3)2
2k + 9 < (k + 4)2
माना गया है कि 2k + 7 < (k + 3)2
दोनों पक्षों में 2 जोड़ने पर
⇒ 2k + 7 + 2 < (k + 3)2 + 2
⇒ 2k + 9 < k2 + 9 + 6k + 2
⇒ 2k + 9 < k2 + 6k + 11 .... (i)
अब k2 + 6k + 11 < k2 + 8k + 16 .........(ii)
या k2 + 6k + 11 < (k + 4)2
समीकरण (i) व (ii) से
2k + 9 < (k + 4)2
अत: P(k + 1) सत्य है ।
इस प्रकार P(k + 1) सत्य है जब कभी P(k) सत्य है । अत: गणितीय आगमन सिद्धान्त से सभी प्राकृत संख्याओं N के लिए कथन P (n) सत्य है ।