Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 1 समुच्चय Ex 1.5 Textbook Exercise Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
प्रश्न 1.
मान लीजिए कि U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}, A = {1, 2, 3, 4}, B = {2, 4, 6, 8} और = {3, 4, 5, 6} तो निम्नलिखित ज्ञात कीजिए
(i) A'
(ii) B'
(iii) (A ∪ C)'
(iv) (A ∪ B)'
(v) (A')'
(vi) (B - C)'
हल:
दिया है U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}, A = {1, 2, 3, 4},
B = {2, 4, 6, 8} तथा C = {3, 4, 5, 6}
(i) A' = U - A
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {1, 2, 3, 4}
= {5, 6, 7, 8, 9}
(ii) B' = U - B
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {2, 4, 6, 8}
= {1, 3, 5, 7, 9}
(iii) A ∪ C = {1, 2, 3, 4} ∪ (3, 4, 5, 6}
⇒ (A ∪ C) = {1, 2, 3, 4, 5, 6}
∴ (A ∪ C)' = U - (A ∪ C) ·
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {1, 2, 3, 4, 5, 6}
= {7, 8, 9}
(iv) A ∪ B = {1, 2, 3, 4} ∪ {2, 4, 6, 8}
= { 1, 2, 3, 4, 6, 8}
∴ (A ∪ B)'= U - (A ∪ B)
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {1, 2, 3, 4, 6, 8}
= {5, 7, 9}
(v) A' = U - A
⇒ A'= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {1, 2, 3, 4}
⇒ A'= {5, 6, 7, 8, 9}
अब (A)'= U - A'
⇒ (A)'= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {5, 6, 7, 8, 9}
⇒(A)'= {1, 2, 3, 4}
⇒ (A)'= A
(vi) B - C = {2, 4, 6, 8} - {3, 4, 5, 6}
= {2, 8}
∴ (B - C)' = U - (B - C)
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {2, 8}
= {1, 3, 4, 5, 6, 7, 9}
प्रश्न 2.
यदि U = {a, b, c, d, e, f, g, h}, तो निम्नलिखित समुच्चयों के पूरक ज्ञात कीजिए-
(i) A = {a, b, c}
(ii) B = {d, e, f, g}
(iii) C = {a, c, e, g}
(iv) D = {f, g, h, a}
हल:
(i) A' = U - A
= {a, b, c, d, e, f, g, h} - {a, b, c}
= {d, e, f, g, h}
(ii) B' = U - B
= {a, b, c, d, e, f, g, h} - {d, e, f, g}
= {a, b, c, h}
(iii) C' = U - C
= {a, b, c, d, e, f, g, h} - {a, c, e, g}
= {b, d, f, h}
(iv) D' = U - D
= {a, b, c, d, e, f, g, h} - {f, g, h, a}
= {b, c, d, e}
प्रश्न 3.
प्राकृत संख्याओं के समुच्चय को सार्वत्रिक समुच्चय मानते हुए, निम्नलिखित समुच्चयों के पूरक लिखिए-
(i) {x: x एक प्राकृत सम संख्या है }
(ii) {x: x एक प्राकृत विषम संख्या है }
(iii) {x: x संख्या 3 का एक धन गुणज है}
(iv) {x: x एक अभाज्य संख्या है}
(v) {x: x, 3 और 5 से विभाजित होने वाली एक संख्या है }
(vi) (x: x एक पूर्ण वर्ग संख्या है }
(vii) (x: x एक पूर्ण धन संख्या है }
(viii) {x: x + 5 = 8}
(ix) {x: 2x + 5 = 9}
(x) {x: x ≥ 7}
(xi) {x: x ∈ N और 2x + 1 > 10}
हल:
दिया है-
U = {x: x सभी प्राकृतिक संख्याएँ हैं}
अर्थात् U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, ..........}
(i) माना A = {x: x एक प्राकृत सम संख्या है}
A = {2, 4, 6, 8, 10, ...........}
A' = U - A
⇒ A'= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, .....} - {2, 4, 6, 8, 10, ......}
⇒ A'= {1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, .........}
⇒ A'= {x: x एक प्राकृत विषम संख्या है }
(ii) माना B = {x: x एक प्राकृत विषम संख्या है}
B = {1, 3, 5, 7, 9, 11,..............}
B' = U - B
⇒ B'= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, ......} - {1, 3, 5, 7, 9, ........}
⇒ B'= {2, 4, 6, 8, 10, .......}
B'= {x: x एक सम प्राकृतिक संख्या है}
(iii) U = प्राकृत संख्याओं का समुच्चय
N = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, .....} {x : x संख्या 3 का एक धन गुणज है }
= {3, 6, 9, 12, 15, ...........} {x: x संख्या 3 का धन गुणज है} का पूरक
N= {1, 2, 4, 5, 7, 8, 10, 11,...........}
N = {x : x ∈ N; और x, 3 का गुणज नहीं है }
(iv) A = {x: x एक अभाज्य संख्या है }
∴ A'= U - A
अत: A' = {1, 4, 6, 8, 9, 10, 12, 14, 15, 16, ....}
अतः A' = {x:x एक धन भाज्य संख्या है अथवा x = 1}
अर्थात् उन प्राकृतिक संख्याओं का समुच्चय जो अभाज्य नहीं हैं या भाज्य हैं ।
(v) {x: x ∈ N और x एक धन पूर्णांक है जो 3 से भाज्य नहीं है या जो 5 से भाज्य नहीं है ।}
(vi) {x : x ∈ N और x एक पूर्ण वर्ग संख्या नहीं है}
(vii) {x : x ∈ N और x - एक पूर्ण घन संख्या नहीं है}
(viii) {x : x ∈ N और x = 3}
∴ x + 5 = 8 को हल करने पर x = 3, अतः समुच्चय में 3 को छोड़कर सभी प्राकृत संख्याएँ होंगी।
(ix) {x : 2x + 5 = 9} यदि हम 2x + 5 = 9 को हल करें तो
2x + 5 = 9
2x = 9 - 5 = 4
या x = 2
अतः समुच्चय में 2 को छोड़कर सभी प्राकृत संख्याएँ होंगी ।
⇒ {x: x ∈ N, x ≠ 2}
(x) {x : x ≥ 7 } इस समुच्चय में x = 7 या x > 7 तथा संख्याएँ अवयव हैं।
अतः इसका पूरक समुच्चय x 7 होगा तथा इसे इस प्रकार लिखा जाएगा-
{ x : x ∈ N, x < 7}
(xi) {x: x ∈ N और 2x + 11 > 10} यहाँ पर
2x + 1 > 10 से 2x > 9
या x > \(\frac{9}{2}\)
अतः इसका पूरक समुच्चय इस प्रकार लिखा जायेगा-
{x: x ∈ N और x > \(\frac{9}{2}\)
प्रश्न 4.
यदि U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}, A = {2, 4, 6, 8} और B = {2, 3, 5, 7}, तो सत्यापित कीजिए कि
(i), (A ∪ B) = A′ ∩ B'
(ii) (A ∩ B)' = A' ∪ B'
हल:
(i) (A ∪ B) = A' ∩ B'
L.H.S. = A ∪ B
= {2, 4, 6, 8} ∪ {2, 3, 5, 7}
= {2, 3, 4, 5, 6, 7, 8}
∴ (A ∪ B)'= U - (A ∪ B)
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {2, 3, 4, 5, 6, 7, 8}
= {1, 9}
पुनः A'= U - A
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {2, 4, 6, 8}
= {1, 3, 5, 7, 9}
तथा B'= U - B
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {2, 3, 5, 7}
= {1, 4, 6, 8, 9}
∴ R.H.S. A' ∩ B'
= {1, 3, 5, 7, 9} ∩ {1, 4, 6, 8, 9}
= {1, 9}
∴ (A ∪ B)'= A' ∩ B' (इति सिद्धम् )
(ii) (A ∩ B)'= A' ∪ B'
L.H.S. = (A ∩ B)'
∴ A ∩ B = {2, 4, 6, 8} ∩ {2, 3, 5, 7}
= {2}
(A ∩ B)'= U - (A ∩ B)
= {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9} - {2}
= {1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}
R.H.S. = A' ∪ B'
L.H.S. = {1, 3, 5, 7, 9} ∪ {1, 4, 6, 8, 9} [(i) के अनुसार]
= {1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}
L.H.S = R.H.S.
अंत: (A ∩ B) = A' ∪ B' ( इति सिद्धम्)
प्रश्न 5.
निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए उपयुक्त वेन आरेख खींचिए
(i) (A ∪ B)'
(ii) A' ∩ B'
(iii) (A ∪ B)'
(iv) A' ∪ B'
हल:
(i) (A ∪ B)'
(A ∪ B)'= U - (A ∪ B)|
im-1
छायांकित भाग (A ∪ B) को प्रदर्शित करता है ।
(ii) A' ∩ B' = (U - A) ∩ (U - B)
अत: A' ∩ B' = U के ऐसे अवयवों का समुच्चय जो न A में हो, न B में हो ।
im-2
छायांकित भाग A' ∩ B' को प्रदर्शित करता है ।
(iii) (A ∩ B)'
∴ (A ∩ B)' = U - (A ∩ B)
अतः ऐसे अवयवों का समुच्चय जो A व B दोनों में न हो ।
im-3
छायांकित भाग (A ∩ B)' को प्रदर्शित करता है ।
(iv) A' ∪ B'
यहाँ पर A' = U - A और B = U - B अत: A' ∪ B' = (U - A) ∪ (U - B)
ऐसे अवयवों का समुच्चय जो A या B समुच्चय में न हो ।
im-4
छायांकित भाग A' ∪ B' को प्रदर्शित करता है ।
प्रश्न 6.
मान लीजिए कि किसी समतल में स्थित सभी त्रिभुजों का समुच्चय सार्वत्रिक समुच्चय U है। यदि A उन सभी त्रिभुजों का समुच्चय है जिनमें कम से कम एक कोण 60° से भिन्न है, तो A' क्या है?
हल:
प्रश्नानुसार U ={x: x समतल में एक त्रिभुज है}
A = {x: x एक ऐसा त्रिभुज जिसका कम से कम एक कोण 60° का न हो}
∴ A' = { सभी समबाहु त्रिभुजों का समुच्चय }
प्रश्न 7.
निम्नलिखित कथनों को सत्य बनाने के लिए रिक्त स्थानों को भरिए
(i) A ∪ A' = ........
(ii) Φ ∩ A = .........
(iii) A ∩ A' = ........
(iv) U' ∩ A = ........
हल:
(i) A ∪ A' = U
(ii) Φ ∩ A = A
(iii) A ∩ A' = Φ
(iv) U' ∩ A = Φ