RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with Tenses Class 11 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 11 English Solutions Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

RBSE Class 11 English Hawk Roosting Textbook Questions and Answers

Understanding the Poem :

Question 1. 
Comment on the physical features of the hawk highlighted in the poem and their significance.
कविता में चित्रित हॉक की भौतिक विशेषताओं और उनके महत्त्व पर टिप्पणी कीजिये।
Answer: 
Hawk Roosting signifies self-esteem of a hawk. The poem is a dramatic monologue in the voice of a hawk who carries a false belief of himself being the most superior living being. The hawk boasts of its physical features which make a show of his arrogance. The poet has brought out savagery by describing the physiology of the hawk. 

In the first stanza the hawk claims to limit the whole of the world between his ‘hooked head' and 'hooked feet'. The hawk insinuates himself to embody the whole of creation and even while he is asleep, he rehearses perfect kills and eats in his dream. In the third stanza we see the hawk challenging the goals. He flatters himself that it took the whole of creation to design him. Now the roles are reversed and he possesses and exercises his power over the whole world.

हॉक रोस्टिंग एक हॉक के आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह कविता एक ऐसे हॉक की आवाज से एक नाटकीय एकालाप है जो खुद को सबसे श्रेष्ठ जीवित प्राणी होने का झूठा विश्वास रखता है। हॉक अपने शारीरिक अंगों का झूठा घमण्ड से भरा हुआ वर्णन करता है जो उसके अहंकार को दर्शाता है। कवि ने हॉक के शरीर का वर्णन करते हुए उसके जंगलीपन पर प्रकाश डाला है। पहले पद्यांश में हॉक अपने झुके हुए सिर और झुके हुए पैरों के बीच पूरी दुनिया को सीमित करने का दावा करता है।

हॉक पूरी सृष्टि को अपने आप में दिखाने की ओर इशारा करता है और जिस समय वह सो रहा होता है उस समय भी वह अपने स्वप्न में पूरे तरीके से हत्या करना और खा जाने का अभ्यास कर रहा होता है। तीसरे पद्यांश में हम देखते हैं कि हॉक देवताओं को चुनौती देता है। वह अपने आपकी यह झूठी प्रशंसा करता है कि उसे बनाने में पूरी सृष्टि लग गई थी। और अब भूमिका बदल गई है और अब उसका अधिकार है और पूरे संसार पर अब उसकी शक्ति का बोलबाला है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Question 2. 
How does the poem emphasise the physical prowess of the hawk? 
कवि किस प्रकार से हॉक की शारीरिक उत्कृष्ट निपुणता पर जोर डालते हुए वर्णन करता है? ।
Answer:
Ted Hughes' poetry is known for its intense and obsessive fascination with the world of birds and animals. In the poem Hawk Roosting the poet presents a grotesque image of a hawk. The hawk sits on the topmost branch of a tree in the wood. The egocentric hawk sees itself at the top of the world. It expresses its superiority through its physiology. The savage features of the hawk make it appear ferocious and superior to the rest of the living beings. It talks of its perfect kills and eats even in its dreams. 

The fascist hawk believes that it took the whole of creation to make it. And now that the roles are reversed, it takes just one flight and it can revolve all around the creation. He is arrogant and swaggers. His demeanour is not appreciable as he slanders the sun. He shows that even the sun follows him. He talks of his eyes as the final authority and that they have not permitted any change since it began. And the hawk plans to keep it all like this.

टेड ह्यूजेस की कविता पक्षियों और जानवरों की दुनिया के साथ अपने गहन और जुनूनी आकर्षण के लिये जानी जाती है। कवि 'हॉक रोस्टिंग' में हॉक की विभिन्न छवियों को प्रस्तुत करता है। हॉक जंगल में एक पेड़ की सबसे ऊँची शाखा पर बैठता है। अहंकारी हॉक अपने आपको दुनिया के शीर्ष पर देखता है। वह अपनी श्रेष्ठता को अपने शरीर विज्ञान के माध्यम से व्यक्त करता है। हॉक की बर्बर विशेषताएँ शेष बचे हुए जीवित प्राणियों में उसे भयंकर और श्रेष्ठ प्रतीत कराती हैं। वह अपने स्वप्न में भी पूरे तरीके से हत्या करता है और खा जाता है। 

फासीवादी हॉक ऐसा विश्वास करता है कि उसे बनाने में पूरी सृष्टि लग गई थी। और अब भूमिका बदल गई है। उसे केवल एक उड़ान भरनी है और वह सारी सृष्टि के चारों ओर चक्कर लगा सकता है। वह अहंकारी है और ऐंठ कर चलता है। उसका आचरण प्रशंसा के योग्य नहीं है क्योंकि वह सूर्य की झूठी निन्दा करता है। वह कहता है कि सूर्य भी उसके पीछे-पीछे चलता है। वह अपनी आँखों के बारे में ऐसे बात करता है जैसे कि मानो वह अन्तिम अधिकारी हो और जब से वह है तब से उसने कोई परिवर्तन नहीं होने दिया है। और हॉक ऐसी योजना बनाता है कि सब कुछ ऐसा ही चलता रहेगा।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Question 3.
“There is no sophistry in my body'--this statement expresses the brutal frankness of the hawk. Does the poet suggest something through this statement?
'मेरे शरीर में कोई झूठा दिखावापन नहीं है'-यह कथन हॉक की बेरहम स्वच्छन्दता को.व्यक्त करता है। क्या कवि इस कथन के माध्यम से कोई सुझाव देता है?
Answer:
In the poem Hawk Roosting the poet has portraited the hawk as arrogant. The poet apprises the hawk's savage image to the readers. The fashion in which it is personified and how it is belittling God and creation is condemned as fascism by many critics.

It beholds itself as the highest authority. This shows its audacity to challenge all the social and moral laws of this world. When it says that there is no sophistry in my body, the hawk is ruthless and brutally frank about its physiology. It lacks manners.

It only knows killing and rippling the heads off as and when it pleases the hawk. In the fifth stanza the hawk declares that its ways of killing are not to be questioned. It is the hawk who decides the allotment of death.

कविता 'हॉक रोस्टिंग' में कवि ने हॉक को अहंकारी के रूप में चित्रित किया है। कवि पाठकों को हॉक के बर्बर स्वरूप से अवगत कराता है। जिस तरीके से इसे मानवीकृत किया गया है और जिस प्रकार से यह ईश्वर और सृष्टि को अपने से छोटा मान रहा है उसकी बहुत से आलोचकों के द्वारा फासीवाद के रूप में आलोचना की गई है।

यह अपने आपको सबसे बड़ा अधिकारी मानता है। यह बात इसकी गुस्ताखी को दर्शाती है कि यह दुनिया के सभी सामाजिक और नैतिक नियमों को चुनौती दे रहा है। जब यह कहता है मेरे शरीर में कोई झूठा दिखावा नहीं है तो वह हॉक निर्दयी है और अपने शरीर की बनावट के बारे में बेरहम तरीके से स्वच्छन्द है।

इसमें व्यवहार की कमी है। यह केवल हत्या करना जानता है और सिरों को चीरना जानता है जब और जैसे ही वह हॉक चाहता हो। पाँचवें पद्यांश में हॉक घोषणा करता है कि उसके हत्या करने के तरीकों पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है। स्वयं हॉक को ही मौत के आवंटन का निर्धारण करना है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Question 4. 
‘Now I hold Creation in my foot-explain the centrality of this assertion in the poem. What makes the hawk's assertion of its invincibility so categorical?
'अब मैं अपने पैरों में सृष्टि को पकड़ता हूँ'- कविता में इस कथन के केन्द्रीय भाव को समझाइये। अपने अपराजेयता के हॉक के इस कथन को कौनसी बात इतना स्पष्ट बनाती है? ।
Answer:
The hawk appears to be indomitable. It sits on the highest point. The hawk exaggerates that it took the whole of the creation to design it. The hawk exclaims that "Now I hold Creation in my foot”. The hawk declaring its assertion as invincibly categorical. It is the hawk who is in the control of the whole creation. Even the sun abides by it. Nothing that its eyes do not permit it. It cannot flourish or even exist.

हॉक अदम्य प्रतीत होता है। यह सबसे ऊँचे स्थान पर बैठता है। हॉक बढ़ाचढ़ा कर कहता है कि उसे बनाने में सारी सृष्टि लग गई। हॉक का कहना है कि 'अब मैं सारी सृष्टि को अपने पैरों में पकड़ता हूँ। हॉक ने अपने कथन को अजेय रूप से स्पष्ट किया है। हॉक स्वयं ही सारी सृष्टि के नियन्त्रण में होता है। सूर्य भी इसके नियम को मानता है। जिसे इसकी आँखें अनुमति नहीं देती हैं वह फल-फूल नहीं सकता है और उसका अस्तित्व भी नहीं हो सकता है।

Question 5. 
Why is the poem entitled 'Hawk Roosting'?
'हॉक रोस्टिंग' कविता का शीर्षक क्यों है?
Answer:
The poem is about the hawk. He is looking down from where it is roosting, the highest point in the woods. It is a dramatic monologue in a non-human voice. The hawk boasts of its superiority. It is symbolic of human beings who do not think beyond what they see. Ignorance is the bliss as in the case of the hawk. Hence the title is appropriate.

कविता हॉक के बारे में है। वह जंगल में जहाँ जिस ऊँचाई पर बैठा हुआ है वहीं से वह नीचे की ओर देख रहा है। यह अमानवीय आवाज में एक नाटकीय एकात्म कथन है। हॉक अपनी श्रेष्ठता पर घमण्ड दिखाता है। यह मनुष्यों से सम्बन्धित प्रतीकात्मक है। ये वे मनुष्य हैं कि वे जो कुछ देखते हैं उससे अलग हटकर नहीं सोच सकते हैं। अज्ञान ही आनन्द है जैसाकि हॉक के मामले में है। इसलिये यह शीर्षक सार्थक है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Question 6.
Bring out the parallel suggested between the predatory instincts of the bird and human behaviour.
पक्षी और मानव व्यवहार की शिकारी प्रवृत्ति के बीच समानान्तर सुझावों पर प्रकाश डालें।
Answer:
Ted Hughes has always been known to have cited examples of animals or birds or even fishes in his poems to draw a parallelism between the animal world and human behaviour. We humans are social animals, however, the animal instinct is still seated within us.

In the poem the hawk hungers for power and authority, similarly humans lust for power and exercise their supremacy. The hawk's perspective is limited and even with humans, their ignorance is their bliss. There is a constant battle, the survival of the fittest. It is a jungle raj. The hawk and also the human beings believe themselves to be the rulers of the creation and mock God.

टेड ह्यूजेस को हमेशा जानवरों और पक्षियों या यहाँ तक कि उनकी कविताओं में मछलियों के उदाहरणों के रूप में जाना गया है ताकि वे जानवरों की दुनिया और मानव व्यवहार के बीच समानता पैदा कर सकें। हम इन्सान सामाजिक प्राणी हैं हालाकि पशुवृत्ति अभी भी हमारे अन्दर बैठी है। कविता में सत्ता और अधिकार के लिए हॉक की भूख है।

इसी तरह मनुष्य शक्ति की लालसा करते हैं और अपने वर्चस्व को अमल में लाते हैं। हॉक का चित्रण सीमित है और ऐसा ही मनुष्यों के साथ भी है उनका अज्ञान ही उनका आनन्द है। एक अनवरत संग्राम है, योग्यतम की उत्तरजीविता है। यह एक जंगल राज है। हॉक और मनुष्य भी अपने आपको सारी सृष्टि के शासक के रूप में मानते हैं और ईश्वर का परिहास करते हैं।

RBSE Class 11 English Hawk Roosting Important Questions and Answers

Question 1. 
Summarise the main theme of the poem 'Hawk Roosting'. 
कविता 'हॉक रोस्टिंग' की मुख्य कथावस्तु सारांश में लिखिये।
Answer:
The poem begins by launching straight into the hawk's interior monologue. The hawk is personified throughout the whole poem. He is given the capacity for thought, language and expression. The poet concentrates on the dominance of the hawk as it sits in the wood reflecting on what it is and what it does.Being at the top of the food chain, the bird's instinct is to hunt down quarry. It lives by killing of other creatures.

कविता सीधे हॉक के अन्तर्मन एकात्म संवाद पर उतरते हुए शुरू होती है। पूरी कविता में हॉक को मानवीकृत किया गया है। उसे सोचने की, भाषा की और अभिव्यक्ति की क्षमता दी गई है। जिस समय हॉक जंगल में बैठा हुआ है और इस बात पर विचार कर रहा है कि वह क्या है और वह क्या करता है उस समय कवि हॉक के प्रभुत्व के बारे में केन्द्रित होता है। खाद्य श्रृंखला में सबसे ऊपर होने के कारण इस पक्षी की सहज प्रवृत्ति है अपने शिकार को पकड़ने की। यह दूसरों को मार कर ही जीवित रहता है।

Question 2. 
What is the message of the poem 'Hawk Roosting'?
'हॉक रोस्टिंग' कविता का क्या सन्देश है?
Answer:
On a literal level, this poem is about a hawk roosting in a tree and reflecting on its body, its predatory powers and its superiority to other creatures. On a metaphorical level, there are several messages that one could take away from this poem. The main message, here, is that one can view the hawk as a symbol for humanity's arrogance, tyranny and obsession with power and destruction. Thus the hawk, in the poem, is like a mirror reflecting back some of our own human traits.

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

शाब्दिक स्तर पर यह कविता एक हॉक के बारे में है जो एक पेड़ पर विश्राम कर रहा है और अपने शरीर के बारे में चिन्तन कर रहा है, वह अपनी हिंसक परभक्षी शक्तियों के बारे में विचार कर रहा है और दूसरे प्राणियों से अपनी श्रेष्ठता के बारे में मनन कर रहा है। रूपक अलंकारिक स्तर पर इसमें ऐसे कई सन्देश हैं, जिन्हें कोई व्यक्ति इस कविता से ले सकता है।

प्रमुख सन्देश यहाँ पर यह है कि कोई व्यक्ति हॉक को मनुष्य के अहंकार के रूप में देख सकता है, उसके अत्याचार, और शक्ति तथा विनाश के साथ उसकी सनक के रूप में भी ले सकता है। इस प्रकार इस कविता में हॉक एक दर्पण की तरह है जिसमें हमारे कुछ मानवीय लक्षण प्रतिबिम्बित होते हैं।

Seen Passages

Read the following stanzas carefully and follow the questions set thereon keeping the answers in mind :

Stanza-1. 

I sit in the top of the wood, my eyes closed. 
Inaction, no falsifying dream 
Between my hooked head and hooked feet :
Or in sleep rehearse perfect kills and eat. 

Questions : 
1. Where does the hawk sit?
बाज़ कहाँ बैठता है?

2. What does the hawk see in its dream?
बाज़ उसके स्वप्न में क्या देखता है? 

3. What kind of thoughts dominate the hawk's mind during sleep?
नींद के दौरान बाज़ के दिमाग में किस तरह के विचार हावी है? 

4. What quality of the hawk is revealed here?
बाज़ का कौनसा गुण यहाँ प्रकट होता है? 
Answers : 
1. The hawk sits on the topmost point of a tree.
बाज़ एक वृक्ष के सबसे ऊँचे बिन्दु (स्थान) पर बैठता है। 

2. In its dream, the hawk sees itself killing and eating its pray.
स्वप्न में बाज़ देखता है कि वह उसके शिकार को मार रहा है और खा रहा है। 

3. In its sleep, the hawk has no unreal dreams about future. He is rehearsing his violent acts even in sleep. 
नींद में बाज़ भविष्य के बारे में झूठे स्वप्न नहीं देखता। वह उसके हिंसक कार्यों का अभ्यास नींद में भी करता रहता है। 

4. The hawk is a cruel, violent and matter-of-fact animal. 
बाज़ एक निर्दयी, हिंसक एवं भावनाओं से रहित प्राणी है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Stanza-2.

The convenience of the high trees! 
The air's buoyancy and the sun's ray 
Are of advantage to me;
And the earth's face upward for my inspection. 

Questions : 

1. What convenience does the hawk find in roosting on high trees?
ऊँचे वृक्षों पर बैठने में बाज़ को क्या सुविधा महसूस होती है? 

2. How is the air's buoyancy is of advantage to the hawk?
हवा की उतराने की शक्ति बाज़ के लिए किस तरह उपयोगी (लाभप्रद) है? 

3. How is the sun's ray of advantage to the hawk?
सूर्य की किरण बाज़ के लिए किस प्रकार लाभप्रद होती है? 

4. How does the hawk present itself?
बाज़ स्वयं को किस प्रकार प्रस्तुत करता है? 
Answers : 
1. Being a bird of prey, the hawk, while sitting on the highest point of a tree, can see its prey easily. 
एक शिकारी पक्षी होने के कारण बाज़ किसी वृक्ष के उच्चतम बिन्दु पर बैठे हुए इसके शिकार को आसानी से देख सकता है। 

2. The power of the air to keep things floating is of advantage to the hawk as it helps it to fly all over the earth to kill and eat.
हवा की उतराने की शक्ति बाज़ के लिए इस कारण लाभप्रद होती है क्योंकि यह उसकी पृथ्वी के ऊपर उड़ने में मदद करती है और वह शिकार करने में सफल रहता है। 

3. The sun's ray makes living things clearly visible to the hawk's sharp eyes.
सूर्य की किरण बाज़ की तीक्ष्ण आँखों को इस बात में सक्षम बनाती है कि वह प्राणियों को स्पष्ट देख पाए।

4. The hawk presents itself as superior to the earth and everything on it. 
बाज़ स्वयं को पृथ्वी तथा इस पर की हर चीज़ से श्रेष्ठ मानता है।

Stanza-3.

My feet are locked upon the rough bark. 
It took the whole of Creation 
To produce my foot, my each feather :
Now I hold Creation in my foot. 

Questions : 
1. What are hawk's feet capable of?
बाज़ के पैर किस प्रकार सक्षम होते हैं? 

2. How does the hawk show its pride in its foot and its each feather?
बाज़ किस प्रकार उसके पैर तथा प्रत्येक पंख पर गर्व प्रदर्शित करता है? 

3. “Now I hold creation in my foot.” What does this statement show?
"Now I hold creation in my foot.” यह वक्तव्य क्या दर्शाता है? 

4. What mental trait of the hawk is revealed in this stanza?
इस पद्यांश में बाज़ का कौनसा मानसिक गुण प्रकट होता है?
Answers : 
1. The hawk is proud of his feet as they are capable of gripping tightly the rough skin of a tree. 
बाज़ को उसके पैरों पर गर्व है क्योंकि वे किसी वृक्ष की खुरदरी छाल को मजबूती से पकड़ने में सक्षम होते हैं। 

2. The hawk shows its pride in its strongly gripping foot and its powerful feathers by saying that the whole creation was involved in making them.
बाज़ उसके मजबूत पकड़ वाले पैर तथा उसके शक्तिशाली पंखों पर यह कहते हुए गर्व का प्रदर्शन करता है कि उन्हें समस्त सृष्टि ने मिलकर बनाया है। 

3. This statement shows the hawk's arrogance and self-centric pride in its power.
यह वक्तव्य उसकी शक्ति को लेकर बाज़ का घमण्ड एवं आत्माभिमान दर्शाता है। 

4. The hawk is an epitome of arrogance because he claims that he holds the whole creation in his foot.
बाज़ घमण्ड की प्रतिमूर्ति है जो यह मानता है कि वह समस्त ब्रह्माण्ड को उसके पैर में धारण करता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Stanza-4.

Or fly up, and revolve it all slowlyI kill where 
I please because it is ali mine. 
There is no sophistry in my body :
My manners are tearing off heads.
 

Questions: 

1. What does the hawk do when it is not resting?
जब बाज़ आराम नहीं कर रहा होता है तब वह क्या करता है? 

2. What does the hawk do while flying in circles?
चक्कर लगाते हुए उड़ता बाज़ क्या करता है? 

3. “There is no sophistry in my body." What does this mean?
"There is no sophistry in my body.” इसका क्या तात्पर्य है?

4. Describe the nature of the hawk.
बाज़ के स्वभाव का वर्णन कीजिए। 
Answers : 
1. When it is not resting, it flies higher and higher in circles.
जब बाज़ आराम नहीं कर रहा होता है तब वह ऊँचाइयों पर चक्कर लगाता हुआ उड़ता है। 

2. It kills its prey wherever it happens to see it as all the earth is its domain.
बाज़ उसके शिकार को वहीं मार डालता है जहाँ उसे देखता है क्योंकि पूरी पृथ्वी पर उसका शासन है। 

3. It means that no argument is allowed against what the hawk's body does.
इसका तात्पर्य यह है कि बाज़ का शरीर जो भी कार्य करता है वह तर्क से परे है। 

4. The hawk considers itself sovereign in whatever it does. 
बाज़ उसके कार्यों में स्वयं को सम्प्रभु (स्वतन्त्र) मानता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Stanza-5.

The allotment of death.
For the one path of my flight is direct 
Through the bones of the living.
No arguments assert my right. 

Questions : 

1. What does the hawk boast of?
बाज़ किस बात पर शेख़ी मारता है? 

2. What happens when the hawk takes a flight?
क्या होता है जब बाज़ उड़ान भरता है? 

3. “No arguments assert my right.” 
What does this statement of the hawk mean?
“No arguments assert my right.” 
बाज़ का यह वक्तव्य क्या अर्थ रखता है? 

4. What does the hawk show here?
बाज़ यहाँ क्या दिखा रहा है? 
Answers : 
1. The hawk boasts of giving death to other living beings.
बाज़ दूसरे प्राणियों को मौत देने की शेख़ी मारता है। 

2. When the hawk takes a flight, its beak surely plunges into the bones of the living beings.
जब बाज़ उड़ान भरता है तो इसकी चोंच निश्चित ही प्राणियों की हड्डियों को भेद देती है। 

3. The hawk has absolute power and right to kill other animals. He needs no argument to assert his right. 
बाज़ दूसरे जानवरों को मारने की सम्पूर्ण शक्ति एवं अधिकार रखता है। उसे उसके अधिकार की पुष्टि के लिए किसी तर्क की आवश्यकता नहीं है। 

4. The hawk shows that he is all-powerful. He can kill the creatures in his single flight and no one has any power to stand against his act. 
बाज़ दिखाता है कि वह सर्वशक्तिमान है। वह उसकी एक उड़ान में प्राणियों को मार सकता है और कोई भी उसके कृत्य का विरोध नहीं कर सकता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Stanza 6.

The sun is behind me. 
Nothing has changed since I began. 
My eye has permitted no change. 
I am going to keep things like this.

Questions : 
1. What is the hawk say about the sun?
सूर्य के बारे में बाज़ क्या कहता है? 

2. “Nothing has changed since I began.” What does this statement by the hawk say about its mentality? "Nothing has changed since I began." बाज़ का यह वक्तव्य उसकी मानसिकता के बारे में क्या कहता है? 

3. “My eye has permitted no change.” What does the hawk mean by this statement?
"My eye has permitted no change." इस वक्तव्य से बाज़ का तात्पर्य क्या है? 

4. What message does this stanza convey?
यह पद्यांश क्या सन्देश देता है? 
Answers : 
1. The hawk says that even the sun follows him i.e. the sun allows him to do what he likes.
बाज़ कहता है कि सूर्य भी उसका अनुसरण करता है अर्थात् सूर्य उसे वह सब करने देता है जो वह करना चाहता है। 

2. In his arrogance, the hawk believes that it will go on possessing the supreme authority over the creatures of the earth as has been the case since he came to exist. 
घमण्ड की मुद्रा में बाज़ यह मानता है कि वह पृथ्वी के सभी प्राणियों पर उसका दबदबा बनाए रखेगा जैसा कि उसने उसके अस्तित्व में आने के बाद से ही बनाए रखा है। 

3. In its egocentric thoughts, the hawk imagines that it has absolute authority over nature and has allowed no change in its processes. 
उसके अहंकारपूर्ण चिन्तन में बाज़ यह कल्पना करता है कि प्रकृति पर उसका पूर्ण अधिकार है और उसने प्रकृति की प्रक्रियाओं में किसी भी परिवर्तन की इजाजत नहीं दी है। 

4. It is conveyed through this stanza that even man in his arrogance thinks that he is so powerful that he can control nature and its forces. 
इस पद्यांश के माध्यम से यह सन्देश दिया गया है कि मानव भी उसके अभिमान के वशीभूत होकर यह सोचता है कि वह इतना शक्तिशाली है कि प्रकृति तथा इसकी शक्तियों पर नियन्त्रण कर सकता है।

Hawk Roosting Summary and Translation in Hindi

About the Poet 

Ted Hughes (1930-1998) completed his education at Pembroke College, Cambridge. In 1956, he married the poet Sylvia Plath. He tried to make a living in America by teaching and writing. Finally, he returned to England. The most remarkable quality of Hughes' poems is an intense and obsessive fascination with the world of birds and animals; and though essentially about birds, animals and fishes, his poems shock us with unusual phrases and violent images. The poem is in the form of a monologue.

कवि के बारे में 

टेड ह्यजेस (1930-1998) ने पैम्ब्रोक कॉलेज, कैम्ब्रिज में अपनी शिक्षा परी की। 1956 में उन्होंने कवयित्री सिल्विया प्लाथ के साथ विवाह कर लिया। उन्होंने अध्यापन और लेखन के द्वारा अमेरिका में जीविका कमाने की कोशिश की। अन्त में वे इंग्लैण्ड लौट गये। ह्यूजेस की कविताओं की सबसे अधिक उल्लेखनीय विशेषता पशु और पक्षियों की दुनिया के साथ एक तीव्र और दीवानगी से भरा हुआ उनका आकर्षण है; और चाहे भले ही अनिवार्य रूप से ये कविताएँ पशु, पक्षी और मछलियों के बारे में हैं, परन्तु फिर भी उनकी ये कविताएँ अपने अस्वाभाविक वाक्यांशों और भीषण स्वरूपों के साथ हमें झकझोर देती हैं।
दी गई कविता स्वगत भाषण के रूप में है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

About the Poem

'Hawk Roosting by Ted Hughes is a poem consisting of six four line stanzas. Like many of Hughes' animal characters, hawk is part of a pantheistic world in which nature despite its violence and cruelty possesses a sort of visceral honesty and authenticity. Living is a ceaseless struggle, but the violence of the animals is innocent rather than corrupt, unlike human wars.

In the poem there are reflections of the hawk as he perches high up in a tree overlooking the world which he regards as his domain. The hawk has almost a god's point of view, seeing the world as subject to his whim and himself as the arbiter of life and death. When he is awake, he perches, soars and kills and when asleep, he dreams of killing and eating.

कविता के बारे में 

टेड ह्यूजेस के द्वारा लिखी हुई 'Hawk Roosting' एक ऐसी कविता है जिसमें चार-चार पंक्तियों के छह पद्यांश हैं। ह्यूजेस के बहुत से दूसरे पशु पात्रों की तरह, बाज एक ऐसी सर्वात्मवादी संसार का हिस्सा है जिसमें अपनी हिंसा और क्रूरता के बावजूद भी प्रकृति एक प्रकार की स्वतः बोध से प्राप्त ईमानदारी और प्रामाणिकता रखती है। जीवित रहना एक निरन्तर चलने वाला संघर्ष है, परन्तु पशुओं के द्वारा की गई हिंसा, मानवीय युद्धों से अलग हटकर, भ्रष्ट होने के बजाय कुछ अधिक ही निर्दोष है।

इस कविता में बाज के कई चित्र प्रतिबिम्बित हैं जैसे वह एक पेड़ पर कहीं ऊँचाई पर बैठा हुआ है, उस दुनिया को देख रहा है जिसे वह अपना राज्य मानता है। बाज का लगभग देवताओं जैसा दृष्टिकोण है। वह संसार को अपनी इच्छा के अनुसार एक विषय-वस्तु मानता है और वह अपने आपको जीवन और मृत्यु का निर्णायक मानता है। जब वह जागा हुआ है तो वह उड़कर कहीं बैठता है, ऊँचाइयों पर उड़ान भरता है और हत्या करता है और जब वह सोया हुआ होता है तब वह हत्या करने के और खाने के सपने देखता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Stanza-wise Word-Meanings and Hindi Version

Stanza-1.

I sit in the top of the wood, my eyes closed. 
Inaction, no falsifying dream 
Between my hooked head and hooked feet : 
Or in sleep rehearse perfect kills and eat.
(Page 121) 

कठिन शब्दार्थ-wood (वुड्) = forest and its trees (जंगल और वहाँ के पेड़)। inaction (इन्ऐक्शन्) = still (शान्त) । falsifying (फॉल्सिफाइङ्) = unreal (झूठ-मूठ के काल्पनिक) | hooked
head (हुक्ड हैड) = curved beak (घुमावदार चोंच)। hooked feet (हुक्ट् फीट्) = curved paws (घुमावदार पंजे)| rehearse (रिहस्) = revising again and again (बार-बार दोहराना)।

हिन्दी अर्थ-मैं (बाज) जंगल में पेड़ की सबसे ऊँची चोटी पर आँखें बन्द करके बैठ जाता हूँ। मैं शान्त बैठा हुआ उन असलियत में घटित होने वाले सपनों को देखता हूँ जो सपने मेरी हुक के समान घुमावदार चोंच और इसी प्रकार के घुमावदार पंजों के बीच में घटित होते हैं अथवा निद्रा के समय में भी मैं बार-बार वही दोहराता हूँ कि मैं शिकार को मार रहा हूँ और उसे खा रहा हूँ।

Stanza-2.
 
The convenience of the high trees! 
The air's buoyancy and the sun's ray 
Are of advantage to me;
And the earth's face upward for my inspection.
(Page 121) 

कठिन शब्दार्थ-convenience (कन्वीनिअन्स्) = suitable (सुविधा के अनुसार उपयुक्त, सुविधाजनक)। buoyancy (बाइअन्सि) = floating happily (प्रफुल्लता से बहना)।

हिन्दी अर्थ-ऊँचे-ऊँचे पेड़ों पर बैठना मेरे लिये सुविधाजनक है। हवा का प्रफुल्लता से भर कर बहना और सूरज की किरणों का (अपने ऊपर पड़ना) मेरे लिये लाभ पहुंचाने वाली वस्तुएँ हैं और पृथ्वी का चेहरा जो ऊपर की ओर है वह मेरे द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण के लिये है (अर्थात् मैं ऊपर उड़ते हुए नीचे पृथ्वी पर की हर वस्तु को देखता हूँ)।

Stanza–3.

My feet are locked upon the rough bark. 
It took the whole of Creation 
To produce my foot, my each feather : 
Now I hold Creation in my foot.
(Page 121) 

कठिन शब्दार्थ-locked (लॉक्ड) = caught tightly (मजबूती से पकड़ना)। bark (बाक्) = skin of tree stem (पेड़ के तने की छाल)। creation (क्रिएशन्) = world (सृष्टि, संसार)। hold (होल्ड्) = take in possession (पकड़ना)।

हिन्दी अर्थ-मेरे पैरों ने पेड़ की खुरदरी छाल को मजबूती से पकड़ा हुआ है। मेरे ऐसे (मजबूत) पैरों को बनाने में और मेरे प्रत्येक (मजबूत) पंख को बनाने में पूरी सृष्टि लग गई होगी और अब उसी सृष्टि को मैं अपने (इन मजबूत) पैरों में पकड़ लेता हूँ।

Stanza-4.

Or fly up, and revolve it all slowly
I kill where I please because it is all mine. 
There is no sophistry in my body : 
My manners are tearing off heads.
(Page 121) 

कठिन शब्दार्थ-revolve (रिवॉल्व) = move round and round (गोल गोल घूमना)। sophistry (सोफिस्ट्री ) = false argument (कुतर्क)। manners (मैन(र)स) = nature (स्वभाव)।

हिन्दी अर्थ-कभी मैं ऊपर उड़ जाता हूँ, मैं धीरे-धीरे करके गोल-गोल घूमता हुआ चक्कर लगाता रहता हूँ। जहाँ मैं चाहता हूँ वहीं पर मैं हत्या कर देता हूँ क्योंकि सब कुछ मेरा ही तो है। मेरे शरीर (के हाव-भाव) में कोई दिखावटीपन नहीं है। मेरा तो स्वभाव ही है कि मैं (दूसरे जीव-जन्तुओं के) सिरों को फाड़ डालता हूँ।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 7 Hawk Roosting

Stanza-5.

The allotment of death. 
For the one path of my flight is direct
Through the bones of the living. 
No arguments assert my right.
(Page 121) 

कठिन शब्दार्थ-allotment (अलॉटमन्ट) = giving (आवंटन, देना) | arguments (आग्युमन्ट्स) = angry discussions (विवाद, बहस)। assert (अस) = say something firmly (बलपूर्वक कुछ कहना)। right (राइट) = (अधिकार)।

हिन्दी अर्थ-मैं मृत्यु का आवंटन करता हूँ। क्योंकि मेरी उड़ान का मार्ग सीधा जीवित प्राणियों की हड़ियों से होकर जाता है। मेरे इस अधिकार पर कोई भी व्यक्ति बहस करने के लिए कुछ नहीं बोल सकता है।

Stanza-6 

The sun is behind me. 
Nothing has changed since I began. 
My eye has permitted no change. 
I am going to keep things like this.
(Page 121) 

कठिन शब्दार्थ-permitted (पमिट्ड) = allowed (अनुमति दी)।

हिन्दी अर्थ-सूरज मेरे पीछे है। जब से मैंने शुरुआत की तब से कुछ नहीं बदला है। मेरी निगाहों ने किसी भी परिवर्तन की कोई अनुमति नहीं दी है। मैं सभी चीजों को ऐसे ही चलाता रहता हूँ।

Bhagya
Last Updated on Aug. 18, 2022, 2:32 p.m.
Published Aug. 18, 2022