RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with Tenses Class 11 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 11 English Solutions Woven Words Poem 3 Coming

RBSE Class 11 English Coming Textbook Questions and Answers

Understanding the Poem :

Question 1. 
What does the bird in the poem announce? How is this related to the title, Coming?
कविता में पक्षी किस बात की घोषणा करता है? शीर्षक 'Coming' से इसका सम्बन्ध किस प्रकार से
Answer:
The poem 'Coming' by Philip Larkin is a celebration of the advent of the spring. To express the happiness, the poet sets the plot of house fronts bathed in chilly and yellow light. Amidst all this, a thrush sings a welcoming song. It seems that the whole nature is dancing with joy at the arrival of the new season.

The thrush, sitting in a garden shrub called laurel in the deep bare garden is humming repeatedly that it will be spring soon. This joyful singing of the bird imparts an astonishing effect on the houses. The poet feels happy. In fact the bird announces the coming of the spring. Hence it is duly related to the title of the poem.

फिलिप लारकिन की कविता 'Coming' बसंत के आगमन का उत्सव है। खुशी को व्यक्त करने के लिये कवि घरों के सामने के भाग को ठण्डी और पीली रोशनी में स्नान किये हुए दृश्य की पृष्ठभूमि में दिखाता है। इस सबके बीच में एक थ्रश नाम का पक्षी स्वागत गीत गाता है। ऐसा लगता है कि सारी प्रकृति ही नये मौसम के आगमन पर खुशी से नाच रही है।

एक गहन तथा प्राकृतिक रूप में दिखने वाले बगीचे के अन्दर लॉरेल नाम की झाड़ी पर बैठे हुए वह थ्रश पक्षी बार-बार इस गीत को गुनगुना रहा है कि बसन्त का मौसम जल्दी ही आ रहा है। उस पक्षी का यह आनन्दपूर्ण गीत घरों पर एक आश्चर्यचकित कर देने वाला प्रभाव उत्पन्न कर देता है। कवि खुशी का अनुभव करता है। वास्तविक रूप से यह पक्षी बसन्त के आने की घोषणा करता है। इसलिए यह उचित रूप से कविता के शीर्षक से सम्बन्धित है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Question 2. 
Why is the speaker's childhood described as 'a forgotten boredom'? 
वक्ता के बाल्यकाल का वर्णन 'एक भूली हुई नीरसता' के रूप में क्यों किया गया है?
Answer:
The description of childhood as 'a forgotten boredom' gives an autobiographical element of the poet. A reader becomes curious to know what Larkin's childhood was. His parents were full of affection for him. Yet he feels his childhood as a dejected one. It appears that the poet had a very poor concept of his childhood. Philip suffered a slight stammering in his childhood. 

We can note the contradiction in the term “forgotten boredom'. If he has forgotten his childhood, the question is how he can remember that it was a boredom. However, we may come on a conclusion that Larkin's childhood did not have any memories that he was fond of. Thus Philip Larkin recalls his childhood as a forgotten boredom'.

बचपन का ऐसा वर्णन कि यह एक भूली हुई नीरसता थी, कवि के आत्मकथनात्मक तत्त्व को प्रस्तुत करती है। कोई पाठक यह जानने को उत्सुक हो जाता है कि लारकिन का बचपन कैसा था। उसके माता-पिता उसके प्रति स्नेह से भरे हए थे। फिर भी वह ऐसा अनुभव करता है कि उसका बचपन उदासी से भरा हुआ था। ऐसा प्रतीत होता है कि कवि के अन्दर अपने बचपन की एक बहुत ही खराब अवधारणा है। अपने बचपन में फिलिप थोड़ी-सी हकलाहट से पीड़ित थे।

शब्द-समूह 'forgotten boredom' में हम एक विरोधाभास देख सकते हैं। अगर उसने अपने बचपन को भुला दिया है तो प्रश्न यह है कि उसे यह किस प्रकार से याद रह सकता है कि वह नीरस था। फिर भी हम इस निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं कि लारकिन के बचपन की कोई ऐसी स्मृतियाँ नहीं हैं जिन्हें वह पसन्द करता रहे । इस प्रकार से फिलिप लारकिन अपने बचपन को एक भूली हुई नीरसता के रूप में स्मरण करता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Question 3. 
What causes the element of surprise when the child comes on the scene of 'adult reconciling?
जब बच्चा वयस्क सामंजस्य के दृश्य पर आता है तब आश्चर्य किस कारण से होता है?
Answer:
As Larkin is absorbed in the repeated humming of the thrush, he is reminded of his boring childhood, which he feels is best forgotten. He feels happy like a child who feels happy just by watching elders reconciling with each other. The child comprehends nothing yet smiles just because the adults are happy. This might have appeared surprising. The scene reflects the innocence of a child. Probably, the poet has tried to make a point that our happiness lies in the happiness of others.

जिस समय लारकिन थ्रश पक्षी के बार-बार गुनगुनाये जाने वाली ध्वनि में लीन है, उसी समय उसे अपने नीरस बचपन की स्मृति हो आती है। यह वह बचपन था जिसके लिये वह ऐसा अनुभव करता है कि सबसे अच्छा हो कि वह उसे भूल जाये। वह उस बच्चे की तरह खुशी का अनुभव करता है जो बड़ों को आपस में सामंजस्य बैठाते हुए देखकर ही खुश हो जाता है। बच्चे की समझ में कुछ नहीं आता है फिर भी वह केवल इसलिये मुस्कराता है क्योंकि बड़ी उम्र के लोग खुश हैं। यही आश्चर्यजनक प्रतीत हुआ होगा। यह दृश्य किसी बच्चे के भोलेपन को दर्शाता है। सम्भवतः कवि ने यह बात बताने की कोशिश की है कि हमारी खुशी दूसरों की खुशी में निहित है।

Question 4. 
What two things are compared in the poem? 
कविता में किन दो चीजों की तुलना की जाती है?
Answer:
It is difficult to judge whether the poet is trying to compare or is he drawing a relation. Philip Larkin in his poem 'Coming' celebrates the advent of the new season, spring. He creates the imagery of the spring peeled out of the winter. The old season is giving birth to new season.

The nature had been sleeping in the cold and gloomy winter and now the freshness of the new season sparked a new life in it. The birds, the houses, the gardens and the whole nature has joined to welcome the spring. Seeing this transformation the poet is so happy that he himself transcends into childhood.

Here Larkin highlights the difference between innocence and experience. He presents an innocent watching the adults laughing and reconciling. How he begins to feel happy though he understands nothing. This is the innocence of the child that his happiness lies in the happiness of others.
The poet has tried to bring out the difference between two seasons and the two stages of human life.

इस बात का निर्णय लेना कठिन है कि कवि तुलना करने की कोशिश कर रहा है अथवा वह एक सम्बन्ध दिखाने की कोशिश कर रहा है। अपनी कविता 'Coming' में फिलिप लारकिन नंये मौसम के आगमन का जश्न मनाता है। वह एक कल्पना को जन्म देता है कि सर्दियों को छील कर बसन्त बाहर आता है। पुराना मौसम एक नये मौसम को जन्म दे रहा है।

प्रकृति ठण्डी और नीरसता से भरी हुई सर्दियों में सो रही थी और अब नये मौसम की ताजगी ने इसमें एक नया जीवन जगमगा दिया है। पक्षी, घर, बगीचे और पूरी प्रकृति बसंत  का स्वागत करने के लिये शामिल हो गई हैं। ऐसे परिवर्तन को देखकर कवि इतना प्रसन्न हो उठता है कि वह स्वयं अपने बचपन में पहुँच जाता है।

यहाँ पर लारकिन मासूमियत और अनुभव के बीच अन्तर पर प्रकाश डालता है। वह एक ऐसे मासूम को प्रस्तुत करता है जो वयस्क लोगों को हँसते हुए और सामंजस्य बैठाते हुए देख रहा है। चाहे भले ही वह कुछ नहीं समझता है परन्तु फिर भी वह किस प्रकार से खुशी का अनुभव करता है। यह बच्चे की मासूमियत ही है कि उसकी खुशी दूसरों की खुशी में निहित है। कवि ने दो मौसमों के बीच में और मानव जीवन की दो अवस्थाओं के बीच में अन्तर समझाने की कोशिश की है। 

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Question 5. 
How do you respond to these lines?
Light, chill and yellow, Bathes the serene
Foreheads of houses. 
आप इन पंक्तियों का उत्तर किस प्रकार से देते हैं?
प्रकाश, ठंडा और पीला, घरों के सामने का शान्त
भाग स्नान कराना। 
Answer:
The poem “Coming' by Philip Larkin is dedicated to the beauty of the spring. Larkin creates a beautiful evening scenery. The longer evenings just before the spring are presented. Chilly and yellow light of the setting sun is falling on the front sides of the houses. The reader is imparted with beautiful imagery of the whole environment sitting serenely and enjoying the sun going down as the spring beckons. It feels like whole nature has come alive in the lovely evening and join the party to welcome the coming of the spring.

फिलिप लारकिन के द्वारा लिखी गई कविता ‘Coming' बसन्त की सुन्दरता के लिये समर्पित है। लारकिन शाम के एक सुन्दर दृश्य का निर्माण करता है। बसन्त के ठीक पहले की शाम के दृश्य को प्रस्तुत किया जाता है। डूबते हुए सूर्य की ठण्डी और पीली रोशनी मकानों के आगे वाले भाग पर पड़ रही है। जैसे ही बसंत के आने का संकेत होता है वैसे ही पाठकों को सम्पूर्ण पर्यावरण की एक सुन्दर कल्पना प्रस्तुत की जाती है जिसमें बैठकर डूबते हुए सूर्य का शान्त भाव से आनन्द लिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सुन्दर शाम के समय में सम्पूर्ण प्रकृति ही जीवित हो उठी हो और साथ मिलकर बसन्त के आगमन का स्वागत कर रही हो।

Question 6.
Comment on the use of the phrase "fresh-peeled voice'. 
'ताजा छिली हुई आवाज' वाक्यांश के प्रयोग पर टिप्पणी करिये। 
Answer:
Larkin uses the 'fresh-peeled voice' of the thrush as an adjective to beautify the new season, the spring. The phrase describes the freshness and sharpness of the thrush's humming. This freshness is symbolic of the freshness that has dissolved in the air with the advent of the new season that the poet celebrates. The thrush sings sitting in a laurel surrounded in the deep bare garden. 

It hums repeatedly that it will be spring soon. This singing marks an astonishing effect on the brickwork of the houses. The poet is transformed into a child. He probably draws a parallelism between the freshness of the bird's song and the innocence of the child. The 'fresh-peeled voice' is symbolic of the spring coming after winter. It appears as if the winter would be giving birth to the spring.

लारकिन थ्रश की 'ताजा छिली हुई आवाज' का प्रयोग बसंत जो कि एक नया मौसम है उसकी सुन्दरता का वर्णन करने के लिये एक विशेषण के रूप में करता है। यह वाक्यांश थ्रश पक्षी की गुनगुनाहट की ताजगी और तीव्रता का वर्णन करता है। यह ताजगी उस ताजगी के लिये प्रतीकात्मक है जो नये मौसम के आगमन के साथ हवा में घुल-मिल गई है और जिसका जश्न कवि मना रहा है।

एक गहन और सहज बाग में चारों ओर से घिरी हुई चमकदार पत्तियों वाली किसी सदाबहार झाड़ी में बैठकर थ्रश पक्षी गा रहा है। यह बार-बार गुनगुनाता है कि बसन्त आ रहा है। इस गीत का ईंट के बने हुए भवनों पर आश्चर्यजनक प्रभाव उत्पन्न होता है। कवि अपने को एक बच्चे के रूप में परिवर्तित पाता है। वह सम्भवतः पक्षी के गीत की ताजगी और बच्चे की मासूमियत के बीच में एक समानान्तर तुलना बनाता है। ताजी छिली हुई आवाज सर्दी के पश्चात् बसन्त के आने के लिये प्रतीकात्मक है। ऐसा लगता है जैसे कि मानो सर्दी बसन्त को जन्म दे रही हों।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

RBSE Class 11 English Coming Important Questions and Answers

Question 1. 
What is the main theme and atmosphere of Philip Larkin's 'Coming' and what does the poem symbolize?
फिलिप लारकिन की कविता 'Coming' का मुख्य कथानक और वातावरण क्या है और कविता किस बात का प्रतीक है?
Answer: 
“Coming' by Philip Larkin is a poem about the arrival of spring and the feelings of excitement and joy that come with it. The poem's theme is based on the idea of renewal and joy that come with the birth of the spring. Spring, a metaphor for new life, is something that the poet looks forward after the harshness of winter. The theme of renewal and cycle of new life and joy comes through the mood and atmosphere the poet creates.

फिलिप लारकिन के द्वारा लिखी गई ‘Coming' बसन्त के आगमन के बारे में एक कविता है और यह कविता अपने साथ लाए हुए उल्लास एवं हर्ष की एक भावना है। कविता का कथानक उस नवीनीकरण और आनन्द के विचार पर आधारित है जो बसन्त के उद्भव के साथ आता है। बसन्त जो नये जीवन का एक रूपक है कुछ ऐसा है जिसके लिये कि कवि जाड़े की कठोरता के पश्चात् आशा कर रहा है। नवीनीकरण का कथानक और नये जीवन व आनन्द का चक्र उस मानसिकता और वातावरण के माध्यम से प्राप्त होता है जिसका सृजन यह कवि करता है।

Question 2.
How does the poet feel when he hears the thrush sing? 
थ्रश पक्षी को गाते हुए सुनकर कवि कैसा महसूस करता है?
Answer:
When the thrush suddenly starts singing in its fresh-peeled voice and announces the coming of spring, an atmosphere of excitement and joy is created. The memories of a cold, bleak winter give way to the hopes of a joyous, pleasant season. However, the poet feels a child-like joy in the advent of a new season. Like a child, he reconciles himself to the feelings of joy that others have. He starts to be happy when he sees others laughing with joy.

जब थ्रश नामक पक्षी अचानक उसकी ताज़ी, मधुर आवाज में गाना शुरू कर देता है और बसंत के आगमन की घोषणा कर देता है तो उत्तेजना एवं हर्ष का वातावरण बन जाता है। ठण्डी, उदासी भरी सर्द ऋतु की यादें, प्रसन्नता भरी, आनन्ददायक ऋतु की आशाओं के लिए स्थान छोड़ देती हैं। किन्तु कवि नई ऋतु के आगमन में बाल-सुलभ आनन्द महसूस करता है। बालक के समान वह आनन्द की उन अनुभूतियों के साथ समझौता कर लेता है, जिस आनन्द को अन्य लोग महसूस करते हैं । वह प्रसन्नता महसूस करने लगता है जब वह अन्य लोगों को प्रसन्नता के साथ हँसते हुए देखता है।

Seen Passages

Read the following stanzas carefully and follow the questions set thereon keeping the answers in mind :

Stanza-1

On longer evenings, 
Light, chill and yellow, 
Bathes the serene
Foreheads of houses. 
A thrush sings,
Laurel-surrounded 
In the deep bare garden,
its fresh-peeled voice
Astonishing the brickwork. 

Questions : 
1. The foreheads of the houses are serene. Why?
मकानों के सामने के भाग शान्त हैं। क्यों? 

2. What is a laurel?
लॉरेल क्या होता है? 

3. What is suggested by the phrase 'the deep bare garden'?
'The deep bare garden' वाक्यांश का क्या अर्थ प्रतीत होता है? 

4. What does the poet mean by “Its fresh-peeled voice....brickwork”?
कवि का तात्पर्य “Its 'Its fresh-peeled voice....brickwork' से क्या है? 
Answers : 
1. The foreheads of the houses are serene because no activity is seen there.
मकानों के सामने के भाग शान्त हैं क्योंकि वहाँ कोई भी गतिविधि नहीं देखी जा रही है। 

2. Laurel is a bush with smooth, shining leaves.
लॉरेल एक प्रकार की झाड़ी होती है जिसकी पत्तियाँ चिकनी एवं चमकदार होती हैं। 

3. The phrase 'the deep bare garden' suggests that the garden is dense with trees that have no leaves at this time of the season. 
वाक्यांश 'the deep bare garden' का अर्थ यह प्रतीत होता है कि बगीचा वृक्षों से परिपूर्ण है और इस समय वे वृक्ष पत्तियों से विहीन हैं। 

4. The poet means that the fresh, soft and sweet voice of the thrush surprises the residents of the houses made of brick. 
कवि का तात्पर्य है कि थ्रश की ताज़ा, कोमल और मधुर आवाज़ ईंट से बने घटों के निवासियों को आश्चर्यचकित करती है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Stanza-2.

It will be spring soon,
It will be spring soon 
And I, whose childhood
Is a forgotten boredom, 
Feel like a child
Who comes on a scene 
Of adult reconciling,
And can understand nothing 
But the unusual laughter,
And starts to be happy. 

Questions : 
1. What does the repetition of the line 'It will be spring soon' show?
"It will be spring soon' पंक्ति का दोहराया जाना क्या प्रदर्शित करता है? 

2. Whose childhood is a forgotten boredom'?
किसका बचपन 'भुला दिया गया उबाऊपन है'? 

3. What does the poet mean by adult reconciling'?
कवि का तात्पर्य 'adult reconciling' से क्या है?

4. When does a child start to be happy?
एक बालक कब प्रसन्न होना शुरू करता है? 
Answers : 
1. The repetition of the line shows the joy of a child-like inclination.
इस पंक्ति का दोहराया जाना उस आनन्द को प्रदर्शित करता है जिसे बालकों जैसी रुचि वाले लोग महसूस करते हैं। 

2. It is the poet's childhood that is 'a forgotten boredom'. 
कवि का बचपन ही 'भुला दिया गया उबाऊपन है'। 

3. A child is innocent. He does not understand why others or adults are happy. He feels happy and joyful when others do so. 
एक बालक अबोध होता है। वह नहीं समझता कि दूसरे लोग अथवा वयस्क लोग क्यों प्रसन्न हैं। वह प्रसन्न महसूस करता है जब अन्य लोग भी ऐसा ही करते हैं। 

4. A child is innocent and ignorant of what makes others happy. He is, therefore, happy when he sees others laughing and expressing their happiness. 
बालक अबोध एवं अज्ञानी होता है। वह नहीं जानता कि दूसरे लोग किस कारण से प्रसन्न होते हैं। इसलिए वह स्वयं भी प्रसन्न हो जाता है जब वह दूसरों को हँसते एवं प्रसन्नता व्यक्त करते देखता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Coming Summary and Translation in Hindi

About the Poet

Philip Larkin (1922-1985) was born in Coventry, England. He is well-known as a leader of 'Movement' in English Poetry in the fifties. The principal works of Philip Larkin are The North Ship, The Less Deceived, The Whitsun Weddings and High Windows. His themes-love, change, disenchantment, the mystery, the inexplicableness of the poet's survival and death's inevitability - are universally liked by the readers. The given poem has been taken from the volume, The Less Deceived, which establishes a kinship with the environment.

कवि के बारे में

फिलिप लारकिन (1922-1985) का जन्म इंग्लैण्ड के कौवेन्ट्री में हुआ था। वे पचासवें दशक में अंग्रेजी काव्य साहित्य में 'मूवमेन्ट' के अग्रणी कवि के रूप में सुविख्यात रहे हैं। फिलिप लारकिन की प्रमुख रचनाएँ - 'The North Ship', 'The Less Deceived', 'The Whitsun Weddings' और 'High Windows' हैं। उनकी कथावस्तुओं में प्रेम, परिवर्तन, विरक्ति, रहस्य, कवि के अस्तित्व का बचे रहना, और मृत्यु की अनिवार्यता पाठकगणों के द्वारा सार्वभौमिक रूप से पसन्द की गई हैं। प्रस्तुत कविता उनकी पुस्तक 'The Less Deceived' से ली गई है। यह कविता पर्यावरण के साथ सम्बन्ध को स्थापित करती है।

About the Poem

“Coming' by Philip Larkin is a poem. about the arrival of spring and the feeling of contentment that come with it. The poet speaks of the long winter with its chill and long evenings. Then a thrush sings indicating the arrival of spring. The voice of the bird astonishes those who are inside the houses and who are cheering about the coming of spring. 

The repeated lines about the advent of the spring shows the utmost joy of the children. This makes the poet remember his own days of childhood. He wants to forget those boring days. He tries to reconcile with the adult. He understands nothing about his childhood but feels happy.Overall Philip Larkin produces a memorable poem with the song of the thrush, astonishing brickwork, unusual laughter. “Coming’ is a simple, yet wonderfully meaningful poem that is universal and can be connected with every human being.

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

कविता के बारे में

फिलिप लारकिन के द्वारा लिखी गई ‘Coming' बसन्त के आगमन के बारे में एक कविता है और सन्तुष्टि की एक भावना है जो बसन्त के साथ ही आती है। कवि लम्बे समय तक चलने वाले जाड़े की ऋतु के बारे में बोलता है कि तब शामें ठण्डी और लम्बी हुआ करती थीं। फिर थ्रश नाम का एक पक्षी गाता है।

यह इस बात की ओर संकेत करती है कि बसन्त का आना हो रहा है। इस पक्षी की आवाज उन्हें अचम्भित कर जाती है जो घरों के अन्दर हैं और जो बसन्त के आने की खुशियाँ मना रहे हैं। बसन्त के आगमन के लिये बार-बार दोहराई जाती हुई पंक्तियाँ बच्चों के अत्यधिक आनन्द को दर्शाती हैं। इससे कवि को अपने बचपन के दिनों की याद आ जाती है। वह उन नीरस दिनों को भूल जाना चाहता है। वह वयस्क लोगों के साथ ताल-मेल बैठाने की कोशिश करता है।

वह अपने बचपन के बारे में कुछ समझ नहीं पाता है लेकिन वह खुशी का अनुभव करता है। कुल मिलाकर फिलिप लारकिन ने एक स्मरणीय कविता लिखी है जिसमें थ्रश पक्षी के गीत हैं, आश्चर्यचकित हो जाने वाले ईंटों के भवन हैं, अस्वाभाविक हँसी है। 'Coming' एक साधारण-सी परन्तु अद्भुत रूप से अर्थपूर्ण कविता है जो सार्वभौमिक है और जिसका प्रत्येक मनुष्य से सम्बन्ध हो सकता है।

Stanzas of the Poem with Word-Meanings and Hindi Translation

Stanza-1

On longer evenings,
Light, chill and yellow,
Bathes the serene
Foreheads of houses.
A thrush sings,
Laurel-surrounded
In the deep - bare garden,
Its fresh-peeled voice
Astonishing the brickwork.
(Page 111) 

कठिन शब्दार्थ-chill (चिल्) = coldness (ठंडक)। serene (सरीन्) = calm (शान्त)। foreheads (फॉहेड्स) = front sides (सामने का भाग)। thrush (थ्रश्) = a kind of bird (एक प्रकार का पक्षी)। Laurel (लॉरेल) = a kind of evergreen shrub with shiny leave (चमकदार पत्तियों वाली एक सदाबहार झाड़ी/पौधा)। bare (बेअ(र)) = looking in the most basic or natural form (बहुत ही मूल और प्राकृतिक रूप में दिखने वाला)। fresh-peeled (फ्रेश्-पील्ड) = fresh, soft and sweet (सुमधुर)। astonishing (अस्टॉनिशिङ्) = surprising (अचम्भित करना, आश्चर्यचकित कर देना)। brickwork (ब्रिक्वक्) = the houses made of bricks (इंटों के बने हुए मकान)।

हिन्दी अर्थ-लम्बी-लम्बी शामें होती थीं। शाम के समय की ठण्डी-ठण्डी पीली-सी रोशनी शान्त खड़े हुए मकानों के सामने के भागों को निमग्न कर रही थी। तभी एक थ्रश नाम का पक्षी गाने लगता है। चमकदार पत्तियों वाली झाड़ियों के द्वारा चारों ओर से घिरा हुआ वह गहन और प्राकृतिक रूप में दिखने वाला बगीचा इस पक्षी के गाने की आवाज से भर उठता है। इस पक्षी की सुमधुर वाणी इंटों से बने हुए भवनों के अन्दर रहने वाले लोगों को चकित कर देती है। भाव यह है कि ठण्डी सर्द ऋतु का समापन होता है और बसन्त ऋतु का आगमन होता है।

RBSE Solutions for Class 11 English Woven Words Poem 3 Coming

Stanza-2.

It will be spring soon,
It will be spring soon
And I, whose childhood
Is a forgotten boredom, 
Feel like a child
Who comes on a scene 
Of adult reconciling,
And can understand nothing 
But the unusual laughter,
And starts to be happy.
 (Page 111)

कठिन शब्दार्थ - boredom (बॉडम्) = uninteresting time period (कष्टप्रद उबाऊ नीरस समय अवधि)। reconciling (रेकन्साइलिङ्) = harmonizing (ताल-मेल बैठाना) | unusual (अन्यूशुअल) = uncommonly extraordinary (असामान्य रूप से असाधारण)।

हिन्दी अर्थ-बसन्त जल्दी ही आयेगा, बसन्त जल्दी ही आयेगा। और मैं हूँ जिसका कि बचपन एक भूला हुआ कष्टप्रद नीरस समय काल रहा है, वह मैं खुशी का अनुभव एक बच्चे के समान कर रहा हूँ। ऐसा दृश्य है कि वह बच्चा वयस्कों के साथ ताल-मेल बैठाने को आगे बढ़ रहा है। वह बच्चा एक असामान्य-सी असाधारण हँसी के अलावा और कुछ नहीं समझ पा रहा है और वह खुश होना शुरू कर देता है।

Bhagya
Last Updated on Aug. 18, 2022, 4:58 p.m.
Published Aug. 17, 2022