Answer the following questions in about 80 words each :
Question 1.
Why did Lencho call the rain-drops "new coins"?
लेन्चो ने बरसात की बूंदों को 'नये सिक्के' कहकर क्यों पुकारा?
Answer:
Lencho lived with his family in a valley in which a river flowed. He was a farmer and his field of corn could be seen from his house situated on the top of a low hill. He badly needed a downpour or at least a shower for the crop of corn growing in his field. He had been looking at the north-east sky for any signs of rain. Luckily, rain-drops started falling. Lencho was greatly elated. He compared these drops to new coins falling from the sky. To him, the big drops of rain were ten cent coins and the little ones were five.
लेन्चो अपने परिवार के साथ एक घाटी में रहता था जिसमें एक नदी बहती थी। वह एक किसान था और उसके खेत को उसके घर से देखा जा सकता था जो एक नीची पहाड़ी की चोटी पर स्थित था। उसे भारी बरसात अथवा कम से कम एक बौछार की अत्यधिक आवश्यकता उसकी फसल के लिए थी जो उसके खेत में उग रही थी। वह काफी समय से उत्तर-पूर्व दिशा के आकाश की ओर देखता रहा था ताकि बरसात के कोई संकेत मिल सकें। सौभाग्य से, बरसात की बूंदें गिरना शुरू हो गईं। लेन्चो अत्यधिक प्रसन्न हो गया। उसने बरसात की बूंदों की तुलना 'नये सिक्कों' से की, जो आकाश से गिर रहे थे। उसके अनुसार, बरसात की बड़ी बूंदें दस सेंट के सिक्के थे और छोटी बूंदें पाँच सेन्ट के सिक्के ।
Question 2.
How was Lencho's hope for a good crop dashed to the ground?
अच्छी फसल के लिए लेन्चो की उम्मीद किस प्रकार टूट गई?
Answer:
Lencho was waiting for a heavy rain or atleast a shower for his crop. He had been looking at the north-east sky all morning for signs or rain. Lencho hopefully predicted that they were going to get some water. They did get water. Big drops of rain began to fall. To Lencho, the big drops of rain were nothing less than new coins falling from the sky. However, God willed otherwise. Suddenly, a strong wind began to blow and along with the rain very large hailstones began to fall. The corn in his field was totally destroyed. His hope for a good crop was dashed to the ground.
लेन्चो अपनी फसल के लिए एक भारी बरसात अथवा कम से कम एक बौछार का इन्तजार कर रहा था। वह पूरी सुबह उत्तर-पूर्व के आकाश की ओर बरसात के संकेतों के लिए देखता रहा था। लेन्चो ने आशा के साथ भविष्यवाणी की थी कि उन्हें थोड़ी-बहुत बरसात मिलेगी। उन्हें पानी अवश्य मिला। बरसात की बड़ी बूंदें गिरने लगीं। लेन्चो के लिए बड़ी-बड़ी बरसात की बूंदें नये सिक्कों से कम नहीं थीं, जो आकाश से गिर रहीं थीं। तथापि ईश्वर की मर्जी कुछ और ही थी। अचानक एक जोरदार हवा बहने लगी और बरसात के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। खेत में उग रही फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। अच्छी फसल की उसकी आशा बिखर गई।
Question 3.
Why was Lencho's soul filled with sadness?
लेन्चो की आत्मा उदासी से क्यों भर गई?
Answer:
Lencho wanted a good rain for his crops. Fortunately, he got the rain in the beginning and was excited. He called the rain-drops new coins of ten and five cents. However, he was soon disappointed. A strong wind began to blow and along with the rain fell hailstones. The hailstones fell for such a long time and in such a large amount that his whole crop was destroyed completely. The fact that the hailstones had left nothing for his family to eat and that all their labour had gone waste, made him sad.
लेन्चो को अपनी फसल के लिए एक अच्छी बरसात की चाह थी। सौभाग्य से, प्रारम्भ में उसे बरसात मिली और वह अत्यधिक प्रसन्न हो गया। किन्तु वह शीघ्र ही निराश हुआ। एक जोरदार हवा बहने लगी और हवा के साथ ओले गिरने लगे। ओले इतनी देर तक और इतनी मात्रा में गिरे कि उसकी सारी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इस तथ्य ने कि ओलों ने उसके परिवार के लिए खाने हेतु कुछ भी नहीं छोड़ा था और कि उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई थी, उसे उदास कर दिया।
Question 4.
What was Lencho's only hope after his crop was ruined by the hailstones.
ओलों द्वारा उसकी फसल को नष्ट कर दिए जाने के बाद लेन्चो की एकमात्र उम्मीद क्या थी?
Answer:
After his crop was ruined totally by a hailstones, Lencho was heartbroken. The prospect of coming starvation made him full of sorrow and sadness. In such a situation, his only hope was, a help from God. He firmly believed in God's grace towards a man in trouble. The saying “No one dies of hunger” gave him much-needed hope and encouragement. His faith in God's help gave him so much courage that he wrote a letter to God to ask for his help.
ओलों के तूफान के द्वारा जब लेन्चो की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया तो लेन्चो का दिल टूट गया। आगे आने वाली भुखमरी की सम्भावना ने उसे दु:ख एवं उदासी से भर दिया। ऐसी स्थिति में उसकी एकमात्र उम्मीद थी, ईश्वर से मदद। वह कष्ट में पड़े व्यक्ति के प्रति ईश्वर की कृपा में पूर्ण आस्था रखता था। इस कहावत ने कि, "कोई भी भूख से नहीं मरता", उसे आवश्यक आशा एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। ईश्वर की सहायता में उसकी आस्था ने उसे इतना साहस दिया कि उसने ईश्वर से सहायता माँगने हेतु पत्र लिख दिया।
Question 5.
How can you say that Lencho had an unflinching faith in God?
आप कैसे कह सकते हैं कि लेन्चो ईश्वर में अटूट श्रद्धा रखता था?
Answer:
When Lencho's crop was completely ruined by the hailstones, he had nowhere to go for help. At such a moment, he remembered the dictum that no one dies of hunger. It meant that God provides for all his creatures. His only hope lay in God's help. He wrote a letter to God describing the trouble he was in and asking for a hundred pesos in order to sow his field again. He received seventy pesos. He showed no surprise on seeing the money. This shows his unflinching faith in God. Not only this, he wrote another letter for the rest of the money.
जब लेन्चो की फसल को पूरी तरह से ओलों ने नष्ट कर दिया तो वह सहायता के लिए कहीं भी नहीं जा सकता था। ऐसे समय में उसे वह कहावत याद आ गई कि भूख से कोई नहीं मरता है। इसका तात्पर्य यह था कि ईश्वर अपने सभी प्राणियों का भरण-पोषण करता है। उसकी एकमात्र आशा थी, ईश्वर की सहायता। उसने ईश्वर के नाम एक पत्र लिख दिया जिसमें उसने अपने संकट के बारे में लिखा और अपने खेत की पुनः बुवाई करने के लिए एक सौ पेसोज की माँग की। उसे सत्तर पेसोज मिले। उसे धनराशि देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। इससे ईश्वर के प्रति उसकी अटूट श्रद्धा दिखाई देती है। इतना ही नहीं, उसने शेष राशि के लिए एक और पत्र लिख दिया।
Question 6.
Did Lencho receive any reply to his letter to God? What was it?
क्या लेन्चो को ईश्वर को लिखे उसके पत्र का कोई उत्तर मिला? यह उत्तर क्या था?
Answer:
Yes, he did received a reply to his letter to God. As soon as the postman opened the mailbox, he saw the letter and the address on it. He was surprised that the letter was addressed to God. He laughed heartily on the stupidity of the writer. The postmaster too, broke out laughing. But soon he became serious. He was greatly impressed by the faith of the writer in God. He was kind and amicable by nature. He read the letter and resolved to answer it. He wanted to keep the writer's faith in God intact. He, his employees and friends collected 70 pesos and sent the amount to Lencho.
हाँ, उसे ईश्वर को लिखे गए उसके पत्र का उत्तर मिला। ज्योंही पोस्टमैन ने मेलबॉक्स को खोला, उसने पत्र तथा इस पर लिखे पते को पढ़ा। उसे आश्चर्य हुआ कि पत्र ईश्वर को सम्बोधित किया गया था। वह लेखक की मूर्खता पर दिल खोलकर हँसा। पोस्टमास्टर भी हँसा। लेकिन शीघ्र ही वह गम्भीर हो गया। वह पत्र-लेखक की ईश्वर में आस्था से अत्यधिक प्रभावित हुआ। वह मैत्रीभाव रखने वाला एवं दयालु व्यक्ति था। उसने पत्र को पढ़ा तथा इसका उत्तर देने का निश्चय किया। वह चाहता था कि लेखक की श्रद्धा ईश्वर में बनी रहे। उसने, उसके सहकर्मियों तथा मित्रों ने 70 पेसोज एकत्र किए और इस रकम को लेन्चो के पास भेज दिया।
Question 7.
How did Lencho react after receiving the money?
धन प्राप्त करने के बाद लेन्चो की क्या प्रतिक्रिया थी?
Answer:
After writing a letter to God, Lencho went to the post office to know if he had been answered. The postman gave him an envelope which contained money. On receiving the money, he did not show any surprise. He firmly believed that it was God who had sent him the money. When he counted the money, he found that it was only 70 pesos in place of a hundred pesos that he had asked for. Suspecting a human hand behind that mistake, he became angry. He wrote another letter to God to send him the rest of the money, not through mail as, he thought, the post office employees were a bunch of crooks.
ईश्वर को पत्र लिखने के बाद लेन्चो पोस्ट ऑफिस गया, यह जानने के लिए कि क्या उसके लिए उत्तर आया था। पोस्टमैन ने उसे एक लिफाफा दिया, जिसमें धनराशि थी। धनराशि प्राप्त करने पर उसने कोई आश्चर्य प्रकट नहीं किया। उसका दृढ़ विश्वास था कि ईश्वर ने ही उसे धनराशि भेजी थी। जब उसने धनराशि को गिना तो उसने पाया कि ये केवल 70 पेसोज थे, न कि 100 पेसोज जो उसने माँगे थे। इस गलती के पीछे किसी मनुष्य का हाथ होने का संदेह करते हुए वह क्रोधित हो गया। उसने ईश्वर को एक पत्र और लिख दिया कि वह शेष धनराशि भेज दे, डाक से नहीं, क्योंकि वह सोचता था कि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी बेईमान लोगों का एक समूह था।
Question 8.
What are the ironical situations in the story, 'A Letter to God'?
कहानी 'A Letter to God' में विडम्बनात्मक परिस्थितियाँ कौन-कौनसी हैं?
Answer:
An ironical situation is one when what is expected as a matter of course is reverse and just the opposite takes place. Lencho expects and predicts a good rain for his corn. However, along with the rain come hailstones that destroy all his crop. Similarly, the postmaster resolves to help Lencho by sending him money on behalf of God and thus keep Lencho's faith in God intact. However, instead of receiving any thanks from Lencho, he and his staff are labelled as crooks by Lencho.
एक विडम्बनात्मक परिस्थिति तब होती है जब अपेक्षित स्थिति के स्थान पर विपरीत स्थिति बन जाती है। लेन्चों एक अच्छी बरसात की अपेक्षा एवं भविष्यवाणी अपनी फसल के लिए करता है। किन्तु बरसात के साथं ओले गिर जाते हैं जो उसकी फसल को नष्ट कर डालते हैं। इसी प्रकार पोस्टमास्टर दृढ़ निश्चय करता है कि वह ईश्वर की ओर से धन भेजकर लेन्चो की मदद करेगा और इस प्रकार ईश्वर में लेन्चो की श्रद्धा को सुरक्षित बना देगा। किन्तु लेन्चो की ओर से कोई धन्यवाद पाने के स्थान पर उसे तथा उसके सहकर्मियों को लेन्चो बेईमान लोगों की संज्ञा दे देता है।
Question 9.
Draw a character-sketch of Lencho. लेन्चो का चरित्र-चित्रण कीजिए।
Answer:
Lencho is a hard working farmer who lives in a valley atop a low hill. He wishes for a good rain for his corn growing in his fields. Looking at the northeast sky, he predicts rain. The rain comes and Lencho welcomes it. However, the rain is accompanied by hail that destroys his crop totally. He seeks help from God by writing him a letter. The postmaster and his staff collect some money and help Lencho. But Lencho thinks that they had kept back a part of it with themselves and calls them a bunch of crooks. Lencho is thus a hard working man, a firm believer in God, but a poor judge of men.
लेन्चो एक परिश्रमी किसान है जो एक घाटी में एक नीचे पहाड़ी की चोटी पर रहता है। वह अपने खेतों में उग रहे अनाज के लिए अच्छी बरसात की कामना करता है। उत्तर-पूर्व के आकाश की ओर देखकर वह बरसात की भविष्यवाणी करता है। बरसात आती है और लेन्चो इसका स्वागत करता है। किन्तु बरसात के साथ ओले भी आते हैं जो उसकी फसल को पूरी तरह नष्ट कर देते हैं। वह ईश्वर से मदद माँगता है, उसे एक पत्र लिखकर। पोस्टमास्टर तथा उसके कर्मचारी कुछ पैसा एकत्र करते हैं और लेन्चो की मदद करते हैं। लेकिन लेन्चो सोचता है कि उन लोगों ने इस रकम का एक भाग स्वयं के पास रख लिया था और उन्हें बेईमान लोगों का समूह बता देता है। इस प्रकार, लेन्चो एक परिश्रमी व्यक्ति है, ईश्वर में दृढ़ आस्था रखता है, किन्तु मनुष्यों की परख उसे नहीं है।
Question 10.
Draw a character-sketch of the postmaster.
पोस्टमास्टर का चरित्र-चित्रण कीजिए।
Answer:
The postmaster is a fat, amiable fellow. When the postman brings to him the letter that Lencho had addressed to God, he breaksout laughing. But, soon he becomes serious. He is greatly impressed by Lencho's faith in God. He resolves to keep it intact. He decides to answer Lencho's letter. It is not an easy task. It is a matter of a hundred pesos. Lencho has asked God for this amount. The postmaster asks his employees and friends to donate 'for an act of charity.' He himself gives a part of his salary. Unluckily he with his staff is suspected by Lencho of having kept back a part of money sent by God.
पोस्टमास्टर एक मोटा, मिलनसार व्यक्ति है। जब डाकिया उसके पास उस पत्र को लेकर आता है जिसे लेन्चो ने ईश्वर को सम्बोधित किया था, वह हँस पड़ता है। किन्तु शीघ्र ही वह गम्भीर हो जाता है। वह ईश्वर में लेन्चो की आस्था से अत्यधिक प्रभावित हो जाता है। वह निश्चय कर लेता है कि वह इसे (आस्था को) सुरक्षित बनाए रखेगा। वह लेन्चो के पत्र का उत्तर देने का निश्चय कर लेता है। यह कोई आसान काम नहीं है। यह एक सौ पेसोज का मामला है। लेन्चो ने यह रकम ईश्वर से मांगी है। पोस्टमास्टर उसके कर्मचारियों तथा मित्रों से 'दान के कार्य में धन दान करने का निवेदन करता है। वह स्वयं भी अपने वेतन का एक भाग दे देता है। दर्भाग्य से वह तथा उसके स्टाफ के लोगों पर लेन्चो संदेह करता है कि उन्होंने ईश्वर द्वारा भेजे गए धन के एक भाग को स्वयं के लिए रख लिया है।
Question 11.
Comment on the aptness of the title of the story 'A Letter to God'. कहानी 'A Letter to God' के शीर्षक के औचित्य के बारे में एक टिप्पणी लिखिए।
Answer:
The title of the story ‘A Letter to God' is apt. The protagonist of story (Lencho) writes a letter to God. Lencho, a hard working farmer, gets his crop of corn destroyed by hailstones. In his helplessness, he decides to write a letter to God, his only hope, to send him a hundred pesos. He drops the letter into the mailbox. Now the same letter to God falls into the hands of the postman and, later into the hands of the postmaster. Thus the post office staff also gets involved in the progress of the story. The postmaster resolves to help Lencho with money. The postmaster and his staff are able to collect only 70 pesos. Thus it is the letter that advances the story.
कहानी 'A Letter to God' का शीर्षक उपयुक्त है। कहानी का मुख्य पात्र लेन्चो ईश्वर को एक पत्र लिखता है। लेन्चो एक परिश्रमी किसान है और उसकी फसल ओलों से नष्ट हो जाती है। अपनी विवशता की स्थिति में वह ईश्वर को पत्र लिखने का निश्चय करता है। ईश्वर ही उसकी एकमात्र आशा है। वह ईश्वर से 100 पेसोज की रकम भेजने का निवेदन करता है। वह उस पत्र को लैटर बॉक्स में डाल देता है। यही पत्र पोस्टमैन तथा बाद में पोस्टमास्टर के हाथों में आ जाता है। इस प्रकार पोस्ट ऑफिस का स्टाफ भी कहानी के आगे बढ़ने में शामिल हो जाता है। पोस्टमास्टर धन से लेन्चो की मदद करने का निश्चय कर लेता है। पोस्टमास्टर तथा उसके सहकर्मी केवल 70 पेसोज ही एकत्र कर पाने में सफल होते हैं । इस प्रकार यह पत्र ही कहानी को आगे बढ़ाता है।
Comprehension Passages
Passage 1
“Now we're really going to get some water, woman."
The woman who was preparing supper, replied, “Yes, God willing”. The older boys were working in the field, while the smaller ones were playing near the house until the woman called to them all, “Come for dinner”. It was during the meal that, just as Lencho had predicted, big drops of rain began to fall. In the north-east huge mountains of clouds could be seen approaching. The air was fresh and sweet. The man went out for no other reason than to have the pleasure of feeling the rain on his body, and when he returned he exclaimed, “These aren't raindrops falling from the sky, they are new coins. The big drops are ten cent pieces and the little ones are fives.”
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) The women called the boys to—
(a) Come and play inside the house.
(b) Go' and fetch water from the river.
(c) Come for dinner.
(d) Help her in the kitchen.
Answer:
(c) Come for dinner.
(ii) What had Lencho predicted?
(a) He had predicted a good crop.
(b) He had predicted rain.
(c) He had predicted falling of new coins from the sky.
(d) All the above.
Answer:
(b) He had predicted rain.
Question 2.
(i) How did Lencho show his joy over the falling of rain?
(ii) How did Lencho show the importance of rain for him?
Answer:
(i) He went out of his house to feel the pleasure of falling rain on his body. Also, he called the raindrops new coins.
(ii) He showed the importance of rain for him by saying that falling raindrops were new coins of ten cents and five cents.
Question 3.
(i) Find out the word from passage which means—coming nearer to'.
(ii) Give the opposite of 'fresh”.
Answers :
(i) approaching
(ii) stale
Passage 2
Not a leaf remained on the trees. The corn was totally destroyed. The flowers were gone from the plants. Lencho's soul was filled with sadness. When the storm had passed, he stood in the middle of the field and said to his sons, “A plague of locusts would have left more than this. The hail has left nothing. This year we will have no corn
That night was a sorrowful one.
“All our work, for nothing.”
“There's no one who can help us.”
“We'll all go hungry this year.”
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) Lencho's soul was filled with 'sadness because—
(a) Not a leaf remained on the trees.
(b) A plague of locusts had destroyed his corn.
(c) The storm had passed.
(d) The corn was totally destroyed by the hail.
Answer:
(d) The corn was totally destroyed by the hail.
(ii) What did Lencho fear after the corn had been destroyed
(a) He feared that his family would go hungry that year.
(b) He feared that locusts would destroy his corn the following year too.
(c) He feared that is friends would not help him.
(d) All the above.
Answer:
(a) He feared that his family would go hungry that year.
Question 2.
(i) What were Lencho's feelings when the hail stopped?
(ii) Which two forces mentioned in the passage can destroy crops?
Answer:
(i) Lencho felt that all their work had come to nothing and that they would all go hungry that year.'
(ii) The two forces mentioned in the passage are hails and a plague of locusts.
Question 3.
(i) Find out the word from the passage which means-—'infestation of pest'.
(ii) Give an opposite word for 'sadness'.
Answers :
(i) Plague
(ii) Happiness or joyfulness
Passage 3
ll through the night, Lencho thought only of his one hope: the help of God, whose eyes, as he had been instructed, see everything, even what is deep in one's conscience. Lencho was an ox of a man, working like an animal in the fields, but still he knew how to write. The following Sunday, at daybreak, he began to write a letter which he himself would carry to town and place in the mail. It was nothing less than a letter to God.
“God,” he wrote, “if you don't help me, my family and I will go hungry this year. I need a hundred pesos in order to sow my field again and to live until the crop comes, because the hailstorm......”
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) Whose help did Lencho hope for?
(a) The help of God.
(b) The help of his neighbours.
(c) The help of his friends.
(d) Nobody's help.
Answer:
(a) The help of God.
(ii) What did Lencho do to get the help of God?
(a) He prayed to God to help him.
(b) He wrote a letter to God.
(c) He got a neighbour to write a letter to God on his behalf. ....
(d) He asked his friend whether he should write a letter to God or not.
Answer:
(b) He wrote a letter to God.
Question 2.
(i) What did Lencho need money for?
(ii) Who did Lencho have faith in? How did he prove his faith?
Answer:
(i) He needed money to sow his field again and to live until the crop came.
(ii) His only hope was, the help of God. He had full faith in God. He proved his faith by writing a letter to God to help him.
Question 3.
(i) 'Write the word from the passage which means—“an inner sense of right and wrong'.
(ii) Give the opposite of - deep'.
Answers :
(i) Conscience
(ii) Shallow
Passage 4.
He wrote ‘To God' on the envelope, put the letter inside and, still troubled, went to town. At the post office, he placed a stamp on the letter and dropped it into the mailbox. One of the employees, who was a postman and also helped at the post office, went to his boss laughing heartily and showed him the letter to God. Never in his career as a postman had he known that address. The postmaster—a fat, amiable fellow—also broke out laughing, but almost immediately he turned serious and, tapping the letter on his desk, commented, “What faith! I wish I had the faith of the man who wrote this letter. Starting up a correspondence with God!”
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) The postman went to his boss laughing heartily because
(a) He had heard a joke from Lencho.
(b) Someone had addressed a letter to God.
(c) He had seen a funny sight.
(d) None of the above.
Answer:
(b) Someone had addressed a letter to God.
(ii) What idea did the postmaster form about the writer of the letter?
(a) The writer had great faith in God.
(b) The writer did not know the correct address.
(c) The writer was mad.
(d) All the above.
Answer:
(a) The writer had great faith in God.
Question 2.
(i) What had the postman never known in his career?:
(ii) What impressed the postmaster about the writer of the letter?
Answer:
(i) The postman had never known in his carrier a letter addressed to God.
(ii) The postmaster was greatly impressed by the faith of the man who wrote that letter.
Question 3.
(i) Find out the word from the passage which means—“friendly and pleasant in temperament'.
(ii) Give the opposite of 'serious'.
Answer :
(i) Amiable.
(ii) Playful or Jesting.
Passage 5.
So, in order not to shake the writer's faith in God, the postmaster came up with an idea: answer the letter. But when he opened it, it was evident that to answer it he needed something more than goodwill, ink and paper. But he stuck to his resolution: he asked for money from his employees, he himself gave part of his salary, and several friends of his were obliged to give something for an act of charity'. It was impossible for him to gather together the hundred pesos, so he was able to send the farmer only a little more than half. He put the money in an envelope addressed to Lencho and with it a letter containing only a single word as a signature : God.
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) What idea did the postmaster come up with?
(a) That he would answer the letter.
(b) That he would ignore the letter.
(c) That he would throw the letter into the dustbin.
(d) All the above.
Answer:
(a) That he would answer the letter.
(ii) Why did the postmaster need something more than goodwill, ink and paper?
(a) The writer had asked for a job which the postmaster did not have.
(b) The writer wanted to know the correct address of God.
(c) The writer had demanded 100 pesos.
(d) None of the above.
Answer:
(c) The writer had demanded 100 pesos.
Question 2.
(i) What resolution did the postmaster stick to?
(ii) How much money was the postmaster able to gather together.
Answer:
(i) The postmaster stuck to his resolution of keeping the faith of the writer in God intact. He could do so by answering the letter and fulfilling the writer's demand.
(ii) The postmaster was able to gather together only a little more than half the amount demanded.
Question 3.
(i) Bring out the word from the passage which means- obvious' or 'clear'.
(ii) Give an opposite word for— goodwill’.
Answers :
(i) Evident.
(ii) Ill will or malevolence.
Passage 6.
The following Sunday Lencho came a bit earlier than usual to ask if there was a letter for him. It was the postman himself who handed the letter to him while the postmaster, experiencing the contentment of a man who has performed a good deed, looked on from his office.
his confidence—but he became angry when he counted the money. God could not have made a mistake, nor could he have denied Lencho what he had requested.
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) What did the postmaster experience when the postman handed the letter to Lencho?
(a) He experienced dissatisfaction.
(b) He experienced a sense relief.
(c) He experienced a feeling of disgust.
(d) He experienced contentment over the good deed he had done.
Answer:
(d) He experienced contentment over the good deed he had done.
(ii) Why did Lencho not show any surprise on seeing the money?
(a) Because he had great confidence in God's goodness.
(b) Because God was bound to answer his request. ....
(c) Because he thought no man could help him.
(d) None of the above.
Answer:
(a) Because he had great confidence in God's goodness.
Question 2.
(i) Why did Lencho become angry when he counted the money?
(ii) What satisfaction did the postmaster feel?
Answer:
(i) Lencho became angry when he counted the money because he found it shorter in amount than what he had requested God to give him. He suspected the post office staff for this shortage.
(ii) The postmaster felt the satisfaction of having performed an act of goodness.
Question 3.
(i) .Give a synonym of - 'contentment'.
(ii) Give an antonym of - confidence'.
Answer:
(i) Satisfaction.
(ii) Diffidence.
Passage 7.
Immediately, Lencho went up to the window to ask for paper and ink. On the public writing-table, he started to write, with much wrinkling of his brow, caused by the effort he had to make to express his ideas. When he finished, he went to the window to buy a stamp which he licked and then affixed to the envelope with a blow of his fist.
The moment the letter fell into the mailbox the postmaster went to open it. It said: “God: Of the money that I asked for, only seventy pesos reached me. Send me the rest, since I need it very much. But don't send it to me through the mail because the post office employees are a bunch of crooks. Lencho.”
Tick (✓) the correct answers :
Question 1.
(i) Why did Lencho go up to the window for paper and ink?
(a) He wanted to write a letter to his friend.
(b) He wanted paper and ink for use at home.
(c) He wanted to write another letter to God.
(d) He wanted to impress upon the post office people that he knew how to write.
Answer:
(c) He wanted to write another letter to God.
(ii) Why did Lencho ask God not to send him the rest of the money through the mail?
(a) Because he distrusted the post office employees.
(b) Because the post office employees were dishonest.
(c) Because the post office used to deliver letters etc late.
(d) All the above.
Answer:
(a) Because he distrusted the post office employees.
Question 2.
(i) What did Lencho request God for in his second letter?
(ii) Why did Lencho call the post office employees a bunch of crooks?
Answer:
(i) He requested God to send him the rest of the money as he needed it very much.
(ii) He suspected that the post office employees had stolen 30 pesos from 100 pesos sent by God for him. Therefore, he called them bunch of crooks.
Question 3.
(i) 'Write a synonym of - "crooks”.
(ii) Write an antonym of - public.
Answer:
(i) Swindlers or cheats.
(ii) Private or personal.
A Letter to God Summary and Translation in Hindi
The house-the only.....................hungry this year.” (Pages 3-4-5)
कठिन शब्दार्थ : entire (इन्टाइअ(र्)) = सम्पूर्ण। valley (वैलि) = घाटी। crest (क्रेस्ट्) = शिखर। height (हाइट्) = ऊँचाई। river (रिव(र्)) = नदी, field (फील्ड्) = खेत। ripe (राइप) = पकी। corn (कॉन्) = अनाज/फसल। dotted (डॉट्ड) = बिन्दुकित। flowers (फ्लाउअज) = फूल । always (ऑल्वेज) = हमेशा/सर्वदा। promised (प्रॉमिस्ट) = संकेत दिया। harvest (हाविस्ट्) = फ़सल। earth (अॅथ्) = जमीन । downpour (डाउन्पॉ(र)) = भारी वर्षा । at least (ऐट लीस्ट) = कमसे-कम। shower (शाउअ(र)) = बौछार (वर्षा की)। throughout (श्रूआउट) = पूरे समय। knew (न्यू) = जानता था।
intimately (इन्टिमट्लि) = घनिष्ठता से। nothing else (नथिङ् एल्स्) = अन्य कुछ नहीं। but (बट्) = के सिवाय। towards (टवॉड्ज्) = की ओर । preparing (प्रिपेअरिङ्) = तैयार कर रही थी। supper (सपॅ(र)) = दिन का अन्तिम भोजन। replied (रिप्लाइड) = उत्तर दिया। willing (विलिङ्) = चाहा तो। until (अन्टिल) = जब तक कि। during (ड्युअरिङ्) = के दौरान। meal (मील) = भोजन। predicted (प्रिडिक्ट्ड) = भविष्यवाणी की। huge (यूज) = विशाल । approaching (अप्रोचिङ्) = आते हुए। reason (रीजन्) = कारण। pleasure (प्लेश(र)) = आनन्द। returned (रिटन्ड) = लौटा।
exclaimed (इक्स्क्ले म्ड) = भावावेश में कहा। raindrops (रेनड्रॉप्स) = वर्षा की बूंदें। coins (कॉइन्ज) = सिक्के। cent (सेन्ट) = एक डॉलर का सौवां भाग। expression (इक्स्प्रे श्न्) = मुद्रा। regarded (रिगाड्ड) = ध्यानपूर्वक देखा। draped (ड्रेप्ट) = लिपटे हुए। curtain (कॅट्न) = परदा/कोई भी ढकने या छिपाने वाली वस्तु। hailstones (हेल्स्टोन्स) = ओले। resemble (रिजेम्ब्ल ) = मेल खाना/सादृश्य लगना। .exposing (इक्स्पोजिङ्) = अनावृत करते हुए। collect (कॅलेक्ट्) = एकत्रित करना। frozen (फ्रोजन्) = जमा हुआ। pearls (पॅल्ज) = मोती (ओले)। salt (सॉल्ट) = नमक। destroyed (डिस्ट्रॉइड) = नष्ट कर दिया। soul (सोल) = आत्मा। storm (स्टॉम) = तूफान। passed (पास्ट) = गुजर गया। plague (प्लेग्) = कीट समूह। locusts (लोकॅस्ट्स ) = टिड्डियाँ। sorrowful (सॉरोफल) = दुःखपूर्ण।
हिन्दी अनुवाद :
वह घर—सम्पूर्ण घाटी में एकमात्र—एक नीची घाटी के शिखर पर अवस्थित था। इस ऊँचाई से कोई भी व्यक्ति नदी को और पकी फसल के खेत को जिसमें बिन्दुओं की तरह फूल उगे थे जो सर्वदा एक अच्छी फसल होने का वायदा दिलाते थे, को देख सकता था। एकमात्र चीज जिसकी जमीन को आवश्यकता थी वह एक भारी वर्षा या कम से कम एक बौछार थी। पूरे प्रात:काल लेन्चो—जो अपने खेतों को घनिष्ठता से जानता था - ने उत्तर-पूर्व आकाश की ओर देखने के सिवाय अन्य कुछ नहीं किया था।
'अब हम वास्तव में ही कुछ जल प्राप्त करने जा रहे हैं, महिला।' (अर्थात्, अब वास्तव में ही वर्षा होने वाली है, प्रिय)।
महिला जो रात्रि-भोजन तैयार कर रही थी, ने उत्तर दिया, 'हाँ, भगवान चाहे तो।' बड़े लड़के खेतों में कार्य कर रहे थे जबकि छोटे वाले घर के समीप खेल रहे थे जब तक कि महिला ने उन सबको नहीं पुकारा, 'रात्रि-भोज के लिए आ जाओ।' यह भोजन के दौरान हुआ था, जैसी कि लेन्चो ने भविष्यवाणी की थी, वर्षा की बड़ी बूंदें गिरना आरम्भ हो गई थीं। उत्तर-पूर्व में मेघों के विशाल पर्वतों को आते देखा जा सकता था। वायु स्वच्छ व मधुर थी। वह पुरुष किसी अन्य कारण से बाहर नहीं गया था बल्कि अपने शरीर पर वर्षा के आनन्द की अनुभूति प्राप्त करने गया था और जब वह लौटा उसने भावावेश में कहा, "ये आकाश से वर्षा की बूंदें नहीं गिर रही हैं, वे नये सिक्के हैं। बड़ी बूंदें दस सेन्ट के सिक्के हैं और छोटी वाली पाँच के हैं।"
एक सन्तोषप्रद मुद्रा के साथ उसने पकी फसल के खेत को अपने फूलों के साथ, वर्षा के एक परदे में लिपटे देखा। किन्तु अचानक ही एक शक्तिशाली पवन ने चलना आरम्भ कर दिया और वर्षा के साथ-साथ बहुत बड़े ओले गिरने आरम्भ हो गए। ये सचमुच में ही नये चाँदी के सिक्कों से अवश्य मेल खाते थे। लड़के, अपने को अनावृत करते हुए (अर्थात् कपड़े उतार कर) वर्षा में, जमे हुए मोतियों (ओलों) को एकत्रित करने बाहर दौड़ पड़े।
"अब वास्तव में मौसम खराब हो रहा है", उस आदमी ने चिन्ता से कहा, "मैं आशा करता हूँ कि यह शीघ्र ही समाप्त हो जायेगा।" (किन्तु) यह शीघ्र समाप्त नहीं हुआ। एक घण्टे तक, घर पर, उद्यान में, पहाड़ी पर, अनाज के खेत में, सारी घाटी में, ओलावृष्टि होती रही। वह खेत ऐसा सफेद हो गया, जैसे नमक से ढका हो।
वृक्षों पर एक भी पत्ता शेष नहीं रहा। फसल को पूर्णतया नष्ट कर दिया गया था। पौधों से फूल झड़ चुके थे। लेन्चो की आत्मा दुःख से भर गई थी (अर्थात् उसे अत्यधिक दुःख हुआ)। जब तूफान गुजर चुका था, वह खेत के बीच में खड़ा हो गया और अपने पुत्रों से कहा, "टिड्डियों का एक समूह भी इससे अधिक छोड़ देता (अर्थात् इतना नुकसान नहीं करता)। ओलों ने तो कुछ नहीं छोड़ा है। इस वर्ष हमारे पास कोई अनाज नहीं होगा।" वह एक दुःखभरी रात्रि थी। "हमारा सारा कार्य, व्यर्थ रहा।" "कोई नहीं है जो हमारी सहायता कर सकता है।" "हम सब इस वर्ष भूखे रहेंगे।"
But in the........................a signature: God. (Pages 5-6)
कठिन शब्दार्थ :
hearts (हाट्स) = हृदय। solitary (सॉलस्ट्रि) = अकेले, एकमात्र । upset (अप्सेट) = परेशान। even though (ईव्न् दो) = भले ही। dies (डाइज) = मरता है। instructed (इनस्ट्रक्ड) = बताया गया था। conscience (कॉन्शन्स्) = अन्तःकरण। daybreak (डेब्रेक्) = दिन निकलने पर। Pesos (पेसोज) = बहुत से लैटिन अमरीकी देशों की मुद्रा। in order to (इन् ऑड(र) टु) = ताकि । sow (सो) = बोना। troubled (ट्रब्ल्ड ) = दुःखी था। dropped (ड्रॉप्ट) = डाल दिया। laughing (लाफिङ्) = हँसते हुए। heartily (हाटिलि) = अत्यधिक। amiable (एमिअब्ल्) = मिलनसार । immediately (इमीजिअट्लि) = तुरन्त/अविलम्ब । serious (सिअरिअस्) = गम्भीर । commented (कॉमेन्ट्ड) = टिप्पणी की। correspondence (कारस्पॉन्डन्स) = पत्र-व्यवहार। shake (शेक) = हिलाना। stuck (स्टक्) = चिपक गया/अडिग रहा। resolution (रेजलूशन्) = निश्चय। obliged (अब्लाइज्ड) = बाध्य थे। act of charity (ऐक्ट ऑव चैटि) = दयालुता का कार्य । impossible (इम्पॉसब्ल्) = असम्भव। envelope (एन्वलोप्) = लिफाफा। addressed (अड्रेस्ट) = का पता लिखे। containing (कन्टेनिङ्) = समाविष्ट होना।
हिन्दी अनुवाद : किन्तु उन सभी के हृदय में जो घाटी के मध्य में उस अकेले घर में रहते थे, एक एकल आशा थी : परमात्मा से सहायता।
"इतने परेशान न हों, भले ही यह एक पूर्ण नुकसान प्रतीत होता है। याद रखो, भूख से कोई भी नहीं मरता है।"
"वे (लोग) यही कहते हैं : भूख से कोई भी नहीं मरता है।"
पूरी रात के दौरान, लेन्चो ने केवल अपनी एक आशा के बारे में सोचा : परमात्मा की सहायता, जिसकी आँखें, जैसा कि उसे बताया गया था, प्रत्येक चीज देखती हैं, यहाँ तक कि एक व्यक्ति के अन्तःकरण की गहनता तक भी। लेन्चो एक व्यक्ति रूपी बैल था (अर्थात् बैल के जैसे कार्य करने वाला व्यक्ति था), खेतों में एक पशु की भाँति कार्य करता रहता, किन्तु फिर भी वह जानता था कि लिखा कैसे जाता है। आने वाले रविवार को, दिन निकलने पर, उसने एक पत्र लिखना आरम्भ कर दिया जिसे वह स्वयं कस्बे तक ले जायेगा और डाक में डाल देगा। यह परमात्मा को एक पत्र से कम नहीं था।
'हे ईश्वर', उसने लिखा, 'यदि आप मेरी सहायता नहीं करेंगे, तो मेरा परिवार और मैं इस वर्ष भूखे मर जायेंगे। मुझे एक सौ पेसोज की आवश्यकता है ताकि मेरे खेत में पुनः बीज बो सकूँ और जब तक फसल न आ जाए जब तक जी सकूँ, क्योंकि ओलों ने...
उसने लिफाफे पर लिखा ‘परमात्मा को', पत्र को अन्दर डाला और, अभी भी दुःखी था, (फिर भी) कस्बे में गया। डाकघर में, उसने पत्र पर टिकट लगाया और इसे डाकबक्से में डाल दिया। कार्मिकों में से एक, जो एक डाकिया था और डाकघर में भी सहायता करता था, अत्यधिक हँसते हुए अपने बॉस के पास गया और उसे परमात्मा का पत्र दिखाया। डाकिये के रूप में अपने कॅरिअर में उसने वह पता कभी नहीं जाना था। डाकपाल—एक मोटा, मिलनसार व्यक्ति था—ने भी अचानक हँसना आरम्भ कर दिया, किन्तु लगभग तुरन्त वह गम्भीर हो गया और पत्र को अपनी डेस्क (मेज) पर थपथपाते हुए, टिप्पणी की, "क्या विश्वास है! काश! मेरे पास इस व्यक्ति, जिसने यह पत्र लिखा था, जैसा विश्वास होता। परमात्मा से पत्र-व्यवहार आरम्भ करने का!"
अतः लेखक के परमात्मा में विश्वास को न हिलने देने के लिए, डाकपाल को एक विचार ध्यान में आया : पत्र का उत्तर दिया जाए। लेकिन जब उसने इसे खोला, तो यह सुस्पष्ट था कि इसका उत्तर देने के लिए उसे शुभकामना, स्याही व कागज के अतिरिक्त कुछ और अधिक भी चाहिए था। किन्तु वह अपने निश्चय पर अटल था : उसने अपने कार्मिकों से धन-राशि माँगना आरम्भ कर दिया, उसने स्वयं ने भी अपने वेतन का एक भाग दिया और उसके बहुत से मित्र भी दयालुता के कार्य के लिए कुछ न कुछ देने को बाध्य हुए थे।
उसके लिए एक साथ एक सौ पेसोज एकत्रित करना असम्भव था, अतः वह उस किसान को आधे से कुछ अधिक (पेसोज) ही भेजने में समर्थ था। उसने धन-राशि को उस लिफाफे में रखा जिस पर लेन्वो का पता लिखा था और इसके साथ एक पत्र जिस पर केवल एक शब्द हस्ताक्षर के रूप में समाविष्ट था : परमात्मा।
The following Sunday.................................of crooks, Lencho.' (Pages 6-7)
कठिन शब्दार्थ : usual (यूशुअल) = सामान्य। contentment (कन्टेन्ट्मन्ट) = सन्तुष्टि । performed (पफॉम्ड) = किया। deed (डीड्) = कार्य। slightest (स्लाइट्स्ट) = हल्का-सा। denied (डिनाइड) = इनकार करना। wrinkling ( रिक्लिङ्) = सलवटें। brow (ब्राउ) = भौंह। licked (लिक्ट) = चाटी (थूक लगाया)। affixed (अफिक्स्ट ) = चिपका दी। crooks (क्रुक्स) = बेईमान।
हिन्दी अनुवाद : अगले रविवार को लेन्चो सामान्य से कुछ पहले यह पूछने आ गया कि क्या उसके लिए कोई पत्र. था। यह डाकिया स्वयं था जिसने उसे पत्र सौंपा जबकि डाकपाल, एक ऐसे व्यक्ति की सन्तुष्टि का अनुभव करते हुए जिसने एक अच्छा कार्य किया हो, अपने कार्यालय से देखता रहा। लेन्चो ने धन-राशि को देखकर हल्का-सा भी आश्चर्य नहीं दिखाया; उसका आत्मविश्वास ऐसा थाकिन्तु जब उसने धन-राशि को गिना तो वह क्रोधित हो गया। परमात्मा गलती नहीं कर सकता था, न ही वह लेन्चो को इनकार कर सकता था जिसकी उसने विनती की थी।
तुरन्त ही, लेन्चो स्याही व कागज माँगने के लिए खिड़की तक गया। सार्वजनिक लेखन मेज पर उसने लिखना आरम्भ किया, अपनी भौंहों की बहुत सलवटों के साथ (अर्थात् त्यौरियाँ चढ़ाकर), जो उस प्रयास द्वारा उत्पन्न हुई थीं जो उसे अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए बनानी पड़ी थीं। जब उसने समाप्त कर लिया था, वह खिड़की पर टिकट खरीदने गया जिसे उसने थूक लगाया और फिर अपनी मुट्ठी के प्रहार से लिफाफे पर चिपका दिया। जिस क्षण पत्र डाक-बॉक्स में गिरा डाकपाल इसे खोलने गया। इसमें लिखा था : "हे परमात्मा : जो धन-राशि मैंने माँगी थी उसमें से केवल 70 पेसोज मुझ तक पहुँचे, शेष भी मुझे भेजें, क्योंकि मुझे इसकी अत्यधिक आवश्यकता है। किन्तु इसे मुझे डाक द्वारा न भेजें क्योंकि डाक-घर के कार्मिक बेईमानों का एक गुच्छा (समूह) है। लेन्चो।"
आपके पढ़ने से पूर्व :
- वे (लोग) कहते हैं विश्वास पर्वतों को भी हिला सकता है। किन्तु हमें हमारा विश्वास किसमें रखना चाहिए? यही वह प्रश्न है जो यह कहानी उत्कृष्टता से सामने रखती है।
- लेन्वो एक कृषक है जो एक सौ पेसोज की माँग करते हुए ईश्वर को एक पत्र लिखता है जब उसकी फसलें नष्ट हो जाती हैं। क्या लेन्चो का पत्र ईश्वर तक पहुँचता है? क्या ईश्वर उसे धन-राशि भेजते हैं? इससे पूर्व कि आप इसे पढ़ना आरंभ करें, सोचें कि इन प्रश्नों के आपके उत्तर क्या होते, और
- अनुमान लगाएं कि कहानी कैसे जारी रहती।
Activity 1.
किसी को धनराशि भेजने के सर्वाधिक सस्ते माध्यमों में से एक माध्यम है डाक-घर। क्या आपने
इस माध्यम से कभी धन-राशि भेजी या प्राप्त की है? यहाँ बताया जा रहा है कि आपको क्या करना पड़ता है। (जैसे ही आप निर्देशों को पढ़ें तो इन शब्दों के अर्थ पर कक्षा में अपने अध्यापक से परिचर्चा करें : counter (खिड़की पटल), counter clerk (खिड़की का सम्बन्धित लिपिक), appropriate (उचित), acknowledgement (पावती/रसीद), counterfoil (प्रतिपर्ण), record (अभिलेख)। यदि आवश्यक हो तो एक शब्दकोश देखें। क्या अंग्रेजी के इन शब्दों के सदृश वहाँ आपकी भाषाओं में शब्द हैं?
2. नीचे दिये गये धनादेश प्रपत्र को इसके नीचे दिये गए संकेतों का प्रयोग करते हुए भरें।
• सोचें, आप किसे धन-राशि भेजेंगे और कितनी। आप शायद किसी पत्रिका को मँगाने के शुल्क के लिए या एक सम्बन्धी को या एक मित्र को धन-राशि भेजना चाहें।
• अथवा आप प्रपत्र में स्वयं को प्रेषक (भेजने वाला) और अपने साथी को प्रापक (प्राप्त करने वाला) भर सकते हैं। अपनी जेब-खर्ची के एक अंश का प्रयोग करें, और प्रपत्र को नजदीकी डाक-घर में यह देखने के लिए जमा कराएँ कि यह कैसे किया (भेजा) जाता है। देखो, आपका साथी डाक से धन-राशि प्राप्त करके कैसे आनन्दित होता है!
• ध्यान से देखें कि प्रपत्र के तीन भाग हैं—धनादेश प्रपत्र, कार्यालयी प्रयोग हेतु भाग और पावती (रसीद)। आप 'पत्र-व्यवहार वाले स्थान' पर क्या लिखेंगे? [सुझाव-आप इस स्थान में अपनी कुशल-क्षेम लिख सकते हैं, महत्त्वपूर्ण सूचना प्रेषित कर सकते हैं, कोई समाचार जानने के लिए लिख सकते हैं, धन-राशि भेजने का कारण लिख सकते हैं आदि।]
Now complete the following statements. (अब निम्न कथनों को पूरा करें।)
(i) in addition to the sender, the form has to be signed by the
(ii) The ‘Acknowledgement’ section of the form is sent back by the post office to the after the signs it.
(iii) The ‘Space for Communication’ section is used for
(iv) The form has six sections. The sender needs to fill out sections and the receiver
Answer:
(i) postmaster. pav/receiver
(ii) sender. payee/receiver.
(iii) sending any message,
(iv) 1,4,6, 3,5.