These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 4 प्रायोगिक ज्यामिती will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.
→ पाँच मापों से एक अद्वितीय चतुर्भुज प्राप्त हो सकता है।
→ एक अद्वितीय चतुर्भुज की रचना की जा सकती है यदि उसकी चार भुजाओं की लम्बाइयाँ और एक विकर्ण दिया हुआ हो।
→ एक अद्वितीय चतुर्भुज की रचना की जा सकती है यदि उसके दो विकर्ण और तीन भजाएँ दी हों।
→ एक अद्वितीय चतुर्भुज की रचना की जा सकती है यदि उसकी दो आसन्न भुजाएँ और तीन कोणों की माप ज्ञात हो।
→ एक अद्वितीय चतुर्भुज की रचना की जा सकती है यदि उसकी तीन भुजाएँ और दो बीच के कोण दिए हुए हों।
→ एक अद्वितीय चतुर्भुज की रचना की जा सकती है यदि उसकी चार भुजाएँ तथा एक कोण दिया हुआ हो।
→ एक चतुर्भुज के पाँच भागों के आँकड़े निम्नलिखित की पुष्टि करते हैं